August Current Affairs | अगस्त माह के करेंट अफेयर – 2022

August Current Affairs | अगस्त माह के करेंट अफेयर – 2022

August Current Affairs परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. अगस्त माह में भारत ने विभिन्न देशों के साथ सैन्य अभ्यास किया. झारखंड में राजनीति गलियारे उठा पटक रही, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधान सभा की सदस्यता पर फैसले का इंतजार रहा. स्वतंत्रता के 75 साल पुरे होने पर भारत ने अमृत महोत्सव मनाया, जिसके तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया.  राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव हुआ. नोयडा में ट्विन टावर को गिराया गया.  राष्ट्रमंडल खेलों का समापन हुआ, एशिया कप में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया. अन्य कई क्षेत्रों में भी भारत को सफलता मिली इत्यादि जैसी घटनाएं घटी.

नोट:- अगस्त माह से संबंधित 60 objective Questions आप सब इसी बेबसाइट पर एक-दो दिन में देखेंगे. इसके लिए बेबसाइट को घंटी दबाकर सब्सक्राइब कर लें.

अब आप सब डेट बाइ डेट घटनाक्रम को देखेंगे.
August Current Affairs | अगस्त माह के करेंट अफेयर – 2022

1 अगस्त:-

? भारत और ओमान के बीच चौथा सैन्‍य अभ्‍यास “अल- नजाह” आज से राजस्‍थान के महाजन फील्‍ड फायरिंग रेंज के विदेशी प्रशिक्षण नोड में शुरू हुआ.
• यह अभ्‍यास 13 अगस्‍त तक चलेगा.
• इसमें अठारहवीं मेकेनाइज़ इनफैंटरी बटालियन के जवान भारतीय सेना का प्रतिनिधित्‍व करेंगे.
• इससे पहले दोनों देशों के बीच सैन्‍य अभ्‍यास 12 से 25 मार्च 2019 तक मस्‍कट में आयोजित किया गया था.

? दिल्ली में आज से पुरानी आबकारी नीति लागू होगी.
• इसके अंतर्गत अब केवल सरकारी दुकानों पर ही शराब की बिक्री होगी.
• उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को नई आबकारी नीति को वापस लेने की घोषणा की थी.

? भारत और वियतनाम के बीच तीसरा सैन्य अभ्यास “विनबैक्स” आज से चंडीमंदिर सैन्य छावनी में शुरू हो रहा है.
• यह 20 अगस्त तक चलेगा.
• इस वर्ष अभ्यास का मुख्य विषय है- संयुक्त राष्ट्र के शांति रक्षक अभियान के अंतर्गत इंजीनियरिंग कोर और चिकित्सा दल की नियुक्ति और तैनाती.

? संसद ने भारतीय अंटार्कटिक विधेयक  2022  पारित किया.
• राज्यसभा ने आज इस विधेयक को पारित किया.
• लोक सभा पहले ही इसे पारित कर चुका है.
• भारत के अंटार्कटिका में मैत्री और द. गंगोत्री, दो शोध स्थल हैं.

? संसद ने व्यापक विनाशक हथियार और वितरण प्रणाली (गैरकानूनी गतिविधि निषेध) संशोधन विधेयक 2022 को भी आज पारित कर दिया.
• राज्यसभा ने आज इसे स्वीकृति दी.
• लोक सभा ने इसे भी पहले पारित कर चुकी है.
• यह विधेयक व्यापक विनाशक हथियार और वितरण प्रणाली (गैरकानूनी गतिविधियों का निषेध) अधिनियम, 2005 में संशोधन के लिए लाया गया है.

? मालदीव के राष्‍ट्रपति इब्राहिम मोहम्‍मद सोलिह भारत की चार दिन की यात्रा पर आज दोपहर बाद नई दिल्‍ली पहुंचें.
• वे कल प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से बातचीत करेंगे.

? भारत सरकार ने कहा है कि 27 जुलाई तक देश में पांच हजार अड़सठ विदेशी कंपनियां पंजीकृत हैं.
• आज लोकसभा में लिखित उत्तर में कम्‍पनी मामलों के राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक की स्‍वीकृति के बाद विदेशी कंपनियों को कम्‍पनी पंजीयक दिल्‍ली पंजीकृत करता है.

? आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक पांच करोड़ 83 लाख से अधिक आयकर रिटर्न भरे गये हैं.

? सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज मध्‍य प्रदेश के इंदौर में 23 अरब रुपए की 119 किलोमीटर लंबी छह राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण ओर शिलान्‍यास किया.

? शिवसेना के प्रवक्‍ता और राज्‍यसभा सांसद संजय राउत को चार अगस्‍त तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया गया है.

? मध्य प्रदेश में जबलपुर में स्थित एक निजी अस्पताल में भीषण आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई.
• जबलपुर के दमोह नाका क्षेत्र के निकट “न्यू लाइफ मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल” में आग लगने से पांच मरीजों और अस्पताल के तीन कर्मचारियों की मौत हो गई.
• पुलिस के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी.

? हिमाचल प्रदेश में स्थित गोबिंद सागर झील में डूबने से सात लोगों की मौत हो गई.
• सभी युवक पंजाब के मोहाली जिले के थे.

? संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि 5G दूरसंचार सेवाएं इस साल अक्टूबर तक शुरू किए जाने की संभावना है.

? गुजरात में अब तक लम्पी त्वचा रोग के लिए 54 हजार से अधिक मवेशियों का इलाज किया जा चुका है.
• गुजरात में अब तक लंम्पी त्वचा रोग से 1200 से अधिक मवेशियों की मौत हो चुकी है.

? सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक डॉक्‍टर सुजॉय लाल थाओसेन ने आज नई दिल्ली में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाला.

? ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद की रेस में पिछड़ रहे हैं भारतीय मुलक के ऋषि सुनक
• जबकि लिज ट्रूज बढ़त बनाते जा रही है.
• मुकाबले का परीणाम पांच सितम्बर को सार्वजनिक होगा.

? 22 वा राष्ट्रमंडल खेल:-
• बर्मिंघम राष्‍ट्रमंडल खेलों में लॉन बॉल में महिला टीम ने फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है.
• फाइनल में भारत स्वर्ण पदक के लिए दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलेगा.
• भारत पदक तालिका में तीन स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य के साथ छठे स्थान पर है.
• आस्ट्रेलिया 23 स्वर्ण के साथ पहले स्थान पर है.
• जूडो में, महिलाओं की 48 किलोग्राम भारवर्ग में सुशीला देवी ने रजत पदक अपने नाम किया.
• पुरूषों के 60 किलोग्राम वजन वर्ग में विजय कुमार यादव ने कांस्य पदक जीता.
• भारोत्तोलन में महिलाओं के 71 किलोग्राम वर्ग में हरजिंदर कौर ने कुल मिलाकर 212 कलोग्राम भार उठाकर कांस्य पदक जीतने में कामयाबी पाई.

? आस्ट्रेलिया की तैराक एम्मा मैककाॅन ने रचा इतिहास
• राष्ट्रमंडल खेल में रिकॉर्ड ग्यारहवां गोल्ड जीतकर बनी सबसे सफल खिलाड़ी
• महान तैराक इयान थोर्प को भी पीछे छोड़ा. उसने 10 गोल्ड जीते हैं.
• बर्मिंघम में अब तक एम्मा मैककाॅन तीन गोल्ड जीत चुकी है.

? दूसरे टी-20 क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला एक-एक से बराबर कर ली है.

? महिला यूरो कप:-
•  इंग्लैंड की महिला टीम ने पहली बार जीता यूरो कप का खिताब.
• फाइनल में 8 बार की चैंपियन जर्मनी को 2-1 से हराया.
• इंग्लैंड की टीम इससे पहले 1984 और 2009 में यूरो कप के फाइनल में पहुंची थी, पर वह जीत नहीं सकी थी.

? फ्रेंच सुपर कप:-
• लियोन मेसी और नेमार की शानदार खेल की बदौलत पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) ने नैनटेस को 4-0 से हराकर जीता फ्रेंच सुपर कप.

? दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर जीती टी-20 सीरीज.
• पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका ने दिया था जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य.
• इसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 101 रन बनाकर आउट हो गयी.

2 अगस्त:-

? भारत के राष्‍ट्रीय ध्‍वज को डिजायन करने वाले पिंगली वेंकैया की जन्‍मशती के उपलक्ष्य में आज दिल्‍ली में भव्‍य कार्यक्रम आयोजित किया गया.
• इस अवसर पर पिंगली वेंकैया के नाम से डाक टिकट भी जारी किया गया.

? भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने आज नई दिल्ली में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की.
• इसमें साइबर सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और बुनियादी ढांचे सहित विभिन्न क्षेत्रों में छह समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए गए.
• उधर, राष्ट्रपति भवन में मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह का स्वागत करते राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि भारत की ‘पड़ोस प्रथम नीति‘ में मालदीव का विशेष स्थान है.
• राष्ट्रपति बनने के बाद द्रौपदी मुर्मू से मिलने वाले मो. सोलिह पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष हैं.

? एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के अंतर्गत अब तक 77 करोड़ से अधिक पोर्टेबल लेन-देन हो चुके हैं.

? भारत ने 726 चीनी नागरिकों को विपरीत सूची में डाल दिया है.
• वीज़ा शर्तों के उल्लंघन और अन्य अवैध गतिविधियों के कारण इन चीनी नागरिकों के खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है.

? भारत और स्विट्जरलैंड के बीच विदेश मंत्रालय स्तर की 11वें दौर की परामर्श बैठक आज नई दिल्ली में हुई.

? अमरीकी संसद की अध्‍यक्ष नैंसी पेलोसी चीन की चेतावनी के बावजूद ताइवान पहुंची.
• पेलोसी पिछले 25 वर्ष में ताइवान जाने वाली चुनी हुई उच्‍चस्‍तरीय अमरीकी अधिकारी हैं.

? कांग्रेस नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने सबसे लंबे समय तक राज्य विधानसभा का सदस्य होने का रिकॉर्ड बनाया.
• वे 18,728 दिन से गृह निर्वाचन क्षेत्र पुठुपल्ली से विधायक हैं.
• चांडी विधायक के तौर पर 51 वर्ष और 3 महीने पूरे करने के साथ ही केरल कांग्रेस (एम) के पूर्व प्रमुख निगम दिवंगत के एम मणि का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
• मणि 5 दशक तक पाला से विधायक रहे.

? 22 वां राष्ट्रमंडल खेल:-
• बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में लॉन बॉल में इतिहास रचते हुए भारतीय महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीत लिया है.
• यह राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में लॉन बॉल में भारत का पहला पदक है.
• फाइनल में लवली चौबे, पिंकी, नयनमोनी सैकिया और रुपा रानी टिर्की की टीम ने दक्षिण अफ्रीका  को  17-10  से पराजित किया.
इन चारों में लवली चौबे और रूपा रानी तिर्की झारखंड की है.
• 1930 से कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉन बॉल्स खेला जा रहा है, लेकिन आज तक टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंच सकी थी.
टेबल टेनिस में भारत ने सिंगापुर को हराकर पदक स्‍वर्ण अपने नाम किया.
• इसके साथ ही भारत पदक तालिका में पांच स्वर्ण पदक लेकर छठे स्थान पर पहुंच गया.
• भारोत्‍तलन में विकास ठाकुर ने 96 किलोग्राम वर्ग कुल 346 किलोग्राम भार उठाकर रजत पदक जीता.
• कल का दिन समाप्‍त होते-होते भारत को एक और रजत पदक मिला, जब बैडमिंटन के फाइनल में भारत को मलेशिया से हार का सामना करना पड़ा.

? भारत ने सेंटकिट्स में तीसरे टी-20 क्रिकेट मैच में वेस्‍टइंडीज को 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में दो-एक की बढ़त बना ली है.

? भारत की स्मृति मंधाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ताजा टी-20 रैंकिंग में कैरियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर पहुंची.

3 अगस्त:-

? उपराष्‍ट्रपति एम. वेकैंया नायडु आज सुबह दिल्ली में ऐतिहासिक लाल किले से संसद सदस्‍यों की हर घर तिरंगा बाइक रैली को झंडी दिखाकर रवाना.

? भारत सरकार के मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने गन्‍ना पिराई मौसम 2022-23 यानी अक्‍टूबर से सितम्‍बर के लिए गन्‍ने के उचित और लाभकारी मूल्‍य को मंजूरी दे दी है.
• गन्‍ना किसानों के लिए 305 रुपये प्रति क्विंटल गन्‍ने का उचित और लाभ‍कारी मूल्‍य घोषित किया गया है.
• यह अब तक का सबसे अधिक समर्थन मूल्‍य है.

? लोकसभा ने आज केंद्रीय विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक- 2022 को पास कर दिया.
• इसके तहत केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 2009 को संशोधित करके विभिन्न राज्यों में केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करने का प्रावधान किया गया है.

? आज संसद से ‘राष्‍ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक-2021’ को पास कर दिया.
• राज्‍यसभा ने आज इस विधेयक को मंजूरी दी जबकि लोकसभा इसे पहले ही पास कर चुका है.

? सरकार ने “डेटा संरक्षण विधेयक-2021” को वापस ले लिया है.
• इस विधेयक को 11 दिसम्बर 2019 को सदन में पेश किया गया था.
• जानकारी के मुताबिक इस विधेयक में संयुक्त समिति ने 81 बदलावों का सुझाव दिया था.

? भारत सरकार के इलैक्‍ट्रॉनिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्‍य मंत्री राजीव चन्‍द्रशेखर ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्‍तर में बताया कि विभिन्‍न ऐप के माध्‍यम से डिजिटल लेन-देन में काफी वृद्धि हुई है.
• 2021-22 के दौरान 8800 करोड रूपये से अधिक का भुगतान डिजिटल माध्‍यम से हुआ.
• उन्होंने बताया कि मौजूदा वित्‍त वर्ष में पिछले महीने की 24 तारीख तक 3300 करोड रूपये का लेनदेन डिजिटल रूप से किया गया.

