Weakly GK Questions Answers
सप्ताहिक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
17 जून से 23 जुलाई
हैलो
Weakly GK Questions Answers (सप्ताहिक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी )में आप सभी का स्वागत है। इस सप्ताह देश और दुनिया में कई हलचलें देखी गई। भारत में संसद का सत्र शुरू हुआ, विश्व कप क्रिकेट में कई रोमांचक मैच हुए। साथ ही कई खिलाड़ी भी रिकॉर्ड बनाते देखे गए। महिला विश्व कप फुटबॉल भी फ्रांस में चल रहा है। तो आइए चले इस सप्ताह के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों की ओर, यह प्रश्न आपके प्रतियोगिता के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है।
Also Read
- भारतीय खनि विद्यापीठ धनबाद में 10 अगस्त को साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन
- July month ke divas | जुलाई माह के महत्वपूर्ण दिवस
- खोरठा साहित्यकार स्व जनार्दन गोस्वामी व्यथित जी की पुण्यतिथि मनाई गई
- स्व. जनार्दन गोस्वामी व्यथित जी की पुण्यतिथि 29 जून को धनबाद में मनाया जाएगा
- आशुतोष चौबे की पत्नी माधुरी देवी की असामयिक निधन से क्षेत्र में शोक
Weakly GK Questions Answers
सप्ताहिक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Part:-1
1• विश्व मरुस्थलीकरण रोकथाम दिवस कब मनाया गया?
(A) 15 जून
(B) 17 जून
(C) 18 जून
(D) 20 जून
उत्तर:- B. 17 जून
2• इनमें से किसे बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है?
(A) जे पी नड्डा
(B) नितिन गडकरी
(C) अमित शाह
(D) सुषमा स्वराज
उत्तर:- A. जे पी नड्डा
3• नए लोकसभा अध्यक्ष किन्हे बनाया गया है?
(A) वीरेंद्र कुमार
(B) ओम बिरला
(C) स्मृति ईरानी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- B. ओम बिरला
4• सोशल नेटवर्क साइट फेसबुक ने आभासी मुद्रा (क्रिप्टोकरंसी) की घोषणा की है, उसे किस नाम से जाना जायेगा?
(A) बिट क्वाइन
(B) सोलाट क्वाइन
(C) लिबरा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- C. लिबरा
5• हाल ही में भारत के पड़ोसी देश नेपाल में किस भाषा की पढ़ाई अनिवार्य कर दिया गया है?
(A) चीनी
(B) हिन्दी
(C) बंगला
(D) मैथली
उत्तर:- A. चीनी (मंडारिन)
6• हाल ही में दुनिया का सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर DGX-2 को भारत में कहां लगाया गया है?
(A) आईआईटी जोधपुर
(B) आईआईटी खड़कपुर
(C) आईआईटी रुड़की
(D) आईआईटी भुवनेश्वर
उत्तर:- A. आईआईटी जोधपुर
7• भारत का पहला सौर रसोई वाला गांव मध्य प्रदेश का कौन सा गाँव बना?
(A) दीवानगंज
(B) फुटेरा कलां
(C) अजय गढ़
(D) बांचा
उत्तर:- D. बांचा
8• हाल ही में नागालैंड की किस घाटी को पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त घोषित किया गया है?
(A) तलवांग वैली
(B) डेजूकाउ वैली
(C) बराक वैली
(D) जूको वैली
उत्तर:- B. डेजूकाउ वैली
9• एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक (सिंगल यूज प्लास्टिक्स) पर किस देश ने 2021 तक प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी है?
(A) स्पेन
(B) जर्मनी
(C) कनाडा
(D) भारत
उत्तर:- C. कनाडा
10• भारत का पहला डायनासोर संग्रहालय पार्क की स्थापना किस राज्य में हुई है?
(A) गुजरात
(B) झारखंड
(C) उत्तराखंड
(D) तमिल नाडु
उत्तर:- A. गुजरात
11• हाल ही में कौनसा विश्व योग दिवस मनाया गया?
(A) चौथा
(B) पांचवा
(C) छठा
(D) सातवां
उत्तर:- B. पांचवा
12• इनमें से कौन हाल ही में एक बार पुनः कजाकिस्तान के राष्ट्रपति पद पर चुने गए हैं?
(A) नूर्सुल्तान नाजर्बायव
(B) कासयम जोमार्ट
(C) इमागंली तस्मागाम्बेट
(D) बकीतजहान सगीन्तायवे
उत्तर:- B. कासयम जोमार्ट
13• भारत के किस राज्य के मंत्रिमंडल ने बुजुर्ग माता-पिता की सेवा नहीं करने पर जेल जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?
(A) जम्मू-कश्मीर
(B) उत्तराखंड
(C) पश्चिम बंगाल
(D) बिहार
उत्तर:- D. बिहार
14• हाल ही में की गई घोषणा के अनुसार भारत के राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन पर किस देश की राष्ट्रीय चैनल को दिखाया जाएगा?
(A) श्रीलंका
(B) मालदीव
(C) बांग्लादेश
(D) कंबोडिया
उत्तर:- C. बांग्लादेश
15• हाल ही में जारी प्रतिष्ठित पत्रिका फोर्ब्स की सूची में अमेरिका की सबसे 80 अमीर महिलाओं में से भारतीय मूल की किस महिला उद्योगपति को 18 स्थान प्राप्त हुआ है?
(A) नीरजा सेठी
(B) जयश्री उल्लाल
(C) नेहा नारखेड़े
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- B. जयश्री उल्लाल
16• विश्व कप क्रिकेट, 2019 में किस भारतीय खिलाड़ी ने हैट्रिक लगाई है।
(A) जसप्रीत बुमराह
(B) भुनेश्वर कुमार
(C) मोहम्मद शम्मी
(D) यूज़वेंद्र चहल
उत्तर:- C. मोहम्मद शम्मी
17• एकदिवसीय क्रिकेट में एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड किसने बनाया?
(A) इयोन मोर्गन
(B) विराट कोहली
(C) क्रिस गेल
(D) ग्लेन मैक्सवेल
उत्तर:- A. इयोन मोर्गन (17 छक्के)
18• आईसीसी विश्व कप 2019 में अबतक का सबसे तेज शतक किस खिलाड़ी ने लगाया है?
(A) क्रिस गेल
(B) जो रूट
(C) इयोन मोर्गन
(D) शाकिब अल हसन
उत्तर:- C. इयोन मोर्गन (57 गेंद में)
19• विश्व कप क्रिकेट में भारत अबतक पाकिस्तान पर कितनी बार जीत दर्ज कर चुका है?
(A) 7 बार
(B) 8 बार
(C) 9 बार
(D) 10 बार
उत्तर:- A. 7 बार
20• जापान में चल रहे महिलाओं का F.I.H. हाकी टुर्नामेंट का खिताब किसने जीता?
(A) चीली
(B) जापान
(C) रूस
(D) भारत
उत्तर:- D. भारत
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
Weakly GK Questions Answers
सप्ताहिक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा।
? हमारी कुछ और प्रस्तुति
• यूट्यूब पर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
• weakly GK questions answer 10 June to 16 June click here
• भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में महिलाओं का योगदान क्लिक करें
• यूट्यूब पर संसाधन और उसके प्रकार
• यूट्यूब पर शहीद सीताराम उपाध्याय पार्क गिरिडीह click here
• you tube पर पारसनाथ की पहाड़ी click करें
• यूट्यूब पर खंडोली इंस्टीट्यूट
• भारत के राष्ट्रीय प्रतीक यहां क्लिक कर देखें
धन्यवाद!
जय हिंद