भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक class 10 notes
Class:-10th
Subject:-Economics
Chapter:-02. भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक
Topic:- भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक class 10 notes
अपने आसपास के लोगों को देखिए वह क्या करते है। वह कैसे अपनी जीविका चलाते हैं। वह किस प्रकार के कार्यों में संलग्न है। आप पाएंगे कि वह विविध प्रकार के कार्यों में लगे हैं। कोई व्यक्ति खेती-बारी के कार्यों में लगा हुआ है, तो कोई व्यक्ति मिट्टी के बर्तनों को बनाने में, तो कोई लकड़ी के फर्नीचर बनाने में, तो कोई यातायात साधनों में लगा है।
अपने घरों में भी देखें तो पता चलता कि मां भी घरेलू कार्यों में लगी हुई है। वे खाना बनाना घर की साफ-सफाई आदि कार्य करती हैं। आप अपने बारे में भी सोचिए कि आप क्या कर रहे हैं। अभी आप पढ़ रहे हैं और हम आपको इस बेबसाइट के माध्यम से पढ़ा रहे हैं। तो बच्चों अपने देखा कि इस तरह हर कोई व्यक्ति कोई न कोई कार्य करता प्रतीत हो रहा है। ऐसे क्रियाकलाप को दो भागों में बांटा जाता है:-
(1) आर्थिक क्रियाकलाप
(2)गैर-आर्थिक क्रियाकलाप
(1) आर्थिक क्रियाकलाप:- ये वैसी क्रियाकलाप है जिसे करने के बाद लोगों को धन की प्राप्ति होती है। अर्थात रुपया पैसा कमाने के उद्देश्य से किया गया कार्य आर्थिक क्रियाकलाप कहलाता है। जैसे- कृषि, यातायात साधन में लगे होना, डॉक्टर, नर्स, शिक्षक, वकील, दुकानदार, इत्यादि।
(2) गैर-आर्थिक क्रियाकलाप:- वैसे क्रियाकलाप जिसे करने से केवल आत्म संतुष्टि होती है। इस प्रकार की क्रियाकलाप करने से व्यक्ति को रुपए-पैसे की प्राप्ति नहीं होती। जैसे- मां द्वारा घर में खाना बनाना, बच्चों द्वारा पढ़ाई करना, अपने घरों या गलियों की साफ-सफाई करना, इत्यादि।
भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक
आर्थिक गतिविधियों के आधार पर भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रकों को मुख्यतः तीन भागों में वर्गीकृत किया जाता है। ये निम्न है:-
(1) प्राथमिक क्षेत्रक
(2) द्वितीयक क्षेत्रक
(3) तृतीयक क्षेत्रक
(1) प्राथमिक क्षेत्रक:- जब हम किसी प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करके किसी वस्तु का उत्पादन करते हैं। तो उस क्षेत्रक को प्राथमिक क्षेत्र कहा जाता है। इसे प्राथमिक क्षेत्रक इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि यह उन सभी उत्पादों का आधार है, जिसे हम बाद में निर्मित करते हैं। जैसे- कृषि क्रियाकलाप, मत्स्यपालन, पशुपालन, डेयरी, वन उत्पाद, इत्यादि। इस क्षेत्रक को कृषि एवं सहायक क्षेत्रक भी कहा जाता है।
(2) द्वितीयक क्षेत्रक:- पदार्थों को परिवर्तित एवं संशोधित करके उन्हें अधिक उपयोगी और मूल्यवान बनाने की प्रक्रिया को विनिर्माण कहां जाता है। प्राथमिक क्षेत्र के उत्पादों को ग्रहण करके जो विनिर्माण अर्थात उत्पादन कार्य किया जाता है। उसे द्वितीय क्षेत्रक की गतिविधि या क्रियाकलाप का कहा जाता है। जैसे- कपास या जूट के पौधे से सूत्त या सन निकालना, इस सुत या सन से कपड़ा या बोरा बनाना, गन्ने से गुड़ या चीनी बनाना, इस्पात से मोटर गाड़ी का निर्माण, लकड़ी या बांस से कागज बनाना, इत्यादि। चूंकि इस क्षेत्रक में विनिर्माण का कार्य औद्योगिक स्तर पर किया जाता है। इस कारण इस क्षेत्र को विनिर्माण क्षेत्रक या औद्योगिक क्षेत्रक भी कहा जाता है।
(3) तृतीयक क्षेत्र:- तृतीय क्षेत्र की गतिविधियां प्राथमिक और द्वितीयक क्षेत्र से भिन्न होती है। तृतीयक क्षेत्रक के क्रियाकलाप से किसी भी प्रकार की वस्तुओं का निर्माण या उत्पादन नहीं होता, बल्कि तृतीयक क्षेत्रक, प्राथमिक और द्वितीयक क्षेत्रक की गतिविधियों में मदद करता है। सहायता करता है। जैसे:-कृषि उत्पादों चावल, गेहूं, फल, सब्जियों को मंडी तक यातायात साधन ट्रक, ट्रैक्टर, ट्रेन, आदि की सहायता से पहुंचाया जाता है। ये यातायात के साधन ट्रक, ट्रैक्टर, ट्रेन आदि तृतीय क्षेत्र की गतिविधि कहलाएंगे।
उत्पादन एवं बिक्री में सहयोग के लिए टेलीफोन पर दूसरों से बात करना, कृषि या व्यवस्था के लिए बैंकों से कर्ज लेना, शीतगृह आदि क्रियाकलाप तृतीय क्षेत्रक की गतिविधि के अंतर्गत आता है। चूंकि इसके अंतर्गत वस्तुओं के स्थान पर सेवाओं का सृजन किया जाता है इस कारण इस क्षेत्रक को सेवा क्षेत्र भी कहा जाता है।
सेवा क्षेत्रक के अंतर्गत कुछ ऐसी गतिविधि है जो प्रत्यक्ष रूप से वस्तुओं के उत्पादन में सहायता नहीं करते हैं। जैसे- शिक्षक, डॉक्टर, नर्स, धोबी, मोची एवं वकील और प्रशासनिक अधिकारी, साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी संबंधित सेवाएं जैसे इंटरनेट, एटीएम, बूथ कॉल सेंटर सॉफ्टवेयर कंपनी इत्यादि ये सभी तृतीय क्षेत्रक के अंतर्गत शामिल किये जाते हैं।
इस चैप्टर भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक का यदि वीडियो देखना चाहते हैं तो यहां पर क्लिक कीजिए
•••••••••••••••••••••••••••••••••••
? यदि आप इसी तरह के पोस्ट की सूचना इस वेबसाइट पर पोस्ट होने के साथ ही चाहते हैं तो इस वेबसाइट को घंटी दबाकर सब्सक्राइब करें जब अगला पोस्ट इस वेबसाइट पर होगा तो इसकी सूचना आपके मोबाइल पर पहुंच जाएगी।
•••••••••••••••••••••••••••••••••
तृतीयक क्षेत्रक अन्य दो क्षेत्रकों को (प्राथमिक और द्वितीयक) को कैसे मदद करता है?
तृतीयक क्षेत्र के क्रियाकलाप से किसी भी प्रकार के वस्तुओं का उत्पादन नहीं होता, बल्कि यह प्राथमिक और द्वितीयक क्षेत्रक को मदद करता है। इस कारण तृतीयक क्षेत्रक को सेवा क्षेत्रक के रूप में भी जाना जाता है।
आइए कुछ उदाहरणों से समझने का प्रयास करते हैं कि तृतीयक क्षेत्रक प्राथमिक और द्वितीयक क्षेत्रक को कैसे मदद करता है।
प्राथमिक क्षेत्र को मदद:- प्राथमिक क्षेत्रक के अंतर्गत प्राकृतिक संसाधनों से संबंधित क्रियाकलाप होता है। जैसे- कृषि, खनन, पशुपालन इत्यादि। कृषि उत्पादों को बाजारों तक बिक्री के लिए मोटर गाड़ियों की सहायता लेना जाना पड़ता है। यातायात साधन के रूप में मोटर गाड़ी तृतीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इस प्रकार द्वितीयक क्षेत्रक यातायात साधन के रूप में प्राथमिक क्षेत्रक कृषि को मदद करता हैं।
द्वितीयक क्षेत्रक को मदद:- द्वितीयक क्षेत्रक के अंतर्गत प्राथमिक उत्पादों को पुनः निर्मित कर मूल्यवान वस्तुओं में परिवर्तित किया जाता है। इसके अंतर्गत सभी तरह के उद्योग-धंधों तथा निर्माण से संबंधित सभी क्रियाकलापों को शामिल किया जाता है। उद्योग-धंधों को आगे बढ़ाने के लिए पूंजी की आवश्यकता होती है। और ये पूंजी की व्यवस्था कर्ज के रूप में बैंकों से प्राप्त होती हैं। बैंक तृतीयक क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इस तरह तृतीयक क्षेत्रक के अन्तर्गत शामिल बैंक द्वितीयक क्षेत्रक उद्योग-धंधों को ऋण के रूप में मदद करता है।
इस प्रकार तृतीयक क्षेत्रक प्राथमिक एवं द्वितीयक क्षेत्रक को कई रूपों में मदद करता हैं।
हमारी कुछ और प्रस्तुति आप आगे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।
यूट्यूब पर जाकर टाइप किजिए चैनल का नाम
Gyantarang Hindi
और देखिए क्लास 10th से संबंधित विषय का वीडियो
यूट्यूब van hi jeevan hai पर आप क्लास 10th का भूगोल विषय का पहला चैप्टर संसाधन एवं विकास तथा
अर्थशास्त्र विषय का पहला चैप्टर विकास का वीडियो देख सकते हैं
यदि आप पढ़ना चाहते हैं और अपने कॉपी में नोट करना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट
www.gyantarang.com
पर आइए गूगल पर टाइप कीजिए और jac board
कैटेगरी को चुनिए
जय हिंद