खोरठा क्रिकेट करेंट अफेयर्स जिओग्राफी हिस्ट्री झारखंड इंटरेस्टिंग फैक्ट्स झारखंड के महापुरुष ग्रेट मैन ऑफ़ इंडिया देश विदेश क्विज़ साइंस साइंटिस्ट्स अन्य

---Advertisement---

नवंबर करेंट अफेयर्स 2022 | November 2022

On: December 6, 2022 7:08 AM
Follow Us:
current affairs November 2022, current affairs November 2022 in hindi, November 2022, November current affairs, NovemberCurrent Affairs 2022, November current affairs 2022 in hindi, November ki pramukh ghatna, November month ki current affairs, नवंबर 2022, नवंबर 2022 करेंट अफेयर, नवंबर करंट अफेयर्स, नवंबर करंट अफेयर्स 2022, नवंबर करंट अफेयर्स 2022 इन हिंदी, नवंबर करेंट अफेयर 2022, नवंबर करेंट अफेयर्स, नवंबर की प्रमुख घटना, नवंबर की प्रमुख घटनाएं, नवंबर मंथ करंट अफेयर्स, नवंबर माह की प्रमुख घटना, नवंबर माह से करेंट अफेयर, करंट अफेयर्स नवंबर 2022, करंट अफेयर्स नवंबर 2022 इन हिंदी, करेंट अफेयर 2022, नवंबर करेंट अफेयर्स 2022,
---Advertisement---

नवंबर करेंट अफेयर्स 2022 | November 2022 current affairs in hindi

नवंबर करेंट अफेयर्स 2022 के तहत डेट बाई डेट नवंबर माह के घटनाक्रम को जानेंगे. नवंबर माह रोचक घटनाओं से भरा रहा. केरल ने 66 वां स्थापना दिवस मनाया, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के समक्ष पेश हुए, भारत के पहले मतदाता श्याम नेगी का निधन, इंग्लैंड पाकिस्तान को हरा टी-20 का चैंपियन बना. अरब देश कतर में विश्व कप फुटबॉल का हुआ आगाज. ऋतुराज गायकवाड़ ने एक ओवरों में सात छक्के लगा बनाया रिकॉर्ड. इसी तरह की खबरें नवंबर करेंट अफेयर्स 2022 से भरी हैं.

1 नवंबर:-

? स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में झारखंड को तीसरा स्थान.
• केंद्र सरकार ने स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के लिए चयनित विद्यालयों के नामों की घोषणा की है.
• इस पुरस्कार के लिए देश भर से 39 विद्यालयों का चयन किया गया था.
• इसमें सबसे अधिक 10 विद्यालय गुजरात से हैं, पुदूचेरी से 6 जबकि झारखंड और महाराष्ट्र से 3-3 विद्यालयों का चयन पुरस्कार के लिए किया गया है.
• झारखंड में कस्तूरबा गांधी विद्यालय सोनाहातू, कस्तूरबा गांधी विद्यालय नोवामुंडी,उच्च विद्यालय टाटा वर्कर्स यूनियन कदमा को पुरस्कार के लिए चयन किया गया.
• देश भर में फाइव स्टार वाले 2276, चार स्टार वाले 12729, तीन स्टार वाले 24199, दो स्टार वाले 4327 और एक स्टार वाले 1357 विद्यालय को चिन्हित किया गया.

? केरल आज अपना 66वां स्‍थापना दिवस मना रहा है.
• इसे केरल पिरावी दिवस भी कहा जाता है.

? इजरायल में बुधवार को पांचवा आम चुनाव कराया जा रहा है.
• चार वर्ष के कम समय में ये चुनाव कराया जा रहा है, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री बेनयामिन नेत्‍नयाहु फिर प्रधानमंत्री बनने के प्रयास में हैं.
• यहुदी कट्टरपंथी नेता इतामअर बिन जबीर को लोग अधिक समर्थन दे रहे हैं.

? चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुजरात में केबल पुल ढहने की घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री को शोक संदेश भेजा.
• चीन के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार चीन के राष्ट्रपति ने कहा वे इस दुर्घटना से स्तब्ध हैं जिससे भारी जनहानि हुई.

? हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में 157 मतदाता बूथों पर सिर्फ महिला अधिकारी और कर्मचारी ही तैनात रहेंगी.
• जैसाकि ज्ञात हो 12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में विधानसभा का चुनाव है.

? भारतीय रिजर्व बैंक ने थोक कारोबार क्षेत्र में डिजिटल रुपये की प्रायोगिक परियोजना का शुभारंभ किया है.
• रिजर्व बैंक ने नौ बैंकों – भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बडौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया,  एचडीएफसी,  आईसीआईसीआई,  कोटक महिंद्रा, यस बैंक,  आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और एचएसबीसी बैंक को इस प्रायोगिक परियोजना के लिए चिन्हित किया है.

