अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट दिवस International Internet Day, जानें इतिहास और महत्व
इंटरनेट आज हर व्यक्ति के लिए आवश्यक हो गया है। आज इंटरनेट के बिना दुनिया की कल्पना नहीं किया जा सकता। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दोस्त या पत्नी के बिना कुछ दिन रहना आसान है। परंतु मोबाइल और इंटरनेट के बिना एक दिन भी रहना संभव नहीं है। आज हर एक काम चाहे किसी को मैसेज भेजना हो, वीडियो भेजना हो या परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड लेना हो, डॉक्टर से सलाह लेना हो या ऑनलाइन क्लास करना हो सब इंटरनेट पर निर्भर है। Covid-19 वैश्विक महामारी के दौरान इंटरनेट की महत्ता और बढ़ गई है। ऑनलाइन क्लास की बात हो या ऑनलाइन डॉक्टरी सलाह की या फिर मेडिसिन घर पर मंगवाने की सभी इंटरनेट के कारण ही संभव हुआ है। इस पोस्ट में अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट दिवस देखने जा रहे हैं.
महत्वपूर्ण तथ्य
• प्रतिवर्ष 29 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट दिवस मनाया जाता है।
• इसी दिन 29 अक्टूबर 1969 को पहली बार इलेक्ट्रॉनिक संदेश प्रेषित किया गया था।
• अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट दिवस व्यक्ति की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जुड़ा हुआ विषय है।
• इंटरनेट दुनिया के किसी भी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को एक दूसरे से जोड़ने का काम करता है।
• यह लोगों तक विविध प्रकार की जानकारी पहुंचाता है।
• इंटरनेट पर जहां लाभदायक जानकारी अथवा सामग्री होता है। वहीं हानिकारक सामग्री भी मौजूद रहता है, यह निर्भर आप पर है कि आप लाभदायक सामग्री या फिर हानिकारक सामग्री को चुनते हैं।
• इंटरनेट की शुरुआत 1969 में अमेरिकी सेना के लिए एक कंप्यूटर नेटवर्क के रूप में की गई थी।
• प्रोफेसर लियोनार्ड कलीनरोक की अगुवाई में चार्ली क्लाइन ने एक इंटरनेट मैसेज को पहली बार 29 अक्टूबर 1969 को प्रसारित किया था।
• वर्ष 2005 से प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट दिवस मनाया जा रहा है।
•••••••
इसे भी जानें
? विश्व आयोडीन अल्पता दिवस
? पुलिस स्मृति दिवस
? विश्व खाद्य दिवस
? विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस
? विश्व मानक दिवस
? विश्व आर्थराइटिस दिवस
? अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
? विश्व पर्यटन दिवस
?भारतीय वायु सेना दिवस
? अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस
? हिंदी दिवस
? विश्व नारियल दिवस
? विश्व आदिवासी दिवस
? गणेश शंकर विद्यार्थी
? विश्व प्रसिद्ध चित्रकार पाब्लो पिकासो
? रविवार की छुट्टी कब से शुरू हुई
? रेल की पटरी पर पत्थर क्यों होते हैं
? हमारा ब्रह्मांड कितना बड़ा है
? शहीद सीताराम उपाध्याय पार्क, गिरिडीह
————–