आवाज के जादूगर कुमार सानू का 63वां जन्मदिन आज जानें महत्वपूर्ण तथ्य
कुमार सानू 90 के दशक के बेहतरीन पार्श्व गायक के रूप में जाने जाते हैंl उन्हेंने 1991 से 95 तक लगातार 5 सालों तक फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक का पुरस्कार जीताl उनके नाम से 1 दिन में 28 गाने का रिकॉर्ड दर्ज हैl
महत्वपूर्ण तथ्य
• हिंदी फिल्मों के एक प्रसिद्ध पार्श्व गायक कुमार सानू का जन्म आज ही के दिन 20 अक्टूबर 1957 को कोलकाता में हुआ था।
• कुमार सानू का वास्तविक नाम केदारनाथ भट्टाचार्य है।
• शुरुआती दिनों में वे रेस्तरां और स्टेज पर अपनी गायकी का सार्वजनिक प्रदर्शन करते थेl
• कुमार सानू ने 1989 में पहली बार हिंदी फिल्म ‘जादूगर’ के लिए गाना गाया था।
• ‘जुर्म’ फिल्म के लिए ‘जब कोई बात बिगड़ जाए’ से कामयाबी मिली।
• लेकिन 1990 में आई फिल्म ‘आशिकी’ के गानों ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया।
• उन्होंने 1991 में मैं अब तेरे बिन फिल्म आशिकी, 1992 में मेरा दिल भी कितना पागल है फिल्म साजन, 1993 में सोचेंगे तुम्हें प्यार करें की नहीं फिल्म दीवाना, 1994 में ये काली काली आंखें फिल्म बाजीगर, 1995 में एक लड़की को देखा फिल्म 1942: ए लव स्टोरी के लिए फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक का पुरस्कार दिया गया।
• वर्ष 2000 में अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी का सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक का पुरस्कार गाना -आंखों की गुस्ताखियां फिल्म हम दिल दे चुके सनम के लिए मिला।
• भारत सरकार ने उन्हें 2009 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया।
• कुमार सानू अकेले ऐसे भारतीय गायक हैं जिनके नाम एक दिन में 28 गाने का रिकॉर्ड दर्ज हैl
• कुमार सानु एक अच्छे तबला वादक भी हैंl
• इन दिनों वे हिंदी फिल्मों में कम और बांग्ला फिल्म में अधिक सक्रिय है।
• फिल्म रावडी राठोर में गीत “छम्मक छल्लो छैल छबीली” और दम लगा के हईशा में “दर्द करारा” में भी इन्होंने अपना स्वर दिया हैl
••••••••••
यदि इस पोस्ट में किसी प्रकार की त्रुटि लगे हैं या आप सुझाव देना चाहें तो इस ईमेल
dangimp10@gmail.com
पर हमें जानकारी दे सकते हैं.
आपकी प्रतिक्रिया का हमें रहेगा इंतजार.
——————-
इसे भी जानें
? वीरेंद्र सहवाग
? एपीजे अब्दुल कलाम
? डॉ• भीमराव अंबेडकर
? गायक किशोर कुमार
? प्रसिद्ध वैज्ञानिक मेघनाद साहा
? विश्व पर्यटन दिवस
? उसरी जलप्रपात
? दूर्गा पूजा
? भद्रकाली इटखोरी
——————
Presentation
www.gyantarang.com
Also Read
- पुणे-गोवा अल्ट्रा साइक्लिंग रेस 2025 में वाराणसी के प्रियरंजन ने हासिल किया दूसरा स्थान
- Popular Competitive Exams for Jharkhand Students – JSSC, PSC, Teacher Exams, Banking & Railways (Detailed Guide 2025)
- How to Crack State Level Exams in Jharkhand – Step by Step Guide 2025
- How to Choose the Right College / University in Jharkhand – Step by Step Guide
- Government Jobs in Jharkhand 2025 – JSSC, Police & Education Department (Detailed Guide)
Editor
Mahendra Prasad Dangi
Post Date
20-10-2020















