9th Social Science Jac Board Exam 2024 in hindi
9th Social Science jac Board Exam 2024 Question Answer in hindi में आपका स्वागत है। आप jac board द्वारा पुछे गये सामाजिक विज्ञान के प्रश्नों को हिंदी में उत्तर देखने जा रहे हैं। जो कक्षा 9th. के स्टुडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं।
9th Social Science Jac Board Exam 2024 in hindi
- फ्रांस के सम्राट लुई XVI को न्यायालय के द्वारा निम्न में से किस कारण से फांसी की सजा दी गई थी?
(A) किसानों पर अत्याचार के कारण (B) देशद्रोह के कारण (C) जनता का शोषण करने के कारण (D) इनमें से सभी
उत्तर:- (D) इनमें से सभी - फ्रांसीसी क्रांति के दौरान 4 अगस्त 1789 की रात को नेशनल असेंबली द्वारा कौन से प्रावधान पारित किए गए थे?
(A) दायित्वों और करों की सामंती व्यवस्था को समाप्त करने (B) पादरी वर्ग के सदस्यों को भी अपने विशेषाधिकार छोड़ने के लिए मजबूर करने (C) धार्मिक कर समाप्त कर और चर्च के स्वामित्व वाली भूमि जब्त करने (D) इनमें से सभी
उत्तर:- (A) दायित्वों और करों की सामंती व्यवस्था को समाप्त करने - ‘औद्योगिक समाज एक पूंजीवादी समाज है।’ यह विचार किसका था?
(A) फ्रेडरिक एंगेल्स (B) राबर्ट आवेन (C) कार्ल मार्क्स (D) जार निकोलस
उत्तर:- (C) कार्ल मार्क्स - रूसी इतिहास में निम्न में से किस को ‘खुनी रविवार’ के नाम से भी याद किया जाता है?
(A) 1905 की क्रांति (B) 1907 की क्रांति (C) 1915 की क्रांति (D) 1917 की क्रांति
उत्तर:- (A) 1905 की क्रांति - जर्मनी को संकट से निकालने के लिए ‘डाॅव्स योजना’ किसने बनाई?
(A) फ्रांस (B) ब्रिटेन (C) अमेरिका (D) रूस
उत्तर:- (C) अमेरिका - वह स्थित जब कीमतें बेहिसाब बढ़ जाती हैं, कहलाती है
(A) अति मुद्रा संकुचन (B) अति मुद्रा स्फीति (C) अति मुद्रा संकुचन और अति मुद्रा स्फीति (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) अति मुद्रा स्फीति - वनों के लुप्त होने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
(A) वन – विनाश (B) प्रदूषण (C) वानिकी (D) वनोत्पाद
उत्तर:- (A) वन – विनाश - गद्दी समुदाय के लोग अपने मवेशियों को चराते हुए अप्रैल में वे उत्तर की तरफ चल पड़ते और पूरी गर्मियां लाहौल और स्पीति में बिता देते – लाहौल और स्पीति भारत के किस राज्य में स्थित है।
(A) उत्तर प्रदेश (B) मध्यप्रदेश (C) अरूणाचल प्रदेश (D) हिमाचल प्रदेश
उत्तर:- (D) हिमाचल प्रदेश - 1871 में ब्रिटिश औपनिवेशिक सरकार द्वारा पारित सबसे खराब कानूनों में से एक कानून निम्न में से कौन था?
(A) विधवा पुनर्विवाह अधिनियम (B) आपराधिक जनजाति अधिनियम (C) सरकार गोपनीयता अधिनियम (D) बाल विवाह निरोधक अधिनियम
उत्तर:- (B) आपराधिक जनजाति अधिनियम - बेदुईन्स, बरबेर्स, मासाई, सोमाली, बोरान और तुर्काना कुछ चरवाहा समुदायों के नाम हैं। ये चरवाहा समुदाय किस देश में पाए जाते हैं।
(A) अफ्रीका (B) भारत (C) नेपाल (D) भूटान
उत्तर:- (A) अफ्रीका - निम्न में से कौन – सा देश विश्व की रोटी की टोकरी वाला देश के नाम से जाना जाता है?
(A) ब्रिटेन (B) फ्रांस (C) अमेरिका (D) जापान
उत्तर:- (C) अमेरिका - पहली बार क्रिकेट किस देश में खेला गया था?
(A) भारत (B) आस्ट्रेलिया (C) चीन (D) इंग्लैंड
उत्तर:- (D) इंग्लैंड - अंडमान निकोबार कहाँ स्थित है?
(A) बंगाल की खाड़ी (B) अरब सागर (C) कच्छ की खाड़ी (D) हिंद महासागर
उत्तर:- (A) बंगाल की खाड़ी - निम्न में से किस पर्वत की पूरी श्रृंखला एक युवा स्थलाकृति को दर्शाती है?
(A) अरावली (B) विंध्याचल (C) हिमालय (D) नीलगिरी
उत्तर:- (C) हिमालय - भारत की भौगोलिक आकृतियों को निम्नलिखित में से किन वर्गों में विभाजित किया जाता है?
(A) हिमालय पर्वत श्रृंखला एवं उत्तरी मैदान (B) प्रायद्वीपीय पठार एवं तटीय मैदान (C) भारतीय मरुस्थल एवं तटीय मैदान (D) इनमें से सभी
उत्तर:- (D) इनमें से सभी - सिंधु, गंगा एवं ब्रह्नापुत्र तथा इनकी सहायक नदियों से बने भारत के उत्तरी मैदान में किस प्रकार की मिट्टी पायी जाती है?
(A) काली (B) लैटेराइट (C) जलोढ़ (D) लवणीय
उत्तर:- (C) जलोढ़ - हिमालय की नदियाँ अपने उत्पत्ति के स्थान से लेकर समुद्र तक के लंबे रास्ते को तय करती हैं। ये अपने मार्ग के ऊपरी भागों में किस प्रकार की क्रिया करती हैं?
(A) अपरदन (B) परिवहन (C) निक्षेपण (D) इनमें से सभी
उत्तर:- (A) अपरदन - पूर्णा, वर्धा, प्रान्हिता, मांजरा निम्न में से किस नदी की सहायक नदियाँ हैं?
(A) कृष्णा (B) कावेरी (C) गोदावरी (D) महानदी
उत्तर:- (C) गोदावरी - कर्क वृत पश्चिम में कच्छ के रन से लेकर देश के मध्य भाग होकर पूर्व में भारत के किस राज्य से होकर गुजरती है?
(A) मेघालय (B) मिजोरम (C) मणिपुर (D) त्रिपुरा
उत्तर:- (D) त्रिपुरा - भारत की जलवायु किस प्रकार की हवाओं से अत्यधिक प्रभावित है?
(A) व्यापारिक (B) ध्रुवीय (C) पछुआ (D) मानसूनी
उत्तर:- (D) मानसूनी - प्राय: कृषि कहाँ की जाती है?
(A) उपजाऊ भूमि पर (B) असमतल भूभाग पर (C) जंगल तथा घास के मैदान पर (D) इनमें से सभी
उत्तर:- (A) उपजाऊ भूमि पर - स्थानीय जलवायु, मृदा अपरदन तथा नदियों की धारा को निम्न में से कौन नियंत्रित करता है?
(A) वन (B) वर्षा (C) पर्वत (D) तापमान
उत्तर:- (A) वन - निम्न में से जनसंख्या परिवर्तन के प्रमुख कारण कौन – से हैं?
(A) जन्म (B) मृत्यु (C) प्रवासन (D) इनमें से सभी
उत्तर:- (D) इनमें से सभी - निम्न में से कौन हर व्यक्ति को अपना शोषक आप बन जाने का अधिकार देता है?
(A) संविधान (B) लोकतंत्र (C) सरकार (D) राष्ट्रपति
उत्तर:- (B) लोकतंत्र - लोकतंत्र के विपक्ष में दिया गया तर्क निम्न में से कौन – सा सही नहीं है?
(A) अयोग्यों की पूजा (B) जनमत पर आधारित शासन (C) अनुत्तरदायी शासन (D) धनवानों की प्रबलता
उत्तर:- (B) जनमत पर आधारित शासन - भारतीय संविधान कब बनकर तैयार हुआ?
(A) 26 नवंबर, 1949 (B) 26 जनवरी, 1949 (C) 26 जनवरी, 1950 (D) 15 अगस्त, 1947
उत्तर:- (A) 26 नवंबर, 1949 - “मैं भारत के लिए ऐसा संविधान चाहता हूं जो उसे गुलामी और अधीनता से मुक्त करें” – यह कथन 1931 में अपनी पुस्तक ‘यंग इंडिया’ में किसने लिखा था?
(A) सुभाष चंद्र बोस (B) डाॅ. भीमराव अम्बेडकर (C) महात्मा गॉंधी (D) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर:- (C) महात्मा गॉंधी - 26 अप्रैल 1994 की मध्य रात्रि को दक्षिण अफ्रीका एक नया लोकतांत्रिक देश बन गया इसके साथ ही वहां निम्न में से क्या परिवर्तन देखने को मिला?
(A) रंगभेद वाली शासन व्यवस्था समाप्त हुई (B) सभी नस्ल के लोगों की मिली जुली सरकार बनी (C) गणराज्य का नया झंडा लहराया गया (D) इनमें से सभी
उत्तर:- (D) इनमें से सभी - किसी भी लोकतंत्र में नियमित अंतरालों पर निम्न में से क्या होना अनिवार्य माना जाता है?
(A) चुनाव (B) संवैधानिक संशोधन (C) युद्ध (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) चुनाव - भारत के निर्वाचन आयोग को निम्न में से कौन से अधिकार प्राप्त है?
(A) चुनाव प्रक्रिया के संचालक पर निर्णय लेना (B) आदर्श चुनाव संहिता लागू करना (C) सरकार को दिशा – निर्देश मानने का आदेश देना (D) इनमें से सभी
उत्तर:- (D) इनमें से सभी - निम्न में से कौन सरकार का प्रमुख होता है तथा सरकार की ओर से अधिकांश अधिकारों का प्रयोग करता है?
(A) रक्षा मंत्री (B) प्रधानमंत्री (C) विदेश मंत्री (D) गृहमंत्री
उत्तर:- (B) प्रधानमंत्री - 1979 में सरकार ने सामाजिक तथा शैक्षिक रूप से पिछले वर्ग की पहचान के उद्देश्य से एक आयोग का गठन किया था। उस आयोग को किस नाम से जाना जाता है?
(A) विधि आयोग (B) मानवाधिकार आयोग (C) मंडल आयोग (D) योजना आयोग
उत्तर:-(C) मंडल आयोग - निम्न में से किस अधिकार को 44 वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम 1978 के द्वारा मौलिक अधिकारों की सूची से हटा दिया गया?
(A) संपत्ति का अधिकार (B) जीवन का अधिकार (C) धर्म का अधिकार (D) शिक्षा का अधिकार
उत्तर:- (A) संपत्ति का अधिकार - पालमपुर गांव में अधिकांश भूमि के स्वामी जो उच्च जाति के माने जाते हैं उनके कितने परिवार हैं?
(A) 450 (B) 150 (C) 80 (D) 25
उत्तर:- (C) 80 - निम्न में से कौन उत्पादन के निष्क्रिय साधन माने जाते हैं जो स्वयं किसी वस्तु का उत्पादन नहीं करते?
(A) भूमि तथा उर्वरक (B) भूमि तथा पूंजी (C) भूमि तथा कीटनाशक (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) भूमि तथा पूंजी - जब प्राकृतिक संसाधन एवं भौतिक पूंजी की अपेक्षा जनसंख्या की मात्रा में अत्यधिक वृद्धि होती है, तो इससे निम्न में से किस प्रकार की आवश्यकताएं बहुत बढ़ जाती है?
(A) खाद्यान्न (B) शिक्षा (C) चिकित्सा (D) इनमें से सभी
उत्तर:- (A) खाद्यान्न - जब प्रचलित मजदूरी के दर पर काम करने के लिए इच्छुक लोग रोजगार नहीं पा सके तो इसे क्या कहा जाता है?
(A) बेरोजगारी (B) श्रम-शक्ति (C) जनसंख्या वृद्धि (D) निर्धनता
उत्तर:- (A) बेरोजगारी - निर्धनता रेखा का आकलन समय पर (सामान्य हर 5 वर्ष पर) निम्न में से किसके माध्यम से किया जाता है?
(A) राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (B) राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन (C) राष्ट्रीय मानचित्र एजेंसी (D) राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग
उत्तर:- (B) राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन - पंजाब और हरियाणा जैसे राज्य निम्न में से किस कारण से निर्धनता काम करने में पारंपरिक रूप से सफल रहे हैं?
(A) उच्च कृषि वृद्धि दर (B) उच्च जनसंख्या वृद्धि दर (C) उच्च बेरोजगारी वृद्धि दर (D) उच्च स्वास्थ्य वृद्धि दर
उत्तर:- (A) उच्च कृषि वृद्धि दर - सरकार निम्न में से किसके माध्यम से बफर स्टॉक का रखरखाव करती है?
(A) आवास और शहरी विकास निगम (B) भारतीय खाद्य निगम (C) राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (D) राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम
उत्तर:- (B) भारतीय खाद्य निगम
9th Social Science Jac Board Exam 2024 in hindi
इसे भी पढ़ें
इसे भी जानें
? Social Science Model set- 1
? Social Science Model Set – 2
? geography भारत आकार और स्थित mcq
? geography भारत का भौतिक स्वरूप question answer
? geography अपवाह objective questions
? geography जलवायु mcq
? पालमपुर की कहानी objective questions
? economics 2nd chapter
? economics 3rd chapter
? civics 1st objective questions
? civics 2nd chapter
? civics 3rd chapter
? history 1st objective question
? 9th hindi jac board 2019 Questions
? 9th sst jac board 2019 questions
खोरठा गीतकार विनय तिवारी खोरठा भाषा में जीवनी
8th Class Khortha Jac Board 1st Terminal Exam.
8th Khortha Jac Board 2nd Terminal Exam.
खोरठा पत्रिका का इतिहास
सोंधी माटी कविता और कविता संग्रह से Mcqs
सोंध माटी कहानी वर्णन, Mcqs 70 प्रश्नोत्तर सहित
खोरठा भासाक मानक रूप
भासा और बोली में अंतर खोरठा में
खोरठा भाषा की विशेषता
खोरठा साहित्यकार महेंद्र प्रबुद्ध की जीवनी
खोरठा रचनाकार दिनेश दिनमणि की जीवनी
खोरठा गीतकार विनय तिवारी की हिंदी में जीवनी
खोरठा भाषा के क्षेत्रीय रूप (हिन्दी और खोरठा में)
खोरठा स्वर और व्यंजन
खोरठा D.El.Ed. सिलेबस
खोरठा भाषा के लेखक परिचय
खोरठा लेखकों का निकनेम (उपनाम)
खोरठा भाषा की लिपि
खोरठा की प्रसिद्ध रचनाएं एवं रचनाकार
10th खोरठा सिलेबस
9th खोरठा सिलेबस
खोरठा कविता रूसल बदरी और नावा जुइग आ गेलइ
पर्वत क्या है, प्रकार एवं वितरण
विश्व के प्रमुख घास के मैदान
अक्षांश रेखा क्या है यह कैसे खींची जाती है पुरी जानकारी
विश्व के जलधारा का संपूर्ण वर्णन चित्रों सहित
विज्ञान से महत्वपूर्ण 50 Mcqs
विश्व जनसंख्या दिवस कब और क्यों मनाया जाता है
प्रोजेक्ट टाइगर क्या है
आजादी से जुडे 10 रोचक बातें
भारतीय तिरंगे झण्डे का इतिहास
उसरी जल प्रपात कैसे पहुंचे
भारत के सबसे युवा मुख्यमंत्री कौन
Frist ATM मशीन का आविष्कार किसने किया
Class 9th
Class 10th
करेंट अफेयर 2023 जनवरी
करेंट अफेयर 2023 फरवरी
करेंट अफेयर 2023 मार्च
करेंट अफेयर 2023 अप्रैल
Computer 30 Mcqs
Birmingham Commonwealth Games Mcqs
July 2022 Mcqs
Science Top 50 Gk
भारतीय चित्रकला से 25 इंपोरटेंट Mcqs
भारतीय संविधान से 50 इंपोरटेंट प्रश्न
Computer Gk 50 Question
स्वास्थ्य एवं पोषण से 25 Mcq
इसे भी देखें
खोरठा गीतकार विनय तिवारी का जीवन परिचय
तमगसीन जलप्रपात का विडियो
हमारे ब्रह्मण्ड का विडियो
पपीते के लाभ
भारतीय रूपये का इतिहास
Class 10th
_____________________
प्रस्तुतीकरण
www.gyantarang.com
9th. 10th. Jac board सामाजिक विज्ञान, खोरठा, GK इत्यादि के लिए यूट्यूब चैनल Gyantarang Knowledge या गूगल पर सर्च करें www.gyantarang.com