Jharkhand census 2011 important mcqs with answer in hindi

Jharkhand census 2011 important mcqs with answer in hindi 

Jharkhand census 2011 के आंकड़े यहां प्रस्तुत किए जा रहे हैं। जो कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इंपोर्टेंट हो सकता है। यहां पर प्रस्तुत प्रश्नों को यदि आप देख लेंगे तो शिक्षक भर्ती परीक्षा, जेपीएससी पीटी परीक्षा, कांस्टेबल परीक्षा आदि में आपको मदद मिलेगी।

Jharkhand census 2011 important mcqs with answer

1• वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार झारखंड राज्य की कुल जनसंख्या कितनी है?
(A) 3,29,88,134
(B) 3,19,44,237
(C) 2,69,45,829
(D) 3,89,35,249

उत्तर:- (A) 3,29,88,134

2 • जनसंख्या की दृष्टि से झारखंड का भारत में कौन सा स्थान है?
(A) 13वाँ
(B) 14वाँ
(C) 15वाँ
(D) 16वाँ

उत्तर:- (B) 14वाँ

3• झारखंड की जनसंख्या देश की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत है?
(A) 2.92 %
(B) 2.72%
(C) 2.50%
(D) 2.33%

उत्तर:- (B) 2.72%

4• झारखंड की कुल जनसंख्या में पुरूषों प्रतिशत कितना है?
(A) 47.12%
(B) 48.68%
(C) 49.22%
(D) 51.32%

उत्तर:- (D) 51.32%

5• झारखंड की कुल जनसंख्या में महिलाओं का प्रतिशत कितना है?
(A) 45.12%
(B) 48.68%
(C) 49.27%
(D) 50.11%

उत्तर:- (B) 48.68%

6• राज्य की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जाति (SC) का प्रतिशत कितना है?
(A) 10.18%
(B) 12.08%
(C) 22.10%
(D) 26.25%

उत्तर:- (B) 12.08%

7• राज्य की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जनजाति (ST) का प्रतिशत कितना है?
(A) 12.80%
(B) 21.22%
(C) 26.20%
(D) 30.01%

उत्तर:- (C) 26.20%

8• झारखंड में 2001 से 2011 के बीच दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर कितना रहा है?
(A) 11.33%
(B) 16.90%
(C) 21.11%
(D) 22.42%

उत्तर:- (D) 22.42%

9. झारखंड में सर्वाधिक दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर कब रही है?
(A) 1951-61 के बीच
(B) 1971-81 के बीच
(C) 1981-91 के बीच
(D) 2001-2011 के बीच

उत्तर:- (C) 1981-91 के बीच

10• 2011 जनगणना के अनुसार झारखंड में 0 से 6 आयु वर्ग की जनसंख्या कितनी है?
(A) 40,56,234
(B) 53,89,595
(C) 63,89,575
(D) 77,34,432

उत्तर:- (C) 53,89,595

11• झारखंड में 0 से 6 आयु वर्ग की जनसंख्या कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत है?
(A) 12.12%
(B) 14.56%
(C) 16.33%
(D) 21.52%

उत्तर:- (C) 16.33%

12• झारखंड राज्य का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला कौन है?
(A) रांची
(B) लातेहार
(C) धनबाद
(D)  लोहरदगा

उत्तर:- (A) रांची (29,14,253)

13• झारखंड में सबसे न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला कौन है?
(A) लोहरदगा
(B) खूंटी
(C) सिमडेगा
(D) कोडरमा

उत्तर:- (A) लोहरदगा

14• झारखंड का सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि वाला कौन सा जिला है?
(A) कोडरमा
(B) चतरा
(C) गिरिडीह
(D) पांकुड

उत्तर:- (A) कोडरमा
• जनसंख्या वृद्धि 43.42%

15• सबसे कम जनसंख्या वृद्धि वाला जिला इनमें से कौन है?
(A) बोकारो
(B) धनबाद
(C) पूर्वी सिंहभूम
(D) रामगढ़

उत्तर:- (B) धनबाद
• जनसंख्या वृद्धि 11.99%

16• झारखंड में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति (ST) किस जिले में निवास करते हैं?
(A) रांची
(B) पूर्वी सिंहभूम
(C) पश्चिमी सिंहभूम
(D) दुमका

उत्तर:- (A) रांची

17• झारखंड में न्यूनतम अनुसूचित जनजाति (ST) किस जिले में निवास करते हैं?
(A) चतरा
(B) देवघर
(C) हजारीबाग
(D) कोडरमा

उत्तर:- (D) कोडरमा

18•  झारखंड  में सर्वाधिक अनुसूचित जाति (SC) किस जिले में निवास करते हैं?
(A) लातेहार
(B) पलामू
(C) चतरा
(D) गढवा

उत्तर:- (B) पलामू

19• झारखंड का न्यूनतम अनुसूचित जाति (SC) की जनसंख्या वाला जिला कौन है?
(A) लातेहार
(B) कोडरमा
(C) लोहरदगा
(D) खूंटी

उत्तर:- (C) लोहरदगा

20• झारखंड का जनसंख्या घनत्व कितना है?
(A) 338 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
(B) 414 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
(C) 242 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
(D) 552 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर

उत्तर:- (B) 414 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर

21• झारखंड में जनसंख्या घनत्व कितना मील प्रति व्यक्ति है?
(A) 1072
(B) 1045
(C) 1100
(D) 1254

उत्तर:- (A) 1072

22• झारखंड में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला?
(A) बोकारो
(B) रामगढ़
(C) पूर्वी सिंहभूम
(D) धनबाद

उत्तर:- (D) धनबाद
• 1316 व्यक्ति प्रतिवर्ग किलोमीटर

23• झारखंड राज्य में न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन है?
(A) सिमडेगा
(B) लोहरदगा
(C) खूंटी
(D) लातेहार

उत्तर:- (A) सिमडेगा
• 159 व्यक्ति/ वर्ग किलोमीटर

24• झारखंड में लिंगानुपात कितना है?
(A) 993
(B) 948
(C) 940
(D) 941

उत्तर:- (B) 948

25• झारखंड में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन है?
(A) रांची
(B) पश्चिमी सिंहभूम
(C) पूर्वी सिंहभूम
(D) बोकारो

उत्तर:- (B) पश्चिमी सिंहभूम (1005)

26• झारखंड में न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला कौन है?
(A) बोकारो
(B) पलामू
(C) धनबाद
(D) गढ़वा

उत्तर:- (C) धनबाद (909)

27• झारखंड में ग्रामीण लिंगानुपात कितना है?
(A) 910
(B) 961
(C) 870
(D) 962

उत्तर:- (B) 961

28• झारखंड में शहरी लिंगानुपात कितना है?
(A) 910
(B) 961
(C) 870
(D) 941

उत्तर:- (A) 910

29• झारखंड में शिशु लिंगानुपात कितना है?
(A) 933
(B) 940
(C) 948
(D) 941

उत्तर:- (C) 948

30• झारखंड में अनुसूचित जनजाति (ST) में लिंगानुपात कितना है?
(A) 930
(B) 950
(C) 971
(D) 1003

उत्तर:- (D) 1003

31• झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति (SC) में लिंगानुपात कितना है?
(A) 930
(B) 950
(C) 972
(D) 990

उत्तर:- (B) 950

32• झारखंड में सर्वाधिक शिशु लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है?
(A) पश्चिम सिंहभूम
(B) पाकुड़
(C) लोहरदगा
(D) सिमडेगा

उत्तर:- (A) प• सिंहभूम
• 983

33• झारखंड में साक्षरता दर कितना प्रतिशत है?
(A) 66.41%
(B) 67.20%
(C) 68.45%
(D) 69.41%

उत्तर:- (A) 66.41%

34• झारखंड राज्य में सर्वाधिक साक्षरता दर वाला जिला कौन है?
(A) धनबाद
(B) रांची
(C) हजारीबाग
(D) दुमका

उत्तर:- (B) रांची
• 76.06%

35• झारखंड में न्यूनतम साक्षरता दर वाला जिला कौन है?
(A) गोड्डा
(B) लातेहार
(C) साहिबगंज
(D) पाकुड़

उत्तर:- (D) पाकुड़
• 48.82%

36• झारखंड में सर्वाधिक महिला साक्षरता दर वाला जिला कौन है?
(A) रांची
(B) बोकारो
(C) पश्चिमी सिंहभूम
(D) चतरा

उत्तर:- (A) रांची
• 67.44%

37• झारखंड में न्यूनतम महिला साक्षरता दर वाला जिला कौन है?
(A) पलामू
(B) पाकुड़
(C) लातेहार
(D) लोहरदगा

उत्तर:- (B) पाकुड़
• 40.52%

38• झारखंड में पुरुष साक्षरता दर कितना है?
(A) 67.30%
(B) 66.41%
(C) 76.84%
(D) 55.42%

उत्तर:- (C) 76.84%

39• झारखंड में महिला साक्षरता दर कितना है?
(A) 45.45%
(B) 55.42%
(C) 66.41%
(D) 76.84%

उत्तर:- (B) 55.42%

40• झारखंड में सर्वाधिक पुरुष साक्षरता वाला जिला कौन सा है?
(A) रामगढ़
(B) पूर्वी सिंहभूम
(C) रांची
(D) हजारीबाग

उत्तर:- (C) रांची
• 84.26% पुरूष साक्षरता

41• झारखंड में सबसे कम पुरुष साक्षरता वाला जिला कौन सा है?
(A) पांकुड़
(B) चतरा
(C) रामगढ़
(D) कोडरमा

उत्तर:- (A) पांकुड़
• 57.06 % पुरुष साक्षरता

42• राज्य में पुरुषों की कुल जनसंख्या कितनी है?
(A) 1,60,57,819
(B) 1,65,47,234
(C) 1,70,44,824
(D) 1,69,30,315

उत्तर:- (D) 1,69,30,315

43• राज्य में महिलाओं की कुल जनसंख्या कितनी है?
(A) 1,60,57,819
(B) 1,65,47,234
(C) 1,58,30,315
(D) 1,62,44,824

उत्तर:- (A) 1,60,57,819

44• राज्य में अनुसूचित जनजाति (ST) के व्यक्तियों की कुल जनसंख्या कितनी है?
(A) 86,45,042
(B) 53,89,595
(C) 70,41,824
(D) 36,46,567

उत्तर:- (A) 86,45,042

45• राज्य में अनुसूचित जाति (SC) के व्यक्तियों की कुल जनसंख्या कितनी है?
(A) 32,45,042
(B) 39,85,644
(C) 51,66,995
(D) 40,41,824

उत्तर:- (B) 39,85,644

46• जनगणना-2011 के अनुसार झारखंड राज्य में कुल श्रमिकों की संख्या कितनी है?
(A) 2,45,32,754
(B) 1,55,84,320
(C) 1,30,98,274
(D) 1,40,41,824

उत्तर:- (C) 1,30,98,274

47• राज्य के कुल श्रमिकों में पुरुषों का प्रतिशत लगभग कितना है?
(A) 64.31%
(B) 51.32%
(C) 60.24%
(D) 73.22%

उत्तर:- (A) 64.31%
• 84,24,769 पुरुष श्रमिक

48• राज्य के कुल श्रमिकों में महिलाओं की कुल संख्या कितनी है?
(A) 54,24,503
(B) 47,41,834
(C) 62,44,232
(D) 46,73,505

उत्तर:- (D) 46,73,505
• 35.69% राज्य में महिला श्रमिक

49• 2011 जनगणना के अनुसार राज्य में हिंदू प्रतिशत क्या है?
(A) 61.66%
(B) 67.83%
(C) 71.88%
(D) 81.01%

उत्तर:- (B) 67.83%

50• 2011 जनगणना के अनुसार झारखंड में मुस्लिम जनसंख्या प्रतिशत क्या है?
(A) 11.09%
(B) 14.53%
(C) 16.76%
(D) 17.11%

उत्तर:- (B) 14.53%
••••••••••••

झारखण्ड जनसंख्या महत्वपूर्ण तथ्य

Jharkhand census 2011 important mcqs with answer, jharkhand census 2011 pdf, jharkhand census gk, mcqs questions on census 2011, jharkhand quiz in hindi, jharkhand relisions census 2011, झारखण्ड सेन्सस 2011, झारखण्ड gk in hindi,
Jharkhand census 2011 gk questions

• 2011 की जनगणना के समय झारखंड के जनगणना महानिदेशक सुनील कुमार वर्णवाल थे. इन्हीं के नेतृत्व में 2011 की जनगणना प्रस्तुत की गई थी.
• झारखंड में अन्य पिछड़ा वर्ग ( OBC) की कुल जनसंख्या 1.33 करोड़ है जो राज्य की कुल जनसंख्या का 40.42% है.
• राज्य में ओबीसी की सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला गिरिडीह है. इसके बाद क्रमश: देवघर, पलामू, सराइकेला-खरसावां का स्थान है.
• झारखंड में ओबीसी (OBC) की सबसे कम जनसंख्या खूंटी जिला में है.
• झारखंड में सबसे अधिक जनसंख्या हिंदू की है जो 67.83% है.
• धार्मिक आधार पर दूसरे स्थान पर 14.53% के साथ मुस्लिम जनसंख्या है.
• वहीं ईसाई जनसंख्या 4.30%
• सिख जनसंख्या 0.22%
• जैन जनसंख्या 0.05%
• बौद्ध जनसंख्या 0.03%
• अन्य 13.04%
• झारखंड में सर्वाधिक जनसंख्या उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में है. जबकि सबसे कम जनसंख्या वाला प्रमंडल पलामू है.

••••••••••••••

? pdf file यहां से डाउनलोड करें

——————–

यदि आप हमें कुछ सुझाव और जानकारी देना चाहते हैं तो हमारे ईमेल
dangimp10@gmail.com
पर हमें सूचित करें. आपका बहुत बड़ा आभार रहेगा.
••••••••••••••

इसे भी जानें

? झारखंड राज्य आंदोलन का इतिहास
? झारखंड के नेशनल पार्क एवं वन्य जीव अभ्यारण
? झारखंड के प्रसिद्ध व्यक्ति रामदयाल मुंडा
? स्वास्थ्य एवं पोषण से mcqs test क्वीज
? computer 50 gk questions answers
? IPL 2020 के रोचक रिकॉर्ड
? इतिहास के स्रोत gk 
? अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस
? the Universe in hindi
? class 10 jac board important questions
? class 9th quiz ke questions

••••••••••••••
Jharkhand census 2011

प्रस्तुतकर्ता
www.gyantarang.com
संकलन
महेंद्र प्रसाद दांगी
शिक्षक
———————–

Leave a Comment