? कर्मचारी भविष्यनिधि संगठन-ईपीएफओ ने कर्मचारी पेंशन योजना में जमा राशियों को निकालने की अनुमति देने का फैसला किया है.
• यह अनुमति उन्हीं कर्मचारियों की दी जाएगी, जिनकी सेवा में छह महीने से कम का समय बाकी है.
• अबतक छः महीने से कम शेष सेवा अवधि  वाले अंशदाताओं को केवल अपने कर्मचारी भविष्य निधि खाते से राशि निकालने की अनुमति थी.

? कर्नाटक राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अभिनेता डॉ पुनीत राजकुमार को मरणोपरांत कर्नाटक के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार “कर्नाटक रत्न” से सम्मानित किया.

? जॉर्डन के अम्‍मान में आज से शुरू हो रही एशियाई बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारतीय दल का नेतृत्‍व लवलीना बोरगोहाइन और शिवा थापा करेंगे.
• भारत ने एशियाई बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए 25 सदस्‍यों का दल अम्‍मान भेजा है.

? ब्रिस्‍बेन में ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्‍वकप क्रिकेट के ग्रुप-1 में इंग्‍लैंड ने न्‍यूजीलैंड को 20 रन से हरा दिया है.

2 नवंबर:-

? झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी (पर्वतन निदेशालय) का समन
• माइनिंग लीज का मामला है.

? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली के कालकाजी में ‘झुग्गी झोपड़ी पुनर्वास परियोजना’ का उद्घाटन किया.

? केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने रबी फसल मौसम  2022-23  के लिए  फॉस्‍फोरस और पोटेशियम आधारित उर्वरकों पर सब्सिडी की नई दरों को मंजूरी दे दी है.

? आर्थिक मामलों से संबद्ध मंत्रिमंडल की समिति ने इथेनॉल मिश्रण कार्यक्रम के अंतर्गत गन्‍ना आधारित कच्‍चे माल से तैयार इथेनॉल की बढ़ी कीमतें मंजूर कर ली हैं.
• केन्‍द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि चीनी मिलों में शीरा से बने इथेनॉल का मूल्‍य 46 रुपये 66 पैसे से बढ़ाकर  49 रुपये 41  पैसे प्रति लीटर किया गया है.

? 106 वर्षीय सेवा निवृत्‍त अध्‍यापक श्‍याम शरण नेगी ने आज हिमाचल प्रदेश के किन्‍नौर जिले के कल्‍पा में मतपत्र के जरिए अपना वोट दिया.
• राज्‍य में 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों तथा दिव्‍यांग मतदाताओं के लिए अपने घर से मतपत्र के जरिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
• 106 वर्षीय मास्‍टर श्‍याम शरण नेगी ने 1991 और भारत के आम चुनाव में पहली बार मतदान किया और उन्‍होंने लोकसभा चुनाव में 16 बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
• वह 2014 से राज्‍य के स्‍टेट इलेक्‍शन आइकन भी हैं.
• मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि चुनावों में विशेष वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों,दिव्‍यांगजन और आवश्यक सेवाओं में कार्यरत लोगों को कुल 1 लाख 70 हजार से अधिक फॉर्म जारी किए गए थे.

? राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिज़र्व से बाघ टी- 110 को कोटा के मुकन्दरा हिल्स टाइगर रिज़र्व के लिए रवाना किया गया.
• इसे मुकन्दरा में शिफ्ट किया जाना है.

? रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डीआरडीओ ने आज ओडिशा तट पर एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से दूसरे चरण की बीएमडी इंटरसेप्टर एडी-1 बैलिस्टिक मिसाइल की पहली परीक्षण उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की.

? ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए अब यूजर को हर माह देने होंगे 660 रूपये.
• टि्वटर पर ब्लू टिक के लिए यूजर्स को अब हर महीने करीब 8 डालर (लगभग 662 रु.) सब्सक्रिप्शन चार्ज के रुप में देना होगा.
• ट्विटर पर इस ब्लूटिक का मतलब होगा कि आपका टि्वटर अकाउंट वेरीफाई है फेक नहीं है.
• टाॅप 5 ट्विटर यूजर देश
• अमेरिका 7.7 करोड़ यूजर
• जापान 5.89 करोड़ यूजर
• भारत 2.3 करोड़ यूजर
• ब्राजील 1.9 करोड़ यूजर
• इंडोनेशिया 1.8 करोड़ यूजर

? आई.सी.सी. टी-20 क्रिकेट विश्‍वकप में, एडिलेड में, बारिश से प्रभावित मैच में भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हराया.
• 16 ओवर में 151 रन के संशोधित लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की टीम 6 विकेट पर 145 रन ही बना सकी.
• इससे पहले भारत ने छह विकेट पर 184 रन बनाये.

? आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शिखर पर पहुंचे सूर्य कुमार यादव.
• भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय में अपनी शानदार फार्म की बदौलत,  आज यहां जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम T-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए.
• पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया.
• सूर्यकुमार दूसरे भारतीय हैं जो विराट कोहली के बाद टी-20 में शीर्ष स्थान हासिल किया है.
• विराट कोहली सितंबर 2014 से दिसंबर 2017 के बीच विभिन्न समय में 1013 दिन तक शीर्ष पर रहे थे.
• तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के डेवोन काॅनवे हैं.
• वहीं गेंदबाज़ों की सूची में अफगानिस्तान के राशिद खान टाॅप पर है

? भारत के नित्या श्री और कृष्णा नागर की जोड़ी ने बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है.

03 नवंबर:-

? 1932 में स्थानीयता का आधार पर 1964 भी होगा शामिल.
• स्थानीय नीति व ओबीसी को 27% आरक्षण देने का मसौदा सरकार तैयार कर रही है.
• 11 नवंबर को सरकार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर दोनों ही प्रस्ताव को पारित करेगी.

? झारखंड में कोविड-19 को लेकर जारी सभी पाबंदियां समाप्त.
• झारखंड में कोविड-19 को लेकर राज्य सरकार के स्तर पर जारी सभी पाबंदियों को समाप्त कर दिया गया है.
• मुख्यमंत्री सह झारखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष हेमंत सोरेन की सहमति मिलने के बाद इस संबंध में गृह कारा व आपदा प्रबंधन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.
• आदेश में कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा 20 जून 2022 को कोविड-19 को लेकर जारी आदेश को समाप्त किया जाता है.
• इस आदेश के तहत कार्य स्थलों पर मास्क या फेस कवर करना अनिवार्य था अब मास्क की बाध्यता समाप्त हो गई है.

? छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए आज मतदान हुआ.
• इनमें महाराष्ट्र में अंधेरी पूर्व, बिहार में मोकामा और गोपालगंज, हरियाणा में आदमपुर, तेलंगाना में मुनुगोड, उत्तरप्रदेश में गोला गोकरनाथ और ओडिशा में धामनगर निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं
• मतगणना रविवार को होगी.

? पेंशन बढ़ाने का प्रस्ताव खारिज, स्पष्टीकरण मांगेगी समिति
• कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अंशधारकों की पेंशन मौजूदा 1000 रु प्रति माह से बढ़ाने के श्रम मंत्रालय के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है.
• समिति ने अपनी रिपोर्ट में सदस्य, विधवा, विधुर पेंशन भोगियों को न्यूनतम मासिक पेंशन को कम से कम 2000/- तक बढ़ाने की सिफारिश की थी.

? लाल किला हमले के दोषी आतंकवादी की मौत की सजा सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखी.
• सर्वोच्च न्यायालय ने लाल किला हमले के दोषी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी मोहम्मद आरिफ उर्फ अशफाक की मौत की सजा बरकरार रखी है.
• यह हमला 22 दिसंबर 2000 को हुआ था, जिसमें सेना के 2 जवान सहित तीन लोग मारे गए थे.

? विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रहमण्‍यम जयशंकर सात नवम्‍बर को रूस की दो दिन की यात्रा पर जायेंगे। यात्रा के दौरान डॉक्‍टर जयशंकर रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से भेंट  करेंगे

? निर्वाचन आयोग ने आज गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की.
• राज्‍य में दो चरणों में पहली दिसंबर और पांच दिसंबर को मतदान कराया जाएगा.
• मतगणना 8 दिसम्‍बर को होगी.
• गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए चुनाव होना है.

? स्कूली शिक्षा रैंकिंग में केरल, महाराष्ट्र और पंजाब का प्रदर्शन सबसे बेहतर.
• केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के प्रदर्शन श्रेणी सूचकांक 2020-21 के अनुसार केरल, महाराष्ट्र और पंजाब 928 अंक के साथ पहले स्थान पर रहा.
• जबकि चंडीगढ़ 927 अंक के साथ दुसरे और गुजरात तथा राजस्थान 903 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
• वहीं झारखंड को 841 अंक मिले.

? शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय मेधावी छात्रवृत्ति योजना के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है.
• योग्य आवेदक 15 नवम्‍बर तक आवेदन कर सकते हैं.
• मंत्रालय ने कहा है कि जिन विद्यार्थियों के माता-पिता की वार्षिक आय तीन लाख पचास हजार रुपये से कम है वे 12 हजार रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति प्राप्त करने के पात्र हैं.

? पहला सेतु पांडुलिपि पुरस्कार कथाकार निलाक्षी सिंह को
• सेतु पांडुलिपि पुरस्कार-2022 कथाकार नीलाक्षी सिंह की पांडुलिपि “हुकूम देश का इक्का खोटा” को दिया जाएगा.

? सर्वोच्च न्यायालय ने बाम्बे हाईकोर्ट का नाम बदलकर महाराष्ट्र हाइकोर्ट करने की याचिका खारिज की.

? भारतीय ओलंपिक संघ का चुनाव अब 10 दिसंबर को
• सर्वोच्च न्यायालय ने भारतीय ओलंपिक संघ की कार्यकारी समिति के चुनाव के लिए जस्टिस सेवानिवृत्त एल एन राव समिति द्वारा रखी गई नई तारीख को मंजूरी देते हुए का है कि चुनाव 10 दिसंबर को होंगे.

? इस्राइल में पूर्व प्रधानमंत्री बेन्‍यामिन नेतन्‍याहू ने सत्‍ता में वापसी की है.
• उनकी दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी और सहयोगी दलों ने मंगलवार को हुए संसदीय चुनाव में जीत हासिल की.
• पिछले चार वर्ष से भी कम समय में इस्राइल में यह पांचवां संसदीय चुनाव था.
• 73 वर्षीय बेन्‍यामिन नेतन्‍याहू पिछले 15 वर्ष में पांच बार प्रधानमंत्री चुने गये हैं.

? यूएइ में मिला इस्लाम के उदय से पहले का ईसाई मठ.
• यूएई विश्वविद्यालय पुरातत्व विभाग के एक एसोसिएट प्रोफेसर टिमोथी पावर ने नये खोजे मठ की जांच में की मदद

? पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी प्रमुख इमरान खान एक रैली के दौरान पैर में गोली लगी.
• एके 47 से की गयी हमला
• हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
• इस घटना में एक व्‍यक्ति की मौत और आठ अन्‍य घायल हो गये.

? भारत के बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स, ऑफ स्पिनर ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और विराट कोहली को अक्‍टूबर महीने के लिए‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार’ के लिए नामित किया गया है.

? टी-20 विश्व कप:-
• सिडनी में ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्‍वकप के ग्रुप-2 के मैच में पाकिस्‍तान ने दक्षिण अफ्रीका को 33 रन से हरा दिया है.
• पाकिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 185 रन बनाए.
• डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर संशोधित लक्ष्‍य 142 रन का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 14 ओवर में 9 विकेट पर 108 रन ही बना सकी.

? गिरिडीह महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू
• विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग अंतर महाविद्यालय दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट गिरिडीह विद्यालय के खेल मैदान में शुरू हुआ.

04 नवंबर:-

? दक्षिण कोरिया में एशियाई स्क्वॉश टीम चैपियनशिप के फाइनल में आज भारतीय पुरुष टीम का सामना कुवैत से होगा.

? सर्वोच्च न्यायालय का बड़ा फैसला, वर्ष 2014 की पेंशन योजना बहाल 15000 रु. की सीमा समाप्त
• सर्वोच्च न्यायालय ने वर्ष 2014 की सरकारी पेंशन संशोधन योजना की वैधता को बरकरार रखा है.
• हालांकि पेंशन कोष में शामिल होने के लिए 15000 रु मासिक वेतन की सीमा को रद्द कर दिया है.
• वर्ष 2014 के संशोधन में अधिकतम पेंशन योग्य वेतन मूल वेतन का महंगाई भत्ता मिलाकर की सीमा 15000 रु प्रति माह की गई थी.

? रिजर्व बैंक के आंकड़े के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 531.08 डाॅलर पर पहुंचा

? ट्विटर में छंटनी शुरू.
• 7500 कर्मचारियों में से लगभग आधे को अपनी नौकरी से धोना पड़ेगा हाथ
• रिपोर्ट में कहा गया है कि 3738 लोगों को निकला जा सकता है.

? दिल्ली में प्रदूषण से हालत बेकाबू, स्कूल बंद, आधे कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम से कार्य करने को मजबूर

? गुजरात में आप पार्टी ने सीएम उम्मीदवार घोषित की.
• पूर्व टीवी एंकर ‘इसुदान गढ़वी’ होंगे आप के सीएम प्रत्याशी
• आम आदमी पार्टी (आप) ने पूर्व टीवी एंकर और पत्रकार इसुदान गढ़वी को गुजरात में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है.
• 40 वर्षीय गढ़वी को पार्टी द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण में 73% वोट मिले हैं.
• गढ़वी द्वारका जिले के पिपलिया गांव के एक किसान परिवार से आते हैं, और अन्य पिछड़ी जाति से ताल्लुक रखते हैं. जो राज्य की आबादी का 48% है.

? बायजू के ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बने दिग्गज फुटबॉलर लियोन मेसी

? सौरव घोषाल की अगुवाई में भारतीय पुरुष एक्वाॅश टीम को एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड जीता

? विनोबा भावे विश्व विद्यालय के अंतर्गत आनेवाले महाविद्यालय का दो दिवसीय एयर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता चतरा में सम्पन्न.
• चार कैटेगरी में बांट कर प्रतियोगिता करायी गयी थी.
• रायफल विमेंस कैटेगरी में संत कोलंबा महाविद्यालय की शोभा रानी पहले स्थान पर रही.
• जैसा कि ज्ञात हो शोभा रानी का संबंध चतरा के गिद्धौर प्रखण्ड से है.

05 नवंबर:-

? नैक ग्रेडिंग के आधार पर पीचडी प्वाइंट की बाध्यता समाप्त हुई.
• झारखंड में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति में विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों को मिली नैक ग्रेडिंग के आधार पर पीएचडी पॉइंट की अनिवार्यता समाप्त होगी.
• इससे असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर झारखंड के युवाओं को अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कराना आसान होगा.
• नैक ग्रेडिंग पीचडी करने वाले काॅलेज की ग्रेडिंग पर आधारित है. जिसमें  1 से 100 एनआईआरएफ रैंकिंग वाले या ए पलस या ए प्लस संस्थान से पीएचडी करने पर 30 पॉइंट, पीएचडी प्लस यूनिवर्सिटी नेट होने पर 35 पॉइंट इत्यादि प्वाइंट के आधार पर असिस्टेंट प्रोफेसर  का चयन किया जाता था. जिसे अब समाप्त कर दिया गया है.

? भारत के प्रथम मतदाता का 106 वर्ष की आयु में निधन.
• हिमाचल प्रदेश के 106 वर्षीय श्याम सरन नेगी का निधन हो गया है.
• वे भारत के पहले मतदाता थे.
• उन्होंने लोकसभा के लिए 16 बार मतदान की थी.
• उन्होंने दो दिन पहले ही हिमाचल विधानसभा के लिए घर से मतदान किया था.
• उन्होंने इसके साथ रिकॉर्ड 34 वीं बार मतदान भी किया था.
• 2014 से वे निर्वाचन आयोग के ब्रांड एम्बेसडर थे.
• भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार भी नेगी के परिवार से मिलने उनके पैतृक गांव जायेंगे.
• कैसे बने देश के पहले मतदाता:- श्याम सरन नेगी का जन्म 1 जुलाई 1917 को हुआ था.
• आजाद भारत में जब पहला आम चुनाव हुआ तो आधिकारिक रूप से नेगी ने उसमें पहला वोट डाला था.
• दरअसल आजादी के बाद फरवरी और मार्च 1952 में लोकसभा चुनाव कराए गए जाने का निर्णय लिया था.
• लेकिन उस वक्त हिमाचल के उच्च पर्वतीय इलाकों में वोटिंग का करा पाना संभव नहीं था.
• ऐसे में आम मतदान से पहले अक्टूबर में ही वहां पर वोट डलवा दिए गए थे.
• इसके तहत 25 अक्टूबर 1951 को आजाद भारत के पहले चुनाव में वोटिंग करने वाले पहले मतदाता श्याम सरन नेगी बने.
• तब से लेकर उन्होंने 16 बार (हर लोकसभा में) मतदान किया.
• विधानसभा चुनाव मिलाकर उन्होंने कुल 34 बार मतदान किया था.

? एशियाई हाकी महासंघ के अध्यक्ष पाकिस्तान के मो. तैयब इकराम को अंतर्राष्ट्रीय हाकी महासंघ (FIH) का नया अध्यक्ष चुना गया है.

