10th geography objective questions in hindi

10th geography objective questions in hindi

10th geography objective questions में जैक बोर्ड 2021 में आने वाले प्रश्नों के उत्तर प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें 75 प्रश्नों का एक सेट तैयार किया गया. यह प्रश्न आपके exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है. इसमें शामिल कुछ प्रश्न जैक द्वारा जारी किया गया मॉडल सेट-1 से लिया गया है. ये सभी प्रश्न न्यू सेलेबस पर आधारित है.

झारखंड माध्यमिक परीक्षा-2021 हेतु महत्वपूर्ण

कक्षा – 10वीं
विषय – सामाजिक विज्ञान (भूगोल)
(अति महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न)

10th geography objective questions

पाठ:- 01. संसाधन एवं विकास

1. वे संसाधन जो एक समय अंतराल पर पुनः प्राप्त हो जाते हैं, अर्थात कभी न समाप्त होने वाले संसाधन को किस प्रकार का संसाधन कहा जाता है?
(i) नवीकरणीय संसाधन (ii) अनवीकरणीय संसाधन (iii) विकसित संसाधन (iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (i) नवीकरणीय संसाधन

2. राजस्थान में पवन और सौर ऊर्जा संसाधनों की अपार संभावनाएं हैं, ये दोनों संसाधन किस प्रकार के संसाधन हैं?
(i) विकसित संसाधन (ii) जैव संसाधन (iii) व्यक्तिगत संसाधन (iv) संभावी संसाधन

उत्तर:- (iv) संभावी संसाधन

3. संसाधनों का विकास और उपयोग इनमें से किस पर निर्भर करता है?
(i) मानवीय श्रम (ii) जलवायु (iii) प्रौद्योगिकी (iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (iii) प्रौद्योगिकी

4. इनमें से कौन से संसाधन पुनः चक्रिय है?
(i) लोहा (ii) कोयला (iii) पेट्रोलियम (iv) प्राकृतिक गैस

उत्तर:- (i) लोहा

5. जलोढ़ मृदा इनमें से कहां पाई जाती है?
(i) महाराष्ट्र (ii) छत्तीसगढ़ (iii) उत्तर प्रदेश (iv) झारखंड

उत्तर:- (iii) उत्तर प्रदेश

6. झारखंड में सबसे अधिक मात्रा में कौन सी मिट्टी पाई जाती है?
(i) जलोढ़ मिट्टी (ii) काली मिट्टी (iii) लाल एवं पीली मिट्टी (iv) लेटराइट मिट्टी

उत्तर:- (iii) लाल एवं पीली मिट्टी

7. धान/चावल के लिए सबसे उपयुक्त मिट्टी कौन सी है?
(i) लाल एवं पीली मिट्टी (ii) जलोढ़ मिट्टी (iii) काली मिट्टी (iv) लेटराइट मिट्टी

उत्तर:- (ii) जलोढ़ मिट्टी

8. उत्तर भारत के मैदान में कौन सी मिट्टी पाई जाती है?
(i) जलोढ़ मिट्टी (ii) काली मिट्टी (iii) लाल एवं पीली मिट्टी (iv) पर्वतीय मिट्टी

उत्तर:- (i) जलोढ़ मिट्टी

9. खादर के बारे में इनमें से सबसे उपयुक्त कथन कौन सा है?
(i) यह नवीन जलोढ़ मिट्टी है (ii) बांगर की अपेक्षा इसमें नमी धारण करने की क्षमता अधिक होती है (iii) इसमें चूने का निक्षेप नहीं पाया जाता (iv) उपयुक्त सभी

उत्तर:- (iv) उपयुक्त सभी

10. इनमें से कौन सा फसल का युग्म जलोढ़ मिट्टी में प्रमुखता से उपजाया जाता है?
(i) गेहूं और कपास (ii) कपास और चना (iii) धान और गन्ना (iii) कपास और मक्का

उत्तर:- (iii) धान और गन्ना

11. लौह अयस्क किस प्रकार का संसाधन है?
(i)  नवीकरण योग्य (ii) प्रवाह (iii) जैव (iv) अनवीकरण योग्य

