8th. Annual Exam-2019 Question Answer

8th. Annual Exam-2019 Question Answer आठवीं जैक बोर्ड

झारखंड अधिविध परिषद, रांची (जैक) द्वारा पहली बार नियोजित तरीके से अष्टम वर्ग के लिए वार्षिक परीक्षा का आयोजन वर्ष-2019 में किया गया है। इसमें हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान को एक साथ मिलाकर 100 अंकों की परीक्षा ली गयी। प्रत्येक खंड से 20-20 प्रश्न पुछे गये थे। इस पोस्ट में 8th. Annual Exam-2019 Question Answer आठवीं जैक बोर्ड देखने जा रहे हैं।

☆ वर्ष-2019 का विषय पैटर्न

1. हिन्दी:- 20 प्रश्न = 20 अंक
2. अंग्रेजी:- 20 प्रश्न = 20 अंक
3. गणित:- 20 प्रश्न = 20 अंक
4. विज्ञान:- 20 प्रश्न = 20 अंक
5.सामाजिक विज्ञान:- 20 प्रश्न = 20 अंक

नोट:- उत्तर प्रत्येक खण्ड के अंत में दिया गया है

8th. Annual Exam-2019 Question Answer आठवीं जैक बोर्ड

? नवीं कक्षा विज्ञान जैक बोर्ड 2019 का प्रश्नोंतर

☆विषय:- हिन्दी:-
20 प्रश्न(20×1)= 20 अंक

? निम्न में से सही विकल्प चुने

1. “लोहा लेना” मुहावरे का सही अर्थ क्या है?
(1) मुकाबला करना
(2) लोहे की वस्तु लेना
(3) बाजी लगाना
(4) मित्रता करना

2. इतिहास शब्द में “इक” प्रत्यय लगाने से नया शब्द कौन सा बनेगा?
(1) इतिहासिक
(2) एतिहासिक
(3) ऐतिहासिक
(4) ऐतिहासीक

3. “सम्मान” शब्द का विलोम क्या होगा?
(1) विषम
(2) अपमान
(3) असमान
(4) आदर

? निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर संख्या 4 से 6 तक के उत्तर दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर दीजिए:-

सुना है कभी
रात के सन्नाटे में अंधेरे से मुहं ढांप
किस कदर रोती हैं नदियां
इस घाट अपने कपड़े और मवेशियों वोते
सोचा है कभी कि उस घाट
पी रहा होगा कोई प्यासा पानी
या कोई स्त्री चढ़ा रही होगी
किसी देवता को अर्ध्य

4. उपर्युक्त पंक्ति में किस समस्या की ओर संकेत किया गया है?
(1) वायु प्रदूषण की समस्या
(2) ध्वनि प्रदूषण की समस्या
(3) जल प्रदूषण की समस्या
(4) पूजा की समस्या

5. रात के सन्नाटे में नदियां क्यों रोती है?
(1) पानी की कमी
(2) प्रदुषण होने के कारण
(3) वर्षा नहीं होने के कारण
(4) जनसंख्या वृद्धि के कारण

6. अर्ध्य का अर्थ क्या होगा-
(1) अर्पण
(2) धन
(3) आधा
(4) धान

? कारक के चिन्हों से प्रश्न संख्या 7 से 9 में दिए गए स्थानों को भरिए-

7. राम…….. रावण को मारा।
(1) द्वारा
(2) से
(3) का
(4) ने

8. शिकारी ने शेर को बंदूक ……… मारा।
(1) ने
(2) का
(3) से
(4) पर

9. लड़कियां चटाई …….बैठी है।
(1) पर
(2) से
(3) द्वारा
(4) को

10. “राम का भरत को संदेश” शीर्षक पद में भरत के आग्रह पर श्रीराम ने को अपनी कौन सी वस्तु भरत को दी-
(1) मुकुट
(2) चरण पादुका
(3) राज सिंहासन
(4) धनुष

11. “पुष्प की अभिलाषा” शीर्षक कविता के कवि हैं-
(1) माखनलाल चतुर्वेदी
(2) जयशंकर प्रसाद
(3) निर्मला पुतुल
(4) सुमित्रानंदन पंत

12. “अतिवृष्टि” शब्द का विलोम शब्द चुनिए-
(1) अनावृष्टि
(2) वृष्टि
(3) अनुरक्ति
(4) विरक्ति

13. “निराशा” शब्द का संधि-विच्छेद होगा-
(1) निर+आशा
(2) नि+आशा
(3) निरा+शा
(4) नि:+आशा

? प्रधानाध्यापक को 3 दिनों की छुट्टी के लिए लिखे गए इस आवेदन पत्र के छूटे हुए अंश को भरिए जो प्रश्न पत्र संख्या 14, से 16 के रूप में क्रमांकित है-

सेवा में,
प्रधानाध्यापक महोदय,
रा. म. वि. रांची।
द्वारा – वर्ग शिक्षक
विषय – तीन दिनों की छुट्टी हेतु।
(……14…….)
सविनय निवेदन है कि मैं (…..15….) की कक्षा – आठ की छात्रा हूं और शारीरिक अस्वस्थता के कारण दिनांक 26 -11- 2018 से 28-11-2018 तक विद्यालय नहीं आ सकी।
अतः श्रीमान से विनम्र निवेदन है कि मेरी उक्त तिथियों की अनुपस्थिति माफ करने की कृपा की जाए। इस महत् कार्य हेतु मैं सदा आभारी रहूंगी।
(…..16….) छात्रा
क ख ग
रा.म.वि. रांची
दिनांक-29.11.2018

14.
(1) महाशय/महोदय
(2) महाशया/महोदया
(3) आदरणीय
(4) नमस्ते

15.
(1) गांव
(2) शहर
(3) विद्यालय
(4) प्रखण्ड

16.
(1) आज्ञाकारी
(2) आपकी
(3) श्रेद्धेय
(4) आकांक्षी

17. अस्ताचलगामी शब्द का अर्थ होगा-
(1) अस्त होता हुआ
(2) उगता हुआ
(3) रास्ते पर चलता हुआ
(4) आस्ता नहीं होता हुआ

18. ‘खूब फलना फूलना’ मुहावरे का अर्थ होगा
(1) खूब फल लगना
(2) खूब फूल लगना
(3) तरक्की करना
(4) प्रसन्न रहना

19. डायन प्रथा है-
(1) समाज का कलंक
(2) अंधविश्वास
(3) स्त्रियों का अपमान
(4) उपर्युक्त सभी

20. झारखंड राज्य की स्थापना कब हुई
(1) 15 दिसंबर 2000 ई•
(2) 15 नवंबर 2000 ई•
(3) 15 दिसंबर 2001 ई•
(4) 15 नवंबर 2001 ई•

उत्तर:-
••••••

1• (1) मुकाबला करना
2• (3) ऐतिहासिक
3• (2) अपमान
4• (3) जल प्रदूषण की समस्या
5• (2) प्रदुषण होने के कारण
6• (1) अर्पण
7• (4) ने
8• (3) से
9• (1) पर
10• (2) चरण पादुका
11• (1) माखनलाल चतुर्वेदी
12• (1) अनावृष्टि
13• (4) नि:+आशा
14• (1) महाशय/महोदय
15• (3) विद्यालय
16• (1) आज्ञाकारी
17• (1) अस्त होता हुआ
18• (3) तरक्की करना
19• (4) उपर्युक्त सभी
20• (2) 15 नवंबर 2000 ई•

8th. Annual Exam-2019 Question Answer आठवीं जैक बोर्ड

? भारत के पुराने सिक्के जो आपने नहीं देखे होंगे यूट्यूब पर वीडियो के लिए यहां पर क्लिक कीजिए

☆ विषय:- अंग्रेजी:-
20 प्रश्न(20×1) = 20 अंक

1st ? Answer the questions by choosing the correct option.

