Chatra Ke Top-10 Durga Pandal
चतरा के टॉप-10 दुर्गा पंडाल
भक्ति, आस्था और विश्वास का पवित्र पर्व है दुर्गा पूजा। बुराइयों पर अच्छाइयों की जीत का प्रतीक है दुर्गा पूजा। उत्तर भारत में इसे श्रद्धा और उल्लास से मनाया जाता है। झारखंड के चतरा में भी इस वर्ष (2019) इस पावन अवसर पर विभिन्न प्रकार के पंडालों का निर्माण किया गया है। आज की इस कड़ी में आप Chatra Ke Top-10 Durga Pandal देखने जा रहे हैं।
⭐ 10वें स्थान पर
• फ्रेंड्स क्लब, गया रोड

इस काउंटडाउन में 10 नंबर पर है चतरा के गया रोड स्थित फ्रेंड्स क्लब का पंडाल। बादलों के बीच बने इसकी प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया है।
Also Read
- How to Choose the Right College / University in Jharkhand – Step by Step Guide
- Government Jobs in Jharkhand 2025 – JSSC, Police & Education Department (Detailed Guide)
- Complete Career & Government Jobs Guide for Jharkhand Students 2025
- Complete Jharkhand Career Guide for Students 2025
- Top Colleges & Universities in Jharkhand – Admissions, Courses & Career Prospects
? चतरा के 10 खूबसूरत जगह क्लिक करें
⭐ 9वें स्थान पर
• नटराज क्लब गुदरी बाजार गया रोड


इस पंडाल का मुख्य विषय वस्तु chandrayaan-2 से संबंधित है। जिसमें चांद पर विक्रम लेंडर की मनमोहक कलाकृति को प्रदर्शित किया गया है। हाल ही में भारत की अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने चांद पर अपना chandrayaan-2 अंतरिक्ष यान भेजा था।
⭐ 8वें स्थान पर
• दुर्गा मंडप जतराहीबाग, चतरा

दुर्गा मंडप जतराहीबाग चतरा शहर के सबसे पुराने दुर्गा पूजा स्थलों में से एक है। जहां 60 वर्षों से भी अधिक से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस काउंट डाउन में यहां के पंडाल ने आठवें पर जगह बनायी है।
⭐ 7वें स्थान पर
• डॉन क्लब, पुराना पेट्रोल पंप

डॉन क्लब के पंडाल ने इस सूची में सातवें नंबर पर जगह बनाने में सफल रही है। इस पंडाल में विश्व प्रसिद्ध कोणार्क मंदिर में पर्यटकों के घूमने का दृश्य को चित्रित किया गया है। जो दर्शकों के बीच काफी आकर्षण पैदा किया है।
⭐ छठे स्थान पर
• बिहार क्लब नईकी तलाब सब्जी बाजार

Chatra Ke Top-10 Durga Pandal के छठे नंबर पर सब्जी बाजार स्थित बिहार क्लब का पंडाल है।
⭐ 5वें स्थान पर
• नरसिम्हा क्लब, केसरी चौक के पास

इस पंडाल को ज्ञान तरंग डॉट कॉम ने चतरा के बेहतरीन पंडालों के लिस्ट में पांचवें स्थान पर चुना है। कम जगह पर बने इस पंडाल के अंदर मूर्तियों की सजावट बहुत ही बेहतरीन लगी।
⭐ चौथे स्थान पर
• न्यू चतरा नगर दुर्गा पूजा समिति


इस पंडाल के अंदर आकर्षक साज-सज्जा ने इसे चौथे नंबर पर लाकर खड़ा कर दिया है। यह पूजा स्थल चतरा वासियों के बीच काफी चर्चा में रहा।
⭐ तीसरे स्थान पर
• नवयुवक क्लब डिभा मुहल्ला, चतरा


Chatra Ke Top-10 Durga Pandal की सूची में इस पंडाल की खूबसूरती देखते ही बनती थी। तालाब के बगल में स्थित इस पंडाल के अंदर की सजावट भी काफी आकर्षक थी।
⭐ दुसरे स्थान पर
• नव उज्जवल क्लब नगवां सुरही मुहल्ला


वर्ष 2019 के चतरा शहर के दुर्गा पंडालों में इस पंडाल ने दूसरा स्थान हासिल किया है। यहां मुर्तियों की साज-सज्जावट एवं आकर्षक पंडाल ने सबका मन मोह लिया।
⭐ पहले स्थान पर
• जागृति क्लब दिवानखाना मुहल्ला, चतरा


ज्ञान तरंग डॉट कॉम ने इस क्लब के पंडाल को टॉप स्थान पर रखा है। इस पंडाल की भव्यता तथा आंतरिक सजावट ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया।
? चतरा के टॉप-10 दुर्गा पंडाल का यदि विडियो देखना चाहते है तो यहाँ पर क्लिक करें
⭐ Chatra Ke Top-10 Durga Pandal के बाद हमारी कुछ और प्रसूति यूट्यूब चैनल van hi jeevan hai पर भी देख सकते हैं। जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
• चतरा का पशु मेला का वीडियो देखने के लिए यहां पर क्लिक करें
• चतरा के कुछ बेहतरीन पर्यटक स्थलों को देखने के लिए यहां पर क्लिक करें
• गिधौर के दुर्गा पूजा देखने के लिए यहां पर क्लिक करें
• तीन धर्मों के संगम स्थली माँ भद्रकाली इटखोरी से संबंधित वीडियो को देखने के लिए यहां पर क्लिक करें
• भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महिलाओं का योगदान क्लिक करें
⭐ Chatra Ke Top-10 Durga Pandal आप सबों को कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताइएगा। हमारे वेबसाइट बने रहिए जल्द ही एक नई पोस्ट के साथ आपके पास हाजिर होंगे। तब तक के लिए धन्यवाद!
जय हिंद!