? देश में इस साल अप्रैल से जुलाई के दौरान कुल कोयला उत्पादन बढ़कर 26 करोड़ पचास लाख टन से अधिक हो गया है.
• कोयला मंत्रालय के अनुसार भारत दुनिया का तीसरा सबसे अधिक ऊर्जा खपत वाला देश है.

? प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नई दिल्‍ली में हैराल्‍ड हाउस स्थित यंग इंडियन का कार्यालय सील कर दिया है.

? पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल में आज आठ नए मंत्रियों को शामिल किया गया.

? सरकार ने इस महीने की 5 तारीख से 15 अगस्‍त तक देशभर में सभी संरक्षित स्‍मारकों में आगंतुकों और पर्यटकों के लिए प्रवेश निशुल्‍क कर दिया गया.
• पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने बताया, यह फैसला “आजादी का अमृत महोत्सव” और स्‍वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को देखते हुए किया गया है.

? राजस्‍थान में चर्म रोग “लम्‍पी” से 94,000 से अधिक मवेशी संक्रमित हो गए हैं.
• पशुपालन विभाग के आंकड़ों के अनुसार 17 जिलों में फैली इस बीमारी से अभी तक 4200 मवेशी मारे जा चुके हैं.

? इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटे़ड ने बंगलादेश के रास्ते भारत में पैट्रोलियम उत्पादों की आपातकालीन आपूर्ति के लिए बंगलादेश सडक और राजमार्ग विभाग के साथ समझौता किया है.
• भारतीय उच्‍चायोग ने बताया कि इस वर्ष असम में बाढ़ से हुए नुकसान को देखते हुए पैट्रोलियम पदार्थों की आपात आपूर्ति के लिए यह व्यवस्था की है.
• पैट्रोलियम टैंकर मेघालय से बंगलादेश होते हुए त्रिपुरा जाएंगे.

? केंद्र सरकार ने आज संसद में बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण 4345 बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया.
• इनमें सबसे अधिक 790 बच्चे  महाराष्ट्र से हैं.

? राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने महाराष्ट्र के अमरावती में उमेश कोल्हे की हत्या के सिलसिले में दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया.
• बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट भेजने पर उमेश कोल्हे की हत्या 21 जून को कर दी गई थी.

? भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने इस बात से इनकार किया कि देश में खाद्यान्न का भंडार पिछले 15 वर्षों में सबसे कम है.
• कल लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि देश में खाद्यान्न का पर्याप्त भंडार है.
• साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली 81 करोड़, 35 लाख लाभार्थी शामिल हैं.
• प्राथमिकता वाले घरेलू लाभार्थियों को प्रति माह प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम और अंत्योदय अन्न योजना परिवारों को प्रति माह 35 किलोग्राम अनाज दिया जाता है.

? 22 वां राष्ट्रमंडल खेल:-
• आज छठे दिन भारोत्‍तोलन में पुरुषों के 109 किलोग्राम वर्ग में लवप्रीत सिंह ने कांस्य पदक जीता.
• उन्होंने कुल 355 किलोग्राम वजन उठाकर तीसरा स्थान हासिल किया.
तेजस्विन शंकर ने पुरुषों की ऊंची कूद में कांस्य पदक जीता.
• कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स के इतिहास में ऊंची कूद में भारत का यह पहला पदक है.
• भारत्‍तोलन में खिलाडियों का शानदार प्रदर्शन जारी है.
गुरदीप सिंह ने 109 किलोग्राम से अधिक भारवर्ग में कांस्‍य पदक जीता
• जुडो में महिलाओं के 79 किलोग्राम भारवर्ग में तूलिका मान रजत पदक जीता.
• भारतीय महिला हॉकी टीम और पुरूष टीम ने कनाडा को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची.
• पुरुष टीम ने कनाडा पर 8-0 से जीत दर्ज की जबकि महिला टीम ने रोमांचक मुकाबले में कनाडा को 3-2 से हराया.
• उधर, महिला क्रिकेट ने भी भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
भारत पांच स्‍वर्ण, छह रजत और सात कांस्‍य पदक सहित 18 पदक जीतकर सातवें पायदान.

? विश्व अंडर -20 एथलेटिक्स:-
• भारत की मिश्रित 4 गुणा 400 मीटर रिले टीम ने एशियाई रिकॉर्ड के साथ जीता रजत पदक.
• इसमें भरत श्रीधर, प्रिया मोहन, कपिल और रूपल चौधरी शामिल थे.

? आइसीसी टी-20 की ताजा जारी रैंकिंग में भारत के सूर्य कुमार यादव (816 अंक) दुसरे स्थान पर पहुंच गये हैं.
• पाकिस्तान के बाबर आजम से (818) केवल दो रेटिंग अंतर से पिछे हैं.

? भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे के लिये कार्यक्रमों की घोषणा दी.
•  ऑस्ट्रेलिया के साथ दौरे की शुरुआत 20 सितम्‍बर से तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला से होगी.
• इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन टी-20 तथा तीन एकदिवसीय मैच भी खेले जाएंगे.

4 अगस्त:-

? प्रधानमंत्री ने आज गुजरात के धरमपुर में 300 करोड़ रुपये से अधिक की श्रीमद् राजचंद्र मिशन की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
• प्रधानमंत्री ने महिलाओं के लिए श्रीमद् राजचंद्र उत्‍कृष्‍ट केन्‍द्र कीआधारशिला रखी.
श्रीमद् राजचंद्र उत्‍कृष्‍ट केन्‍द्र से 700 से अधिक जनजातीय महिलाओं को रोजगार मिलेगा और हजारों अन्य लोगों को आजीविका प्रदान करेगा.

? संसद ने परिवार न्यायालय संशोधन विधेयक 2022 पारित कर दिया.
• इसमें परिवार न्यायालय अधिनियम, 1984 में संशोधन का प्रावधान किया गया है.
• विधेयक राज्य सरकारों को परिवार न्‍यायालय स्थापित करने की अनुमति देता है.
• हिमाचल प्रदेश और नगालैंड की सरकारों ने इस अधिनियम के अंतर्गत अपने राज्यों में परिवार न्यायालय स्थापित की हैं.

? अपराधी पहचान प्रक्रिया अधिनियम, 2022 आज से देश भर में लागू हो गया है.
• यह अधिनियम आपराधिक मामलों में जांच और रिकॉर्ड को संरक्षित करने के लिए दोषियों तथा अन्य व्यक्तियों की जैविक पहचान रिकार्ड करने का अधिकार देता है.
• ये अधिनियम राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो को अपराधी की पहचान के रिकॉर्ड एकत्र करने, उन्‍हें संरक्षित और साझा करने तथा निर्धारित अवधि के बाद उन्‍हें नष्‍ट करने का भी अधिकार देता है.
• अधिनियम के तहत, पुलिस या जेल अधिकारियों को किसी भी व्यक्ति की पहचान करने का अधिकार दिया जाता है.

? सरकार ने वर्ष 2030 तक प्राथमिक ऊर्जा में प्राकृतिक गैस का उपयोग 15 प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य रखा है.
• लोकसभा में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने ये जानकारी दी.

? स्वदेश में निर्मित लेजर-गाइडेड एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल-एटीजीएम का आज सफल परीक्षण.
• महाराष्ट्र में अहमद नगर के आर्मर्ड कोर सेंटर और स्कूल के सहयोग से रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन डीआरडीओ तथा भारतीय सेना द्वारा के.के. रेंज में मुख्य युद्धक टैंक एमबीटी अर्जुन से सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया.

? राजस्थान में 16 जिलों के एक लाख 20 हजार से अधिक मवेशी चर्म रोग (लम्पी त्वचा रोग) से संक्रमित पाए गए हैं.
• इस बीमारी से राज्य में अब तक 5800 से ज्यादा पशुओं की मौत हो चुकी है.

? चीन ने कल ताइवानी जल क्षेत्र में अपना सबसे बड़ा मिसाइल परीक्षण किया.
• कई दशकों में किया गया यह सबसे बड़ा परीक्षण है.
• ताइवान ने इस परीक्षण की कड़ी निंदा की है.

? 22 वां राष्ट्रमंडल खेल:-
• वेटलिफ्टिंग में पुरुष हैवीवेट के फाइनल में पैरालिफ्टर सुधीर ने 212 किलो वजन उठाकर स्‍वर्ण पदक जीता.
• राष्‍ट्रमंडल खेलों की पैरालिफ्टिंग में भारत के लिए ये पहला स्‍वर्ण पदक है.
• वहीँ लम्बी कूद में मुरली श्रीशंकर ने इतिहास रचते हुए 8.08 मीटर की छलांग लगाई और भारत को रजत पदक दिलाया.
• राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में लम्बी कूद स्‍पर्धा में किसी भी भारतीय पुरुष खिलाड़ी का यह पहला पदक है
• आज सातवें दिन मुक्केबाज़ी में अमित पंघल, सागर अहलावत और जैस्मीन ने अपने-अपने वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का कर लिया है.
• हॉकी के अं‍तिम लीग मैच में भारतीय पुरूष टीम ने वेल्स को चार-एक से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
पैराटेबल टेनिस में भाविना पटेल, सोनल पटेल और राज अरविंदन अलगरी ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिए हैं.
बैडमिंटन में पी. वी. सिंधु और किदांबी श्रीकांत ने सिंगल्स के प्री-क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है.
एथलेटिक्स में मंजू बाला ने हैमर थ्रो के फाइनल में जगह बना ली है.
• हिमा दास 200 मीटर रेस के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं.
पदक तालिका में भारत छह स्‍वर्ण, सात रजत और सात कांस्‍य सहित कुल 20 पदक जीतकर सातवें पायदान पर है.

5 अगस्त:-

? आज ही के दिन अगस्त, 2019 में जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को केंद्र सरकार ने निरस्त कर दिया था.
• राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित किया गया था.
• इससे पहले, जम्मू-कश्मीर देश का एकमात्र ऐसा राज्य था जिसका अलग संविधान था और अनुच्छेद 370 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार राज्‍य को एक विशेष स्वायत्तता का दर्जा प्राप्‍त था.

? अमरीकी संसद की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने आज सुबह तोक्यो में जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा से मुलाकात की.
• पेलोसी और अमरीकी संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने इस सप्ताह सिंगापुर, मलेशिया, ताइवान और दक्षिण कोरिया का दौरा किया.
• उन्‍होंने ने एक अगस्त को सिंगापुर से इस दौरे की शुरुआत की थी.
• वे ताइवान पहुंची थीं, जिसके कारण चीन के साथ तनाव बढ़ गया

? कोलकाता की एक विशेष धनशोधन रोकथाम अधिनियम अदालत ने शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी निकट सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को 18 अगस्त तक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

? विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग ने सभी विश्‍वविद्यालयों और महाविद्यालयों से 14 अगस्‍त को विभाजन त्रासदी दिवस के रूप में याद करने को कहा है.
• इस दिवस पर 1947 के विभाजन के दौरान लाखों लोगों की यातनाओं और बलिदान पर कार्यक्रम और संगोष्ठ‍ियों का आयोजन करने को कहा गया है.

? रेपो रेट में इजाफा, कर देना होगा मंहगा:-
• भारतीय रिजर्व बैंक ने आज रेपो रेट में 0.5 प्रतिशत का इजाफा किया है. इसे रेपो रेट 4.90 से बढ़कर 5.4 प्रतिशत हो गई है.

? गजापट्टी में कल इस्राइल के हवाई हमले में फलीस्तीनी आतंकी गुट के कमांडर सहित दस लोग मारे गए.

? अंडर-20 सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप:-
• भारत ने अंडर-20 सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है.
• भुवनेश्‍वर के कलिंगा स्टेडियम में आज खेले गये फाइनल में भारत ने बंगलादेश को 5-2 से हराया.
• इस मैच में गुरकीरत सिंह ने चार, जबकि हिमांशु झांगरा ने एक गोल किया.
• भारत ने लगातार दूसरी बार यह प्रतियोगिता जीता है.

? 44वें शतरंज ओलंपियाड में भारत आज सातवें दौर में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.

? विश्व अंडर -20 एथलेटिक्स में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी रूपल चौधरी.
• रूपल ने महिलाओं के 400 मीटर दौड़ में कांस्य और चार गुणा 400 मीटर रिले में रजत पदक अपने नाम किया है.
• उत्तर प्रदेश के एक किसान परिवार में जन्म हुआ है.

? 22 राष्ट्रमंडल खेल:-
• बर्मिंघम में चल रहे काॅमनवेल्थ गेम में भारत ने आज तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किया. ये तीनों पदक कुश्ती से आये.
बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और दीपक पूनिया ने भारत के लिए स्‍वर्ण पदक जीता.
अंशु मलिक ने रजत पदक देश के नाम किया.
दिव्या काकरान और मोहित ग्रेवाल ने कांस्‍य पदक जीता.
• महिला हॉकी में, भारत को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. अब कांस्य पदक के लिए भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा.
• पदक तालिका में भारत नौ स्‍वर्ण, आठ रजत और नौ कांस्‍य सहि‍त कुल 26 पदक लेकर पांचवें स्थान पर है.

6 अगस्त:-

? देश के 14 वें उपराष्‍ट्रपति के रूप में जगदीप धनकड़ की जीत:-
• उपराष्ट्रपति के लिए आज संसद भवन में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक मतदान चला.
•  राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए के उम्‍मीदवार जगदीप धनखड़ है, जबकि सुश्री मार्गरेट अल्‍वा विपक्ष की उम्मीदवार थी.
• शाम को हुए मतगणना के बाद एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनकड़ ने भारी जीत दर्ज की.
• धनकड़ को 528 मत मिले जबकि मार्गरेट अल्‍वा को 182 वोट मिले जबकि 15 वोट अवैध पाए गए हैं.
• जनता दल यूनाइटेड, वाईएसआरसीपी, बहुजन समाज पार्टी, आल इंडिया अन्ना डीएमके और तेलुगु देशम पार्टी ने श्री जगदीप धनखड़ को समर्थन दिया.
• यूपीए की उम्मीदवार मार्ग्रेट अल्वा को आम आदमी पार्टी, टीआरएस और झारखंड मुक्ति मोर्चा का समर्थन मिला.
• जैसा कि ज्ञात है तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव में भाग नहीं लेने का फैसला किया था.
• लोकसभा के महासचिव उत्‍पल कुमार सिंह ने जगदीप धनखड़ के उपराष्‍ट्रपति निर्वाचित होने की घोषणा की.

आइए जानते हैं नये उपराष्ट्रपति के बारे में:-
• राजस्‍थान के झुंझुनु जिले के केठाना गांव में किसान परिवार में 18 मई 1951 को हुआ था.
• जगदीप धनखड़ ने 1990 में चन्‍द्रशेखर सरकार में केन्‍द्रीय मंत्री के रूप में कार्य किया.
• उन्‍होंने जुलाई 2019 से इस साल जुलाई तक पश्चिम बंगाल के राज्‍यपाल के रूप में कार्य किया.
• धनखड़ एक बार लोकसभा के लिए और एक बार राजस्‍थान विधानसभा के लिए चुने गए.
• उन्‍हें 1979 में राजस्‍थान बार काउंसिंल में वकील के रूप में नामांकित किया गया और 1990 से वे मुख्‍यरूप से भारत के सर्वोच्‍च न्‍यायालय में वकालत करते रहे.
• वह राजस्‍थान उच्‍च न्‍यायालय और राजस्‍थान उच्‍च न्‍यायालय बार एसोसिएशन के अध्‍यक्ष भी रह चुके हैं.

? पाकिस्तान के अल्पसंख्यक चिकित्सक भारत में देंगे सेवा:-
• राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने पाकिस्तान में उत्पीड़न का शिकार हुए और 31 दिसंबर 2014 को या उससे पहले भारत आए अल्पसंख्यकों के लिए देश में चिकित्सक के रूप में सेवाएं देने के द्वार खोल दिये हैं.
• ऐसे लोगों के आवेदन आमंत्रित किए हैं जिन्होंने आधुनिक चिकित्सा या एलोपैथी के क्षेत्र में काम करने वास्ते स्थानीय पंजीकरण कराने के लिए भारतीय नागरिकता प्राप्त की है.

? जज उत्तम आनंद के हत्यारों को मृत्यु पर्यंत उम्र कैद:-
• धनबाद के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम उत्तम आनंद की हत्या के दोषी लखन वर्मा एवं राहुल वर्मा को अदालत ने मृत्यु पर्यंत उम्र कैद की सजा सुनाई है.
• जैसा की ज्ञात है जज उत्तम आनंद की मौत 28 जुलाई 2021 की सुबह हुई थी. जब वह घर से सुबह की सैर पर निकले थे.
• धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर ऑटो ने उन्हें धक्का मार दिया था. जहां से अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.

? अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए एक बम विस्फोट में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई.
• और 22 लोग घायल हो गए. यह विस्फोट शहर के पश्चिम में एक शिया बहुल इलाके में हुआ.
• आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

? भारत ने वेस्‍टइंडीज को चौथे टी-20 अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच में हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है.
• फ्लोरिडा में कल खेले गए मैच में भारत ने  वेस्टइंडीज को 59 रन से पराजित किया.
• भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन का बनाए थे जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 132 रन बनाकर आउट हो गई.

? 22 वां राष्ट्रमंडल खेल:-
• आज बर्मिंघम से भारत के लिए शानदार खबर आयी. जिसमें भारत चार गोल्ड तीन रजत और सात कांस्य सहित कुल 14 पदक पदक जीते.
• कुश्ती में भारत ने आज तीन और स्वर्ण पदक जीते.
• रवि कुमार दहिया, विनेश फोगाट और नवीन ने कुश्ती में और पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने महिला सिंगल्‍स में स्वर्ण पदक जीते.
• एथलेटिक्‍स में अविनाश साबले ने तीन हजार मीटर स्टीपलचेज में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए रजत पदक अपने नाम किया और वह स्‍वर्ण पदक जीतने से सिर्फ शून्‍य दशमलव पांच सेकंड से चूके.
• वहीं प्रियंका गोस्वामी ने महिलाओं की दस हजार मीटर पैदल चाल में इतिहास रचते हुए रजत पदक जीता.
• लॉन बाल में पुरुष टीम (सुनील बहादुर, नवनीत सिंह, चंदन कुमार सिंह और दिनेश कुमार) को रजत पदक हासिल हुआ.
•  महिला क्रिकेट में भारत ने इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 4 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
• उधर, भारतीय पुरूष हाॅकी टीम भी दक्षिण अफ्रीका को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.

7 अगस्त:-

? आज आठवां राष्‍ट्रीय हथकरघा दिवस है.
• देश में स्‍वतंत्रता संग्राम के इतिहास में इसका विशेष महत्‍व है.
• आज ही के दिन 1905 में स्‍वदेशी आंदोलन की शुरूआत हुई थी. जिसने भारतीय स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया.
• 2015 में राष्‍ट्रीय हथकरघा दिवस मनाने की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा था कि देश में सभी परिवार खादी और हथकरघा से जुड़ा कम से कम एक उत्‍पाद आवश्‍य खरीदें.

? एशिया और ओशेनिया क्षेत्र के लिए अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ के क्षेत्रीय मानकीकरण फोरम की बैठक आज नई दिल्ली में.

? अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो ने आज अपने सबसे छोटे प्रक्षेपण यान एसएसएलवी-डी-1 का प्रक्षेपण किया.
• इस रॉकेट से पृथ्वी पर्यवेक्षण उपग्रह-ई.ओ.एस.-2 और लघु उपग्रह आजादी सैट पृथ्वी की कक्षा में भेजे गए.
• आजादी सैट को स्पेस किड्ज इंडिया की छात्राओं ने तैयार किया है. इसमें 75 छोटे उपग्रह हैं.
• देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के सिलसिले में देशभर के 75 सरकारी ग्रामीण स्कूलों की सात सौ पचास छात्राओं ने इन उपग्रहों को बनाने में भागीदारी की है.

? संसद में आज ऊर्जा संरक्षण (संशोधन) विधेयक 2022 और नई दिल्‍ली- अंतरराष्‍ट्रीय मध्‍यस्‍थता केन्‍द्र (संशोधन) विधेयक 2022 पेश किया गया.
• लोकसभा में आज बिजली (संशोधन) विधेयक 2022 भी पेश हुआ.

? अमरीकी नौसेना का पोत चार्ल्स ड्रू मरम्‍मत और रखरखाव के लिए भारतीय सागर तट पर चेन्‍नई के निकट एन्‍नोर स्थित काटूपल्‍ली शिपयार्ड पहुंचा है.
• यह पहला मौका है जब कोई अमरीकी नौसेना का पोत भारतीय शिपयार्ड में मरम्‍मत के लिए लाया गया है.

? भारत ने वेस्टइंडीज के साथ पांच मैचों की टी-20  क्रिकेट श्रृंखला 4-1 से जीत ली है.
• आज रात भारत ने अमरीका के फ्लोरिडा में हुए पांचवें और अंतिम मैच में वेस्‍टइंडीज को 88 रन से हरा दिया.

? 22 राष्ट्रमंडल खेल:-
• आज बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच स्‍वर्ण पदक जीते.
• ये स्वर्ण पदक ट्रिपल जंप, मुक्केबाजी और टेबल टेनिस में आये.
• पुरूषों के ट्रिपल जंप में एल्डोस पॉल ने स्वर्ण और अब्दुल्ला अबू बकर ने रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. पहली बार भारत ने कामनवेल्थ गेम के अंदर मेंस ट्रिपल जंप में गोल्ड मेडल जीता.
मुक्केबाजी में निखत जरीन ने 50 किलो वर्ग में, नीतू ने 48 किलो और अमित पंघल ने 51 किलो वर्ग में देश को गोल्ड दिलाया.
• वहीं, टेबल टेनिस में अचंता शरथ कमल और श्रीजा अकुला ने मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में स्वर्ण पदक जीता.
संदीप कुमार ने दस हजार मीटर रेस वॉक में कांस्य पदक जीता.
• उधर, जैवलिन थ्रो में अन्नू रानी ने कांस्य पदकजीतकर इतिहास रच दिया है. वे मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला बनीं.
भारतीय महिला हाकी टीम ने न्यूजीलैंड को पेनाल्टी शूटआउट में 2-1 से हराकर कांस्य पदक देश के नाम किया.
टेबल टेनिस में भारत के अंचंता शरत कमल और जी साथियान की जोड़ी ने रजत पदक देश के नाम किया.
• सागर अहलावत ने रजत देश के नाम किया.
• महिला क्रिकेट में भारत आस्ट्रेलिया से हार कर रजत से संतोष करना पड़ा.
• स्‍क्‍वाश के मिक्स्ड डबल्स में दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की जोड़ी ने कांस्‍य पदक जीता.
• पुरुष सिंगल्‍स में किदांबी श्रीकांत ने कांस्‍य पदक देश के नाम किया.
• महिला डबल्‍स में गायत्री गोपीचंद और त्रिशा जॉली की जोड़ी ने कांस्‍य पदक जीता.
• अब तक भारत 18 स्वर्ण, 15 रजत और 22 कांस्य सहित कुल 55 पदक लेकर तालिका में पांचवें स्थान पर है.

8 अगस्त:-

? संसद के दोनों सदनों का निर्धारित समय से चार दिन पहले सत्रावसान कर दिया गया.
• संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई को शुरू हुआ था और इस महीने की 12 तारीख को सम्पन्न होने वाला था.
• लोकसभा में अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सत्र के दौरान छह विधेयक पेश किए गए और सात विधेयक पारित किए गए.

? लोकसभा ने आज सत्र के अंतिम दिन ऊर्जा संरक्षण संशोधन विधेयक, 2022 को मंजूरी दे दी.
• इसमें कम से कम 100 किलोवाट के विद्युत कनेक्शन वाली इमारतों के लिये नवीकरणीय स्रोत से ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने का प्रावधान किया गया है.

? लोकसभा ने आज नयी दिल्ली अंतरराष्ट्रीय माध्यस्थतम केंद्र संशोधन विधेयक, 2022 को मंजूरी दे दी जिसमें देश में संस्थानिक मध्यस्थता के लिये एक स्वतंत्र और स्वायत्त व्यवस्था सृजित करने का प्रस्ताव किया गया है.

? नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जेइइ मेन का रिजल्ट जारी, जेइइ एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू.
• कुशाग्र श्रीवास्तव झारखंड के बने टाॅपर

? इस्रायल और फिलिस्तीन के बीच लगभग तीन दिन तक चली हिंसा के बाद आज संघर्ष विराम पर सहमति बनी.
• फिलिस्तीनी ने बताया है कि तीन दिन की लड़ाई में, 15 बच्चों और चार महिलाओं सहित 44 फिलिस्तीनी मारे गए और 311 घायल हो गए.
• इस्लामिक जिहाद ने कहा कि मारे गए लोगों में से 12 आतंकवादी थे.

? भारतीय ग्रैंडमास्टर और पांच बार के विश्व शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने विश्व शतरंज महासंघ के उपाध्यक्ष चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है.
• चेन्नई में चल रहे 44 वें शतरंज ओलंपियाड का कल अंतिम दिन है.

? भारत और अमरीका का 13वां विशेष संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास वज्र प्रहार आज हिमाचल प्रदेश के बकलोह में शुरू हुआ.

? भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप टूर्नामेंट के लिए भारतीय दल की घोषणा कर दी है.
• प्रतियोगिता इस महीने की 27 तारीख से संयुक्त अरब अमीरात में होगी.
• रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे. पूर्व कप्तान विराट कोहली ब्रेक के बाद 15 सदस्यीय दल का हिस्सा होंगे.
• के.एल. राहुल भारतीय टीम के उप-कप्तान होंगे. जबकि ऋषभपंत और दिनेश कार्तिक टीम में विकेट कीपिंग के लिये दो विकल्प हैं.
• एशिया कप टूर्नामेंट, टी-ट्वेंटी प्रारूप में, 27 अगस्त से 11 सितम्बर तक खेला जाएगा.
• टूर्नामेंट में छह टीमें शामिल होंगी.

? 22 राष्ट्रमंडल खेल:-
• बर्मिंघम में चल रहे 22 राष्ट्रमंडल खेल के अंतिम दिन भारत के लिए बेहतरीन रहा. आज भारत ने चार स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक अपनी झोली में डाले.
• बैडमिंटन में ओलंपिक पदक विजेता पी. वी. सिंधु ने कनाडा की मिशेल ली को पराजित कर राष्ट्रमंडल खेलों में अपना पहला स्वर्ण जीता.
• वहीं लक्ष्य सेन ने पुरूष सिंगल्स में मलेशिया के एंग जे यॉन्ग को हराकर गोल्ड अपने और देश के नाम किया.
• उधर, पुरूष डबल्स में सात्विक साईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने इंग्लैंड को हराकर बैडमिंटन में तीसरा स्वर्ण जीता.
• टेबल टेनिस के पुरूष सिंगल्स में भारत के अचंता शरत कमल ने इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड को हराकर गोल्ड अपने नाम किया.
• शरत कमल ने 16 साल बाद राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीता है.
• वहीं, जी. साथियान ने इंग्लैंड के ही पॉल ड्रिंकहॉल को पराजति कर कांस्य पदक जीता.
• हॉकी में भारत को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा. फाइनल में भारत आस्ट्रेलिया से शुन्य के मुकाबले सात गोल से पराजित हो गया.
• पदक तालिका में भारत 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य सहित कुल 61 पदक लेकर चौथे स्थान पर है.
• राष्ट्रमंडल खेलों का समापन समारोह आज एलेक्जेंडर स्टेडियम में रात साढ़े बारह बजे से आयोजित किया गया.
समापन समारोह में भारत की ओर से मुक्केबाज निकहत जरीन और टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल को ध्वजवाहक चुना गया है.
• समारोह में क्वींस बैटन को 2026 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करने वाले देश ऑस्ट्रेलिया को सौंप दी गयी.
• अगले राष्ट्रमंडल खेल आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में 2026 में आयोजित किए जाएंगे.
• 11 दिन तक चले इस आयोजन में 72 देशों के पांच हजार से अधिक खिलाडि़यों ने भाग लिया.
• आस्ट्रेलिया 67 स्‍वर्ण, 57 रजत और 54 कांस्‍य पदक सहित कुल 178 पदक जीतकर पदक तालिका पहले स्थान पर रहा.
• जबकि, मेजबान इंग्‍लैंड 175 पदक लेकर दूसरे स्‍थान पर रहा.

9 अगस्त:-

? बिहार में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, तथा महागठबंधन की ओर से सरकार बनाने का दावा भी पेश किया.
• बिहार में तेजी से बदलते राजनीति समीकरण के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए से अलग होकर महागठबंधन का दामन थामा.
• नीतीश कुमार ने राज्‍य में नई सरकार के गठन का दावा पेश किया है. श्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्‍यपाल फागु चौहान को 164 विधायकों के समर्थन की सूची सौंपी.

? छेत्री सातवीं बार साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर बने.
• भारत के कप्तान सुनील छेत्री को वर्ष 2021-22 के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ का सर्वश्रेष्ठ पुरुष फुटबॉलर चुना गया है.
• जबकि महिला वर्ग में मनीषा कल्याण को यह सम्मान मिला.
• सुनील छेत्री को सातवीं बार यह पुरस्कार मिला है, जबकि मनीषा को पहली बार इस पुरस्कार के लिए चुना गया है.

? राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल
• अंडर-14 बालक में दक्षिण छोटानागपुर की टीम
• अंडर -17 बालक में चाईबासा
• अंडर -17 बालिका में गुमला चैंपियन बना.

? 44 शतरंज ओलंपियाड
• भारत बी टीम को ओपन वर्ग में कांस्य पदक जीता.
• महिला वर्ग में भारत -ए टीम को भी कांस्य पदक
• उज्बेकिस्तान ने सभी को हैरान करते हुए पुरुष वर्ग का गोल्ड जीता
• युद्ध से जूझ रहे यूक्रेन की टीम ने महिला वर्ग का स्वर्ण पदक जीता

10 अगस्त:-

? प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज विडियो कांफ्रेंस के जरिये हरियाणा के पानीपत में एथनॉल संयंत्र राष्‍ट्र को समर्पित किया.
• यह परियोजना कचरे से कंचन बनाने के भारत के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कड़ी होगी.
• इससे लगभग दो लाख टन पराली से प्रतिवर्ष तीन करोड़ लीटर एथनॉल बनेगा.
• इससे लगभग तीन लाख टन कार्बन डाईऑक्‍साइड के बराबर ग्रीन हाऊस गैसों का उत्‍सर्जन कम करने में भी मदद मिलेगी.

? राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित को देश का 49वां प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किया है.
• न्‍यायमूर्ति ललित 27 अगस्‍त को कार्यभार ग्रहण करेंगे.
• वर्तमान प्रधान न्‍यायाधीश न्‍यायामूर्ति एन वी रमणा 26 अगस्त को सेवानिवृत्त होंगे.
• न्यायमूर्ति ललित का जन्म 9 नवंबर 1957 को महाराष्ट्र के सोलापुर में हुआ था.
• उन्होंने जून 1983 में महाराष्ट्र और गोवा बार काउंसिल में अधिवक्‍ता के रूप में पंजीकृत किया गया था.
• दिल्ली आने से पहले उन्‍होंने दिसंबर 1985 तक बम्‍बई उच्च न्यायालय में वकालत की.

? जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के नेता नीतीश कुमार ने आज आठवीं बार बिहार के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली.
• पटना में राजभवन में राज्‍यपाल फागु चौहान ने उन्‍हें शपथ दिलाई.
• राष्‍ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्‍वी प्रसाद यादव ने भी दूसरी बार उपमुख्‍यमंत्री के पद की शपथ ली.
• जैसा कि ज्ञात है नीतीश कुमार ने कल इस्‍तीफा देने से पहले एनडीए से अलग होने की घोषणा करते हुए 164 विधायकों के समर्थन के साथ नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था.
• बिहार विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र 24 और 25 अगस्त को बुलाया गया है.
• 25 अगस्त को नीतीश कुमार अपनी सरकार का बहुमत सिद्ध करेंगे.

? गोवा में सभी 186 पंचायतों के लिए मतदान आज शांतिपूर्वक सम्‍पन्‍न हो गया। मतों की गिनती शुक्रवार को कराई जायेगी.

? उत्तर प्रदेश सरकार, बहुत जल्द सरकारी बसों में 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को मुफ्त यात्रा प्रदान करेगी.

? जम्‍मू-कश्मीर में आज सवेरे बडगाम जिले के वाटरहेल इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गये.

? उधर, जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने राजौरी जिले के दरहाल इलाके में पारगल सैन्य शिविर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंवादियों को आज सुबह मार गिराया.
• तीन सुरक्षा बल के जवान भी शहीद

? केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत सबके लिए आवास मिशन 31 दिसम्बर, 2024 तक जारी रखने की स्वीकृति दे दी है.

? मैक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल लोपेज़ ओब्रेडॉर ने वैश्विक शांति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, संयुक्तराष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुतेरस और पोप फ्रांसिस के तीन सदस्यीय आयोग का  प्रस्ताव किया है.

? निर्वाचन आयोग आज नई दिल्ली में एशियाई क्षेत्रीय फोरम के वर्चुअल सम्मेलन की मेजबानी किया.
• बैठक की थीम है – “चुनावों को समावेशी, सुगम्य और सहभागिता पूर्ण बनाना

? देशभर के डाकघरों ने हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत नागरिकों को आसानी से राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध कराने का प्रबंध किया है.
• डाकघरों से 25 रुपये में तिरंगा लिया जा सकता है.

? भारत के भवानी देवी ने लंदन में चल रहे राष्ट्रमंडल तलवारबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता.

? मध्य प्रदेश की प्रियंका केवट ने जॉर्जिया के बटुमि में आयोजित अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के अंडर -18 आयु वर्ग के 48 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता.

11 अगस्त:-

? जगदीप धनखड ने आज देश के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.
• राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में धनखड़ को शपथ दिलाई.

? केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत सबके लिए आवास मिशन 31 दिसम्बर, 2024 तक जारी रखने की स्वीकृति दे दी है.

? उत्‍तर प्रदेश के बांदा जिले में यमुना नदी में नाव पलटने से चार लोग डूब गए और 17 लापता हैं.
• यह नौका जिले के मर्का क्षेत्र में पलटी.
• बचावकर्मियों ने 13 यात्रियों को निकाल लिया है.

? अमरनाथ यात्रा जम्‍मू-कश्‍मीर में सम्‍पन्‍न हो गई है.
• उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने बताया कि इस वर्ष तीन लाख से अधिक लोगों ने अमरनाथ यात्रा में भाग लिया.
• 43 दिन तक चली यह यात्रा तीस जून को पहलगाम और बालतल दोनों मार्गों से आरम्‍भ हुई थी.
• बादल फटने की एक घटना को छोड़कर यात्रा शांतिपूर्ण सम्‍पन्‍न हुई.

? पहला खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग अंडर-16 इस महीने की 16 से 23 तारीख के बीच नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेला जाएगा.

? रियल मैड्रिड फुटबॉल क्लब ने इंट्रा चैट फ्रैंकफर्ट को 2-0 से हराकर यूरोपीय सुपर कप फुटबॉल प्रतियोगिता जीता.

12 अगस्त:-

? भारत ने जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर के भाई अब्दुल रऊफ असगर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन की तकनीकी अड़चन पर असंतोष व्यक्त किया है.

? संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास ‘उदरशक्ति‘ में भाग लेने के लिए भारतीय वायुसेना की टुकड़ी आज मलेशिया के लिए रवाना हुई.
• चार दिन तक चलने वाले वायुसेना के इस युद्धाभ्‍यास में भारतीय वायुसेना सुखोई 30, एमकेआई और सी-17 विमानों के साथ जबकि मलेशियाई वायुसेना सुखोई-30 एमकेएम विमानों के साथ अभ्‍यास में शामिल होगी.

? रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्ली मेंराष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले सशस्त्र बलों के जवानों से बातचीत की.
• ब्रिटेन के बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में तीनों सेनाओं के 31 सैनिकों ने भाग लिया था.
• इनमें से 15 खिलाड़ियों ने छह स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य पदक जीते.

? देशभर में डाकघरों के माध्‍यम से दस दिन की अवधि में एक करोड से अधिक राष्‍ट्रीय ध्‍वज खरीदे गए है.
•  हर घर तिरंगा अभियान के तहत डाक विभाग ने डेढ लाख डाकघरों के माध्‍यम से इसे उपलब्ध कराया है। इसे मात्र 25 रुपये में लिया जा सकता है.

? आज विश्व हाथी दिवस मनाया गया.
• हर वर्ष 12 अगस्त को पूरी दुनिया में इस राजसी जीव के प्रति समर्पण व्यक्त करने और इसकी पहचान के महत्व को दर्शाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है.

? फ्रांसीसी गोताखोर अरनाॅड जेराल्ड ने डीप डाइविंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
• वे बीना किसी आक्सीजन के समुद्र में 120 मीटर यानी तकरीबन 393 फीट नीचे गए.
• सातवीं बार उन्होंने इस रिकॉर्ड को तोड़ा है.

13 अगस्त:-

? बर्मिंघम के पदक विजेताओं से नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मुलाकात.

14 अगस्त:-

? आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस है.
• यह दिन वर्ष 1947 में भारत के विभाजन के दौरान लोगों की पीड़ा और कष्टों का स्मरण कराता है.

? राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आजादी की 76 वीं समारोह की पूर्व संध्या पर देशवासियों से अपने मौलिक कर्तव्‍यों के बारे में जानकारी लेने और उनको सही और मूल भावना के साथ अपनाने का आह्वान किया है.

? स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक हजार  82  पुसिलकर्मियों को पुलिस पदक के लिए चुना गया है.
• 347 कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक प्रदान किये जायेंगे.
•  87 कर्मियों को विशिष्‍ट सेवा के लिए राष्‍ट्रपति का पुलिस पदक और 648 कर्मियों को उत्‍कृष्‍ट सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किए जायेंगे.
• केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 109 और जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के 108 कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक दिए जायेंगे.

? भारतीय सेना ने उत्‍तरी कश्‍मीर के बारामूला में पट्टन में हैदरबाग में 108 फीट ऊंचे राष्‍ट्रीय ध्‍वज का उद्घाटन किया.

? जाने माने शेयर बाजार निवेशक राकेश झुनझुनवाला का आज सुबह मुम्‍‍बई में निधन हो गया.
• वे 62 वर्ष के थे.

15 अगस्त:-

? राष्‍ट्र आज 76वां स्‍वतंत्रता दिवस मनाया.
• स्‍वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर देश आजादी का अमृत महोत्‍सव भी मना रहा है.
• प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पिछले वर्ष मार्च में साबरमती आश्रम से आजादी का अमृत महोत्‍सव का शुभारंभ किया था.
• प्रधानमंत्री मोदी ने आज नई दिल्‍ली में लाल किले की प्राचीर पर राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया और राष्‍ट्र को संबोधित किया.

? राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर सशस्‍त्र बलों के लिए एक सौ सात वीरता पुस्‍कारों की स्‍वीकृति दे दी है.
• इनमें 3 कीर्ति चक्र, 13 शौर्य चक्र, 2 बार-सेना पदक, 81 सेना पदक, एक नौसेना पदक और सात वायु सेना पदक  शामिल हैं.

? विंग कमांडर दीपिका मिश्रा फ्लाइंग पायलट को अद्व‍ितीय साहस के लिए वायु सेना पदक के लिए चुना गया है.
• स्‍क्‍वाड्न लीडर दिलीप गुरनानी को अद्व‍ितीय साहस के लिए वायु सेना पदक दिया जाएगा.
• विंग कमांडर अभिषेक पुजारी को कर्तव्‍य निष्‍ठा के लिए प्रेषण उल्‍लेख, सार्जेंट परमेन्‍दर सिंह परमार और ग्रुप कैप्‍टन रवि नन्‍दा को अद्व‍ितीय साहस के लिए वायु सेना पदक देने की घोषणा की गई है.

16 अगस्त:-

? रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्ली में स्वदेश में विकसित उपकरण और प्रणालियां सेना को सौंपी.
• इनमें मानव रहित हवाई प्रणाली, त्‍वरित प्रतिक्रिया करने वाले युद्धक विमान, गश्‍ती नौकाएं, निगरानी उपकरण, विशेष प्रकार की बारुदी सुरंग “निपुण”, और टैंकों के लिए उन्‍नत दृश्‍य प्रणाली शामिल हैं.

? दिल्‍ली हाई कोर्ट ने भारतीय ओलिम्पिक संघ के कार्यों के संचालन के लिए तीन सदस्‍यों की प्रशासक समिति गठित करने का निर्देश दिया है.

? अमूल और मदर डेयरी का दूध 2 रूपये प्रति लीटर हुआ महंगा.

? पुर्व जेपीएससी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी नहीं रहे.
• 16 अगस्त को सुबह रांची स्थित अशोक नगर में आवास पर हृदय गति रूकने से हो गयी.
• वे 62 वर्ष के थे.
• उनका जन्म 6 जुलाई 1960 को बिहार के दरभंगा में हुआ था.
• 1985 में उन्होंने आइआइटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग करने के बाद आइपीएस की परीक्षा पास की.
• 1997 में वे रांची के एसएसपी बनाये गये.
• 2002 में वे बीसीसीआई के सदस्य बने.
• 2005 से 2009 तक वे क्रिकेट टीम इंडिया के मैनेजर रहे.
• 2013 में नौकरी से वीआरएस लेकर राजनीति में प्रवेश किया.
• 2014 लोकसभा चुनाव में वे जेवीएम से रांची लोकसभा से खड़े हुए, जहां उन्होंने 68 हजार वोट लाकर चौथे स्थान पर रहे.
• अक्टूबर 2020 में वे जेपीएससी के अध्यक्ष बनाये गये.

? बिहार में मंत्रीमंडल का विस्तार
• बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नई महा गठबंधन सरकार का विस्तार हुआ राजपाल फागू चौहान ने राजभवन के राजेंद्र मंडप में आयोजित समारोह में 130 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
• जिनमें राजद के 16, जनता दल यू के 11, कांग्रेस के दो, हम के एक और निर्दलीय के एक मंत्री शामिल हुए.
• गृह विभाग नीतीश कुमार के पास में तेजस्वी को उपमुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य भी.

? अमरनाथ से लौट रही बस खाई में गिरी, 7 जवान हुए शहीद.
• आईटीबीपी के 7 जवान शहीद हो गये जबकि 32 अन्य घायल हो गये हैं.
• यह घटना जम्मू कश्मीर के पहलगाम इलाके में घटी.

? अंडर-17 विश्व कप फुटबॉल की मेजबानी भारत से छीनी.
• भारत को करारा झटका देते हुए विश्व फुटबाल की सर्वोच्च संसाधन संस्था-फीफा ने तीसरे पक्ष द्वारा गैरजरूरी दखल का हवाला देकर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को निलंबित कर दिया है और उससे अक्टूबर में होने वाले अंडर -17 महिला विश्व कप  फुटबॉल की मेजबानी अधिकार छीन ली है.

क्यों बैन किया भारत को फीफा:- उच्चतम न्यायालय ने दिसंबर 2020 से चुनाव नहीं करवाने के कारण 18 मई को प्रफुल पटेल को एआईएफएफ के अध्यक्ष पद से हटा दिया था और संचालन के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश ए आर दवे की अध्यक्षता में 3 सदस्य प्रशासकों की समिति (सीओए) गठित की थी.
• इसके बाद से ही प्रतिबंध लगने की संभावना जताई जा रही थी सीआईए ने मतदाता सूची में बदलाव कर 36 फुटबॉलरों को जगह दी जिससे फीफा नाराज हो गया.

? आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर इयान चैपल ने क्रिकेट कमेंट्री को अलविदा कहा.

17 अगस्त:-

? नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज को अवधि विस्तार देने से मुख्यमंत्री ने किया इंकार.
• 1964 में शुरू हुआ था नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज
• 1999 में बिहार सरकार ने दिया था इसे अवधि विस्तार
• फायरिंग रेंज हटाने को लेकर लंबे अरसे से स्थानीय इसका विरोध कर रहे थे.
• जानकारी के अनुसार इसे हटाने के लिए लातेहार जिला के करीब 39 राजस्व ग्रामों द्वारा आम सभा के माध्यम से राज्यपाल झारखंड सरकार को भी ज्ञापन सौंपा गया था.
• यहां फायरिंग रेंज बनाने का प्रस्ताव 1954 में मैनूवर्स  फील्ड फायरिंग आर्टिलरी प्रैक्टिस एक्ट 1938 के तहत रखा गया था.
• इसके तहत नेतरहाट पठार के सात राजस्व ग्राम को तोपाभ्यास (तोप का गोला दागने के लिए) चिन्हित किया गया था.
• 1991-92 में भारत सरकार ने संयुक्त बिहार के समय इसका दायरा बढ़ाकर करीब 245 गांव किया गया था. जिसके तहत 1471 वर्ग किलोमीटर जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव था.
• यहां आर्मी का फायरिंग रेंज बनाया जाना था, जिसका विरोध ग्रामीण आज तक कर रहे थे.
• फील्ड फायरिंग रेंज हटाने में महिलाओं की रही है सक्रिय भागीदारी.
• 22 मार्च 1994 को अभ्यास के लिए सेना को बगैर प्रैक्टिस वापस जाने के लिए महिलाओं ने विवश कर दिया था, तब से आज तक यहां सेना का तोप अभ्यास  के लिए नहीं लाया गया.

? भारत-थाईलैंड संयुक्त आयोग की नौवीं बैठक आज बैंकाक में.
• विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर इस बैठक में भाग लेने के लिए कल थाईलैंड पहुंचे.
• दोनों देश राजनयिक संबंधों की स्थापना का 75 वां वर्ष मना रहे हैं.

? असम में राज्यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी ने आज असम विधानसभा का विशेष सत्र.
• स्‍वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के सिलसिले में एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया.

? महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र आज से मुंबई में शुरू हुआ.

? गृह मंत्रालय ने स्‍पष्‍ट किया है कि उसने अवैध रोहिंग्‍या प्रवासियों को नई दिल्‍ली के बक्‍करवाला क्षेत्र में ई डब्‍ल्‍यू एस फ्लैट देने के बारे में कोई निर्देश नहीं दिया है.
• राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली सरकार ने रोहिंग्‍या शरणार्थियों को नए स्‍थान पर स्‍थानांतरित करने का प्रस्‍ताव किया है.
• गृह मंत्रालय ने कहा है कि उसने दिल्‍ली सरकार को निर्देश दिया है कि वह सुनिश्चित करे कि अवैध विदेशी रोहिंग्‍या मदनपुर खादर के कंचन कुंज क्षेत्र में मौजूदा स्‍थान पर ही रहें.
• भारतीय जनता पार्टी ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि वे अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्‍या पर तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं.

? उधर, बांगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि म्‍यांमां को बांगलादेश में शरणार्थी शिविरों में रह रहे हजारों रोहिंज्‍या शरणार्थियों की वापसी सुनिश्‍चि‍त करनी चाहिए.

? प्रवर्तन निदेशालय ने 2018 में पात्रा चॉल के पुनर्विकास में हुई अनियमितताओं के संबंध में मुंबई में कई स्थानों पर आज छापेमारी अभियान चलाया.

?भारतीय जनता पार्टी ने आज पार्टी के संसदीय बोर्ड और केन्‍द्रीय चुनाव समिति का पुनर्गठन किया.
• पार्टी अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्‍व में संसदीय बोर्ड में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और गृह‍मंत्री अमित शाह शामिल हैं.
• कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री बी एस येडियुरप्‍पा, केन्‍द्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, राज्‍यसभा सांसद के0 लक्ष्‍मण,  पूर्व लोकसभा सांसद सुधा यादव, पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री सत्‍यनारायण जटिया और इकबाल सिंह लालपुरा.
• जबकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बाहर कर दिया गया है.

? केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालयों में स्‍नातक पाठ्यक्रम की संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा का चौथा चरण आज से शुरू हुआ.
• 14 लाख 90 हजार विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है.
• ये देश में दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है.

? प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज दूरदर्शन से निर्मित धारावाहिक स्‍वराज: भारत के स्‍वतंत्रता संग्राम की समग्र गाथा के विशेष प्रदर्शन में भाग लिया.
• इस धारावाहिक का प्रदर्शन संसद भवन में किया गया.
• स्‍वराज 75 कडि़यों का धारावाहिक है जिसमें स्‍वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली इतिहास और भारतीय इतिहास की अज्ञात गाथाओं को दर्शया गया है.
• यह 14 अगस्‍त से प्रत्‍येक रविवार को रात नौ बजे से दस बजे तक दूरदर्शन के राष्‍ट्रीय चैनल पर प्रसारित किया जा रहा है.
• 1498 में वास्‍को डी गामा के भारत पहुंचने की घटना से शुरू हुए इस धारावाहिक में भारत की समृद्ध गाथा के नायकों का परिचय कराया गया.

? सरकार ने चीता परियोजना शुरू करने का फैसला किया है.
• इसका लक्ष्‍य भारत में चीते से संबंधित ऐतिहासिक रेंज में इसकी प्रजातियों को फिर से बसाना है.
• वन्‍य प्रजातियों, विशेष रूप से चीते को फिर से बसाने की परियोजना अंतरराष्‍ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ-आई यू सी एन के दिशा-निर्देशों के अनुसार शुरू की गई है.
• जैसा कि ज्ञात हो 50 के दशक से ही चीता पुरे एशिया से विलुप्त हो चुका है.
• चीता धरती पर दौड़ने वाला सबसे तेज प्राणी है.

? राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के अन्‍तर्गत देश में अब तक 208.57 करोड़ से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं.
• स्‍वस्‍थ होने की दर 98.57 प्रतिशत हो गई है.

? केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने तीन लाख रुपये तक के अल्‍पावधि कृषि ऋणों पर ब्‍याज में डेढ़ प्रतिशत की छूट देने की स्वीकृति दे दी है.

? गृहमंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्‍मेलन का उद्घाटन किया.
• इस सम्‍मेलन में देशभर से छह सौ अधिकारी प्रत्‍यक्ष और परोक्ष रूप से शामिल हो रहे हैं.
• सम्‍मेलन के पहले दिन राष्‍ट्रीय सुरक्षा, आतंकवाद, क्रिप्टो करंसी और ड्रोन तकनीक का गलत उपयोग तथा माओवादियों की चुनौती जैसे कई विषयों पर चर्चा की गई.

? राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आज मॉस्‍को में रूस के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार निकोलई पात्रुसेव से भेंट की.

? उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने पौढ़ी जिले के कोटद्वार में अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीर भर्ती की शुरूआत की.

? विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने कहा है कि विश्‍व के 92 देशों में मंकीपॉक्‍स के 35 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं.

? अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल में आज शाम एक मस्जिद में हुए शक्तिशाली बम विस्‍फोट में कम से कम 21 लोग मारे गए और चालीस से अधिक घायल हो गए.
• काबुल के खैरखाना क्षेत्र में स्थित मस्जिद में शाम की नमाज के दौरान यह विस्‍फोट हुआ.
• मृतकों की संख्‍या बढ़ने की आशंका है

? शेयर बाजार का सेंसेक्स 4 महीने बाद फिर से 60 हजार के पार.
• घरेलू शेयर बाजारों में लगातार चौथे कारोबारी दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा. जिससे अप्रैल माह के बाद पुन: 60 हजार के आंकड़े के पार चला गया.

? घटिया प्रेशर कुकर बेचने पर फ्लिपकार्ट पर लगा जुर्माना.
• केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने वालमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट पर एक लाख का जुर्माना लगाया है.
• फ्लिपकार्ट पर अपने मंच के जरिए गुणवत्ता मानकों पर खरे नहीं उतरने वाले घरेलू प्रेशर कुकर की बिक्री की अनुमति देने के लिए यह जुर्माना लगाया है.

? स्कॉटलैंड में पीरियड प्रोडक्ट एक्ट लागू.
• यूरोपीय देश स्कॉटलैंड में महामारी उत्पाद नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाने संबंधी कानून लागू हो गया है.
• इससे महिलाओं को फ्री में मिलेगा पीरियड से जुड़ा सामान.
• स्कॉटलैंड सरकार ने बताया कि वह “पीरियड प्रोडक्ट एक्ट” (महामारी उत्पाद कानून) लागू होते ही दुनिया की पहली ऐसी सरकार बन गई है, जो मासिक धर्म संबंधी उत्पादों को जरूरतमंद महिलाओं तक नि:शुल्क पहुंचाने के कानूनी रूप दी है.
• इस नए कानून के तहत विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों एवं स्थानीय सरकारी निकायों के लिए अपने शौचालयों में टेम्पोन और सेनेटरी नैपकिन समेत माहवारी से संबंधित विभिन्न उत्पाद उपलब्ध करवाएं.

? पैरा एशियाई खेल अगले साल चीन के झांगझू में  22 से 28 अक्टूबर तक.
• यह प्रतियोगिता इस साल 9 से 15 अक्टूबर तक होना था लेकिन चीन में कोविड-19 अतिक्रमण के बढ़ते मामले के कारण मई में इसे निलंबित कर दिया गया था.

18 अगस्त:-

? प्रशासनिक सुधारों पर दो दिन का क्षेत्रीय सम्‍मेलन अरूणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में कल से शुरू हुआ.

? भारतीय तटरक्षक बल ने केन्‍द्र शासित प्रदेश दमन और दीव के समुद्र में फंसी एक नौका से 14 मछुआरों को सुरक्षित निकाल लिया है.

?हर घर जल” योजना से आच्छादित होने वाला गोवा देश का पहला राज्‍य और दादरा नगर हवेली तथा दमन और दीव पहला केन्‍द्रशासित प्रदेश बन गया है.
• सभी गांवों ने ग्रामसभा की ओर से पारित एक प्रस्‍ताव से स्वयं को हर घर जल ग्राम घोषित किया है.
• गोवा के सभी दो लाख 63 हजार ग्रामीण परिवारों और दादरा नगर हवेली तथा दमन और दीव के 85 हजार से ज्‍यादा परिवारों को अब नल से साफ और सुरक्षित पेय जल मिल रहा है.

