विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस, World Mental Health Day

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस, World Mental Health Day

10 अक्टूबर: विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (World Mental Health Day)

• प्रतिवर्ष 10 अक्टूबर को विश्व स्वास्थ संगठन की पहल पर दुनिया भर में “विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस” मनाया जाता है।
• इसका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना है।
• 1992 में पहली बार संयुक्त राष्ट्र के उपमहासचिव तथा वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ की पहल पर यह दिवस मनाया गया था।
• वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ (World Federation For Mental Health) 150 से अधिक देश सदस्य देशों वाला एक वैश्विक मानसिक स्वास्थ्य संगठन है।
• विश्व भर में ज्यादातर लोगों का ध्यान मानसिक स्वास्थ्य की ओर नहीं जाता है।
• वर्तमान जीवन शैली में कई तरह के दबाव, चिंता, तनाव के कारण लोग डिप्रेशन और अन्य प्रकार के मानसिक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।
• मानसिक तनाव बहुत ज्यादा हो तो व्यक्ति के मन में आत्महत्या तक के ख्याल आने लगते हैं। ऐसे ही लोगों को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस जागरूक करता है।
• WHO के अनुसार दुनिया भर में 4 में से एक व्यक्ति मानसिक विकार से ग्रस्त है।
• विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस हर वर्ष एक थीम पर आधारित होता है। 2020 का थीम है:-
सभी के लिए मानसिक स्वास्थ्य: अधिक से अधिक निवेश, ज्यादा से ज्यादा पहुंच।
(“Move for Mental health: increased investment in mental health.”)
•••••••
इसे भी जानें

? विश्व साक्षरता दिवस
? भारतीय वायुसेना दिवस
? कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद
? कम्प्यूटर से Gk
? दुनिया के सात नए आश्चर्य

? पटरी पर पत्थर क्यों होते हैं
—————–

Leave a Comment