स्व. जनार्दन गोस्वामी व्यथित जी की पुण्यतिथि 29 जून को धनबाद में मनाया जाएगा
स्व. जनार्दन गोस्वामी व्यथित जी की पुण्यतिथि 29 जून को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद में मनाया जाएगा। तोपचांची/ धनबाद – खोरठा साहित्य के लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार और माराफरी खंडकाव्य के रचयिता सुप्रसिद्ध कवि, कथाकार, नाटककार, उपन्यासकार स्व. जनार्दन गोस्वामी ब्यथित्जी की पुण्यतिथि 29 जून दिन रविवार अपरान्ह 11 बजे से बिनोद बिहारी महतो …