July Month Current Affairs in hindi | जुलाई माह के करेंट अफेयर – 2022
July Month Current Affairs के तहत महत्वपूर्ण घटनाक्रम को डेट बाइ डेट प्रदर्शित किया गया है. जो आपके प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हो सकता है. जुलाई माह कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटी. जैसे- प्रधानमंत्री ने झारखंड के देवघर में एम्स का उद्घाटन किया, महिला यूरो कप में इंग्लैंड जीता, 22वें कामनवेल्थ गेम्स की शुरुआत हुई, भारत में पहलीबार शतरंज ओलंपियाड का आयोजन हुआ. भारत में पहली बार कोई आदिवासी राष्ट्रपति की कुर्सी तक पहुंची. तो आइए शुरू करते हैं जुलाई माह का डेट वार घटनाक्रम.
July Month Current Affairs
01 जुलाई:-
? महिला हॉकी विश्व कप आज से स्पेन में.
• इस टूर्नामेंट में विश्व की 16 महिला टीम भाग ली.
? ओलंपिक चैंपियन भारत के नीरज चोपड़ा ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना कर डायमंड लीग में जीता रजत पदक.
• स्टाकहोम में चल रहे डायमंड लीग में उन्होंने 89.94 मीटर दुर भाला फेंक कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ रजत पदक जीता.
02 जुलाई:-
? हैदराबाद में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शुरू.
• भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के भाषण से सम्मेलन शुरू हुआ और प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन से बैठक का समापन्न हुआ.
? इंग्लैंड के बर्मिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवें टेस्ट मैच में भारत के रविन्द्र जडेजा ने शतक जड़ दिया.
• विदेशी धरती पर टेस्ट में उनका पहला शतक है.
? टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की रिकॉर्ड तोड़ तूफानी पारी.
• इंग्लैंड में बर्मिघम टेस्ट में भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड के एक ओवर में चार चौक, दो छक्के के साथ कुल 35 रन बटोर कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया.
• टेस्ट मैच का यह सबसे महंगा ओवर है.
? विदेशी धरती पर रविंद्र जडेजा का पहला टेस्ट शतक.
• भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के बर्मिंघम में चल रहे हैं टेस्ट मैच में शतक बनाया. विदेशी धरती पर उनका यह पहला शतक है.
03 जुलाई:-
? भाजपा नेता राहुल नार्वेकर को महाराष्ट्र विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया. उन्हें 104 के मुकाबले 164 मत मिले.
• 45 वर्ष के राहुल नार्वेकर देश के सबसे युवा विधानसभा अध्यक्ष है.
? झारखंड के बाबा नगरी देवघर में बैद्यनाथ धाम मंदिर परिषद में आज से स्मार्ट कार्ड से प्रवेश मिलेगा.
? लांस एंजिलिस में साउंड रनिंग मीट में भारत की धाविका पारूल चौधरी ने 3000 मीटर स्पर्धा में 8 मिनट 57 सेकंड के समय के साथ तीसरा स्थान रहते हुए राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया.
? बोकारो ब्लास्टर लगातार तीसरी बार बना चैंपियन. जेएससीए, रांची में चल रहे बायजूस झारखंड टी-20 ट्राफी के फाइनल में बोकारो ब्लास्टर ने धनबाद डायनोमस को हराकर खिताब जीता.
04 जुलाई:-
? भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एकदिवसीय मैच में पहली बार बिना विकेट खोए हासिल किए 174 का लक्ष्य.
? हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक बस के घाटी में गिरने से 12 यात्रियों की मौत हो गयी.
? दिल्ली विधानसभा में विधायकों के वेतन एवं भत्तों में 66% से अधिक की वृद्धि से संबंधित विधेयक को मंजूरी दे दी है.
• पहले दिल्ली में विधायकों के वेतन एवं भत्ते 54000 रू. प्रतिमाह थे अब यह बढ़कर 90000 रू. प्रति माह हो जाएंगे.
05 जुलाई:-
? मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में सोलर पॉलिसी की घोषणा की.
• वर्ष 2027 तक राज्य में 4000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है.
• सोलर पावर, सोलर स्ट्रीट, रूफटॉप, सोलर सिस्टम ऑफ ग्रिड सिस्टम को बढ़ावा देने की बात कही गयी है.
06 जुलाई:-
? बेहतर इलाज के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एयर एंबुलेंस दिल्ली स्थित एम्स गये.
? हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बादल फटा, 7 लोगों की मौत, कई लापता.
? ओन्स जेब्युर विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अरब देश की पहली महिला बनी.
? पिता-पुत्री ने एक साथ वायुसेना का विमान उड़ा रचा इतिहास.
• एयर कमोडोर संजय शर्मा और उनकी बेटी फ्लाइंग ऑफिसर अनन्या शर्मा ने कर्नाटक के बीदर में हाॅक- 132 विमान से एक साथ उड़ान भरकर इतिहास रच दिया है.
• वायु सेना के एक बयान में कहा गया कि 30 मई को उन्होंने उड़ान भरी थी.
07 जुलाई:-
? भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका में चौथी वनडे सीरीज जीती.
• श्रीलंका को 3-0 से किया क्लीन स्वीप.
• भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्राकर के हरफनमौला प्रदर्शन से संभव हुआ.
08 जुलाई:-
? मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित अन्य के 18 ठिकानों पर इडी ने मारा छापा, तीन करोड़ रूपए नकद जब्त.
? असीम किसपोट्टा जेपीएससी के नये परीक्षा नियंत्रक बनाये गये.
? जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या.
• चुनावी सभा को कर रहे थे संबोधित, पीछे से शख्स ने मारी गोली.
? जम्मू कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, 10 लोगों की मौत.
? केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर से जुड़े भारत के लगभग 200 स्मारकों को राष्ट्रीय महत्व का दर्जा देगी.
? भारत का पड़ोसी देश मालदीव हिंद महासागर में तैरता हुआ शहर बना रहा.
• फिरोजा लैगुन के 500 एकड़ क्षेत्रफल में बन रहा है शहर
• 1.5 लाख डाॅलर एक स्टुडियो घर की कीमत हैं.
• वहीं एक परिवार के घर के लिए 2.5 लाख डाॅलर खर्च करने होंगे.
? विंबलडन मिश्रित युगल का खिताब अमेरिका की देसिरा क्राव्स्की और ब्रिटेन के नील स्कूप्स्की की जोड़ी ने जीती.
? 36 वें राष्ट्रीय खेल 27 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच गुजरात में होंगे.
09 जुलाई:-
? श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे राष्ट्रपति आवास छोड़कर भागे.
• प्रधानमंत्री रानिल विक्रम सिंघे ने भी दिया इस्तीफा.
? विंबलडन महिला एकल का खिताब कजाकिस्तान की एलेना रिबाकिना ने जीता.
• उसने रोमांचक फाइनल में ट्यूनीशिया की ओन्स जेब्यूर को तीन सेट तक चले मैच में हराया.
10 जुलाई:-
? झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने जामताड़ा जिले में सरकारी स्कूलों के नाम में बदलाव की जानकारी सामने आने के बाद इस संबंध में रिपोर्ट मांगी.
• जामताड़ा जिले में कुछ स्कूलों के नाम में उर्दू शब्द जोड़े जाने का मामला सामने आया था.
• यह मामला झारखंड के कई जिलों में सामने आए हैं.
11 जुलाई:-
? सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग रोकने के लिए केन्द्रीय प्रदुषण नियंत्रण पर्षद (सीपीसीबी) ने सभी जिलों को सेल बनाने का दिया गया निर्देश
? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में सोमवार को नये संसद भवन की छत पर राष्ट्रीय प्रतीक का किया अनावरण. कांस्य का बना यह प्रतीक 9500 किलोग्राम वजन का है. इसकी उंचाई 6.5 मीटर है.
? राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन, 2022 का परिणाम जारी कर दिया है. जिसमें झारखंड के कुशाग्र श्रीवास्तव सहित 14 अभ्यर्थियों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किया.
? विश्व जनसंख्या दिवस (11 जुलाई ) पर संयुक्त राष्ट्र के रिपोर्ट के अनुसार 2023 में भारत में होगी विश्व की सर्वाधिक जनसंख्या.
• अगले साल भारत चीन को पीछे छोड़ विश्व का सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश होगा.
? फिनलैंड में वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स में 94 वर्षीया भारतीय महिला एथलीट भगवान देवी डागर ने 100 मीटर रेस में जीते गोल्ड मेडल.
? पहली बार टेस्ट मैच में श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया को पारी के अंतर से हराया.
12 जुलाई:-
? प्रधानमंत्री मोदी झारखंड की पावन धरती देवधर में एयरपोर्ट और AIIM (एम्स) का किया उद्घाटन:-
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 जुलाई को बाबा नगरी देवघर में एयरपोर्ट और 250 बेड़ के एम्स का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री पुरे झारखंड को 16835 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी.
• प्रधानमंत्री बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में पूजा करने वाले पहले प्रधानमंत्री है.
• प्रधानमंत्री बिहार में विधानसभा परिसर में विधान सभा शताब्दी स्मृति स्तंभ का भी लोकार्पण किया.
? महिला विश्व कप हाॅकी में शुट आउट में भारत ने कनाडा को 3-2 से हराया.
? तीन मैचों के वनडे श्रृंखला में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया. इंग्लैंड का भारत के खिलाफ न्यूनतम स्कोर. 110 रन पर आलआउट हुआ इंग्लैंड.
• जसप्रीत बुमराह ने झटके छह विकेट.
? महिला यूरो कप में इंग्लैंड नार्वे को 8-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा.
13 जुलाई:-
? माइंस रेस्क्यू में प्रशिक्षण लेने वाली देश की पहली महिला बनी आकांक्षा कुमारी.
• सीसीएल (CCL) के चुरी भूमिगत खदान में कार्यरत माइनिंग इंजीनियर आकांक्षा कुमारी माइनिंग रेस्क्यू रूरल के अनुसार माइंस रेस्क्यू एंड रिकवरी वर्क में प्रशिक्षण लिया है.
• इस तरह के कार्य में प्रशिक्षण लेने वाली वे झारखंड और भारत की पहली महिला है.
? ब्लॉक चेन से तीन लाख किसान जुड़े.
• झारखंड में कृषि विभाग ने पहली बार ब्लॉक चेन से किसानों को जोड़ा है.
• ब्लॉकचेन नामक तकनीक विकसित की गई है. जिसमें किसानों को बीज एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है.
? रानिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाए गए.
• उधर विपक्ष ने विक्रमसिंघे को राष्ट्रपति मानने से इनकार कर दिया है.
? राजनीतिक उथल-पुथल के बीच श्रीलंका छोड़ भागे श्रीलंका राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे.
? भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 29 महीने बाद एकदिवसीय आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं.
• 730 दिनों तक नंबर वन पर रहने वाले भारत के पहले गेंदबाज हैं बुमराह.
• भारत के मनिंदर सिंह, अनिल कुंबले और रविंद्र जडेजा भी नंबर वन रैंकिंग हासिल कर चुके हैं.
14 जुलाई:-
? बाबा नगरी देवघर में सावन में होने वाला कांवड़ यात्रा पुन: दो साल बाद प्रारंभ हुआ.
• कोरोना के कारण दो साल से कांवड़ यात्रा स्थगित था.
? केरल में मंकी पाक्स का पहला मामला सामने आया.
? श्रीलंका में राजनीतिक अस्थिरता के बीच राष्ट्रपति आवास समेत सरकारी इमारतों पर अब सेना का कब्जा.
? स्पेन में 1 सितंबर से रेल सेवा बिल्कुल मुफ्त.
• स्पेन के प्रधानमंत्री पेट्रो सांचेज ने महंगाई से त्रस्त देशवासियों को बड़ी राहत देते हुए यह घोषणा की है.
• जर्मनी और ऑस्ट्रिया के बाद स्पेन ने भी की घोषणा
? ब्रिटिश संसद ने बांग्ला भाषी के तौर पर योगदान के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को सम्मानित किया है.
15 जुलाई:-
? 18 से 59 आयु वर्ग के लोग ले सकेंगे फ्री में कोरोना बुस्टर डोज (एहतियाती खुराक)
• झारखंड में 1.71 करोड़ आबादी को फ्री बुस्टर डोज का लाभ मिलेगा.
? झारखंड केबिनेट ने 55 प्रस्तावों को दी मंजूरी
• पुरानी पेंशन लागु करने हेतु तीन सदस्यीय कमिटि का गठन
• 100 युनिट बिजली फ्री
• पंडित रघुनाथ मूर्मू विवि विधेयक को मंजूरी
• रामगढ़ में कुटुबं न्यायलय के गठन की मंजूरी
• अजीम प्रेमजी विवि विधेयक को मंजूरी
16 जुलाई:-
? प. बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ होगें एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार.
• धनखड़ OBC से आते हैं.
• इनका संबंध राजस्थान के किसान परिवार से है.
? मोरहाबादी में मुख्यमंत्री ने 11406 युवाओं को निजी क्षेत्र के लिए नियुक्ति पत्र दिया.
? प्रतियोगिता की परीक्षा की तैयारी में लगे युवाओं को खर्च देगी राज्य सरकार.
• मोरहाबादी में निजी क्षेत्र में नियोजन सह नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह बातें कहीं.
? विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लंबी कूद स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरूष एथलीट बने मुरली श्रीधर.
? शुटिंग विश्व कप में भारत के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 50 मीटर थ्री पाॅजिसन स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
17 जुलाई:-
? झारखंड के कोडरमा के पंचखेरो डैम में नाव पलटने से आठ लोगों की डुबकर मौत.
• जर्जर नाव बीच डैम में पानी भरने से डुबी. नाव चालक और एक यात्री तैरकर बाहर निकला.
• डुबे लोग गिरिडीह जिले के राजधनवार स्थित खेतो गांव के थे.
• ये सभी कोडरमा स्थित मरकच्चो प्रखण्ड के पंचखेरो डैम घुमने गये थे.
? विपक्षी दलों ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए राजस्थान के पूर्व राज्यपाल मार्गरेट अल्वा को अपना संयुक्त उम्मीदवार बनाया.
? भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन का खिताब पहली बार जीता.
• चीन की वैंग झी यी को 21-9, 11-21, 21-15 से हराया.
• सिंधु सिंगापुर ओपन जीतने वाली तीसरी भारतीय खिलाड़ी है. इससे पहले साइना नेहवाल और साई प्रणीत जीत चुके हैं
? भारतीय टीम ने इंग्लैंड से एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती.
• एक दिवसीय मैच में ऋषभ पंत का पहला शतक
18 जुलाई:-
? संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू हुआ.
• इस सत्र में 24 बिल संसद में पेश होंगे.
• मानसून सत्र 12 अगस्त तक चलेगा.
• संसद के पहले दिन ही राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोट डाले गये.
? झारखंड में सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए पहले स्टेट ओलंपियाड का आयोजन 18 से 20 जुलाई के बीच हुआ.
• यह परीक्षा जेसीइआरटी (JCERT) द्वारा ली गयी.
• इस परीक्षा में सातवीं, आठवीं और नवमी वर्ग के तकरीबन 68 हजार बच्चों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए फार्म भरा था.
? झारखंड के प्राथमिक स्कूलों के 28945 शिक्षकों को मिलेगा टैब.
• खुद भी पढ़ेंगे और बच्चों को भी पढ़ायेंगे.
• इससे पहले प्राथमिक से प्लस टू को 41 हजार टैब दिये जा चुके हैं.
? विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पार्टी की झारखंड प्रदेश समिति की घोषणा की.
? केरल से ही मंकी पाॅक्स का दुसरा मामला सामने आया.
• संक्रमित व्यक्ति दुबई से लौटा था.
? मध्यप्रदेश के धार जिले में सुबह करीब 10 बजे महाराष्ट्र रोडवेज की बस पुल की रैलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी.
• इसमें 40 यात्री सवार थे.
• जिसमें कम से कम 13 व्यक्तियों की मौत हो गयी.
• बस इंदौर से महाराष्ट्र के अमलनेर जा रही थी.
• जानकारी के अनुसार खलघाट में टू लेन पुल पर एक वाहन को ओवरटेक करते समय बस बेकाबू हो गई, ड्राइवर ने संतुलन खो दिया बस रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी.
? श्रीलंका के अंतरिम राष्ट्रपति रानिल विक्रम सिंघे ने श्रीलंका में आपातकाल की घोषणा की.
? इंग्लैंड के मशहूर खिलाड़ी 31 वर्षीय बेन स्टोक्स ने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की.
• 2019 में जब पहली बार इंग्लैंड टीम एकदिवसीय मैचों का विश्व कप जीता था तब बेन स्टोक्स हीरो थे.
• उन्होंने फाइनल में 84 रन की शानदार पारी खेली थी.
• स्टोक 2011 में एकदिवसीय मैच में पदार्पण किया था.
? शैली आन फ्रेजर प्राइस ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रचा इतिहास.
• जमैका की फ्रेजर ने 100 मीटर दौड़ में पांचवीं बार विश्व खिताब अपने नाम किया.
19 जुलाई:-
? झारखंड में राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चों की पोशाक के रंग में हुआ बदलाव.
• झारखंड शिक्षा परियोजना ने भेजा पत्र, स्वेटर के रंग पर निर्णय अभी नहीं.
• कक्षा 1 से 5 तक छात्र का पेंट नील व शर्ट पिंक ब्लू (पाइकिंग सहित), जबकि छात्राओं का स्कर्ट नीला और शर्ट पिंक ब्लू (पायरिंग सहित) होगा.
• कक्षा 6 से 12 तक छात्र का पेट हरा, शर्ट हरा एवं सफेद चेक व हरा रंग का कलर सहित, वहीं छात्राओं का सलवार एवं दुपट्टा हरे रंग का एवं कुर्ता सफेद चेक व हरे रंग का कलर सहित होगा.
? महिला यूरो कप 2022: इटली को 1-0 से हराकर पहली बार पहुंचा बेल्जियम पहुंचा क्वार्टर फाइनल में.
? विश्व निशानेबाजी: अनीश भानवाला, रिद्धम सांगवान ने जीता कांस्य.
? विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप: रोजस को ट्रिपल जंप का तीसरा स्वर्ण पदक जीता.
? एशियाई खेल: स्थगित हुए एशियाई खेल वर्ष 2023 में 23 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांगझोऊ किया जाएगा.
? लाॅस एंजिलिस ओलंपिक खेल: 14 जुलाई 2028 से 30 जुलाई तक होगा.
• लाॅस एंजिलिस में इससे पहले 1984 और 1932 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी कर चका है.
20 जुलाई:-
? केंद्र सरकार ने कोरोना के कारण कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा चक्र में देरी को देखते हुए अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में छूट देने का निर्णय लिया है.
? झारखंड में सूखे के आसार: 10 साल में सबसे कम बारिस
? राजधानी रांची से सटे हटिया में मवेशी तस्कर ने पिकअप वैन से महिला दरोगा को कुचल डाला, महिला दारोगा की मौत.
• महिला दरोगा रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के अंतर्गत हुलहुंडू में चेकिंग कर रही थी संध्या टोपनो.
• घटना के बाद संध्या को रिम्स ले जाया गया जहां उस डाक्टरों ने मृत घोषित किया.
• भागने के दौरान रिंग रोड़ (नगड़ी) के पास टायर फटा, पिकअप वैन पलटने के बाद चालक पकड़ा गया.
? बेतहाशा गर्मी से यूरोप बेहाल, हजार पार किया मौत का आंकड़ा.
• स्कूल कॉलेज कराए गए बंद, रनवे पिंघला, रेलवे ट्रैक गर्मी से फैल रहा है, सड़कों पर पसरा सन्नाटा, लोग घरों में दुबके.
• शहरों में गर्मी को नियंत्रित करने के लिए लगाए जा रहे हैं हिट रिफ्लेक्टर
• सफेद रंग से रंगे जा रहे हैं रेलवे ट्रैक
• सड़कों पर बाहाया जा रहा है पानी
• ब्रिटेन में गूगल क्लाउड व ओरैकल डेटा सेंटर के सर्वर किए गए बंद
? रानिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका के नए राष्ट्रपति निर्वाचित
? राष्ट्रमंडल खेल से पहले भारत को लगा बड़ा झटका.
