Current Affairs August 2019
सम सामयिकी अगस्त 2019
हेलो
www.gyantarang.com में आप सभी का स्वागत है। माह अगस्त देश दुनिया में हलचलों भरा महीना रहा। जम्मू कश्मीर से संबंधित 370 धारा पूरे माह छायी रही। 370 ने पाकिस्तान की नींद उड़ा कर रख दी। वहीं सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, ख्याम जैसी बड़ी हस्तियां इस दुनिया से सदा के लिए विदा हो गई। दुनियाँ के कई हिस्सों में जंगलों में लगने वाले आग ने विश्व समुदाय को चिंतित किया। विकसित देशों का संगठन G-7 में भारत की मौजूदगी ने एक सुखद अनुभूति दिलाई। 66 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा चर्चा में रहा। वहीं, भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु विश्व विजेता बनकर भारत के युवा प्रेमियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनी। खेल दिवस पर कई खेल पुरस्कार भी प्रदान किए गए। आप सब अगस्त में चर्चित प्रमुख प्रतियोगी प्रश्न Current Affairs August 2019 के रूप में देखने जा रहे हैं।
1• इनमें से किस योजना की शूरूआत हो रही है? जिसमें यह प्रावधान है कि 60 साल पूरे होने पर किसान को 3 हजार की पेंशन की व्यवस्था दी जाएगी।
(A) मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना
(B) प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
(C) आयुष्मान भारत योजना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
2• झारखंड में हाल ही में उपराष्ट्रपति ने इनमें से किस योजना की शुरुआत की है?
(A) प्रधानमंत्री मानधन योजना
(B) आयुष्मान भारत योजना
(C) मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना
3• इनमें से किन्हे झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी का झारखंड प्रभारी बनाया गया है?
(A) हरदीप सिंह पुरी
(B) केशव प्रसाद मौर्य
(C) नित्यानंद राय
(D) ओपी माथुर
उत्तर:- (D) ओपी माथुर
4• हाल ही में इनमें से किन्हे झारखंड स्थित मलूटी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने हेतु झारखंड गौरव सम्मान प्रदान किया गया है?
(A) गोपाल मुखर्जी
(B) प्रवीण लोहिया
(C) केडिया ब्रदर्स
(D) एंथोनी सी फर्नांडो
उत्तर:- (A) गोपाल मुखर्जी
व्याख्या:- उपरोक्त इन सभी को झारखंड गौरव सम्मान मिला है।
• प्रवीण लोहिया:- मुक्ति संस्था के माध्यम से रांची की लावारिस लाशों को अंतिम संस्कार के लिए इन्हें जाना जाता है।
• केडिया ब्रदर्स:- पंडित मोर मुकुट केडिया और पंडित मनोज केडिया को संगीत के क्षेत्र में यह पुरस्कार दिया गया है।
• एंथोनी सी फर्नांडो:- चक्रधरपुर की सड़कों के किनारे पड़े असहाय गरीबों की सेवा के लिए यह सम्मान मिला है।
5• हाल ही में इनमें से किसे आदिवासियों के मेगालिथ को पहचान दिलाने के लिए झारखंड गौरव सम्मान से नवाजा गया है?
(A) तपन पटनायक
(B) मिथिशन सरदार
(C) शुभाशीष दास
(D) नरेंद्र कुमार पंजियारा
उत्तर:- (C) शुभाशीष दास
व्याख्या:- इनमें सभी को झारखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है।
• तपन पटनायक को छऊ नृत्य लिए
• मिथिसन सरदार को वन पर्यावरण के लिए
• नरेंद्र कुमार पंजियारा को बैद्यनाथ पेंटिंग के जरिए चित्रकला के लिए दिया गया है।
6• हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस टीवी चैनल के मैन वर्सेस वाइल्ड में पहली बार नजर आए थे?
(A) नेशनल जियोग्राफी
(B) एनिमल प्लानेट
(C) डिस्कवरी
(D) बीबीसी अर्थ
उत्तर:- (C) डिस्कवरी
व्याख्या:- 12 अगस्त को रात 9:00 बजे पहली बार इसका प्रसारण डिस्कवरी चैनल पर किया गया था।
7• कुछ दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिस्कवरी के मैन वर्सेस वाइल्ड में नजर आए थे! उस शो में उनके सहयोगी का नाम क्या था?
(A) जास गेट्स
(B) जर्मी वाडे
(C) बेयर ग्रिल्स
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) बेयर ग्रिल्स
8• हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैन वर्सेस वाइल्ड में डिस्कवरी चैनल पर नजर आये थे। इसकी शूटिंग कहां की गई थी?
(A) जिम कार्बेट, भारत
(B) काजीरंगा, भारत
(C) येलो स्टोन, अमेरिका
(D) सवाना, अफ्रीका
उत्तर:- (A) जिम कार्बेट, भारत
9• किस राज्य सरकार ने 1 दिन में 22 करोड़ पौधे लगाकर विश्व रिकॉर्ड बना लिया है?
(A) महाराष्ट्र
(B) छत्तीसगढ़
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर:- (D) उत्तर प्रदेश
10• हाल ही में किस देश में चक्रवात लेकिमा से जनजीवन प्रभावित हुआ?
(A) जापान
(B) चीन
(C) इण्डोनेशिया
(D) भारत
उत्तर:- (B) चीन
11• हाल ही में किस राज्य को 14वीं वर्ल्ड एजुकेशन समिट में वर्ल्ड एजुकेशन लीडरशिप अवार्ड मिला है?
(A) बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर:- (C) राजस्थान
12• हाल ही में इनमें से किस राज्य सरकार ने 75 प्रतिशत नौकरियों में स्थानीय लोगों को आरक्षण देने का फैसला किया है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) बिहार
(C) झारखंड
(D) महाराष्ट्र
उत्तर:- (A) आंध्र प्रदेश
13• भारतीय सेना ने किस स्थल पर मिशन रीच आउट लांच किया है?
(A) जम्मू
(B) जैसलमेर
(C) रत्नागिरी
(D) लद्दाख
उत्तर:- (A) जम्मू
14• हाल ही में भारी उद्योग विभाग ने किस स्कीम के दूसरे चरण के तहत 5595 इलेक्ट्रॉनिक बसों को मंजूरी दी है?
(A) राज्य परिवहन योजना
(B) फेम इंडिया योजना
(C) रोड इंडिया योजना
(D) आवागमन सुविधा योजना
उत्तर:- (B) फेम इंडिया योजना
15• 66 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में किसे हिंदी का सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया?
(A) पद्मावत
(B) अंधाधुन
(C) उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
(D) बधाई हो
उत्तर:- (B) अंधाधुंन
16• 66 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार किसे मिला?
(A) अंधाधुन, हिंदी
(B) बधाई हो, हिंदी
(C) केजीएफ, कन्नड़
(D) हेलारू, गुजराती
उत्तर:- (D) हेलारु, गुजराती
17• 66 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ने बेस्ट पॉपुलर फिल्म का पुरस्कार किसे दिया गया है?
(A) उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, हिंदी
(B) अंधाधुन, हिंदी
(C) महानती, तेलुगू
(D) बधाई हो, हिंदी
उत्तर: ( D) बधाई हो, हिंदी
व्याख्या:-
••••••••
? 66 वें राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी।
•••••••
• बेस्ट पॉपुलर फिल्म – बधाई हो
••••••
• बेस्ट फीचर फिल्म – हेलारू (गुजराती)
•••••••
• बेस्ट डायरेक्शन – आदित्य धर (उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक)
•••••••
• बेस्ट एक्ट्रेस- कीर्ति सुरेश (महानती, तेलुगू)
••••••
• बेस्ट एक्टर- आयुष्मान खुराना (अंधाधुुन), विक्की कौशल (उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक)
••••••••
• बेस्ट डेब्यू डायेक्टर- सुधाकर रेड्डी यकंती, फिल्म नाल (मराठी)
•••••••
• बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – सुरेखा सीकरी (बधाई हो)
•••••••
• बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- स्वानंद किरकिरे (चुंबक)
•••••••
• बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर – अरिजीत सिंह, सॉन्ग बिंते दिल……… (पद्मावत)
•••••••
• बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर – बिंदू मालिनी, नाथीचरामी (कन्नड़)
••••••
• बेस्ट अडाप्टेड स्क्रीनप्ले- अंधाधुन
••••••
• बेस्ट डायलॉग- तारीख (बंगाली)
•••••••
• बेस्ट कास्ट्यूम डिजाइनर- इंद्राक्षी पटनायक, गौरांग शाह, अर्चना राव, (महानती) (तेलुगू)
••••
• बेस्ट म्यूजिक निर्देशक – संजय लीला भंसाली (पद्मावत)
••••••
• बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक – सास्वत सचदेवा (उरी)
•••••
• बेस्ट कोरियोग्राफी – पद्मावत (घूमर)
•••••
• बेस्ट लिरिक्स :- नाथीचरामी (कन्नड़)
•••••
• बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स – KGF (कन्नड़) & AWE (तेलुगू)
••••••
• बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म – अंधाधुन
•••••
• बेस्ट तेलुगू फिल्म – महानती
•••••
• बेस्ट पंजाबी फिल्म – हरजीता
•••••••
• बेस्ट असमी फिल्म – बुलबुल कैन सिंग
•••••
• बेस्ट मलयालम फिल्म – सुदानी फ्रॉम नाइजिरिया
••••••
• बेस्ट कोंकणी फिल्म – अमोरी
••••••
• बेस्ट एक्शन – केजीएफ (कन्नड़)
••••••
• बेस्ट लिरिक्स – नाथीचरामी (कन्नड़)
•••••
• बेस्ट गुजराती फिल्म – रेवा
•••••
• बेस्ट तमिल फिल्म – बराम
•••••
• बेस्ट मराठी फिल्म – भोंगा
••••••
• बेस्ट राजस्थानी फिल्म – टर्ट
••••••
~ मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट के लिए उत्तराखंड को अवॉर्ड दिया गया है।
•••••••••
18• हाल ही में इनमें से किस राज्य सरकार ने “महात्मा गांधी सरबत सेहत बीमा योजना” शुरू की है?
(A) राजस्थान
(B) झारखंड
(C) उत्तराखंड
(D) पंजाब
उत्तर:- (D) पंजाब
19• इनमें से किस राज्य सरकार ने सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों में महिला ड्राइवरों को नियुक्त करने का निर्णय लिया है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु
उत्तर:- (B) केरल
20• ग्रीनपीस इंडिया की हाल की रिपोर्ट के अनुसार विश्व का सबसे अधिक सल्फर डाइऑक्साइड उत्सर्जित करने वाला देश कौन सा है?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) युगांडा
(D) ब्रिटेन
उत्तर:- (A) भारत
21• इनमें से किन्हें वीर चक्र से सम्मानित किया गया है?
(A) विंग कमांडर अमित रंजन
(B) स्क्वायड्रन लीडर राहुल बसोया
(C) विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान
(D) स्क्वाडर्न लीडर शशांक सिंह
उत्तर:- (C) विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान
22• हाल ही में किस देश में प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में आग लगा दी थी?
(A) इंडोनेशिया
(B) थाईलैंड
(C) चीन
(D) जापान
उत्तर:- (A) इंडोनेशिया
23• हाल ही में किस मुस्लिम देश की सरकार ने पुरुष संरक्षक की अनुमति के बिना महिलाओं को यात्रा की इजाजत दी है?
(A) ओमान
(B) संयुक्त अरब अमीरात
(C) सऊदी अरब
(D) पाकिस्तान
उत्तर:- (C) सऊदी अरब
24• हाल ही में अमेरिका ने किस देश को करेंसी मैनिपुलेटर की सूची में डाल दिया है?
(A) ईरान
(B) दक्षिण कोरिया
(C) चीन
(D) भारत
उत्तर:- (C) चीन
25• हाल ही में जारी किये गये ऑल इंडिया टाइगर ऐस्टीमेशन रिपोर्ट 2018 के मुताबिक किस राज्य में सर्वाधिक बाघ हैं?
(A) झारखंड
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) पश्चिम बंगाल
उत्तर:- (B) मध्य प्रदेश
26• दूरसंचार नियामक ( ट्राई ) द्वारा जुलाई के लिए प्रकाशित औसत 4G डाउनलोड स्पीड के आंकड़ों में किसे नंबर वन माना गया है?
(A) 4G jio
(B) 4G idea
(C) 4G vodafone
(D) 4G Airtel
उत्तर:- (A) 4G jio
27• हाल ही में इनमें से किन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया है?
(A) नानाजी देशमुख
(B) प्रणव मुखर्जी
(C) भूपेन हजारीका
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर:- (D) उपरोक्त सभी
28• हाल ही में मद्रास संगीत अकादमी ने इनमें से किसे प्रतिष्ठित संगीत कलानिधि पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है?
(A) मालिनी अवस्थी
(B) आरती एन राव
(C) समीन कशालकर
(D) एस सौम्या
उत्तर:- (D) एस सौम्या
29• हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने किस जिले में स्थित प्रसिद्ध हजरतगंज चौराहे का नाम बदलकर अटल चौक कर दिया है?
(A) कानपुर
(B) लखनऊ
(C) वाराणसी
(D) जौनपुर
उत्तर:- (B) लखनऊ
30• इनमें से किस भारतीय पत्रकार को राजनीतिक रिपोर्टिंग के लिए वर्ष 2019 के प्रेम भाटिया अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(A) रवीश कुमार
(B) अंजना ओम कश्यप
(C) रोहित सरदाना
(D) राजदीप सरदेसाई
उत्तर:- ( D) राजदीप सरदेसाई
31• फोर्ब्स की जारी सूची में सबसे अधिक कमाई करने वाले भारतीय अभिनेता कौन हैं?
(A) आमिर खान
(B) शाहरुख खान
(C) अक्षय कुमार
(D) सलमान खान
उत्तर:- (C) अक्षय कुमार
व्याख्या:- फोर्ब्स के अनुसार दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में पहला स्थान हॉलीवुड एक्टर्स स्कारलेट जोहानसन का है। उनकी सालाना कमाई 56 मिलीयन डॉलर यानी 400 करोड़ रुपये है।
इसी लिस्ट में भारत के अक्षय कुमार चौथे स्थान पर है?
32• हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने रामानुजन मशीन नामक एक अवधारणा विकसित की है?
(A) भारत
(B) जापान
(C) दक्षिण कोरिया
(D) इजराइल
उत्तर:- (D) इजराइल
33• हाल ही में इनमें से किस देश के बीच “इंटरमीडिएट-रेंज न्यूक्लियर फोर्सेज ” संधि समाप्त हो गई है?
(A) भारत और रूस
(B) अमेरिका और रूस
(C) पाकिस्तान और चीन
(D) अमेरिका और जापान
उत्तर:- (B) अमेरिका और रूस
34• हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विश्व के किस शहर में “इसरो टेक्निकल लायसन यूनिट” की स्थापना को मंजूरी दे दी है?
(A) वाशिंगटन डीसी, USA
(B) टोक्यो, जापान
(C) मास्को, रूस
(D) कोलंबो, श्रीलंका
उत्तर:- (C) मास्को, रूस
35• भारत में पहली निजी ट्रेन की शुरुआत अक्टूबर 2019 में इनमें से किस के बीच होना है?
(A) अहमदाबाद-मुंबई
(B) अहमदाबाद-चेन्नई
(C) चेन्नई-कोलकाता
(D) कोलकाता-विशाखापट्टनम
उत्तर:- (A) अहमदाबाद-मुंबई
व्याख्या:- पहली निजी ट्रेन का नाम तेजस एक्सप्रेस है। इसे लखनऊ-दिल्ली के बीच भी चलाने की योजना है। 1 घंटे से अधिक की देरी पर यात्री को पूरे पैसे रिफंड की भी व्यवस्था की जाएगी?
36• हाल ही में किस मंत्रालय ने “निष्ठा” (नेशनल इनीशिएटिव फॉर स्कूल हैंड्स एंड टीचर्स हॉलिस्टिक एडवांसमेंट) कार्यक्रम शुरू किया है?
(A) महिला एवं विकास मंत्रालय
(B) परिवहन मंत्रालय
(C) जल संसाधन मंत्रालय
(D) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
उत्तर:- (D) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
37• इनमें से किसे भारत के नए कैबिनेट सचिव नियुक्त किया गया है?
(A) राजीव गौबा
(B) अखिल रंजन
(C) पीके सिंहा
(D) बृज कुमार
उत्तर:- (D) राजीव गौबा
38• सितंबर में होने वाले संयुक्त राष्ट्र युवा जलवायु समिट में भारत के किस व्यक्ति को ग्रीन टिकट दिया गया है?
(A) रमेश अग्रवाल
(B) पी•आर• विष्णु
(C) राजेंद्र सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) पी•आर• विष्णु
व्याख्या:-
• 7000 आवेदकों में से पीआर विष्णु को चुना गया।
• राजेंद्र सिंह: भारत में जल पुरुष के रूप में जाना जाता हैं। इन्हें 2011 में सामुदायिक नेतृत्व के लिए रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया गया है।
• रमेश अग्रवाल:- यह भारत के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता हैं। इन्हें गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार भी दिया गया है।
39• सुप्रीम कोर्ट के हाल के निर्णय के अनुसार अयोध्या भूमि विवाद पर प्रतिदिन सुनवाई किए जाने का निर्णय लिया है! यह सुनवाई कब से शुरू किया गया?
(A) 6 अगस्त से
(B) 8 अगस्त से
(C) 10 अगस्त से
(D) 12 अगस्त से
उत्तर:- (A) 6 अगस्त से
40• इनमें से किन्हे ब्रिटिश अकादमी कि लॉस एंजिल्स शाखा की ओर से वर्ष 2019 का “चार्ली चैपलिन अवार्ड” से सम्मानित किया जाएगा?
(A) स्टीव गूगल
(B) मार्क स्ट्रांग
(C) सिमोन पेग्ग
(D) जार्जी क्लूनी
उत्तर:- (A) स्टीव कूगन
41• हाल ही में इनमें से किस आईआईटी के शोधकर्ताओं ने कम लागत वाला रक्त परीक्षण उपकरण विकसित किया है?
(A) आईआईटी रुड़की
(B) आईआईटी कानपुर
(C) आईआईटी खड़कपुर
(D) आईआईटी दिल्ली
उत्तर:- (C) आईआईटी खड़कपुर
42• इनमें से कौन ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति का चुनाव में जीत हासिल की है?
(A) अलेजांद्रो गियामाटेई
(B) सैंड्रा टोरेस
(C) ऑटो पेरेज मोलिना
(D) जिमी मोराल
उत्तर:- (A) अलेजांद्रो गियामाटेई
43• हाल ही में प्रधानमंत्री को किस देश की सर्वोच्च सम्मान “आर्डर ऑफ जायद” से सम्मानित किया गया?
(A) बहरीन
(B) सऊदी अरब
(C) संयुक्त अरब अमीरात
(D) इजराइल
उत्तर:- (C) संयुक्त अरब अमीरात
44• भारत के किस अभिनेता को “एक्सीलेंस इन सिनेमा” का अवार्ड दिया जाएगा?
(A) रितिक रोशन
(B) सलमान खान
(C) शाहरुख खान
(D) अमिताभ बच्चन
उत्तर:- (C) शाहरुख खान
45• जम्मू कश्मीर से संबंधित 370 धारा को हटाने का प्रावधान से संबंधित विधेयक को राज्यसभा में कब पेश किया गया?
(A) 5 अगस्त
(B) 6 अगस्त
(C) 8 अगस्त
(D) 9 अगस्त
उत्तर:- (A) 5 अगस्त
व्याख्या:-
जम्मू कश्मीर से संबंधित 370 धारा हटाने हेतु 5 अगस्त को राज्यसभा में पेश किया गया। जबकि 6 अगस्त को लोकसभा में पेश किया गया था और दोनों सदनों में उसी दिन यह बिल पास भी हो गया था।
46• हाल में लिए गये निर्णय से बैंकों के विलय के बाद भारत में राष्ट्रीयकृत बैंकों की संख्या कितनी रह जाएगी ?
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 15
उत्तर:- (B) 12
व्याख्या:-
भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 30 अगस्त 2019 को भारतीय बैंकों के विलय का फैसला किया है। अब बैंकों की संख्या 27 से घटकर 12 रह जाएगी?
47• बैंकों के विलय के बाद दूसरा बड़ा बैंक कौन बनेगा?
(A) बैंक ऑफ बड़ौदा
(B) पंजाब नेशनल बैंक + यूनाइटेड + ओरिएंटल
(C) केनरा+सिडिकेट बैंक
(D) बैंक ऑफ इंडिया
उत्तर:- (B) पंजाब नेशनल बैंक+ यूनाइटेड+ ओरिएंटल
48• यूनाइटेड तथा ओरिएंटल बैंक का विलय इनमें से किस बैंक में किया जा रहा है?
(A) इंडियन बैंक में
(B) केनरा बैंक में
(C) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में
(D) पंजाब नेशनल बैंक में
उत्तर:- (D) पंजाब नेशनल बैंक में
49• इनमें से किस बैंक का विलय यूनियन बैंक में किया गया है?
(A) आंध्रा बैंक
(B) इलाहाबाद बैंक
(C) सिंडीकेट बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) आंध्रा बैंक
व्याख्या:- वित्त मंत्री द्वारा बैंकों के विलय का निर्णय 30 अगस्त 2019 को लिया गया। इसके तहत यूनाइटेड तथा ओरिएंटल बैंक का विलय पंजाब नेशनल बैंक में, सिडीकेट बैंक का विलय केनरा बैंक में, आंध्रा तथा कारपोरेशन बैंक का विलय यूनियन में, एवं इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय का निर्णय लिया गया।
50• भारत सरकार के हाल के निर्णय के अनुसार भारत में कितने आयुष केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है?
(A) 9000
(B) 12500
(C) 8000
(D) 11500
उत्तर:- (B) 12500
———————————–
• स्वतंत्रता संग्राम में भारतीय महिलाओं का योगदान क्लिक कीजिए और देखें
खेल-कूद
••••••••••••
Current Affairs August 2019 के दुसरे भाग में अब खेल-कूद की कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न देखने जा रहे हैं।
51• विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप 2019 का आयोजन आगामी 1 से 13 अक्टूबर के बीच भारत के किस शहर में किया जाएगा?
(A) भोपाल
(B) रांची
(C) मुंबई
(D) लखनऊ
उत्तर:- (C) मुंबई
52• किस भारतीय धाविका ने चेक गणराज्य में आयोजित एथलीटकी मिटिनेक रीटर- 2019 टूर्नामेंट में महिला वर्ग के 300 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीती है?
(A) हिमा दास
(B) दुती चंद
(C) सुधा सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) हिमा दास
व्याख्या:-
• हिमा दास का यह डेढ़ महीने के अंदर छठा गोल्ड है।
• इसी स्पर्धा में पुरुषों का 300 मीटर का दौड़ भारत के मोहम्मद अनस ने भी स्वर्ण पदक जीता है।
53• इनमें से किस खिलाड़ी ने 21वें राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में महिला एकल वर्ग का खिताब जीता है?
