Class 9th Climate MCQ, जलवायु क्लास 9

Class 9th Climate MCQ, जलवायु क्लास 9

Class:- 9th
Subject:- Geography
Chapter:- 04
Climate (जलवायु)
Topic:- Class 9th Climate MCQ with answer in hindi

नवम क्लास के जैक बोर्ड एग्जाम के लिए ये प्रश्न महत्वपूर्ण हो सकते हैं. इसलिए इन प्रश्नों को उत्तर सहित आप अपने कॉपी में लिख लें। और याद कर लें।

••••••••••••••••••••••••••••

1. मानसून शब्द की व्युत्पत्ति ‘मौसिम’ से हुई है, ‘मौसिम’ इनमें से किस भाषा का शब्द है।

(A) यूनानी
(B) अरबी
(C) भारतीय
(D) अमेरिकन

उत्तर:- (B) अरबी

2. एक विशाल क्षेत्र में लम्बे समयावधि (30 वर्ष से अधिक) में मौसम की अवस्थओं तथा विविधताओं के कुल योग को क्या कहा जाता है? 

(A) मानसून
(B) जलवायु
(C) मौसम
(D) वायुदाब

उत्तर:- (B) जलवायु

3. इनमें से कौन जलवायु का तत्व नहीं है?

(A) तापमान
(B) वर्षा
(C) नदी
(D) पवन

उत्तर:- (C) नदी

4. एक विशेष समय में एक क्षेत्र के वायुमंडलीय की अवस्था को क्या कहा जाता है?

(A) मौसम
(B) जलवायु
(C) मानसून
(D) पवन तंत्र

उत्तर:- (A) मौसम

5. इनमें से कौन सा मरुस्थल भारत में स्थित है?

(A) अटाकामा
(B) कालाहारी
(C) सहारा
(D) थार

उत्तर:- (D) थार

6. नीचे दिए गए स्थानों पर विश्व में सबसे अधिक वर्षा होती है?

(A) सिलचर
(B) चेरापूंजी
(C) मासिनराम
(D) गुवाहाटी

उत्तर:- (C) मासिनराम

7. ग्रीष्म ऋतु में उत्तरी मैदानों में बहने वाली पवन को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है?

(A) काल वैसाखी
(B) व्यापारिक पवने
(C) लू
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (C) लू

8. निम्नलिखित में से कौन-सा कारण भारत के उत्तर-पश्चिम भाग में शीत ऋतु में होने वाली वर्षा के लिए उत्तरदायी है।

(A) चक्रवर्ती अब दाग
(B) पश्चिमी विक्षोभ
(C) मानसून की वापसी
(D) दक्षिण-पश्चिम मानसून

उत्तर:- (B) पश्चिमी विक्षोभ

9. जेट धारा के संबंध में इनमे से कौन-सा कथन सत्य है।

(A) जेट धारा 27° से 30° उत्तरी अक्षांशों के बीच स्थित 12000 m से भी अधिक ऊंचाई पर चलने वाली पश्चिमी हवायें है।
(B) जेटधारा की गति ग्रीष्म ऋतु में 110 km तथा ठण्ड में 184 km प्रति घंटा से होती है।
(C) जेट धाराओं के कारण उत्तर एवं उत्तर पश्चिमी भाग में पश्चिमी चक्रवातीय विक्षोभ आते।
(D) उपयुक्त सभी

उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी

10. इनमें से कौन सा वाक्य कोरियालिस बल से संबंधित है?

(A) इस बल के कारण पवनें उत्तरी गोलार्ध में दाहिनी ओर तथा दक्षिणी गोलार्ध में बांई ओर विक्षेपित हो जाती है।
(B) इस बल के कारण पवनें उत्तरी गोलार्ध में बांई ओर तथा दक्षिणी गोलार्ध में दाहिनी ओर विक्षेपित हो जाती है।
(C) इस बल के कारण जेट धारा की उत्पत्ति होती है।
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर:- (A) इस बल के कारण पवनें उत्तरी गोलार्ध में दाहिनी ओर तथा दक्षिणी गोलार्ध में बांई ओर विक्षेपित हो जाती है।

11. पश्चिमी चक्रवातीय विक्षोभ की उत्पत्ति कहां होती है?

(A) भूमध्य सागर
(B) बंगाल की खाड़ी
(C) अरब सागर
(D) तिब्बत का पठार

उत्तर:- (A) भूमध्य सागर

12. असम में प्राय: बांस के खंभों पर घर बने होने के प्रमुख कारण क्या है?

(A) क्योंकि वहां भूमि बहुत ही उबड़-खाबड़ है।
(B) क्योंकि वहां बांस अधिक पाए जाते हैं।
(C) क्योंकि वहां बाढ़ अधिक आते हैं।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर:- (C) क्योंकि वहां बाढ़ अधिक आते हैं।

13. पश्चिमी तटीय भागों में ढाल वाली छत बने होने के प्रमुख कारण क्या है?

(A) वर्षा अधिक होने के कारण
(B) गर्मी अधिक के कारण
(C) समुंद्र से आने वाली तीव्र हवा से बचने के लिए
(D) उपयुक्त सभी

उत्तर:- (A) वर्षा अधिक होने के कारण

14. विश्व के अधिकतर मरुस्थल महाद्वीपों के पश्चिमी भागों के उपोष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों में क्यों है?

(A) निम्न दाब के केंद्र बनने के कारण
(B) उच्च दाब के केंद्र बनने के कारण
(C) पश्चिमी चक्रवातीय विक्षोभ के कारण
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर:- (B) उच्च दाब के केंद्र बनने के कारण

•••••••••••••••••••••••••
? जैक बोर्ड से संबंधित सूचना, क्विज, question Bank, MCQ  आदि के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें. सब्सक्राइब करने के लिए घंटी को दबाएं. इससे पोस्ट के साथ ही आपके मोबाइल पर सूचना मिल जाएगी.
•••••••••••••••••••••••••

15. भारत में मानसून का आगमन निम्नलिखित में से कब होता है-

(A) मई के आरंभ में
(B) जून के प्रारंभ में
(C) जुलाई के प्रारंभ में
(D) अगस्त के प्रारंभ में

उत्तर:- (B) जून के प्रारंभ में

16. निम्नलिखित में से कौन-सी भारत में शीत ऋतु की विशेषता है? 

(A) गर्म दिन एवं गर्म रातें
(B) गर्म दिन एवं ठंडी रातें
(C) ठंडा दिन एवं ठंडी रातें
(D) ठंडा दिन एवं गर्म रातें

उत्तर:- (B) गर्म दिन एवं ठंडी रातें

17. इनमें से कौन सा कारण जलवायु को नियंत्रित नहीं करता?

(A) अक्षांश
(B) वायुदाब
(C) देशांतर
(D) समुद्र से दूरी

उत्तर:- (C) देशांतर

18. भारत में मानसून के प्रस्फोट के लिए इनमें से कौन जिम्मेदार कारक माना जाता है?

(A) पश्चिमी जेट धारा
(B) व्यापारिक पवनें
(C) पूर्वी जेट धारा
(D) ला-नीना

उत्तर:- (C) पूर्वी जेट धारा

19. भारतीय मानसून की दोनों शाखाएं अरब सागर की शाखा और बंगाल की खाड़ी की शाखा इनमें से कहां मिलती है?

(A) गंगा के मैदान के उत्तर पश्चिम भाग में
(B) हिमालय के पूर्वी भाग
(C) कश्मीर हिमालय
(D) विंध्याचल श्रेणी

उत्तर:- (A) गंगा के मैदान के उत्तर पश्चिम भाग में

20. तमिलनाडु में अधिकतर वर्षा होती है-

(A) पश्चिमी चक्रवर्ती है विक्षोभ द्वारा
(B) दक्षिण-पश्चिम मानसूनी पवनें द्वारा
(C) चक्रवातों द्वारा
(D) उत्तर-पूर्वी मानसूनी पवने द्वारा

उत्तर:- (D) उत्तर पूर्वी मानसूनी पवने द्वारा

21. शीत ऋतु में गोदावरी कृष्णा एवं कावेरी नदी के डेल्टाई क्षेत्रों में आने वाले उष्णकटिबंधीय चक्रवात किस सागर में उत्पन्न होते हैं?

(A) अरब सागर
(B) बंगाल की खाड़ी
(C) भूमध्य सागर
(D) लाल सागर

उत्तर:- (B) बंगाल की खाड़ी

22. भारत में मानसून की उत्पत्ति से संबंधित इनमें से कौन सा कथन सही है?

(A) स्थल तथा जल के गर्म एवं ठंडे होने की विभ्रेदी प्रक्रिया के कारण उत्तर के भारत में निम्न दाब का केंद्र उत्पन्न हो जाता है.
(B) अंतः उसने कटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र सूर्य की आभासी गति के साथ ग्रीष्मकाल में उत्तर की ओर गंगा के मैदान में स्थित हो जाती है.
(C) ग्रीष्म ऋतु में तिब्बत का पठार बहुत अधिक गर्म हो जाता है. इस कारण तीव्र ऊर्ध्वाधर वायु धारा का निर्माण होता है.
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी

23. इनमें से कौन मानसून में वर्षा कम होने के लिए जिम्मेवार कारक है?

(A) दक्षिण पश्चिम मानसून
(B) ला-नीनाएलनीन
(C) एलनीनो
(D) पूर्वी जेट धारा

उत्तर:- (C) एलनीनो

24. उत्तर के मैदानों में शीत ऋतु में होने वाले हैं वर्षा को इनमें से किस नाम से जानते हैं?

(A) महावट
(B) आम्र वृष्टि
(C) लू
(D) फूलों की बौछार

उत्तर:- (A) महावट

25. ग्रीष्म ऋतु में गरज के साथ पश्चिम बंगाल में होने वाले वर्षा को इनमें से किस नाम से जानते है?

(A) महावट
(B) आम्र वृष्टि
(C) फूलों की बौछार
(D) काल वैशाखी

उत्तर:- (D) काल वैशाखी

26. झारखंड में मानसून पहुंचने का इनमें से उपयुक्त समय क्या है?

(A) 10 जून से 15 जून
(B) 1 जून से 10 जून
(C) 15 जून से 25 जून
(D) 25 मई से 31 मई

उत्तर:- (A) 10 जून से 15 जून

27. इनमें से किस स्थान पर 200 सेंटीमीटर से अधिक वर्षा होती है?

(A) थार मरुस्थल
(B) दिल्ली
(C) पश्चिमी घाट का पश्चिमी किनारा
(D) झारखंड

उत्तर:- (C) पश्चिमी घाट का पश्चिमी किनारा

28. उत्तर भारत में शीत ऋतु आरंभ कब होता है?

(A) मध्य अक्टूबर से
(B) मध्य नवंबर से
(C) मध्य दिसंबर से
(D) 1 जनवरी से

उत्तर:- (B) मध्य नवंबर से

29. इनमें से सबसे भारत में मानसून की पहली वर्षा कहां होती है?

(A) केरल में
(B) तमिलनाडु में
(C) भारतीय द्वीप समूहों पर
(D) असम हिमालय

उत्तर:- (C) भारतीय द्वीप समूहों पर

30. भारत में इनमें से सबसे अधिक वर्षा किस से होती है?

(A) दक्षिण-पश्चिम मानसून से
(B) उत्तर-पूर्व मानसून से
(C) पश्चिमी चक्रवाती विक्षोभ से
(D) हिंद महासागर में उठने वाले उष्ण  कटिबंधीय चक्रवातों से

उत्तर:- (A) दक्षिण-पश्चिम मानसून से
•••••••••••••••••••

Class 9th Climate MCQ with answer in hindi

इसे भी जानें

अगली पोस्ट होने की notifications अपने मोबाइल पर चाहते हैं. तो इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करने के लिए घंटी को दबाएं. ताकि जैसे ही यहां बेबसाइट पर पोस्ट होगा. वैसे ही आपके मोबाइल पर इसकी सूचना मिल जाएगी.
•••••••••••••••••••

• GK Quiz
• Computer quiz
• interesting facts
• jharkhand gk
• geography facts
और भी जानकारी के लिए google पर सर्च करें
www.gyantarang.com

••••••••••••••••••••
इसे भी जानें

9th Jac Board question Bank

? Social science 2019 के क्वेश्चन और आंसर
? Social science 2020 के क्वेश्चन और आंसर
? Science  2019 के क्वेश्चन और आंसर
? Hindi 2019 के क्वेश्चन और आंसर
? 9th Social Science new short Syllabus

Class 9th Geography

? chapter 3 अपवाह से MCQ
? chapter 3 अपवाह से क्वेश्चन आंसर

Class 9th Economics

? chapter 3 निर्धनता एक चुनौती से mcq quiz  के क्वेश्चन
? chapter 2 संसाधन के रूप में लोग से क्वेश्चन आंसर

History

? Chapter 1 फ्रांस की क्रांति

Civics

? Chapter 1 लोकतंत्र क्या लोकतंत्र क्यों

Others

Video

? jac board important questions जैव विविधता क्या है यह मानव जीवन के लिए क्यों महत्वपूर्ण है
? भारत में जीडीपी की गणना कैसे करते हैं
? भारत में कागज के नोटों का इतिहास
? तमासिन जलप्रपात, चतरा
? झारखंड का सबसे ऊंचा पहाड़ पारसनाथ की पहाड़ी का वीडियो
———————–
Presentation
www.gyantarang.com

••••••••••••

सुझाव और जानकारी इस E mail पर भेजें
dangimp10@gmail.com


Class 9th Climate MCQ with answer in hindi

Leave a Comment