• फर्राटा एस धाविका धनलक्ष्मी एवं त्रिकूद में ऐश्वर्य बाबू डोपिंग टेस्ट में फेल.
? इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक ने अपना आखिरी दृश्य मैच खेला.
• 2 दिन पहले की थी एकदिवसीय मैच से सन्यास की घोषणा.
21 जुलाई:-
? द्रौपदी मुर्मू भारत की पहली आदिवासी राष्ट्रपति निर्वाचित हुइ.
• वे देश की 15 वे राष्ट्रपति चुनी गयी. इन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को हराया.
• द्रौपदी मुर्मू को 5,77,777 एवं यशवंत सिन्हा को 2,61,062 मत मिले.
• 64 वर्षीय द्रौपदी मुर्मू देश की सबसे यवा राष्ट्रपति है.
• आजाद भारत में पैदा होने वाली वे पहली राष्ट्रपति है.
? इनोवेशन इंडेक्स में कर्नाटक तीसरे साल भी शीर्ष पर.
• नीति आयोग ने देश के 17 प्रमुख राज्यों की इनोवेशन इंडेक्स रिपोर्ट जारी की.
• कर्नाटक पहले, तेलंगाना दुसरे और हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा. वहीं झारखंड को 10 रैंक हासिल हुआ.
• केन्द्र शासित प्रदेश में चंडीगढ़ प्रथम तथा पहाडी़ राज्यों में मणिपुर पहले स्थान पर रहा.
? अपने पदार्पण मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर रचा इतिहास.
• टी-20 के एक मैच में न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल ने पदार्पण मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक बनाई.
• वे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गये.
• इस मैच को न्यूजीलैंड ने 88 रन से जीता.
? महिला यूरो कप: स्पेन को हराकर छठी बार सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड.
22 जुलाई:-
? सीबीएससी ने जारी की मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट.
• देश भर में 12 वीं के रिजल्ट में 92.71 प्रतिशत और 10 वीं में 94.40 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण.
? गूगल प्ले स्टोर से हटाये गये 50 एप.
• हाल ही में जोकर मालवेयर ने 50 एप को संक्रमित कर दिया था जिसके बाद गूगल प्ले स्टोर ने इन संक्रमित एप प्ले स्टोर से हटा दिया.
? केरल में मिला मंकीपॉक्स का तीसरा मामला.
• या अभी तक यूएई से लौटा था.
• देश में मिले अब तक तीनों केस केरल से ही हैं.
? शहर में एक पौधा लगाने पर 5 यूनिट बिजली मुफ्त: मुख्यमंत्री
• झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आइआइएम के वन महोत्सव के कार्यक्रम में यह घोषणा की.
• जब तक घर में पेड़ रहेगा तब तक बिजली मुफ्त मिलेगी.
? लाल सागर में मिला जानलेवा तालाब.
• वैज्ञानिकों ने लाल सागर में एक विशालकाय जानलेवा तालाब खोजा है. इसमें तैरने वाला तुरंत मर जाता है या बीमार पड़ जाता है.
? 2020 के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा, अजय देवगन व सूर्या सर्वश्रेष्ठ अभिनेता.
• सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म: तान्हाजी द अनसंग वॉरियर
• सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म: सरारई पोटरू (तमिल)
• सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: अजय देवगन (तान्हाजी द अनसंग वॉरियर) और सूर्या (सरारई पोटरू)
• सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: अपर्णा बालमुरली (सरारई पोटरू)
• सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म: तुलसीदास जूनियर (आशुतोष गोवारिकर)
• सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर: के आर सच्चिदानंद (मलयालम फिल्म एके अय्यप्पनम कोशियुम के लिए)
• सर्वश्रेष्ठ गीतकार: मनोज मुंतशिर (सायना)
• सर्वश्रेष्ठ म्यूजिक डायरेक्टर: विशाल भारद्वाज (1232 किलोमीटर के लिए)
? महिला यूरो कप: ऑस्ट्रिया को 2-0 से हराकर जर्मनी पहुंचा सेमीफाइनल.
23 जुलाई:-
? झारखंड के बोकारो जिले के 2 स्कूलों में पर वज्रपात से 55 बच्चे घायल.
• बोकारो जिला के गरीबी एवं कसमार प्रखंड के 2 सरकारी स्कूलों में जोरदार आवाज के साथ वज्रपात हुई जिसमें 55 विद्यार्थियों घायल हो गए.
• सभी को बेहतर इलाज के लिए रेफरल स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
• जिसमें से 53 का अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
जबकि समाचार लिखे जाने तक 2 बच्चों की स्थिति नाजुक बनी हुई थी.
? जेइ की परीक्षा पेपर लीक मामले में गिरिडीह का युवक गिरफ्तार.
• गिरफ्तार युवक गिरिडीह के देवरी प्रखंड का रहने वाला है.
• 3 जुलाई को जेएसएससी ने ली थी परीक्षा
? रांची देवघर विमान सेवा अक्टूबर से संभव.
• इंडिगो विमान सेवा शुरू हो गया.
? राज्य की 4100 जन वितरण प्रणाली (PDS) के दुकानों में कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधा बहाल कर दी गई है.
• वोटर कार्ड, पैन कार्ड, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र समेत अन्य सुविधाओं के लिए आम लोगों यहां आवेदन जमा कर सकते हैं.
• पहले चरण में 10 हजार दुकानों में यह सुविधा शुरू करने की तैयारी कर रहा है विभाग
? झारखंड में 1 अगस्त से मतदाता सूची को आधार से जोड़ने का काम शुरू होगा.
• मतदाता सूची को आधार से जोड़ना अनिवार्य नहीं है यह केवल इच्छुक मतदाताओं को ही आधार से जोड़ा जाएगा.
? झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नई दिल्ली में पर्यटन नीति लांच की.
• पर्यटन नीति के साथ ही नेशनल ज्योग्राफिक चैनल इंडिया पर पोस्टकार्ड ऑफ़ झारखंड का भी प्रीमियर किया गया.
• इस श्रृंखला के माध्यम से नेशनल ज्योग्राफी इंडिया मैक्लुस्कीगंज, नकटा पहाड़, नेतरहाट, दलमा पहाड़ियों की आकर्षक श्रृंखला, लोधा जलप्रपात, हुंडरू फाॅल, बेतला नेशनल पार्क, देवरी मंदिर, सूर्य मंदिर और बैजनाथ धाम की लुभावनी झांकी दिखा पर्यटकों को आकर्षित करने का प्रयास कर रहा है.
? राज्य में चाय की खेती की संभावनाओं की तलाश के लिए झारखंड में टी बोर्ड की अनुमति.
• कृषि विभाग ने तैयार की योजना.
• कर्क रेखा के करीब वाले स्थान चाय की खेती के लिए उपयुक्त है.
• पहले होती रही है झारखंड में भी चाय की खेती.
• पहले चरण में गुमला के रायडीह और पालकोट पालकोट फार्म तथा हजारीबाग के डेमोटांड स्थित फार्म के लिए
? महिला यूरो कप फुटबॉल: बेल्जियम को हरा स्वीडन सेमीफाइनल में पहुंचा.
? वेस्टइंडीज के साथ भारत ने पहला एकदिवसीय मैच 3 रन से जीता.
• यह भारत की वेस्टइंडीज पर लगातार छठी जीत है.
• शुभमान गिल और शिखर धवन की शतकीय साझेदारी.
• हालांकि शिखर धवन 3 रन से शतक बनाने से चूक गये.
• 50 ओवर में भारत ने बनाए थे 308 रन.
? विश्व चैंपियनशिप: सिडनी मैकलाॅघलिन ने 400 मीटर बाधा दौड़ में रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण पदक.
? 100 टेस्ट मैच खेलने वाले छठे श्रीलंकाई क्रिकेटर बने एंजेलो मैथ्यूज.
24 जुलाई:-
? दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मरीज सामने आया।
• यह देश का चौथा मामला और उत्तर भारत का पहला मामला
• इससे पहले के तीनों मामले केरल से
? पारा शिक्षकों की आकलन परीक्षा टली
• पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन नहीं होने के कारण जुलाई में होने वाला आकलन परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.
• परीक्षा की तिथि की घोषणा बाद में होगी.
? सीआईएसई का 12th. परीणाम जारी: भारतीय विद्यालय प्रामण-पत्र परीक्षा परिषद – सीआईएससीई ने 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया है.
? ध्वज संहिता में बदलाव: सरकार ने भारतीय ध्वज संहिता में संशोधन करते हुए खुले में तथा निजी मकानों या भवनों पर दिन-रात तिरंगा फहराने की अनुमति दे दी है.
• इससे पहले ध्वज को खुले में सूर्योदय से सूर्यास्त तक फहराने की ही अनुमति थी.
• अब कोई भी भारतीय नागरिक, निजी या शैक्षणिक संस्थान में सभी दिवसों और अवसरों पर राष्ट्रीय ध्वज के गौरव और सम्मान के अनुरूप तिरंगा फहरा सकता है.
• आजादी के 75 वें साल में अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है.
? गलत चाल चलने पर रोबोट ने तोड़ी बच्चे की उंगली
• रूस की राजधानी मास्को में शतरंज ओपन के दौरान एक दुखद घटना सामने आई है जब शतरंज खेल रहे 7 वर्षीय क्रिस्टोफर की रोबोट ने अंगुली तोड़ दी है. किस्टोफर की गलती इतनी थी कि उसने रोबोट के चाल चलने से पहले अपनी चाल चलने की कोशिश की थी.
? विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप: भारत के नीरज चोपड़ा ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा का रजत पदक जीत रचा इतिहास.
• नीरज ने अमरीका में प्रतियोगिता के फाइनल में 88.13 मीटर दूरी तक भाला फेंक कर दूसरा स्थान प्राप्त किया.
• एंडरसन पीटर्स ने स्वर्ण पदक जीता.
• नीरज चोपड़ा, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं.
• इससे पहले लंबी कूद में अंजू बॉबी जॉर्ज ने वर्ष 2003 में कांस्य पदक जीता था।
• नीरज चोपडा ने अपने प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की.
• ध्यान रहे नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था.
? क्रिएट फॉर इंडिया की शुरुआत: बर्मिंघम में 28 जुलाई से शुरू होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में 215 सदस्यीय भारतीय दल में 16 स्पर्धाओं में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
• भारतीय खेल प्राधिकरण साई ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भाग ले रही टीम इंडिया का उत्साह बढोने के लिए एक नई पहल “क्रिएट फॉर इंडिया” शुरू की है।
• इसके तहत प्रतिभागी अपनी रचनात्मक प्रविष्टियां #create 4 India &#cheer4 India पर 26 जुलाई तक भेज सकते हैं।
• राष्ट्रमंडल खेल 28 जुलाई से शुरू होकर 8 अगस्त तक चलेंगे.
25 जुलाई:-
? द्रौपदी मुर्मू ने देश के 15 राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ.
• कुछ दिन पहले हुए राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार यसवंत सिन्हा को हराया था.
• 64 वर्षीय द्रौपदी मुर्मू रामनाथ कोविंद का स्थान लेंगी.
• यह भारत की पहली आदिवासी है जो इस पद पर पहुंची है.
? भारत सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत अब तक एक करोड़ 22 लाख से अधिक मकानों के निर्माण की मंजूरी दी है.
• यह योजना 2015 में शुरू की गई थी और इसका उद्देश्य सभी के लिए मकान की परिकल्पना के साथ शहरी लाभार्थियों को सभी मौसम के अनुकूल पक्का मकान उपलब्ध कराना है.
? केन्द्रीय मत्स्य पालन, पशु पालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने राष्ट्रीय दुग्ध विकास बोर्ड के पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी मृदा लिमिटेड का आज शुभारंभ किया है.
• इसका उद्देश्य देश में उर्वरक प्रबंधन उपायों को मजबूत करना है.
? लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कांग्रेस के चार सांसदों को लोक सभा की कार्यवाही में बाधा डालने के आरोप में मॉनसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया है.
• ये चारो सांसद- मणिकम टैगोर, राम्या हरिदास, ज्योथिमणी और टीएन प्रथपन कांग्रेस के हैं जिन्हें निलंबित किया गया है.
? पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के नेता पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को शिक्षक भर्ती घोटाले में तीन अगस्त तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया गया है.
? विद्युत मंत्रालय आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस महीने की 25 से 30 तारीख तक देशभर में ‘उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य’ का आयोजन कर रहा है.
? विश्व बैंक ने भारतीय नागरिक इंदरमीत गिल को मुख्य अर्थशास्त्री और विकासात्मक अर्थशास्त्र का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया है.
• श्री गिल अमरीकी अर्थशास्त्री कार्मेन रीनहार्ट का स्थान लेंगे और उनकी नियुक्ति एक सितम्बर, 2022 से प्रभावी होगी. वर्तमान में श्री गिल इक्विटेबल ग्रोथ, फाइनेंस एंड इंस्टीट्यूशंस के उपाध्यक्ष हैं जहां वे मैक्रो इकनॉमिक्स, ऋण, व्यापार, निर्धनता और प्रशासन विभाग के प्रभारी है.
? संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना में शामिल भारतीय सेना के शांति रक्षकों ने कांगो गणराज्य में सशस्त्र गुटों की लूटपाट की कोशिश नाकाम कर दी है.
? भारत बना लगातार 12 द्विपक्षीय सीरीज जीतने वाला पहला देश.
• दो देशों के बीच होने वाला श्रृंखला में भारत ने पाकिस्तान को पिछे छोड़ रिकार्ड बनाया.
• भारत वेस्टइंडीज से 2007 से 2022 के बीच 12 सीरीज जीते.
? विश्व चैम्पियनशिप एथलेटिक्स: महिलाओं के 100 मीटर बाधा दौड़ में नाइजीरिया की टोबी अमुसन ने 12.12 सेकेंड का समय लेकर नया विश्व रिकार्ड बना जीता गोल्ड.
26 जुलाई:-
? कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी वीर जवानों को नमन किया.
• 1999 में ऑपरेशन विजय में भारतीय सशस्त्र बलों की पाकिस्तान पर जीत की स्मृति में यह दिवस मनाया जाता है.
• इस दिन भारतीय सेना ने करगिल पहाडि़यों से पाकिस्तानी सेना समर्थित घुसपैठियों को बाहर निकाला था.
• करगिल युद्ध 60 से अधिक दिनों तक चला था और अपने क्षेत्रों पर भारत के फिर से नियंत्रण होने के साथ समाप्त हुआ था.
• इस दौरान टाइगर हिल पर विजय एक महत्वपूर्ण उपलब्धि थी.
• भारतीय सैनिकों ने 18 हजार फुट की ऊंचाई पर कठिन परिस्थितियों में करगिल युद्ध लड़ा था.
? राज्यसभा में आज विपक्ष के 19 सदस्यों को अभद्र व्यवहार के लिए सप्ताह के शेष दिनों के लिए सदन से निलम्बित कर दिया गया.
• इसमें टीएमसी के सात, डीएमके से छह, टीआरएस से तीन, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी से दो और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से एक सदस्य शामिल है.
? कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में दूसरे दौर की पूछताछ के लिए आज दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुईं.
? गुजरात में जहरीली शराब की त्रासदी में मृतकों की संख्या 33 हो गई है.
• भाव नगर और अहमदाबाद अस्पतालों में 45 से अधिक लोगों का उपचार किया जा रहा है.
? फाइव-जी स्पेक्ट्रम की आज से नीलामी शुरू हो गई है.
• इसमें 20 वर्ष की वैधता अवधि के साथ कुल 72 हजार मेगा हर्ट्ज से अधिक स्पेक्ट्रम की नीलामी की जा रही है.
• 4-G की तुलना में 5-G सेवा में करीब 10 गुना अधिक गति और क्षमता है।
? फरवरी 2020 से अब तक तीन करोड़ 26 लाख से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं.
• स्वीकृत राशि की सीमा तीन करोड़ 70 लाख रुपये है. ये बातें कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने आज लोकसभा में कही.
? जनगणना 2021 कोविड-19 के कारण अगले आदेश तक स्थगित.
• इस आशय की जानकारी गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज लोकसभा में दी.
? ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा पैर में चोट के कारण बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर हो गए.
• अमरीका में विश्व एथलेटिक चैम्पियनशिप के फाइनल में नीरज को चोट लगी थी.
• अब जैवलिन थ्रो में भारतीय चुनौती डीपी मनु और रोहित यादव पेश करेंगे.
? रूस ने वर्ष 2024 के बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केन्द्र छोड़ने का फैसला किया है.
• रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमोस के अध्यक्ष यूरी बोरि सोफ ने इस निर्णय की घोषणा की.
• यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई और उसके खिलाफ लगाए गए प्रतिबंधों से रूस और पश्चिमी देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच यह घोषणा की गई.
• रूस और अमरीका पृथ्वी की कक्षा में 1998 में स्थापित अंतरिक्ष केन्द्र के लिए मिलकर काम करते रहे हैं.
? अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद – आई. सी. सी. ने कहा है कि भारत 2025 के महिला एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी करेगा.
• इसके साथ आइसीसी ने कल 2024 से 2027 तक महिला विश्व कप की मेजबानी के लिए चार देशों का चयन किया है. ये हैं भारत, बांग्लादेश, इंग्लैंड और श्रीलंका.
• बांग्लादेश में 2024 में महिला टी-20 विश्व कप प्रतियोगिता का मेजबान होगा.
• भारत में 2025 में एकदिवसीय महिला विश्व कप का आयोजन होगा.
• 2026 में महिला टी-20 विश्व कप की मेजबानी इंग्लैंड करेगा.
• जबकि श्रीलंका में 2027 के लिए महिला टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी होगी.
27 जुलाई:-
? मणिपुर में उग्रवादी गुट लिबरेशन टाइगर्स ऑफ ट्राइबल-एल.टी.टी. के सरगना सहित 12 उग्रवादियों ने राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के समक्ष आज इम्फाल में समर्पण कर अपने हथियार सौंपे.
? हजारीबाग के विष्णुगढ़ में करंट लगने से 3 बिरहोर की मौत.
• 4 लाख वोल्ट टावर पर एंगल चोरी करने के लिए चढ़े थे.
? केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत में 17 वर्ष से कम आयु की महिलाओं के फेडरेशन इंटरनेशनल डी फुटबॉल एसोसिएशन– फीफा विश्व कप 2022 की मेजबानी के लिए गारंटी पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दे दी है.
• यह टूर्नामेंट इस वर्ष 11 से 30 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा.
? राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक – 2021 आज लोकसभा में ध्वनिमत से पारित हो गया है.
• इसमें खेलों में डोपिंग रोधी गतिविधियों के नियमन के लिए राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी के गठन का प्रावधान किया गया है.
? भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 119 रन से हराकर श्रृंखला 3-0 से जीत ली है.
• पोर्ट ऑफ स्पेन में 257 रन के लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 26वें ओवर में 137 रन पर आउट हो गई.
• शुभमन गिल को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया.
? यूरो महिला कप:-
• इंग्लैंड महिला टीम 13 वर्ष बाद यूरो कप के फाइनल में पहुंची.
• उसने सेमीफाइनल में स्वीडन को 4-0 से हराया.
28 जुलाई:–
? संसद के दोनों सदनोंकी कार्यवाही कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में की गई अभद्र टिप्पणी पर हंगामे के बीच दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई.
? विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मणयम जयशंकर आज से दो दिन की उज्बेकिस्तान यात्रा पर रहेंगे.
• वे वहां शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे.
? चतरा जिला के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में वज्रपात (आकाशीय बिजली) से 30 से ज्यादा बकरियों के मरने की खबर है.
• घटना की सूचना पाकर स्थानीय प्रशासन दी गई है.
? कोचीन शिपयार्ड ने स्वदेशी विमान वाहक पोत विक्रांत को भारतीय नौसेना को सौंप कर नया इतिहास रच दिया है.
• भारत उन चुनिंदा राष्ट्रों में शामिल हो गया है जो देश में ही विमानवाहक समुद्री जहाज का निर्माण करते हैं.
• विक्रांत अगले महीने तक भारतीय नौसेना में शामिल होकर पूर्ण रूप से कार्यरत हो जायेगा.
• ध्यान रहे- भारत के पहले विमान वाहक जहाज का नाम भी विक्रांत था जिसने 1971 के युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
• 36 वर्ष की शानदार सेवा के बाद विक्रांत 31 जनवरी 1997 को कार्य मुक्त कर दिया गया.
? निर्वाचन आयोग ने कहा है कि 17 वर्ष से अधिक आयु के युवा अब अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए पहले से आवेदन कर सकते हैं.
• आयोग के अनुसार मतदाता सूची को प्रत्येक तिमाही में अद्यतन किया जाएगा और जिन पात्र युवाओं ने 18 वर्ष पूरे कर लिए हैं, उन्हें उस वर्ष की अगली तिमाही में पंजीकृत किया जा सकेगा.
• मतदाता सूची में पंजीकरण होने के बाद, उन्हें एक फोटो पहचान पत्र जारी किया जाएगा.
• आयोग ने कहा है कि वर्ष 2023 के लिए जारी मतदाता सूची के वार्षिक संशोधन के लिए ऐसे युवा जो अगले वर्ष पहली अप्रैल, पहली जुलाई और पहली अक्टूबर को 18 वर्ष पूरे कर रहे हैं, वे मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए अग्रिम आवेदन कर सकते हैं.
• अग्रिम आवेदन इस वर्ष नौ नवम्बर से जमा किए जा सकते हैं.
? राजस्थान के बाड़मेर जिले में कल रात भारतीय वायुसेना का मिग-21 प्रशिक्षक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
• इस घटना में दो पायलट शहीद हो गई.
? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इनडोर स्टेडियम में 44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन किया.
• भारत पहली बार इस ओलिम्पियाड की मेजबानी कर रहा है.
• 9 अगस्त तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में रिकॉर्ड 187 देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
? राष्ट्रमंडल खेलों की शुरूआत आज से बर्मिंघम में हो रही है और ये खेल आठ अगस्त तक चलेंगे.
• इंग्लैड के 16 अलग-अलग स्थानों पर हो रहे हैं ये खेल.
• इस प्रतियोगिता में भारत के 111 पुरुष, 104 महिला खिलाडियों सहित 215 खिलाड़ी 15 स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश करेंगे.
• ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधु उद्घाटन में भारतीय टीम का ध्वज वाहक होंगी.
• राष्ट्रमंडल खेलों में 72 देशों के पांच हजार से ज्यादा खिलाड़ी पदक के लिये संघर्ष करते नजर आएंगे.
• इस बार राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की तुलना में महिलाओं को अधिक स्वर्ण पदक मिलेंगे.
• इन खेलों में महिलाओं को 136 स्वर्ण पदक, जबकि पुरुषों को 134 स्वर्ण पदक.
• मिश्रित स्पर्धाओं में कुल 10 स्वर्ण पदक दांव पर लगे होंगे.
• इस बार राष्ट्रमंडल खेलों का आकर्षण महिला क्रिकेट भी होगा, जिसे पहली बार इन खेलों में शामिल किया गया है.
• भारत के नजरिए से देखें तो भारोत्तोलन, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, कुश्ती और टेबल टेनिस ऐसे इवेंट्स हैं जिनमें टीम इंडिया ज्यादा पदक जीत सकती है।
• ध्यान रहे – चोट के कारण नीरज चोपड़ा हट चुके हैं तथा सुटिंग शामिल नहीं है.
• इससे पहले गोल्ड कोस्ट में हुए 21 वें राष्ट्रमंडल खेल में भारत ने 26 स्वर्ण के साथ कुल 66 पदक जीते कर तीसरा स्थान हासिल किया था.
• 80 स्वर्ण के साथ कुल 198 पदक जीता अमेरिका पहले स्थान पर था.
• जबकि इंग्लैंड 45 स्वर्ण के साथ कुल 136 पदक जीता दुसरा स्थान हासिल किया था.
? वेस्टइंडीज को उसके घर में एकदिवसीय क्रिकेट मैच में भारत ने पहली बार 3-0 से हराया.
• शुभमान गिल का नाबाद 98 रन की पारी.
? उधर श्रीलंका के गाल में चल रहे दुसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को दूसरी टेस्ट में हरा कर श्रृंखला 1-1 से बराबर की.
29 जुलाई:-
? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह लगभग दस बजे चेन्नई में अन्ना विश्वविद्यालय के 42वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए.
• प्रधानमंत्री ने इस समारोह में 69 स्वर्ण पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किये.
• अन्ना विश्वविद्यालय की स्थापना 4 सिंतबर 1978 में की गई थी.
• इसका नामकरण तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री सी.एन. अन्नादुरई के नाम पर किया गया है.
? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के गांधीनगर में भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय सर्राफा बाजार का उद्घाटन किया.
• इण्डिया आईबीएक्स भारत का पहला और दुनिया का तीसरा अंतर्राष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज है जो भारत में बुलियन आयात के लिए प्रवेश द्वार होगा .
• इससे देश में पहली बार मान्यता प्राप्त ज्वैलर्स को इण्डिया आईबीएक्स के जरिए सोने की सीधी आयात करने की अनुमति मिलेगी.
? झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू.
• सुखाड़ पर विशेष चर्चा होने की उम्मीद.
? झारखंड में स्थानीय नीति की समीक्षा के लिए मंत्रिमंडल उपसमिति गठित होगी.
• राज्य सरकार 1932 के खतियान या अंतिम सर्वे के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति का गठन कर रहे हैं.
? गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय शिक्षा नीति के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज नई दिल्ली में शिक्षा क्षेत्र से संबंधित अनेक पहल की शुरुआत की.
? राष्ट्रीय महिला आयोग ने अधीर रंजन चौधरी को आयोग के सामने पेश होने तथा राष्ट्रपति पर टिप्पणी के लिए एक लिखित स्पष्टीकरण देने के लिये नोटिस भेजा है.
• कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था.
? 7 अगस्त से शुरू होगा कौन बनेगा करोड़पति का 14 वां संस्करण.
? विदेश से लोटे मेडिकल स्टुडेंट्स एफ एम जी (फारेन मेडिकल ग्रेजुएट) परीक्षा दे सकेंगे.
• राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा है कि एग्जाम की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्रों को 1 साल की बजाय 4 साल की कंपलसरी टो के तीन मेडिकल इंटर्नशिप करने का
? 22 वां राष्ट्रमंडल खेल:-
• इंग्लैंड के बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेल में भारतीय महिला हॉकी टीम ने घाना को 5-0 से हराया.
• उधर महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया.
30 जुलाई:-
? कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर आज नई दिल्ली में कृषि बुनियादी ढांचा कोष पुरस्कार वितरित किया.
? केन्द्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार देश में इस वर्ष अक्तूबर से फाइव-जी दूरसंचार सेवाएं उपलब्ध होंगी।
? पश्चिम बंगाल में पुलिस ने हावड़ा से झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों को भारी नकद राशि के साथ हिरासत में लिया है.
• हावड़ा की पुलिस अधीक्षक स्वाति भांगलिया के अनुसार ये कांग्रेस के तीन विधायक हैं- इरफान अंसारी, राजेश कच्छप, नमन बिक्सल.
? दिल्ली और देवघर के बीच आज से सीधी विमान सेवा शुरू की गई.
• नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मंत्रालय के राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह ने इंडिगो की इस उड़ान का ऑनलाइन उद्घाटन किया.
• इस उड़ान से लाखों लोगों को लाभ होगा।
? जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं.
? श्रीलंका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने संसद सदस्यों को सर्वदलीय राष्ट्रीय सरकार के गठन के लिए आमंत्रित किया है.
? 22वें राष्ट्रमंडल खेल:-मीराबाई चानू ने भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) में 49 किलोग्राम भार वर्ग में राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड बनाते हुए भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता.
• बिंदिया रानी देवी ने भी 55 किलोग्राम में रजत पदक अपने नाम किया.
• संकेत महादेव सरगर 55 kg भार वर्ग में भारत को दिलाया रजत
• कोरोना पाजिटिव पाये जाने के बाद भारतीय महिला हाॅकी खिलाड़ी नवजोत कौर स्वदेश लौटेंगी.
? भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगस्त में होने वाले ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है.
• 18 अगस्त से होने वाले इस दौरे में भारतीय टीम तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेलेगी.
• वनडे श्रृंखला समाप्त होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप में भाग लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात रवाना होगी.
? डेविस कप में 100 मैच खेलने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बने सैन मैरिनो के डोमिनिको विसिनी.
• वे 50 वर्ष के हैं.
31 जुलाई:-
? उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल ने लेखपाल परीक्षा के पेपर लीक रैकेट से जुडे 18 लोगों को गिरफ्तार किया है.
? प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने “पात्र चॉल भूमि घोटाला” मामले में शिव सेना के नेता संजय राउत को हिरासत में लिया है.
• यह मामला मुंबई चॉल के पुनर्विकास में अनियमितताओं से संबंधित है.
? आयकर रिटर्न दाखिल करने की आज अंतिम तिथि है.
• आयकर विभाग ने बताया है कि 31 जुलाई तक पांच करोड दस लाख से अधिक आयकर रिटर्न जमा किए गए हैं.
? देश में कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तकदो सो चार करोड़ 25 लाख से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं.
? अफ्रीकी देश कांगो में शहीद हुए बीएसएफ के दोनों जवानों के पार्थिव शरीर आज दिल्ली हवाई अड्डे पहुंच गये हैं.
• ये दोनों जवान संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान में शांति सैनिक थे.
? दुनिया के खतरनाक आतंकी संगठन अल कायदा के सरगना अल जवाहिरी अमेरिकी ड्रोन हमले में अफगानिस्तान के काबुल में मारा गया.
• हेल फायर मिसाइल से अमेरिकी ड्रोन हमले से मारा गया.
• अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अल जवाहिरी को मारे जाने की घोषणा.
• जैसा कि ज्ञात है 11 सितम्बर 2001 को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और पेंटागन पर हवाई हमला किया था. हमले का मुख्य आरोपी ओसामा बीन लादेन पहले ही मारा गया है.
? 22 वां राष्ट्रमंडल खेल:-
• बर्मिंघम में चल रहे 22 राष्ट्रमंडल खेल के तीसरे दिन भी भारत की शानदार शुरूआत हुई जब भारत्तोलन में जेरेमी लालरिनुंगा ने पुरूषों के 67 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता.
• जेरेमी ने कुल 300 किलो भार उठाकर स्वर्ण पदक देश के नाम किया.
• 73 किलोग्राम वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे अचिंता शेउली ने आज स्वर्ण पदक जीत लिया.
• 20 वर्षीय अचिंता ने स्नैच में 143 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 170 किलोग्राम सहित कुल 313 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया।
• इनसे पहले मीराबाई चानू ने स्वर्ण पदक जीता था.
• उधर, महिला क्रिकेट में, भारत ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया है.
? केरल सरकार ने त्रिशूर में मंकीपॉक्स के लक्षणों से पीड़ित 22 वर्षीय युवक की मौत के मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है.
• यह युवक संयुक्त अरब अमीरात से लौटा था और जांच में इसमें मंकीपॉक्स संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
__________________________________
source:- newsonair, प्रभात खबर, हिंदुस्तान
July Month Current Affairs
वेबसाइट को सब्सक्राइब करने के लिए घंटी को दबाएं. जिससे पोस्ट के साथ ही आपके मोबाइल पर notification पहुंच जाएगी.
————
• सुझाव और जानकारी इस E mail पर भेजें
dangimp10@gmail.com
——————————————————
July Month Current Affairs
इसे भी जानें
तमासिन जलप्रपात, चतरा
झारखंड की सबसे ऊंची चोटी पारसनाथ की पहाड़ी
झारखंड के नेशनल पार्क और अभयारण्य
झारखंड स्थापना आंदोलन का इतिहास
उसरी वाटरफॉल, गिरिडीह झारखंड कैसे पहुंचे
गिरिडीह जिला कब और कैसे बना
झारखंड जनगणना 2011 इंपोर्टेंटMCQ इन हिंदी
झारखंड टॉप 50 gk
Nobel prize winner 2020
भारत के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल
भारत में कागजी नोट का इतिहास
भारत के महान वैज्ञानिक
कुंभ मेले का इतिहास
DC या SP पावर में कौन सबसे बड़ा है
डॉ रामदयाल मुंडा का जीवन परिचय
IPL 2020 का खिताब जीता MI ने जानें Record
डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा
अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट दिवस
विश्व प्रसिद्ध चित्रकार पाब्लो पिकासो का जीवन परिचय
कित्तूर की रानी चेन्नम्मा
रविवार की छुट्टी कब से प्रारंभ हुई
एटीएम का आविष्कार किसने किया
class 10th geography Question Answer
July Month Current Affairs
इसे भी देखें
जैन तीर्थ स्थल पारसनाथ पहाड़ी
हिन्दू, बौद्ध और जैन धर्म का संगम स्थली इटखोरी भद्रकाली
चतरा के बेस्ट पिकनिक स्पॉट
खंडोली, गिरिडीह बेस्ट पर्यटक स्थल
तमासिन जलप्रपात, चतरा
bhadrakali
उसरी वॉटरफॉल, गिरिडीह
विश्व के सात आश्चर्य
भारत के प्राचीन सिक्के
—————————————–
July Month Current Affairs
प्रस्तुतीकरण
www.gyantarang.com
आलेख
महेंद्र प्रसाद दांगी
July Month Current Affairs