खोरठा क्रिकेट करेंट अफेयर्स जिओग्राफी हिस्ट्री झारखंड इंटरेस्टिंग फैक्ट्स झारखंड के महापुरुष ग्रेट मैन ऑफ़ इंडिया देश विदेश क्विज़ साइंस साइंटिस्ट्स अन्य

---Advertisement---

फरवरी 2023 करेंट अफेयर्स | February 2023

On: March 12, 2023 8:16 AM
Follow Us:
फरवरी 2023 करेंट अफेयर्स डेट बाई डेट, current affairs february 2023, current affairs february 2023 in hindi, february 2023, february 2023 current affairs, february current affairs, february Current Affairs 2023, february current affairs 2023 in hindi, february ki pramukh ghatna, february month ki current affairs, फरवरी 2023, फरवरी 2023 करेंट अफेयर, फरवरी करंट अफेयर्स 2023, फरवरी करंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी, फरवरी करेंट अफेयर 2023, फरवरी करेंट अफेयर्स, फरवरी की प्रमुख घटना, फरवरी की प्रमुख घटनाएं, फरवरी मंथ करंट अफेयर्स, फरवरी माह की प्रमुख घटना, फरवरी माह से करेंट अफेयर, करंट अफेयर्स फरवरी 2023, करंट अफेयर्स फरवरी 2023 इन हिंदी, करेंट अफेयर 2023, फरवरी करेंट अफेयर्स 2023,
---Advertisement---

फरवरी 2023 करेंट अफेयर्स | February 2023 date by date current affairs in hindi

फरवरी 2023 करेंट अफेयर्स के तहत फरवरी माह की महत्वपूर्ण घटनाओं का डेट बाइ डेट न्यूज़ देखेंगे. ये न्यूज़ परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं.

फरवरी 2023 की कुछ महत्वपूर्ण घटनाक्रम
•••••••••••••••••••••••••••••••••

• नासा ने खोजी अंतरिक्ष में 6 नई गैलेक्सी
• यूक्रेन पर रूसी हमले के 1 साल पूरे
• तुर्किये में भीषण भूकंप से हजारों की मौत
• पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन
• संसद में पेश हुआ आम बजट
• नताशा बनी दुनिया की सबसे मेघावी छात्रा
• आरबीआई ने फिर बढ़ाया रेपो रेट
• जम्मू कश्मीर में मिला लिथियम का विशाल भंडार
• सीपी राधाकृष्णन बने झारखंड के नए राज्यपाल
• झारखंड में सहियाओं का हड़ताल समाप्त
• दिल्ली के प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेला शुरू
• दिल्ली मेयर के पद पर चुनी गई शैली ओबेरॉय
• अफ्रीका से भारत फिर पहुंचे 12 चीते
• झारखंड में बंद स्कूल फिर खुलेंगे
• सिमडेगा में आदिमानव के शैलचित्र मिला
• बगोदर में 2200 मुर्गियों के मरने की खबर
• महिला T-20 का खिताब ऑस्ट्रेलिया के नाम
• सौराष्ट्र बना रणजी ट्रॉफी का नया चैंपियन
•••••••••••••••••••••••

विस्तार से आगे डेट बाई डेट जानें समाचार

01 फरवरी 2023

जेएसएससी (JSSC) में 11000 पदों के लिए चल रही नियुक्ति प्रक्रिया रद्द हो गई है, अब नए सिरे से जारी होगा विज्ञापन
• झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर कार्मिक विभाग में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग JSSC) की 12 नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द कर दिया है.
• इन नियुक्ति पर क्रियाओं के तहत लगभग 11000 से अधिक पदों पर चयन प्रक्रिया चल रही थी.

बजट 2023 महत्वपूर्ण बातें:-

• केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया 2024 आम चुनाव से पहले मोदी सरकार का आखरी पूर्ण बजट.
• मध्यम वर्ग को तोहफा, सात लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं
• सस्ता- इलेक्ट्रॉनिक वाहन, मोबाइल फोन, कैमरे के लेंस, खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल, एलईडी टीवी, आर्टिफिशियल हीरे, बायोगैस से जुड़ी चीजें, कॉस्मेटिक और दवाइयां
• महंगे- विदेश से आने वाली चांदी और उससे बने सामान, इंपोर्टेड गोल्ड बार और प्लैटिनम से बना सामान, देसी किचन चिमनी, सिगरेट, टायर, विदेशी कारें

● सप्तर्षि के सहारे बढ़ेगा देश, इस सप्तर्षि में 7 चीजें शामिल की गई हैं- समावेशी विकास, अंतिम छोर -अंतिम व्यक्ति तक पहुंच, बुनियादी ढांचे और निवेश, सक्षमता को सामने लाना, हरित विकास, युवा शक्ति और वित्तीय क्षेत्र
• बजट में नयी कर व्यस्था, आयकर स्लैब में बदलाव,  पुरानी टैक्स व्यवस्था डिफाल्ट, हालांकि अब भी उपयोगी
• आयकर की नयी स्लैब व्यवस्था
वार्षिक आय        —-      टैक्स
0 – 3 लाख         —-      शुन्य
3 – 6 लाख         —-       5%
6 – 9 लाख         —-    10%
9 – 12 लाख       —-     15%
12 – 15 लाख     —-    20%
15 लाख से उपर  —-   30%

कहाँ से आयेगा पैसा:-

• उधार देन- दारी- 34%
• जीएसटी व अन्य टैक्स- 17%
• कार्पोरेशन टैक्स- 15%
• आयकर- 15%
• केंद्रीय उत्पाद शुल्क- 7%
• गैर कर राजस्व- 6%
• कस्टम- 4%
• कर्ज से इतर कैपिटल इनकम- 2%

कहाँ जाएगा पैसा:-

• ब्याज चुकाने में- 20%
• टैक्स व शुल्कों में राज्यों का हिस्सा- 18%
• सेंट्रल सेक्टर स्कीम- 17%
• वित्त आयोग और अन्य- 9%
• केंद्रीय प्रायोजित योजनाएं- 9%
• रक्षा- 8%
• सब्सिडी- 7%
• पेंशन- 4%
• अन्य- 8%

☆ भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 168 रन से हरा 2-1 से टी-20 श्रृंखला जीती
• सुभमान गिल का नाबाद शतक

☆ भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव आईसीसी T20 रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार, पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान नंबर दो पर

02 फरवरी 2023

दो सीटों से कोई चुनाव लड़ सकता है या नहीं तय करने का अधिकार संसद को : सर्वोच्च न्यायालय
• दो निर्वाचन सीटों पर एक साथ चुनाव लड़ने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने आज खारिज कर दिया.
• याचिका में कहा गया था कि एक ही व्यक्ति को एक चुनाव में 2 सीट पर चुनाव नहीं लड़ना चाहिए.

झारखंड के सभी अपार्टमेंटों का कराएं सेफ्टी ऑडिट: उच्च न्यायालय
• विगत दिनों में धनबाद के आशीर्वाद टावर एवं हाजरा क्लीनिक में आग लगने से 19 लोगों की मौत मामले को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय ने स्वत संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए ये बातें कही.

झामुमो ने पारित किया राजनीतिक प्रस्ताव: 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता घोषित करे सरकार
• दुमका में झामुमो का 44 वां झारखंड दिवस समारोह में यह प्रस्ताव पारित हुआ.

वर्ष 2022 में एयरलाइंस में तकनीकी खराबी की 546 घटनाएं घटी
• केंद्र सरकार ने लोकसभा में यह जानकारी दी है कि वर्ष 2022 में घरेलू एयरलाइन में तकनीकी खराबी की 546 घटनाएं सामने आयी हैं.
• इनमें से सबसे ज्यादा इंडिगो की विमान में 215 मामले देखे गए.
• स्पाइसजेट- 143, विस्तारा- 97, एयर इंडिया- 64,  एयर एशिया- 08, गो फर्स्ट- 07, अकासा- 06, एलायंस एयर- 03, फ्लाई बिग- 01, ट्रू जेट- 01, ब्लू डार्ट- 01

☆ क्रोएशिया में भारत के अमन सहरावत को ओपन कुश्ती चैंपियनशिप में मिला कांस्य पदक

☆  दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराकर टी-20 महिला त्रिकोणीय सीरीज जीती
• भारत 109 के जवाब में द. अफ्रीका 113

03 फरवरी 2023

नालंदा में मिली 12 साल पुरानी प्रतिमाएं
• प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के पास तालाब से गाद निकालने के दौरान 12 सौ साल पुरानी पत्थर की दो मूर्तियां मिली है. इसकी जानकारी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारियों ने दी

सैफ फुटबॉल
• भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने भूटान को 12 रन से हराया
• झारखंड की अनीता की हैट्रिक गोल

2007 टी-20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल के हीरो रहे जोगिंदर शर्मा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया सन्यास
• वर्ष 2007 में पहले टी-20 विश्व कप के फाइनल में भारतीय कप्तान धोनी ने मध्यम गति के तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा को अंतिम ओवर फेंकने के लिए दिया था, जोगिंदर की सुझबुझ गेंदबाजी से भारत पहला टी-20 मैच जीत गया.
• जोगिंदर शर्मा ने 2007 और 2008 के बीच 4 वनडे आजचा T-20 मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें से 5 विकेट प्राप्त किए थे.
• वे क्रिकेट में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते थे.

रणजी ट्रॉफी एक मैच में झारखंड को 9 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा पश्चिम बंगाल
• उधर उत्तराखंड को हराकर कर्नाटक भी सेमीफाइनल में पहुंच गया

04 फरवरी 2023

पूजा सिंघल ने किया सरेंडर, वापस भेजी गई जेल
• अंतरिम जमानत की अवधि समाप्त होने की वजह से पूजा सिंघल ने पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में सरेंडर कर दिया, इसके बाद न्यायालय के आदेश पर उन्हें बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया.

पहली बार ट्रांसजेंडर देगा बच्चे को जन्म, डिलीवरी अगले महीने
• केरल में एक ट्रांसजेंडर दंपति ने घोषणा की है कि वे मार्च में अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे.
• देश में किसी ट्रांसजेंडर व्यक्ति के करो गर्भधारण का संभवतः यह पहला मामला है.
• पेशे से नर्तकी जिया पावल ने इंस्टाग्राम पर घोषणा की कि उनके पार्टनर जहाज के गर्भ में 8 महीने का शिशु पल रहा है.
• यह युगल बीते तीन साल से साथ रह रहा है और अपना बदलने के लिए हार्मोन थेरेपी करा रहा था.

05 फरवरी 2023

☆ पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन
• पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और 1999 में कारगिल युद्ध की योजना बनाने वाले जनरल परवेज मुशर्रफ का रविवार को बीमारी के बाद निधन हो गया.

☆ झूलन गोस्वामी मुम्बई इंडियन महिला टीम की मेंटोर बनीं,
चार्लोट एडवर्ड मुख्य कोच नियुक्त

06 फरवरी 2023

50 हजार अनुबंध स्वास्थ्यकर्मी आंदोलन पर
• नियमितीकरण और मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर झारखंड के 50,000 अनुबंध स्वास्थ्यकर्मी 21 दिनों से आंदोलनरत हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया एनर्जी  वीक 2023 का उद्घाटन किया.
• उन्होंने सोलर एनर्जी से चलने वाले कुकिंग सिस्टम, बायो फ्यूल और अनबाॅटल्ड ड्रेस को भी लांच किया.

सर्वोच्च न्यायालय पांच नये न्यायाधीशों ने ली शपथ
• न्यायमूर्ति पंकज मिथल, न्यायमूर्ति संजय करोल, न्यायमूर्ति पी वी संजय कुमार, न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और मनोज मिश्रा

भीषण भूकंप से हिला तुर्किये व सीरिया
• शुरूआती रिपोर्ट के अनुसार दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत तथा हजारों की संख्या में घायल
• भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्कैल पर 7.8 मापी गयी.

पहले फार्मूला इ-रेस की मेजबानी को तैयार है हैदराबाद
• 11 फरवरी को हुसैन सागर लेक स्थित सड़क पर आयोजित की जाएगी रेस
• बहुप्रतीक्षित एफ आइ ए फार्मूला इ 2023 ग्रीनको ई- प्रिक्स इवेंट
• इस रेस में दुनिया भर की 11 टीमों के  22 दिग्गज भाग लेंगे.

07 फरवरी 2023

झारखंड राज्य में निकाय चुनाव की प्रक्रिया अभी नहीं न्यायालय के आदेश पर होगा चुनाव
• इससे संबंधित मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है राज्य सरकार ने निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में जवाब दाखिल कर दिया है.

झारखण्ड के सिमडेगा में आदि मानव के बनाए गए शैल चित्र मिले हैं
•  इतिहास को समझने का मौका देगा सिमडेगा, संरक्षण की है जरूरत

जेईई मेन 20 छात्रों को मिले 100% मार्क
• इनके द्वारा घोषित इंजरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के जनवरी संस्करण के नतीजों में 20 प्रतिभागियों ने 100% अंक हासिल किए हैं.
• 100 एनपीए अंक हासिल करने वाले सभी प्रतिभागी लड़के हैं.
• इनमें सामान्य वर्ग से 14, अन्य पिछड़ा वर्ग से चार, सामान्य ईडब्ल्यूएस अनुसूचित जाति वर्ग से 1-1 प्रतिभागी शामिल है.

राज्य के 7500 सरकारी स्कूलों में शुरू होगी पूर्व बालपन कक्षा
• राज्य के 700 7500 सरकारी विद्यालय में पूर्व बालपन शिक्षा के नाम से नई योजना शुरू की जाएगी
•  राज्य में शिक्षकों को अब ऑनलाइन ही मिलेगी छुट्टी

नताशा बनी दुनिया की सबसे मेघावी छात्रा
• अमेरिका के जाॅन हाॅपकिंस सेंटर फाॅर टैलेंटेड यूथ ने भारतीय अमेरिकी स्कूली छात्रा नताशा पेरियानायगम को लगातार दूसरे साल दुनिया की सबसे मेधावी छात्रा घोषित किया है.
• 76 देशों के 15 हजार विद्याथियों में से चयन किया गया है.

एरोन फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया सन्यास
• ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल T-20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज और 2021 में टी-20 विश्व कप जिताने वाले कप्तान एरोन फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, वे 36 वर्ष के थे. घरेलू टी-20 मैच खेलते रहेंगे.

☆ कर्नाटक को 4 विकेट से हरा रेलवे ने जीता सीनियर महिला एकदिवसीय खिताब

8 फरवरी 2023

रिजर्व बैंक ने रेपो रेट 0.25% बढ़ाकर 6.5% किया
• अब कर्ज लेना होगा मंगा, ईएमआई में भी होगी वृद्धि
• भारतीय रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 की आखिरी द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा में एक बार फिर रेपो रेट में 0.25% की वृद्धि की है इससे रेपो रेट बढ़ कर 6.5% हो गया है.
• रेपो रेट वह ब्याज रेट है जिस पर वाणिज्य बैंक अपनी  जरूरतों को पूरा करने के लिए आरबीआई से कर्ज लेते हैं.
• रेपो रेट में  वृद्धि से मौजूदा ऋण की मासिक किस्त बढ़ेगी. इसका अर्थ कर्ज लेना पहले से थोड़ा महंगा होगा.

☆ बिहार में हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेज में होगी 7360 कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली

☆ हजारीबाग के शहरी इलाके में घुसा जंगली हाथी, 3 को मारा, एनएच 100 पर लगा बैरियर

☆ झारखंड में डिजिटल खिलाड़ी पोर्टल से जोड़े जाएंगे 32 खेल

☆ बाक्सिंग पुरुष टीम के मुख्य कोच बने द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त सी ए कुटप्पा

9 फरवरी 2023

पिछले वर्ष 2.25 लाख लोगों ने छोड़ी भारतीय नागरिकता
• सरकार द्वारा राज्यसभा में उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2011 से 16 लाख से अधिक भारतीयों ने अपनी भारतीय नागरिकता छोड़ दी है.
• इसमें से सर्वाधिक 2.25 लाख भारतीय ऐसे हैं जिन्हें पिछले साल भारतीय नागरिकता छोड़ी है.

10 फरवरी 2023

☆ पूजा सिंघल को सुप्रीम कोर्ट से 2 माह की अंतरिम जमानत मिली

जम्मू कश्मीर में मिला लिथियम का बड़ा भंडार
• भारत में पहली बार लिथियम के बड़े भंडार का पता चला है जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने यह जानकारी दी
• इससे लिथियम पर खत्म होगी चीन और ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत
•  भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल के दाम हो सकते हैं कम
• लिथियम को सफेद सोना भी कहा जाता है. इलेक्ट्रिक व्हीकल और मोबाइल फोन की बैटरी में अहम घटको में से यह एक है.
• यह बिग बैंक से निकलने वाली एकमात्र सबसे हल्की धातु है.
• पानी के साथ एक ज्वलनशील प्रतिक्रिया पैदा करती है जिससे ऊर्जा उत्पन्न होती है.
• 59 लाख टन का है भारत में मिला लिथियम भंडार
• 3384 अरब रूपये से अधिक है इसकी अनुमानित कीमत
• 57.36 लाख रुपये खर्च होंगे एक टन लिथियम के लिए
• दुनिया के तीन सबसे बड़े लिथियम उत्पादक देश हैं आस्ट्रेलिया 52%, चिली 24.5%, चीन 13.2%

12 लाख भारतीय छात्र विदेशों में कर रहे हैं पढ़ाई
• केंद्र सरकार ने बताया कि विदेशों में लगभग 12 लाख भारतीय छात्र अध्ययन कर रहे हैं.

☆ इसरो ने रचा इतिहास, सबसे छोटे राकेट की लांचिंग रही सफल, महंगे प्रक्षेपण से अब मिलेगी आजादी

पहला टेस्ट दूसरा दिन ऑस्ट्रेलिया पर भारत भारी
• रोहित शर्मा का शतक, जडेजा और अक्षर के अर्धशतक से भारत मजबूत

लीग फुटबॉल में पुर्तगाली खिलाड़ी रोनाल्डो के 500 गोल पुरे
• सऊदी प्रो लीग मैच में रोनाल्डो के चार गोल अल नासर ने अल वेहदा को 4-0 से हराया

11 फरवरी 2023

झारखंड के पारसनाथ स्थित मरांग बुरु को मुक्त कराने और सरना धर्मकोड की मांग को लेकर चार राज्यों में 20 जगहों पर रेल ट्रैक और सड़क जाम से जनजीवन अस्त-व्यस्त

☆ भारत की पहली इ- फार्मूला रेस में एरिक वर्गेन ने जीता खिताब

☆ नेशनल अंतर जिला एथलेटिक्स में हिमांशु कुमार ने जीता स्वर्ण

12 फरवरी 2023

सीपी राधाकृष्णन को झारखंड का नया राज्यपाल बनाया गया.
• राज्यपाल रमेश बैस महाराष्ट्र के राज्यपाल बने.
• केंद्र ने 13 राज्यों के नए राज्यपाल नियुक्त किए. इनमें से सात पहले से ही किसी ने किसी राज्य के राज्यपाल थे.
• राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किए राज्यपाल और उपराज्यपालों की नयी लिस्ट- 
(i) लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक, राज्यपाल, अरुणाचल प्रदेश
(ii)  लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, राज्यपाल, सिक्किम
(iii) सीपी राधाकृष्णनन, राज्यपाल, झारखंड
(iv) शिव प्रताप शुक्ला, राज्यपाल, हिमाचल प्रदेश
(v) गुलाब चंद कटारिया, राज्यपाल, असम
(vi) रिटायर्ड जस्टिस एस. अब्दुल नजीर, राज्यपाल, आंध्र प्रदेश
(vii) बिस्वा भूषण हरिचंदन, राज्यपाल, छत्तीसगढ़
(viii) अनुसुईया उइके, राज्यपाल, मणिपुर
(ix) एल. गणेशन, राज्यपाल, नगालैंड
(x)  फागू चौहान, राज्यपाल, मेघालय
(xi) राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्यपाल, बिहार
(xii) रमेश बैस, राज्यपाल, महाराष्ट्र
(xiii)  ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) बीडी मिश्रा, उपराज्यपाल, लद्दाख

☆ देवघर में अपराधियों के साथ मुठभेड़ में दो सुरक्षा जवान शहीद

पूर्व न्यायधीश मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू का बांग्लादेश का राष्ट्रपति बनना तय.
• संसद में पूर्ण बहुमत रखने वाली पार्टी अवामी लीग ने उन्हें इस इस पद के लिए नामित किया है.
• वर्तमान राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हमीद का कार्यकाल इस साल 24 अप्रैल को समाप्त हो रहा है.

महिला T-20 विश्व कप
• जेमिमा रोड्रिग्स के अर्धशतक और रिचा धोष के शानदार 31 रनों की मदद से भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया.

रणजी ट्राफी के फाइनल में बंगाल का मुकाबला सौराष्ट्र होगा
• सौराष्ट्र सेमीफाइनल में कर्नाटक को 4 विकेट से हराकर इतिहास में पांचवीं बार फाइनल में जगह बनाई. इससे पहले बंगाल ने मध्यप्रदेश को हरा फाइनल में पहुंचा था.

☆  क्लब विश्व कप में आठवीं बार रियल मैड्रिड चैंपियन
• फाइनल में सऊदी अरब की टीम अल हिलाल को 5-3 से हराया.

13 फरवरी 2023

☆ सुप्रीम कोर्ट के दो नए न्यायाधीशों ने ली शपथ
• सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के दो नए न्यायाधीशों न्यायमूर्ति राजेश बिंदल और न्यायमूर्ति अरविंद कुमार को पद की शपथ दिलाई.
• इसके साथ ही शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की संख्या 34 की पूर्ण स्वीकृत क्षमता के बराबर हो गई.

☆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरो इंडिया- 2023 के 14वें संस्करण का बेंगलुरु में किया उद्घाटन

नहीं रहे पाकिस्तानी अभिनेता जिया मोहिउद्दीन.
• 91 वर्षीय मोहिउद्दीन हॉलीवुड में काम करने वाले पहले पाकिस्तानी अभिनेता थे.

महिला आईपीएल की निलामी.
• स्मृति मंधाना 3.4 करो रुपए में खरीदी गई.  शुरुआती नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी बनी.
• स्मृति मंधाना (भारत) – 3.4 करोड़ – आरसीबी
• एश्ले गार्डनर (आस्ट्रेलिया) – 3.2 करोड़ – गुजरात जायट्स
• नैट स्किव (इंग्लैंड) – 3.2 करोड़ – मुम्बई इंडियन
• दीप्ति शर्मा (भारत) – 2.6 करोड़ – यूपी वाॅरियर
• जेमिमा रोड्रिग्स (भारत) – 2.2 करोड़ – दिल्ली कैपिटल
• हरमनप्रीत कौर (भारत) – 1.8 करोड़ – मुम्बई इंडियन

14 फरवरी 2023

☆ झारखंड के नए डीजीपी बने अजय कुमार सिंह
• 1989 बैच के झारखंड कैडर के आईपीएस अजय कुमार सिंह को झारखंड का नया डीजीपी बनाया गया है .
• वे प्रदेश के 13 वें डीजीपी होंगे.

15 फरवरी 2023

☆ पश्चिम बंगाल में बजट में चाय बागानों पर कृषि आयकर 2 साल के लिए माफ

बाल विवाह मामले में पाक्सो लगाना विचित्र
• असम हाईकोर्ट ने असम सरकार को लगाई फटकार

भारत के विरोध के बाद बर्मिंघम पैलेस ने लिया फैसला, कोहिनूर जड़ा ताज नहीं पहनेगी ब्रिटेन की महारानी
• महारानी कैमिला के लिए क्वीन मैरी का ताज हो रहा है तैयार

आईसीसी की रैंकिंग
• भारत एकदिवसीय और टी-20 में शीर्ष पर
• टेस्ट में सिर्फ 6 घंटे की नंबर वन रही टीम इंडिया

16 फरवरी 2023

झारखंड के पांकी में दो समुदाय के बीच झड़प
• मुखिया पति समेत 13 गिरफ्तार, शनिवार शाम तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद

25 दिनों के बाद सहियाओं की हड़ताल समाप्त
• झारखंड की 42 हजार सहिया कर रही थी आंदोलन
• स्वास्थ्य विभाग के आश्वासन के बाद वापस ली हड़ताल

☆ त्रिपुरा में 60 सदस्यीय विधानसभा में 81% प्रतिशत मतदान, 259 उम्मीदवार चुनाव मैदान में,  गिनती 2 मार्च को

रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
• यह याचिका पूर्व राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर की है

☆ पाकिस्तान में पेट्रोल 272 रूपये प्रति लीटर

मुंबई में सुसाइड कर रहा था युवक, गूगल ने बचाई जान
• तकलीफ बनी मददगार, अमेरिका में बैठे गुगल अधिकारियों ने आत्महत्या को लेकर मुंबई पुलिस को किया अलर्ट और बच गई

गोल्डन जुग का हिस्सा रहे पूर्व फुटबॉलर तुलसीदास बलराम नहीं रहे
• वे 87 वर्ष के थे.
• 1950 और 60 के दशक में भारतीय फुटबॉल की सुनहरी दौर का हिस्सा रहे
• उसी दौर में भारत ने जकार्ता एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक जीता था.

☆ वेस्टइंडीज टीम के सभी फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान

17 फरवरी 2023

झारखंड में खुलेंगे बंद स्कूल जिलों से रिपोर्ट मांगी गई
• तत्कालीन सरकार के कार्यकाल के दौरान राज्य में 6500 स्कूलों का किया गया था मर्ज.

☆ 31 मार्च से मचेगा आईपीएल का धमाल, फाइनल 28 मई को होगी

ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरा टेस्ट मैच आज से
• सीरीज में 1-0 से आगे है भारत
• चेतेश्वर पुजारा का 100 टेस्ट मैच है.

18 फरवरी 2023

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के आश्वासन पर फिलहाल व्यक्तियों का आंदोलन स्थगित
• कृषि शुल्क विधेयक के विरोध में पिछले 4 दिनों से चल रहा राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन बंदे झारखंड चैंबर ने स्थगित कर दिया है.

☆ सहाय योजना खेलकूद में हॉकी, वॉलीबॉल और फुटबॉल में पश्चिम सिंहभूम बना चैंपियन

भारत में अफ्रीका से 12 चीते और आए
• दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 12 चीते शनिवार को मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में पहुंच गये हैं.
• जैसा कि ज्ञात हो वर्ष 2022 में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर नामीबिया से 8 चीते को पहली बार भारत लाया गया और कूनो राष्ट्रीय उद्यान में बसाया गया था.
• चीता जमीन पर दौड़ने वाला सबसे तेज जानवर है.

☆ तुर्किये से मिले सामान की ही पैकिंग बदलकर पाकिस्तान ने उसे ही मदद में भेजा, शर्मीली की सारी सीमाएं पार की पाकिस्तान ने

19 फरवरी 2023

भारत ने फिर ऑस्ट्रेलिया को हराया
• भारत के स्पिनर रविंद्र जडेजा की कैरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के दम पर भारत ने दूसरा टेस्ट मैच सिर्फ 3 दिन में जीत लिया.

☆ पटना में पार्किंग विवाद में चली 50 राउंड गोलियां, दो की मौत, तीन गंभीर

☆ भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की अफ्रीका पर 8-0 की शानदार जीत

रणजी ट्राफी का फाइनल:-
• सौराष्ट्र बनार रणजी ट्रॉफी का चैंपियन
• प. फाइनल में बंगाल को हराया

20 फरवरी 2023

☆ उपेंद्र कुशवाहा ने बनाई नई पार्टी जनता दल यूनाइटेड को छोड़ने का किया एलान

☆ हज के नाम पर गिरिडीह में 1 दर्जन से अधिक लोगों के साथ 8 लाख से अधिक की ठगी का मामला.

☆ छत्तीसगढ़ में पुलिस जांच चौकी पर नक्सली हमला दो पुलिसकर्मी सहित

☆ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन यूक्रेन पहुंचे, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को दी चुनौती.

टी-20 महिला विश्वकप:
•  आयरलैंड को हराकर भारत सेमीफाइनल में पहुंचा
• स्मृति मंधाना के शानदार 87 रनों की पारी से भारत 20 ओवरों में 155 रन बनाए
• उधर न्यूजीलैंड से हार कर श्रीलंका विश्व कप से बाहर

21 फरवरी 2023

☆ दिमित्री दिमित्रुक भारतीय मुक्केबाजी टीम के कोच नियुक्त
☆ भारतीय महिला T-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर 150 T-20 मैच खेलने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बनीं.
☆ इंग्लैंड से हार कर पाकिस्तान टी-20 विश्वकप से बाहर

22 फरवरी 2023

☆ आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय दिल्ली की नई मेयर चुने गयी.
• शैली को 150 वोट मिले उन्होंने भाजपा की रेखा गुप्ता को 34 वोटों से हराया.

23 फरवरी 2023

☆ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने नई दिल्ली में संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप और अकादमी पुरस्कार प्रदान किए.

☆ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज  सिक्किम में गंगटोक में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ, भारत क्षेत्र के 19वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन किया

☆ महिला टी-29 क्रिकेट विश्वकप का सेमीफाइनल
• आस्ट्रेलिया भारत को पांच रन से हराकर पहुंचा फाइनल में
• ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 173 रन का लक्ष्‍य रखा
• लक्ष्य का पीछा करने में उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन ही बना सकी।
• भारत ग्रुप बी में चार मैचों में छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा
• कल दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा

24 फरवरी 2023

बगोदर में 2200 मुर्गियों की आचानक मौत की जांच शुरू
• धरगुली के संदीप पोल्ट्री फार्म में दो दिन पहले मुर्गियों की मौत की खबर आइ थी.
• बर्ड फ्लू की आशंका

नासा के जेम्स बेब दूरबीन ने खोजी 6 नयी गैलेक्सी
• ऐसा माना जाता है कि इस जेम्स बेब टेलिस्कोप ने करीब 13.8 अरब साल पहले बिग बैंक के बाद 500 से 700 मिलियन साल के बीच की आकाशगंगाओं की पहचान की है.

☆ जापान में समुद्र किनारे मिली रहस्यमई विशाल लोहे की बॉल
• जापान के शिजुओका प्रांत के हमामात्सु शहर में समुद्र तट पर धातु का एक बड़ा गोला मिलने से हड़कंप मचा हुआ है.
• गेंद जैसी दिखने वाली यह गोलाकार चीज संभवत लोहे की है.
• इसको लेकर जापान की सेना, कोस्ट गार्ड और पुलिस सभी अलर्ट पर है.

☆ कांग्रेसका तीन दिवसीय अधिवेशन आज दिल्ली में

यूक्रेन पर रूसी हमले के 1 साल पूरे
• आज ही के दिन 24 फरवरी 2022 को रूस ने यूक्रेन पर हमला क्यों किया था.
• तब से यह हमला रूस द्वारा लगातार जारी है.

☆ महिला टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हरा द. अफ्रीका फाइनल में पहुंचा.
☆ सिरीकिप कप:- अवनी प्रशांत ने खिताब जीता, भारत दुसरे स्थान पर
☆ पीवी सिंधु ने निजी कोच पार्क ताए सांग से तोड़ा नाता

25 फरवरी 2023

रामगढ़ उप चुनाव का प्रचार थमा, मतदान 27 फरवरी को
• जैसे की जानकारी है कि विधायक ममता देवी को सजा होने के बाद उनकी विधायक की चली गई थी, जिस कारण ही यहां उपचुनाव हो रहे हैं.
• उप चुनाव में कुल 18 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
• मुख्य मुकाबला एनडीए की ओर से आजसु प्रत्याशी सुनीता चौधरी एवं यूपीए से कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो के बीच है.

झारखंड में स्वास्थ्य अनुबंध कर्मियों की होगी 50% अधिक सीटों पर नियुक्ति
• 41 दिनों से जारी थी स्वास्थ्य अनुबंध कर्मियों की हड़ताल
• स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं स्वास्थ्य अनुबंध कर्मियों की बैठक के बीच यह फैसला हुआ.

☆  देवघर के पाक्सो कोर्ट का सख्त फैसला
• नाबालिग से की थी गैंगरेप, कोर्ट ने दी फांसी की सजा
• मामला मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में की है जहां तीन दोसी अभियुक्तों विष्णु याधव, रीतलाल यादव एवं भवेश यादव को दोषी पाते हुए फांसी की सजा सुनाई गई.
• नाबालिग की पिता ने मोहनपुर थाना में 10 अप्रैल 2020 को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

☆ छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी शहीद

दिल्ली के प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेला शुरू
• विश्व भर के 1000 प्रकाशक इस पुस्तक मेले में भाग ले रहे हैं.
• पुस्तकों के लिए 2000 स्टाल बनाए गए.

अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक में भारत 42 वें स्थान पर
• अमेरिका पहला, ब्रिटेन दूसरा, फ्रांस तीसरा, जर्मनी चौथा और स्टूडेंट पांचवें नंबर पर, जबकि चीन 24 वें और पाकिस्तान 52 वें स्थान पर है.
• ग्लोबल इनोवेशन पाॅलिसी सेंटर की ओर से रिपोर्ट जारी किया गया.

महिला टी-20 विश्व कप का फाइनल कल
• दक्षिण अफ्रीका के पहले खिताब की राह में खड़ा है अजेय ऑस्ट्रेलिया
• ऑस्ट्रेलिया अबतक सात बार जीत चुकी है यह खिलाब
• पहला खिताब 2009 में हुआ था.
• 2009 में इंग्लैंड, 2010 में आस्ट्रेलिया, 2012 में आस्ट्रेलिया, 2014 में आस्ट्रेलिया, 2016 में वेस्टइंडीज, 2018 में आस्ट्रेलिया और 2020 में आस्ट्रेलिया जीती हैं.

26 फरवरी 2023

☆ गुजरात में भूकंप के झटके महसूस किए गए, भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई, भूकंप दोपहर 3:21 बजे महसूस किये गये.

☆ गिरिडीह में सफाई का झांसा देकर ढाई लाख के जेवरात उड़ा ले गए उचक्के

शराब नीति घोटाले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गिरफ्तार
• सीबीआई ने 2021-22 की आबकारी नीति लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

राष्ट्रपति बनी तो पाकिस्तान और चीन को बंद कर दूंगी फंडिंग: हेली
• भारतीय मूल की रिपब्लिक नेता निक्की हेली ने न्यूयार्क पोस्ट को दिये बयान में ये बातें कही.

आईसीसी महिला T-20 विश्व कप का फाइनल:-
• ऑस्ट्रेलिया छठी बार बनी चैंपियन
• दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराया
• ऑस्ट्रेलिया पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 156 रन बनाए इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम छह विकेट पर 137 रन ही बना सकी.

अंतिम ओवर में पांच को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टीम तस्मानिया 1 रन से जीती
• ऑस्ट्रेलिया की महिला घरेलू लीग के फाइनल मुकाबले में दक्षिण आस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 4 रन बनाने की जरूरत थी, लेकिन तस्मानिया की टीम ने हैरतअंगेज कारनामा करते हुए बचे हुए पांचों विकेट झटकर मैच अपने नाम कर लिया.

27 फरवरी 2023

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से
• नए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के अभिभाषण से शुरू होगा सत्र
• इसमें 17 कार्य दिवस होंगे, 24 मार्च को विधानसभा का सत्र स्थगित होगा.

☆ रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 67.96% पड़े वोट.
• मतगणना 2 मार्च को, 18 प्रत्याशी मैदान में हैं.

छिटपुट हिंसा के बीच नागालैंड में 83% वोटिंग
• मतगणना 2 मार्च को
• जैसा की ज्ञात हो नागालैंड में अब तक कोई महिला विधायक नहीं चुनी गयी है.
• हालांकि 1977 में पहली बार महिला सांसद रानो मेसे शाजिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के टिकट पर लोकसभा सदस्य के रूप में चुनी गई थी. वह नागालैंड से संसद पहुंचने वाली पहली महिला सांसद थी. लेकिन अब तक कोई भी महिला विधायक नहीं चुनी गयी है.

सेना के बेहतरी के लिए अग्नीपथ योजना: दिल्ली उच्च न्यायालय
• दिल्ली उच्च न्यायालय ने चुनौती याचिका को किया खारिज

रिचा घोष आईसीसी की महिला टी-20 विश्व कप की मोस्ट वैल्युएबल टीम में शामिल
• भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष को महिला टी-20 विश्व कप में अपनी टीम के सेमीफाइनल तक के सफर के दौरान प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए आईसीसी की टूर्नामेंट की मोस्ट वैल्युएबल टीम में जगह दी गयी है.

28 फरवरी 2023

दिल्ली सरकार से उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का इस्तीफा
• अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफे स्वीकार किए

☆ गुजरात के प्राइमरी स्कूलों में गुजराती भाषा अनिवार्य का विधेयक पारित

Chandrayaan-3 के लिए इंजन का परीक्षण रहा सफल
• बेंगलुरु में chandrayaan-3 मिशन के लिए 20 क्रायोजेनिक इंजन का परीक्षण सफल रहा है.

☆ अमेरिका कनाडा में टिक टॉक पर बैन

फीफा पुरस्कार:
• अर्जेंटीना के लियोन मेसी को मिला फीफा विश्व कप में शानदार प्रदर्शन का इनाम
• विश्व कप चैंपियन अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने किलियन एम्बाप्पे और करीम बेंजेमा को पछाडते हुए का फीफा का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार अपने नाम किया.
• वहीं महिला वर्ग में स्पेन की एलेक्सिया पुटेलस ने लगातार दूसरे वर्ष सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता है.

☆ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लगेगी सचिन तेंदुलकर की आदमकद प्रतिमा

•••••••••••••••••••••••
स्रोत:- प्रभात खबर, हिन्दुस्तान, आकाशवाणी समाचार
_______________________________________

वेबसाइट को सब्सक्राइब करने के लिए घंटी को दबाएं. जिससे पोस्ट के साथ ही आपके मोबाइल पर notification पहुंच जाएगी.
————
• सुझाव और जानकारी इस E mail पर भेजें
dangimp10@gmail.com

____________________________________

इसे भी जानें

JANUARY 2023 करेंट अफेयर्स

दिसम्बर 2022 करेंट अफेयर्स
नवंबर 2022 करेंट अफेयर्स

अक्टूबर 2022 करेंट अफेयर्स

सितंबर 2022 करेंट अफेयर्स

अगस्त 2022 करेंट अफेयर के लिए यहां क्लिक करें

अगस्त 2022 से महत्वपूर्ण आब्जेक्टिव क्वेश्चन (MCQs)

जुलाई 2022 करेंट अफेयर के लिए यहां क्लिक करें

जूलाई 2022 से महत्वपूर्ण आब्जेक्टिव क्वेश्चन (MCQs)

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल आब्जेक्टिव क्वेश्चन (MCQs)

भारत के प्रधानमंत्री

पठार क्या है, प्रकार एवं वितरण

विश्व के प्रमुख मैदान

देशांतर रेखा क्या है यह कैसे खींची जाती है पुरी जानकारी

पलाल फूल के प्रकार और औषधीय प्रयोग

विश्व के जलधारा का संपूर्ण वर्णन चित्रों सहित

भारतीय संविधान से महत्वपूर्ण 50 mcqs

राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर का जीवन परिचय

आधुनिक भारत के महान वैज्ञानिक

रामदयाल मुंडा का जीवन परिचय

झारखंड आंदोलन के प्रेणता शहीद निर्मल महतो

कंप्यूटर 50 objective questions

डाॅ. अब्दुल कलाम का जीवन परिचय

तमासिन जलप्रपात कैसे पहुंचे

स्वास्थ्य से 25 प्रश्नोत्तरी

झारखण्ड के नेशनल पार्क और अभयारण्य

चिपको आंदोलन क्या है, what is chipko movement

ग्रहण क्या है सूर्य और चन्द्र ग्रहण कैसे लगता है

Class 9th civics

Class 10th Economics

तमासिन जलप्रपात,  चतरा

झारखंड की सबसे ऊंची चोटी पारसनाथ की पहाड़ी

झारखंड के नेशनल पार्क और अभयारण्य

झारखंड स्थापना आंदोलन का इतिहास

उसरी वाटरफॉल, गिरिडीह झारखंड कैसे पहुंचे

गिरिडीह जिला कब और कैसे बना

झारखंड जनगणना 2011 इंपोर्टेंटMCQ इन हिंदी

झारखंड टॉप 50 gk

Nobel prize winner 2020

भारत के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल

भारत में कागजी नोट

इसे भी देखें

 lesson plan: भूगोल विषय में कितने पाठ योजना हो सकता है•  Learnytic app कैसे इंस्टाल और डाउनलोड करें• भारत में विभिन्न समुदाय ने वन्य प्राणियों की रक्षा में किस प्रकार योगदान दिया है• तीन धर्म का संगम स्थल भद्रकाली, ईटखोरी• झारखंड की सबसे ऊंची चोटी पारसनाथ का वीडियो• झारखंड का दूसरा सबसे ऊंचा वाटरफॉल हुंडरू• भारत में सिक्के (Coin) की कहानी

• रेल की पटरी पर पत्थर क्यों होते हैं•  चांद पर मनुष्य पहली बार कैसे पहुंचा• हुंडरू जलप्रपात रांची• विश्व के new 7 wonder• हमारा ब्रह्माण्ड कितना बडा़ है चांद के आगे क्या होगा

 उसरी वॉटरफॉल गिरिडीह

 पपीते के लाभकारी गुण

• 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2000 के एक नोट छापने में कितना खर्च आता है सामाजिक विज्ञान का महत्व और अर्थ• class 10th geography

_____________________________________

प्रस्तुतीकरण
www.gyantarang.com

•••••••••••••••

• 11th & 12th. Geography and History 

• Class 9th. & 10th का सामाजिक विज्ञान से संबंधित अभ्यास के प्रश्नों का उत्तर,

• MCQs, objective questions, Model Question Paper etc. • Gk  • MCQs

• खोरठा भाषा व्याकरण, साहित्य इत्यादि

• झारखण्ड Gk • रोचक जानकारी इत्यादि

के लिए Google पर जाकर सर्च किजिए www.gyantarang.com

Sindhu

अगर सही मार्ग पर चला जाए तो सफलता निश्चित है। अभ्यास सफलता की कुंजी मानी जाती है, और यह अभ्यास यदि सही दिशा में हो तो मंजिल मिलने में देर नहीं लगती। इस लिए कहा भी गया है:- " करत-करत अभ्यास के जड़मत होत सुजान। रसरी आवत जात ते सिल पर परत निशान।।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment