विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का 42वां जन्मदिन आज, महत्वपूर्ण तथ्य
वीरेंद्र सहवाग भारतीय क्रिकेट के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। जब वे बैटिंग क्रीज पर होते थे,विरोधी टीम में चिंता रहती थी, गेंदबाजों में दहशत रहता था। एकदिवसीय मैचों की तरह ही वे टेस्ट मैचों में भी तेज शुरुआत कर विपक्षी टीम पर हावी हो जाते थे। इस कारण टेस्ट मैच रोमांचक होने लगा। सहवाग पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट में दो तीसरा शतक बनाया। इस पोस्ट में विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का संक्षिप्त जीवन परिचय देखेंगे।
महत्वपूर्ण जानकारी
• भारत के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक वीरेंद्र सहवाग का जन्म आज ही के दिन 20 अक्टूबर 1978 को हरियाणा के एक जाट परिवार में हुआ था।
• वीरेन्द्र सहवाग 1999 में पाकिस्तान के विरुद्ध पहला एकदिवसीय मैच खेला, जबकि टेस्ट में 2001 में दक्षिण अफ्रीका के साथ पदार्पण किया।
• दक्षिण अफ्रीका के धरती पर सहवाग ने अपने डेब्यू मैच में ही शतक (105 रन) जड़ अपनी पहचान बता दी।
• जब वे बैटिंग क्रीज पर होते थे विरोधी टीम में चिंता रहती थी, गेंदबाजों में दहशत रहता था।
• वे एकदिवसीय मैचों की तरह ही टेस्ट मैचों में भी तेज शुरूआत करते थे, जिस कारण टेस्ट मैच की रोचकता बढ़ जाती थी।
• वीरेंद्र सहवाग टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर है।
• ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा तथा क्रिस गेल के बाद वीरेंद्र सहवाग विश्व के चौथे ऐसे बल्लेबाज हैं। जिन्होंने 2 बार तिहरा शतक (309 और 319) बनाया है।
• वीरेंद्र सहवाग पहले भारतीय क्रिकेटर हैं जिनके नाम टेस्ट मैच में दो तीहरा शतक और एकदिवसीय में एक दोहरा शतक है।
• सहवाग विश्व के ऐसे अकेले क्रिकेटर हैं जिनके नाम 23 का शतक और एक पारी में 5 विकेट दर्ज है।
• सहवाग के नाम एकदिवसीय मैचों में एक दोहरा शतक (219 रन) भी दर्ज है।
• दाएं हाथ के बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 104 टेस्ट मैचों में 49.34 की औसत से 8586 रन बनाए है। जिनमें 23 शतक शामिल है।
• वहीं 251 एकदिवसीय मैचों में 35.05 की औसत से 8273 रन बनाए हैं। जिनमें 15 शतक शामिल है।
• सहवाग ने 19 T-20 मैच में 394 रन बनाए हैं। जबकि104 IPL मैचों में 2728 रन बनाये हैं।
• सहवाग दाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी करते थे। उनके नाम टेस्ट में 40 और एकदिवसीय मैचों में 96 विकेट दर्ज है।
• सहवाग को नजफगढ़ के नवाब, मुल्तान के सुल्तान, वीरू आदि उपनाम से जाना जाता है।
• भारत सरकार ने उन्हें “अर्जुन अवार्ड और पद्मश्री” से सम्मानित किया।
• इसके अतिरिक्त “विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड” और “ईएसपीएन क्रिकीन्फो अवार्ड” से सम्मानित किया गया है।
• 20 अक्टूबर 2015 को उन्होंने सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।
•••••••••••••••
इसे भी जानें
? भारत के पहले टेस्ट क्रिकेट कप्तान सी के नायडू
Also Read
- How to Choose the Right College / University in Jharkhand – Step by Step Guide
- Government Jobs in Jharkhand 2025 – JSSC, Police & Education Department (Detailed Guide)
- Complete Career & Government Jobs Guide for Jharkhand Students 2025
- Complete Jharkhand Career Guide for Students 2025
- Top Colleges & Universities in Jharkhand – Admissions, Courses & Career Prospects
? गुगली के जादूगर अनिल कुंबले
? सुनील गावस्कर
? डॉ एपीजे अब्दुल कलाम
? विश्व आदिवासी दिवस
? विश्व जनसंख्या दिवस
? अंतरिक्ष वैज्ञानिक विक्रम साराभाई
? विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक सुब्रह्मण्यन चंद्रशेखर
? अभिनेता ओमपुरी
? भारत कागज के नोट का इतिहास
? दूर्गा पूजा
? विश्व के साथ नये आश्चर्य
—————–