अक्टूबर करेंट अफेयर 2022, October Current Affairs 2022
अक्टूबर करेंट अफेयर 2022 के अंतर्गत डेट बाई डेट देश-विदेश प्रमुख घटनाओं को समाहित किया गया है, जो प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है. गिरिडीह के झंडा मैदान से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अक्टूबर माह से ही “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” अभियान की शुरुआत की. झारखंड कैबिनेट का फैसला बिना ओबीसी आरक्षण के वर्ष 2023 नगर निकाय चुनाव कराया जाएगा. दुमका में फिर एक युवती को पेट्रोल छिड़क कर जलाया. झारखंड के शिक्षा मंत्री का आदेश: मैट्रिक और इंटर की परीक्षा अब एक ही टर्म में.
वहीं देश स्तर पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के पुरस्कार प्रदान किए. मध्यप्रदेश फिर नं वन बना. प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली में 5जी संचार सेवाओं की शुरूआत की. नोबेल पुरस्कारों की हुई घोषणा हुई. गुजरात के मोरबी शहर में आज शाम मच्छू नदी पर बना केबल पुल ढहने से 134 की मौत. ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने त्याग पत्र दे दिया है. भारतीय मूल के सुनक बने पहली बार प्रधानमंत्री.
गुजरात में 36 वां राष्ट्रीय खेल संपन्न, सेना पदक तालिका में प्रथम. दुनिया के सबसे वजनी क्रिकेटर कार्नवाल का टी-20 में दोहरा शतक जड़ रचा इतिहास. एचआइएच के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये हरमनप्रीत. फीफा अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्वकप भारत में शुरू. रोजर बिन्नी BCCI के 36 अध्यक्ष बने. जैसे खबरों ने अक्टूबर माह में सुर्खियों में छायी रही. इस पोस्ट में डेट बाई डेट महत्वपूर्ण घटनाओं को देखने जा रहे हैं.
अक्टूबर करेंट अफेयर 2022, October Current Affairs 2022
01 अक्टूबर:-
? आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस है
• इस अवसर पर निर्वाचन आयोग ने सभी बुजुर्ग मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि आयोग मतदान के उनके अनुभव को लगातार बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
• उधर, अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर बीकानेर में शतायु मतदाता सम्मान समारोह में 109 साल की हकीमन और 105 वर्ष के नानू सिंह को सम्मानित किया गया.
• जिले में 401 शतायु मतदाताओं का सम्मान किया गया.
? राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के पुरस्कार प्रदान किए.
• राज्यों में पहला स्थान मध्य प्रदेश को मिला जबकि, चंडीगढ़ दूसरे और महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर रहा.
• एक लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में इंदौर को लगातार छठी बार सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार दिया है.
• दूसरे स्थान पर सूरत और तीसरे स्थान पर नवी मुम्बई है.
• एक लाख से अधिक की आबादी वाले गंगा नदी के तटवर्ती शहरों की श्रेणी में सबसे साफ शहर हरिद्वार को घोषित किया गया है.
• इसके बाद वाराणसी और ऋषिकेश का स्थान है। सफाई मित्र सुरक्षा की श्रेणी में सर्वोत्तम शहर का पुरस्कार आंध्र प्रदेश के तिरूपति को मिला है.
• महाराष्ट्र के छावनी बोर्ड श्रेणी में देवलाली को सर्वोत्तम घोषित किया गया है.
• त्रिपुरा को छोटे राज्यों की श्रेणी में पुरस्कार मिला है.
• कर्नाटक के शिवमोगा को सबसे तेज यातायात गति का पुरस्कार मिला है.
• समारोह में विभिन्न श्रेणियों में 160 से अधिक पुरस्कार दिए गए.
? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 5जी संचार सेवाओं की शुरूआत की.
• 5जी तकनीक से बाधारहित कवरेज, डाटा की उच्च गति और भरोसेमंद सम्पर्क उपलब्ध हो सकेगा.
• इससे ऊर्जा, स्पैक्ट्रम और नेटवर्क की कुशलता में भी वृद्धि होगी.
? राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अंतर्गत एक हजार एक सौ 45 करोड़ रुपये की 14 परियोजनाएं मंजूर की गई हैं.
• इसके तहत मल-जल निकास प्रबंधन, औद्योगिक प्रदूषण नियंत्रण, नदी तट-विकास और विकेन्द्रीकृत अपशिष्ट जलशोधन परियोजनाएं चलाई जाएंगी.
? इस वर्ष सितम्बर में वस्तु और सेवा कर जीएसटी संग्रह एक लाख 47 हजार 6 सौ 86 करोड़ रूपये रहा.
• यह 8वां और लगातार 7वां महीना है जब जीएसटी संग्रह एक लाख 40 हजार करोड़ रूपये से अधिक रहा.
? असम में कोकराझार जिले के शिमूलटापू पुलिस ने 15 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं.
? 36वां राष्ट्रीय खेल: गुजरात
• गुजरात में चल रहे राष्ट्रीय खेलों में लंबी कूद में जेसविन अलड्रिन ने आठ दशमलव दो छह मीटर की छलांग लगाकर विश्व चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई करते हुए स्वर्ण पदक जीता.
• भारोत्तोलन में मणिपुर की बिंदिया रानी देवी ने 194 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक जीत लिया है.
• चार गुणा सौ पुरूषों की रिले दौड़ में तमिलनाडु ने स्वर्ण, केरल ने रजत और सर्विसेज़ ने कांस्य पदक जीता.
• महिलाओं की चार सौ मीटर दौड़ में महाराष्ट्र की एश्वर्या मिश्रा ने, महिलाओं की सौ मीटर दौड़ में आन्ध्र प्रदेश की ज्योति यराजी ने और सौ मीटर स्प्रिंट स्पर्धा में असम की अमलान बोरगोहेन ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
• महिला टेनिस में गुजरात ने महाराष्ट्र को दो-एक से हराकर स्वर्ण पदक जीता.
? महिला एशिया कप क्रिकेट
• बांग्लादेश के सिलहट में महिला टी-20 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हरा दिया है.
• पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने छह विकेट पर 150 रन बनाये.
• जवाब में श्रीलंका की टीम 18 ओवर और दो गेंद में 109 रन पर सिमट गई.
• भारत की जेमिमाह रॉड्रिग्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 76 रन बनाये। उन्हें प्लेयर ऑफ दा मैच चुना गया.
02 अक्टूबर:-
? देशभर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया.
• गुजरात सरकार ने गांधी जयंती पर खादी और हथकरघा उत्पाद पर 30 प्रतिशत की छूट की घोषणा की है.
• संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरस ने गांधी जयंती पर लोगों से उनके अहिंसा के सिद्धांत पर चलने की अपील की है.
? भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया.
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में निर्णय किया था कि देशभर में 512 कार्यालय स्थापित किए जाएंगे.
• जिनमें से 235 कार्यालय बन चुके हैं और शेष कार्यालयों का काम जारी है.
? आज तड़के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक आतंकवादी को मार गिराया.
? दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार केन्द्र सरकार ने देशभर में 5जी प्रौद्योगिकी के लिए 100 प्रयोगशालाएं स्थापित करने की योजना बनाई है.
• इनमें कम से कम 12 प्रयोगशालाओं में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
? केंद्र ने रेलवे कर्मचारियों के लिए दशहरे से पहले 78 दिन के बोनस को मंजूरी दी है.
• इस फैसले से रेलवे के 11 लाख 27 हजार से अधिक कर्मचारियों को लाभ होगा.
? राष्ट्रपति मुर्मु कल महिला उद्यमियों के लिए गुजरात विश्वविद्यालय का स्टार्टअप मंच- ‘हरस्टार्ट’ का शुभारंभ करेंगी.
? महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के किनवट तहसील के शिवनी इलाके में इसार पेट्रोल पंप के पास पिकअप वाहन पलटने से 28 लोग घायल हो गए.
? भारत ने गुवाहाटी में दूसरे ट्वेंटी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
• भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 237 रन बनाये.
• जिसमें सूर्य कुमार यादव ने 22 गेंदों पर 61, के.एल. राहुल ने 28 गेंदों पर 57 और विराट कोहली नाबाद रहते हुए 28 गेंदों में 49 रन बनाये.
• भारत के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 221 रन बना सका.
• हालांकि डेविड मिलर 47 गेंद पर 106 रन और क्विंटन डी कॉक 48 गेंद पर 69 रन की शानदार पारी खेली.
• के.एल. राहुल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
? 36वें राष्ट्रीय खेल:-
• गुजरात में 36वें राष्ट्रीय खेलों में पुरूषों की चार गुणा चार सौ मीटर रिले दौड़ में हरियाणा ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण, सेना ने रजत और तमिलनाडु ने कांस्य पदक जीत लिया है.
• महिलाओं की रिले दौड़ में तमिलनाडु ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण, हरियाणा ने रजत और कर्नाटक ने कांस्य पदक हासिल किया.
• तैराकी में असम की आस्था चौधरी ने 100 मीटर बटरफ्लाई हीट नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया.
• राष्ट्रीय खेल में अंडर-20 कुश्ती प्रतियोगिता के महिलाओं के 53 किलोग्राम वर्ग में अंतिम पंघाल ने स्वर्ण पदक जीता.
• पंघाल ने मध्य प्रदेश की प्रियांसी प्रजापति को हराया.
• गुजरात की हिना खलीफा और महाराष्ट्र की स्वाती संजय ने इसी वर्ग में कांस्य पदक जीते.
• राष्ट्रीय खेलों में, 23 स्वर्ण, 14 रजत और 14 कांस्य सहित 51 पदक के साथ सेना तालिका में सबसे आगे है.
• इसके बाद हरियाणा 22 स्वर्ण के साथ दूसरे स्थान पर है.
? टेनिस में भारत के रोहन बोपन्ना और डेनमार्क के उनके जोड़ीदार मातवे मिडेलकूप ने कल एटीपी तेल अवीव वाटरजेन ओपन का पुरुष युगल खिताब जीत लिया है.
• बोपन्ना का यह इस सीजन का तीसरा एटीपी खिताब है.
• इस जीत के साथ बोपन्ना व्यक्तिगत युगल रैंकिंग में विश्व में 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
03 अक्टूबर:-
? रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज राजस्थान के जोधपुर में देश में बने हल्के लड़ाकू हैलिकॉप्टर-एलसीएच भारतीय वायुसेना को सौपा.
• हल्के लड़ाकू हैलिकॉप्टर का विनिर्माण हिन्दुस्तान वैमानिकी लिमिटेड में किया गया है.
• यह हैलिकॉप्टर दुनिया में एकमात्र लड़ाकू हैलिकॉप्टर है जो पांच हजार मीटर की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है.
• इन हेलीकॉप्टरों को 143 हेलीकॉप्टर यूनिट में शामिल किया जाएगा.
• इसमें पर्याप्त मात्रा में हथियार और ईंधन ले जाने की क्षमता है.
? अभिनेता पंकज त्रिपाठी बने चुनाव आयोग के नेशनल आइकॉन.
• मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने की घोषणा मतदाता जंक्शन कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने किया ऐलान.
? निर्वाचन आयोग ने आज से आकाशवाणी पर वर्ष भर चलने वाले मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मतदाता जंक्शन का शुभारंभ किया.
• इस कार्यक्रम की 52 कड़ियां होंगी जिनकी अवधि 15 मिनट की होगी.
• इसे प्रत्येक शुक्रवार को विविध भारती स्टेशनों, एफएम रेनबो, एफएम गोल्ड और आकाशवाणी के मुख्य चैनलों पर देश भर में 23 भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा.
? नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर कर दी गई है.
• आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मेधावी विद्यार्थियों को आठवीं कक्षा के बाद स्कूल छोड़ने से रोकने और माध्यमिक स्तर तक पढाई जारी रखने के लिए यह छात्रवृत्ति दी जाती है.
? उत्तराखंड में आज रात पौड़ी गढ़वाल जिले में सड़क दुर्घटना में 25 लोग मारे गये.
• यह दुर्घटना बीरोंखाल इलाके में सिमड़ी गांव के नजदीक हुई.
• बारातियों को ले जा रही ये बस खाई में गिर गई। बस में करीब 50 लोग सवार थे.
• पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल ने कल रात से 21 लोगों को बचाया है.
? स्वीडन के स्वांते पाबो को चिकित्सा के क्षेत्र में नई खोज के लिए 2022 के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
• उन्हें यह पुरस्कार मानवों के विलुप्त पूर्वजों और मानव विकास की आनुवांशिकी (जीनोम) से जुड़ी खोजों के लिए दिया गया है.
? एशिया कप महिला ट्वेंटी-20 क्रिकेट में भारत ने मलेशिया को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 30 रन से हराया.
• भारत ने बीस ओवर में चार विकेट पर 181 रन बनाये.
• सब्भिनेनी मेघना ने 69 और शैफाली वर्मा ने 46 रन बनाये। तालिका में भारत दो मैचों में दो जीत के साथ चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर है.
? 36वें राष्ट्रीय खेल:-
• 36वें राष्ट्रीय खेलों के चौथे दिन सेना 31 स्वर्ण पदक जीतकर, हरियाणा को पीछे छोड़ते हुए पदक तालिका में शीर्ष पर आ गया है.
• हरियाणा को अब तक 23 स्वर्ण पदक हासिल हुए हैं, जबकि महाराष्ट्र 14 स्वर्ण के तीसरे स्थान पर बना हुआ है.
• आज सेना के सुब्रमण्यम शिवा ने पुरुषों की पोल वॉल्ट में 5 दशमलव तीन एक मीटर का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया.
• तैराकी की डाइविंग स्पर्धा में महाराष्ट्र की ऋतिका श्रीराम ने महिलाओं की 3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड डाइविंग में स्वर्ण पदक जीता.
• भारोत्तोलन में अरुणाचल प्रदेश के सैम्बो लापुंग ने पुरुषों के 96 किग्रा क्लीन एंड जर्क में 198 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक जीतकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया.
04 अक्टूबर:-
? मध्यप्रदेश के इंदौर में तीसरे और अंतिम टी-20 क्रिकेट मैच में कल दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान भारत को 49 रन से हरा दिया है.
