Current affair October-2019
अक्टूबर माह का समसामयिकी
अक्टूबर माह हलचलों भरा रहा। जम्मू कश्मीर और लद्दाख नए केंद्र शासित के रूप में अस्तित्व में आए। गिरीश चंद मुर्मू और राधा कृष्ण माथुर ने यहां के उपराज्यपाल के रूप में शपथ ली। विश्व की सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार नोबेल के विजेताओं की घोषणा की गई। भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी को अर्थशास्त्र के क्षेत्र में संयुक्त रूप से नोबेल पुरस्कार दिए जाने की घोषणा हुई। आज के इस पोस्ट में Current affair October-2019 (अक्टूबर माह का समसामयिकी) देखेंगे।
1• हाल ही में किन राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ ?
(A) महाराष्ट्र – बिहार
(B) महाराष्ट्र – हरियाणा
(C) हरियाणा – झारखंड
(D) हरियाणा – पंजाब
उत्तर:- ( B) महाराष्ट्र – हरियाणा
Also Read
- पुणे-गोवा अल्ट्रा साइक्लिंग रेस 2025 में वाराणसी के प्रियरंजन ने हासिल किया दूसरा स्थान
- Popular Competitive Exams for Jharkhand Students – JSSC, PSC, Teacher Exams, Banking & Railways (Detailed Guide 2025)
- How to Crack State Level Exams in Jharkhand – Step by Step Guide 2025
- How to Choose the Right College / University in Jharkhand – Step by Step Guide
- Government Jobs in Jharkhand 2025 – JSSC, Police & Education Department (Detailed Guide)
2• हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के प्रमुख के तौर पर चुनी गई अर्थशास्त्री क्रिस्टीलीना जार्जीवा किस देश से संबंधित है?
(A) पुर्तगाल
(B) बुल्गारिया
(C) मिस्र
(D) श्रीलंका
उत्तर:- (B) बुल्गारिया
3• केंद्र सरकार के नागरिक केंद्र ऑनलाइन मंच “माई जीओवी इंडिया” के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किए गए हैं?
(A) अभिषेक सिंह
(B) विवेक अग्रवाल
(C) सतपाल मलिक
(D) राकेश कुमार
उत्तर:- (A) अभिषेक सिंह
4• इनमें से किस भारतीय फोटोग्राफर को एकेडमी दीबू-आर्ट्स के फोटोग्राफी पुरस्कार विलियम क्लेन के पहले विजेता के रूप में चुनाव किया गया है?
(A) सुधारक ओल्वे
(B) दयानिता सिंह
(C) रघु राय
(D) पाब्लो बर्लोलोमेग
उत्तर:- (C) रघु राय
5• इनमें से किन्हे सूचना कार्यालय (PIB) के प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया है?
(A) अजय सिंह
(B) करण थापा
(C) केक गणेशन
(D) के एस धतवालिया
उत्तर:- (D) के एस धतवालिया
6• गिरीश चन्द्र मुर्मू को किस केंद्र शासित प्रदेश का उप राज्यपाल बनाया गया है?
(A) जम्मू कश्मीर
(B) लद्दाख
(C) दिल्ली
(D) पुदुचेरी
उत्तर:- (A) जम्मू कश्मीर
7• किस राज्य सरकार ने सरकारी डॉक्टरों के निजी प्रैक्टिस पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है?
(A) बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) आंध्र प्रदेश
उत्तर:- (D) आंध्र प्रदेश
8• इनमें से किन्हे लद्दाख का उप राज्यपाल बनाया गया है?
(A) गिरिश चन्द्र मुर्मू
(B) सतपाल मलिक
(C) राधा कृष्ण माथुर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) राधा कृष्ण माथुर
9• भारत के किस राज्य सरकार ने गृह निर्माण के लिए ऋण सब्सिडी योजना “आपोनर अपोन घर” योजना लांच की है?
(A) उड़ीसा
(B) पश्चिम बंगाल
(C) असम
(D) तमिलनाडु
उत्तर:- (C) असम
10• हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय संगठन के न्यूयॉर्क स्थित मुख्यालय में 50 किलोवाट के “गांधी सोलर पार्क” का उद्घाटन किया गया है?