1. The correct relative pronoun in, The neighborhood…………………they have been living is very safe.’
(1) that
(2) whichever
(3) whom
(4) in which

2. Choose the integrative sentence.
(1) What a singer She is!

(2) Why are you crying?
(3) He did not want to play cricket.
(4) This story is very interesting.

3. Why do the soldiers need to carry a stove in Siachen?
(1) to keep warm and cook food in the cold.
(2) to wash dishes and body in summer.
(3) to keep warm and melt snow for drinking
(4) to cook food and wash clothe

2nd ? Help Soma and Rupa to complete the conversation by choosing the correct option in question 4, 5 and 6.

Soma : Good morning
Rupa : ………4……..
Rupa : Where are you going?
Soma : ………5……..
Rupa : can I go with you?
Soma : ………6……..

4.
(1) Good bye
(2) Good evening
(3) Good afternoon
(4) Good morning

5.
(1) I am going to the market.
(2) I was going home.
(3) I am coming to school.
(4) I will come to the playground.


6.
(1) See you again.
(2) Yes my pleasure.
(3) Nice to meet you.
(4) How are you?

3rd ? Answer the questions by choosing the correct option.

7. The simple past tense of the sentence ‘The dog runs after the cat’.
(1) The dog ran after the cat.
(2) The dog run after the cat.
(3) The dog is running after the cat.
(4) The dog will run after the cat.

8. The indirect speech of ‘The man said, “Is your father at home?”
(1) The man asked whether my father was at home.
(2) The man asked whether my father will be at home.
(3) The man asked whether my father had been at home.
(4) The man asked whether my father is at home.

9. Which is a negative sentence?
(1) How is science and technology useful.

(2) He did not want to learn music.
(3) What a lovely dress! she said.
(4) There was a party last night.

10. Where did the birds lay their eggs in the story ‘The naive friends’?
(1) above the roof
(2) above the cornice
(3) above the window
(4) abe of the garage

11. Who is Mary Kom?
(1) tennis player
(2) archer
(3) shooter
(4) boxer

4th. ? read the passage and choose the correct option in question 12 and 13.

Once, on the bank of a river, a monkey made a home for himself in a tree Laden with fruits. The monkey was happy but lonely and Wanted a companion to talk to and share the fruits with. One day a crocodile appeared on the riverside. The monkey talked to him politely and they soon become friends.

12. Why did the monkey want a companion?
(1) to jump from tree to tree.
(2) to share his troubles.
(3) to cross the river.
(4) to take and share the fruit.

13. Where did the crocodile appear?
(1) seaside
(2) riverside
(3) takeside
(4) mountainside

5th. ? Answer the questions by choosing the correct option.
14. The plural of match-
(1) matches
(2) matchss
(3) matchs
(4) matchoes

15. The adjective in the sentence ‘the magician wore a long gown’
(1) magician
(2) wore
(3) long
(4) gown

16. What colour are the daffodils?
(1) Oh, Emperor, Emperor, a miracle!

(2) Can a man fly?
(3) I saw a man flying.
(4) A man cannot fly.

17. What colour are the daffodils?
(1) red
(2) silver
(3) orange
(4) golden

6th. ? You and your sister have to attend your cousin’s marriage. Your sister has difficulty in writing the application. Help her to use the correct words in the blanks numbered 18, 19 and 20 to complete the application form the options given below-

To
……..18…….
Middle School chapi
Ranchi
26th November, 2018
Sir,
With due respect, I I want to say that I have to attend my cousin’s marriage taking place in Bokaro.
I, therefore request you to grant me leave for four days from 27th November, 2018 to 30th November, 2018
I shall be…….19…… to you for this act of kindness thank you.
Yours ……20……
Rajesh Kumar
Roll No. 2
Class – 8th

18.
(1) The Bank Manager
(2) The Postmaster
(3) The Headmaster
(4) The Sales Manager

