Class 10th Economics Quiz chapter 1st विकास

Class 10th Economics Quiz chapter 1st विकास

सकारात्मक बदलाव को विकास कहा जाता है. जैसे- कच्ची मकानों से पक्के मकानों का बनना, कच्ची सड़कों का पक्कीकरण होना, स्कूल-कॉलेजों, स्वास्थ्य-सेवाओं का विस्तार होना इत्यादि. Chapter 1st विकास से 15 प्रश्नों का क्विज देखने जा रहे हैं. जो वर्ष 2021 के जैक बोर्ड के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं.

आइए क्विज से पूर्व चैप्टर 1st विकास का संक्षिप्त अवलोकन कर लिया जाय. जैसा कि अब सर्व विदित हो चुका है कि सकारात्मक बदलाव को विकास करते हैं. परंतु विकास का लक्ष्य प्रत्येक व्यक्ति के लिए भिन्न होता है. क्योंकि हरेक व्यक्ति का अलग-अलग आर्थिक स्तर है. कोई व्यक्ति अमीर है तो कोई व्यक्ति गरीब है. जैसे एक व्यक्ति के पास ब्लैक एंड वाइट टेलीविजन है. तो उस व्यक्ति के लिए मनोरंजन साधन के रूप में रंगीन टेलीविजन लेना विकास का अगला लक्ष्य होगा. इसलिए विकास का लक्ष्य हरेक व्यक्ति के लिए भिन्न होता है.

chapter 1st विकास से Quiz ?

किसी भी राज्य या देश के विकास मापने के लिए सबसे आसान तरीका प्रति व्यक्ति औसत आय को माना जाता है. विश्व बैंक भी एक देश से दूसरे देश को विकसित या अविकसित के स्तर का मापन करने के लिए औसत आय का ही प्रयोग करता है. परंतु इसकी भी कुछ सीमाएं होती है. इसलिए औसत आय विकास का एकमात्र मापदंड नहीं है. इसीलिए यूएनडीपी विकास मापने के लिए औसत आय के अतिरिक्त स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसे मापदंडों का भी प्रयोग करता है.

BMI बीएमआई से किसी भी व्यक्ति के पोषण स्तर को ज्ञात किया जाता है. इसे हिंदी में शरीर द्रव्यमान सूचकांक भी कहा जाता है. बीएमआई निकालना सभी के लिए जानना जरूरी है. क्योंकि इससे हम अपना पोषण स्तर जान सकते हैं. बीएमआई निकालने के लिए शरीर के कुल वजन को शरीर की कुल ऊंचाई (मीटर स्क्वायर) से भाग देते हैं. आरजू बीएमआई निकलता है उसे दिए गए तालिका से मिलान कर अपना पोषण स्तर ज्ञात करते हैं. कक्षा दशम के अर्थशास्त्र विषय के सबसे अंत में लड़कियों और लड़कों के लिए पोषण स्तर तालिका दिया गया है.

chapter 1st विकास से Quiz ?

यूएनडीपी द्वारा प्रतिवर्ष मानव विकास रिपोर्ट जारी किया जाता है. वर्ष 2018 में जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत 189 देशों में 130 स्थान पर है. भारत अपने पड़ोसी देशों श्रीलंका, पाकिस्तान, म्यांमार, नेपाल, बांग्लादेश मे से केवल श्रीलंका से ही पीछे है.

विकास का धारणीयता अर्थात् सतत् पोषणीय विकास वर्तमान एवं भावी पीढ़ी के लिए आवश्यक है. क्योंकि संसाधनों का वितरण असमान रूप से है तथा इसकी मात्रा सीमित है. साथ ही कुछ ऐसे संसाधन है. जैसे जीवाश्म ईंधन, जिसके प्रयोग से पर्यावरण प्रदूषण की समस्याएं सामने आयी है. इसलिए ऐसा विकास किया जाए जिससे वर्तमान पीढ़ी और भविष्य में आने वाली पीढ़ी को इससे कोई नुकसान ना हो.

• class 10th. jac matric question Bank (सामाजिक विज्ञान) 2009 से 2019 के लिए यहां पर क्लिक कीजिए

? इसी तरह के class 10th Geography and Economics से संबंधित पोस्ट के साथ सूचना के लिए घंटी को दबा का बेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं. जैसेे ही वेबसाइट पर पोस्ट होगा इसकी सूचना आपको ऑटोमेटिक मिल जाएगी.

Class 10th Economics Quiz chapter 1st विकास

15 क्वेश्चन के लिए 8 मिनट का समय दिया जा रहा है

 

QUIZ START

 

• यूट्यूब पर सर्च करें चैनल van hi jeevan hai और playlist पर जाकर class 10th. Geography, Economics
Class 9th. Geography, Economics
8th jac board question Bank आदि देख सकते हैं.

• चांद पर मानव कैसे पहुंचा पहली बार जाने के लिए क्लिक

• सामाजिक विज्ञान का अर्थ और महत्व जाने के लिए क्लिक कीजिए

• विश्व के सात नए आश्चर्य देखने के लिए यहां पर क्लिक कीजिए

धन्यवाद!

7 thoughts on “Class 10th Economics Quiz chapter 1st विकास”

Leave a Comment