9th SA 1 Exam Social Science Jac Board | SA 1 सोशल साइंस
9th SA 1 Exam Social Science Jac Board में आप सभी का स्वागत है। इसके तहत आप सामाजिक विज्ञान के 40 प्रश्न और उत्तर देखेंगे। जो मैट्रिक परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है। अतः इन प्रश्नों को उत्तर देख सकते हैं।
- फ्रांसीसी क्रांति कब हुई ?
(A) 14 जुलाई, 1780
(B) 14 जुलाई, 1789
(C) 15 अगस्त, 1789
(D) 14 जुलाई, 1796
उत्तर:- (B) 14 जुलाई, 1789
2. क्रांति के समय फ्रांस का शासक था
(A) लुई XVI
(B) लुई XV
(C) लुई XX
(D) बास्तील
उत्तर:- (A) लुई XVI
- टाइद क्या था ?
(A) चर्च द्वारा लगाया गया एक कर
(B) राजा द्वारा लगाया गया एक कर
(C) फ्रास में मुद्रा की एक इकाई
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) चर्च द्वारा लगाया गया एक कर - ‘द स्पिरिट ऑफ लॉज’ लिखा
(A) जॉन लॉक ने
(B) जाक रूसो ने
(C) वॉल्टेयर ने
(D) मॉन्तेस्क्यू ने
उत्तर:- (D) मॉन्तेस्क्यू ने - फ्रांस के इतिहास में कौन-सा काल आतंक का युग कहा जाता था ?
(A) 1793 से 1798
(B) 1793 से 1799
(C) 1793 से 1794
(D) 1793 से 1797
उत्तर:- (C) 1793 से 1794 - समाज परिवर्तन के समर्थकों के समूह को कहा जाता है
(A) उदारवादी
(B) रैडिकल
(C) रूढ़िवादी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) रैडिकल
नोट:- उदारवादी और रैडिकल दोनों समाज परिवर्तन के समर्थकों में हैं - किसका विचार था कि औद्योगिक समाज पूँजीवादी समाज है ?
(A) फ्रेडरिक ऐंगल्स
(B) कार्ल मार्क्स
(C) ज्यूसेपे मेजिनी
(D) रूसो
उत्तर:- (B) कार्ल मार्क्स - प्रथम विश्व युद्ध कब लड़ा गया ?
(A) 1910 ई०
(B) 1914 ई०
(C) 1924 ई०
(D) 1930 ई०
उत्तर:- (B) 1914 ई० - रूसी क्रांति कब हुई थी ?
(A) 1910 ई०
(B) 1914 ई०
(C) 1917 ई०
(D) 1920 ई०
उत्तर:- (C) 1917 ई० - निर्वाचन द्वारा गठित रूसी संसद को क्या कहा जाता है?
(A) कुलक
(B) ड्यूमा
(C) एस्टेट
(D) नात्सी
उत्तर:- (B) ड्यूमा - निम्न में से कौन मित्रराष्ट्र कहलाता था ?
(A) इंग्लैंड
(B) फ्रांस
(C) रूस
(D) इनमें से सभी
उत्तर:- (D) इनमें से सभी - नात्सी पार्टी का गठन किसने किया था ?
(A) हिटलर
(B) मुसोलिनी
(C) लेनिन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) हिटलर - जर्मन मुद्रा को क्या कहा जाता है ?
(A) डॉलर
(B) मार्क
(C) फ्रैंक
(D) रुपया
उत्तर:- (B) मार्क - जर्मनी में कब विशेषाधिकार अधिनियम (इनेबलिंग एक्ट) पारित किया गया ?
(A) 1930 ई०
(B) 1932 ई०
(C) 1933 ई०
(D) 1935 ई०
उत्तर:- (C) 1933 ई० - कर्क रेखा किस राज्य से नहीं गुजरती है ?
(A) राजस्थान
(B) ओडिशा
(C) छत्तीसगढ़
(D) त्रिपुरा
उत्तर:- (B) ओडिशा - भारत का सबसे पूर्वी देशान्तर कौन-सा है ?
(A) 97°25′ पूर्व
(B) 77°6′ पूर्व
(C) 68°7′ पूर्व
(D) 82°32′ पूर्व
उत्तर:- (A) 97°25′ पूर्व - पूर्वी घाट का सर्वोच्च शिखर है
(A) अनाईमुडी
(B) महेन्द्रगिरि
(C) कंचनजंगा
(D) खासी
उत्तर:- (B) महेन्द्रगिरि - निम्न में से लवणीय जल वाली झील है
(A) सांभर
(B) बूलर
(C) डल
(D) पुलिकट
उत्तर:- (A) सांभर - निम्न में से कौन-सी नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है ?
(A) तुंगभद्रा
(B) कृष्णा
(C) नर्मदा
(D) तापी
उत्तर:- (C) नर्मदा
नोट:- ऑप्सन सही नहीं है। नर्मदा और तापी दोनों ही भ्रंश घाटी से होकर बहती है। नर्मदा इसमें बड़ी है। - निम्न में से भारत का अक्षांशीय विस्तार कितना है ?
(A) 8°4′ N से 37°6′ N
(B) 8°2′ N से 30°6′ N
(C) 6°10′ N से 38°6′ N
(D) 6° N से 30°9′ N
उत्तर:- (A) 8°4′ N से 37°6′ N - भारत का क्षेत्रफल विश्व के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?
(A) 2.0%
(B) 2.5%
(C) 2.4%
(D) 2.9%
उत्तर:- (C) 2.4% - निम्न में से किस नहर के खुलने से भारत और यूरोप के बीच की दूरी कम हो गई ?
(A) स्वेज नहर
(B) इंदिरा गाँधी नहर
(C) पनामा नहर
(D) आरेंज नहर
उत्तर:- (A) स्वेज नहर - भारत के मानक याम्योत्तर निम्न में से किस स्थान से होकर गुजरती है ?
(A) कानपुर (उत्तर प्रदेश)
(B) मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश)
(C) नोएडा (उत्तर प्रदेश)
(D) गुड़गाँव (हरियाणा)
उत्तर:- (B) मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) - पाक जलडमरूमध्य भारत और किसके बीच स्थित है ?
(A) श्रीलंका
(B) मालदीव
(C) बांग्लादेश
(D) म्यांमार
उत्तर:- (A) श्रीलंका - ‘डेमोक्रेसी’ यूनानी शब्द से बना है?
(A) डेमोक्रेट
(B) डेमोक्रेटी
(C) डेमोक्रेशिया
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) डेमोक्रेशिया - 1930 ई० में कौन-सा देश स्वतंत्र हुआ था ?
(A) सऊदी अरब
(B) मेक्सिको
(C) फिजी
(D) चीन
उत्तर:- (B) मेक्सिको - विश्व इतिहास में दर्ज सबसे बुरा अकाल किस देश में पड़ा था ?
(A) चीन
(B) भारत
(C) पाकिस्तान
(D) जिम्बाब्वे
उत्तर:- (A) चीन - चीनी संसद का नाम है
(A) राष्ट्रीय जन समिति
(B) राष्ट्रीय जन सम्मेलन
(C) नई जन संसद
(D) राष्ट्रीय जन संसद
उत्तर:- (D) राष्ट्रीय जन संसद - चीन की संसद हेतु नियमित रूप से कितने वर्षों में चुनाव होता है ?
(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 10 वर्ष
उत्तर:- (B) 5 वर्ष - अफ्रीकी देश जिम्बाब्वे को अल्पसंख्यक गोरों (अंग्रेज) के शासन से कब आजादी प्राप्त हुई ?
(A) 1947 ई०
(B) 1971 ई०
(C) 1980 ई०
(D) 1991 ई०
उत्तर:- (C) 1980 ई० - लोकतंत्र की परिभाषा “लोगों के लिए, लोगों की और लोगों के द्वारा शासन ही लोकतंत्र है” किसके द्वारा दिया गया है ?
(A) अब्राहम लिंकन
(B) रूजवेल्ट
(C) डॉ० ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(D) महात्मा गाँधी
उत्तर:- (A) अब्राहम लिंकन - मेक्सिको में कितने वर्षों के बाद राष्ट्रपति का चुनाव होता है ?
(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 10 वर्ष
उत्तर:- (C) 6 वर्ष - पालमपुर गाँव में मुख्य क्रियाकलाप क्या है ?
(A) डेयरी
(B) कृषि
(C) लघु स्तरीय विनिर्माण
(D) परिवहन
उत्तर:- (B) कृषि - पालमपुर में विभिन्न जातियों के कितने परिवार रहते हैं ?
(A) 350
(B) 450
(C) 650
(D) 250
उत्तर:- (B) 450 - पालमपुर में कितने प्राथमिक विद्यालय हैं ?
(A) 1
(B) 4
(C) 2
(D) 3
उत्तर:- (C) 2 - पालमपुर गाँव में कितने प्रतिशत लोग गैर-कृषि कार्यों में लगे हुए हैं ?
(A) 50%
(B) 60%
(C) 25%
(D) 75%
उत्तर:- (C) 25% - उत्पादन का मुख्य कारक कौन नहीं है ?
(A) भूमि
(B) भौतिक पूँजी
(C) मानव पूँजी
(D) बाजार
उत्तर:- (D) बाजार - भारत में आधुनिक कृषि सर्वप्रथम कहाँ आरम्भ की गई?
(A) पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान
(C) छत्तीसगढ़, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल
(D) झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़
उत्तर:- (A) पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश - एच.वाई.वी. (HYV) का क्या तात्पर्य है ?
(A) अधिक उत्पादन करने वाले बीज
(B) निम्न उत्पादन करने वाले बीज
(C) अधिक उत्पादन करने वाले खेत
(D) निम्न उत्पादन करने वाले खेत
उत्तर:- (A) अधिक उत्पादन करने वाले बीज
40. पालमपुर गांव में श्रम की व्यवस्था कहाँ से होती है ?
(A) बड़े किसानों से
(B) मझोले और बड़े किसानों से
(C) छोटे किसान और भूमिहीनों से
(D) दूसरे स्थानों से श्रमिकों को बुलाकर
उत्तर:- (C) छोटे किसान और भूमिहीनों से
9th SA 1 Exam Social Science Jac Board | SA 1 सोशल साइंस
•वेबसाइट को सब्सक्राइब करने के लिए घंटी को दबाएं. जिससे पोस्ट के साथ ही आपके मोबाइल पर notification पहुंच जाएगी.
सुझाव और जानकारी इस E mail पर भेजें
dangimp10@gmail.com
——————————————————
इसे भी जानें
? Social Science Model set- 1
? Social Science Model Set – 2
? geography भारत आकार और स्थित mcq
? geography भारत का भौतिक स्वरूप question answer
? geography अपवाह objective questions
? geography जलवायु mcq
? पालमपुर की कहानी objective questions
? economics 2nd chapter
? economics 3rd chapter
? civics 1st objective questions
? civics 2nd chapter
? civics 3rd chapter
? history 1st objective question
? 9th hindi jac board 2019 Questions
? 9th sst jac board 2019 questions
खोरठा गीतकार विनय तिवारी खोरठा भाषा में जीवनी
8th Class Khortha Jac Board 1st Terminal Exam.
8th Khortha Jac Board 2nd Terminal Exam.
खोरठा पत्रिका का इतिहास
सोंधी माटी कविता और कविता संग्रह से Mcqs
सोंध माटी कहानी वर्णन, Mcqs 70 प्रश्नोत्तर सहित
खोरठा भासाक मानक रूप
भासा और बोली में अंतर खोरठा में
खोरठा भाषा की विशेषता
खोरठा साहित्यकार महेंद्र प्रबुद्ध की जीवनी
खोरठा रचनाकार दिनेश दिनमणि की जीवनी
खोरठा गीतकार विनय तिवारी की हिंदी में जीवनी
खोरठा भाषा के क्षेत्रीय रूप (हिन्दी और खोरठा में)
खोरठा स्वर और व्यंजन
खोरठा D.El.Ed. सिलेबस
खोरठा भाषा के लेखक परिचय
खोरठा लेखकों का निकनेम (उपनाम)
खोरठा भाषा की लिपि
खोरठा की प्रसिद्ध रचनाएं एवं रचनाकार
10th खोरठा सिलेबस
9th खोरठा सिलेबस
खोरठा कविता रूसल बदरी और नावा जुइग आ गेलइ
पर्वत क्या है, प्रकार एवं वितरण
विश्व के प्रमुख घास के मैदान
अक्षांश रेखा क्या है यह कैसे खींची जाती है पुरी जानकारी
विश्व के जलधारा का संपूर्ण वर्णन चित्रों सहित
विज्ञान से महत्वपूर्ण 50 Mcqs
विश्व जनसंख्या दिवस कब और क्यों मनाया जाता है
प्रोजेक्ट टाइगर क्या है
आजादी से जुडे 10 रोचक बातें
भारतीय तिरंगे झण्डे का इतिहास
उसरी जल प्रपात कैसे पहुंचे
भारत के सबसे युवा मुख्यमंत्री कौन
Frist ATM मशीन का आविष्कार किसने किया
Class 9th
Class 10th
करेंट अफेयर 2023 जनवरी
करेंट अफेयर 2023 फरवरी
करेंट अफेयर 2023 मार्च
करेंट अफेयर 2023 अप्रैल
Computer 30 Mcqs
Birmingham Commonwealth Games Mcqs
July 2022 Mcqs
Science Top 50 Gk
भारतीय चित्रकला से 25 इंपोरटेंट Mcqs
भारतीय संविधान से 50 इंपोरटेंट प्रश्न
Computer Gk 50 Question
स्वास्थ्य एवं पोषण से 25 Mcq
इसे भी देखें
खोरठा गीतकार विनय तिवारी का जीवन परिचय
तमगसीन जलप्रपात का विडियो
हमारे ब्रह्मण्ड का विडियो
पपीते के लाभ
भारतीय रूपये का इतिहास
Class 10th
_____________________
प्रस्तुतीकरण
www.gyantarang.com