महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय दिवस प्रश्नोत्तरी International day Questions

महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय दिवस प्रश्नोत्तरी
International day Questions

हैलो, महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय दिवस प्रश्नोत्तरी मैं आप सभी का स्वागत है। इस पोस्ट में आप अंतरराष्ट्रीय दिवस से संबंधित 30 अति महत्वपूर्ण प्रश्न देखेंगे! जो आपके परीक्षा के दृष्टिकोण से important रहने वाला है।
महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय दिवस प्रश्नोत्तरी
International day Questions

Q. 1. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 8 मार्च
(B) 23 फरवरी
(C) 16 मार्च
(D) 8 जनवरी

उत्तर:- (A) 8 मार्च

व्याख्या:-

• अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर वर्ष 8 मार्च को मनाया जाता है।
• दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार प्रकट करने के लिए यह उत्सव मनाया जाता है।
• सबसे पहला महिला दिवस न्यूयॉर्क शहर में 28 फरवरी 1909 में एक कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया गया था।
• 1910 में सोशलिस्ट इंटरनेशनल ने कोपनहेगन सम्मेलन में इसे अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिया।
• जुलियन कैलेंडर के अनुसार 23 फरवरी 1917 में सोवियत रूस ने इस दिन को राष्ट्रीय अवकाश के रूप में घोषित किया। ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार उस दिन 8 मार्च थी।
• उस समय विश्व में ग्रेगेरियन कैलेंडर ही चलता है इसीलिए 8 मार्च को महिला दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।

•••••••••••••••••••••••••••••••••

Q. 2. विश्व वानिकी दिवस (World Forest Day) किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) 21 जून
(B) 11 जुलाई
(C) 31 अक्तूबर
(D) 21 मार्च

उत्तर:- (D) 21 मार्च

व्याख्या:-

• प्रतिवर्ष 21 मार्च को विश्व वानिकी दिवस मनाया जाता है।
• वन दिवस मनाने का प्रमुख उद्देश्य विश्व में लोगों को वनों के महत्व को बताना है।
• पहली बार 1971 में अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस मनाया गया।

•••••••••••••••••••••••••••••••••

Q. 3. विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) कब मनाया जाता है?

(A) 14 नवम्बर
(B) 27 सितम्बर
(C) 1 दिसम्बर
(D) 22 मार्च

उत्तर:- (B) 27 सितम्बर

व्याख्या:-

• विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर को मनाया जाता है।
• इसकी शुरुआत 1980 में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा की गई थी।

•••••••••••••••••••••••••••••••••

Q. 4. अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस में से किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) 15 जनवरी
(B) 18 सितम्बर
(C) 8 सितम्बर
(D) 23 मार्च

उत्तर:- (C) 8 सितम्बर

? मां भद्रकाली इटखोरी का विडियो देखिये

 

व्याख्या:-
• प्रत्येक वर्ष 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है।
• यूनेस्को ने 17 नवंबर 1965 को 8 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस घोषित किया था।
• पहली बार 8 सितम्बर 1966 को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया था।
• इस दिवस का उद्देश्य व्यक्तिगत सामुदायिक सामाजिक रूप से साक्षरता के महत्व को उजागर कर रहा है।

•••••••••••••••••••••••••••••••••



Q. 5. विश्व ओजोन दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) 5 जून
(B) 16 दिसम्बर
(C) 1 नवम्बर
(D) 16 सितम्बर

उत्तर:- (D) 16 सितम्बर

व्याख्या:-

• 16 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस मनाया जाता है।
• 16 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस के रूप में नामित किया गया था।
• ओजोन सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणों को रोकता है।
• वायुमंडल में ओजोन परत 20 से 35 किलोमीटर की ऊंचाई पर पाया जाता है।
• कार्बन डाइऑक्साइड गैस, मिथेन, क्लोरोफ्लोरोकार्बन इत्यादि के वृद्धि से ओजोन परत को नुकसान पहुंचता है।

•••••••••••••••••••••••••••••••••



Q. 6. यूनेस्को ने किस तिथि को विश्व शिक्षक दिवस के रूप में घोषित किया?

(A) 5 सितम्बर
(B) 14 सितम्बर
(C) 5 अक्तूबर
(D) 16 अक्तूबर

उत्तर:- (C) 5 अक्तूबर

व्याख्या:-

• प्रत्येक वर्ष 5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
• इस दिन अध्यापकों को उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है।
• वर्ष 1994 से प्रत्येक 5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
• हालांकि विश्व के विभिन्न देशों में राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक दिवस मनाने की तिथियां भिन्न-भिन्न है।
• इससे भारत में 5 सितंबर चीन में 10 सितम्बर इत्यादि।

•••••••••••••••••••••••••••••••••



Q. 7. इनमें से किस तिथि को अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाया जाता है?

(A) 9 अगस्त
(B) 10 दिसम्बर
(C) 23 मार्च
(D) 8 जून

उत्तर:- (A) 9 अगस्त


व्याख्या:-

• प्रतिवर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है।
• पहली बार 1994 में को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व आदिवासी दिवस के रूप में घोषित किया।

•••••••••••••••••••••••••••••••••



Q. 8. विश्व डाक दिवस ( World Postal Day) किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) 12 अगस्त
(B) 19 जुलाई
(C) 17 सितम्बर
(D) 9 अक्तूबर

उत्तर:- (D) 9 अक्तूबर


व्याख्या:-

• यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के गठन के लिए 9 अक्तूबर 1874 को स्विट्जरलैंड के बर्न में 22 देशों ने एक संधि पर हस्ताक्षर किये।
• इसी वजह से इस तिथि को विश्व डाक दिवस के लिए चुना गया।
• भारत एक जुलाई 1874 को यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन का सदस्य बना।
• भारत में पहली बार 1766 में डाक व्यवस्था की शुरुआत हुई।
• जबकि एक अक्तूबर 1854 को भारत में डाक विभाग की स्थापना स्थापना की गयी।
• भारत में वर्तमान समय में डेढ़ लाख से अधिक पोस्ट आॅफिस हैं।

•••••••••••••••••••••••••••••••••



Q. 9. विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Hsalth Day) कब मनाया जाता है?

(A) 19 अगस्त
(B) 17 मार्च
(C) 7 अप्रैल
(D) 21 जनवरी

उत्तर:- (C) 7 अप्रैल

व्याख्या:-

• विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) विश्व के देशों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर आपसी सहयोग एवं मानक विकसित करने की एक संस्था है।
• WHO संयुक्त राष्ट्र संघ की एक अनुषांगिक इकाई है।
• इसकी स्थापना 7 अप्रैल 1948 को हुई थी।
• इसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड के शहर जेनेवा में है।
• इसीलिए प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है।
• विश्व स्वास्थ्य संगठन में 193 देश शामिल है।
• भारत भी विश्व स्वास्थ्य संगठन में शामिल एक सदस्य देश है।

•••••••••••••••••••••••••••••••••



Q. 10. विश्व मानवाधिकार दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) 10 सितम्बर
(B) 10 दिसम्बर
(C) 11 अप्रैल
(D) 15 जनवरी

उत्तर:- (B) 10 दिसम्बर


व्याख्या:-

• 10 दिसंबर को प्रतिवर्ष विश्व मानवाधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है।
• 10 दिसंबर 1948 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा मानवाधिकार घोषणापत्र को आधिकारिक मान्यता दी गई थी।
• मानवाधिकार आम इंसान के अधिकारों के बारे में बताता है।
• मानवाधिकार का अर्थ समानता, स्वतंत्रता और शिक्षा जैसे उन मौलिक अधिकारों से है। जिनका हकदार दुनिया के सभी लोग हैं।

•••••••••••••••••••••••••••••••••



Q. 11. इनमें से किस तिथि को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है?

(A) 1 जुलाई
(B) 1 दिसम्बर
(C) 13 मार्च
(D) 19 अगस्त

उत्तर:- (B) 1 दिसम्बर

व्याख्या:-

• वर्ष 1988 के बाद प्रति वर्ष 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है।
• इसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार के कारण एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
• AIDS का पूरा नाम एक्वायर्ड इम्यूलनो डिफिशिएंसी सिंड्रोम (Acquired immune Deficiency Syndrome) है।
• एड्स एक तरह के विषाणु एचआईवी (HIV- Human Immunodeficiency Virus) से फैलती है।
• वर्ष 1981 में पहली बार एड्स के बारे में पता चला था।
• भारत में पहला एड्स का मरीज 1986 में चेन्नई में पाया गया था।
• विश्व में लड़ाई करोड़ लोग अब तक इस बीमारी से मर चुके हैं और करोड़ों लोग अधिक प्रभावित हैं।
• जहां तक भारत का संबंध है भारत में भी एड्स के लगभग 1.25 लाख मरीज है।

•••••••••••••••••••••••••••••••••



Q. 12. विश्व पर्यावरण दिवस इनमें से किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) 5 जून
(B) 11 जुलाई
(C) 31 सितम्बर
(D) 8 मार्च

उत्तर:- (A) 5 जून


व्याख्या:-

• पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के लिए पूरे विश्व में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।
• संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रति विश्व स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागरूकता लाने के लिए 1972 में इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी।
• 5 जून 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया था।

•••••••••••••••••••••••••••••••••



Q. 13. अंतर्राष्ट्रीय विकलांगता दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 5 अगस्त
(B) 30 जनवरी म
(C) 16 सितम्बर
(D) 3 दिसम्बर

उत्तर:- (D) 3 दिसम्बर


व्याख्या:-

• संयुक्त राष्ट्र आम सभा के द्वारा वर्ष 1976 में  “विकलांगों के लिए अंतरराष्ट्रीय वर्ष” के रूप में वर्ष 1981 को घोषित किया गया था।
• वर्ष 1992 से प्रतिवर्ष 3 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय विकलांगता दिवस मनाया जाता है।

•••••••••••••••••••••••••••••••••



Q. 14. विश्व जनसंख्या दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) 5 जून
(B) 7 अप्रैल
(C) 11 जुलाई
(D) 21 मार्च

उत्तर:- (C) 11 जुलाई

व्याख्या:-

• प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जाता है।
• इस दिवस का उद्देश्य जनसंख्या सम्बंधित समस्याओं जैसे जनसंख्या वृद्धि, परिवार नियोजन, लिंग समानता , गरीबी , मातृ स्वास्थ्य और मानव अधिकारों का महत्व आदि पर वैश्विक जागृत लाना है।
• एक अनुमान के तहत विश्व की जनसंख्या 11 जुलाई 1987 को 5 अरब के आंकड़े को पार किया था।
• इसी को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की गवर्निंग काउंसिल ने 1989 से 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया।
• 1804 में विश्व की जनसंख्या एक अरब थी वहीं 2011 में विश्व की जनसंख्या बढ़कर 7 अरब पहुंच गई।
• एक अनुमान के अनुसार जल्द ही विश्व की जनसंख्या 8 अरब को पहुंच जाएगी।

•••••••••••••••••••••••••••••••••



Q. 15. संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) 30 जनवरी
(B) 2 अक्तूबर
(C) 8 मार्च
(D) 16 अक्तूबर

उत्तर:- (B) 2 अक्तूबर


व्याख्या:-

• महात्मा गांधी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
• भारत में इसे गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है।
• 15 जून 2007 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाने के लिए मतदान हुआ।
• संयुक्त राष्ट्र महासभा के सभी सदस्यों ने 2 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में स्वीकार किया।

•••••••••••••••••••••••••••••••••



Q. 16. अंतर्राष्ट्रीय टाइगर दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 2 जनवरी
(B) 16 नवम्बर
(C) 29 जुलाई
(D) 28 फरवरी

उत्तर:- (C) 29 जुलाई


एकता में बल है नाटक

व्याख्या:-

• प्रति वर्ष 29 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के रूप में मनाया जाता है।
• वर्ष 2010 में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित टाइगर सिमट में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाने का फैसला किया गया।

•••••••••••••••••••••••••••••••••



Q. 17. विश्व हेरिटेज डे किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) 18 अप्रैल
(B) 24 अक्तूबर
(C) 17 जुलाई
(D) 10 मई

उत्तर:- (A) 18 अप्रैल


व्याख्या:-

• विश्व धरोहर दिवस अर्थात विश्व विरासत दिवस या विश्व हेरिटेज डे प्रतिवर्ष 18 अप्रैल को मनाया जाता है।
• विश्व हेरिटेज डे मनाने का उद्देश्य पूरे विश्व में मानव सभ्यता से जुड़े ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों के संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।

•••••••••••••••••••••••••••••••••



Q. 18. विश्व पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 21 मार्च
(B) 22 अप्रैल
(C) 17 जुलाई
(D) 11 जून

उत्तर:- (B) 22 अप्रैल


व्याख्या:-

• पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल को दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्थन प्रदर्शित करने हेतु मनाया जाता है।
• इसकी स्थापना अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन ने 1970 में एक पर्यावरण शिक्षा के रूप की थी।
• 22 अप्रैल को उत्तरी गोलार्द्ध में वसंत और दक्षिणी गोलार्द्ध में शरद का मौसम है।
• इसे 192 से अधिक देश प्रति वर्ष मनाते है।

•••••••••••••••••••••••••••••••••



Q. 19. इनमें से कौन सा दिवस यूनिसेफ दिवस के रूप में मनाया जाता है?

(A) 11 दिसम्बर
(B) 9 अक्तूबर
(C) 21 मई
(D) 5 जून

उत्तर:- (A) 11 दिसम्बर


व्याख्या:-

• विश्व यूनिसेफ दिवस प्रतिवर्ष 11 दिसंबर को मनाया जाता है।
• इसकी स्थापना का उद्देश्य द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हारे हुए देशों के बच्चों को खाना और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था।
• इसकी स्थापना 11 दिसंबर 1946 को संयुक्त राष्ट्र की महासभा द्वारा किया गया था।
• UNICEF का फुल फाॅर्म United nations children’s fund है। 1953 से पहले United Nations International Children’s Emergency Fund के रूप जाना जाता था।
• UNICEF हिन्दी में संयुक्त राष्ट्र बाल कोष कहा जाता है।

•••••••••••••••••••••••••••••••••

हमारे वेबसाइट पर बने रहने के लिए सूचना प्राप्त करने के लिए घंटी को दबाए और सब्सक्राइब करें।



Q. 20. विश्व तंबाकू निषेध दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 8 मार्च
(B) 31 अक्तूबर
(C) 16 अगस्त
(D) 31 मई

उत्तर:- (D) 31 मई

? ATM Machine का आविष्कार किसने किया

 

व्याख्या:-

• संसार भर में 31 मई को हर वर्ष विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है।
• इस तिथि को दुनिया भर में तंबाकू उत्पादों के सभी रूपों से 24 घंटे की अवधि में कम खपत को प्रोत्साहित करने से संबंधित है।
• इसका उद्देश्य तंबाकू सेवन के व्यापक प्रसार और नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभाव की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना है।
• विश्व में हर साल 70 लाख से अधिक लोगों की मौत तंबाकू के सेवन के कारण होता है।
• वर्ष 1988 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा एक संकल्प पारित कर 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।

•••••••••••••••••••••••••••••••••



Q. 21. इनमें से किस तिथि को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है?

(A) 1 मई
(B) 10 दिसम्बर
(C) 15 मार्च
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (C) 15 मार्च

व्याख्या:-

• दुनियां भर में उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए प्रति वर्ष 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है।
• भारत में राष्ट्रीय स्तर पर 24 अक्तूबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है।

•••••••••••••••••••••••••••••••••



Q. 22. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) 22 दिसम्बर
(B) 22 मार्च
(C) 21 जून
(D) 23 सितम्बर

उत्तर:- (C) 21 जून

व्याख्या:-

• अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रत्येक वर्ष 21 जून को मनाया जाता है।
• 21 जून उत्तरी गोलार्ध का सबसे लंबा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घायु बनाता है।
• प्रथम बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था।
• इस पहल की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के महासभा में अपने भाषण में की थी।
• जिसके बाद 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली।

•••••••••••••••••••••••••••••••••



Q.23. विश्व पशु दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 4 अक्टूबर
(B) 16 अक्टूबर
(C) 20 मई
(D) 18 नवंबर

उत्तर:- (A) 4 अक्टूबर

व्याख्या:-

• पशुओं के अधिकार और कल्याण के लिए प्रति वर्ष 4 अक्टूबर को विश्व पशु दिवस मनाया जाता है।
• विश्व में पशु दिवस का शुभारंभ करने का श्रेय जर्मनी के स्त्री रोग विशेषज्ञ हेनरीक जिमरमन को दिया जाता है।
• उन्होंने 24 मार्च 1925 को जर्मनी के बर्लिन में पहला विश्व पशु दिवस का आयोजन किया था।

•••••••••••••••••••••••••••••••••



Q. 24. विश्व रेडियो दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 11 जुलाई
(B) 28 फरवरी
(C) 5 जून
(D) 13 फरवरी

उत्तर:- (D) 13 फरवरी


बोध गया का विडियो देखिये

व्याख्या:-

• प्रतिवर्ष 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस के रूप में मनाया जाता है।
• यूनेस्को ने 2011 को प्रतिवर्ष 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस मनाने की घोषणा की।
• वर्ष 2012 में पहली बार विश्व रेडियो दिवस मनाया गया था।
• विश्व में लगभग 95% जनसंख्या तक रेडियो की पहुंच है।
• रेडियो एक सस्ता एवं कम विद्युत ऊर्जा में चलने वाला साधन है। जिसका उपयोग ग्रामीण में तथा आपदा की स्थिति में आसानी से किया जा सकता है।

•••••••••••••••••••••••••••••••••



Q. 25. विश्व खाद्य दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) 16 अक्टूबर
(B) 30 जनवरी
(C) 1 दिसंबर
(D) 11 मार्च

उत्तर:- (A) 16 अक्टूबर

व्याख्या:-

• 16 अक्टूबर को प्रतिवर्ष विश्व खाद दिवस के रूप में मनाया जाता है।
• इसी दिन को 1945 में संयुक्त राष्ट्र संघ की खाद्य एवं कृषि संगठन की स्थापना हुई थी।
• 1979 में विश्व खाद्य दिवस मनाने की घोषणा की गयी।
• इसका उद्देश्य इसका उद्देश्य विश्व भर में भुखमरी के खिलाफ लोगों को जागरूक करना है तथा भूख और और कुपोषण के खिलाफ विश्व भर में संघर्ष में तेजी लाना है।
• इस कारण वर्ष 1980 से प्रतिवर्ष 16 अक्टूबर को विश्व खाद दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।

•••••••••••••••••••••••••••••••••



Q. 26. विश्व तपेदिक दिवस के रूप में इनमें से किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) 18 नवंबर
(B) 24 मार्च
(C) 17 सितंबर
(D) 1 दिसंबर

उत्तर:- (B) 24 मार्च

व्याख्या:-

• प्रतिवर्ष 24 मार्च को विश्व तपेदिक दिवस मनाया जाता है।
• तपेदिक को यक्ष्मा क्षय रोग, टीबी आदि नामों से जाना जाता है।
• डाॅ• राॅबर्ट कॉख ने 24 मार्च को है 1882 में टीबी के जीवाणु की खोज की थी।
• डाॅ• राॅबर्ट कॉख के इस खोज के लिए उन्हें 1905 में चिकित्सा विज्ञान का नोबेल पुरस्कार दिया गया।
• विश्व में 6 से 7 करोड़ लोग इस बीमारी से ग्रस्त हैं।
• संसार में प्रतिवर्ष 25 से 30 लाख लोगों की मौत टीबी बीमारी से हो जाती है।
• टीबी से बचाव के लिए जन्म के तुरंत बाद बच्चों को बीसीजी का टीका दिया जाता है।

•••••••••••••••••••••••••••••••••

? 12th. Geography Practical



Q. 27. अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस इनमें से किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) 21 फरवरी
(B) 30 जनवरी
(C) 14 सितंबर
(D) 8 नवंबर

उत्तर:- (A) 21 फरवरी

व्याख्या:-

• अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस प्रतिवर्ष 21 फरवरी को मनाया जाता है।
• यूनेस्को ने 17 नवंबर 1999 को 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मनाने को स्वीकृति दी।
• इसका उद्देश्य विश्व के विभिन्न भागों में विविध प्रकार के भाषाओं और सांस्कृतिक विविधताओं से संबंधित जागरूकता बढ़ाना है।

•••••••••••••••••••••••••••••••••



Q. 28. विश्व मानक दिवस इनमें से किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) 3 अक्टूबर
(B) 3 दिसंबर
(C) 14 अक्टूबर
(D) 1 दिसंबर

उत्तर:- (C) 14 अक्टूबर

व्याख्या:-

• प्रतिवर्ष 14 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व मानक दिवस मनाया जाता है।
• विश्व के 25 देशों के प्रतिनिधियों ने 1946 में लंदन में 14 अक्टूबर को विश्व मानक दिवस के रूप में चयन किया।
• विश्व मानक दिवस वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए मानकीकरण के महत्व के रूप में नियामकों, उद्योग और उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है।

•••••••••••••••••••••••••••••••••



Q. 29. विश्व जल संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 5 सितंबर
(B) 14 अगस्त
(C) 22 मार्च
(D) 4 अक्टूबर

उत्तर:- (C) 22 मार्च

व्याख्या:-

• प्रति वर्ष 22 मार्च को विश्व जल संरक्षण दिवस मनाया जाता है।
• इसका उद्देश्य पूरे विश्व में स्वच्छ और सुरक्षित जल उपलब्ध करवाना है।
• ब्राजील के शहर रियो डी जेनेरियो में हुए 1992 में पृथ्वी सम्मेलन में पहली बार विश्व जल संरक्षण दिवस मनाने की पहल की गई।
• वर्ष 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एक निर्णय द्वारा 22 मार्च को विश्व जल संरक्षण दिवस के रूप में मनाने का निश्चय किया।

•••••••••••••••••••••••••••••••••



Q. 30. विश्व अल्पसंख्यक दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 8 जून
(B) 18 दिसम्बर
(C) 16 अक्तूबर
(D) 3 मार्च

उत्तर:- (B) 18 दिसम्बर

व्याख्या:-

• वर्ष 1992 से प्रतिवर्ष 18 दिवस को 20 अल्पसंख्यक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
• इसकी घोषणा संयुक्त राष्ट्र संघ ने की थी।
• अल्पसंख्यक धर्म, संस्कृति, भाषा या जाति के आधार पर होता है।
• संयुक्त राष्ट्र की घोषणा के बाद भारत सरकार ने 23 अक्टूबर 1993 को अधिसूचना जारी कर राष्ट्रीय स्तर पर अल्पसंख्यक समुदायों के तौर पर पांच धार्मिक समुदाय मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध तथा पारसी को अधिसूचित किया गया।

————————————–

महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय दिवस प्रश्नोत्तरी International day Questions के बाद हमारी कुछ और प्रस्तुति आगे देख सकते हैं।

यूट्यूब चैनल वन ही जीवन पर आप रोचक और ज्ञानवर्धक वीडियो देख सकते हैं।


एक नोट छापने में कितना खर्च लगता है

उसरी वाटर फाॅल गिरिडीह

पेड़ पर पेड़ कैसे उग जाता है वीडियो देखें

विश्व के सात आश्चर्य के लिए क्लिक करें

• 9 अंकों का जादू

■ बेबसाइट www.gyantarang.com पर और भी रोचक, ज्ञानवर्धक, सामान्य ज्ञान, GK आदि के लिए दिये गये लिंक पर क्लिक कीजिए



कंप्यूटर के टॉप 50 क्वेश्चन के लिए क्लिक कीजिए

जैक 10th. बोर्ड के लिए यहां पर क्लिक कीजिए

जैक आठ बोर्ड के लिए यहां पर क्लिक करें

भारतीय इतिहास के स्रोत के लिए यहाँ क्लिक करें

रविवार को छुट्टी कब से शुरू हुई जानने के लिए क्लिक कीजिए

महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय दिवस प्रश्नोत्तरी
International day Questions आपको कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया दें। हमारे वेबसाइट पर बने रहने के लिए सूचना प्राप्त करने के लिए घंटी को दबाए सब्सक्राइब करें। जय हिंद!

धन्यवाद!

 

Leave a Comment