(A) संयुक्त राष्ट्र संघ
(B) विश्व पर्यटन संगठन
(C) यूनेस्को
(D) विश्व व्यापार संगठन
उत्तर:- (A) संयुक्त राष्ट्र संघ
Current affair October-2019
अक्टूबर माह का समसामयिकी
11• निम्न में से किसे ब्रिटिश संसद में आयोजित कानफ्लुएंस एक्सीलेंस अवॉर्ड्स समारोह में “इंडियाज मोस्ट पावरफुल वुमैन इन मीडिया” अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(A) बरखा दत्त
(B) कली पुरी
(C) एकता कपूर
(D) अंजना ओम कश्यप
उत्तर:- (B) कली पुरी
12• केंद्र सरकार ने हाल ही में किस टेलीकॉम कंपनी में “रिवाइवल प्लान” को मंजूरी दी है ?
(A) Airtel
(B) Idia
(C) Jio
(D) BSNL
उत्तर:(D) BSNL
13• हाल ही में एसबीआई ने इनमें से किस शहर में अपनी शाखा खोली है?
(A) कोलंबो, श्रीलंका
(B) मेलबॉर्न, ऑस्ट्रेलिया
(C) टोक्यो, जापान
(D) लंदन, ब्रिटेन
उत्तर:- (B) मेलबॉर्न, ऑस्ट्रेलिया
14• हाल में आई पुस्तक बीइंग गांधी के लेखक हैं?
(A) योगेंद्र यादव
(B) रामचंद्र गुहा
(C) पारो आनंद
(D) कुमार विश्वास
उत्तर:- (C) पारो आनंद
15• इनमें से किस देश ने हाल ही में हिंसक प्रदर्शन के बाद वहां के राष्ट्रपति ने आपातकाल की घोषणा की है ?
(A) पाकिस्तान
(B) अर्जेंटीना
(C) चिल्ली
(D) म्यांमार
उत्तर:- (C) चिल्ली
16• इनमें से किसे मध्य प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की गई है?
(A) गोविंदा
(B) अक्षय कुमार
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) हिमा दास
उत्तर:- (A) गोविंदा
17• हाल ही में किस राज्य सरकार ने लड़कियों के सरकारी स्कूल में 50 साल से कम उम्र के शिक्षक नहीं रखने का निर्णय लिया है ?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) झारखंड
(D) राजस्थान
उत्तर:- (D) राजस्थान
18• देश का पहला फ्लोटिंग (तैरने वाला) बास्केटबॉल कोर्ट कहां बनाया गया है?
(A) मुंबई
(B) पटना
(C) रांची
(D) गंगटोक
उत्तर:- (A) मुंबई
19• इनमें से किस सोशल साइट ने वॉल स्ट्रीट जनरल के न्यूज़ कार्प की कुछ खबरों को अपने न्यूज़ टैब में प्रकाशित करने का फैसला लिया है?
(A) फेसबुक
(B) व्हाट्सएप
(C) इंस्टाग्राम
(D) टि्वटर
उत्तर:- (A) फेसबुक
20• किस राज्य के हाई कोर्ट ने मंदिरों में जानवरों और पक्षियों की बलि देने की परंपरा पर प्रतिबंध लगा दिया है?
(A) झारखंड
(B) मध्य प्रदेश
(C) त्रिपुरा
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर:- (C) त्रिपुरा
Current affair October-2019
अक्टूबर माह का समसामयिकी
21• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल “भारत की लक्ष्मी” के लिए इनमें से किस ब्रांड अंबेसडर बनाया गया है ?
(A) साइना नेहवाल
(B) दीपिका पादुकोण
(C) विद्या बालन
(D) काजल अग्रवाल
उत्तर:- (B) दीपिका पादुकोण
22• भारतीय सेना ने पूर्वोत्तर के किस राज्य में अपना सबसे बड़ा पहाड़ी युद्धाभ्यास “हिम विजय” आयोजित किया?