? फर्जी खबर चलाने के आरोप में आठ यूट्यूब चैनल ब्लॉक.
• लोकतंत्र टीवी,  यूएंडवी टीवी, एएम राजवी, गौरवशाली पवन मिथिलांचल, सीटाॅप5टीएच, सरकारी अपडेट, सब कुछ देखो और न्यूज की दुनिया (पाकिस्तानी) को बैन किया गया है.
• सशस्त्र बलों और जम्मू-कश्मीर जैसे विभिन्न विषयों पर फर्जी खबर चला रहे थे ये चैनल
• इससे पहले 21 जुलाई को राज्यस
भा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया था कि देश विरोधी कंटेंट दिखाने पर वर्ष 2021-22 में लगभग 94 यूट्यूब चैनल 19 सोशल मीडिया अकाउंट एवं 747 बेबसाइटों को भी बंद किया गया है. 17 जुलाई को 78 और अप्रैल में 41 यूट्यूब चैनल बंद किये जा चुके हैं.

? कर्नाटक सरकार ने एक आदेश जारी कर राज्य के सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों में राष्ट्रगान किया गया अनिवार्य.
• हर दिन सुबह राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया गया है.

? राष्‍ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने राजस्‍थान में जयपुर के रायसर गांव में इस महीने की दस तारीख को एक महिला अध्‍यापिका को जिन्‍दा जलाये जाने की घटना का संज्ञान लिया है.
• आयोग ने राज्‍य के मुख्‍य सचिव समेत अनेक अधिकारियों को नोटिस भेज कर सात दिन के अन्‍दर जवाब मांगा है.

? पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर एसी बस लॉन्च
• हिंदुजा समूह के चेयरमैन एवं केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को देश की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर वातानुकूलित बस का अनावरण किया.
• हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की इलेक्ट्रिक वाहन इकाई स्विच मोबिलिटी ने ये बसें पेश की, जो मुंबई नगर निकाय की सार्वजनिक परिवहन इकाई “बेस्ट” उपक्रम के मौजूदा डबल डेकर बेड़े की जगह लेंगे.

? रूस के राष्ट्रपति पुतिन का ऐलान, रूस में 10 बच्चे पैदा करें और पाएं 13 लाख का इनाम.
• रूस में घट रही आबादी से चिंतित राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोवियत युग के “मदर हीरोइन” नामक पुरस्कार को फिर से दिए जाने का ऐलान किया है.
• जिसमें 10 या अधिक बच्चे पैदा करने पर परवरिश हेतु एक अरब रूबल (भारतीय रूपया में 13 लाख रुपए) का इनाम दिये जाने की बात है.
• यह इनाम तब मिलेगा जब महिला का दसवां बच्चा एक साल का हो जाएगा.
• पहले के 9 बच्चों में से किसी के आतंकी हमले में मारे जाने या आपातकालीन स्थिति में मौत होने पर भी संबंधित माता इस पुरस्कार को पाने की हकदार होंगी.

? ग्लोबल फायर पावर की रिपोर्ट के अनुसार भारत के पास है दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना.
• ग्लोबल फायर पावर ने इस वर्ष दुनिया की ताकतवर सेनाओं की सूची जारी की है.
• इस सूची में 142 देशों को शामिल किया गया है.
• जिसमें भारत को 0.0979 स्कोर के साथ चौथा स्थान दिया गया है.
• इस सूची में 0.0453 स्कोर के साथ अमेरिका पहले, 0.501 के साथ रूस दूसरे, 0.511 के साथ चीन तीसरे और 0.1195 स्कोर के साथ जापान पांचवें स्थान पर है.
• जबकि दक्षिण कोरिया छठे, फ्रांस सातवें, ब्रिटेन आठवें, पाकिस्तान नोवें और ब्राजील दसवें स्थान पर है.

? यूक्रेन रूस युद्ध के बीच यूक्रेन में अगले महीने से शुरू हो रही है कक्षाएं.
• यूक्रेन पर उसके हमले के बीच वहां से अपनी मेडिकल की पढ़ाई बीच में छोड़ कर लौटे भारतीय छात्रों के सामने एक नई चुनौती आ गई है. उनकी नियमित कक्षाएं और परीक्षाएं शुरू हो रही है.
• कुछ विश्वविद्यालयों ने छात्रों को सितंबर से नियमित कक्षाएं फिर से शुरू करने और अक्टूबर से नियमित तौर पर आयोजित होने वाली अनिवार्य परीक्षा ‘क्रोक‘ के बारे में सूचित किया.
• यूक्रेन में मापदंडों के अनुसार अपने अध्ययन के तीसरे वर्ष में चिकित्सा, दंत चिकित्सा और फार्मेसी के छात्रों को क्रोक-1 के लिए उपस्थित होना होता है.

? केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो (CBI) ने राजस्‍थान के दौसा जिले में भारतीय स्‍टेट बैंक के मेंहदीपुर बालाजी शाखा में सिक्‍कों की धोखाधड़ी से जुड़े मामले में 25 स्‍थानों पर छापे मारे हैं.
• सीबीआई ने इस वर्ष 13 अप्रैल को राजस्‍थान उच्‍च न्‍यायलय के आदेश पर मामला दर्ज किया था और 11 करोड़ रुपये मूल्‍य के सिक्‍कों की धोखाधड़ी के सिलसिले में पहले से दर्ज मामले की छानबीन हाथ में ली थी.
• सीबीआई जांच में 15 बैंक कर्मियों को इस मामले में लिप्‍त पाया गया.

? कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम- ईएसआई दिसम्‍बर तक देश के सभी सात सौ 44 जिलों में अपनी सेवाओं का विस्‍तार करेगा.

? दूरसंचार विभाग ने 5जी सेवाओं की शुरूआत का मार्ग प्रशस्त करते हुए दूरसंचार ऑपरेटरों को स्पेक्ट्रम आवंटित कर दिये हैं.

? भगवान श्रीकृष्‍ण का जन्‍मोत्सव जन्‍माष्‍टमी आज देश के विभिन्‍न भागों में श्रद्धा और आस्‍था के साथ मनाया गया.

? महाराष्‍ट्र सरकार ने दही हांडी उत्‍सव के दौरान गम्‍भीर रूप से घायल होने वाले गोविंदाओं को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.
• दही हांडी के दौरान दुर्भाग्‍यवश जान गंवाने वाले गोविन्‍दाओं के परिवार को दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

? भारत और फि‍लिपीन्‍सके बीच चौथी सामरिक वार्ता आज मनीला में आयोजित की गई.

? जिंबाब्वे के साथ भारत ने पहला वनडे मैच 10 विकेट से जीता.
• एकदिवसीय में भारत ने तीसरी बार जिंबाब्वे को 10 विकेट से रौंदा
• जिंबाब्वे की टीम 189 पर आउट हो गए. इसके जवाब में भारत ने  शिखर धवन के नाबाद 81 और शुभ मान गिल के नाबाद 82 रनों की मदद से यह जीत हासिल की.
• यह जिंबाब्वे के खिलाफ लगातार 13वीं जीत है. इस जीत के साथ ही भारत ने किसी भी देश के खिलाफ लगातार जीत का रिकॉर्ड बनाया.
• इससे पहले भारत ने बांग्लादेश को लगातार 12 अंतरराष्ट्रीय मैच में हराया था.
• इस जीत के साथ ही तीन मैचों की श्रृंखला में भारत 1-0 से आगे हो गया है.

? दक्षिण कोरिया के चांगवोंग में चल रहे निशानेबाजी विश्व कप में पुरूष वर्ग में राहुल जाखड ने 25 मीटर पिस्टल स्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीता,
• जबकि इसी श्रेणी के महिला वर्ग में पूजा अग्रवाल को कांस्य पदक मिला.
• दो बार की पैरालंपिक पदक विजेता अवनि ने 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया.

19 अगस्त:-

? आज विश्‍व फोटोग्राफी दिवस है.
• विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर दिल्ली स्थित ललित कला अकादमी में एक फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
• इस फोटोग्राफी प्रदर्शनी के लिए देश भर से चार सौ 23 कलाकारों की कुल 1603 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी जिसमें से निर्णायक मंडल ने प्रदर्शन के लिए केवल 135 तस्वीरों का चयन किया.
• दर्शकों के लिए यह फोटोग्राफी प्रदर्शनी इस महीने की 28 तारीख तक खुली रहेगी

? प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज सुबह साढ़े दस बजे गोवा में हर घर जल उत्‍सव को वर्चुअल माध्यम से सम्‍बोधित किया.
• यह उत्‍सव जल जीवन मिशन के तहत आयोजित किया जा रहा है.
• गोवा शत-प्रतिशत हर घर जल प्रमाणन प्राप्‍त करने वाला देश का पहला राज्‍य है.

? 17वां प्रवासी भारतीय दिवस 2023 अगले वर्ष जनवरी में इंदौर में आयोजित किया जाएगा.
प्रवासी भारतीय दिवस देश के विकास में प्रवासी भारतीय समुदाय के योगदान को इंगित करने के लिए हर वर्ष 9 जनवरी को मनाया जाता है.
• ज्ञात हो यह दिवस 1915 में नौ जनवरी को महात्मा गांधी की दक्षिण अफ्रीका से भारत वापसी की याद में मनाया जाता है.

? भारतीय वायुसेना की एक टुकडी युद्धाभ्‍यास “पिचब्‍लैक 2022” में हिस्‍सा लेने के लिए ऑस्‍ट्रेलिया पहुंच गई है.
• यह अभ्‍यास अगले महीने की आठ तारीख तक डार्विन में आयोजित किया जा रहा है.
• यह एक बहु-राष्‍ट्रीय युद्धाभ्‍यास कार्यक्रम है, जिसका आयोजन ऑस्‍ट्रेलिया की वायुसेना द्वारा द्विवार्षिक रूप में किया जाता है.
• भारतीय वायु सेना की टुकड़ी में चार एस.यू.-30 एम.के.आई. लड़ाकू और दो सी-17 विमानों के साथ सौ से ज्‍यादा वायु सैनिक शामिल हैं.

? राजस्थान में पाली जिले के सुमेरपुर में एक सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई और 24 से अधिक घायल हो गये.
• दुर्घटना एक ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक के आमने-सामने से टकरा जाने से हुई.

? अमरीकी रक्षा विभाग ने आज घोषणा की कि वह यूक्रेन को 775 मिलियन अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता प्रदान करेगा.

? सीरिया के उत्तरी शहर अल-बाब के भीड़भाड़ वाले बाजार में कल हुए रॉकेट हमले में पांच बच्चों सहित नौ लोग मारे गए.

? बास्केटबॉल: एनबीए इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने.
• लीब्रान जेम्स एनबीए इतिहास के सबसे महंगे बास्केटबॉल खिलाड़ी बन गये हैं.
• मशहूर बास्केटबॉल क्लब लॉस एंजिलिस लेकर्स ने उनके साथ अगले 2 वर्ष के लिए 773 करोड रुपए मिलियन डॉलर का करार किया है.

? यूएफा महिला चैंपियंन लीग में खेलने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी बनी मनीषा कल्याण.
• भारत की 20 वर्षीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी मनीषा कल्याण ने इतिहास रचते हुए यूएफा महिला चैंपियंस लीग में खेलने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गई.
• मनीषा ने ऐसा माकरियो स्टेडियम में अपोलो लेडीस एससी के लिए डेब्यू किया.
• उस मैच में अपोलो लेडिज एफसी ने लातविया के शीर्ष क्लब एसएफके रीगा को 3-0 से हराया.
• मनीषा इंडियन विमेन फुटबॉल लीग के पिछले सीजन में प्लेयर ऑफ द सीजन ही रही थी, उस टुर्नामेंट में मनीषा ने कुल 14 गोल किए थे.
• मनीष मनीषा की बदौलत गोकुलम केरल ने पहला आइडब्लूएल का खिताब भी जीता था.
• मनीषा को साल 2021 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर भी चुना गया था.

? भारत के पूर्व दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी बाइचुंग भुटिया एआईएफएफ का चुनाव के लिए नामांकन भरा.
• अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अगामी चुनाव के अध्यक्ष पद के लिए बाइचुंग भुटिया ने नामांकन भरा.
• हालांकि पूर्व खिलाड़ी कल्याण चौबे इस पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं.

? दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को पारी और 12 रनों के अंतर से हराया.

20 अगस्त:-

? लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के नेतृत्व में संसदीय प्रतिनिधिमंडल कनाडा के हैलिफ़ैक्स में 65वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन (सीपीए) में भाग ले रहा है.
• यह सम्मेलन आज से 26 अगस्त तक चलेगा.

? वर्ष 2022-23- श्रृंखला- दो के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की बिक्री सोमवार से शुरू होगी और शुक्रवार तक चलेगी.
• वित्‍त मंत्रालय ने बताया कि इस अवधि के दौरान स्वर्ण बॉन्‍ड का मूल्‍य पांच हजार एक सौ 97 रुपए प्रति ग्राम होगा.

? देश में इस वर्ष जून में खनिज उत्पादन में 7.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.
• जून 2022 में खनिज उत्पादन का सूचकांक 113.4 था.
• सकारात्मक वृद्धि वाले महत्वपूर्ण खनिजों के उत्पादन में हीरा,  सोना, फॉस्फोराइट, कोयला, लिग्नाइट, जस्ता, मैंगनीज अयस्क और प्राकृतिक गैस शामिल हैं.
• जबकि नकारात्मक वृद्धि दिखाने वाले अन्य महत्वपूर्ण खनिजों के उत्पादन में कच्‍चा तेल, तांबा और लौह अयस्क शामिल हैं.

? हिमाचल प्रदेश में तेज वर्षा के बाद भूस्‍खलन और बाढ़ से 22 लोगों को मौत हो गई है.
• वर्षा से जुड़ी घटनाओं में 12 लोग घायल हुए हैं.

? दो दिनों से हो रहे भारी बारिश में पतरातु में बह गयी दो कारें. युवक- युवती की मौत.
• बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दाब के चलते झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश और तुफान से कई घर और पेंड गिर गये.
• तालाब, डैम और नदियों के जलस्तर में भारी वृद्धि देखी गयी.

? झारखंड के पुर्व राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी का लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कालेज में निधन.
• वे 83 वर्ष के थे.
• वे 2004 से 2009 तक झारखंड के राज्यपाल रहे.

? कुछ शर्तों के साथ झारखंड के सरकारी डाक्टर निजी प्रैक्टिस कर सकेंगे.
• सरकार ने बैठक के बाद लिया निर्णय

? सीएनटी-एसपीटी एवं पत्थलगड़ी आंदोलन में दर्ज केस वापस
• प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी स्वीकृति

? आरक्षण बढ़ाने के लिए उपसमिति गठित करने को मुख्यमंत्री की मंजूरी.
• झारखंड में एसटी एससी एवं ओबीसी का आरक्षण प्रतिशत बढ़ेगा.
• किस वर्ग को कितना प्रतिशत आरक्षण मिलेगा.
• इसका प्रस्ताव बनाकर उपसमिति अध्ययन के बाद सरकार को देगी.
• मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड राज्य में एससी, एसटी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग-1 और पिछड़ा वर्ग-2 के आरक्षण के प्रति पर विचार विमर्श कर सूचित समर्पित करने के लिए उपसमिति गठित करने के प्रस्ताव को पर स्वीकृति दी है.

? केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो ने दिल्‍ली आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में पांच लोगों को पूछताछ के लिए एजेंसी के मुख्‍यालय बुलाया है.
• सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास सहित विभिन्‍न शहरों में 31 स्‍थानों पर छापे मारे थे.

? महाराष्ट्र सरकार राज्य के 12 जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने लिए एशियाई विकास बैंक से चार हजार करोड़ रुपये का ऋण लेगी.
• ये मेडिकल कॉलेज जलगांव, सतारा, अलीबाग, सिंधुदुर्ग, उस्मानाबाद, परभणी, अमरावती, रत्नागिरी, गढ़चिरौली, भण्डारा और अंबरनाथ मे स्थापित किये जाने हैं.

? केन्‍द्र सरकार ने मिथिला मखाना को जीआई टैग प्रदान किया है.
• इससे उत्‍पादकों को मखाना उत्‍पाद का अधिकतम मूल्‍य मिलेगा.
• इस फैसले से बिहार के मिथिला क्षेत्र के पांच लाख से अधिक किसानों को फायदा होगा.
• किसी उत्‍पाद को जीआई टैग मिलने पर कोई भी व्‍यक्ति या कंपनी इसी तरह की सामग्री को उसी नाम से नहीं बेच सकती.
• इस टैग की मान्‍यता दस वर्षों के लिए है और बाद में इसका नवीनीकरण किया जा सकता है.

? देश में एक लाख से अधिक गांवों ने ओडीएफ प्लस यानी खुले में शौच से मुक्त का दर्जा बनाए रखा है.
• केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय के अनुसार इन गांवों ने ठोस और तरल कचरे के प्रबंधन के लिए उचित प्रणाली भी विकसित कर ली है.
• खुले में शौच से मुक्त का दर्जा बनाए रखने में तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिसा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.

? महिला कैदी जेल में मना सकेंगी तीज और करवाचौथ.
• उत्तर प्रदेश की नई जेल नियमावली में विवाहिता महिला कैदियों को मिली कई सुविधाएं.
• महिला कैदी मंगलसूत्र पहन सकेंगी.
• ईद-बकरीद में सेवई तो होली-दिवाली में मिलेगी खीर

? मुंबई पुलिस को पाकिस्तान से फोन पर 26/11 जैसे हमले की धमकी, अलर्ट जारी.

? भारत ने अफगानिस्तान को मानवीय सहायता के तौर पर दवाओं की 10वीं खेप कल राजधानी काबुल में विश्व स्वास्थ्य संगठन और इंदिरा गांधी अस्पताल को सौंपी.
• संयुक्त राष्ट्र ने अफगानिस्तान को तुरन्त सहायता दिये जाने की अपील की थी.
इसे देखते हुए भारत अब तक अफगानिस्तान को 32 टन दवाएं भेज चुका है.
• इनमें जीवन रक्षक दवाओं के साथ-साथ तपेदिक निवारक दवाएं और कोविड की पांच लाख डोज शामिल हैं.

? सोमालिया में राजधानी मोगादिशू के हयात होटल पर अल-शबाब गुट के आतंकवादी हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है.
• शुक्रवार देर रात हुए इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं.

? तुर्की में  दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.

? सात प्राचीन कलाकृतियां स्काटलैंड लौटायेगा भारत को.
• उत्तर प्रदेश में एक मंदिर से चुराए गए पत्थर के दरवाजे की चौखट सहित सात प्राचीन कलाकृतियों को स्काटलैंड के ग्लासगो के संग्रहालय द्वारा भारत वापस भेजा जाएगा

? भारत ने ज़िम्बाबवे को दूसरे वन-डे क्रिकेट मैच में पांच विकेट से हराकर तीन मैचौं की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
• भारत ने जिंबाब्वे से लगातार सातवीं वनडे सीरीज जीती.
• हरारे में खेले गए मैच में भारत ने जीत के लिए 162 रन का लक्ष्य 26वें ओवर में पांच विकेट पर 167 रन बनाकर हासिल कर लिया.

? भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने एकदिवसीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की है.
• उन्होंने बताया कि वे 24 सितंबर को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक स्टेडियम में अपना अंतिम मैच खेलेंगी.
• झूलन टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुकी हैं.

? भारत के प्रमोद भगत और सुकांत कदम ने आज पताया में थाईलैंड पैरा बैडमिंटन अंतर्राष्‍ट्रीय टूर्नामेंट के डबल्‍स मुकाबले में स्‍वर्ण पदक जीत लिया.
• पुरूष सिंगल्‍स में मंदीप कौर ने फाइनल में मानसी को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
• मनीषा रामदास ने भी फाइनल में जापान की कायदे कामियामा को हराकर स्‍वर्ण पदक जीता.
• आज संपन्‍न हुए इस टूर्नामेंट में भारत को चार स्‍वर्ण, पांच रजत और आठ कांस्‍य पदक सहित कुल 17 पदक मिले.

? उधर, हरियाणा की 17 वर्षीय अंतिम पंघल बुलगारिया में अंडर-20 विश्‍व कुश्‍ती चैंपियनशिप में स्‍वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं.
• भारत के लिए यह स्‍वर्ण पदक ऐतिहासिक है क्‍योंकि भारत को अंडर-20 विश्‍व चैंपियनशिप की महिला कुश्‍ती में अभी तक कोई स्‍वर्ण पदक नहीं मिला था.

? भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम युग के नायक बद्रू दा का निधन.
• मेलबोर्न 1956 ओलंपिक में एतिहासिक चौथे स्थान पर रही भारतीय फुटबॉल की टीम अगुवाई करने वाले पूर्व कप्तान समर बद्रू बनर्जी का लंबी बिमारी के बाद निधन हो गया.
• वे 92 वर्ष के थे.

21 अगस्त:-

? महिला पुलिस का 10वां राष्ट्रीय सम्‍मेलन आज शिमला में शुरू हो रहा है.
• दो सौ से अधिक महिला पुलिस अधिकारी और कर्मी दो दिन की इस बैठक में भाग लेंगे.

? सरकार ने कहा है कि गेहूं आयात करने की कोई योजना नहीं है और घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए देश में इसका पर्याप्त भंडार है.
• खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने गेहूं का आयात किये जाने की संभावना की खबरों का खंडन किया है.

? कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने पार्टी की हिमाचल प्रदेश चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया है.

? जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं की तीर्थयात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए श्रीमाता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड जल्दी ही रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटीफिकेशन कार्ड की शुरूआत करेगा
• कटरा में प्रतिवर्ष देशभर से तकरीबन एक करोड़ लोग श्रीमाता वैष्णों देवी गुफा के दर्शन करने आते हैं.
• तीर्थस्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने बताया कि इस कार्ड के माध्‍यम से तीर्थयात्रियों पर नजर रखी जा सकेगी.
• यह कार्ड कटरा से त्रिकुट पर्वत पर भवन तक 13 किलोमीटर की यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के साथ रहेगा.
• यह एकल प्रयोग कार्ड होगा और यात्रा की समाप्ति पर यात्रियों को इसे वापस करना होगा.
• इस कार्ड की सुविधा पूरी तरह से नि:शुल्क होगी.

? पाकिस्तान की दिग्गज गायिका और ‘बुलबुल-ए- पाकिस्तान’ के नाम से मशहूर नय्यरा नूर का निधन हो गया.
• वे 71 वर्ष की थी.
• भारत-पाकिस्तान की साझी सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करने वाली नय्यरा नूर लंबे समय से बीमार थी.

? जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा कोविड से संक्रमित हो गये हैं.
• प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा का उनके आधिकारिक निवास पर उपचार चल रहा है.

? तुर्की में कल दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 32 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.
• पहली दुर्घटना गाजियांटेप शहर के पास के राजमार्ग पर हुई.
• एक सड़क दुर्घटना के सिलसिले में जा रही आपात टीम एक यात्री बस से टकरा गई.
• इस हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 21 घायल हो गए.

? पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमराम खान पर आतंकवाद रोधी अधिनियम के अंतर्गत आरोप दर्ज किया गया है.
• उनपर इस्‍लामाबाद में एक रैली को संबोधित करते समय एक न्‍यायाधीश और दो वरिष्‍ठ अधिकारियों को धमकी देने का आरोप है.

? डूरंड कप फुटबॉल: गुवाहाटी में ग्रुप डी के मैच में आर्मी ग्रीन ने नॉर्थ ईस्‍ट यूनाइटेड को हरा दिया है.
• ग्रुप ए के एक अन्‍य मैच में कोलकाता में मोहम्‍मडन ने जमशेदपुर को 3-0 से शिकस्‍त दी।

? विश्व हैवीवेट का खिताब यूक्रेन के मुक्केबाज अलेक्सांद्र उसिक को.
• उसिक ने रोमांचक मुकाबले में एंथनी जोशुआ को 115-113 से हराया.
• आपको बतादें अलेक्सांद्र उसिक यूक्रेन में रूस-यूक्रेन युद्ध में सेना के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वे यूक्रेन की ओर से 6 महीने युद्ध लड़ चुके हैं.
• यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने उन्हें दी बधाई.

? इंग्लिश प्रीमियर लीग (इपीएल) में हैरी केन सबसे अधिक गोल करने वाले फुटबॉलर.
• केन प्रीमियर लीग इतिहास में एक क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.उन्होंने मैनचेस्टर सिटी के सर्जियो अगुएरो के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
• हैरी केन में टाॅटनहल के लिए प्रीमियर लीग में 185 वां गोल किया. वहीं अगुएरो ने मैनचेस्टर सिटी के लिए 184 गोल दागे थे.

? ताइक्वांडो में गिरिडीह को गोल्ड सहित तीन पदक
• 22 वीं झारखंड राज्य स्तरीय सीनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गिरिडीह ने एक गोल्ड सहित तीन पदक प्राप्त किये.
• गिरिडीह की अंजली ने अंडर 57 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. वहीं निशा कुमारी ने 53 kg भार में रजत पदक तथा विक्की पोद्दार ने 80kg भार वर्ग में कांस्य पदक जीता.
• इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली अंजली ने गुजरात में में होने वाले 36 वें राष्ट्रीय खेल में झारखंड टीम में अपना जगह पक्का कर लिया है.
• यह प्रतियोगिता पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन कर्मजो में 20 से 21 अगस्त के बीच हुआ था.

22 अगस्त:-

? जापान की राजधानी टोक्यो में विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप आज से.
• चोट के कारण पीवी सिंधु के बाहर टुर्नामेंट से बाहर हैं.
• लक्ष्य सेन,  किदांबी श्रीकांत, एच एच प्रणय और साइना नेहवाल पर भारत की उम्मीदें टिकी रहेगी.

? केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज भोपाल में अंतरराज्‍यीय परिषद के मध्‍य क्षेत्र की बैठक की अध्‍यक्षता किया.
• इसकी 23वीं बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग नेटवर्क के विस्तार के लिए सभी गांवों के पांच किलोमीटर के भीतर बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति पर चर्चा की गई.
• इसमें पुलिस सहायता नंबर 112 को महिला हेल्प लाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 के साथ जोड़ने पर भी चर्चा हुई.

? खूंटी में तीन लोगों की कुदाल से काटकर हत्या.
• खूंटी सदर थाना क्षेत्र के चांडीडीह, भंडरा गांव में हेमंत पूर्ति नामक युवक ने अपने दो रिश्तेदारों समेत तीन लोगों की कुदाल से हत्या कर दी.

? झारखंड में खुलेंगे यूनानी व आयुर्वेद काॅलेज
• झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ये बातें कही.

? केरल विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो रहा है.
• यह सत्र 2 सितंबर तक चलेगा.

? भारत ने खराब दौर से गुजर रहे श्रीलंका को 21 हजार टन उर्वरक भेजी.
• कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने कहा है कि भारत, श्रीलंका के किसानों के हित में उर्वरक खाद्य सुरक्षा में योगदान देता रहेगा.