19.
(1) obliged
(2) happy e
(3) remembering
(4) looking

20.
(1) gratefully
(2) obediently
(3) lovingly
(4) eagerly

Ans:-
•••••••

1• (4) in which
2• (2) Why are you crying?
3• —–
4• (4) Good morning
5• (1) I am going to the market.
6• (2) Yes my pleasure.
7• (1) The dog ran after the cat.
8• (1) The man asked whether my father was at home.
9• (2) He did not want to learn music.
10• ——
11• (4) boxer
12• (4) to take and share the fruit.
13• (2) riverside
14• (1) matches
15• (3) long
16• (2) Can a man fly?
17• ———–
18• (3) The Headmaster
19• (1) obliged
20• (2) obediently

8th. Annual Exam-2019 Question Answer आठवीं जैक बोर्ड

? हमारा सौरमंडल कैसा है आकाश कितना बड़ा है। यूट्यूब पर रोचक वीडियो के लिए यहां पर क्लिक कीजिए

☆ विषय:- गणित
20 प्रश्न(20×1) = 20 अंक

1. 5 का व्युत्क्रम होगा-
(1) 5
(2) -1/5
(3) 5/-1
(4) 1/5

2. 4900 का वर्गमूल होगा-
(1) 700
(2) 70
(3) 7
(4) संभव नहीं

3. सोना की उम्र 10 वर्ष है। 7 वर्ष बाद उसकी उम्र 15 वर्ष हो जाएगी। इसके समीकरण हैं-
(1) 15x = 7
(2) x + 7 = 15
(3) 7x = 15
(4) x-7 = 15

4. 250 किलोग्राम आलू में से 10% आलू सड़ गया। कितना आलू बचा?
(1) 240 कि•ग्रा•
(2) 225 कि• ग्रा•
(3) 200 कि• ग्रा•
(4) 275 कि• ग्रा•

5. 300 मीटर लंबाई तथा 200 मीटर चौड़ाई वाले आयताकार खेत के चारों और बाढ़ (घेरा) लगाना है। ₹30 प्रति मीटर की दर बाड़ लगाने का खर्च क्या होगा?
(1) 30000 रू•
(2) 15000 रू•
(3) 1800000 रू•
(4) 900000 रू•

6. 11 का वर्ग होगा –
(1) 121
(2) 212
(3) 112
(4) 211

7. xy का संख्या है। इसके लिए कौन सा कथन सही है?
(1) x + y
(2) 10x + y
(3) x + 10y
(4) xXy

8. 3x+2 = 5 में का मान होगा –
(1) 1
(2) 2
(3) 5
(4) 4

9.

Question no. 9
Question no. 9

10.

Question no. 10
Question no. 10

11. इनमें बेलन का आयतन कौन सा होगा? ऊंचाई = h, त्रिज्या = r
(1) l³
(2) 2πrh
(3) πr²h
(4) πr²

12. 2-a, x+3 और 3x का योगफल होगा –
(1) 2-a+x+6x
(2) 2-a+4x+3
(3) 6+a+x
(4) 5-a+4x

13. मंदी के कारण 500 रू• में मिलने वाली शर्ट के दाम में 30% की कमी हो गई अब सेट का दाम कितना होगा?
(1) 650 रू•
(2) 470 रू•
(3) 530 रू•
(4) 350 रू•

14. 6 मीटर लंबा 3 मीटर चौड़ा तथा 2 मीटर ऊंचे घनाभ का आयतन होगा-
(1) 36m²
(2) 36m³
(3) 72m²
(4) 72m³

15. मूल बिंदु का निर्देशक होगा-
(1) (0,0)
(2) 0
(3) (1,1)
(4) (-1,-1)

16. 2°+3° को सरल करने पर प्राप्त होगा-
(1) 1
(2) 0
(3) 5
(4) 2

17. x²-1 में से 1-x² घटाने पर प्राप्त होगा-
(1) 0
(2) 2x²-2
(3) 2x²+2
(4) 2x²

18. -3m को (-m²+2n) से गुणा करने पर प्राप्त होगा-
(1) -3m³+6mn
(2) 3m³-6mn
(3) 3m²+6mn
(4) 3m³ -2n²

19. एक दर्जन केले का मूल्य 30 रू• है तो 360 रू• में कितने दर्जन केले मिलेंगे?
(1) 144
(2) 90
(3) 12
(4) 40

20. इनमें कौन-सा इस समूह का नहीं है?
(1) घन
(2) घनाभ
(3) आयतन
(4) शंकु

उत्तर:-
•••••••••

1• (4) 1/5
2• (2) 70
3• (2) x + 7 = 15
4• (2) 225 कि• ग्रा•
5• (1) 30000 रू•
6• (1) 121
7• (4) xXy
8• (1) 1
9• (2) 1/5
10• (2) 105°
11• (3) πr²h
12• (4) 5-a+4x
13• (4) 350 रू•
14• (2) 36m³
15• (1) (0,0)
16• (4) 2
17• (2) 2x²-2
18• (2) 3m³-6mn
19• (1) 144
20• (3) आयतन

8th. Annual Exam-2019 Question Answer

? भारत के राष्ट्रीय प्रतीक को जानने के लिए यहां पर क्लिक कीजिए

☆ विषय:- विज्ञान
20 प्रश्न(20×1) = 20 अंक

1. कौन सी मुलायम धातु को चाकू से काटा जा सकता है?
(1) चांदी
(2) पारा
(3) सोडियम
(4) सोना

2. बिजली मिस्त्री हाथ में रबड़ के दस्ताने पहनकर काम करता है, क्योंकि-
(1) समान पकड़ने में सहायता होता है।
(2) हाथ में जलन नहीं होती है।
(3) हाथ में बिजली का झटका नहीं लगता है।
(4) हाथ में घर्षण नहीं होता है।

3. पतरातू घाटी किस राज्य में है?
(1) बिहार
(2) झारखंड
(3) उड़ीसा
(4) पश्चिम बंगाल

4. आवेश कितने प्रकार के होते हैं?
(1) एक
(2) दो
(3) तीन
(4) चार

5. निम्न में से किस पौधे के पत्तों के रस का उपयोग मलेरिया और डेंगू के उपचार में किया जाता है?
(1) गिलोय
(2) सिनकोना
(3) घृतकुंवारी
(4) सहजन

6. कोशिका में कोशिका द्रव्य के बीच खाली संरचना होता है, जिसे कहते हैं-
(1) कोशिका झिल्ली
(2) कोशिका भित्ति
(3) रिक्तिका
(4) केंद्रक

7. साइकिल के हैंडल तथा पहियों के रिम को चमकदार बनाने के लिए किस धातु का विद्युत लेपन किया जाता है?
(1) क्रोमियम
(2) तांबा
(3) अल्मुनियम
(4) लोहा

8. निम्नांकित में कौन सा दहनशील पदार्थ नहीं है
(1) लकड़ी
(2) पेट्रोल
(3) पत्थर
(4) कोयला

9. आपतन कोण परावर्तन कोण के बराबर कब होता है?
(1) सदैव
(2) कभी-कभी
(3) विशेष दशाओं में
(4) कभी नहीं

10. बर्फ पर चलने पर आप फिसल जाएंगे, क्योंकि-
(1) घर्षण अधिक होगा
(2) घर्षण कम होगा
(3) सावधानीपूर्वक नहीं चलने के कारण
(4) इनमें से कोई नहीं

11. निम्नलिखित में से कौन सा प्राकृतिक रेशा है?
(1) रेशम
(2) नायलॉन
(3) रेयाॅन
(4) पॉलिएस्टर

12. आवृत्ति का मात्रक है-
(1) मीटर
(2) सेकंड
(3) हर्टज
(4) मीटर/सेकंड

13. विपरीत आवेशों के बीच क्या होता है?
(1) आकर्षण
(2) प्रतिकर्षण
(3) आकर्षण प्रतिकर्षण दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं

14. घरेलू इंधन के रूप में क्या उपयोग किया जाता है?
(1) सी• एन• जी•
(2) एल• पी• जी•
(3) सी• एफ• सी•
(4) सभी

15. डेंगू परजीवी का वाहक है-
(1) घरेलू मक्खी
(2) मादा एडिस मच्छर
(3) मादा एनोफिलिस मच्छर
(4) कॉकरोच