(A) मिजोरम
(B) नागालैंड
(C) केरल
(D) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर:- (D) अरुणाचल प्रदेश
23• भारत की पहली नेत्रहीन महिला आईएएस ऑफिसर प्रांजल पाटिल ने केरल में पदभार संभाला! वे किस राज्य के निवासी है?
(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र
उत्तर:- (D) महाराष्ट्र
24• हाल ही में भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (IISF) – 2019 के पांचवें संस्करण का आयोजन भारत के किस शहर में किया गया?
(A) कोलकाता
(B) चेन्नई
(C) मुंबई
(D) हैदराबाद
उत्तर:- (A) कोलकाता
25• निजी स्कूलों की शिक्षिकाओं को मातृत्व अवकाश देने वाला पहला राज्य कौन बना?
(A) महाराष्ट्र
(B) बिहार
(C) केरल
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर:- (C) केरल
26• हाल ही में किस राज्य के पावर कारपोरेशन ने बिजली चोरी को रोकने के लिए “ऊर्जा गिरी” अभियान की शुरुआत की है?
(A) त्रिपुरा
(B) तमिलनाडु
(C) उत्तराखंड
(D) पश्चिम बंगाल
उत्तर:- (C) उत्तराखंड
27• हाल ही में किस देश की अदालत ने एक 19 वर्षीय किशोरी को जिंदा जलाकर हत्या के आरोप में 16 लोगों को मृत्यु दंड की सजा सुनाई है?
(A) सऊदी अरब
(B) बांग्लादेश
(C) श्री लंका
(D) म्यामार
उत्तर:- (B) बांग्लादेश
28• विगत 5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस मनाया गया। इस वर्ष विश्व शिक्षक दिवस का थीम क्या है?
(A) युवा शिक्षक: शिक्षा क्षेत्र का भविष्य
(B) गुरु: भविष्य का निर्माता
(C) शिक्षक: देगा नई दिशा
(D) शिक्षक: समाज का दर्पण
उत्तर:- (A) युवा शिक्षक: शिक्षा क्षेत्र का भविष्य
29• हाल ही में अमेरिका ने आतंकी सरगना अबू बकर अल-बगदादी को मारे जाने की घोषणा की है। यह किस संगठन से संबंधित था?
(A) हिज्बुल मुजाहिदीन
(B) अल कायदा
(C) तालिबान
(D) इस्लामिक स्टेट
उत्तर:- (D) इस्लामिक स्टेट (ISIS)
30• निम्नलिखित में से किसे संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के “एशिया पर्यावरण परिवर्तन पुरस्कार” के लिए चुना गया है?
(A) राजेंद्र सिंह
(B) दीया मिर्जा
(C) रमेश पांडे
(D) सुंदरलाल बहुगुणा
उत्तर:- (C) रमेश पांडे
Current affair October-2019
अक्टूबर माह का समसामयिकी
31• नीति आयोग की पहली स्कूल एजुकेशन रैंकिंग में कौन सा राज्य “स्कूल एजुकेशन क्वालिटी इंडेक्स” में शीर्ष पर है?
(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) पंजाब
उत्तर:- (A) केरल
32• वर्ष 2019-2020 के लिए आडिट ब्यूरो ऑफ सरकुलेशन के चेयरमैन चुने गए हैं?
(A) पीके बेजबरुआ
(B) आई वेकेंट
(C) होर्मुज्द मसानी
(D) मधुकर कामथ
उत्तर:- (D) मधुकर कामथ
33• अमेरिका और भारत के बीच त्री- सेवा मिलिट्री अभ्यास “टाइगर ट्राइंफ” का आयोजन आंध्र प्रदेश के किस शहर में किया जाएगा?
(A) काकीनाडा
(B) कडपा
(C) नेल्लूर
(D) वारंगल
उत्तर:- (A) काकीनाडा
34• किस भारतीय कंपनी ने क्लाइमेट न्यूट्रल नाउ श्रेणी में प्रतिष्ठित “संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल क्लाइमेट एक्शन अवार्ड” जीता है?