? टी-20 विश्वकप क्रिकेट
• इंग्लैंड सेमीफाइनल में, गत चैंपियन आस्ट्रेलिया बाहर
• बेन स्टोक की समझदार भरी पारी से श्रीलंका को 4 विकेट से इंग्लैंड हराकर इंग्लैंड सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
• इस तरह लगातार तीसरी बार इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचा है

06 नवंबर:-

? छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं.
• भारतीय जनता पार्टी ने चार सीट जीती हैं जबकि राष्ट्रीय जनता दल, शिव सेना-उद्धव बाला साहेब ठाकरे दल और तेलंगाना राष्ट्र समिति को एक-एक सीट मिली हैं.
• भारतीय जनता पार्टी के अमनगिरि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले की गोला गोकर्णनाथ सीट पर जीत गए हैं.
• हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की ही भव्या विश्नोई ने आदमपुर सीट पर विजय प्राप्त की है.
• ओडिशा में धामनगर सीट से भाजपा के सूर्यवंशी सूरज को जीत मिली है और बिहार में भाजपा की ही कुसुम देवी गोपाल गंज सीट से निर्वाचित हुई है.
• बिहार में राष्ट्रीय जनता दल की नीलम देवी ने मोकामा सीट पर विजय हासिल की है.
• महाराष्ट्र में अंधेरी पूर्व सीट पर शिव सेना-उद्धव बाला साहेब ठाकरे – के उम्मीदवार ऋतुजा लटके जीत गए हैं.
• तेलंगाना में मुनोगोडे सीट पर तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रभाकर रेडडी विजयी रहे हैं और इन विधानसभा क्षेत्रों में गुरूवार को उप चुनाव हुए थे.

? उत्‍तराखंड में आज सुबह करीब आठ बजकर  33 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गए.
• रिक्‍टर पैमाने पर इसकी तीव्रता चार दशमलव पांच मापी गई.
• कहीं से भी किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं हैं.

? नहीं रहे हिंदी साहित्य के आलोचना के प्रमुख हस्ताक्षर एवं वरिष्ठ लेखक मैनेजर पांडेय.
• इनका जन्म 23 सितम्बर 1941 को बिहार के गोपालगंज स्थित लोहटी गाँव में हुआ था.

? शिक्षा मंत्रालय देशभर के विद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाएगा.
• 15 नवंबर जनजातीय समुदायों में भगवान कहे जाने वाले बिरसा मुंडा की जयंती है.

नवंबर करेंट अफेयर्स 2022 | November 2022 current affairs in hindi

08 नवंबर:-

? फोर्ब्स की महिला उद्यमियों की सूची में तीन भारतीय
• सेल की चेयरपर्सन सोमा मंडल, एमक्योर फार्मा की नमिता थापर और होनासा कंज्यूमर की सह संस्थापक गजल अलघ शामिल हैं.
? भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी 95 साल के हुए

10 नवंबर:-
? झारखंड कैबिनेट ने मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री सारथी योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना और एकलव्य प्रशिक्षण योजना को दी मंजूरी.

? हर 10 साल में आधार से जुड़े दस्तावेजों को अपडेट कराना किया गया अनिवार्य

? टी-20 विश्व कप:-
• भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हार कर टी-20 विश्व कप से बाहर.

11 नवंबर:-

? झारखंड विधानसभा में पास हुआ बिल, 1932 और उससे पहले के खतियान धारक को ही राज्य में थर्ड एवं फोर्थ ग्रेड की नौकरी में मिलेगा आरक्षण.

? बिहार में सरकारी स्कूलों में हर शनिवार को अब बिना बैग के ही आएंगे विद्यार्थी.

13 नवंबर:-

? टी-20 विश्व कप:-
• पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड बना T-20 का सरताज

15 नवंबर:-

? आज विश्व की जनसंख्या 8 अरब के पार पहुँच गयी, 12 वर्षों में एक अरब लोगों का हुआ जन्म.
• अगले साल भारत की जनसंख्या चीन को पीछे छोड़ विश्व की सबसे बड़ी जनसंख्या होगी.
• ऐसे बढ़ी विश्व की जनसंख्या
• 1804 में 1 अरब
•1930 में 2 अरब
• 1960 में 3 अरब
• 1974 में 4 अरब
• 1987 में 5 अरब
• 1998 में 6 अरब
• 2010 में 7 अरब
• 2022 में 8 अरब
• ऐसे बढ़ने की उम्मीद है विश्व की जनसंख्या
• 2022 में 8 अरब
• 2030 में 8.5 अरब
• 2037 में 9 अरब
• 2050 में 9.7 अरब
• 2058 में 10 अरब
• 2080 में 10.40 अरब
स्रोत:- प्रभात खबर

17 नवंबर:-

? ईडी के समक्ष पेश हुए हेमंत सोरेन

18 नवंबर:-

? देश का पहला निजी राॅकेट विक्रम – एस का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण

19 नवंबर:-

? झारखंड के अनधिकृत बने भवन नियमित होंगे, झारखंड नगर विकास एवं आवास विभाग की योजना के प्रारूप को मिली मंजूरी.

