खोरठा क्रिकेट करेंट अफेयर्स जिओग्राफी हिस्ट्री झारखंड इंटरेस्टिंग फैक्ट्स झारखंड के महापुरुष ग्रेट मैन ऑफ़ इंडिया देश विदेश क्विज़ साइंस साइंटिस्ट्स अन्य

---Advertisement---

सुनील गावस्कर की जीवनी sunil gavaskar ki biography

On: August 6, 2020 11:01 AM
Follow Us:
सुनील गावस्कर Sunil Gavaskar, gavaskar
---Advertisement---

सुनील गावस्कर की जीवनी sunil gavaskar ki biography

सुनील गावस्कर Sunil Gavaskar, gavaskar
Sunil Gavaskar

भारतीय क्रिकेट इतिहास के महत्वपूर्ण बल्लेबाजों में से एक है सुनील गावस्कर. 70 और 80 के दशक में गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाई तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वे एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर विश्व क्रिकेट में छाए रहे. सुनील गावस्कर ने क्रिकेट इतिहास में कई रिकॉर्ड बनाए जो लंबे समय तक कायम रहे. सुनील गावस्कर को “सनी” के नाम से भी जाना जाता है.

आइए जानते हैं सुनील गावस्कर से जुड़ी कुछ और दिलचस्प बातें:-

जीवन परिचय

• भारत ही नहीं विश्व क्रिकेट के इस महान बल्लेबाज का जन्म आज ही के दिन 10 जुलाई 1949 ई• को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था.
• इनके पुत्र रोहन गावस्कर भी भारतीय क्रिकेट टीम में खेल चुके हैं. पर वह लंबे समय तक अपनी जगह पक्की न कर सके.

? डाॅ• भीम राव अम्बेडकर के बारे में जानें

क्रिकेट से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

• पुणे मार्च 1971 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था.
• गावस्कर ने 1974 में अपना एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैं पदार्पण इंग्लैंड के विरध किया.
• वे टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर थे.

• उन्होंने 125 टेस्ट मैच में 51.12 की औसत से 10,112 रन बनाए हैं. जिसमें 34 शतक और 45 अर्धशतक शामिल है.
• टेस्ट मैच में उनका व्यक्तिगत उच्चतम स्कोर अविजित 236 रन का है.
• उन्होंने 108 एक दिवसीय मैचों 35.13 की औसत से 3092 रन बनाए. जिसमें एक शतक और 27 अर्धशतक शामिल है.
• गावस्कर ने अपने कैरियर के अंतिम एकदिवसीय मैच में 103 रन की अविजित पारी खेल एक मात्र शतक बनाया.

• उन्होंने टेस्ट मैच में 380 गेंद तथा एकदिवसीय में 20 गेंद फेंकी थी और दोनों फॉर्मेट में उन्हें एक-एक विकेट प्राप्त हुआ था.
• भारत के पूर्व महान भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कभी अपने जीवन में हेलमेट नहीं पहनी.
• यह और भी तब महत्वपूर्ण हो जाता है जब उस समय मेकलम मार्शल ,माइकल होल्डिंग जैसे तेज गेंदबाज थे.

पुरस्कार एवं सम्मान

• 1975 में अर्जुन पुरस्कार 1980 में विजडन का पुरस्कार दिया गया.
• 1980 में ही भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.

पुस्तकों की रचना

• सुनील गावस्कर ने क्रिकेट से संबंधित कई महत्वपूर्ण पुस्तकें भी लिखी हैं.
• उनमें से सनी डेज, आइडल्स, रंस एंड रूइंस, वन डे वंडर्स काफी चर्चित पुस्तकों में से एक है.

• वर्ष 1985 में आस्ट्रेलिया में सुनील गावस्कर को चांदी की तश्तरी भेंट करते समय सर डाॅन ब्रैडमैन ने कहा था “गावस्कर क्रिकेट खेल के आभूषण है”.

हमारी कुछ और प्रस्तुति

? विश्व के सात नये आश्चर्य का वीडियो के लिए क्लिक करें
? ATM प्रयोग पहली बार कहां हुआ
? भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक
? भारत के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल
old indian coin
? चांद पर मानव कैसे पहुंचा
? DC बड़ा होता है या SP
? रविवार की छुट्टी कब से शुरू हुई

Sindhu

अगर सही मार्ग पर चला जाए तो सफलता निश्चित है। अभ्यास सफलता की कुंजी मानी जाती है, और यह अभ्यास यदि सही दिशा में हो तो मंजिल मिलने में देर नहीं लगती। इस लिए कहा भी गया है:- " करत-करत अभ्यास के जड़मत होत सुजान। रसरी आवत जात ते सिल पर परत निशान।।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment