केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की स्थापना 27 जुलाई: जानिए 10 रोचक बातें
आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) अपनी स्थापना का 82वां उत्सव मना रहा है। “सीआरपीएफ” की स्थापना आज ही के दिन 27 जुलाई को मध्य प्रदेश के “नीमच” में 1939 में हुई थी। तब से आज तक सीआरपीएफ ने कई कीर्तिमान स्थापित किए है। कोरोना संकट में आज का समारोह सादे तौर पर हो रहा है। गृह मंत्री अमित साह समारोह को ऑनलाइन उद्घाटन कर रहे हैं।
CRPF की स्थापना
आजादी के पूर्व मध्यप्रदेश के “नीमच” में एक सैनिक छावनी की स्थापना की गई थी। जो ब्रिटिश शासन काल के दौरान “क्राउन प्रतिनिधि पुलिस” (Crown Representative’s Police) के रूप में जानी जाती थी। यह समय 27 जुलाई 1939 का था। भारत के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल के प्रयास से इसका नाम बदलकर 28 दिसंबर 1949 में सीआरपीएफ हो गया।
CRPF ka full form
सीआरपीएफ का फुल फॉर्म “केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल” होता है।
CRPF:- Central Reserve Police Force
इसे जानें
? GK Quiz
आइए जानते हैं सीआरपीएफ के बारे में 10 महत्वपूर्ण रोचक तथ्य
1• आज ही के दिन 27 जुलाई 1939 को CRPF की स्थापना “क्राउन प्रतिनिधि पुलिस” के रूप में की गई थी।
2• आजादी के बाद भारत के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल ने सेवाओं को कायम रखते हुए इसका नाम बदलकर “केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल” रखा।
3• अधिनियम पारित कर “28 दिसंबर 1949 ई•” से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के रूप में मान्यता दी गयी।
4• सीआरपीएफ भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करता है।
5• BSF और ITBP की स्थापना के पहले सीमा सुरक्षा की जिम्मेवारी भी “सीआरपीएफ” के कंधों पर थी।
6• सीआरपीएफ का कार्य देश के अंदर “शांति व्यवस्था बनाए रखने, नक्सलियों और आतंकवादियों से निपटना” आदि है।
7• यह भारत के केद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (अर्धसैनिक बल) में सबसे बड़ा है।
8• प्रारंभ में सीआरपीएफ में दो बटालियन कार्यरत था। जबकि वर्तमान में 246 बटालियन कार्यरत है।
9• एक बटालियन में लगभग 1000 फोर्स होते हैं।
10• बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु सीआरपीएफ के “कमांडेंट” और “ब्रांड एंबेसडर” हैं।
और जानें
? ATM का आविष्कार किसने किया भारत में या कब लगा
?DC या SP मैं कौन पावरफुल होता है जानिए
?chundru dham के रहस्य जानने के लिए क्लिक कीजिए
? 3 धर्म का संगम स्थली मां भद्रकाली इटखोरी चतरा वीडियो देखिए
———————
धन्यवाद!