Jac 9th. Social Science Model Question Paper -2020
नवम क्लास में बोर्ड की शुरुआत वर्ष 2019 से हुई। वर्ष 2020 में 21 और 22 जनवरी को नवम् बोर्ड की परीक्षा ली जा रही है। इस वर्ष की परीक्षा में कुछ बदलाव किये गये हैं। इस वर्ष की परीक्षा में भी तीन पत्र तो होंगे। परन्तु प्रत्येक विषय अब 50 अंकों के स्थान पर अब 40 अंक के होंगे। Jac 9th. Social Science Model Question Paper -2020
सामाजिक विज्ञान: कुल अंक= 40
? वर्ष:-2020 के परीक्षा में किये गये कुछ बदलाव
• प्रत्येक विषय से अब 50 अंकों के स्थान 40 अंक की परीक्षा होगी।
• प्रत्येक विषय में 10 अंक विद्यालय स्तर से दिये जाएंगे।
• इन 10 अंकों में पांच अंक उपस्थिति तथा पांचवां अंक विद्यालय स्तर पर आयोजित परीक्षा के आधार पर दिया जाना है।
खण्ड:-01. इतिहास
? उत्तर प्रत्येक खंड के अंत में दिया गया है
1• फ्रांस की क्रांति के समय फ्रांस का सम्राट कौन था?
(A) लुई सोलहवां
(B) नेपोलियन बोनापार्ट
(C) जार निकोलस द्वितीय
(D) इनमें से कोई नहीं
2• लिब्रे क्या था?
(A) फ्रांस का पादरी
(B) लुई सोलहवां का महामंत्री
(C) फ्रांस का सेनापति
(D) फ्रांस की मुद्रा
3• फ्रांस में प्रथम स्टेट के अंतर्गत कौन वर्ग आता था?
(A) कुलीन वर्ग
(B) बड़े व्यवसाई
(C) पादरी वर्ग
(D) वकील
4• नेपोलियन बोनापार्ट फ्रांस का सम्राट कब बना?
(A) 1804
(B) 1905
(C) 1789
(D) 1889
5• रूस की क्रांति कब हुई?
(A) 1905
(B) 1907
(C) 1914
(D) 1917
6• रूस में खूनी रविवार की घटना कब हुई?
(A) 1898
(B) 1905
(C) 1919
(D) 1929
7• द्वितीय विश्वयुद्ध की अवधि क्या था?
(A) 1939-1946
(B) 1940-1945
(C) 1939-1945
(D) 1941-1945
8• इनमें से कौन समूह मित्र राष्ट्र को इंगित करता है?
(A) ब्रिटेन, फ्रांस, रूस
(B) जर्मनी, इटली, जापान
(C) ब्रिटेन, जर्मनी, इटली
(D) फ्रांस, जर्मनी, जापान
9• पश्चिम हिमालय क्षेत्रों के ऊंचे पहाड़ों में स्थित घास के मैदान को क्या कहा जाता है?
(A) भाबर
(B) तराई
(C) बुग्याल
(D) इनमें से कोई नहीं
? संसार के सात नए आश्चर्य्य के लिए
10• इनमें से चरवाहों का कौन सा समुदाय राजस्थान के रेगिस्तान से संबंधित है?
(A) गुज्जर बकरवाल
(B) भोटिया
(C) शेरपा
(D) राइका
11• नेपोलियन बोनापार्ट कौन था?
(A) इटली का सम्राट
(B) जर्मनी का चांसलर
(C) जापान का सम्राट
(D) फ्रांस का सम्राट
12• औपनिवेशिक काल में भारत के जंगलों से बड़े पैमाने पर लकड़ी की कटाई के क्या कारण थे?
(A) ब्रिटेन के नौसेना के लिए पानी के जहाज हेतु लकड़ी की आवश्यकता
(B) रेल मार्ग के निर्माण हेतु स्लीपर के रूप में लकड़ी की मांग
(C) कृषि के लिए कृषि भूमि की मांग हेतु जंगलों का विनाश
(D) उपरोक्त सभी
••••••••••
उत्तर:-
1• (A) लुई सोलहवां
2• (D) फ्रांस की मुद्रा
3• (C) पादरी वर्ग
4• (A) 1804
5• (D) 1917
6• (B) 1905
7• (C) 1939-1945
8• (A) ब्रिटेन, फ्रांस, रूस
9• (C) बुग्याल
10• (D) राइका
11• (D) फ्रांस का सम्राट
12• (D) उपरोक्त सभी
? रेलवे ट्रैक पर पत्थर क्यों होते हैं वीडियो देखिए और जानिए
Jac 9th. Social Science Model Question Paper -2020
————————————-
खण्ड:- 02. भूगोल
13• भारत में खारे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है?
(A) वूलर
(B) चिल्का
(C) सांभर
(D) डीडवान
14• तमिलनाडु के पूर्वी तटीय क्षेत्र को इनमें से किस तट के नाम से जाना जाता है?
(A) कोंकण तट
(B) उतरी सरकार
(C) कोरोमंडल तट
(D) कन्नड़ तट
15• ग्रीष्म ऋतु में उत्तरी मैदानों में बहने वाली पवन को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है?
(A) काल बैसाखी
(B) व्यापारिक पवनें
(C) लू
(D) महावट
16• भारत में कर्क रेखा इनमें से किस राज्य से नहीं गुजरती है?
(A) झारखण्ड
(B) उड़ीसा
(C) प• बंगाल
(D) राजस्थान
17• भारत का सबसे पूर्वी देशांतर कौन सा है?
(A) 97°25′
(B) 77°6′
(C) 68°7′
(D) 82°32′
18• विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप माजुली किस नदी पर अवस्थित है?
(A) गंगा नदी
(B) सिन्धु नदी
(C) ब्रह्मपुत्र नदी
(D) गोदावरी नदी
19• इनमें से किस बल के कारण उत्तरी गोलार्ध में पवनें दाएं और विक्षेपित हो जाती है?
(A) पश्चिमी चक्रवातीय विक्षोभ
(B) जेट धारा
(C) कोरिआलिस बल
(D) एलनिनो
20• रबड़ का संबंध किस प्रकार की वनस्पति से है?
(A) टुंड्रा
(B) हिमालय
(C) मैंग्रोव
(D) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन
21• 2011 की जनगणना के अनुसार एक साक्षर व्यक्ति वह है?
(A) जो अपने नाम को पढ़ एवं लिख सकता है
(B) जो किसी भी भाषा में पढ़ एवं लिख सकता है
(C) जिसकी उम्र 7 वर्ष है तथा वह किसी भी भाषा को समझ के साथ पर एवं लिख सकता है
(D) जो पढ़ना लिखना एवं अंकगणित तीनों जानता है
22• वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में महिला साक्षरता दर क्या है?
(A) 64. 6%
(B) 73.0%
(C) 80.9%
(D) 91.1%
•••••••••••
उत्तर:-
13• (B) चिल्का
14• (C) कोरोमंडल तट
15• (C) लू
16• (B) उड़ीसा
17• (A) 97°25′
18• (C) ब्रह्मपुत्र नदी
19• (C) कोरिआलिस बल
20• (D) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन
21• (C) जिसकी उम्र 7 वर्ष है तथा वह किसी भी भाषा को समझ के साथ पर एवं लिख सकता है
22• (A) 64. 6%
————————————-
Jac 9th. Social Science Model Question Paper -2020
खण्ड:- 03. राजनीति विज्ञान
23• संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई?
(A) नवंबर, 1949
(B) जुलाई, 1949
(C) दिसंबर, 1946
(D) जुलाई, 1946
24• संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(A) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(B) सरदार पटेल
(C) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(D) डॉ• भीमराव अंबेडकर
25• लोकसभा में निर्वाचित सदस्यों की संख्या कितनी है?
(A) 443
(B) 543
(C) 445
(D) 545
26• राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 10 जनवरी
(B) 25 जनवरी
(C) 25 दिसंबर
(D) 15 जनवरी
27• लोकसभा में अनुसूचित जाति (SC) के लिए कितने सीटें आरक्षित हैं
(A) 79
(B) 41
(C) 84
(D) 47
28• भारतीय संसद का अंग नहीं है?
(A) राष्ट्रपति
(B) राज्यसभा
(C) लोकसभा
(D) सर्वोच्च न्यायालय
29• आजकल भारत में चुनाव प्रणाली में किस प्रकार के मशीनों का उपयोग हो रहा है?
(A) इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन
(B) इलेक्ट्रॉनिक वीडियो मशीन
(C) इलेक्ट्रॉनिक आधार आधारित मशीन
(D) इलेक्ट्रॉनिक मोबाइल आधारित मशीन
30• चुनाव क्यों होते हैं इस बारे में इनमें से कौन सा वाक्य ठीक नहीं है?
(A) चुनाव लोगों को सरकार के कामकाज का फैसला करने का अवसर देते हैं
(B) लोग चुनाव में अपनी पसंद के उम्मीदवार का चुनाव करते हैं
(C) चुनाव लोगों को न्यायपालिका के कामकाज का मूल्यांकन करने का अवसर देते हैं
(D) लोग चुनाव से अपनी पसंद की नीतियां बना सकते हैं
31• इनमें से कौन सा मौलिक अधिकारों के उपयोग का उदाहरण नहीं है?
(A) बिहार के मजदूरों का पंजाब के खेतों में काम करने जाना
(B) ईसाई मिशनों द्वारा मिशनरी स्कूलों की श्रृंखला चलाना
(C) सरकारी नौकरी में औरत और मर्द को समान वेतन मिलना
(D) बच्चों द्वारा मां बाप की संपत्ति विरासत में पाना
32• भारतीय संविधान इनमें से कौन सा अधिकार देता है?
(A) काम का अधिकार
(B) पर्याप्त जीविका का अधिकार
(C) अपनी संस्कृति की रक्षा का अधिकार
(D) निजता का अधिकार
•••••••••••••••
उत्तर:-
23• (C) दिसंबर, 1946आआ
24• (D) डॉ• भीमराव अंबेडकर्आएएएइ
25• (B) 543
26• (B) 25 जनवरी
27• (C) 84
28• (D) सर्वोच्च न्यायालय
29• (A) इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन
30• (C) चुनाव लोगों को न्यायपालिका के कामकाज का मूल्यांकन करने का अवसर देते हैं
31• (D) बच्चों द्वारा मां बाप की संपत्ति विरासत में पाना
32• (C) अपनी संस्कृति की रक्षा का अधिकार
————————————————
Jac 9th. Social Science Model Question Paper -2020
? तीन धर्मों हिन्दू, बौद्ध और जैन का संगम स्थली मां भद्रकाली इटखोरी का विडियो
खण्ड:- 04. अर्थशास्त्र
33• अन्त्योदय अन्न योजना की शुरुआत कब हुई?
(A) दिसंबर, 2000
(B) अप्रैल, 2000
(C) दिसंबर, 2001
(D) अप्रैल, 2001
34• इनमें से खाद्य सुरक्षा किससे प्रभावित होता है?
(A) भूकंप
(B) सूखा
(C) अनाजों का कालाबाजारी
(D) उपर्युक्त सभी
35• पालमपुर गांव में उत्पादन बढ़ाने के लिए इनमें से क्या उपाय किया गया?
(A) बहुविध फसल प्रणाली का उपयोग
(B) आधुनिक कृषि विधि का प्रयोग
(C) दूसरे स्थानों से मजदूरों को लाया गया
(D) A और B
36• एक विशेष अवधि में प्रति 1000 व्यक्तियों के पीछे मरने वाले लोगों की संख्या को क्या कहा जाता है?
(A) जन्म दर
(B) शिशु मृत्यु दर
(C) मृत्यु दर
(D) इनमें से कोई नहीं
37• इनमें से सविता को किससे ऋण मिला था?
(A) मिश्रीलाल
(B) तेजपाल सिंह
(C) करीम
(D) किशोर
38• भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीकृत कैलोरी कितना है?
(A) 1500
(B) 2100
(C) 2400
(D) 3100
39• महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) कब लागू हुआ?
(A) 2001
(B) 2003
(C) 2005
(D) 2007
40• खाद्य सुरक्षा से आप क्या समझते हैं?
(A) आवास की उपलब्धता
(B) खाद्यान्न की उपलब्धता
(C) कपड़ा की उपलब्धता
(D) इनमें से कोई नहीं
••••••••••••••
उत्तर:-
33• (A) दिसंबर, 2000
34• (D) उपर्युक्त सभी
35• (D) A और B
36• (C) मृत्यु दर
37• (B) तेजपाल सिंह
38• (C) 2400
39• (C) 2005
40• (B) खाद्यान्न की उपलब्धता
————————————-
Jac 9th. Social Science Model Question Paper -2020 के बाद हमारे कुछ और प्रस्तुति आप देख सकते हैं।
☆ बेबसाइट www.gyantarang.com पर रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए दिये गये लिंक पर क्लिक करें।
• 9th. jac board Question Bank
• 10th. jac board Question Bank
• 8th jac board Question Bank
• 7 new wonder in the World
• ATM मशीन का आविष्कार कब और कैसे हुआ
• गिरिडीह के विकास में सूक्ष्म और लघु उद्योग का योगदान
Jac 9th. Social Science Model Question Paper -2020
☆ यूट्यूब चैनल van hi jeevan hai पर भी आप रोचक और ज्ञानवर्धक वीडियो देख सकते हैं।
• मानव की पहली चांद की यात्रा कैसे हुई। नील आर्मस्ट्रांग चांद पर कैसे पहुंचा।
• झारखंड का सबसे ऊंचा पहाड़ पारसनाथ का बेहतरीन वीडियो क्लिप क्लिक कीजिए
• भगवान बुध की तपोभूमि बोधगया के मंदिरों का और मूर्तियों का वीडियो क्लिप क्लिक कीजिए
• उसरी वाटर फाॅल गिरिडीह का विडियो के लिए क्लिक करें
• ₹10 ₹50 ₹100 ₹200 ₹2000 के एक नोट छापने में कितना रुपया लगता है। जानने के लिए यह वीडियो जरूर देखें।
Jac 9th. Social Science Model Question Paper -2020 आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताइएगा।
• हमारे द्वारा पोस्ट की जा रही जानकारी की सूचना सबसे पहले आप तक पहुंचने के लिए आप इसे सब्सक्राइब कीजिए और घंटी दबाइए।
जय हिंद