? पूर्व विधायक डॉक्टर सबा अहमद का निधन

? आईटीटीएफ एटीटीयू एशियाई कप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी बनी मनिका बत्रा.
• जीती कांस्य पदक

20 नवंबर:

? 2 साल बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम का ट्विटर अकाउंट बहाल

? 22 में फीफा विश्व कप का आगाज कतर में

? सूर्यकुमार यादव का शानदार फार्म जारी, न्यूजीलैंड के साथ T-20 में लगाया शतक.
• भारत जीता 65 रनों से

21 नवंबर:-

? इंडोनेशिया में भूकंप से तबाही 100 से ज्यादा लोगों की मरने की खबर, 1000 से ज्यादा घायल

? 141 गेंदों पर एकदिवसीय इतिहास की सबसे बड़ी 277 रन की पारी खेली तमिलनाडु के बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने ये कारनामा किया.
• इससे पहले प्रथम श्रेणी के एकदिवसीय मैच में ब्राउन (सरे) के 268 रन थे.
• प्रथम श्रेणी के मैच विजय हजारे ट्रांफी ये कारनामा हुआ.
• 506 रन बनाये 2 विकेट पर तमिलनाडु ने जो लिस्ट -ए वनडे क्रिकेट में टीम स्कोर का विश्व रिकॉर्ड है.

22 नवंबर

? झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने उत्पाद विधेयक लौटाया, पुनर्विचार को कहा.
• आठ बिंदुओं पर आपत्ति जताई.

23 नवंबर

? झारखंड में निकाय चुनाव की तिथि टली, एकल पद आरक्षित पर फंसा पेंच

? बिहार के बेतिया में लकड़ी व कोयले के चूल्हे पर प्रतिबंध आज से, चंपारण के प्रसिद्ध हांडी मटन पर भी संकट.
• बेतिया नगर निगम प्रशासन का आदेश जारी

? फीफा विश्व कप फुटबॉल में बड़ा उलटफेर सऊदी अरब ने पूर्व चैंपियन अर्जेंटीना को 2-1 से हराया

24 नवंबर

? शिक्षक नियुक्ति नियमावली में बदलाव को शिक्षा मंत्री ने दी सहमति, आरक्षण सिर्फ अब पारा शिक्षकों को पेंशन स्कीम से भी जुड़ेंगे

? शेयर बाजार का सेंसेक्स 762 अंक उछलकर रिकॉर्ड 62,272 पर पहुंचा.

25 नवंबर

? 30 नवंबर तक दे आवेदन 29 दिसंबर को खाते में जाएंगे 3500 झारखंड के 30 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा सूखा राहत.
• झारखंड में सूखा से प्रभावित 22 जिलों के 226 प्रखंड के किसानों को राहत देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. किसानों का आवेदन देने के लिए पोर्टल खोल दिया गया है.

? विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड को 5 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा कर्नाटक

27 नवंबर

? चीन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ प्रदर्शन तेज
• चीन में जहां एक तरफ करो ना कर मान के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ जीरो कोविड-19 सी के खिलाफ सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर गए हैं.

28 नवंबर

? हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति अवमानना याचिका पर सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा “लगता है झारखंड सरकार समस्या पैदा कर रही है हम बताएंगे नियुक्ति कैसे होगी”

? विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड ने एक ओवर में 7 छक्के लगा बनाया रिकॉर्ड
• इस ओवर की एक गेंद नो बॉल थी जिस पर भी गायकवाड़ ने छक्के मारे.
• इस मैच में ऋतुराज गायकवाड ने 159 गेंद में 220 रन की पारी खेली

29 नवंबर

? ओबीसी आरक्षण मामले में झारखंड के सीएस को सुप्रीम कोर्ट से नोटिस
• मामला नगर निकाय चुनाव से संबंधित

? अब व्हाट्सएप पर खुद को भी मैसेज भेज सकेंगे.
• इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस एप व्हाट्सएप लेकर आया है “मैसेज योर सेल्फ” फीचर

30 नवंबर

?

•••••••••••••••••••••

स्रोत:- आकाशवाणी समाचार

प्रभात खबर etc.

________________________

वेबसाइट को सब्सक्राइब करने के लिए घंटी को दबाएं. जिससे पोस्ट के साथ ही आपके मोबाइल पर notification पहुंच जाएगी.