(A) कृतिका सिंह
(B) अहीका मुखर्जी
(C) मौसमी पाल
(D) पूजा सहस्त्रबुद्धे
उत्तर:- (B) अहीका मुखर्जी
54• हाल ही में भारत के किस हॉकी ओलंपियन को मोहन बागान रत्न के लिए चुना गया है?
(A) रूप सिंह
(B) परगट सिंह
(C) केशव दत्त
(D) कृष्ण लाल
उत्तर:- (D) केशव दत्त
55• दिल्ली स्थित फिरोजशाह कोटला इनमें से किस नाम से जाना जाएगा?
(A) मेजर ध्यानचंद स्टेडियम
(B) सुषमा स्वराज स्टेडियम
(C) सचिन तेंदुलकर स्टेडियम
(D) अरुण जेटली स्टेडियम
उत्तर:- (D) अरुण जेटली स्टेडियम
56• डूरंड कप 2019 का खिताब किसने जीता?
(A) एफसी गोवा
(B) आर्मी ग्रीन
(C) गोकुलम, केरल
(D) मोहन बागान
उत्तर:- (C) गोकुलम, केरल
व्याख्या:-
• गोकुलम ने इस किताब को पहली बार जीता है, उसने मोहन बागान को 2-1 के अंतर से हराया।
• केरल की कोई भी टीम इस टूर्नामेंट को 22 वर्षों के बाद जीत पाई है।
• डूरंड कप टूर्नामेंट एशिया की सबसे पुरानी फुटबॉल टूर्नामेंट है, इसकी शुरुआत 131 वर्ष पहले 1888 में हुआ था।
• इस टूर्नामेंट का पहला खिताब 1888 में Royal Scots Fusiliers ने जीता था।
• अब तक इस टूर्नामेंट को मोहन बागान और ईस्ट बंगाल ने 16-16 बार जीता है।
57• भारत की किस महिला पहलवान ने पोलैंड में ओपन कुश्ती टूर्नामेंट में महिलाओं के 53 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है?
(A) बबीता फोगाट
(B) रितु फोगाट
(C) विनेश फोगाट
(D) पूजा ढांडा
उत्तर:- (C) विनेश फोगाट
58• हाल ही में वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम का आयोजन कहां हुआ?
(A) ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) भारत
उत्तर:- (A) ब्रिटेन
व्याख्या:-
• वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम में ऑर्गन डोनर या रिसीव करने वाले खिलाड़ी ही हिस्सा लेते हैं। ब्रिटेन में इस खेल के तहत 15 खेलों के स्पर्धा का आयोजन किया गया। इनमें गोल्फ, स्क्वैस, दौड़, साइकिलिंग, बैडमिंटन, टेनिस टेबल, टेनिस, वॉलीबॉल जैसे खेलों को शामिल किया गया।
किडनी ट्रांसप्लांट करा चुके भारत के 2 डॉक्टर ब्रदर्स डॉक्टर ब्रदर्स डॉ• अर्जुन श्रीवत्स और डॉ• अनिल श्रीवत्स ने इस स्पर्धा का गोल्ड जीता।
59• UEFA का गोल ऑफ दी सीजन का अवार्ड किसने जीता?
(A) सुनील छेत्री, भारत
(B) क्रिस्टियानो रोनाल्डो, पुर्तगाल
(C) लियोन मेसी, अर्जेंटीना
(D) एंटोनियो वैलेंसिया, इक्वेडोर
उत्तर:- (C) लियोन मेसी, अर्जेंटीना
60• इनमें से किस ने ट्रांसेक्सुअल भारतीय महिला ने लगातार तीसरी बार सौंदर्य प्रतियोगिता “मिस वर्ल्ड डाइवर्सिटी” का खिताब जीता है?
(A) मल्लिका जोशी
(B) चक्की गौरी
(C) निक्की चावला
(D) नाज जोशी
उत्तर:- (D) नाज जोशी
61• हाल ही में हैदराबाद ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 में पुरुष एकल वर्ग का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता है?
(A) श्रीकांत किदांबी
(B) सौरभ वर्मा
(C) एचएस प्रनॉय
(D) चिराग शेट्टी
उत्तर:- (B) सौरव वर्मा
62• हाल ही में मोटर स्पोर्ट्स में विश्व कप खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला रेसर इनमें से कौन बनी है?
(A) ऐश्वर्या पिसे
(B) सारिका मेहता
(C) स्नेहा शर्मा
(D) अलीशा अब्दुल्लाह
उत्तर:- (A) ऐश्वर्या पिसे
63• हाल ही में खिलाड़ियों की किस जोड़ी ने 21वें राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में मिश्रित युगल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता है?
(A) अजंता शरत कमल-मनिका बत्रा
(B) मानव ठक्कर-अर्चना कामथ
(C) जी साथियान-अर्चना कामथ
(D) निलेश वेद-शिखा महाद्वीप
उत्तर:- (C) जी साथियान-अर्चना कामथ
64• शारीरिक दिव्यांगता विश्व कप सीरीज टी-20 भारत ने किसे हराकर जीता?
(A) पाकिस्तान
(B) श्रीलंका
(C) इंग्लैंड
(D) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर:- (C) इंग्लैंड
65• इनमें से किन्हे कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस फेडरेशन (CTTF) का चेयरमैन चुना गया है?
(A) देजान पेपिच
(B) एमपी सिंह
(C) एलन रेनसम
(D) विवेक कोहली
उत्तर:- (D) विवेक कोहली
66• BWF बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप 2019 का खिताब भारत की पीवी सिंधु ने किसे हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की?
(A) नोजोमी ओकुहारा, जापान
(B) कैरोलिना मरीन, स्पेन
(C) अकाने यामागुची, जापान
(D) साइना नेहवाल, भारत
उत्तर:- (A) नोजोमी ओकुहारा, जापान
67• इनमें से किन्हे पछाड़ते हुए रवि शास्त्री 2 साल के लिए पुनः भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के रूप में चुने गए हैं?
(A) रोबिन सिंह
(B) लालचंद राजपूत
(C) टाम मुंडी
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर:- (D) उपरोक्त सभी
68• इनमें से किस भारतीय एथलीट का नॉमिनेशन IAAF वेटरन पिन के लिए हुआ है?
(A) सीमा विश्वास
(B) सुधा सिंह
(C) पीटी उषा
(D) अंजू बॉबी जॉर्ज
उत्तर:- (C) पीटी उषा
69• हाल ही में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार इनमें से किसे दिया गया?
(A) दीपा मलिक, पैरा एथलेटिक्स
(B) रविंद्र जडेजा, क्रिकेट
(C) स्वप्ना बर्मन, एथलेटिक्स
(D) अजय ठाकुर, कबड्डी
उत्तर:- (A) दीपा मलिक, पैरा एथलेटिक्स
व्याख्या:-
• दीपा मलिक के साथ-साथ पहलवान बजरंग पुनिया को भी राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया जाना है।
70• इस वर्ष का मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी किसे प्रदान किया गया?
(A) गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर
(B) जेएनयू, दिल्ली
(C) पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़
(D) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, प्रयाग
उत्तर:- (C) पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़
—————————————
⭐ Current Affairs August 2019 के बाद हमारी कुछ और प्रस्तुति यहां नीचे क्लिक कर देख सकते हैं।
• मृदा निर्माण को प्रभावित करने वाले कारक क्लिक करें
• यूट्यूब पर विडियो के लिए नीचे क्लिक करें ?
• भारतीय नोटों की छपाई पर होने वाले खर्च क्लिक करें यूट्यूब पर
• पारसनाथ की पहाड़ी देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
• ब्रह्मांड के रहस्य देखने के लिए यहां पर क्लिक करें
⭐ Current Affairs August 2019 आपको कैसा लगा। कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताइएगा। अच्छा लगा हो तो लाइक और शेयर भी कीजिएगा। दोस्तों एक नई चैप्टर एक नई जानकारी के साथ फिर हम जल्द मिलते हैं, तब तक के लिए जय हिंद।
Iska PDF format available h kya sir