Weakly GK Questions Answers
साप्ताहिक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
9 जून से 15 जून 2019
• भारतीय संविधान में महिलाओं की स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
हेलो दोस्तों,
ज्ञान तरंग डॉट कॉम में आप सभी का स्वागत है। Weakly GK Questions Answers के रूप में हर रविवार की तरह इस बार भी सप्ताह भर के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का हम सेट लाए हैं । जो आपके Exam के लिए बहुत ही important होगा। इस प्रश्नों के सेट के सबसे आखिर में आप उत्तर देखेंगे।
तो सबसे पहले आप एक कॉपी लें और उसमें 1 से लेकर 20 तक अंकित करें उसके बाद जिसके उत्तर आप सही जानते हैं, उसको उस क्रम के सामने लिख दीजिए। अंत में उत्तर चेक किजिए और बताइएगा, कि 20 प्रश्नों में से कितना आपने सही किया। तो चलिए शुरू करते हैं आज का सत्र।
गुड लक!
•••••••••••••••••••••••••••••••
Weakly GK Questions:-
1• कुछ दिनों से किस स्थान पर दिमागी बुखार (चमकी) (मस्तिष्क ज्वर) से 50 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है?
(A) गया, बिहार
(B) मुजफ्फरपुर, बिहार
(C) मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
(D) गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
2• 17वीं लोकसभा सभा के अस्थाई अध्यक्ष के रूप में चयनित सांसद वीरेंद्र कुमार किस लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए हैं?
(A) गुना, मध्य प्रदेश
(B) भोपाल, मध्य प्रदेश
(C) टीकमगढ़, मध्य प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
3• हाल ही में अरब सागर में बने चक्रवात को किस नाम से जाना गया?
(A) फोनी
(B) वायु
(C) नीलम
(D) तितली
4• हाल ही में वायुसेना का विमान AN-32 किस राज्य में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था! जिसमें 13 लोग सवार थे?
(A) मणिपुर
(B) सिक्किम
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
5• हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन में भाग लेने के लिए कहां गये थे?
(A) इस्लामाबाद, पाकिस्तान
(B) बीजिंग, चीन
(C) बिश्केक, किर्गिस्तान
(D) सेंट पीटर्सबर्ग, रूस
6• प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव किसे नियुक्त किया गया है?
(A) नृपेंद्र मिश्र
(B) प्रदीप कुमार सिन्हा
(C) अजीत डोभाल
(D) राजनेश सहाय
7• झारखंड के रघुवर सरकार में इनमें से किसे हाल ही में कैबिनेट मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है?
(A) गणेश गंझू, सिमरिया
(B) जयप्रकाश वर्मा, गाण्डेय
(C) निर्भय शाहाबादी, गिरिडीह
(D) रामचंद्र सहित, जुगसलाई
8• मध्य प्रदेश के किस एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दिया गया है?
(A) राजा भोज एयरपोर्ट
(B) सिविल एरोड्रोम खजुराहो
(C) डुमना एयरपोर्ट
(D) अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट
9• भारत का चंद्र मिशन का chandrayaan-2 कब लांच किया जाएगा?
(A) 29 जून, 2019
(B) 15 जूलाई, 2019
(C) 15 अगस्त, 2019
(D) 1जूलाई, 2019
10• हाल ही में कठुआ गैंग आरोपियों को सजा सुनाई गई है।!इनमें से कौन आरोपी ग्राम प्रधान भी था?
(A) सांझी राम
(B) दीपक खजुरिया
(C) प्रवेश कुमार
(D) विशाल
11• अमेरिका ने भारत के अलावा किस देश की मुद्रा को निगरानी सूची से बाहर कर दिया है?
(A) जर्मनी
(B) स्वीटजरलैंड
(C) ईरान
(D) आयरलैंड
12• किस राज्य औषधीय और सुगंधित पौधों की खेती को बढ़ावा देने के लिए अरोमा मिशन की शुरुआत की है?
(A) मेघालय
(B) त्रिपुरा
(C) सिक्किम
(D) नागालैंड
13• लोकसभा में संसदीय दल के उप नेता किसे बनाया गया है?
(A) प्रकाश जावेडकर
(B) अमित शाह
(C) राजनाथ सिंह
(D) निर्मला सीतारमण
14• हाल ही में किस राज्य के स्वास्थ्य विभाग को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तंबाकू नियंत्रण के लिए पुरस्कृत किया है?
(A) उत्तराखंड
(B) हरियाणा
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान
15• दिग्गी सामूहिक दुष्कर्म का मामला झारखंड के किस जिले से संबंधित है?
(A) रांची
(B) हजारीबाग
(C) दुमका
(D) गुमला
16• हाल ही में किस कंपनी ने सबसे अधिक मुनाफे में रहने का घरेलू सरकारी कंपनी का तमगा हासिल किया है?
(A) ONGC
(B) Indian Oil
(C) BHEL
(D) Bharat Petroleum
• मां भद्रकाली इटखोरी पर सचित्र वीडियो यूट्यूब पर देखें और क्लिक करें
17• हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?
(A) हरभजन सिंह
(B) युवराज सिंह
(C) मोहम्मद कैफ
(D) गौतम गंभीर
18• फीफा महिला विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट कहां आयोजित हो रहा है?
(A) इंग्लैंड
(B) जर्मनी
(C) इटली
(D) फ्रांस
19• फ्रांस में हो रहे फीफा महिला विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट का यह कौन सा संस्करण है?
(A) पांचवा
(B) सातवां
(C) आठवां
(D) दशमा
20• फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप फुटबॉल 2020 में कहां आयोजित होगा?
(A) भारत
(B) इंग्लैंड
(C) जापान
(D) थाईलैंड
——————————————
? प्रश्नो के उत्तर
1. B. मुजफ्फरपुर, बिहार
2. C. टीकमगढ़, मध्य प्रदेश
3. B. वायु
4. C. अरुणाचल प्रदेश
5. C. बिश्केक, किर्गिस्तान
6. A. नृपेंद्र मिश्रा
7. D. रामचंद्र सहित, जुगसलाई
8. D. अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट
9. B. 15 जुलाई, 2019
10. A. सांझी राम
11. B. स्वीटजरलैंड
12. A. मेघालय
13. C. राजनाथ सिंह
14. D. राजस्थान
15. C. दुमका
16. A ONGC
17. B. युवराज सिंह
18. D. फ्रांस
19. C. आठवां (1991 में शुरुआत)
20. A. भारत
——————–
Weakly GK Questions Answers के बाद अब हमारे कुछ और महत्वपूर्ण प्रस्तुति क्लिक कीजिए और देखिए! साथ में यूट्यूब पर भी।
• source of ancient Indian history click here
• हजारीबाग के निर्मल महतो पार्क यूट्यूब पर यहाँ क्लिक कर देखें
• यूट्यूब पर विडियो सिक्के ( coins ) का इतिहास जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
• माँ भद्रकाली, इटखोरी एक सचित्र विवरण क्लिक करें
• हमारे शरीर के लिए आवश्यक पोषक तत्व क्लिक करें और देखें
धन्यवाद!
जय हिंद!