उत्तर:- (iv) अनवीकरण योग्य

12. ज्वारीय उर्जा निम्न में से किस प्रकार का संसाधन है?
{Jac board Annual Exam. 2019 }
(i) पुन: पूर्ति योग्य (ii) अजैव (ii) मानवकृत (iv) अचक्रीय

उत्तर:- (i) पुन: पूर्ति योग्य

13. निम्नलिखित में से किस प्रांत में सीढ़ीदार (सोपानी) खेती की जाती है?
{Jac board Annual Exam. 2015, 2018}
(i)  पंजाब  (ii) हरियाणा (iii) उत्तर प्रदेश (iv) उत्तराखंड

उत्तर:- (iv) उत्तराखंड

14. जलोढ़ मृदा की सर्वाधिक मात्रा पाई जाती है-
(i) हिमालय के पर्वतीय भाग (ii) प्रायद्वीपीय भारत (iii) उत्तर का विशाल मैदान (iv) इनमें से सभी

उत्तर- (iii) उत्तर का विशाल मैदान

15. कौन सा कारक मृदा के निर्माण में सहयोगी नहीं है?
(i) वायु और जल  (ii) सड़े गले पेड़ पौधे एवं जीव जंतु (iii) शैल और तापमान  (iv) जल का इकट्ठा होना

उत्तर- (iv) जल का इकट्ठा होना

16. रियो डी जेनेरो में पृथ्वी शिखर सम्मेलन का आयोजन किस वर्ष हुआ था?
(i) वर्ष 1972 (ii) वर्ष 1992 वर्ष (ii) 1979  (iv) वर्ष 1998

उत्तर- (ii) वर्ष 1992 वर्ष

17. एजेंडा 21 का संबंध है-
(i) सतत् पोषणीय विकास से (ii) जलवायु परिवर्तन से (iii) वैश्विक तापन नियंत्रण से (iv) ओजोन परत क्षयीकरण से

उत्तर- (i) सतत् पोषणीय विकास से

पाठ:- 02. वन एवं वन्य जीव संसाधन

18. इनमें से कौन सी टिप्पणी प्राकृतिक वनस्पतिजात और प्राणीजात के ह्रास का सही कारण नहीं है?
(i) कृषि प्रसार (ii) पशुचारण और इंधन लकड़ी एकत्रित करना (iii) बृहद स्तरीय विकास परियोजनाएं (iv) तीव्र औद्योगीकरण और शहरीकरण

उत्तर:-  (ii) पशुचारण और इंधन लकड़ी एकत्रित करना

19. इनमें से कौनसा संरक्षण तरीका समुदायों की सीधी भागीदारी नहीं करता?
(i) संयुक्त वन प्रबंधन (ii) चिपको आंदोलन (iii) बीज बचाओ आंदोलन (iv) वन्य जीव पशुविहार (santuary) का परिसीमन

उत्तर:-  (iv) वन्य जीव पशुविहार (santuary) का परिसीमन

20. पारिस्थितिक तंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है?
(i) वन (ii) जीव-जन्तु (iii) पशु (iv) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर:-  (i) वन

21. निम्न में से कौन सा प्राथमिक उत्पादक है?
(i) लकड़ी (ii) जीव-जन्तु (iii) वन (iv) उपरोक्त सभी

उत्तर:-  (iii) वन

22. निम्न में से कौन सा लुप्त होने के कगार पर है?
(i) बाघ (ii) शेर (iii) गुलाबी सिर वाली बत्तख (iv) उपरोक्त सभी

उत्तर:-  (iii) गुलाबी सिर वाली बत्तख

23. भारतीय वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम कब बना?
(i) 1972 (ii) 1973 (iv) 1947 (iv) 1950

उत्तर:-  (i) 1972

24. भारत में सर्वप्रथम कौन से अभयारण्य को बाघ परियोजना के रूप में घोषित किया गया?
(i) मानस अभयारण्य, असम (ii) सरिस्का वन्य जीव अभ्यारण्य, राजस्थान (iii) जिम कार्बेट अभयारण्य, उत्तराखंड (iv) सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान, पश्चिम

उत्तर:-  (iii) जिम कार्बेट अभयारण्य, उत्तराखंड

25. समुदाय के स्तर पर स्थापित “भैरोंदेव डाकव सेंचुरी” कहां है?
(i) राजस्थान (ii) मध्यप्रदेश (iii) उत्तराखंड (iv) जम्मू-कश्मीर

उत्तर:-  (i) राजस्थान

26. चिपको, नवदालय और बीज बचाओ आंदोलन का संबंध विशेषकर किस राज्य से रहा है?
(i) उत्तर प्रदेश (ii) मध्य प्रदेश (iii) उत्तराखंड (iv) झारखंड

उत्तर:-  (iii) उत्तराखंड

27. भारत में चीता को कब लुप्तप्राय घोषित किया गया?
(i) 1952 ई० में (ii) 1964 ई० में  (iii) 1972  ई० में (iv) 1984 ई० में

उत्तर- (i) 1952 ई० में

28. भारत में विश्व की सारी जैव उप जातियों की कितनी प्रतिशत संख्या पाई जाती है?
(i) 8% (संख्या 16 लाख) (ii) 10% (संख्या 18 लाख)  (iii) 12% (संख्या 20 लाख) (iv) 14% संख्या (23 लाख)

उत्तर- (i) 8% (संख्या 16 लाख)

29. सरिस्का वन्य जीवन पशु विहार भारत के किस राज्य में स्थित है?
(i) उत्तर प्रदेश (ii) मध्य प्रदेश (iii) राजस्थान (ii) पश्चिम बंगाल

उत्तर-  (iii) राजस्थान

30. ‘टकसोल’ नामक रसायन किस वृक्ष की जड़ों से स्रावित होता है?
(i) हिमालयन यव (ii) चीड पाईन (iii) सागवान (iv) आम

उत्तर- (i) हिमालयन यव

पाठ:- 03. जल संसाधन

31. वर्षा जल संग्रहण हेतु “गुल और कुल” जैसी जल वाहिकाएं मुख्यतः किन क्षेत्रों में विकसित की गई है? 
(i) पश्चिमी हिमालय (ii) राजस्थान (iii) बिहार (iv) तमिलनाडू

उत्तर:- (i) पश्चिमी हिमालय

32. भूमिगत टैंक या टांका जैसे वर्षा जल संग्रहण के तरीके इनमें से किस राज्य में प्रमुखता से प्रचलन में था?
(i) हिमाचल प्रदेश (ii) तमिलनाडू(iii) राजस्थान (iv) प• बंगाल

उत्तर:- (iii) राजस्थान

33. राजस्थान में इनमें से कौन सी वर्षा जल संग्रहण तकनीक प्रचलन में है?
(i) फलोदी (iv) खादीन (iii) टांका (iv) उपरोक्त में सभी

उत्तर:- (iv) उपरोक्त में सभी

34. विश्व का सबसे अधिक वर्षा प्राप्त करने वाला इनमें से कौन सा स्थल है?
(i) शिलांग (ii) रांची (iii) चेरापूंजी (iv) मासिनराम

उत्तर:- (iv) मासिनराम

35. बांस ड्रिप सिंचाई प्रणाली इनमें से किस राज्य में प्रमुखता से प्रचलन में है?
(i) महाराष्ट्र (ii) मेघालय (iii) तमिलनाडू (iv) बिहार

उत्तर:- (ii) मेघालय

36. भारत का विश्व में प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष जल उपलब्धता की दृष्टि से कौन सा स्थान है?
(i) 112  वाँ (ii) 121 वाँ (iii) 127 वाँ (iv) 133 वाँ

उत्तर- (iv) 133 वाँ

37.  ‘पालर पानी’ से क्या तात्पर्य है?
(i) शीत ऋतु में पाले से जमा जमा तालाब का पानी (ii) टांका में संग्रहित वर्षा का जल (iii) भूमि के अंदर एकत्रित वर्षा का जल (iv) तमिलनाडु में छत वर्षा जल संग्रहण

उत्तर- (ii) टांका में संग्रहित वर्षा का जल

38. जल दुर्लभता क्या?
(i) जल की कमी (ii) वर्षा की कमी (iii) नदी के बहाव में कमी (iii) जल की सीमित मात्रा

उत्तर- (i) जल की कमी

39. धरातल का कितना प्रतिशत भाग जल से ढका है?
(i) लगभग आधा (ii) लगभग तीन-चौथाई (iii) लगभग एक तिहाई (iv) लगभग दो तिहाई

उत्तर-  (ii) लगभग तीन-चौथाई

40. भारत को विश्व वृष्टि का कितना भाग प्राप्त है?
(i) 4% (ii) 5% (iii) 6% (iv) 7%

उत्तर- (i) 4%

41. 11वीं शताब्दी में बनाई गई सबसे बड़ी कृत्रिम झील कौन सी है?
(i) जयसमंद झील (ii) भोपाल झील (iv) भीमताल झील (iv) नैनी झील

उत्तर- (ii) भोपाल झील

42. बांधों को किसने “आधुनिक भारत के मंदिर”  कहा था ?
(i) डॉ० राजेंद्र प्रसाद (ii) महात्मा गांधी (iii) पंडित जवाहरलाल नेहरू (iv) लाल बहादुर शास्त्री

उत्तर- (iii) पंडित जवाहरलाल नेहरू

पाठ:- 04. कृषि

43. इनमें से कौन-सी रबी की फसल है?
(i) चावल (ii) मोटे अनाज (iii) चना (iv) कपास

उत्तर- (iii) चना

44. सरकार निम्नलिखित में से कौन सी घोषणा फसलों को सहायता देने के लिए करती है?
(i) अधिकतम समर्थन मूल्य (ii) न्यूनतम समर्थन मूल्य (iii) मध्यम सहायता मूल्य (iv) प्रभावी समर्थन मूल्य

उत्तर- (ii) न्यूनतम समर्थन मूल्य

45. भारत में चाय का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
(i) प. बंगाल (ii) असम (iii) तमिलनाडु (iv) हिमाचल प्रदेश

उत्तर-(ii) असम

46. विनोबा भावे द्वारा शुरू किए गए भूदान-ग्राम दान आंदोलन को दूसरा क्या नाम दिया गया है?
(i) हरित क्रांति (ii) श्वेत क्रांति (iii) रक्तहीन क्रांति (iv) भूदान क्रांति

उत्तर- (iii) रक्तहीन क्रांति

47. इनमें से कौन सा युग्म सही नहीं है?
(i) उत्तर प्रदेश, बिहार-लीची (ii) आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र-अंगूर  (iii) मेघालय- अनन्नास  (iv) असम, सिक्किम-आम

उत्तर-  (iv) असम, सिक्किम-आम

48. निम्नलिखित में से कौन-सी व्यापारिक फसल नहीं है?
(i) रबड़ (ii) चाय (iii) बाजरा (iv) कॉफी

उत्तर- (iii) बाजरा

49. चावल के लिए आवश्यक भौगोलिक परिस्थितियों में इनमें से कौन सही है?
(i) 100 सेंटीमीटर से कम वर्षा (ii) 20°C  से 24°C तापमान (iii) सबसे उपयुक्त लाल मृदा (iv) ढाल वाली भूमि

उत्तर:- (ii) 20°C  से 24°C तापमान

50. चावल के उत्पादन में भारत का  विश्व में कौन सा स्थान है?
(i) पहला (ii) दूसरा (iii) तीसरा (iv) पांचवा

उत्तर:-  (ii) दूसरा

51. सबसे अधिक रबड़ भारत के किस राज्य से उत्पादित किया जाता है?
(i) केरल (ii) तमिलनाडु (iii) कर्नाटक (iv) मेघालय

उत्तर:- (i) केरल

52. कपास के उत्पादन के लिए सबसे उपयुक्त मिट्टी इनमें से कौन सी मानी जाती है?
(i) जलोढ़ मिट्टी (ii) लाल मिट्टी (iii) काली मिट्टी)(iv) लेटराइट मिट्टी

उत्तर:- (iii) काली मिट्टी

पाठ:- 05. खनिज तथा ऊर्जा संसाधन

53. नवीकरणीय संसाधन का एक उदाहरण है।

(i) सौर ऊर्जा (ii) बॉक्साइट (iii) कोयला (iv) पेट्रोलियम

उत्तर :- (i) सौर ऊर्जा

54. इनमें से  किस खनिज का संबंध गोंडवाना काल से है?
(i) पेट्रोलियम (ii) बॉक्साइट (iii) अभ्रक (iv) कोयला

उत्तर:-  (iv) कोयला

55. झारखंड में स्थित कोडरमा निम्नलिखित में से किस खनिज का अग्रणी उत्पादक है?
(i) बॉक्साइट  (ii) अभ्रक (iii) लौह-अयस्क (iv) तांबा

उत्तर-  (ii) अभ्रक

56. बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है?
(i) झारखंड (ii) छत्तीसगढ़ (iii) उड़ीसा (iv) मध्य प्रदेश

उत्तर-  (iii) उड़ीसा

57. निम्नलिखित में से कौन सा परंपरागत ऊर्जा का स्रोत नहीं है?
(i) कोयला (ii) पेट्रोलियम (iii) प्राकृतिक गैस (iv) भू-तापीय

उत्तर- (iv) भू-तापीय

58. भारत का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र कहाँ पर है?
(i) भुज के निकट माधोपुर में (ii) कालीकट के निकट शिव नगर में (iii) गया के निकट गेरे में  (घ) पोरबंदर के निकट बलखोरा में

उत्तर- (i) भुज के निकट माधोपुर में

59. किस खनिज को काला हीरा कहते हैं?
(i) हीरा   (ii) जस्ता   (iii) कोयला  (iv) प्लेटिनम

उत्तर- (iii) कोयला

60. निम्नलिखित में से कौन-सा सर्वोत्तम गुण वाला कठोर कोयला है?
(i) एंथ्रेसाइट  (ii) बिटुमिनस  (iii) लिग्नाइट  (iv) पीट

उत्तर- (i) एंथ्रेसाइट

61. निम्नलिखित चट्टानों में से किस चट्टान के स्तरों में खनिजों का निक्षेपण और संचयन होता है?
(i) तलछटीय चट्टानें (ii) आग्नेय चट्टानें (iii) कायंतरित चट्टानें (iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (i) तलछटीय चट्टानें

62. निम्नलिखित में से कौन सा खनिज अपक्षयित पदार्थ के अवशिष्ट भार को त्यागता हुआ चट्टानों के अपघटन से बनता है?
(i) कोयला (ii) बॉक्साइट (iii) सोना (iv) जस्ता

उत्तर:- (i) कोयला

पाठ:- 06. विनिर्माण उद्योग

64. निम्न में से कौन-सी एजेंसी सार्वजनिक क्षेत्र में स्टील को बाजार में उपलब्ध कराती है?
(i) हेल (HAIL)  (ii) सेल (SAIL) (iii) टाटा स्टील (TATA STEEL) (iv) एम. एन.सी.सी. (MNCC)

उत्तर-  (ii) सेल (SAIL)

65. निम्न में से कौन सा उद्योग बॉक्साइट को कच्चे माल के रूप में प्रयोग करता है?
(i) एलमुनियम प्रगलन   (ii) सीमेंट    (iii) कागज    (iv) स्टील

उत्तर- (i) एलमुनियम प्रगलन

66. निम्न में से कौन सा उद्योग दूरभाष, कंप्यूटर आदि संयंत्र निर्मित करते हैं?
(i) स्टील   (ii) अल्मुनियम प्रगलन  (iii) लौहा इस्पात (iv) सूचना प्रौद्योगिकी

उत्तर-  (iv) सूचना प्रौद्योगिकी

67. सूती वस्त्र उद्योग किस पर आधारित उद्योग है?
(i) कृषि आधारित उद्योग  (ii) सहकारी क्षेत्र का उद्योग  (iii) खनिज आधारित उद्योग  (iv) जलपोत आधारित उद्योग

उत्तर- (i) कृषि आधारित उद्योग

68. उद्योगों से किस प्रकार का प्रदूषण होता है?
(i) वायु और ध्वनि प्रदूषण  (ii) भूमि प्रदूषण  (iii) जल प्रदूषण  (iv) इनमें से सभी

उत्तर- (iv) इनमें से सभी

69. किसी राष्ट्र की आर्थिक उन्नति का मापक कौन सा है?
(i) विनिर्माण उद्योग (ii) कृषि (iii) खनिज उत्खनन (iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (i) विनिर्माण उद्योग

70. लौह इस्पात उद्योग के लिए लौह अयस्क, कोकिंग कोयला तथा चूना पत्थर का सही अनुपात इनमें से क्या है?
(i) 4:1:2 (ii) 1:2:4 (iii) 2:1:4 (iv) 4:2:1

उत्तर:- (iv) 4:2:1

पाठ:- 07. राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखाएं

71. भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग इनमें से कौन है?

(i) 8 (ii) 7 (iii) 33 (iv) 15

उत्तर :- (ii) 7

72. निम्न में से कौन से दो दूरस्थ स्थित स्थान पूर्वी पश्चिमी गलियारे से जुड़े हैं?
(i) मुंबई तथा नागपुर  (ii) मुंबई तथा कोलकाता  (iii) सिलचर तथा पोरबंदर   (iv) नागपुर तथा सिलीगुड़ी

उत्तर- (iii) सिलचर तथा पोरबंदर

73. निम्न में से कौन-सा शब्द दो या दो से अधिक देशों के व्यापार को दर्शाता है?
(i) आंतरिक व्यापार   (ii) बाहरी व्यापार   (iii) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार  (iv) स्थानीय व्यापार

उत्तर- (iii) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार

74. स्वर्णिम चतुर्भुज महाराज मार्ग इनमें से किसे नहीं जोड़ती?
(i) दिल्ली से कोलकाता को (ii) चेन्नई से मुंबई को (iii) मुंबई से पटना को (iv) कोलकाता से चेन्नई को

उत्तर:- (iii) मुंबई से पटना को

75. पूर्व-पश्चिम गलियारा इनमें से किनको जोड़ती है?
(i) सिलचर – पोरबंदर (ii) पोरबंदर – कन्याकुमारी (iii) श्रीनगर – कन्याकुमारी (iv) मुम्बई – कोलकाता

उत्तर:- (i) सिलचर – पोरबंदर
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

10th geography objective questions

• अगली पोस्ट का notifications अपने मोबाइल पर चाहते हैं. तो इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करने के लिए घंटी को दबाएं. ताकि जैसे ही यहां बेबसाइट पर पोस्ट होगा. वैसे ही आपके मोबाइल पर इसकी सूचना मिल जाएगी
••••••••••••••••••••••••••

इसे भी जानें

? class 10th. Social Sciences jac model question paper
? class 10th History Objective Question
? class 10 geography chapter 3 new syllabus के आधार पर
• और भी क्वेश्चन आंसर जानने के लिए गूगल पर सर्च कीजिए ज्ञान तरंग या gyan tarang

शिक्षकों के लिए

? Lesson plan for teacher’s

इसे भी देखें

? जैव विविधता क्या है यह मानव जीवन के लिए क्यों महत्वपूर्ण है
? वन एवं वन्य जीव संसाधन
? BMI कैसे ज्ञात करें (शरीर की लंबाई के अनुसार आपका वजन कितना होना चाहिए)
? मां भद्रकाली ईटखोरी मंदिर का विडियो
? Tamasin waterfall Chatra
? विश्व के new 7 wonder
? भारतीय सिक्के को स्टोरी
——————–
• GK Quiz • Computer quiz • interesting facts • jharkhand gk • geography facts
और भी जानकारी के लिए google पर सर्च करें
www.gyantarang.com
——————————–

10th geography objective questions

Presentation
www.gyantarang.com
Editor
Mahendra Prasad Dangi

___________________________________

10th geography objective questions

10th geography objective questions

Leave a Comment