16. वायुमंडल में सबसे अधिक मात्रा में पाई जाने वाली गैस है-
(1) ऑक्सीजन
(2) मिथेन
(3) नाइट्रोजन
(4) कार्बन डाइऑक्साइड

17. विद्युतधारा की सहायता से किसी धातु के सतह पर इच्छित धातु का परत निक्षेपित करने की प्रक्रिया को कहते हैं-
(1) विद्युतदर्शी
(2) विक्षेपण
(3) विद्युतलेपन
(4) विद्युतबल

18. ग्रीष्मऋतु में लगाई जाने वाली फसल है-
(1) रबी फसल
(2) खरीफ फसल
(3) जायद फसल
(4) इनमें से कोई नहीं

19. विद्यालयों या भवनों के ऊपर त्रिशूल आकार की धातु की पट्टी लगाई जाती है-
(1) सुंदरता के लिए
(2) विद्युत विसर्जन से बचने के लिए
(3) मजबूती के लिए
(4) प्रकाश अवशोषित करने के लिए

20. वाहनों के लिए सबसे कम प्रदूषण इंजन है?
(1) पेट्रोल
(2) डीजल
(3) सी•एन•जी• (संपीड़ित प्राकृतिक गैस)
(4) कोयला

उत्तर:-
••••••

1• (3) सोडियम
2• (3) हाथ में बिजली का झटका नहीं लगता है।
3• (2) झारखंड
4• (2) दो
5• (2) सिनकोना
6• (3) रिक्तिका
7• (1) क्रोमियम
8• (3) पत्थर
9• (1) सदैव
10• (2) घर्षण कम होगा
11• (1) रेशम
12• (3) हर्टज
13• (1) आकर्षण
14• (2) एल• पी• जी•
15• (2) मादा एडिस मच्छर
16• (3) नाइट्रोजन
17• (3) विद्युतलेपन
18• (3) जायद फसल
19• (2) विद्युत विसर्जन से बचने के लिए
20• (3) सी•एन•जी• (संपीड़ित प्राकृतिक गैस)

8th. Annual Exam-2019 Question Answer आठवीं जैक बोर्ड

? Matric Question Bank for Social Science

☆ सामाजिक विज्ञान:-20 प्रश्न(20×1) = 20 अंक

1. भारत के अंतिम वायसराय कौन थे?
(1) लार्ड कार्नवालिस
(2) लॉर्ड माउंटबेटन
(3) लॉर्ड मिंटो
(4) विलियम बेंटिक

2. लॉर्ड कर्जन ने 16 अक्टूबर 1905ई• को किस राज्य का विभाजन किया
(1) बंगाल
(2) मद्रास
(3) बम्बई
(4) उड़ीसा

3. राजसभा में कितने सदस्यों को राष्ट्रपति मनोनीत करते हैं?
(1) 02
(2) 10
(3) 12
(4) 14

4. भारत में लड़कियों के लिए विवाह योग उम्र कानून द्वारा कितने वर्ष निर्धारित है?
(1) 21 वर्ष
(2) 18 वर्ष
(3) 16 वर्ष
(4) 25 वर्ष

5. किसने संथाल विद्रोह की अगुवाई नहीं की थी?
(1) सिदो
(2) कानू
(3) बिरसा मुंडा
(4) चांद

6. बाबू कुंवर सिंह किस राज्य से संबंधित थे?
(1) उड़ीसा
(2) झारखंड
(3) बिहार
(4) मेरठ

7. लक्ष्मी बाई कहां की रानी थी?
(1) कानपुर
(2) बरेली
(3) लखनऊ
(4) झांसी

8. विश्व वन दिवस कब मनाया जाता है?
(1) 5 जून
(2) 21 मार्च
(3) 23 सितंबर
(4) 1 जुलाई

9. झारखंड के दो लौह इस्पात केंद्र कौन हैं?
(1) राउरकेला और भिलाई
(2) विजयवाड़ा व भद्रावती
(3) जमशेदपुर व बोकारो
(4) कुल्टी व हीरापुर

10. भारत में शिक्षा का अधिकार कानून कब से लागू हो गया?
(1) 4 अगस्त, 2009
(2) 1 अप्रैल, 2010
(3) 4 अगस्त, 2010
(4) 1 अप्रैल, 2008

11. स्वतंत्र भारत का संविधान कब लागू हुआ?
(1) 26 जनवरी 1950
(2) 26 नवंबर 1949
(3) 15 अगस्त 1947
(4) 26 जनवरी 1947

12. भारी अभियंत्रण संयंत्र (एचईसी) झारखंड राज्य के किस शहर में स्थित है?
(1) धनबाद
(2) बोकारो
(3) रांची
(4) जमशेदपुर

13. “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूंगा” किसका कथन है?
(1) बाल गंगाधर तिलक
(2) महात्मा गांधी
(3) गोपाल कृष्ण गोखले
(4) सुभाष चंद्र बोस

14. मेजर ध्यानचंद किस खेल से संबंध रखते थे?
(1) फुटबॉल
(2) कबड्डी
(3) हॉकी
(4) गोल्फ

15. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 24 के अनुसार किस उम्र के बच्चों से बाल मजदूरी कराना दंडनीय है?
(1) 18 वर्ष से कम
(2) 14 वर्ष से कम
(3) 16 वर्ष से कम
(4) 8 वर्ष से कम

16. ईस्ट इंडिया कंपनी कहां की व्यापारिक कंपनी थी?
(1) फ्रांस
(2) हालैंड
(3) इंग्लैंड
(4) पुर्तगाल

17. बेतला नेशनल पार्क झारखंड का एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान है जो इनमें से किस जिले में स्थित है?
(1) गढ़वा
(2) पलामू
(3) रांची
(4) लातेहार

18. शांतिनिकेतन की स्थापना किसने की?
(1) रविंद्र नाथ टैगोर
(2) महात्मा गांधी
(3) स्वामी दयानंद सरस्वती
(4) राजा राममोहन राय

19. किसे सिपाही विद्रोह भी कहा जाता है?
(1)1857 ई• की क्रांति को
(2) 1942 ई• की क्रांति
(3) सविनय अवज्ञा आंदोलन को
(4) असहयोग आंदोलन को

20. झारखंड की आबादी में आदिवासी कितने प्रतिशत हैं?
(1) 26
(2) 33
(3) 18
(4) 21

उत्तर:-
•••••••

1• (2) लॉर्ड माउंटबेटन
2• (1) बंगाल
3• (3) 12
4• (2) 18 वर्ष
5• (3) बिरसा मुंडा
6• (3) बिहार
7• (4) झांसी
8• (2) 21 मार्च
9• (3) जमशेदपुर व बोकारो
10• (2) 1 अप्रैल, 2010
11• (1) 26 जनवरी 1950
12• (3) रांची
13• (1) बाल गंगाधर तिलक
14• (3) हॉकी
15• (2) 14 वर्ष से कम
16• (3) इंग्लैंड
17• (4) लातेहार
18• (1) रविंद्र नाथ टैगोर
19• (1)1857 ई• की क्रांति को
20• (1) 26

8th. Annual Exam-2019 Question Answer आठवीं जैक बोर्ड

• नवम् भूगोल प्रश्नोंतरी देखने के लिए यहां क्लिक करें

? वर्ष-2020 के वार्षिक परीक्षा में बदलाव के संकेत:-

11 दिसंबर को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के अनुसार परीक्षा 400 अंकों की होगी। जिसमें विषय से 300 अंक तथा 100 अंक स्कूल स्तर पर दिये जाएंगे।

☆ वर्ष-2020 के लिए विषय पैटर्न

संकेतों के अनुसार ये विषय पैटर्न केवल 2020 के लिए ही लागू होगा।
• परीक्षा 400 अंकों की होगी।
• विषय से 300 अंक की परीक्षा होगी।
• ये 300 अंकों के एक ही पत्र होंगे।
? ये विषय हैं:-
1• हिन्दी 20 प्रश्न 50 अंक
2• अंग्रेजी 20 प्रश्न 50 अंक
3• गणित 20 प्रश्न 50 अंक
4• विज्ञान 20 प्रश्न 50 अंक
5• सामाजिक विज्ञान 20 प्रश्न 50 अंक
6• अन्य भाषा (जैसे- संस्कृत, उर्दू या अन्य क्षेत्रिय भाषा) 20 प्रश्न 50 अंक

वर्ष-2020 में आठवीं बोर्ड हेतु सूचना
वर्ष-2020 में आठवीं बोर्ड हेतु सूचना

☆ वर्ष 2021 से विषय पैटर्न में बदलाव की संभावना

समाचार पत्र में छपी खबरों के अनुसार वर्ष-2021 से आठवीं बोर्ड परीक्षा में बदलाव के संकेत मिले है। यह बदलाव निम्न प्रकार से होने की आशा है।
• परीक्षा 400 अंकों की होगी।
• विषय से 300 अंक की परीक्षा होगी।
• 150-150 अंकों के दो पत्र होंगे।
? पहले पत्र में:
1• हिंदी 50 अंक,
2• अंग्रेजी 50 अंक तथा
3• अन्य भाषा 50 अंक (जैसे संस्कृत उर्दू या अन्य क्षेत्रीय भाषा) होंगे।
? दूसरे पत्र में:-
1• गणित 50 अंक,
2• विज्ञान 50 अंक और
3• सामाजिक विज्ञान 50 अंक के होंगे।
? जबकि 100 अंक विद्यालय स्तर पर वार्षिक गतिविधियों के आधार पर दिए जाएंगे। जो इस प्रकार है:-
1. उपस्थिति पर 40 अंक
2. विद्यालय स्तर की परीक्षा के लिए 40 अंक
3. अतिरिक्त विशिष्ट क्रियाकलाप के लिए 10 अंक
4. विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए 5 अंक तथा
5. खेलकूद के लिए 5 अंक दिए जाएंगे

वर्ष-2021 आठवीं बोर्ड हेतु सूचना
वर्ष-2021 आठवीं बोर्ड हेतु सूचना

नोट:- उपर दिये गये वर्ष-2020 और 2021 में होने वाले परीक्षा का विषय पैटर्न समाचार पत्रों पर आधारित है। जैक द्वारा प्रकाशित नोटिफिकेशन को ही अंतिम माना जाय।

? PDF file Download यहाँ से क्लिक करें

8th. Annual Exam-2019 Question Answer आठवीं जैक बोर्ड के बाद हमारी कुछ और प्रस्तुति आप आगे देख सकते हैं।

☆ यूट्यूब चैनल van hi jeevan hai पर आप सब ज्ञानवर्धक और रोचक जानकारी दिये गये लिंक से प्राप्त कर सकते हैं।

• चन्द्रमा पर नील आर्मस्ट्रांग कैसे उतरा

• एक पेंड़ पर दुसरा पेंड़ कैसे उगता हैं विडियो देखिये

• झारखंड का सबसे ऊंचा पहाड़ पारसनाथ की पहाड़ी

• भारत के पुराने कागज के नोट जिसे आपने नहीं देखा है।

• चतरा का दुर्गा-पूजा का विडियो

● हमारे इसी बेबसाइट www.gyantarang.com पर दिये गये लिंक से और भी रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

• 9th. jac board Question Bank

• 10th. jac board Question Bank

• पालमपुर की कहानी से माडल प्रश्न 9th. class

• Computer Gk

• Current Affair नवम्बर माह

• Quiz

• Top 50 Jharkhand Question

• और भी ढ़ेरो जानकारी

☆ 8th. Annual Exam-2019 Question Answer आठवीं जैक बोर्ड आपको कैसा लगा हमें जरूर बताइएगा। एक बात और हमारे द्वारा पोस्ट की गई सूचना पाने के लिए आप बैल आइकन को जरूर दबा लीजिएगा।

धन्यवाद!



1 thought on “8th. Annual Exam-2019 Question Answer”

Leave a Comment