? 36 वें राष्ट्रीय खेल:-
• 36वें राष्ट्रीय खेलों में सेना 39 स्वर्ण, 24 रजत और 23 कांस्य पदकों के साथ कुल 86 पदक जीतकर पदक तालिका में सबसे ऊपर है.
• हरियाणा 24 स्वर्ण, 22 रजत और 19 कांस्य सहित 65 पदक जीतकर दूसरे स्थान पर है.
• महाराष्ट्र 20 स्वर्ण, 17 रजत और 35 कांस्य पदक के साथ तीसरे स्थान पर है.
• उत्तर प्रदेश 18 स्वर्ण, 13 रजत और 9 कांस्य पदक के साथ चौथे स्थान पर है.
05 अक्टूबर:-
? विजयादशमी का पर्व आज देशभर में उल्लास से मनाया गया.
• यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में रावण पर भगवान राम की विजय की याद में मनाया जाता है.
? केरल में विजयादशमी पर्व “विद्यारम्भम” दिवस के रूप में पराम्परागत तरीके से मनाया जा रहा है.
• इस अवसर पर प्रमुख मंदिरों और सामाजिक तथा धार्मिक संस्थानों में बच्चों को ज्ञान दीक्षा दी जा रही है.
? भारत दुनिया में चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक और दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक बन गया है.
• देश में सत्र 2021-22 में पांच हजार लाख मीट्रिक टन से अधिक गन्ने का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ.
• इसमें से 35 लाख मीट्रिक टन चीनी को एथेनॉल उत्पादन के लिए और तीन सौ उनसठ लाख मीट्रिक टन चीनी का उत्पादन चीनी मिलों द्वारा किया गया था.
• इस सत्र में चीनी का रिकॉर्ड 109 लाख मीट्रिक टन से अधिक का निर्यात हुआ.
• इससे लगभग 40 हजार करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा अर्जित हुई है.
? रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार कैरोलिन बर्टोज़ी, मॉर्टन मेल्डल और बैरी शार्पलेस को संयुक्त रूप से दिया जाएगा.
• इन्हें यह पुरस्कार अणुओं के टूटने (स्निप्पिंग ऑफ मॉलिक्यूल्स टुगैदर) पर किए गए काम के लिए दिया गया है.
• इस प्रक्रिया को क्लिक रसायन विज्ञान के रूप में जाना जाता है.
• “क्लिक” रसायन विज्ञान जीवित कोशिकाओं की तरह अणुओं को एक साथ जोड़ने के बारे में है.
• उनके काम का उपयोग कोशिकाओं का पता लगाने और जैविक प्रक्रियाओं की निगरानी करने के लिए किया जाता है.
• इसका कैंसर उपचार की दवाओं में उपयोग किया जा सकता है.
• 2001 में नोबेल पुरस्कार जीतने वाले अस्सी वर्षीय शार्पलेस अब दो बार पुरस्कार प्राप्त करने वाले पांचवें व्यक्ति बन गए हैं.
? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान–एम्स का उद्घाटन किया और साढे तीन हजार करोड रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी.
• एक हजार चार सौ सत्तर करोड रुपए से अधिक की लागत से एम्स लगभग 247 एकड क्षेत्र में बनाया गया है.
? केंद्र ने गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत हिज्ब-उल-मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा संगठनों के 10 सदस्यों को आतंकवादी गतिविधियों में उनकी भूमिका के लिए आतंकवादी घोषित किया है.
? केरल में एक सडक दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई है.
• यह दुर्घटना पलक्कड़ जिले के वडक्कमशेरी में आधी रात को हुई.
• स्कूली बच्चों को ले जा रही पर्यटक बस केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की बस से पीछे से टकरा गई.
? पीआर श्रीजेश और सविता पूनिया को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के पुरस्कारों में लगातार दूसरी बार साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला गोलकीपर चुना गया है.
• दोनों खिलाडी यह उपलब्धी हासिल करने वाले दुनिया के केवल पुरूष और महिला खिलाडी हैं.
? ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में 2026 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों (सीडब्ल्यूजी) की सूची में निशानेबाजी की वापसी होगी, जबकि कुश्ती को हटा दिया गया है.
• निशानेबाजी को बर्मिंघम में हुए पिछले खेलों की सूची से हटा दिया गया था.
? 36वें राष्ट्रीय खेलों में सर्विसेज़ 40 स्वर्ण, 25 रजत और 24 कांस्य पदकों के साथ कुल 89 पदक जीतकर तालिका में सबसे ऊपर है.
• हरियाणा और महाराष्ट्र स्थान पर है.
• स्क्वाश में पुरुष वर्ग में तमिलनाडु ने महाराष्ट्र और महिला वर्ग में दिल्ली ने तमिलनाडु को हराकर स्वर्ण पदक जीता
? निशानेबाजी में, भारत ने आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप शॉटगन में पुरुषों की जूनियर स्कीट टीम ने कल क्रोएशिया के ओसिजेक में चेक गणराज्य को हरा कर कांस्य पदक जीता.
06 अक्टूबर:-
? विदेश मंत्री आज न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न के साथ एक कार्यक्रम में भाग लेंगे.
• दोनों नेता न्यूजीलैंड में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए इंडिया@75 डाक टिकट जारी करेंगे.
• डॉ. जयशंकर ‘मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी‘ पुस्तक का विमोचन भी किया.
• इस अवसर पर एक अन्य पुस्तक ‘हार्टफेल्ट-द लिगेसी ऑफ फेथ‘ का भी विमोचन किया गया.
? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में सहायक सचिव कार्यक्रम 2022 के समापन सत्र में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2020 बैच के अधिकारियों को संबोधित किया.
? सरकार ने 14 राज्यों के लिए सात हजार एक सौ 83 करोड़ रूपये से अधिक के राजस्व घाटा अनुदान की सातवीं मासिक किस्त जारी की है.
• वित्त मंत्रालय ने कहा कि 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार यह अनुदान राशि जारी की गई है.
? द. पूर्वी एशियाई देश थाईलैंड के “नोंग बुआ लाम्फू प्रांत” में आज एक शिशु देखभाल केंद्र में गोलियों और चाकू से किए गए हमले में 38 लोग मारे गए, जिनमें 22 बच्चे शामिल हैं.
• ज्ञात सूत्र के अनुसार यह हमला एक पूर्व पुलिसकर्मी ने किया था.
• हमलावर की तलाश शुरू होने पर पुलिसकर्मी ने अपने परिजनों को मारने के बाद आत्महत्या कर ली.
? पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी में कल रात मां दूर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान “माल नदी” का जलस्तर अचानक बढ जाने से आठ लोगों की मृत्यु हो गई.
• जबकि अभी भी कई लोग लापता हैं. जिस कारण मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
• प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को दो-दो लाख रूपये और प्रत्येक घायल को पचास हजार रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है.
? 4 अक्टूबर से उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी में “द्रौपदी का डांडा-2 पर्वतीय चोटी” में फंसे पर्वतारोहियों का तलाश अभियान जारी है.
• बर्फीले तूफान में फंसे 19 पर्वतारोहियों के शव मिल चुके हैं जबकि 10 अब भी लापता हैं.
• इनमें दो प्रशिक्षक और 14 प्रशिक्षु शामिल हैं.
• 4 अक्टूबर को यह पर्वतारोही हिमस्खलन के बाद द्रौपदी का डांडा पर्वतीय चोटी पर फंस गए थे.
? निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए आकाशवाणी पर सालभर प्रसारित किये जाने वाले कार्यक्रम मतदाता जंक्शन की पहली कड़ी कल प्रसारित की जाएगी.
• इस कार्यक्रम की कुल 52 कडि़यां हैं.
• प्रत्येक कड़ी की अवधि 15 मिनट की होगी.
• इसे देशभर में 23 भाषाओं में विविध भारती के स्टेशनों, एफएम रेनबो, एफएम गोल्ड और आकाशवाणी के प्राथमिक चैनलों पर प्रसारित किया जायेगा.
• इसे शाम 7 से 9 बजे के बीच सुना जा सकेगा.
• मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया था.
? वर्ष 2022 के लिए साहित्य का नोबेल पुरस्कार
• 82 वर्षीय फ्रांसीसी लेखिका एनी एर्नॉक्स को दिया गया है.
• स्वीडन की अकादमी ने इस फ्रांसीसी लेखिका को व्यवस्थाओं के प्रति अपने निजी अनुभवों को पूरे साहस के साथ अभिव्यक्त करने के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया है.
• एनी ने अपनी लेखनी के जरिए साहसिक क्लिनिकल एक्यूटी पर कई लेख लिखे हैं.
• उनकी साहित्यिक रचना का समाजशास्त्र के साथ गहरा संबंध है.
? खादी इंडिया के नई दिल्ली स्थित कनॉट प्लेस के शोरूम में दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर एक करोड़ 34 लाख रुपये की रिकार्ड बिक्री हुई.
• पिछले साल 30 अक्टूबर को इस शोरूम में एक करोड़ 29 लाख रुपये की बिक्री हुई थी.
? फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप फुटबॉल के लिए 21 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित, झारखंड से छह खिलाड़ी शामिल.
• 11 अक्टूबर से भारत के 3 शहरों भुनेश्वर, मडगांव और नवी मुंबई में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप फुटबॉल के लिए 21 सदस्य भारतीय टीम की घोषणा, टीम में झारखंड की छह फुटबॉलर शामिल है.
• इनमें अष्टम उरांव, नीतू लिंडा, अंजलि मुंडा, अनिता कुमारी, पूर्णिमा कुमारी और सुधा अंकिता तिर्की शामिल है.
• इनमें से अष्टम उरांव और सुधा अंकिता तिर्की गुमला से, नीतू लिंडा, अंजलि मुंडा, अनिता कुमारी, अंजली मुंडा रांची से जबकि पूर्णिमा कुमारी सिमडेगा से है.
• भारत की कप्तान गुमला की बेटी अष्टम उरांव को बनाया गया है.
? 36वें राष्ट्रीय खेल
• राष्ट्रीय खेलों में सेना अब तक 41 स्वर्ण सहित कुल 95 पदक जीतकर शीर्ष पर है.
• हरियाणा दूसरे स्थान और महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर है.
? लखनऊ में तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृखंला के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 रन से हरा दिया है.
• दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 40 ओवर में 4 विकेट पर 249 रन बनाए थे.
• जवाब में भारत 8 विकेट पर 240 रन ही बना सका.
• वर्षा के कारण मैच 40 ओवर का कर दिया गया था.
• अगला मैच 9 अक्टूबर को रांची में खेला जाएगा.
? दुनिया के सबसे वजनी क्रिकेटर कार्नवाल का टी-20 में दोहरा शतक जड़ रचा इतिहास
• दुनिया के सबसे वजनी क्रिकेटर कहे जाने वाले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रहकीम कार्नवाल ने दोहरा शतक जड़ इतिहास रच दिया है.
• उन्होंने 77 गेंदों में 205 रन की पारी खेली.
• उनके दोहरे शतक की मदद से अटलांटा फायर ने 172 रनों की जीत दर्ज की.
• भारत के खिलाफ 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 6.6 फीट लंबे के कार्नवाल का वजन 140 किलोग्राम है.
? एफआइएचकावर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला कोच चुने गये रीड और शाॅपमैन
• भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम के कोच ग्राहम रीड और यानेके शार्पमैन को अपने वर्गों में एफआइएच के साल के सर्वश्रेष्ठ कोच चुने गए.
• ग्राहम रीड लगातार दूसरी बार इस पुरस्कार को पाने वाले कोच हैं.
• आस्ट्रेलिया के ग्राहम रीड के देख रेख में भारत ने नई ऊंचाई छुई है.
• टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारत 41 साल के बाद कांस्य पदक जीता वहां 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता था.
07 अक्टूबर:-
? सरकार ने भारतीय नागरिकों को लाओस, कंबोडिया और म्यांमार में नौकरी के फर्जी प्रस्तावों से बचने की सलाह दी.
? भारतीय जनता पार्टी ने कल नई दिल्ली में हजारों हिन्दुओं के बौद्ध धर्म अपनाने के समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम के इस्तीफे की मांग की है.
? नोबेल शांति पुरस्कार 2022:
• इस वर्ष का नोबेल शांति पुरस्कार बेलारूस के मानवाधिकार नेता एलेस बियालियात्स्की, रूसी मानवाधिकार संगठन मेमोरियल और यूक्रेन के मानवाधिकार संगठन सेंटर फॉर सिविल लिबर्टीज को संयुक्त रूप से देने की घोषणा की गयी है.
• नार्वे की नोबेल समिति के अध्यक्ष बेरिट रीस एंडरसन ने ओस्लो में इन नामों की घोषणा की.
• रूस में 1962 को जन्मे एलेस बियालियात्स्की सबसे पहले 1980 के दशक में बेलारूस के लोकतांत्रिक आंदोलन के अग्रणी नेता बने.
• उन्होंने अपना जीवन लोकतंत्र और शांतिपूर्ण विकास को प्रोत्साहित करने के प्रति समर्पित किया है.
• उन्होंने 1996 में एक संगठन बनाया जो व्यापक रूप से मानवाधिकार संगठन बना.
• इस संगठन ने राजनीतिक कैदियों के खिलाफ यातनाओं का कड़ा विरोध किय.
• एलेस बियालियात्स्की को कई जगहों पर व्यापक विरोध का सामना करना पड़ा.
• वर्तमान में एलेस बिना मुकदमा चलाये 2020 के बाद से हिरासत में है.
• व्यक्तिगत कठिनाईयों के बावजूद, श्री एलेस बियालियात्स्की बेलारूस में मानवाधिकारों और लोकतंत्र के लिए अपनी लड़ाई में अब भी डटे हुए हैं.
? मुंबई के स्वापक नियंत्रण ब्यूरो ने मुंबई और गुजरात में छापामारी कर 60 किलोग्राम मेफेड्रोन ड्रग बरामद की है.
• अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत एक सौ 20 करोड़ रुपये बताई गई है.
? इस वर्ष अब तक जम्मू कश्मीर में एक करोड़ 62 लाख पर्यटक जम्मू-कश्मीर आ चुके हैं.
? दुमका में फिर एक युवती को पेट्रोल छिड़क कर जलाया
• एक युवक (राजेश राउत) ने युवती (मारुति कुमारी) को घर से बाहर बुलाकर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया.
• बुरी तरह झुलसने के कारण इलाज के लिए रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में युवती का निधन हो गया.
? पारा शिक्षकों की आकलन परीक्षा के आवेदन की तिथि 30 दिसंबर तक बढ़ी.
• पहले 7 अक्टूबर थी आवेदन की अंतिम तिथि
• परीक्षा को लेकर जारी होगा मॉडल प्रश्न पत्र
• परीक्षा में सफल पारा शिक्षकों के मानदेय में 10 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की जाए
? 36 वां नेशनल गेम, गुजरात:-
• 36वें राष्ट्रीय खेलों में गुजरात की पूजा पटेल, योगासन में स्वर्ण जीतने वाली पहली महिला खिलाडी बन गई हैं.
• वहीं, महाराष्ट्र के वैभव श्रीरामें ने पुरूषों की स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.
• पदक तालिका में सेना अब तक 41 स्वर्ण, सहित कुल 98 पदक लेकर शीर्ष पर है.
• गुजरात में राष्ट्रीय खेलों में मलखम्म के मुकाबले शुरू.
? बांग्लादेश में महिला एशिया कप क्रिकेट में पाकिस्तान ने भारत को 13 रन से हरा दिया है.
• 138 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 124 रन ही बना सकी.
? एचआइएच के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये हरमनप्रीत
• भारतीय डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह को लगातार दूसरी बार पुरुष वर्ग में एचआइएच का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.
• भारतीय उपकप्तान हरमनप्रीत ने एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2021-22 में 16 मैचों में 18 गोल दागे जिसमें 2 हैट्रिक भी शामिल है.
08 अक्टूबर:-
? आज वायुसेना दिवस है.
• भारतीय वायुसेना की स्थापना 1932 में 8 अक्तूबर को हुई थी.
• भारतीय वायुसेना आज 90 वर्ष पूरे कर रही है.
• फ्लाई पास्ट में तकरीबन 80 विमानों और हेलीकॉप्टरों ने भाग लिया.
• एएन 32 विमान के पैराशूटरों की आकाश गंगा टीम से फ्लाई पास्ट शुरू हुआ.
? झारखंड में लड़कियों का बाल विवाह का प्रतिशत भारत में सबसे अधिक.
• केन्द्रीय गृह मंत्रालय का सर्वेक्षण झारखंड में लडकियों का बाल विवाह सबसे अधिक 5.8% है.
• प. बंगाल दुसरे सबसे अधिक और ओड़िसा तीसरे सबसे अधिक बाल विवाह वाला राज्य है.
• राष्ट्रीय स्तर 1.9 है जबकि राज्यों में सबसे कम 0.0 है.
? मतदाता जंक्शन नाम से निर्वाचन आयोग आज से मतदाताओं के लिए वर्ष भर चलने वाला जागरूकता कार्यक्रम शुरू कर रहा है.
• इसका प्रकाशन 52 कडियों में आकाशवाणी से किया जाएगा.
• 15 मिनट का यह साप्ताहिक कार्यक्रम हर शुक्रवार शाम सात से नौ बजे तक आकाशवाणी के विविध भारती, एफएम रेनबो, एफएम गोल्ड और अन्य प्रमुख चैनलों से प्रसारित किया जाएगा.
• यह कार्यक्रम देशभर में 23 भाषाओं में उपलब्ध होगा.
? गृहमंत्री अमित साह ने बताया कि सरकार ने 272 जिलों और 80 हजार गांवों की पहचान की है, जो मादक पदार्थों के प्रभाव में हैं.
? महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज नासिक में हुई बस दुर्घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए.
• यह निजी बस ट्रेलर ट्रक से टकरा गई थी जिसमें आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य लोग घायल हो गए.
• यह दुर्घटना आज सवेरे करीब सवा पांच बजे उस समय हुई जब एक निजी बस यवतमाल से मुंबई की ओर जा रही थी.
• मुख्यमंत्री ने मृतकों के निकट परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की.
? गुजरात में भारतीय तटरक्षक ने आतंकरोधी दस्ते के साथ संयुक्त कार्रवाई में भारतीय जल क्षेत्र से कल रात एक पाकिस्तानी नौका जब्त की.
• नौका में सवार चालक दल के छह सदस्यों से साढे़ तीन सौ करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 50 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई.
? केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ आज लखनऊ में संयुक्त रूप से इंडियन रोड कांग्रेस के 81-वें वार्षिक सत्र का उद्घाटन किया.
? इसरो की बड़ी कामयाबी.
• चंद्रयान-2 ने चांद पर पहली बार सोडियम का लगाया पता
? राजस्थान के जोधपुर में आज घरेलु गैस सिलेंडर के कई विस्फोट होने से तीन बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए.
? उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है.
• चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिलों के ऊपरी इलाकों में और केदारनाथ में भी बर्फबारी हुई है.
? महिला एशिया कप क्रिकेट में भारत ने मेजबान बांग्लादेश को 59 रन से हरा दिया है.
• भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 159 रन बनाए.
• जवाब में बांग्लादेश की टीम सात विकेट पर 100 रन ही बना सकी.
• इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है.
? गुजरात में चल रहे राष्ट्रीय खेलों में सेना 44 स्वर्ण, 31 रजत और 28 कांस्य सहित 103 पदक जीत कर तालिका में शीर्ष पर है.
• पदक तालिका में हरियाणा दुसरे, महाराष्ट्र तीसरे, कर्नाटक चौथे और तमिलनाडु पांचवें स्थान पर है.
? बिलियर्ड्स में पंकज आडवाणी लगातार पांचवीं बार बने विश्व चैंपियन.
• मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में चल रहे विश्व चैंपियनशिप में फाइनल में हम वतन सौरव कोठारी को 4-0 से हराकर यह खिताब जीता.
09 अक्टूबर:-
? पैगंबर हज़रत मोहम्मद का जन्म दिवस मिलादुन्नबी आज श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है.
• इस अवसर पर पैगंबर मोहम्मद के जीवन और शिक्षण पर मिलाद महफिल और सीरत का आयोजन होगा। मिलाद जुलूस भी निकाले जाएंगे.
? ईद मिलादुन्नबी जुलूस के दौरान हजारीबाग के बडकागांव में करंट लगने से एक की मौत.
• हजारीबाग के बडकागांव में ईद मिलादुन्नबी जुलूस में शामिल में ट्रैक्टर पर बंधा लाउडस्पीकर के 11 हजार के तार के संपर्क में आने से एक की मौत और आठ के झुलसने की खबर है.
? आज महर्षि वाल्मीकि जयंती भी है.
• आदि कवि महर्षि वाल्मीकि ने महा ग्रंथ रामायण की रचना की थी.
? आज शरद पूर्णिमा भी है.
• यह त्यौहार अश्विन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है.
? उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आज सुबह ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान बिजली के तार के संपर्क में आने से पांच लोगों की करंट लगने से मौत हो गयी.
? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के महेसाणा जिले में 3 हजार करोड रूपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का अनावरण किया; मोढेरा को देश का पहला चौबीसों घंटे सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित किया.
? दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेन्द्रपाल गौतम ने त्याग पत्र दे दिया है.
• पिछले सप्ताह श्री गौतम का एक वीडियो वायरल हुआ था.
• इसमें दिल्ली में एक कार्यक्रम में उन्हें सैकड़ों लोगों को बौद्ध धर्म ग्रहण करते हुए हिंदू देवी-देवताओं को भगवान नहीं मानने का संकल्प लिया था.
? निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे- दोनों गुटों पर शिवसेना का नाम और पार्टी के चुनाव चिह्न तीर-धनुष का उपयोग करने पर रोक लगा दी है.
? ईरान में हिजाब विरोध प्रदर्शन में स्कूली छात्र/छात्रा भी शामिल
• इराक में 16 सितंबर से शुरू हुए हिजाब विरोधी प्रदर्शन लगातार जारी है. इन प्रदर्शनों में अब स्कूली छात्र भी शामिल हो चुके हैं.
• वहीं पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है.
• अब तक प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्रवाई में 154 लोग मारे गये हैं.
• वहीं ईरान के नौ प्रांतों में विरोध प्रदर्शन फैल चुका है.
? भारत ने दूसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला एक-एक से बराबर कर ली है.
• रांची में 239 रन का लक्ष्य भारत ने 45 ओवर और पांच गेंदों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.
• श्रेयस अय्यर ने नाबाद 113 रन बनाए जबकि ईशान किशन ने 93 रन की पारी खेली.
? खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने किक ऑफ द ड्रीम अभियान में शामिल होने के लिये विधि मंत्री किरेन रिजिजू, एथलीट नीरज चोपड़ा और अभिनेता अजय देवगन को नामित किया है.
• इस अभियान के माध्यम से फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप में भाग ले रहीं भारतीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जायेगा और उनके लिए समर्थन जुटाया जाएगा.
• अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप कल से शुरू हो रहा है.
• प्रतियोगिता में 16 देश भाग ले रहे हैं.
• कुल 32 मैच खेले जायेंगे और ये भुवनेश्वर, गोआ और नवी मुंबई में होंगे.
10 अक्टूबर:-
? आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस है.
• विश्व स्वास्थ्य संगठन के ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया में हर 8 में से एक व्यक्ति मानसिक रोग का शिकार है.
• कोविड-19 महामारी ने विश्व में चिंता और तनाव के मामलों को 25% तक बढ़ा दिया है.
• डब्ल्यूएचओ इस वर्ष इस दिन को ‘मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के प्रयासों को फिर से जगाना’ विषय पर केंद्रित कर मना रहा है.
? मध्य प्रदेश के उज्जैन में नव-निर्मित महाकाल लोक के उद्धाटन के दिन कल पूरे राज्य में दीपावली जैसे दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा.
• मध्यप्रदेश के सभी 52 जिलों में प्रमुख मंदिरों और धार्मिक स्थलों में दीप जलाएं जाएंगे और आकर्षक साज-सज्जा होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी आम लोगों से घर-घर में दीप जलाने की अपील की है
? महाराष्ट्र में पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना नेता संजय राउत की न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है
? सिलहट में, महिला एशिया कप टी-20 क्रिकेट मैच में भारत ने थाइलैंड को 9 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
• थाइलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 रन बनाए.
• जवाब में भारत ने छह ओवर में एक विकेट पर 40 रन बनाकर आसानी से जीत हासिल कर ली.
? ICC वुमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ बनने वाली हरमनप्रीत कौर पहली भारतीय
• भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मो. रिजवान को सितंबर माह के लिए ICC का क्रमशः महिला एवं पुरूष वर्ग का पुरस्कार दिया गया.
? झारखंड कैबिनेट का फैसला बिना ओबीसी आरक्षण के वर्ष 2023 नगर निकाय चुनाव कराया जाएगा.
• कोविड-19 के कारण लंबित नगरपालिकाओं
? गांवों में वृद्धों के लिए फ्री बस सेवा.
• झारखंड मुख्यमंत्री गाड़ी योजना -2022 को मंजूरी
11 अक्टूबर:-
? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर परिसर में महाकाल लोक का उद्घाटन किया.
• श्री मोदी ने रिमोट के माध्यम से पन्द्रह फुट ऊंचे शिवलिंगम से आवरण हटा कर महाकाल लोक राष्ट्र को समर्पित किया.
? भारत सरकार केसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज भारत में टोयोटा की फ्लेक्स फ्यूल-स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों की पहली प्रायोगिक परियोजना का शुभारंभ किया.
• ये वाहन पेट्रोल के साथ एथेनॉल और इलेक्ट्रिक पावर से भी चल सकेंगे.
? निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र में शिव सेना के एकनाथ शिंदे गुट को दो तलवार और ढाल चुनाव चिन्ह दिया है.
• कल इस गुट को बालासाहेबांची शिवसेना नाम दिया गया था.
• उधर, उद्धव ठाकरे गुट को मशाल प्रतीक चिन्ह मिला है.
• उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी का नाम शिव सेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे होगा.
? समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के उनके पैतृक गांव सैफई में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया.
• उनके पुत्र और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चिता को मुखाग्नि दी.
• मुलायम सिंह यादव का कल सुबह लंबी बीमारी के बाद गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था.
? भारतीय जनता पार्टी गुजरात में आज और कल पांच अलग-अलग मार्गों पर ‘गुजरात गौरव यात्रा‘ का शुभारंभ किया.
? बंगलूरू में स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) ने टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग -2023 में अपने स्थान में सुधार करते हुए विश्व के शीर्ष 300 की सूची में जगह बनाने में सफलता हासिल की है.
? चीन में ओमिक्रोन के दो नये वैरियंट बीएफ-7 और बीए-5.1.7. का पता लगने के बाद लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंध लगा दिये गये हैं.
• ये दोनों वैरियंट अधिक संक्रामक और तेजी से फैलने वाले हैं.
? झारखंड प्रशासनिक सेवा के 40 पदाधिकारियों को प्रोन्नति देकर भारतीय प्रशासनिक सेवा में नियुक्त किया गया.
? पहली बार पिता के बाद पुत्र बनेंगे सीजेआइ
• भारत के चीफ जस्टिस (CJI) यूयू ललित ने अपने उतराधिकारी के रूप में वरिष्ठतम न्यायधीश डीवाइ चंद्रचूड़ के नाम की सिफारिश केंद्र से की है.
• डीवाइ चंद्रचूड़ देश के 16वें सीजेआई जस्टिस वाइवी चंद्रचूड़ के बेटे हैं, जो 1978 से 1985 तक लगभग 7 सालों तक सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे थे और बेबाक फैसले के लिए चर्चित रहे.
• पिता की भांति पुत्र डीवाइ चंद्रचूड़ भी कई संवैधानिक पदों, अयोध्या भूमि विवाद, निजता का अधिकार, गर्भपात संबंधी कानून जैसे ऐतिहासिक फसलों का हिस्सा रहे.
? ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शन और भी उग्र, कुचलने में जुटा सरकार
• ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शन ने और भी उग्र हो गया है जब 22 वर्षीय युवती महसा अमीनी की मौत के विरोध में जारी प्रदर्शन को कुचलने के लिए सरकार ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है.
? जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है.
• दिवंगत शिंजो आबे की पत्नी श्रीमती अकी आबे ने आज जापान में भारतीय राजदूत संजय कुमार वर्मा से यह पुरस्कार ग्रहण किया.
? भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच में सात विकेट से हराकर श्रृंखला दो-एक से जीत ली है.
• एक सौ रन का लक्ष्य भारत ने 19 ओवर और एक गेंद में हासिल कर लिया.
• चार विकेट लेने वाले कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच, जबकि मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया.
? फीफा अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्वकप भारत में शुरू.
• उद्घाटन समारोह उड़ीसा के कलिंगा स्टेडियम में.
•
• आज से शुरू हुए टूर्नामेंट में गोवा में ग्रुप-बी में चिली ने न्यूज़ीलैण्ड को 3-1 से, और भुवनेश्वर में ग्रुप-ए में ब्राज़ील ने मोरक्को को 1-0 से पराजित किया.
? 36 वें राष्ट्रीय खेल
• गुजरात में 36वें राष्ट्रीय खेलों में सर्विसिज़ 56 स्वर्ण के साथ कुल 120 पदक लेकर शीर्ष पर बना हुआ है.
• महाराष्ट्र 38 स्वर्ण के साथ दूसरे और हरियाणा 34 स्वर्ण के साथ तीसरे स्थान पर है.
• हॉकी में पुरूषों में कर्नाटक और महिलाओं में हरियाणा ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया
• पुरूष फुटबॉल में पश्चिम बंगाल ने केरल को दो-शून्य से हराकर स्वर्ण पदक जीता.
12 अक्टूबर:-
? गिरिडीह के झंडा मैदान से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” अभियान की शुरुआत.
• इस दौरान कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा भी की.
• किसी भी आपदा में मौत होने पर मिलेंगे चार लाख मुआवजा
• राज्य में होगा जल्द ही 25 हजार शिक्षकों की बहाली
? केन्द्रीयमंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस के भुगतान को स्वीकृति दे दी है.
• इस वर्ष 11 लाख 27 हजार इंपलाइज को एक हजार आठ सौ 32 करोड़ रूपये का बोनस दिया जाएगा .
? चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि एक हजार तीन सौ से अधिक भारतीय विद्यार्थियों के लिए वीजा जारी करना शुरू कर दिया गया है.
• चीन ने वर्ष 2020 में कोविड प्रतिबंधों के कारण दोनों देशों के बीच सीधी उड़ान पर रोक लगा दी थी.
? हरियाणा सरकार ने सोनीपत में दवा बनाने वाले मैडन फार्मास्यूटिकल के कारखाने को बंद कर दिया है.
• विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस कम्पनी की बनायी गई खांसी की दवा के सेवन से गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत को लेकर दी गई चेतावनी के बाद ये कदम उठाया गया है.
? अन्तरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर की तुलना में रूपया एक पैसे की बढ़त के साथ 82 रुपये 31 पैसे प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया.
? अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने कहा है कि भारत विश्व की सबसे तेज वृद्धि दर वाली अर्थव्यवस्था होगी.
• संस्था ने विश्व आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट में भारत का सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर पहले व्यक्त अनुमान से कम होकर वित्तीय वर्ष 2023 में छह दशमलव आठ प्रतिशत रहने का अनुमान है.
? संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यूक्रेन के चार प्रांतों पर रूस के कब्जे के निंदा प्रस्ताव का अनुमोदन किया है.
• 143 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में और पांच ने इसके खिलाफ वोट दिया.
• भारत सहित 35 सदस्यों ने मतदान में भाग नहीं लिया.
? हैदराबाद पुलिस ने नौ सौ करोड़ रुपए से अधिक के कथित निवेश धोखाधड़ी का भंडाफोड किया है.
• इस धोखाधड़ी में ताइवान और चीन के नागरिक शामिल हैं.
? हिमालय में स्थित पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू, भारत में जल दस्तक देगी ठंडक
? रूस यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन का बड़ा बयान, यूरोप को देंगे गैस
• रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि उनका देश बाल्टिक सागर के जरिए जर्मनी जाने वाली नॉर्थ स्ट्रीम-2 पाइप लाइन से यूरोप को गैस की आपूर्ति फिर से शुरू करने के लिए तैयार है.
? जापान के अंतरिक्ष एजेंसी का मिशन नाकाम, प्रक्षेपित राॅकेट को गिराना पड़ा
? महिला एशिया कप
• पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकबला थाइलैंड से और दुसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका का सामना पाकिस्तान से.
? वर्ष 2023 में वायुसेना के पुरुष और महिला अग्निवीरों की भर्ती के लिए पंजीकरण इस साल नवम्बर के पहले सप्ताह में शुरू हो जायेगा.
• भारतीय वायुसेना ने कहा है कि ऑनलाइन परीक्षा अगले साल जनवरी में आयोजित की जाएगी
? 36वें राष्ट्रीय खेल गुजरात
• 36वें राष्ट्रीय खेल आज गुजरात के सूरत में शानदार समारोह के साथ सम्पन्न हो गए.
• खेलों के अंतिम दिन तक 61 स्वर्ण, 35 रजत और 32 कांस्य पदक सहित कुल 128 पदकों के साथ सेना पदक तालिका में शीर्ष पर रही.
• 39 स्वर्ण सहित 140 पदक जीतकर महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर और हरियाणा ने 38 स्वर्ण सहित 116 पदकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.
• गुजरात के छह शहरों में आयोजित 36 खेल प्रतियोगिताओं में 36 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के करीब साढ़े सात हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया.
• 37वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन अगले वर्ष अक्तूबर में गोवा में किया जाएगा
• कर्नाटक की हर्षिका रामाचन्द्रन ने खेलों में सर्वश्रेष्ठ महिला और केरल के साजन प्रकाश को सर्वश्रेष्ठ पुरूष खिलाड़ी का खिताब जीता
? टी-20 अंतराष्ट्रीय रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव दुसरे स्थान पर बरकरार
? टी-20 विश्व कप में भारत को लगा एक और झटका
• बुमराह के बाद दीपक चाहर भी चोट के कारण टी-20 से बाहर
? गिरिडीह में आज से अंतर महाविद्यालय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू
• बिनोवा भावे विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आज से गिरिडीह के आरके महिला कॉलेज में शुरू हो गई.
• प्रतिभागी टीमों में मुख्य रूप से संत कोलंबा महाविद्यालय हजारीबाग, आनंदा महाविद्यालय हजारीबाग, चतरा महाविद्यालय चतरा, केबी महिला महाविद्यालय हजारीबाग, गिरिडीह महाविद्यालय गिरिडीह, आरके महिला महाविद्यालय गिरिडीह और इसके अलावा कई अन्य महाविद्यालयों की टीमें भी भाग ले रही है.
13 अक्टूबर:-
? झारखंड के शिक्षा मंत्री का आदेश: मैट्रिक और इंटर की परीक्षा अब एक ही टर्म में.
• जैक के द्वारा पहले दो टर्म में परीक्षा होनी थी.
• समय की बर्वादी को देखते हुए कई शिक्षक संघो ने इसका विरोध किया था.
• मैट्रिक और इंटर की परीक्षा OMR Sheet और उत्तर पुस्तिका दोनों पर होगी
• जबकि कक्षा आठवीं, नवमी और ग्यारहवीं की परीक्षा OMR Sheet से होगी
? राज्य में असाध्य रोगों से ग्रसित शिक्षकों का होगा अंतर जिला स्थानांतरण
• प्राथमिक निदेशालय ने दो दिनों के अंदर मांगा प्रस्ताव
? राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आइआइटी गुवाहाटी के लिए सुपर कंप्यूटर “परम कामरूप” का ऑनलाइन उद्घाटन किया.
? हिजाब विवाद पर सर्वोच्च न्यायालय के दो बेंच का अलग-अलग फैसला.
• डबल बेंच के फैसले के बाद कर्नाटक में शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने पर लगे प्रतिबंध पर फैसला अब सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बेंच करेगी.
• कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट की दो सदस्यीय बेंच में शामिल दोनों जजों ने आज इस मामले पर अलग-अलग राय दी है.
• जस्टिस हेमंत गुप्ता ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी.
• वहीं जस्टिस धूलिया ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले को गलत बताया.
• जैसा कि ज्ञात हो कर्नाटक उच्च न्यायालय ने हिजाब पर लगे प्रतिबंध को हटाने से इनकार करते हुए कहा था कि हिजाब पहनना इस्लाम में अनिवार्य धार्मिक प्रथा का हिस्सा नहीं है.
? जम्मू-कश्मीर में 36 पुलिसकर्मियों को भ्रष्टाचार और आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों पर समय-पूर्व सेवानिवृत्ति दे दी गयी है.
? महिला एशिया कप क्रिकेट:-
• बांग्लादेश में एशिया कप महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में परसों भारत का मुकाबला श्रीलंका से होगा.
• पहले सेमीफाइनल में भारत ने थाईलैंड को हराकर आठवीं बार फाइनल में प्रवेश किया.
• वहीं दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को एक रन से पराजित किया.
?विश्व निशानेबाजी चैम्पियनशिप:
• मिस्र की राजधानी काहिरा में विश्व निशानेबाजी चैम्पियनशिप में भारत ने महिलाओं की 25 मीटर जूनियर पिस्टल टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता.
• आज पहले दिन कांस्य पदक मैच में ईशा सिंह, नाम्या कपूर और विभूति भाटिया की भारतीय टीम ने जर्मनी को हराया.
• वहीं इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक चीन ने और दक्षिण कोरिया ने रजत पदक जीता.
? मार्च में खेला जाएगा महिलाओं का आइपीएल
• बीसीसीआई ने बहुप्रतीक्षित महिला आइपीएल की घोषणा की
14 अक्टूबर:-
? रिजर्व बैंक ने कहा झारखंड में गंदे – फटे नोट चलन से बाहर होंगे
? चुनाव आयोग ने 68 सदस्यीय हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा की.
• 12 नवम्बर को एक ही चरण में होगा मतदान.
• मतगणना 8 दिसंबर को होगी.
• 17 अक्तूबर को अधिसूचना जारी होगी और 25 अक्टूबर तक पर्चे भरे जा सकेंगे.
• इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू हो गई.
• जैसा कि ज्ञात हो हिमाचल प्रदेश विधान सभा में कुल सीटें 68 है जिसमें SC के लिए 17 और ST के लिए तीन सीटें आरक्षित हैं.
• 2017 के चुनाव परिणाम के अनुसार भाजपा 44 सीट (48.79% वोट शेयर) और कांग्रेस 21 सीट (41.68% वोट शेयर) अन्य 03 सीट
? भारतीय युद्धपोत आईएनएस अरिहंत से आज एक सबमरीन लॉन्च्ड बैलिस्टिक मिसाइल-एसएलबीएम का सफल प्रक्षेपण किया गया.
• बंगाल की खाड़ी में मिसाइल का पूर्व निर्धारित रेंज तक परीक्षण किया गया जो सफल रहा.
? बैंगलूरू में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-सीएसआईआर की राष्ट्रीय एयरो स्पेस प्रयोगशाला-एनएएल ने लेह- लद्दाख में मैग्नेटिक हिल और पुगा चुमथांग क्षेत्र में “ड्रोन आधारित चुम्बकीय सर्वेक्षण” सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है.
? आज नई दिल्ली में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान -आईआईटी में “पहले अनुसंधान और विकास प्रदर्शनी -आईइन्वेंटिव” का उद्घाटन शिक्षा और कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया.
? आज नई दिल्ली में शंघाई सहयोग संगठन की क्षेत्रीय आतंकरोध संरचना परिषद –आरएटीएस–एससीओ की 38वीं बैठक हुई.
? अडाणी समूह को छह सर्किल के लिए 5G का लाइसेंस मिला.
• दूरसंचार विभाग ने अडाणी डाटा नेटवर्क को केवल छह सर्किल के लिए यूनिफायड लाइसेंस दिया है.
• ये सर्किल है- आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान, तमिलनाडु और मुंबई
? बिहार विधानसभा ने कुढ़नी से राष्ट्रीय जनता दल विधायक अनिल सहनी की सदस्यता समाप्त कर दी है.
• केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की विशेष अदालत द्वारा धोखाधड़ी के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद सहनी की सदस्यता समाप्त की गई है.
• उन्हें वर्ष 2012 में बिना यात्रा के फर्जी एयर इंडिया ई-टिकट का उपयोग कर यात्रा भत्ता लेने का दोषी ठहराया गया था.
? आज इडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई स्थानों पर दिल्ली आबकारी नीति में धनशोधन के मामले की जांच के सिलसिले में छापे मारे.
• जैसा कि ज्ञात हो मनी लॉंड्रिंग का मामला सीबीआई की प्राथमिकी से सामने आया था, जिसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य लोगों के खिलाफ आरोप थे.
? वाराणसी की एक अदालत ने एक महत्वपूर्ण आदेश में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में कथित रूप से मिले शिवलिंग की वैज्ञानिक जांच कराने की हिन्दू पुजारियों की याचिका खारिज कर दी है.
• अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान पाये गये शिवलिंग के स्थान को संरक्षण प्रदान करने के उच्चतम न्यायालय के आदेश को ध्यान में रखते हुए यह याचिका खारिज की है.
? पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड में आज “मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना” का शुभारंभ किया गया.
• इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी नागरिकों को कई बीमारियों के लिए नि:शुल्क उपचार सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी
? विश्व निशानेबाजी चैम्पिनशिप:-
• काहिरा में चल रहे आई एस एस एफ, विश्व निशानेबाजी चैम्पिनशिप में भारत के युवा निशानेबाज रूद्रांक्ष पाटिल ने है10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता.
• इसके साथ ही रूद्रांक्ष ने 2024 पेरिस ओलिम्पिक के लिये कोटा भी हासिल कर लिया है.
? न्यूजीलैंड को हरा पाकिस्तान ने टी-20 त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला जीती.
• इस श्रृंखला में तीसरी टीम बांग्लादेश की थी
15 अक्टूबर:-
? अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का पांचवां सम्मेलन 17 अक्टूबर को नई दिल्ली में होगा.
? सेना ने अग्निवीरों को बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए 11 बैंकों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.
• अग्निवीर वेतन पैकेज के तहत दी जाने वाली सुविधाएँ और लाभ रक्षा वेतन पैकेज के समान ही हैं.