————
• सुझाव और जानकारी इस E mail पर भेजें
dangimp10@gmail.com

इसे भी जानें

अक्टूबर 2022 करेंट अफेयर्स

सितंबर 2022 करेंट अफेयर्स

अगस्त 2022 करेंट अफेयर के लिए यहां क्लिक करें
अगस्त 2022 से महत्वपूर्ण आब्जेक्टिव क्वेश्चन (MCQs)
जुलाई 2022 करेंट अफेयर के लिए यहां क्लिक करें
जूलाई 2022 से महत्वपूर्ण आब्जेक्टिव क्वेश्चन (MCQs)
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल आब्जेक्टिव क्वेश्चन (MCQs)

भारत के प्रधानमंत्री

पठार क्या है, प्रकार एवं वितरण
 विश्व के प्रमुख मैदान
 देशांतर रेखा क्या है यह कैसे खींची जाती है पुरी जानकारी
पलाल फूल के प्रकार और औषधीय प्रयोग
 विश्व के जलधारा का संपूर्ण वर्णन चित्रों सहित
 भारतीय संविधान से महत्वपूर्ण 50 mcqs
राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर का जीवन परिचय
आधुनिक भारत के महान वैज्ञानिक
 रामदयाल मुंडा का जीवन परिचय
 झारखंड आंदोलन के प्रेणता शहीद निर्मल महतो
 कंप्यूटर 50 objective questions
 डाॅ. अब्दुल कलाम का जीवन परिचय
 तमासिन जलप्रपात कैसे पहुंचे
 स्वास्थ्य से 25 प्रश्नोत्तरी
झारखण्ड के नेशनल पार्क और अभयारण्य
चिपको आंदोलन क्या है, what is chipko movement
ग्रहण क्या है सूर्य और चन्द्र ग्रहण कैसे लगता है
Class 9th civics
Class 10th Economics

तमासिन जलप्रपात,  चतरा
झारखंड की सबसे ऊंची चोटी पारसनाथ की पहाड़ी
झारखंड के नेशनल पार्क और अभयारण्य
 झारखंड स्थापना आंदोलन का इतिहास
 उसरी वाटरफॉल, गिरिडीह झारखंड कैसे पहुंचे
 गिरिडीह जिला कब और कैसे बना
 झारखंड जनगणना 2011 इंपोर्टेंटMCQ इन हिंदी
 झारखंड टॉप 50 gk
 Nobel prize winner 2020
 भारत के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल
 भारत में कागजी नोट का इतिहास
 भारत के महान वैज्ञानिक
 कुंभ मेले का इतिहास
 DC या SP पावर में कौन सबसे बड़ा है

 सोंधी माटी कविता और कविता संग्रह से mcqs
 सोंध माटी कहानी वर्णन, mcqs 70 प्रश्नोत्तर सहित
 खोरठा भासाक मानक रूप
 भासा और बोली में अंतर खोरठा में
 खोरठा भाषा की विशेषता
खोरठा साहित्यकार महेंद्र प्रबुद्ध की जीवन
 खोरठा रचनाकार दिनेश दिनमणि की जीवनी
खोरठा गीतकार विनय तिवारी की जीवनी
 खोरठा भाषा के क्षेत्रीय रूप (हिन्दी और खोरठा में)
खोरठा स्वर और व्यंजन
 खोरठा D.el.ed. सिलेबस
 खोरठा भाषा के लेखक परिचय
खोरठा लेखकों का निकनेम (उपनाम)
खोरठा भाषा की लिपि
खोरठा की प्रसिद्ध रचनाएं एवं रचनाकार 

इसे भी देखें

 lesson plan: भूगोल विषय में कितने पाठ योजना हो सकता है•  Learnytic app कैसे इंस्टाल और डाउनलोड करें• भारत में विभिन्न समुदाय ने वन्य प्राणियों की रक्षा में किस प्रकार योगदान दिया है• तीन धर्म का संगम स्थल भद्रकाली, ईटखोरी• झारखंड की सबसे ऊंची चोटी पारसनाथ का वीडियो• झारखंड का दूसरा सबसे ऊंचा वाटरफॉल हुंडरू• भारत में सिक्के (Coin) की कहानी
• रेल की पटरी पर पत्थर क्यों होते हैं•  चांद पर मनुष्य पहली बार कैसे पहुंचा• हुंडरू जलप्रपात रांची• विश्व के new 7 wonder• हमारा ब्रह्माण्ड कितना बडा़ है चांद के आगे क्या होगा
 उसरी वॉटरफॉल गिरिडीह
 पपीते के लाभकारी गुण
• 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2000 के एक नोट छापने में कितना खर्च आता है सामाजिक विज्ञान का महत्व और अर्थ• class 10th geography

प्रस्तुती

www.gyantarang.com

Sindhu

अगर सही मार्ग पर चला जाए तो सफलता निश्चित है। अभ्यास सफलता की कुंजी मानी जाती है, और यह अभ्यास यदि सही दिशा में हो तो मंजिल मिलने में देर नहीं लगती। इस लिए कहा भी गया है:- " करत-करत अभ्यास के जड़मत होत सुजान। रसरी आवत जात ते सिल पर परत निशान।।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment