हेलो दोस्तों,
इस पोस्ट में आप महत्वपूर्ण Cabinet Minister of India देखने जा रहे हैं।
17वीं लोकसभा का गठन कर लिया गया है । 24 कैबिनेट, 24 राज्य और 9 स्वतंत्र प्रभार के मंत्री बनाए गए हैं। अमित शाह पहली बार संसद भवन पहुंचे और गृह मंत्रालय का भार मिला। 2014 में मंत्रिमंडल में गृह मंत्री रहे राजनाथ सिंह को इस बार रक्षा मंत्री का दायित्व मिला है।
उड़ीसा से चुनकर आए बीजेपी के सांसद प्रताप चंद सारंगी को मंत्रिमंडल में जगह मिली। ये वही मंत्री हैं जिन्होंने अपने लोकसभा में साइकिल और ऑटो से प्रचार किया था और बहुत ही कम खर्च कर जीत कर संसद भवन पहुंचे।
Also Read
- मकर संक्रांति महोत्सव में शामिल हुए टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो
- Social Science Model question 3 class 10th in hindi
- खोरठा के आदिकवि श्रीनिवास पानुरी की 105वीं जयंती मनायी गयी लोहारबरवा में
- खोरठा कवि श्री निवास पानुरी की 105 वीं जयंती लोहारबरवा बरवाअड्डा धनबाद में
- 10th Social Science Model question 2 in hindi
भारतीय इतिहास के स्रोत के लिए यहाँ क्लिक करें
http://gyantarang.com/source-of-indian-history-in-hindi/
Cabinet Minister of India
भारत के कैबिनेट मंत्री
1. मोदी सरकार के नए मंत्रिमंडल में गृह मंत्री का पद किसे मिला?
(A) राजनाथ सिंह
(B) अमित साह
(C) स्मृति ईरानी
(D) प्रकाश जावडेकर
उत्तर:- B. अमित साह
2. नए मंत्रिमंडल में झारखंड के अर्जुन मुंडा को कौन सा विभाग दिया गया है?
(A) पशुपालन एवं मत्स्य
(B) भारी उद्योग
(C) आदिवासी मामले
(D) सड़क परिवहन
उत्तर:- C. आदिवासी मामले
3. इनमें से मानव संसाधन मंत्रालय किसे दिया गया है?
(A) प्रकाश जावडेकर
(B) रमेश पोखरियाल निशंक
(C) स्मृति ईरानी
(D) डा• हर्षवर्धन
उत्तर:- B. रमेश पोखरियाल निशंक
4. पहले निर्वाचित सरकार के वित्त मंत्री कौन थे?
(A) चिंतामन राव देशमुख
(B) लियाक़त अली
(C) मोराजी देशाई
(D) जान मथाई
उत्तर:- A. चिंतामन राव देशमुख
? विश्व के सात आश्चर्य जानने के लिए यहां पर क्लिक कीजिए
5. मोदी मंत्रिमंडल में वित्त मंत्री का प्रभार किसे मिला?
(A) निर्मला सीतारमण
(B) स्मृति ईरानी
(C) पियुष गोयल
(D) जयंत सिन्हा
उत्तर:- A. निर्मला सीतारमण
6. वित्त मंत्री बनने वाली निर्मला सीतारमण भारत की दूसरी महिला हैं, पहली महिला वित्त मंत्री कौन थी?
(A) प्रतिभा देवी सिंह पाटिल
(B) इंदिरा गांधी
(C) मीरा कुमार
(D) शिला दीक्षित
उत्तर:- B. इंदिरा गांधी
7. नरेंद्र मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्रियों की संख्या कितनी है?
(A) 22
(B) 31
(C) 57
(D) 24
उत्तर:- D. 24
8. केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विदेश मंत्री एस• जयशंकर इससे पूर्व भारत सरकार के किस पद पर रह चुके हैं?
(A) वित्त सचिव
(B) पाकिस्तान में भारत के राजदूत
(C) राज्यपाल, हिमाचल प्रदेश
(D) विदेश सचिव
उत्तर:- D. विदेश सचिव
9. एन डी ए के प्रमुख दलों में से कौन सा बड़ा दल है जो मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुआ?
(A) अपना दल
(B) जनता दल यूनाइटेड
(C) शिरोमणि अकाली दल
(D) लोक जन शक्ति
उत्तर:- B. जनता थल यूनाइटेड
10. प्रधानमंत्री मोदी व्यक्तिगत रूप से किस क्रम के प्रधानमंत्री हैं के प्रधानमंत्री हैं।?
(A) 13 वें
(B) 14 वें
(C) 15 वें
(D) 16 वें
उत्तर:- B. 14 वें
11. इनमें से दूसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले प्रधानमंत्री कौन नहीं है?
(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) अटल बिहारी बाजपेयी
(C) नरेंद्र मोदी
(D) इंदिरा गांधी
उत्तर:- A. लाल बहादुर शास्त्री
12. नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में रक्षा मंत्री का पद किसे मिला?
(A) नितिन गडकरी
(B) रविशंकर प्रसाद
(C) राजनाथ सिंह
(D) डा हर्षवर्धन
उत्तर:- C. राजनाथ सिंह
13. इनमें से कौन मंत्री हैं जिनका विभाग 2019 में भी बरकरार रहा है?
(A) प्रकाश जावडेकर
(B) पियुष गोयल
(C) राजनाथ सिंह
(D) निर्मला सीतारमण
उत्तर:- B. पियुष गोयल
14. मोदी मंत्रिमंडल में कृषि मंत्री किन्हे बनाया गया है?
(A) पह्रलाद जोशी
(B) गिरिराज सिंह
(C) नरेंद्र सिंह तोमर
(D) नितिन गडकरी
उत्तर:- C. नरेंद्र सिंह तोमर
15• नरेंद्र मोदी ने विश्वास जताते हुए फिर से सड़क एवं परिवहन मंत्री किसे बनाया?
(A) सदानंद गौड़ा
(B) रामविलास पासवान
(C) धर्मेंद्र प्रधान
(D) नितिन गडकरी
उत्तर:- नितिन गडकरी
••••••••••••••••••••••
प्राचीन भारतीय इतिहास ( source of ancient Indian history) के स्रोत देखने के लिए यहां पर क्लिक करें
http://gyantarang.com/source-of-indian-history-in-hindi/
नये cabinet minister of India में कुछ और मंत्री जो शामिल किये गये हैं।
• संसदीय कार्य मंत्री- पह्रलाद जोशी
• मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री- गिरिराज सिंह
• रसायन एवं उर्वरक मंत्री- सदानंद गौड़ा
• ऊर्जा मंत्री- आर के सिंह
• खाद एवं उपभोक्ता मंत्री- रामविलास पासवान
• कृषि मंत्री- नरेंद्र सिंह तोमर
• रेल मंत्री- पीयूष गोयल
—————————————-
10th.classs संसाधन देखने के लिए क्लिक करें
• यूट्यूब पर मुक नाटक क्लिक करें
यदि लोकसभा चुनाव 2019 से संबंधित महत्वपूर्ण से महत्वपूर्ण 25 क्वेश्चन देखना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें।
http://gyantarang.com/lok-sabha-2019-top-question-in-hindi/
• you tube पर बौद्ध गया देखने के लिए क्लिक करें
Cabinet minister of India का प्रश्नोत्तर कैसा लगा कमेंट बॉक्स में हमें सुझाव जरूर दीजिएगा इससे हिम्मत मिलती है बल मिलता है और सुधार करने का मौका मिलता है। एक बात शेयर भी जरूर किजिएगा।
हमारे वेबसाइट www.gyantarang.com पर बने रहें और भी ज्ञानवर्धक रोचक जानकारियों से अवगत कराता रहूंगा, धन्यवाद!