• इसके अलावा, बैंकों ने अपने उद्यमशीलता कौशल को बढ़ावा देने के लिए सॉफ्ट लोन की पेशकश की है.
• अग्निवीर के पहले बैच का जनवरी 2023 में प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा.
? भारत ने वैश्विक भूख सूचकांक रिपोर्ट 2022 को खारिज कर दिया है.
• इसमें भारत को एक सौ इक्कीस देशों में एक सौ सातवां स्थान दिया गया है.
? राष्ट्र आज पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम की जयंती पर उन्हें नमन कर रहा है.
• राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम की जयंती पर आज उन्हें श्रद्धांजलि दी.
? भारत ने महिला एशिया कप क्रिकेट का खिताब जीत लिया है.
• आज सिलैट में फाइनल में भारत ने श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर सातवीं बार खिताब अपने नाम किया.
• रेणुका सिंह को प्लेअर ऑफ द मैच और दीप्ति शर्मा को प्लेअर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला एशिया कप जीतने पर टीम इंडिया को बधाई दी है.
16 सितम्बर:-
? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां राष्ट्र को समर्पित कीं.
• देश के हर क्षेत्र में डिजिटल बैंकिंग सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य से इनकी स्थापना की जा रही है.
? हिंदी माध्यम में एम.बी.बी.एस. पाठ्यक्रम शुरू करने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य हो गया है.
• गृह मंत्री अमित शाह ने कल भोपाल में चिकित्सा विज्ञान पर हिंदी में तैयार तीन पाठ्य पुस्तकों का विमोचन किया.
• 47 डाक्टरों ने चार माह में तैयार किया है हिंदी में किताब
• एनाटॉमी, फिजियोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री का हिंदी में हुआ है अनुवाद, शब्दों में बदलाव नहीं.
• इस साल 15 नवंबर से नये बैच की पढ़ाई हिंदी में होगी शुरू.
? रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कल ओडिसा के भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन में भारत के पहले एल्युमिनियम फ्रेट रेक का उद्घाटन किया.
• स्वदेशी रूप से निर्मित माल डिब्बों के उपयोग से ईंधन की कम खपत होगी और कार्बन उत्सर्जन भी कम होगा.
• रेल मंत्री ने कहा कि एकल रेक अपने जीवनकाल में 14 हजार पांच सौ टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन कम कर सकता है.
? राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की बैठक प्रयागराज के गौहनिया में शुरू
? भारत, अंतर्राष्ट्रीय पुलिस संगठन – इंटरपोल की महासभा की मेज़बानी करेगा.
• यह महासभा कल से 21 अक्टूबर तक दिल्ली में आयोजित की जाऐगी.
• महासभा इंटरपोल का सर्वोच्च शासी निकाय है इसमें संगठन के 195 सदस्य देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं.
? टीवी एक्ट्रेस 29 वर्षीय वैशाली ठक्कर ने इंदौर में की खुदकुशी
? टी-20 विश्व कप
• एक बड़े उलटफेर में एशियाई चैंपियन श्रीलंका को नामीबिया ने 55 रन से किया
• पहले खेलते हुए नामीबिया ने बनाया 163
• श्रीलंका की पूरी टीम 108 रन पर ऑल आउट हो गई.
17 अक्टूबर:-
? झारखंड में कौशल विकास विश्वविद्यालय जल्द खुलेगा.
• मुख्यमंत्री ने आप की योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में कही ये बातें.
? अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस है.
• इस वर्ष का विषय है – ”व्यवहारिक रूप से सभी के लिए गरिमामय जीवन”
? प्रधानमंत्री ने वन नेशन वन फर्टिलाइजर का किया लांच. इससे मिलेगी सस्ती खाद.
• प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों को 16 हजार करोड़ रुपये की 12वीं किस्त जारी की.
• नई दिल्ली में प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन करते हुए श्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के जीवन में बदलाव लाने की पहल है.
? गृह मंत्रालय ने आज एजीएमयूटी- 1990 कैडर के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी जितेंद्र नारायण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
? कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव में आज पार्टी के सभी नेताओं और सदस्यों ने मतदान किया.
• अध्यक्ष पद के लिए पार्टी नेता मल्लिकार्जुन खडगे और शशि थरूर के बीच मुकाबला है.
• मतगणना 19 अक्तूबर को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा.
? केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले की जांच के सिलसिले में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही है.
? भारत में 15 साल में 41.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले. UNO की रिपोर्ट
• संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि वर्ष 2006 से लेकर 2019 21 के बीच भारत में करीब 41.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं.
• संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) के रिपोर्ट के अनुसार 2020 में भारत में 22.89 करोड़ लोग गरीब थे. ये दुनियां में सर्वाधिक है.
• 9.67 करोड़ के साथ नाइजीरिया इस सूची में दुसरे स्थान पर है.
? न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश होंगे.
• 1959 में जन्में न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ को 13 मई 2016 को भारत के सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था.
? शेयर बाजार की खबर:-
• बॉम्बे स्टॉक एसक्चेंज का सेंसेक्स आज 491 अंक की तेजी से 58 हजार 411 पर बंद हुआ.
• नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 126 अंक की वृद्धि के साथ 17 हजार 312 दर्ज हुआ.
• अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रूपया 82 रूपये 36 पैसे प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ.
? टी-20 विश्व कप
• 2 दिन में दो बड़ा उलटफेर दो बार का चैंपियन वेस्टइंडीज स्कॉटलैंड से हारा.
18 अक्टूबर:-
? रक्षा प्रदर्शिनी-डेफएक्सपो-2022 का 12वां संस्करण आज से गुजरात के अहमदाबाद और गांधीनगर में शुरू हुआ.
• प्रदर्शनी 22 अक्तूबर तक चलेगी.
? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 90वीं इंटरपोल महासभा को संबोधन किया.
• 18 से 21 अत्तूबर तक होने वाली इस महासभा मेंइंटरपोल के 195 सदस्य देशों के मंत्री, पुलिस प्रमुख, राष्ट्रीय स्तर के ब्यूरो प्रमुख और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल होंगे.
• महासभा अंतरराष्ट्रीय पुलिसिंग संगठन का शीर्ष शासी निकाय है और महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए साल में एक बार बैठक करती है.
• देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्से के रूप में महासभा 25 साल बाद भारत में हो रही है.
• पिछली बार 1997 में महासभा की बैठक हुई थी.
? विद्युत, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह आज नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन-आईएसए की पांचवीं सभा का उद्घाटन किया.
• आज से शुरू हुई बैठक में 110 सदस्य और हस्ताक्षरकर्ता देशों के मंत्री और प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.
? केरल के चर्चित धार्मिक स्थल सबरीमाला के मुख्य पुजारी बने जयरामन
• के जयरामन नंबूथिरी को सबरीमाला स्थित प्रसिद्ध भगवान अयप्पा मंदिर का नया ‘मेलसंथी’ (मुख्य पुजारी) नियुक्त किया गया है.
• उनका कार्यकाल 16 नवंबर से शुरू होगा.
? संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरश तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर कल भारत पहुंच रहे हैं.
• इस साल जनवरी में अपना दूसरा कार्यकाल संभालने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी.
• गुतेरश सबसे पहले मुंबई में 26/11 को हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के साथ करेंगे.
? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गुजरात के लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर स्थल पर निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगे.
• इसके बाद इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करेंगे.
• लोथल हड़प्पा सभ्यता के प्रमुख शहरों में से एक था और सबसे पुराने मानव निर्मित गोदी की खोज के लिए जाना जाता है.
? केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश छह श्रद्धालु एवं पायलट की मौत
? श्रीलंकाई लेखक शेहान करुणातिलक को बुकर पुरस्कार
• “द सेवन मून्स ऑफ माली अल्मेडा” के लिए 2022 का बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
• “द सेवन मून्स ऑफ माली अल्मेडा” एक फोटोग्राफर की कहानी है, जो 1990 में अपनी मौत के बाद स्वर्ग के वीजा कार्यालय की तरह प्रतीत होने वाली एक जगह पहुंचता है.
• बुकर पुरस्कार प्राप्त करने वाले शेहान दुसरे श्रीलंकाई हैं. इससे पहले 1992 में माइकल ओंडात्जे को “द इंग्लिश पेशेंट” के लिए मिला था.
? रोजर बिन्नी BCCI के 36 अध्यक्ष बने.
• वे BCCI के पहले एंग्लो इंडियन अध्यक्ष भी बने
• बिन्नी का पुरा नाम रोजर माइकल हम्फ्री बिन्नी है.
• रोजर बिन्नी 1983 वर्ल्ड कप के मुख्य हिस्सा थे.
• उन्होंने इस टुर्नामेंट में सबसे अधिक 18 विकेट लिए थे.
• इनका परिवार स्काटलैंड का रहने वाला है जो भारत में आकर बस गया.
? टीम इंडिया अगले वर्ष एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी.
• बीसीसीआई अध्यक्ष बनते ही बिन्नी ने किया एलान.
? पहली बार बेनजेमा ने जीता बेलोन डिओर पुरस्कार
• रियल मेड्रिड के साथ पिछले सत्र में चैंपियंस लीग खिताब जीतने के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले फ्रांस के स्टार फुटबॉलर करीम बेनजेमा ने बेलोन डिओर पुरस्कार जीता.
19 अक्टूबर:-
? झारखंड के स्कूल में बच्चे भगवान बिरसा, बिनोद बिहारी महतो, शिबू सोरेन, महेंद्र सिंह धोनी की जीवनी पढ़ेंगे.
• झारखंड शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद (जेसीइआरटी ) ने झारखंड ऐसे 42 लोगों की जीवनी तैयार की है.
• अगले शैक्षणिक सत्र (2023-24) से हो सकता है लागू
? कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी के नए अध्यक्ष चुने गए हैं.
• उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर को भारी मतों से हरा दिया.
• खड़गे को 7897 वोट और शशि थरूर को एक हजार 1072 वोट मिले.
• 50 साल बाद दलित नेता को कांग्रेस की कमान. 1971 में पहली बार दलित नेता बाबू जगजीवन राम बने थे कांग्रेस अध्यक्ष. अब खरगे ने दोहराया इतिहास.
• 137 साल के इतिहास में छठी बार हुआ चुना
• 1939 में सुभाषचंद्र बोस, 1950 में पुरूषोत्तम दास टंडन, 1977 में के ब्रह्मानंद रेड्डी, 1997 में सीताराम केसरी, 2000 में सोनिया गांधी और 2022 में मल्लिकार्जुन खरगे चुनाव के जरिये कांग्रेस के अध्यक्ष बने.
• आजादी के बाद 14 वीं बार गांधी परिवार से बाहर के सदस्य अध्यक्ष बनें.
• 1947-48 में जेबी कृपलानी, 1948-49 में पट्टाभि सीतारमैया, 1949-50 में पुरूषोत्तम दास टंडन, 1955-59 में यूएन ढेबर, 1960-63 में नीलम संजीव रेड्डी, 1964-67 में के कामराज, 1968-69 में एस निजलिंगप्पा, 1970-71 में जगजीवन राम, 1972-74 में शंकर दयाल शर्मा, 1975-77 में देवकांत बरूआ, 1977-78 में ब्रह्मानंद रेड्डी, 1992-96 में पीवी नरसिंह राव, 1996-98 में सीताराम केसरी और 2022 में मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस के गैर गांधी परिवार से अध्यक्ष बने.
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर मल्लिकार्जुन खडगे को शुभकामनाएं दी हैं.
• उन्होंने कामना की है कि श्री खडगे का कार्यकाल उपयोगी हो
? तेलंगाना राष्ट्र समिति के पूर्व सांसद बूरा नरसैय्या गौड़ और कई अन्य नेता आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.
? गृह मंत्रालय ने दिल्ली नगर निगम के वार्डों के परिसीमन की राजपत्र में अधिसूचना जारी कर दी है.
• एम.सी.डी. के लिए कुल 250 वार्ड बनाए गए हैं.
• इनमें से 42 वार्ड अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित होंगे.
• नगर निगमों के फिर से एकीकरण से पहले 272 वार्ड थे.
? बेंगलुरु में पाकिस्तानी बच्ची को बोन मैरो ट्रांसप्लांट से मिला नया जीवन.
• पाकिस्तान के क्रिकेट कमेंटेटर सिकंदर बख्त बने अपनी बेटी के डोनर,
• सफल रहा बोन मैरो ट्रांसप्लांट
• बच्ची म्यूकोपाॅलीसेकेराइडोसिस बीमारी से पीड़ित थी.
• इससे आंखों और मस्तिष्क सहित शरीर के कई अंगों का कामकाज प्रभावित हो जाता है.
? डाॅलर के मुकाबले रुपया सबसे नीचले स्तर पर, पहली बार प्रति डालर 83 के पार पहुंचा.
• रूपया डाॅलर के मुकाबले 61 पैसे गिरा
• अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल प्रति बैरल 90.77 डाॅलर पर आ गया.
? संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुतरस आज दो दिन की गुजरात यात्रा पर अहमदाबाद पहुंचे.
• महासचिव कल केवड़िया में मिशन प्रमुखों के 10वें सम्मेलन में भाग लेंगे.
? साजन भानवाल अंडर-23 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के ग्रीको-रोमन में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पहलवान बन गए हैं.
? डेनमार्क ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के पुरूष सिंगल्स में लक्ष्य सेन और एच. एस. प्रणय दूसरे दौर में पहुंच गए हैं.
? अंतर्राष्ट्रीय शतरंज में पहली बार भारतीय कैदियों ने जीता कांस्य पदक
• पुणे के यरवदा जेल में काट रहे कैदियों ने इतिहास रचते हुए कैदियों ने कांस्य पदक जीता लिया है.
• अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ और कुक काउंटी शिकागो की ओर से ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.
20 अक्टूबर:-
? असम सरकार ने राज्य के आठ जिलों और एक सब डिविजन में सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम1958-अफस्पा की अवधि और छह महीने बढ़ा दी है.
• यह आदेश एक नवम्बर से प्रभावी हो जाएगा.
? कर्मचारी भविष्यनिधि संगठन- (EPFO) ने इस वर्ष अगस्त महीने में 16 लाख 94 हजार नए सदस्य बनाए हैं.
• यह पिछले वर्ष इसी महीने में सदस्यों की संख्या में आई वृद्धि से 14.4% अधिक हैं.
• ईपीएफओ के पे-रोल डेटा से पता चलता है कि 16 लाख 94 हजार सदस्यों में से 9 लाख 87 हजार नए सदस्य पहली बार ईपीएफओ के दायरे में आए.
? केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज नई दिल्ली में फाउंडेशनल स्टेज 2022 के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा का शुभारंभ किया.
? शिव नडार सबसे बड़े दानी भारतीय, अजीम प्रेमजी को छोड़ा पीछे.
• एडलगिव हुरून इंडिया परोपकारी सूची -2022 में अजीम प्रेमजी को पीछे छोड़ते हुए 77 वर्षीय शिव नडार सबसे उदार व्यक्ति के कटेगरी में आ गये हैं.
• शिवनगर ने 1 साल में 1161 करोड़ रुपए दान दिया है.
• इस रिपोर्ट के अनुसार प्रतिदिन 3 करोड़ दान देने के साथ भारत के सबसे उदार व्यक्ति का खिताब भी हासिल किया है.
• वहीं विप्रो के 77 वर्षीय अजीम प्रेमजी पिछले 2 वर्षों से लगातार शीर्ष पर रहने के बाद इस साल दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं.
दान देने वालों की सूची (रुपये में)
1. शिव नडार – 1161 करोड़
2. अजीम प्रेमजी – 484 करोड़
3. मुकेश अंबानी – 411 करोड़
4. कुमार मंगलम – 242 करोड़
5. सुष्मिता व सुब्रतो बागची – 213 करोड़
6. राधा व एनएस पार्थसारथी – 213 करोड़
7. गौतम अडाणी – 190 करोड़
8. अनिल अग्रवाल – 165 करोड़
9. नंदन निलेकणी – 159 करोड़
10. एएम नाइक – 142 करोड़
महिला दानदाताओं में रोहणी आगे
1. रोहिणी निलकणी – 120 करोड़
2. लीना गांधी तिवारी – 21 करोड़
3. अनु आगा – 20 करोड़
• 15 लोगों ने 100 करोड़ का दान दिया
• 20 लोगों ने 50 करोड़
• 43 लोगों ने 20 करोड़ का दान दिया
? जम्मू कश्मीर में इस मौसम की पहली बर्फबारी, सर्दी ने दी दस्तक
? ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने त्याग पत्र दे दिया है.
• 46 वर्षीय सुश्री ट्रस प्रधानमंत्री पद पर केवल 45 दिन ही रह पायीं.
• ये ब्रिटेन में किसी भी प्रधानमंत्री का सबसे छोटा कार्यकाल रहा
? टी-20 विश्वकप क्रिकेट के ग्रुप ए से श्रीलंका और नीदरलैण्ड्स ने सुपर 12 के लिए क्वालीफाइ कर लिया है.
? सात वर्ष बाद वनडे और टेस्ट मैच खेलने दिसंबर में बांग्लादेश जाएगा भारत.
21 अक्टूबर:-
? झारखंड में इथेनॉल प्लांट लगाने पर मिलेगी 30 करोड़ तक सब्सिडी
• झारखंड कैबिनेट ने इथेनॉल प्रोडक्शन प्रमोशन नीति 2022 को दी मंजूरी है जिसके तहत झारखंड में इथेनॉल प्लांट लगाने पर मिलेगी 30 करोड़ तक की सब्सिडी सरकार देगी.
? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अक्तूबर को सबेरे11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रोजगार मेला – 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान का शुभारंभ किया.
? जम्मू-कश्मीर में जम्मू नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी नेता राजिंदर शर्मा को महापौर और बलदेव सिंह बिलोरिया को उप-महापौर चुना गया है.
• महापौर चुनाव में डाले गये 59 वोटों में से भाजपा उम्मीदवार राजिंदर शर्मा को 57 मत मिले, जबकि एक अवैध पाया गया.
• कांग्रेस के द्वारका नाथ चौधरी को मात्र एक वोट मिला.
• उप-महापौर के चुनाव में भाजपा के बलदेव सिंह बिलोरिया ने कांग्रेस की सोनिका शर्मा को हराया.
? मद्रास उच्च न्यायालय का महत्वपूर्ण फैसला, बिना विवाह समारोह के शादी का रजिस्ट्रेशन अमान्य
• मद्रास उच्च न्यायालय में रजिस्टर्ड मैरिज को लेकर एक बड़ा फैसला दिया है. कोर्ट ने कहा है कि रजिस्टर्ड मैरिज और मैरिज सर्टिफिकेट तभी मान्य है जब जोड़ा अपने धर्म के अनुसार विवाह समारोह से गुजरा हो.
• कोर्ट ने यह भी कहा कि रजिस्ट्रेशन करने वाले अधिकारी का यह भी कर्तव्य है कि वह रजिस्ट्रेशन करने से पहले इस बात की जांच करें कि वास्तव में शादी हुई है या नहीं.
• यह मामला 2015 की है एक मुस्लिम महिला ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें उसने कहा था कि उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी देकर उसके चचेरे भाई ने उससे निकाह किया था. यह शादी सब रजिस्टर कार्यालय में हुई थी. जहां शादी के रजिस्टर पर धमकी देकर उससे हस्ताक्षर करवाया गया.
? पाथेर पंचाली सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिल्म घोषित
• पाथेर पंचाली को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म क्रिटिक्स ने सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिल्म घोषित किया है.
• भारतीय सिनेमा के इतिहास में 1955 की इस फिल्म में चोटी के 10 फिल्मों में प्रथम स्थान हासिल किया.
• महान भारतीय फिल्म निर्माता सत्यजीत रे ने इस फिल्म का निर्माण किया था.
? ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी के ऋषि सुनक एक सौ सांसदों का समर्थन मिलने के बाद पार्टी के अगले नेता और देश के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल हो गए हैं.
• कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने पद से इस्तीफा दे दिया था.
? पाकिस्तान के पुर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अयोग्य
• पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने तोशाखाना मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 5 साल के लिए अयोग्य करार दिया है .
• इमरान खान पर विदेशी नेताओं से प्राप्त उपहारों की बिक्री से हुई आय को छिपाने का आरोप लगाया है.
? मिस्र में निशानेबाजी विश्व चैम्पियनशिप में कल नौवें दिन भारत ने एक स्वर्ण सहित चार पदक जीते.
• सागर दांगी ने पुरुषों की दस मीटर एयर पिस्टल जूनियर स्पर्धा के टीम वर्ग में वरुण तोमर और सम्राट राणा के साथ मिलकर स्वर्ण पदक जीता.
• व्यक्तिगत वर्ग में सागर ने रजत और वरुण तोमर ने कांस्य पदक हासिल किया.
• पदक तालिका में 11 स्वर्ण, सात रजत और 12 कांस्य पदक सहित कुल तीस पदकों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है.
22 अक्टूबर:-
?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दस लाख कर्मियों के लिए विशाल भर्ती अभियान रोजगार मेले का शुभारंभ किया.
• इस अवसर पर पहले चरण में केंद्रसरकार के विभिन्न पदों के लिए 75 हजार नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्तिपत्र सौंपे गए.
? मध्य प्रदेश के रीवा जिले में बीती रात बस दुर्घटनामें 15 लोगों की मृत्यु हो गई और 35 अन्य घायल हो गए.
• दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-30 पर बस के एक ट्रोलर सेटकराने से हुई। यह बस जबलपुर से प्रयागराज जा रही थी.
? धनतेरस का पर्व आज देश के विभिन्न भागों में मनाया जा रहा है.
• कार्तिक त्रयोदशी की तिथि गणना के अनुसार कई लोग कल धनतेरस मनायेंगे.
• धनतेरस को धन त्रयोदशी और धनवंतरी जयंती के रूप में भी जाना जाता है.
• लोग इस दिन को नयी खरीदारी के लिये शुभ मानते हैं.
? पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने गुवाहाटी में ‘रोजगार मेले‘ में 212 नव नियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे.
? भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो ने आज तड़के अपने पहले वाणिज्यिक मिशन के अंतर्गत लॉन्च व्हिकल मार्क-3 से 36 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया.
• ब्रिटिश कंपनी वन वेब के उपग्रह आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किए गए.
? ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्रीबोरिस जॉनसन आज ब्रिटेन वापस आ गए हैं और दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के प्रयास मेंजुट गए हैं.
• कुछ लोगों का मानना है कि उनके वापस आने से राजनीतिक उथल-पुथल में और तेजी आ जाएगी.
? शी जिनपिंग तीसरी बार बनेंगे चीन के राष्ट्रपति.
? भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के चंद्रयान-3 का प्रक्षेपण अगले वर्ष जून में होने की संभावना है.
? अगले वर्ष जुलाई से होने वाले महिला फुटबॉल विश्व कप का ड्रा घोषित, पहली बार दुनिया के 32 महिला टीमें देनी चुनौती.
• आठ ग्रुप में बाटा गया है.
? टी-20 विश्व कप
• गत चैंपियन आस्ट्रेलिया को 89 रन से हरा न्यूजीलैंड ने किया शानदार शुरूआत
• न्यूजीलैंड के 200 रन के जवाब में आस्ट्रेलिया की टीम 111 पर आल आउट हो गयी.
23 अक्टूबर:-
? सातवां आयुर्वेद दिवस आज विश्वस्तर पर मनाया जा रहा है.
• देश की प्राचीनतम और स्थापित औषध प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2016 से धन्वंतरि जयंती आयुर्वेद दिवस के रूप में मनायी जा रही है.
? अयोध्या में दीपावली की पूर्व संध्या पर 15 लाख से अधिक दीये प्रज्वलित कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया.
• इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य की समीक्षा की; कहा- सबका साथ, सबका विकास के पीछे भगवान राम की प्रेरणा है.
? दिल्ली सरकार ने प्रदूषण मुक्त दिवाली पर्व को बढ़ावा देने के लिए कल दीया जलाओ, पटाखे नहीं अभियान शुरू किया.
• वायु प्रदूषण रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में अगले वर्ष पहली जनवरी तक सभी प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पहले ही प्रतिबंध लगा दिया गया है.
• आदेश के उल्लंघन पर पांच हजार रुपये जुर्माना और तीन वर्ष की सजा होगी.
• आदेश में पटाखे चलाने वालों पर 200 रुपये जुर्माना और छह महीने की सजा का भी प्रावधान है.
• दिल्ली सरकार ने पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के लिए पुलिस की 210 और राजस्व विभाग की 165 टीमों सहित 408 टीमों का गठन किया है.
? गृह मंत्रालय ने कानूनों के उल्लंघन के लिए राजीव गांधी फाउंडेशन और राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट के लाइसेंस, रद्द कर दिए हैं.
• इन्हें विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम के अन्तर्गत रद्द किया गया है.
• इन दोनों गैर सरकारी संगठनों की प्रमुख कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी हैं.
? इसरो ने सभी 36 उपग्रहों को इच्छित कक्षाओं में स्थापित करने वाले पहले वाणिज्यिक मिशन के अंतर्गत एल वी एम-3 एम-2 का सफल प्रक्षेपण किया.
• ब्रिटिश कंपनी वन वेब के उपग्रह आंध्रप्रदेश में श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किए गए.
• इस मिशन से दूरसंचार और संबंधित सेवाओं की क्षमता बढ़ेगी.
?इसरो के चंद्रयान-3 का प्रक्षेपण अगले वर्ष जून में होने की संभावना है.
• इसरो (ISRO) प्रमुख डाॅ. सोमनाथ ने बताया कि प्रक्षेपण के लिए दो स्लॉट उपलब्ध है- पहला फरवरी में और दूसरा जून में.
• उन्होंने कहा कि इसरो जून-2023 में चंद्रयान तीन प्रक्षेपित करने को प्राथमिकता देगा.
? बोरिस जॉनसन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड से हटे; ऋषि सुनक अगले प्रधानमंत्री बनने के एक कदम और नजदीक पहुंचे.
• ब्रिटेन में श्री बोरिस जॉनसन ने प्रधानमंत्री पद की दौड़ से हटने की घोषणा की है.
• कल रात एक बयान में उन्होंने कहा कि वे पार्टी की एकता के हित में अलग हो रहे हैं.
• बोरिस जॉनसन के फैसले के बाद ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बनने के और निकट आ गए हैं.
• ब्रिटेन के स्थानीय समय दो बजे तक दोनों उम्मीदवारों के बीच मुकाबले का फैसला हो जाएगा.
• जिस उम्मीदवार को पार्टी सांसदों का अधिकतम वोट मिलता है वह पार्टी नेता और फिर प्रधानमंत्री बनेगा.
• परिणाम कल शाम तक घोषित कर दिया जायेगा.
? विश्व कप टी-20:-
• मेलबर्न में विश्व कप टी-20 के रोमांचक मुकाबले में भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को चार विकेट से हराया.
• कोहली ने नाबाद 82 रन की पारी खेली। यह आई.सी.सी. प्रतियोगिता में उनका 24वां अर्धशतक है, जो नया कीर्तिमान भी बन गया.
• इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था. उन्होंने 23 अर्धशतक लगाए थे.
• कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
• इस जीत के साथ ही भारत दो अंक के साथ ग्रुप-2 में शीर्ष पर है.
• प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और खेल मंत्री ने टीम को बधाई दी.
? अमन सहरावत, स्पेन में अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय पहलवान.
? काहिरा में कल आई.एस.एस.एफ. विश्व चैम्पियनशिप में भारत ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्तौल टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता.
• पुरुषों की पचास मीटर राइफल की तीन स्पर्धाओं में भारत ने कांस्य पदक प्राप्त किया.
• इस जीत के साथ ही भारत ने पेरिस में वर्ष 2024 में होने वाले ओलिम्पिक के लिए कोटा हासिल करने में सफलता प्राप्त की है.
? पुरुषों के विश्व टीम शतरंज चैम्पियशिप 2022 का आयोजन अगले महीने इस्राइल के येरूशलम में होगा.
• इसमें भारत, चीन, अमरीका और नीदरलैंड सहित शतरंज खेलने वाले शीर्ष 12 देश भाग लेंगे.
• मुकाबलों की शुरूआत 20 नवम्बर से होगी.
? अंडर-19 कूच बिहार ट्राफी के लिए 15 सदस्यी झारखंड की टीम घोषित.
• टीम का कप्तान शिखर मोहन को बनाया गया है.
24 अक्टूबर:-
? दीपों का त्योहार ‘दीपावली’ आज पूरे देश में मनाई जा रही है.
• भगवान राम के चौदह वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटने की खुशी में अयोध्या वासियों के दीपोत्सव से दीपावली की परंपरा शुरू हुई थी.
• इस अवसर पर धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है तथा मंदिरों, सार्वजनिक स्थलों और घरों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जाता है.
? बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात सित्रांग के कल सुबह बंगलादेश तट से टकराने की संभावना.
? भारत सरकार दो लापता भारतीय नागरिकों मोहम्मद जैद समी किदवई और जुल्फिकार अहमद खान की तलाश के सिलसिले में लगातार केन्या सरकार के संपर्क में है.
? मोबाइलऐप, डैस्कटोप और वेब पर त्वरित मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वाट्सऐप सेवा कुछ समय तक बंद रहने के बाद बहाल हो गई है.
• विश्वभर में वाट्सऐप पर मैसेज और कॉल सेवाएं आज दोपहर लगभग 12 बजे से बंद हो गई थी, लेकिन लगभग दो घंटे बाद इन्हें बहाल कर दिया गया है.
25 अक्टूबर:-
? ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं.
• सुनक ने की घोषणा- आर्थिक स्थिरता और विश्वास उनका मुख्य एजेंडा.
• वे भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री होंगे.
• श्रीमती लिज़ ट्रस ब्रिटेन के इतिहास में सबसे कम अवधि केवल 44 दिन तक प्रधानमंत्री पद पर रहीं.
• उन्होंने आज बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स तृतीय से भेंट की.
• सुनक कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य हैं.
• इससे पहले, श्री सुनक ब्रिटेन के वित्त मंत्री थे.
• जैसा कि ज्ञात हो ऋषि सुनक इंफोसिस के संस्थापक और व्यापारी एन आर नारायण मूर्ति के दमाद भी हैं. स्टैनफोर्ड में पढ़ाई करने के दौरान इनकी मुलाक़ात उनकी बेटी अक्षता मूर्ति से हुई थी जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी.
? भारत और विश्व के कुछ अन्य देशों में आज दोपहर बाद आंशिक सूर्यग्रहण दिखाई दिया.
• आंशिक सूर्यग्रहण में चंद्रमा सूर्य को आंशिक रूप से ढक लेता है.
• इससे सूर्य अर्द्ध चंद्राकार रूप में दिखाई देता है.
• पूर्वोत्तर क्षेत्र के कुछ हिस्सों को छोड़ कर लगभग समूचे देश में ग्रहण देखा गया.
• सूर्य ग्रहण को एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना माना जाता है.
? हिमाचल प्रदेश केपूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया आज जे पी नड्डा की उपस्थिति में कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये.
• एक अन्य घटनाक्रम में गारगेट के पूर्व विधायक राकेश कालिया भी आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये.
? वाट्सऐप सेवा कुछ समय तक बंद रहने के बाद बहाल हो गई है.
• विश्वभर में वाट्सऐप पर मैसेज और कॉल सेवाएं भारतीय समयानुसार आज दोपहर लगभग 12 बजे से बंद हो गई थी, लेकिन लगभग दो घंटे बाद इन्हें बहाल कर दिया गया है.
• सेवाए बंद रहने के दौरान लोगों को मैसेज भेजने और वाट्सऐप कॉल करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
? भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने आज गूगल पर न्यास भंग की एक अन्य जांच के बाद, प्ले-स्टोर नीतियों में प्रतिस्पर्धारोधी पद्धतियां को लेकर नौ सौ छत्तीस करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है.
• इससे पहले, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने इस महीने की बीस तारीख को गूगल पर बाजार में अपनी स्थिति का दुरुपयोग करने के लिए एक हजार तीन सौ तैंतीस करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया था.
? चक्रवाती तूफान सित्रांग कमजोर पड़कर कम दवाब के क्षेत्र में बदल गया है.
? टी-20 विश्वकप:-
• आईसीसी ट्वेन्टी-ट्वेन्टी क्रिकेट विश्व कप में पर्थ में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया है.
• ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया.
• श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में छह विकेट पर 157 रन बनाए.
• जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 16 ओवर तीन गेंद में 158 रन बनाकर मैच जीत लिया.
• ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टॉयनिस ने 18 गेंद पर 59 रन की पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
? दिल्ली में दिवाली पर पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद आतिशबाजी के कारण आज सवेरे दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर बेहद खराब श्रेणी दर्ज किया गया.
• केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सवेरे सात बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 326 था.
• शून्य से 50 तक वायु गुणवत्ता अच्छी मानी जाती है.
• 51 से एक सौ तक के बीच वायु गुणवत्ता संतोषजनक, 101 से 200 के बीच सामान्य तथा 201 से 300 के बीच खराब मानी जाती है.
? अयोध्या में श्रीराम मंदिर जनवरी 2024 में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा.
• श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने कल पहली बार मीडिया को राम मंदिर निर्माण कार्य प्रगति का अवलोकन करने के लिए आमंत्रित किया.
• मंदिर के गर्भगृह में भक्तों को भगवान राम के दर्शन, तीस फिट की दूरी से होंगे.
• मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार स्थापित किया जाएगा.
• श्रीराम मंदिर में 12 द्वार होंगे और मुख्य द्वार का नाम सिंह द्वार होगा.
• जल्द ही मंदिर के परकोटे का निर्माण भी शुरू होगा.
• मंदिर को बनाने में मजबूत ग्रेनाइट पत्थरों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो मंदिर को अगले एक हजार वर्षों और उससे भी आगे तक सुरक्षित रखेंगे.
• श्रीराम मंदिर में करीब चार सौ स्तम्भ होंगे.
• मंदिर निर्माण में भूकम्परोधी तकनीका का उपयोग किया गया है.
• श्रीराम मंदिर का निर्माण करीब पौने तीन एकड़ भूमि पर किया जा रहा है और इसके निर्माण पर अनुमानित लागत 18 सौ करोड़ रुपए है.
? मलेशिया में सुल्तान जोहोर कप जूनियर पुरुष हॉकी टूर्नामेंट में भारत ने जापान को 5-1 से हरा दिया.
? टी-20 विश्वकप
• वर्तमान चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने कल श्रीलंका को 7 विकेट से हराया.
• 158 रन का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया ने 17वें ओवर में हासिल कर लिया.
26 अक्टूबर:-
? भारतीय तटरक्षक बल ने भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास से बीस बांग्लादेशी मछुआरों को बचाया है और उन्हें बांग्लादेश के तटरक्षक बल को सौंप दिया है.
? संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधी समिति की विशेष बैठक 28 और 29 अक्टूबर को मुंबई और दिल्ली में होगी.
• आतंकवादी गतिविधियों के लिए नई और उभरती प्रौद्योगिकियों के इस्तेमाल का मुकाबला’ विषय पर आयोजित इस बैठक का पहला सत्र 28 अक्टूबर को मुंबई में होगा.
• यहां मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के पीडितों को श्रद्धांजलि’ दी जाएगी.
? कांग्रेस के नव-निर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज नई दिल्ली में पदभार संभाल लिया है.
• खडगे 24 वर्ष में पहले ऐसे कांग्रेस अध्यक्ष हैं, जिनका नेहरू-गांधी परिवार से कोई संबंध नहीं है.
• उन्होंने हाल में संपन्न अध्यक्ष पद के चुनाव में पार्टी के सांसद शशि थरूर को भारी मतों से हराया था.
? ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने मंत्रिमंडल का गठन किया.
• जेरेमी हंट वित्तमंत्री बने रहेंगे.
• जबकि बेन वॉलेस रक्षामंत्री होंगे तथा डोमिनिक राब को उप प्रधानमंत्री और सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्री बनाया गया है.
• जैसा कि ज्ञात हो पिछले दो सौ वर्षों में श्री सुनक 42 साल की उम्र में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले सबसे युवा नेता है.
? गुजरात शत-प्रतिशत हर घर जल पहुंचाने वाला राज्य घोषित कर दिया गया है.
• राज्य के ग्रामीण इलाकों के सभी घरों में नल के जरिये स्वच्छ पेय जल पहुंचाया जा रहा है.
• सरकारी आंकड़ों के अनुसार राज्य के 91 लाख 73 हजार 378 घरों में नल जल कनेक्शन पहुंच चुका है.
? जल शक्ति मंत्रालय ने विशेष स्वच्छता अभियान के दूसरे चरण में लगभग 15 लाख रुपये की आमदनी की है और 61 हजार वर्ग फीट से अधिक जगह की सफाई की है.
• केन्द्र सरकार ने दो अक्तूबर को एक महीने के इस विशेष अभियान की शुरूआत की थी.
? गुजराती नववर्ष यानी बेस्तु वर्ष आज हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है.
• गुजराती नववर्ष-विक्रम संवत 2079 की शुरुआत आज से हो रही है.
? भारतीय जनता पार्टी ने भारतीय मुद्रा पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की फोटो छापने की मांग पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की तीखी आलोचना की है.
? भारत ने अपने नागरिकों को तत्काल यूक्रेन छोड़ने का परामर्श दिया है.
• यूक्रेन के कीव में भारतीय दूतावास ने परामर्श में कहा है कि भारतीय नागरिक सीमा तक पंहुचने के लिए दूतावास से मार्गदर्शन और सहायता ले सकते हैं.
? अंडर-17 महिला फुटबॉल
• कोलंबिया फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप फुटबाल के फाइनल में पहुंच गया है.
• आज गोवा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गये पहले सेमीफाइनल में कोलंबिया ने रोमांचक मुकाबले में नाइजीरिया को पेनल्टी शूटआउट में 6-5 से हराया.
? टी-20 विश्व कप में एक और उलटफेर, आयरलैंड से इंग्लैंड हारा.
• आयरलैंड 19.2 ओवर में 10 विकेट पर 157 रन बनाया, इसके जवाब में इंग्लैंड की पुरी टीम 14.3 ओवरों में 105 रन बना आल आउट हो गयी.
27 अक्टूबर:-
? हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन पत्रों की शुरू हुई.
• 68सदस्यों की विधानसभा के चुनाव के लिए 561 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है.
• कुल 775 नामांकन भरे गये हैं.
• शनिवार तक नाम वापस लिये जा सकते हैं.
• मतदान 12 नवम्बर को होगा.
• चुनाव परिणाम 8 दिसम्बर को घोषित किये जाएंगे.
? राष्ट्रपति द्रौपदीमुर्मु ने आज राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में अंगरक्षकों को रजत तुरही और तुरही बैनर प्रदान किए.
• नए राष्ट्रपति के पदभार संभालने के बाद यह कार्यक्रमआयोजित किया जाता है.
? भारतीय जनता पार्टी ने भारतीय करेंसी नोट पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की फोटो छापने की मांग पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की तीखी आलोचना की है.
? भाई दूज का त्योहार आज देश के विभन्न भागों में मनाया गया.
• दीपावली के दो दिन बाद यह त्योहार मनाया जाता है और यह पांच दिन के उत्सव का अंतिम दिन होता है.
? केदारनाथ और यमुनोत्री मंदिरों के कपाट आज भाई दूज के पावन अवसर पर धार्मिक परम्पराओं के साथ बंद कर दिए जाएंगे.
? संयुक्त राष्ट्र का 27वां जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 6 से 18 नवंबर तक मिस्र के शर्म अल-शेख में होगा.
• इस सम्मेलन में 200 से अधिक देशों को आमंत्रित किया गया है.
? भारतीय सेना आज 76 वां पैदल सेना दिवस मना रही है.
? ऑफिसियल एयरलाइन गाइड (OAG) के रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली विश्व के 10 वें व्यस्तम हवाई अड्डा.
• दिल्ली से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए अक्टूबर में दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे के रूप में उभरा है.
• 1st. अटलांटा, अमेरिका
• 2nd. दुबई, UAE
• 3rd. टोक्यो, जापान
• 4th. डलास फोर्ट वर्थ, अमेरिका
• 5th. डेनवर, अमेरिका
• 6th. हीथ्रो, लंदन (ब्रिटेन)
• 7th. शिकागो, अमेरिका
• 8th. इस्तांबुल, तुर्की
• 9th. लाॅस एंजिल्स, अमेरिका
• 10th. दिल्ली, भारत
? आर्थिक जगत की खबरें:-
• बम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 213 अंक बढ़कर 59 हजार 757 पर बंद हुआ.
• वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 81 अंक बढ़कर 17 हजार 737 पर जा पहुंचा.
• अन्तर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया 22 पैसे की मजबूती दर्ज करता हुआ 82 रुपये 50 पैसे प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया.
• अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में ब्रेंट क्रूड का वायदा मूल्य 96 डॉलर 30 प्रति बैरल के आसपास रहा.
? भारतीय वाद्य यंत्रों का निर्यात चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से सितंबर महीने की अवधि के दौरान बढ़कर एक अरब बहत्तर करोड़ रुपए हो गया है.
• वर्ष 2013-14 में इसी अवधि में 49 करोड़ रुपए के वाद्य यंत्रों का निर्यात हुआ था.
? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ब्रिटेन के नवनियुक्त प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से बात की.
? गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि वर्ष 2024 तक सभी राज्यों में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एनआईए के शाखा कार्यालय खोले जाएंगे.
? केरल में कोट्टायम जिले की मीनाचिल पंचायत में एक सुअर फार्म में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है.
? भारतीय क्रिकेट नियंत्रणबोर्ड – बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने घोषणा की है कि भारत की महिला क्रिकेट खिलाडियों को भी पुरूष क्रिकेट खिलाडियों के बराबर फीस मिलेगी.
• नई व्यवस्था के अनुसारमहिला और पुरूष क्रिकेट खिलाडियों को टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रूपये, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए छह लाख रूपये और टी-20 के लिए तीन लाख रूपये फीस दी जायेगी.
? टी-20 विश्व कप क्रिकेट मैच
• टी-20 विश्व कप क्रिकेट के सुपर-12 में भारत ने नीदरलैंड्स को 56 रन से हरा दिया है.
• टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खो कर 179 रन बनाए.
• जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 123 रन ही बना सकी.
• भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों में शानदार 51 रन की नाबाद पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
• आज ही एक दुसरे हुए रोमांचक मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हरा बड़ा उलटफेर किया.
• जीत के लिए 131 रन के जवाब में पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 129 रन ही बना सकी.
• वहीं एक तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 104 रन से पराजित किया.
28 अक्टूबर:-
? आर्सेलर मित्तल निप्पोन स्टील, हजीरा संयंत्र के विस्तार के अवसर पर आज सूरत में वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि 60 हजार करोड रुपये से अधिक निवेश से गुजरात और देश में युवाओें के लिए रोजगार के अनेक अवसरों का सृजन होगा.
? रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज लेह में श्योक गांव से सीमा सड़क संगठन की 75 परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की.
? राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राजस्थान के कई जिलों में लडकियों को स्टैम्प पेपर पर बेचे जाने की एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को नोटिस भेजा है.
• राजस्थान बाल अधिकार आयोग ने भी इस बारे में भीलवाडा के जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है.
? स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि पिछले वर्ष क्षयरोग (TB) का समय रहते पता लगाने और इलाज किए जाने के लिए 22 करोड़ से अधिक लोगों की जांच की गई.
• रिपोर्ट के अनुसार पिछले सात वर्षों में भारत में क्षयरोग के मामलों में 18 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है.
• यह 11 प्रतिशत के वैश्विक औसत से काफी बेहतर है.
? रेलवे आज से व्यापक स्तर पर सुरक्षा अभियान शुरू करेगा.
• परिसंपत्तियों, रेलयात्रियों और रेल कर्मचारियों की सुरक्षा रेलवे की प्राथमिकता है.
? देशभर में छठ पूजा अनुष्ठान नहाय खाये के साथ आज से शुरू हो गया है.
• इस त्योहार में श्रद्धालु पृथ्वी पर जीवन का स्रोत माने जाने वाले सूर्य भगवान की आराधना करते हैं.
• कल खरना है जिसमें भक्त पूरे दिन उपवास रखेंगे और शाम को सूर्यास्त के बाद अपना उपवास तोड़ेंगे और सूर्य की पूजा करेंगे.
• शाम को प्रसाद ग्रहण करने के बाद वे अगले 36 घंटे तक निर्जल उपवास करते हैं.
• छठ पूजा के तीसरे दिन भक्त घुटने तक गहरे पानी में खड़े होकर अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य देंगे.
• सोमवार को उदय होते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा अनुष्ठान संपन्न होगा.
? विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कहा है कि एडुटेक कंपनियों और विदेशी शिक्षण संस्थाओं द्वारा दी जाने वाली ऑनलाइन पीएचडी डिग्री मान्य नहीं है.
? भारतीय जूनियर टीम जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है.
• खिताबी मुकाबले में कल भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा.
? सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोडी फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरूष डबल्स सेमीफाइनल में पहुंच गई है.
? टी-20 विश्व कप
• टी-20 विश्वकप में आज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तथा आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच बारिश के कारण रद्द हो गया.
30 अक्टूबर:-
? प्रधानमंत्री गुजरात के वडोदरा में सी-295एमडब्ल्यू परिवहन विमान विनिर्माण परियोजना की आधारशिला रखी.
• C-295MW परिवहन विमान विनिर्माण परियोजना, लगभग 22,000 करोड़ रुपये की भारत की पहली परिवहन विमान परियोजना होगी.
? भारत में 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाएगा.
• जनजातीय दिवस पिछले वर्ष भगवान बिरसा मुंडा की जन्मजयंती के दिन आदिवासी विरासत और गौरव को मनाने के लिए शुरू किया गया था.
? हैदराबाद के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर जे० गिरि ने मन की बात में संस्थान के शोध और विकास का उल्लेख करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है.
? गुजरात के मोरबी शहर में आज शाम मच्छू नदी पर बना केबल पुल ढह गया.
• कई लोगों के घायल होने और 100 से ज्यादा लोगों के नदी में गिरने की आशंका है.
• दुर्घटना के समय पुल पर लगभग 400 लोग थे.
• इस पुल को नवीनीकरण के बाद, पांच दिन पहले ही खोला गया था.
• दुर्घटना में 140 लोगों के मारे जाने की आशंका है.
? लुइज़ इनेसियो लुला द सिल्वा को ब्राजील का नया राष्ट्रपति चुना गया है.
• उन्होंने कड़े मुकाबले में वर्तमान राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को हराया.
• लुला द सिल्वा को 50 दशमलव आठ-तीन प्रतिशत मत मिले जबकि बोल्सोनारो को 49 दशमलव एक सात प्रतिशत मत प्राप्त हुए.
? लेबनान के राष्ट्रपति मिचेल औन ने राष्ट्रपति आवास खाली कर दिया है.
• 89 वर्षीय श्री औन लेबनान के वित्तीय संकट और बैरूत बंदरगाह विस्फोट के दौरान राष्ट्रपति रहे हैं.• संसद उनके उत्तराधिकारी के नाम पर सहमत नहीं हो सकी है.
• फिलहाल देश में कार्यवाहक मंत्रिमंडल है.
• नामित प्रधानमंत्री छह महीने से सरकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
• औन वर्ष 2016 में लेबनान के राष्ट्रपति बने थे
? स्पेन में विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम को सिंगल्स फाइनल में रजत पदक से संतोष करना पड़ा है.
• खिताबी मुकाबले में शंकर को ताइवान के कुओमितांग कुआन-लिन ने पराजित किया.
? महाराष्ट्र के अमरावती में आज एक पुरानी इमारत ढहने से पांच लोगों की मृत्यु हो गयी.
• मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है.
? टी-20 विश्व कप क्रिकेट मैच:-
• पर्थ में आईसीसी–टी–ट्वेंटी क्रिकेट विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया है.
• भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 134 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने 19 ओवर और चार गेंद में हासिल कर लिया.
31 अक्टूबर:-
? राष्ट्र आज आधुनिक भारत के निर्माता, लौह पुरूष, सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी 147वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित किया.
• इस दिन देश के कोने-कोने में Run for Unity का आयोजन किया जाता है.
• ये दौड़, देश में एकता के सूत्र को मजबूत करती है, हमारे युवाओं को प्रेरित करती है.
? आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है.
• कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शक्ति स्थल पर श्रीमती गांधी को श्रद्धांजलि दी.
• वर्ष 1984 में आज ही के दिन नई दिल्ली में उनके सुरक्षा गार्डों ने इंदिरा गांधी की हत्या कर दी थी.
? बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में लोक आस्था का पर्व छठ आज सुबह उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया.
? गुजरात के मोरबी में झूलते हुए पुल के ढ़ह जाने की घटना के सिलसिले में आज नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
• माच्छू नदी पर कल शाम झूलता हुआ पुल ढ़हने से महिलाओं और बच्चों समेत करीब एक 132 लोग मारे गए.
? असम के मुख्यमंत्री डॉक्टर हिमंता बिस्व सरमा ने हथियार छोडकर मुख्यघारा में शामिल होने वाले छह गुटों के तीन सौ 18 उग्रवादियों को आज गुवाहाटी में डेढ-डेढ लाख रूपये के चैक सौंपे.
? एक नवंबर से आकाशवाणी से प्रसारित हिंदी और अंग्रेजी प्रमुख एवं अन्य बुलेटिन के समय और अवधि में बदलाव.
• हिन्दी और अंग्रेजी के बुलेटिन अब 15-15 मिनट की अवधि के होंगे.
• समाचार प्रभात अब सवेरे 8 बजे और मॉर्निंग न्यूज 8 बजकर 15 मिनट से प्रसारित किया जाएगा.
• अंग्रेजी में मिड-डे न्यूज बुलेटिन दोपहर 2 बजे और हिन्दी में दोपहर समाचार 2 बजकर 15 मिनट से सुना जा सकता है.
• उसी तरह हिन्दी में समाचार संध्या शाम 8 बजकर 45 मिनट से और इवनिंग न्यूज शाम 9 बजे से प्रसारित किया जाएगा.
• जबकि हर घंटे प्रसारित किए जाने वाले बुलेटिनों की अवधि दस मिनट की वजाए पांच मिनट की होगी.
• ये सभी बुलेटिन एफ.एम. गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर सुने जा सकेंगे.
? केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख के उप राज्यपाल आर. के. माथुर ने केंद्र शासित प्रदेश में पहली बार पुलिस के आयोजित भर्ती अभियान में चयनित 218 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे.
• उन्होंने लेह में एक कार्यक्रम में 103 पंचायत राज लेखा कर्मचारियों और अनुकंपा के आधार पर लद्दाख पुलिस में नियुक्त किये गये कर्मचारियों को भी नियुक्ति पत्र दिए.
? अमरीका में भी छठ महापर्व आस्था और विश्वास के साथ मनाया गया.
• अमरीका में भारतीय महिलाएं नदियों और झीलों में सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के लिए एकत्रित हुईं.
• कैलिफोर्निया, एरिजोना, कनेक्टिकट, मैसाचुसेट्स, न्यू जर्सी, टेक्सास, उत्तरी कैरोलिना और वाशिंगटन डीसी सहित पूरे अमरीका के कई राज्यों में छठ पर्व पर उत्साह देखा गया.
? टी-20 विश्व कप
• ब्रिस्बेन में आई.सी.सी. टी-20 विश्वकप क्रिकेट के ग्रुप-एक के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 42 रन से हरा दिया है.
• ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 179 रन बनाए.
• जवाब में आयरलैंड की टीम 18 ओवर और एक गेंद में 137 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
••••••••••••••••••••
स्रोत:-
• आकाशवाणी समाचार
• दैनिक समाचार पत्र (प्रभात खबर, हिन्दुस्तान एवं अन्य)
• टीवी चैनल इत्यादि
____________________________________
वेबसाइट को सब्सक्राइब करने के लिए घंटी को दबाएं. जिससे पोस्ट के साथ ही आपके मोबाइल पर notification पहुंच जाएगी.
————
• सुझाव और जानकारी इस E mail पर भेजें
dangimp10@gmail.com
अक्टूबर करेंट अफेयर 2022, October Current Affairs 2022
इसे भी जानें
अगस्त 2022 करेंट अफेयर के लिए यहां क्लिक करें
अगस्त 2022 से महत्वपूर्ण आब्जेक्टिव क्वेश्चन (MCQs)
जुलाई 2022 करेंट अफेयर के लिए यहां क्लिक करें
जूलाई 2022 से महत्वपूर्ण आब्जेक्टिव क्वेश्चन (MCQs)
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल आब्जेक्टिव क्वेश्चन (MCQs)
पठार क्या है, प्रकार एवं वितरण
विश्व के प्रमुख मैदान
देशांतर रेखा क्या है यह कैसे खींची जाती है पुरी जानकारी
पलाल फूल के प्रकार और औषधीय प्रयोग
विश्व के जलधारा का संपूर्ण वर्णन चित्रों सहित
भारतीय संविधान से महत्वपूर्ण 50 mcqs
राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर का जीवन परिचय
आधुनिक भारत के महान वैज्ञानिक
रामदयाल मुंडा का जीवन परिचय
झारखंड आंदोलन के प्रेणता शहीद निर्मल महतो
कंप्यूटर 50 objective questions
डाॅ. अब्दुल कलाम का जीवन परिचय
तमासिन जलप्रपात कैसे पहुंचे
स्वास्थ्य से 25 प्रश्नोत्तरी
झारखण्ड के नेशनल पार्क और अभयारण्य
चिपको आंदोलन क्या है, what is chipko movement
ग्रहण क्या है सूर्य और चन्द्र ग्रहण कैसे लगता है
Class 9th civics
Class 10th Economics
तमासिन जलप्रपात, चतरा
झारखंड की सबसे ऊंची चोटी पारसनाथ की पहाड़ी
झारखंड के नेशनल पार्क और अभयारण्य
झारखंड स्थापना आंदोलन का इतिहास
उसरी वाटरफॉल, गिरिडीह झारखंड कैसे पहुंचे
गिरिडीह जिला कब और कैसे बना
झारखंड जनगणना 2011 इंपोर्टेंटMCQ इन हिंदी
झारखंड टॉप 50 gk
Nobel prize winner 2020
भारत के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल
भारत में कागजी नोट का इतिहास
भारत के महान वैज्ञानिक
कुंभ मेले का इतिहास
DC या SP पावर में कौन सबसे बड़ा है
सोंधी माटी कविता और कविता संग्रह से mcqs
सोंध माटी कहानी वर्णन, mcqs 70 प्रश्नोत्तर सहित
खोरठा भासाक मानक रूप
भासा और बोली में अंतर खोरठा में
खोरठा भाषा की विशेषता
खोरठा साहित्यकार महेंद्र प्रबुद्ध की जीवन
खोरठा रचनाकार दिनेश दिनमणि की जीवनी
खोरठा गीतकार विनय तिवारी की जीवनी
खोरठा भाषा के क्षेत्रीय रूप (हिन्दी और खोरठा में)
खोरठा स्वर और व्यंजन
खोरठा D.el.ed. सिलेबस
खोरठा भाषा के लेखक परिचय
खोरठा लेखकों का निकनेम (उपनाम)
खोरठा भाषा की लिपि
खोरठा की प्रसिद्ध रचनाएं एवं रचनाकार
इसे भी देखें
जैन तीर्थ स्थल पारसनाथ पहाड़ी
हिन्दू, बौद्ध और जैन धर्म का संगम स्थली इटखोरी भद्रकाली
चतरा के बेस्ट पिकनिक स्पॉट
खंडोली, गिरिडीह बेस्ट पर्यटक स्थल
तमासिन जलप्रपात, चतरा
bhadrakali
उसरी वॉटरफॉल, गिरिडीह
विश्व के सात आश्चर्य
भारत के प्राचीन सिक्के
——————————————————
अक्टूबर करेंट अफेयर 2022, October Current Affairs 2022
प्रस्तुति
www.gyantarang.com
संकलन एवं शोध
महेंद्र प्रसाद दांगी
खोरठा, GK, Quiz, करेंट अफेयर, जैक बोर्ड- 8th., 9th, 10th, 11th, 12th. क्वेश्चन आंसर, JPSC, JSSC इत्यादि के लिए गूगल पर सर्च किजिए
www.gyantarang.com