जनवरी 2023 करेंट अफेयर्स डेट बाई डेट | january 2023

जनवरी 2023 करेंट अफेयर्स डेट बाई डेट | january 2023 in hundi

जनवरी 2023 करेंट अफेयर्स डेट बाई डेट में आप सभी का स्वागत है. वर्ष 2023 का जनवरी माह महत्वपूर्ण घटना घटी है. गिरिडीह स्थित पारसनाथ सम्मेद शिखर जी विरोध के बीच तीर्थ क्षेत्र ही बना रहा, धनबाद में आशीर्वाद अपार्टमेंट में भीषण आग में 14 की मौत, राज्यपाल रमेश वैश ने 1932 का खतियान आधारित स्थानीय नीति को पुर्नविचार के लौटाया, बिहार में जातीय जनगणना शुरू, केरल में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, दुनिया के सबसे उच्चे युद्ध स्थल सियाचिन में पहली बार महिला अधिकारी तैनात,  महिला अंडर 19 क्रिकेट टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया. विश्व कप हाॅकी में भारत का खराब प्रदर्शन जैसे खबर जनवरी 2023 के मुख्य घटनाओं में शामिल रहे.

जनवरी 2023 करेंट अफेयर्स डेट बाई डेट | january 2023 in hundi

1 जनवरी 2023

? दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर जैन समाज का प्रदर्शन,
• गिरिडीह स्थित पारसनाथ श्री सम्मेद जी शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने का कर रहे हैं विरोध
• 26 दिसंबर से ही दिल्ली में जैन समाज के दो लोग आमरण अनशन पर भी बैठे हैं.

? न्याय विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 5 वर्षों में नियुक्त न्यायाधीशों में पिछड़े समुदाय से मात्र 15%
• यह जानकारी न्याय विभाग ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की अध्यक्षता वाली कार्मिक, लोक शिकायत, कानून एवं न्याय पर संसद की स्थाई समिति के समक्ष विस्तृत प्रस्तुति में दी है.

2 जनवरी 2023

? सर्वोच्च न्यायालय ने जजों के 4:1 के बहुमत से केंद्र सरकार के 2016 में लिये गये नोटबंदी वाले कदम को सही ठहराया.
• जैसा की ज्ञात हो वर्ष 2016 में भारत सरकार ने ₹500 और 1000 के नोट काम चलन से हटा दिया था

? दिल्ली में एक कार ने युवती को 12 किलोमीटर तक घसीटा
• युवती की मौत

3 जनवरी 2023

? राजधानी रांची में सड़क पर उतरे जैन धर्मावलंबी
• जयपुर में अनशन कर रहे जैन मुनि ने प्रांण त्यागे
• मामला गिरिडीह पारसनाथ सम्मेद शिखरजी को धार्मिक तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग को लेकर

? पूजा सिंघल को एक महीने की अंतरिम जमानत
• झारखंड से बाहर रहना होगा
• मामला मनरेगा घोटाले में जेल में बंद निलंबित आईएएस पूजा सिंघल का है

? दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र में तैनात हुई शिवा चौहान
• सियाचिन ग्लेशियर की कुमार पोस्ट पर सेना ने पहली बार तैनात किया एक महिला अधिकारी को
• 15632 फीट की ऊंचाई पर है कुमारपोस्ट
• -21 डिग्री तापमान दिन में और रात में -31 डिग्री रहता है तापमान
• 90 दिन की तैनाती के बाद बदल जाती है

? रणजी मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर जयदेव उनादकट ने रचा इतिहास
• वह रणजी ट्रॉफी मैच के शुरुआती ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने

4 जनवरी 2023

? ब्रेल दिवस आज
• 16 साल की उम्र में लुई ब्रेल ने बदल दी नेत्रहीनों की दुनिया
• एक नई लिपि का किया आविष्कार
• आज ही के दिन 1809 में रेल का जन्म फ्रांस कुप्रे में हुआ था
? झारखंड में 3 महिला नक्सलियों समेत आठ ने किया सरेंडर

? कैबिनेट का फैसला हरित हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी

• मिलेगी भारत में 6 लाख नौकरियां
? रामगढ़ के पूर्व विधायक ममता देवी समेत दो को 2 वर्ष की सजा.
• मामला गोला थाना में दर्ज आई पी सी एल कंपनी के पास गोलीकांड का है
? अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट में छोटानागपुर एथलेटिक एसोसिएशन रांची (CAA) ने टाइब्रेकर में जमशेदपुर को 3-2 से हराकर लगातार दूसरी बार बना चैंपियन

5 जनवरी 2023

? गिरिडीह स्थित पारसनाथ सम्मेद शिखरजी तीर्थ स्थल ही रहेगा,
• प्रधानमंत्री के निर्देश पर केंद्र ने जैन समाज की मानी मांग, नहीं बनेगा पर्यटक स्थल

6 जनवरी 2023

? जैक ने जारी किया मैट्रिक – इंटर परीक्षा का कार्यक्रम
• 14 मार्च से परीक्षा शुरू
? सऊदी अरब में 5 महिलाएं बनाई गई राजदूत
• सऊदी अरब में बड़े बदलाव के संकेत
• सऊदी अरब महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक तौर पर कर रहा सशक्त
? यूक्रेन ने ठुकराया रूस का युद्ध विराम

7 जनवरी 2023

? बिहार के सभी जिलों में जाति जनगणना शुरू
• पहले दिन लगे मकानों पर नंबर
• पहला चरण 21 जनवरी तक होना है पूरा
• सभी डीएम कर रहे हैं खुद निगरानी

8 जनवरी 2023

? बैठक में निकला हल, दोनों धर्म की आस्था का होगा सम्मान
• पारसनाथ पर अपनी-अपनी परंपरा के अनुरूप पूजा करने पर बनी सहमति

9 जनवरी 2023

? विधायक ढुल्लू महतो ने किया सरेंडर, भेजे गए जेल
• निचली अदालत ने सुनाई थी डेढ़ वर्ष की सजा, लगभग 11 माह की सजा काट चुके हैं
• मामला 2013 का है
? ब्राजील में विद्रोह, संसद और सुप्रीम कोर्ट पर कब्जा
• पूर्व राष्ट्रपति ने चुनावी नतीजों को मानने से किया था इंकार
• राजधानी में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी जमे

10 जनवरी 2023

? आज विश्व हिंदी दिवस है
? उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने वाले इलाकों में जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्य तेज की.
? गुवाहाटी में भारत ने पहले मैच में श्रीलंका को 67 रन से हराया.
• भारत पहले खेलते हुए 374 रन बनाया
• श्रीलंका 306 रन ही बना सकी.

11 जनवरी 2023

? चाईबासा में नक्सलियों से मुठभेड़ में विस्फोट में कोबरा के छह जवान घायल
? आर आर आर के गाने को गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड
• नाटु- नाटु गीत के लिए पुरस्कार मिला
? बिहार में लंपी से दो गाय की मौत
? ओडिशा के कटक में विश्वकप हॉकी का रंगारंग उद्घाटन
• कल से खेले जाएंगे मुकाबले

12 जनवरी 2023

? केरल में बर्ड फ्लू से अट्ठारह सौ मुर्गियों की मौत
? नोएडा स्थित दवा कंपनी में मैरियन बायोटेक का उत्पादन लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है.
• उज्बेकिस्तान में कथित इस कंपनी का कफ सिरप पीने से बच्चे की मौत होने का मामला सामने आने के बाद इस सिरप की बिक्री पर रोक लगा दी थी

13 जनवरी 2023

? झारखंड में हजारों अनुबंध कर्मियों को स्थाई करने की तैयारी शुरू
• कार्मिक ने सभी विभागों से मांगी जानकारी
? 15 लाख का इनामी हार्डकोर नक्सली कृष्णा हंसता गिरफ्तार
• पारसनाथ एरिया में मचा रखा था आतंक
? बीसीआई के हस्तक्षेप के बाद 8 दिनों से जारी वकीलों की हड़ताल खत्म

? अगले वर्ष मकर संक्रांति को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा
• राम मंदिर का निर्माण कार्य करीब 60 फ़ीसदी पूरा
• अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा प्रथम तल्ला
? झारखंड ने रणजी ट्राफी मैच में छत्तीसगढ़ को 44 रन से हराया
? विश्व कप हॉकी में भारत ने स्पेन को 2-0 से हरा,
जीत से किया अभियान की शुरुआत

14 जनवरी 2023

? ओबीसी आरक्षण मामले में सरकार को मिला और दो सप्ताह का समय
? नेतरहाट घाटी में 150 फीट गहरी खाई में गिरी कार
• धनबाद के दो छात्रों की मौत, चार घायल

15 जनवरी 2023

? नेपाल में यात्री विमान क्रैश, सभी 72 यात्रियों की हुई मौत
• इसमें पांच भारतीय नागरिक भी शामिल
? आईएएस अधिकारियों के चयन में राजस्थान ने यूपी को पछाड़ा
• सिविल सेवा परीक्षा 2021 में राजस्थान से 24, उत्तर प्रदेश से 19, दिल्ली से 16, बिहार से 14, महाराष्ट्र से 13 और मध्य प्रदेश से 12 चयनित हुए हैं.
? श्रीलंका को 317 रनों से रौंद कर भारत ने किया क्लीन स्वीप
• शुभमान गिल और विराट कोहली का शानदार शतक

16 जनवरी 2023

? भारत और फ्रांस के द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास का 21 वां संस्करण,
• सोमवार को “संयुक्त सैन्य अभ्यास वरुण” शुरू हुआ
? फिल्म आरआरआर ने क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड में भी मारी बाजी
• सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म व नाटु – नाटु को सर्वश्रेष्ठ गीत का मिला पुरस्कार

? खेलो इंडिया महिला लीग राष्ट्रीय जूनियर खो-खो का उद्घाटन
? भारतीय महिला टीम ने यूएई को 122 रनों से हराया
? दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोरनी मोर कल न्यूजीलैंड महिला T-20 टीम के बने कोच
? वायकॉम-18 ने 951 करोड रुपए में खरीदा मीडिया अधिकार
• जैसा कि ज्ञात हो महिला आईपीएल मैच मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होगा

17 जनवरी 2023

? विधायक कैश कांड में झारखंड उच्च न्यायालय ने अंतरिम आदेश को बरकरार रखा

18 जनवरी 2023

? आज महानिष्क्रमण दिवस है.
• यह दिवस सुभाष चंद्र बोस के देश छोड़ने की याद में मनाया जाता है.
• अंग्रेजों के कड़े पहरे के बावजूद तत्कालीन कोलकाता के अपने 38/2 एलगिन रोड स्थित आवास से फरार होकर सुभाष चंद्र बोस ने इसी दिन गोमो स्टेशन से कालका मेल पकड़ी थी.

? निजी क्षेत्र में स्थानीय लोगों के नियोजन का सर्वे कराएगी सरकार: हेमंत सोरेन
• गिरिडीह के झंडा मैदान में खतियानी जोहार यात्रा में मुख्यमंत्री ने भारी जनसभा में ये बातें कहीं

? निर्वाचन आयोग ने रामगढ़ उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी,
• 27 फरवरी को उपचुनाव और 2 मार्च को गिनती

? निर्वाचन आयोग ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में भी विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया.
• त्रिपुरा में 16 फरवरी को जबकि मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान
• तीनों राज्यों में मतगणना 2 मार्च को एक साथ होगी

? यूक्रेन में हेलीकॉप्टर क्रैश में गृहमंत्री समेत 18 की मौत,
• रूस के साथ 11 महीने से जारी है युद्ध, हमला या दुर्घटना अभी तक स्पष्ट नहीं

? भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमान गिल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बनने
• गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 149 गेंदों में 208 रन की पारी खेली
• शतक लगाने के समय शुभमान गिल की उम्र 23 वर्ष 132 दिन था. उन्होंने ईशान किशन का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 24 वर्ष 145 दिन में दोहरा शतक जड़ा था.
• जैसा की ज्ञात हो भारत की विश्व में सबसे पहले सचिन तेंदुलकर ने वर्ष 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा था.

• तब से लेकर अब तक पांच बल्लेबाजों ने कुल मिलाकर सात दोहरा शतक जड़ा है जिसमें रोहित शर्मा के तीन दोहरे शतक शामिल है.
• रोहित शर्मा के नाम एकदिवसीय मैच में सबसे उच्चतम स्कोर 264 रन का रिकॉर्ड भी है.
• सचिन तेंदुलकर 200* रन 2010 में द. अफ्रीका के विरुद्ध
• वीरेंद्र सेहवाग 219 रन 2011 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध
• रोहित शर्मा 209 रन 2013 में आस्ट्रेलिया के विरुद्ध
• रोहित शर्मा 264 रन 2014 में श्रीलंका के विरुद्ध
• रोहित शर्मा 208* रन 2014 में श्रीलंका के विरुद्ध
• ईशान किशन 210 रन 2022 में बांग्लादेश के विरुद्ध
• शुभमान गिल 208 रन 2023 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध

19 जनवरी 2023

? मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का निर्देश 15 फरवरी तक लाभुकों को कर दे सूखा राहत राशि का भुगतान
? हाॅकी विश्व कप:- चिली पर रिकॉर्ड 14-0 से जीत के साथ नीदरलैंड क्वार्टर फाइनल में पहुंचा
? महाराष्ट्र और उड़ीसा चैंपियन
• खेलो इंडिया महिला राष्ट्रीय सब जूनियर और जूनियर खो-खो प्रतियोगिता का खिताब क्रमशः महाराष्ट्र उड़ीसा ने जीती है

20 जनवरी 2023

? नया संसद भवन तैयार लोकसभा हॉल में 888 सांसदों के लिए जगह
? विश्व कप हॉकी: ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 9-2 से करारी शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा

21 जनवरी 2023

? 6 साल बाद पंचायत सचिव और लिपिक की परीक्षा का रिजल्ट जारी,
• छह साल बाद निकला रिजल्ट
• 2209 अभ्यर्थी सफल
•  धरना, प्रदर्शन व लंबी कानूनी लड़ाई के बाद अभ्यर्थियों को मिला न्याय

? एक व्यक्ति एक कार नियम लागू करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
? मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में डेढ़ करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी
? शिक्षक नियुक्ति का मामला: बिहार की नियमावली अपनाने की तैयारी झारखंड में
? पहाड़ों पर बर्फबारी से गिरा न्यूनतम तापमान, देश में ठंड की सिहरन जारी

? भारत ने रायपुर में दूसरा वनडे में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया
• तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त ली
• घर में चींटी भारत ने लगातार सातवीं वनडे श्रृंखला
? 2028 ओलंपिक में मिल सकती है T- 20 क्रिकेट को जगह
• 2028 का ओलंपिक लॉस एंजिल्स में होना है

22 जनवरी 2023

? केन्द्रीय अनुदान की राशि अपनी मर्जी से राज्य सरकार नहीं कर सकेगी खर्च
? नक्सली बंद का मिलाजुला असर, नहीं चले लंबी दूरी के वाहन

? विश्व कप हॉकी: पेनाल्टी शूटआउट में भारत को हरा न्यूजीलैंड पहुंचा क्वार्टर फाइनल में
• निर्धारित समय तक दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर थी.
• उसके बाद मुकाबला पेनाल्टी शूटआउट में न्यूजीलैंड ने 5-4 से जीत हासिल की

? अध्यक्ष पर आरोप के बाद कुश्ती महासंघ की अयोध्या में होने वाली आपात बैठक रद्द
• खेल मंत्रालय की ओर से सभी गतिविधियों को स्थगित करने के निर्देश के बाद हुआ फैसला
• जैसा की ज्ञात हो महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. जिसमें विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और रवी दहिया जैसे पहलवानों भी शामिल हैं.

23 जनवरी 2023

? पराक्रम दिवस आज
• सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है.
• उनका जन्म आज ही के दिन 23 जनवरी 1897 को ओड़ीसा के कटक में हुआ था.

? महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्यपाल के पद से हटने की इच्छा जताई

? विश्व कप हॉकी : जर्मनी ने फ्रांस को 5-1 से हराया, पहुंचा क्वार्टर फाइनल में

24 जनवरी 2023

? भारत में विकसित की स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम
• आईआईटी मद्रास में स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम विकसित किया है जिसे “भारोसा” अर्थात ‘भारतीय ऑपरेटिंग सिस्टम’ नाम दिया गया है.

? नेपाल में भूकंप के झटके, ये झटके दिल्ली और राजस्थान में भी महसूस किया जाए

? भारत ने किया क्लीन स्वीप
• तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 90 रन से हराया
• रोहित शर्मा और शुभमान गिल का शतक
• इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की नंबर वन टीम भी बन गई है
• टेस्ट में टीम इंडिया की रैंकिंग दूसरा है
• भारत ने 385 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 295 रन पर आउट हो गई.

? विश्व कप हॉकी: स्पेन को हरा आस्ट्रेलिया पहुंचा सेमीफाइनल में
• रोमांचक मुकाबले में स्पेन को 4-3 से हराया

25 जनवरी 2023

? झारखंड के 22 पुलिस अफसरों व जवानों को आज मिलेंगे मेडल

? सूर्यकुमार यादव चुने गए आईसीसी की वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

26 जनवरी 2023

? 74 वां गणतंत्र दिवस आज देश भर में मनाया गया
• राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह का नेतृत्व किया.

? स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज नई दिल्ली में दुनिया के पहले कोविड रोधी नासिका टीके को जारी किया.

27 जनवरी 2023

? भारत ने प्रति वर्ष 12 चीते लाने के लिए दक्षिण अफ्रीका के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
• चीतों का पहला समूह अगले महीने लाया जाएगा.
• पिछले साल नामीबिया ने भारत को आठ चीते दिये थे.

? भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी-ट्वेंटी अंडर-19 विश्वकप के फाइनल में.
• सेमीफाइनल में भारत ने न्‍यूजीलैंड को आठ विकेट से पराजित किया.
• फाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा.
• इंग्लैंड ने रोमांचक सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया को तीन रन से हराया

? हॉकी विश्वकप:-  जर्मनी ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया
• जर्मनी ने आस्ट्रेलिया को 4-3 से पराजित किया.

28 जनवरी 2023

? भारत जोड़ो यात्रा खत्म, राहुल गांधी ने श्रीनगर के लाल चौक में फहराया तिरंगा
• कन्याकुमारी से सात सितम्बर को शुरू हुई थी यात्रा

? ऑस्ट्रेलिया ओपन का महिला खिताब सबालेंका ने जीता
• बेला रूस की 24 वर्षीय आर्यण साबालेंका ने विम्बलडन चैंपियन कजाकिस्तान की एलेना रायबकिना को 4-6, 6-3, 6-4 से हराकर अपना पहला ग्रेंड स्लैम खिताब जीता.

29 जनवरी 2023

? राजपाल ने 1932 के खतियान आधारित स्थानीयता का विधेयक सरकार को लौटाया
• राजपाल रमेश बैस ने झारखंड विधानसभा से पारित 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीयता पहचान संबंधी विधेयक को वापस कर दिया है.
• राज्यपाल श्री बैस ने राज्य सरकार को विधायक यह कहते हुए वापस किया है कि इसकी वैधानिकता को पहले गंभीरता पूर्वक समीक्षा विधेयक संविधान के उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुरूप हो.
• जैसाकि ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने विधायेक राजपाल को भेजकर केंद्र से 9वीं अनुसूची में शामिल कराने की अनुशंसा का आग्रह किया था.

? ओड़िशा के स्वास्थ्य मंत्री को दारोगा ने मारी गोली, मौत

? ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पार्टी अध्यक्ष नदीम जहावी को आचार संहिता के गंभीर उल्लंघन को लेकर किया बर्खास्त

? अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 राष्ट्रपति चुनाव के लिए शुरू किया प्रचार अभियान

? नीदरलैंड बना भारत का तीसरा सबसे बडा़ निर्यात गंतव्य

? अंडर -19 महिला टी-20 विश्व कप
• भारत की बेटियों ने रचा इतिहास.
•  जीता पहला विश्व खिताब
• सात विकेट से इंग्लैंड को हराया, भारतीय गेंदबाजों ने पहले इंग्लैंड को 17 पॉइंट 1 ओवर में 68 रन पर समेटा आज 36 गेंद बाकी रहते 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया.
• सीनियर महिला टीम 2005 और 2017 के वर्ल्ड कप फाइनल में क्रमशः ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से हार गई थी. 2020 के T-20 वर्ल्ड कप में उसे आस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था.

30 जनवरी 2023

? सरकारी समारोहों व कार्यक्रमों में अभिवादन के लिए जोहार बोलने का आदेश
? पाकिस्तान की मस्जिद में नमाज के दौरान आत्मघाती हमला, 46 की मौत

? मुरली विजय ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया सन्यास
• 61 टेस्ट मैचों में 3982 रन बनाये हैं जिसमें 12 शतक और 15 अर्धशतक शामिल है.
• इसके अतिरिक्त 17 एकदिवसीय मैच में 339 रन बनाये हैं. साथ ही 9 टी-20 मैच भी खेले हैं.

? भारतीय पुरुष हाॅकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने दिया इस्तीफा.
• भारत के ओडिशा में चल रहे विश्व कप हाॅकी में भारत नौवें पर रहा था.

? संसद की कैंटीन में मिलेगी बाजरे की खिचड़ी एवं ज्वार का उपमा

31 जनवरी 2023

? धनबाद के अपार्टमेंट में भीषण आग, 10 महिला, तीन बच्चे समेत 14 की मौत
• धनबाद शहर से सटे जोड़ा फाटक रोड़ स्थित आशीर्वाद टावर ब्लॉक टू में आज शाम साढ़े छह बजे भीषण आग लग गयी. जिससे 14 लोगों की मौत हो गयी.
• 13 मंजिले इस अपार्टमेंट के दुसरे तल्ले पर दीया से आग लगी जिसके बाद सिलेंडर फटने से आग फैल गयी.

? विशाखापट्टनम होगी आंध्रप्रदेश की कार्यकारी राजधानी.
• अमरावती को विधायी, कुरनूल को न्यायिक राजधानी बनाने का प्रस्ताव
• 2014 में आंध्रप्रदेश से तेलंगाना अलग हो गया था. इसके बाद 10 साल तक दोनों राज्यों की साझा राजधानी हैदराबाद घोषित किया गया था.
• ऐसे में 2024 से पहले आंध्रप्रदेश को राजधानी घोषित करना था.
••••••••••••••
स्रोत:- प्रभात खबर

_________________________________

वेबसाइट को सब्सक्राइब करने के लिए घंटी को दबाएं. जिससे पोस्ट के साथ ही आपके मोबाइल पर notification पहुंच जाएगी.
————
• सुझाव और जानकारी इस E mail पर भेजें
dangimp10@gmail.com

____________________________________

जनवरी 2023 करेंट अफेयर्स डेट बाई डेट | january 2023 in hundi

इसे भी जानें

फरवरी 2023 करेंट अफेयर्स

दिसम्बर 2022 करेंट अफेयर्स
नवंबर 2022 करेंट अफेयर्स

अक्टूबर 2022 करेंट अफेयर्स

सितंबर 2022 करेंट अफेयर्स

अगस्त 2022 करेंट अफेयर के लिए यहां क्लिक करें

अगस्त 2022 से महत्वपूर्ण आब्जेक्टिव क्वेश्चन (MCQs)

जुलाई 2022 करेंट अफेयर के लिए यहां क्लिक करें

जूलाई 2022 से महत्वपूर्ण आब्जेक्टिव क्वेश्चन (MCQs)

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल आब्जेक्टिव क्वेश्चन (MCQs)

भारत के प्रधानमंत्री

पठार क्या है, प्रकार एवं वितरण

विश्व के प्रमुख मैदान

देशांतर रेखा क्या है यह कैसे खींची जाती है पुरी जानकारी

पलाल फूल के प्रकार और औषधीय प्रयोग

विश्व के जलधारा का संपूर्ण वर्णन चित्रों सहित

भारतीय संविधान से महत्वपूर्ण 50 mcqs

राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर का जीवन परिचय

आधुनिक भारत के महान वैज्ञानिक

रामदयाल मुंडा का जीवन परिचय

झारखंड आंदोलन के प्रेणता शहीद निर्मल महतो

कंप्यूटर 50 objective questions

डाॅ. अब्दुल कलाम का जीवन परिचय

तमासिन जलप्रपात कैसे पहुंचे

स्वास्थ्य से 25 प्रश्नोत्तरी

झारखण्ड के नेशनल पार्क और अभयारण्य

चिपको आंदोलन क्या है, what is chipko movement

ग्रहण क्या है सूर्य और चन्द्र ग्रहण कैसे लगता है

Class 9th civics

Class 10th Economics

तमासिन जलप्रपात,  चतरा

झारखंड की सबसे ऊंची चोटी पारसनाथ की पहाड़ी

झारखंड के नेशनल पार्क और अभयारण्य

झारखंड स्थापना आंदोलन का इतिहास

उसरी वाटरफॉल, गिरिडीह झारखंड कैसे पहुंचे

गिरिडीह जिला कब और कैसे बना

झारखंड जनगणना 2011 इंपोर्टेंटMCQ इन हिंदी

झारखंड टॉप 50 gk

Nobel prize winner 2020

भारत के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल

भारत में कागजी नोट

इसे भी देखें

 lesson plan: भूगोल विषय में कितने पाठ योजना हो सकता है•  Learnytic app कैसे इंस्टाल और डाउनलोड करें• भारत में विभिन्न समुदाय ने वन्य प्राणियों की रक्षा में किस प्रकार योगदान दिया है• तीन धर्म का संगम स्थल भद्रकाली, ईटखोरी• झारखंड की सबसे ऊंची चोटी पारसनाथ का वीडियो• झारखंड का दूसरा सबसे ऊंचा वाटरफॉल हुंडरू• भारत में सिक्के (Coin) की कहानी

• रेल की पटरी पर पत्थर क्यों होते हैं•  चांद पर मनुष्य पहली बार कैसे पहुंचा• हुंडरू जलप्रपात रांची• विश्व के new 7 wonder• हमारा ब्रह्माण्ड कितना बडा़ है चांद के आगे क्या होगा

 उसरी वॉटरफॉल गिरिडीह

 पपीते के लाभकारी गुण

• 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2000 के एक नोट छापने में कितना खर्च आता है सामाजिक विज्ञान का महत्व और अर्थ• class 10th geography

_____________________________________

जनवरी 2023 करेंट अफेयर्स डेट बाई डेट | january 2023 in hundi

प्रस्तुतीकरण
www.gyantarang.com

•••••••••••••••

• 11th & 12th. Geography and History 

• Class 9th. & 10th का सामाजिक विज्ञान से संबंधित अभ्यास के प्रश्नों का उत्तर,

• MCQs, objective questions, Model Question Paper etc. • Gk  • MCQs

• खोरठा भाषा व्याकरण, साहित्य इत्यादि

• झारखण्ड Gk • रोचक जानकारी इत्यादि

के लिए Google पर जाकर सर्च किजिए

Leave a Comment