खोरठा क्रिकेट करेंट अफेयर्स जिओग्राफी हिस्ट्री झारखंड इंटरेस्टिंग फैक्ट्स झारखंड के महापुरुष ग्रेट मैन ऑफ़ इंडिया देश विदेश क्विज़ साइंस साइंटिस्ट्स अन्य

---Advertisement---

दुनिया के सबसे तेज इंसान उसैन बोल्ट का जीवन परिचय

On: August 21, 2020 4:26 PM
Follow Us:
उसैन बोल्ट जीवनी, उसैन बोल्ट, उसेन बोल्ट आयु, उसैन बोल्ट कहां का है, उसेन बोल्ट वर्ल्ड रिकॉर्ड, उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड किसने तोड़ा, उसैन बोल्ट की बायोग्राफी, उसैन बोल्ट का जीवन परिचय, उसैन बोल्ट का पदक छीना, उसैन बोल्ट रियो ओलंपिक, उसेन बोल्ट बायोग्राफी इन हिंदी, उसैन बोल्ट बीजिंग ओलंपिक, Usain bolt biography, Usain bolt birthday, Usain bolt, Usain bolt wife, Usain bolt image, faster runner in the world, fastest runner, faster runner, usail bolt jamaican spriter, usain bolt biography in hindi,
---Advertisement---

दुनिया के सबसे तेज इंसान उसैन बोल्ट का जीवन परिचय

दुनिया के सबसे तेज इंसान उसैन बोल्ट आज 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज ही के दिन उनका जन्म 21 अगस्त 1986 को जमैका में हुआ था। उन्होंने ओलंपिक में आठ स्वर्ण पदक और 11 विश्व चैंपियनशिप पदक अपने नाम किये हैं। आज भी 100 मी• 200 मी• का सबसे तेज रिकॉर्ड उनके नाम ही दर्ज है। वर्ष 2017 में उन्होंने विश्व एथलेटिक्स से संन्यास लिया।

संक्षिप्त परिचय

• नाम:- उसैन सेंट लियो बोल्ट ( Usain St Leo Bolt)
• लम्बाई:- 6 फूट 5 इंच
• वजन:- 94 kg
• जन्म:- 21 अगस्त 1986 ई•
• जन्म स्थान:- शेरवुड करंट (Sherwood Content) जमैका
• पिता:- वेलेस्ली बोल्ट
• माता:- जेनिफर बोल्ट
• भाई:- सदीकी
• बहन:- शेरिनी
• पत्नी:- कासी बेनेट (Kasi Bennett)
• खेल:- ट्रेक एण्ड फील्ड (Track and Field)
• पहला अंतर्राष्ट्रीय मेडल:- विश्व जूनियर
• चैंपियनशिप, 2002 में गोल्ड मेडल
• पहला ओलंपिक खेल:- 2004 के ओलंपिक खेल के पहले दौर में ही बाहर
• पहला ओलंपिक मेडल:- बीजिंग ओलंपिक 2008
• ओलंपिक में कुल मेडल:- 8 मेडल (सभी स्वर्ण मेडल)
• विश्व चैंपियनशिप में मेडल:- कुल 11 मेडल
• कुल अंतरराष्ट्रीय मेडल:- ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप मिलाकर कुल 19 मेडल
• सन्यास:- वर्ष 2017
• मिडिया द्वारा दिया गया नाम:- लाइटिंग बोल्ट (Lighting Bolt)

प्रारंभिक जीवन

उसैन बोल्ट का जन्म 21 अगस्त 1986 को जमैका के छोटे से शहर ‘शेरवुड करंट’ में हुआ था। बोल्ट के मां का नाम जेनिफर बोल्ट और पिता का नाम वेलेस्ली बोल्ट है। वे दोनों गांव में ही एक किराना दुकान चलाते हैं। बोल्ट की पत्नी का नाम काशी बेनेट है। जिन्होंने हाल ही में एक बच्ची को जन्म दिया है। उसैन बोल्ट बच्ची के पिता बनकर बहुत ही खुश है।

शिक्षा

वेल्डेनसिया प्राथमिक विद्यालय में उनकी प्रारंभिक शिक्षा शुरू हुई थी। 12 वर्ष की उम्र में ही 100 मीटर में वे अपने स्कूल के सबसे तेज धावक के रूप में पहचान बनाई। इसके पश्चात वे विलियम निब मेमोरियल हाई स्कूल में प्रवेश किया। बचपन में बोल्ट को क्रिकेट और फुटबॉल में रुचि थी। स्कूल पीरियड में क्रिकेट खेलने के दौरान उनके पिच पर दौड़ने की स्पीड से प्रभावित होकर उनके कोच ने उन्हें ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में कोशिश करने की सलाह दी। उनके सलाह मानकर वे ट्रैक एंड फील्ड की प्रतिस्पर्धा का ट्रेनिंग लेने लगे। आज उसी का परिणाम है कि दुनिया का सबसे तेज इंसान उसैन बोल्ट हमारे बीच है।

कैरियर की शुरुआत

पहली बार 2001 में उन्होंने 15 वर्ष की उम्र में “कैरेबियन रिजिनल कंपटीशन” में जमैका का प्रतिनिधित्व किया। इस प्रतियोगिता में उन्होंने 200 मीटर और 400 मीटर की दौड़ में रजत पदक प्राप्त किया। इसके बाद वर्ष 2002 में वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में भाग लिया और 200 मीटर का गोल्ड जीता। यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय पदक था। वर्ष 2003 में उन्होंने वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में 200 मीटर का गोल्ड जीता।

——————-
इसे भी जानें

? कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद
? सुभद्रा कुमारी चौहान
? भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर
? हरित क्रांति के जनक एम एस स्वामीनाथन
? भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक डॉ विक्रम साराभाई
? जम्मू कश्मीर का इतिहास और वर्तमान
? भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी
? विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त
? जापान में पहले परमाणु बम के हमले का इतिहास
? Class 10 Jac board Question Bank
————

उपलब्धि

2004 में एथेंस में हुए ओलंपिक में उन्होंने भाग लिया। लेकिन घुटने के चोट के कारण वे पहले दौर में ही बाहर हो गए। पहली बार वे 2008 में बीजिंग ओलंपिक में पदक जीते। इस ओलंपिक में उन्होंने 100 मीटर, 200 मीटर और 4×100 मीटर रिले दौड़ का स्वर्ण पदक जीता। माइकल फेल्प्स के साथ उसैन बोल्ट बीजिंग ओलंपिक के स्टार खिलाड़ी के रूप में विश्व पटल पर छाप छोड़ी। इस ओलंपिक में बोल्ट को तीन स्वर्ण पदक मिला था।

2012 लंदन और 2016 के रियो ओलंपिक में उन्होंने 100 मी•, 200 मी• और 4×100 रिले दौड़ का स्वर्ण पदक जीता। इस तरह उन्होंने ओलंपिक में कुल 9 पदक प्राप्त किए।

हालांकि वर्ष 2017 में बीजिंग ओलंपिक, 2008 में 4×100 मीटर का रिले दौड़ का जीता पदक उनसे छीन लिया गया। हालांकि यह उनकी गलती से नहीं बल्कि उनकी साथी खिलाड़ी के कारण हुआ। क्योंकि रिले दौड़ के साथी खिलाड़ी “नेस्टा कार्टर” को प्रतिबंधित दवा के इस्तेमाल का दोषी पाया गया।

विश्व रिकॉर्ड

उन्होंने ओलंपिक में आठ स्वर्ण पदक और विश्व चैंपियनशिप में 11 पदक अपने नाम किये हैं। इस तरह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके नाम कुल 19 पदक हैं।

• उनके नाम 100 मी•, 200 मी• में विश्व रिकॉर्ड दर्ज है।
• 100 मीटर का रेस 9.58 सेकंड, 200 मीटर का रेस 19.19 सेकंड में पूरा कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। जो आज भी कायम है।
• यह दोनों रिकॉर्ड उन्होंने 2009 में बर्लिन में हुए विश्व चैंपियनशिप स्थापित किए थे।

सन्यास

• सन्यास से पहले वे अंतिम रेस जीत न सके।
• 2017 में उन्होंने एथलेटिक्स से संन्यास ले लिया।
• इसके बाद उसैन बोल्ट फुटबॉल में किस्मत आजमा रहे हैं।

हम सब की शुभकामनाएं उनके साथ हैं!

———————————
इसे भी देखें

? रेलवे ट्रैक पर पत्थर क्यों होते हैं
? भारत के पुराने सिक्के जो आपने नहीं देखेंगे
? बल बल गर्म जल कुंड और पशु मेला
? नदी की जलधारा ने काटकर बनाया शिवलिंग देखें चुनर धाम, टंडवा के चमत्कार
? हमारे ब्रह्मांड में गैलेक्सी, पुछल तारा, निबुला का ओरिजिनल वीडियो
?class 10 economics GDP क्या है
________________

Sindhu

अगर सही मार्ग पर चला जाए तो सफलता निश्चित है। अभ्यास सफलता की कुंजी मानी जाती है, और यह अभ्यास यदि सही दिशा में हो तो मंजिल मिलने में देर नहीं लगती। इस लिए कहा भी गया है:- " करत-करत अभ्यास के जड़मत होत सुजान। रसरी आवत जात ते सिल पर परत निशान।।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment