9th 2nd Terminal Examination 2021-2022 SST Model Set 1
9th 2nd Terminal Examination 15 june से होने वाला है. झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, रांची (झारखंड) ने 40 अंक के लिए 19 प्रश्न पुछे गये हैं. ये सभी प्रश्न परीक्षा की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है.
Model set:-2 click here
Model set:- 3 click here कुछ दिनों में
————————————–
Class:- 9
Subject:- Social Science (सामाजिक विज्ञान)
पूर्णांक:- 40
समय:- 1:30 घंटा
सामान्य निर्देश
• परीक्षार्थी यथासंभव अपने शब्दों में उत्तर दें.
• कुल प्रश्नों की संख्या 19 है.
• प्रश्न संख्या 1 से प्रश्न संख्या 7 तक अति लघु उत्तरीय प्रश्न है. इनमें से किन्हीं पांच प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में दीजिए प्रत्येक प्रश्न का मान 2 अंक निर्धारित है.
• प्रश्न संख्या 8 से प्रश्न संख्या 14 तक लघु उत्तरीय प्रश्न हैं. इनमें से किन्हीं पांच प्रश्नों के उत्तर अधिकतम 50 शब्दों में दीजिए. प्रत्येक प्रश्न का मान 3 निर्धारित है.
• प्रश्न संख्या 15 से प्रश्न संख्या 19 तक दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं. इन प्रश्नों के उत्तर अधिकतम 150 शब्दों में दीजिए. प्रत्येक प्रश्न का मान 5 अंक निर्धारित है.
अति लघु उत्तरीय
1. जर्मन संसद का क्या नाम था?
उत्तर:- राइखस्टाग
2. वैज्ञानिक वानिकी से क्या अभिप्राय है?
उत्तर:- वैज्ञानिक तकनीकों के माध्यम से वन संसाधनों का प्रबंधन और संरक्षण करना वैज्ञानिक वानिकी कहलाता है.
3. निर्धनता के किन्हीं दो प्रमुख आयामों को लिखें?
उत्तर:- भुखमरी और आवास का अभाव निर्धनता के आयाम हैं.
4. सरकार बफर स्टॉक का निर्माण क्यों करती है?
उत्तर:- अनाज की कमी वाले क्षेत्रों में समाज के गरीब तबकों में बाजार से कम कीमत पर अनाज के वितरण हेतु सरकार बफर स्टाक का निर्माण करती है.
5. अधिकार से आप क्या समझते हैं?
उत्तर:- अधिकार किसी व्यक्ति का उसके लोगों उसके समाज और उसकी सरकार से दावा है.
6. मतदाता सूची क्या है?
उत्तर:- 18 वर्ष से उपर व्यक्तियों की सूची जिसके आधार पर व्यक्ति चुनाव में मतदान कर सकता है. मतदाता सूची कहलाता है.
7. भारत में किस प्रकार की जलवायु पाई जाती है?
उत्तर:- भारत में मानसूनी जलवायु पाई जाती है.
लघु उत्तरीय प्रश्न
8. जर्मनी में नाजीवाद के उदय के क्या कारण थे?
उत्तर:- जर्मनी में नाजीवाद के उदय के दो प्रमुख कारण है.
I. वाइमर गणराज्य का जन्म:- वर्साय की अपमान जनक संधि के बाद जर्मनी का नाम बदलकर वाइमर गणराज्य रखा गया. इसके बाद हिटलर एक राष्ट्रवादी नेता के रूप में उभरा. उसने अपने ओजस्वी भाषण से जर्मनी को सम्मान वापस दिलाने का भरोसा दिलाया. जिससे जनता का झुकाव हिटलर की ओर हुआ.
II. बेरोजगारी:- आर्थिक संकट के कारण लाखों लोग बेरोजगार हो गये. हिटलर ने उन्हें रोजगार देने का वायदा किया. जिससे लोगों का झुकाव हिटलर (नाजीवाद) के तरफ हुआ.
9. बस्तर के लोगों ने अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह क्यों किया?
उत्तर:- सन् 1905 में अंग्रेजी सरकार ने जब जंगल के दो तिहाई भाग को आरक्षित करने के लिए घुमंतू कृषि पर पाबंदी लगाने, शिकार पर रोक, वन्य उत्पाद के संग्रह पर रोक लगाने जैसे प्रस्ताव से बस्तर के आदिवासी बहुत परेशान हो गये क्योंकि उनका जीवन जंगल पर आश्रित था. जो अब अंग्रेजी सरकार उनसे छीन रही थी. 1910 में अंग्रेजी सरकार के विरुद्ध विद्रोह भड़क गया जिसका नेतृत्व धुरवा समुदाय के गुंडा धूर ने किया था. इस विद्रोह को कुचलने में अंग्रेजी सरकार को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
10. भारत में निर्धनता रेखा का आकलन किस प्रकार किया जाता है?
उत्तर:- निर्धनता का आकलन करने की सामान्य विधि आय या उपभोग के स्तर पर आधारित है। भारत में निर्धनता रेखा का आकलन करते समय न्यूनतम भोजन, कपड़ा, ईंधन, जूता, बिजली, शैक्षिक एवं चिकित्सकीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखा जाता है। चालू खाद्य आवश्यकता का सूत्र कैलोरी पर आधारित है। भारत में स्वीकृत कैलोरी की आवश्यकता ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति 2400 कैलोरी है, जबकि शहरी क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति 2100 कैलोरी निर्धारित की गयी है।
मौद्रिक अवस्था में इसका मूल्यांकन ग्रामीण क्षेत्रों में 816 रु• प्रति माह एवं शहरी क्षेत्रों के लोगों के लिए 1000 रु• प्रति माह किया गया है।
11. भारतीय खाद्य निगम (FCI) किसानों से अनाज कैसे खरीदी है?
उत्तर:- भारतीय खाद्य निगम (FCI) अधिक पैदावार वाले राज्यों में कृषकों से विशेषकर गेहूं और चावल खरीदता है. किसानों को उनकी फसल हेतु पहले से घोषित कीमतें प्रदान की जाती है. यह न्यूनतम समर्थित मूल्य कहलाता है. इन फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुआई के मौसम से पूर्व सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा करती है. खरीदे हुए अनाज खाद भंडारों में रखे जाते हैं. जिसे बफर स्टॉक के नाम से भी जाना जाता है.
12. चुनाव को लोकतांत्रिक मानने का विभिन्न आधार क्या है?
उत्तर:- चुनाव को लोकतांत्रिक मानने के विभिन्न माध्यम है जो निम्न है.
• भारत में 18 वर्ष से अधिक उम्र का हर व्यक्ति मतदाता है.
• भारत में चुनाव जीतने वाली दल शासन की बागडोर संभालती है, जबकि चुनाव हारने वाली पार्टी जनादेश स्वीकार करते हुए विपक्ष की भूमिका निभाती है.
• हमारे देश में स्वतंत्र और बहुत ही ताकतवर चुनाव आयोग है जो चुनाव प्रक्रिया की निगरानी करता है.
• मतदान प्रक्रिया में गरीब, अमीर या निरक्षर मतदाता और उम्मीदवार के बीच भेदभाव नहीं होता, सभी को समान अधिकार प्रदान की गयी है.
13. संवैधानिक उपचार का अधिकार से आप क्या समझते हैं?
उत्तर:- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 के संवैधानिक उपचारों का अधिकार एक प्रकार का मूल अधिकार है जो व्यक्ति समस्थानिक रूप से संरक्षित एवं मूल अधिकारों के क्रियान्वयन के लिए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर करने का अधिकार प्रदान करता है. ये याचिका रिट के नाम से जाना जाता है. रिट पांच प्रकार के होते हैं. परमादेश, बंदी प्रत्यक्षीकरण, प्रतिषेध, उत्प्रेषण और अधिकार पृच्छा.
14. भारत की जलवायु को प्रभावित करने वाले कौन कौन से कारक हैं?
उत्तर:- जलवायु को प्रभावित करने वाले कारण निम्न हैं.
I. अक्षांश:- निम्न अक्षांशों (द. भारत) की ओर गर्म और ऊंच अक्षांशों (जम्मू-कश्मीर) की ओर ठण्डी जलवायु पाई जाती है.
II. ऊंचाई:- समुद्र तल से जो स्थान जितना ऊंचा होता है जैसे- हिमालय क्षेत्र, वहां उतना ही ठण्ड होता है.
III. वायुदाब एवं पवन तंत्र:- ऊंच दाब (ठण्ड) से निम्न दाब (गर्म) की ओर हवा चलती है. जिससे भारत में मानसूनी जलवायु की उत्पत्ति होती है.
III. समुद्र से दुरी:- जो स्थल समुद्र से जितना नजदीक होता है वहां दैनिक और वार्षिक तापांतर उतना ही कम होता है.
IV. उच्चावच लक्षण:- हिमालय की उपस्थिति से ध्रुवीय क्षेत्र से आने वाली ठण्डी हवा को रोक कर अधिक ठण्ड होने से बचाता है.
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
15. युद्धों से जंगल क्यों प्रभावित होते हैं वर्णन करें?
उत्तर:- युद्धों से जंगल प्रभावित होने के कई कारण हैं.
I. जहाज निर्माण का कार्य:- नौसेना की शक्ति को बढ़ाने एवं कच्चा माल की आवाजाही के लिए जहाजों की आवश्यकता पड़ती थी. और जहाज लकड़ी से बनते थे. अतः लकड़ी की मांग बढ़ी और जंगलों की अंधाधुंध कटाई शुरू हो गई.
II. रेल लाइन का कार्य:- रेलवे लाइन बिछाने के लिए बड़ी मात्रा में स्लीपरों की मांग बढ़ गई थी. इसके लिए कठोर व मजबूत लकड़ी की आवश्यकता होती थी. भाप इंजन चलाने के लिए भी लकड़ी की मांगी थी.
III. कृषि विस्तार का प्रभाव:- जनसंख्या के विस्तार व खद्यानों की मांग बढ़ने से कृषि कार्य करने के लिए अधिक भूमि की आवश्यकता होती थी. अत: वनों को साफ किया जाना अनिवार्य हो गया.
IV. चाय काफी के बागान की स्थापना:- यूरोप में चाय काॅफी की मांग बढ़ गयी थी. बागानों का फैलाव वनों को काटकर किया गया.
16. निर्धनता को दूर करने के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए किन्ही तीन निर्धनता उन्मूलन कार्यक्रमों का वर्णन कीजिए?
उत्तर:- निर्धनता को दूर करने के लिए सरकार द्वारा कई कार्यक्रम शुरू किए गए हैं. यहां पर उनमें से तीन कार्यक्रमों का वर्णन किया जा रहा है.
• महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 (मनरेगा) का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका सुरक्षित करने के लिए हर घर के लिए वर्ष में कम से कम 100 दिनों के लिए रोजगार उपलब्ध कराना. इसके तहत जल संसाधन, सुखा, वृक्षारोपण, मृदा अपरदन जैसे कार्यों को प्राथमिकता देना है. इसके तहत एक तिहाई रोजगार महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है.
• प्रधानमंत्री रोजगार योजना का शुभारंभ 1993 में किया गया था. इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों और छोटे शहरों में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर सृजित करना है.
• स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना का शुभारंभ 1999 में किया गया था. इस कार्यक्रम का उद्देश्य सहायता प्राप्त निर्धन परिवारों को स्वयं सहायता समूह में संगठित कर बैंक ऋण और सरकारी सहायिकी के संयोजन द्वारा निर्धनता रेखा से ऊपर लाना है.
17. भारत में चुनाव आयोग की भूमिका का वर्णन करें?
उत्तर:- भारत में चुनाव आयोग एक संवैधानिक निकाय है. यह पूरे देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों की देखरेख करता है. चुनाव आयोग की भूमिका निम्न है.
• चुनाव आयोग का यह दायित्व है कि संविधान द्वारा दिए गए समय अंतराल पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, विधानसभा तथा अन्य निकायों का चुनाव निष्पक्ष रुप से करवाएं.
• चुनाव के पूर्व मतदाता सूची तैयार करना तथा उसमें संशोधन करना.
• राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय, राज्य या क्षेत्रीय दल के रूप में मान्यता देना.
• राजनीतिक दलों तथा निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह जारी करना.
• सांसद या विधायक के अयोग्यता पर राष्ट्रपति या राजपाल को सुझाव देना.
• चुनाव में गलत तरीके का उपयोग या धांधली करने वाले को अयोग्य घोषित करना.
• चुनावी व्यवस्था की देखरेख करना तथा चुनाव परिणाम घोषित करना.
18. भारत में वर्षा ऋतु की विशेषताओं का वर्णन करें?
उत्तर:- जून के आरंभ तक भारत के उत्तरी मैदान में हवा के निम्न दाब विकसित होने के कारण दक्षिण गोलार्ध की व्यापारिक पवनें उत्तर भारत की ओर खींची चली आती है. ये पवनें समुद्री भाग से गुजरने के कारण बड़ी मात्रा में नमी लाती है. इसकी गति तीब्र होती है और लगभग एक महीने में पुरे भारत में पहुंच जाती है. दक्षिण पूर्वी व्यापारिक पवनें उत्तरी गोलार्ध में अपनी दिशा बदल कर दक्षिण पश्चिम मानसून के रूप में भारत में प्रवेश करती है और पश्चिमी घाट के पवन मुखी ढालों तथा उत्तरी पूर्वी क्षेत्रों में भारी वर्षा करती है. उत्तरी पूर्वी क्षेत्र में मेघालय की खासी पहाड़ियों में स्थित मासिनराम में विश्व का सबसे अधिक औसत वर्षा होती है. गंगा के मैदान में पूर्व से पश्चिम की ओर वर्षा की मात्रा घटती जाती है. पश्चिमी घाट की दृष्टि छाया और दक्कन के पठार में भी कम वर्षा होती है. पश्चिमी राजस्थान और गुजरात के कुछ भागों में भी बहुत कम वर्षा होती है.
भारत में मानसूनी वर्षा लगातार नहीं होती बल्कि इसकी बीच-बीच में शुष्क अंतराल होते हैं. इन शुष्क अंतरालों
का मुख्य कारण मानसूनी गर्त की गति होती है. ये गर्त उत्तर या दक्षिण की ओर खिसकते रहते हैं. जब यह गर्त मैदान के ऊपर होता है तब मैदानों में अच्छी वर्षा होती है लेकिन जब यह गर्त हिमालय की ओर चला जाता है तब मैदानी भागों में शुष्क अंतराल आते हैं जिसे मानसून विराम कहते हैं. भारत में मानसून अनिश्चितता के लिए जाना जाता है. कहीं अधिक वर्षा तो कहीं कम वर्षा होती है. जिस कारण कहीं पर बाढ़ या कहीं सूखे पढ़ते हैं. वर्षा का सामान्य रहना किसानों के लिए और भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए फायदेमंद होता है.
19. भारत के मानचित्र पर 100 सेंटीमीटर से 200 सेंटीमीटर वर्षा वाले क्षेत्रों को छायांकित करें?
उत्तर:-
•••••••••••••••••••••••••••••••••
9th 2nd Terminal Examination 2021-2022 SST Model Set 1
? इसी तरह की जानकारी बेबसाइट पर पोस्ट होते ही मोबाइल पर नोटिफिकेशन के लिए बेबसाइट को सब्सक्राइब करें और घंटी को दबा दें।
? किसी प्रकार की जानकारी या सुझाव के लिए email पर संपर्क करें dangimp10@gmail.com
______________________________
9th 2nd Terminal Examination 2021-2022 SST Model Set 1
इसे भी जानें
? class 9th geography chapter 1 questions answer
? class 9th geography chapter 1 objective questions (MCQs)
? class 9th geography chapter 2 questions answer
? class 9th geography chapter 2 objective questions (MCQs)
? class 9th geography chapter 3 questions answer
? class 9th geography chapter 3 objective questions (MCQs)
? class 9th geography chapter 4 questions answer
? class 9th geography chapter 4 mcqs
? class 9th geography chapter 1 mcqs
? class 9th Economics chapter 1 questions answer
? class 9th Economics chapter 1 objective questions (MCQs)
? class 9th Economics chapter 2 questions answer
? class 9th Economics chapter 2 संसाधन के रूप में लोग से 25 महत्वपूर्ण प्रश्न
? class 9th Economics chapter 3 questions answer
? class 9th Economics chapter 3 objective questions (MCQs)
? 9th Economics से 50 objective questions
? class 9th history chapter 1 फ्रांस की क्रांति mcqs
? class 9th Civics chapter 1 लोकतंत्र क्या लोकतंत्र क्यों Quiz के questions answer
? class 9th civics chapter 2 MCQs questions answer
? class 9th civics chapter 3 MCQs questions answer
? civics objective questions chapter 3
? Model Set-1 2022
? Model Set-2 2022
? jac board 2019 sst questions class 9th
? jac board 2020 sst questions class 9th
? hindi jac board 2019 के क्वेश्चन
? science jac board 2019 के क्वेश्चन
? class 10th geography
?class 10th history
? class 10th Economics
? class 10th civics
? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय
? डाॅ ए पी जे अब्दुल कलाम का जीवन परिचय
? project tiger क्या है
? झारखंड के प्रखंड
? पृथ्वी की आंतरिक संरचना
? सुशासन दिवस
? खोरठा भाषा के स्वर और व्यंजन
? खोरठा भाषा पत्रिका का इतिहास
? खोरठा लेखक का परिचय
इसे भी देखें
? हमारा ब्रह्मांड कितना बड़ा है
? 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2000 के एक नोट की छपाई में कितना खर्च आता है
? रेल की पटरी पर पत्थर क्यों होते है
? class 10th Economics
? class 10th geography
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••
9th 2nd Terminal Examination 2021-2022 SST Model Set 1
प्रस्तुतीकरण
www.gyantarang.com
9th 2nd Terminal Examination 2021-2022 SST Model Set 1