(A) विप्रो
(B) टीसीएस
(C) इंफोसिस
(D) ऑरेकल
उत्तर:- ( C) इंफोसिस
35• निम्न में से किसे महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने मतदान के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए “सद्भावना राजदूत” बनाया था?
(A) सचिन तेंदुलकर
(B) माधुरी दीक्षित
(C) अमिताभ बच्चन
(D) दीपिका पादुकोण
उत्तर:- (B) माधुरी दीक्षित
36. वर्ष 2019 के नोबेल पुरस्कार इनमें से किस भारतीय को मिला ?
(A) अबे अहमद अली
(B) अभिजीत बनर्जी
(C) एसथर डूफ्लो
(D) अकीरा योशिनो
उत्तर :- (B) अभिजीत बनर्जी
37. भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी को किस क्षेत्र में वर्ष 2019 का नोबेल पुरस्कार मिला ?
(A) भोतिकी
(B) अर्थशास्त्र
(C) रसायन
(D) शांति
उत्तर :- (B) अर्थशास्त्र
38. वर्ष 2019 के रसायन का नोबेल पुरस्कार किन उपलब्धियों के लिए दिया गया ?
(A) एंजाईम के विकास
(B) सैल्यूलोज के उच्च संकल्प संरचना का निर्धारण के लिए
(C) लिथियम आयरन बैटरी विकसित करने के लिए
(D) आणविक मशीनों का विकास के लिए
उत्तर :- (C) लिथियम आयरन बैटरी विकसित करने के लिए
39. साहित्य के लिए वर्ष 2019 का नोबेल पुरस्कार किसे प्रदान किया गया ?
(A) पीटर हैंडके
(B) ओल्गा टोकार्चुक
(C) अबे अहमद अली
(D) जिम पीबल्स
उत्तर :- (A) पीटर हैंडके
40. अर्थशास्त्र के लिए वर्ष 2019 का नोबेल पुरस्कार अभिजीत बनर्जी को उनकी पत्नी तथा माइकल क्रेमर के साथ चुना गया। इनमें से अभिजीत बनर्जी के पत्नी कौन हैं ?
(A) एस्थर डूफ्लों
(B) एलीनौर ओल्डाम
(C) एलिस मुनरो
(D) अड्डा ई॰ यूनान
उत्तर :- (A) एस्थर डूफ्लो
Current affair October-2019
अक्टूबर माह का समसामयिकी
⭐ Sports
खेल गतिविधियां
41• हाल ही में BCCI का कोषाअध्यक्ष किसे बनाया गया है?
(A) अनुराग ठाकुर
(B) अरुण धूमल
(C) जय शाह
(D) सौरभ गांगुली
उत्तर:- (B) अरुण धूमल
42• दक्षिण अफ्रीका के साथ संपन्न हुए क्रिकेट टेस्ट मैच में मैन ऑफ द टूर्नामेंट किस खिलाड़ी को चुना गया ?
(A) रोहित शर्मा
(B) अजिंक्य रहाणे
(C) मयंक अग्रवाल
(D) मोहम्मद शमी
उत्तर:- (A) रोहित शर्मा
43• हाल ही में BCCI के अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया ?
(A) कपिल देव
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) सौरभ गांगुली
(D) सुनील गावस्कर
उत्तर:- (C) सौरभ गांगुली
44• यूरो कप के क्वालीफायर मैच में पुर्तगाल के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियन रोनाल्डो ने कैरियर का 700 वां गोल किस टीम के विरोध किया?
(A) यूक्रेन
(B) इंग्लैंड
(C) स्पेन
(D) बुल्गारिया
उत्तर:- (A) यूक्रेन
व्याख्या:-
विश्व में सबसे अधिक अपने कैरियर में गोल करने वाले फुटबॉलरों की सूची नीचे देखें
• जोसेफ बाइकन, चेक रिपब्लिक- 802 गोल
• रोमारियो , ब्राजील-772 गोल
• पेले , ब्राजील-767 गोल
• फेरेंक पुस्कास , हंगरी-746 गोल
• गर्ड म्यूलर , जर्मनी-735
45• नवीनतम फीफा रैंकिंग में भारत किस स्थान पर है?
(A) 90
(B) 99
(C) 104
(D) 106
उत्तर:- (D) 106
व्याख्या:-
• हाल ही में जारी किये गये फीफा रैंकिंग में भारत दो पायदान खिसक कर 106 पर चला गया।
• हाल ही में बांग्लादेश के साथ 1-1 ड्रॉ खेलने के बाद भारत की रैंकिंग में गिरावट आई है।
46• हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी ने सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाला दुनिया का पहला क्रिकेटर बना?
(A) यशस्वी जायसवाल
(B) करणवीर कौशल
(C) संजू सैमसन
(D) मयंक अग्रवाल
उत्तर:- (A) यशस्वी जायसवाल
व्याख्या:-
• 17 वर्ष की उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं।
• यह कारनामा उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में की है।
47• वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर की रेस जीतने वाली पहली एशियाई एथलेटिक्स बन गई है?
(A) हिमा दास
(B) दुती चंद
(C) सरिका जैकसन
(D) सालवा ईद नासिर
उत्तर:- (A) हिमा दास
48• निम्न में से किस खिलाड़ी ने जापान ओपन 2019 का खिताब जीता है?
(A) केंटो मोमोटा
(B) राफेल नडाल
(C) नोवाक जोकोविच
(D) रोजर फेडरर
उत्तर:- (C) नोवाक जोकोविच
49• मेरीलेवोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के पहले गैर ब्रिटिश अध्यक्ष बने है?
(A) कुमार संगकारा
(B) अभिषेक सिंह
(C) राकेश कुमार
(D) विवेक अग्रवाल
उत्तर:- (A) कुमार संगकारा
50• हाल ही में बांग्लादेश के किस खिलाड़ी पर आईसीसी ने 2 वर्ष का प्रतिबंध लगाया है?
(A) मुसद्दक हुसैन
(B) मुश्फिकर रहीम
(C) शाकिब अल हसन
(D) अहमदुल्लाह रियाद
उत्तर:- (C) शाकिब अल हसन
⭐ Current affair October-2019
अक्टूबर माह का समसामयिकी के बाद हमारी कुछ और प्रस्तुति नीचे देख सकते हैं।
• यूट्यूब चैनल van hi jeevan hai पर क्लिक कीजिये और देखिए रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी।
• click कीजिये और देखिए चांद पर मानव की पहली यात्रा का विडियो
• तमासिन वाटरफॉल देखने के लिए क्लिक करें
• चतरा के सबसे अधिक ऊंचाई वाला जलप्रपात मालुदाह देखने के लिए क्लिक करें
• click here for matric question bank (जैक, झारखंड)
• click here for यूट्यूब के डिस्क्रिप्शन बॉक्स से PDF फाइल कैसे डाउनलोड करें
⭐ Current affair October-2019
अक्टूबर माह का समसामयिकी के बाद हमारे वेबसाइट www.gyantarang.com पर रोचक, ज्ञानवर्धक और प्रतियोगिता परीक्षा में लगे युवाओं के लिए अति महत्वपूर्ण हो सकता है।
• विश्व के सात नए अजूबे ताजमहल, चीन की दीवार आदि देखने के लिए क्लिक कीजिए
• इतिहास के महत्वपूर्ण स्रोत क्लिक कीजिए
• दशम वर्ग के संसाधन और विकास चैप्टर के लिए क्लिक कीजिए
• IAS या IPS में कौन शक्तिशाली क्लिक करें
• ब्राह्माण्ड के रहस्य तारे, ग्रह, आकाशगंगा, धुमकेतू आदि का वर्णन देखने के लिए क्लिक करें
• Noble image
https://images.app.goo.gl/pTMfotLgXucr9W3P9
⭐ Current affair October-2019
अक्टूबर माह का समसामयिकी आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताइएगा। क्या इसमें सुधार कर सकते हैं यह भी बताइएगा। जल्द ही एक नये पोस्ट के साथ मिलते हैं तब तक के लिए धन्यवाद!
जय हिंद!

















Excellent collection