? भारत के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ऑस्‍ट्रेलिया के वेस्‍टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी में आयोजित ऑस्ट्रेलिया-भारत शिक्षा परिषद की बैठक में आस्ट्रेलिया के शिक्षा मंत्री जेसन क्लेयर के साथ द्विपक्षीय बैठक की.
• इस बैठक में शिक्षा, कौशल विकास,  अनुसंधान,  नवाचार और उद्यमिता में सहयोग बढाने पर सार्थक चर्चा हुई.

? बिहार के चंपारण के चावल में आएगा आम का स्वाद
• बिहार के चंपारण में आम की जैसी खुश्बू और स्वाद वाले अबेमोहर धान की खेती पहली बार हो रही है.
• यह खेती बिहार में पहली बार चंपारण के मुसहरवा में हो रही है.

? रूस की एक उच्च खुफिया एजेंसी ने खुलासा किया है कि एक मध्य एशियाई देश का इस्लामिक स्टेट आतंकवादी पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए भारत के प्रमुख नेतृत्‍व के खिलाफ आत्मघाती हमले का षड्यंत्र कर रहा था.
• इसे रूस ने हिरासत में ले लिया है.

? ओडिशा में मलगानगिरी जिले के स्‍वाभिमान अंचल में 500 से अधिक माओवाद समर्थकों ने ओडिशा पुलिस के सामने आत्‍म‍सर्मण कर दिया.

? पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन शुरू
• पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण पुरस्कारों के लिए आनलाइन नामांकन और सिफारिश करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
• इसकी अंतिम तिथि 15 सितम्बर है.
• मंत्रालय के अनुसार इच्छुक राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in पर आनलाइन फार्म भर सकते हैं.
• गृह मंत्रालय की बेबसाइट https://mha.gov.in पर पुरस्कार और पदक शीर्षक पोर्टल पर भी उपलब्ध है.
• जैसा कि ज्ञात है 1954 में इन पुरस्कारों की शुरुआत की गयी थी.

? उतराखंड में बनेगी देश की पहली वाणिज्यिक वेधशाला
• धरती की परिक्रमा कर रहे 10 सेंटीमीटर आकार तक की वस्तुओं पर नजर रखने के लिए भारत की पहली वाणिज्यिक अंतरिक्ष वेधशाला उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में स्थापित की जाएगी.
• इसे अंतरिक्ष क्षेत्र की स्टार्ट-अप कंपनी ‘दिगंतरा‘ द्वारा किया जाएगा.

? भारत और ईरान ने व्यापार के क्षेत्रीय विकास को प्रोत्‍साहन देने के लिए चाबहार बंदरगाह को प्रमुखता की दिशा में निरंतर सहयोग पर बल दिया है.

? गर्मी से सुख रहे चीन की यांग्तजी नदी में मिली भगवान बुद्ध की 600 वर्ष पुरानी तीन प्रतिमा मिली है.
• यह तीनों बौद्ध प्रतिमा एक चट्टान में बड़ी खूबसूरती से तलाशी गई थी.
• ये फोयेलियांग नामक द्वीप चट्टान पर पायी गयी है.
• जिसका निर्माण मिंग और किंग राजवंशों के द्वारा किया गया था.
• इनमें से एक में कमल के आसन पर बैठे साधु को दर्शाया गया है.

? हरारे में कल तीसरे और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच में भारत ने मेजबान जिम्बाब्बे को 13 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से जीत ली है.
• भारत पहले खेलते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 289 रन बनाया. जिसमें शुभमान गिल का शानदार शतक शामिल है.
• जबाव में मेजबान टीम तीन गेंद बाकी रहते 276 रन पर आउट हो गई
• बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभमान गिल को प्लेयर ऑफ द मैच तथा प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

? तेहरान में 14वीं एशियाई अंडर-18 चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने कल कोरिया को हराकर कांस्य पदक जीत लिया.
• भारत की अंडर-18 टीम ने जापान, ईरान और दक्षिण कोरिया के साथ एफ.आई.वी.बी विश्व अंडर-19 पुरूष वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

? तोक्यो में आयोजित विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारत के लक्ष्य सेन, किदाम्बी श्रीकांत और एच.एस. प्रणय पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं.
• महिला डबल्स में अश्वनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी दूसरे दौर में पहुंच गई है.
• पूजा डांडू और संजना संतोष की जोड़ी ने भी दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है.

23 अगस्त:-

? जम्‍मू कश्‍मीर के कटरा कस्‍बे के 61 किलोमीटर पूर्व में आज सुबह 3.9 तीव्रता का भूकम्‍प आया.

? सर्वोच्च न्‍यायालय (सुप्रीम कोर्ट) ने शिवसेना के उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुटों के बीच विवाद के समाधान के लिए, पांच सदस्‍यों की संविधान पीठ को सौंप है.

? भारत की केंद्र सरकार ने हाथ, पैर और मुंह की बीमारी- एच.एफ.एम.डी. के लिए राज्यों को परामर्श जारी किया है.
• इस बीमारी को “टोमैटो फ्लू” के नाम से भी जाना जाता है.
• टोमैटो फ्लू सबसे पहले केरल के कोल्लम जिले में 6 मई को पता चला था.
• स्थानीय सरकारी अस्पतालों के अनुसार 26 जुलाई तक पांच वर्ष से कम आयु के 82 बच्चों में इस संक्रमण का पता चला था.

? उत्तर प्रदेश सरकार ने पशुओं में लंपी वायरस के संक्रमण के प्रसार को देखते हुए सभी पशु मेलों पर रोक लगा दी है. साथ ही गौशालाओं में लोगों की आवाजाही भी सीमित कर दी है.
• जैसाकि ज्ञात हो राजस्थान, गुजरात, पंजाब आदि राज्यों में लंपी वायरस से हजारों की संख्या में गायों की मौत हुई है और लाखों की संख्या में पशु संक्रमित हैं.

? रेप के एक आरोपी को 15 साल बाद पीड़िता के भाइयों ने की हत्या.
• इस हत्या के आरोपी सिमरिया प्रखंड के दुंदुआ दो सगे भाइयों को एक सहयोगी के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
• 14 अगस्त को ही रेप के आरोपी को इन भाइयों ने कुल्हाड़ी से सर काट कर बक्सी जंगल में फेक दिया था.
• जैसा कि जानकारी के अनुसार 15 वर्ष पहले इन दो सगे भाइयों की बहन की शादी रामगढ़ के बंगाबाद में हुआ था.
• रेप के आरोपी बालेश्वर रजक पर 15 साल पहले आरोप था कि उसने उनके बहन का रेप कर मार डाला था.

? चीन ने कोविड प्रतिबंधों के कारण दो साल से वापसी का इंतजार कर रहे भारतीय छात्रों को फिर से वीज़ा जारी करने की घोषणा की.
• हालांकि पर्यटक वीज़ा की अनुमति अभी नहीं दी गई है.
• भारत ने चीन में अपनी पढा़ई पूरी करने के इच्‍छुक विद्याथियों की सूची चीन को सौंपी थी.
• भारत और चीन सीधी विमान सेवा फिर से बहाल करने पर भी विचार विमर्श किया जा है.

?भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने परागुए की सरकारी यात्रा के दौरान राजधानी असुन्सियोन में नवनिर्मित भारतीय दूतावास भवन का उद्घाटन किया.
• विदेश मंत्री ने इससे पहले असुन्सियोन में महात्‍मा गांधी की अर्ध प्रतिमा का भी अनावरण किया.

? भारत सरकार ने पाकिस्‍तान पर मार्च में गलती से ब्रह्मोस मिसाइल छोडे जाने के मामले में भारतीय वायुसेना के तीन अधिकारियों को सेवा से बर्खास्‍त किया.
• इस संदर्भ में भारतीय वायुसेना ने कहा कि इस वर्ष नौ मार्च को ब्रह्मोस मिसाइल छोडा जाना एक दुर्घटना थी.
• जांच में तीनों अधिकारियों को मानक संचालन प्रक्रिया से विचलित पाया गया है और उन्‍हें इस दुर्घटना के मुख्‍य रूप से जिम्‍मेदार ठहराया गया है. जिस कारण भारत सरकार ने उनकी सेवाएं तत्‍काल प्रभाव से समाप्‍त कर दी गई हैं.

? प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छह सौ करोड़ रुपये से अधिक के बैंक धोखाधड़ी मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
• गिरफ्तार किए गए सभी लोग श्री बांके बिहारी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड कंपनी के निदेशक और कर्मचारी हैं.

? रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) तथा भारतीय नौसेना ने सतह से हवा में कम दूरी तक मार करने वाली वर्टिकल लॉन्‍च मिसाइल– “वी. एल. एस. आर. एस. ए. एम.”का सफल परीक्षण किया.
• इसे ओडिसा के अब्दुल कलाम द्वीप (चांदीपुर तट) से एकीकृत परीक्षण रेंज से छोडा गया.
• डी. आर. डी. ओ. के अध्‍यक्ष डॉ. जी. सतीश रेड्डी ने कहा कि इस परीक्षण से हथियार प्रणाली की मारक क्षमता सिद्ध हुई है। उन्‍होंने कहा कि वे समुद्री उतार-चढाव के दौरानलक्ष्‍य भेदने सहित, कम दूरी से मार करने की भारतीय नौसेना की क्षमता में और बढोतरी करेंगे, ताकि वह विभिन्‍न आकाशीय लक्ष्‍यों को भेद सके.

? डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट:- कोलकाता में ग्रुप ए में बेंगलूरू फुटबॉल क्‍लब ने इंडियन एयर फोर्स को 4-0 से हरा दिया है.
• एक दुसरे मैच में गुवाहाटी में ग्रुप डी में ओडिसा फुटबॉल क्‍लब ने केरला ब्‍लास्‍टर्स को 2-0 से पराजित किया.

? उधर, तोक्यो में घल रहे विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में सायना नेहवाल महिला सिंगल्‍स के प्री-क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं.
• पुरूष सिंगल्‍स में लक्ष्य सेन, किदाम्बी श्रीकांत और एच.एस. प्रणय भी अगले दौर में पहुंच गए हैं.

? फुटबॉल महासंघ चुनाव 2 सितम्बर को

? आइसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर
• आइसीसी की  ताजा एकदिवसीय रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर है.
• न्यूजीलैंड पहले, इंग्लैंड दुसरे, पाकिस्तान चौथे, आस्ट्रेलिया पांचवे, द. अफ्रीका छठे, बांग्लादेश सातवें, श्रीलंका आठवें, वेस्टइंडीज नवमें और अफगानिस्तान दसवें स्थान पर है.

? प्रो हाॅकी लीग 28 अक्टूबर से राउरकेला में.

? अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने बैन हटाने के लिए फीफा को लिखा पत्र.
• अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआइएफएफ) ने  फीफा से उस पर लगा प्रतिबंध हटाने का अनुरोध किया.
• जैसा कि ज्ञात है बदले चुनाव तिथि के अनुसार अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ की कार्यकारी समिति के चुनाव 2 सितम्बर को होंगे और नामांकन 25 अगस्त से.

24 अगस्त:-

? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के फरीदाबाद में 6000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 133 एकड़ क्षेत्र में बने अमृता अस्पताल का उद्घाटन किया.
• प्रधानमंत्री पंजाब स्थित मोहाली के साहिबजादा अजीत सिंह नगर जिले में होमी भाभा कैंसर अस्‍पताल और अनुसंधान केन्‍द्र भी राष्ट्र को समर्पित.
• प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार देश के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज के लक्ष्य पर काम कर रही है.

? झारखंड कैबिनेट का बड़ा फैसला,  प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में 50000 पदों पर होगी नियुक्ति.
• 20825 पद प्रशिक्षित सहायक आचार्य और 29175 पद स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के पद पर नियुक्ति होगी.

? झारखंड के मिहिर और सालगे को साहित्य अकादमी
• झारखंड के दो युवा लेखकों को इस बार साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया जाएगा.
• हजारीबाग के मिहिर वत्स और जमशेदपुर की साल्गे हांसदा शामिल हैं.
• इनमें लेखक मिहिर वत्स को अंग्रेजी में लिखित उपन्यास “टेल्स ऑफ हजारीबाग(एन इंटिमेंट एक्सप्लोरेशन ऑफ छोटानागपुर प्लेटो) जबकि लेखिका साल्गे हांसदा को संथाली उपन्यास ‘जनम दिसोम काना‘ के लिए साहित्य अकादमी 2022 का युवा पुरस्कार दिया जाएगा.
• उन्होंने वर्ष 2021 में हजारीबाग की खुबसुरती पर इस पुस्तक की रचना की थी.

?रांची में चर्चित कारोबारी प्रेम प्रकाश तथा जे जयपुरियार समेत अन्य लोगों के ठीकानों पर एक साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा.
झारखंड सरकार ने प्रेम प्रकाश नाम के व्‍यक्ति के साथ मुख्‍य मंत्री हेमंत सोरेने का नाम जोड़े जाने की खबरों पर आपत्ति व्‍यक्‍त की है.
• प्रवर्तन निदेशालय ने कल 17 स्‍थानों पर  छापे मारे थे.
• इस दौरान प्रेम प्रकाश के आवास से दो ए.के.-47 राइफल बरामद की.

? झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री देवीधन बेसरा नहीं रहे.
• झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री और राजमहल से सांसद रहे देवीधन बेसरा का निधन हो गया.
• वे 77 वर्ष के थे और कैंसर से पीड़ित थे.

? इधर, बिहार में राजद नेताओं के 25 ठिकानों पर सी बी आई का छपा पड़ा है.
ये मामला बिहार में नौकरी के बदले जमीन घोटाले से संबंधित है.

? यूपीएससी ने शुरू की ओटीआर सुविधा
• संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नौकरियों के लिए आकांक्षी अभ्यर्थियों के लिए ‘एक बार पंजीकरण’ (ओटीआर) कराने की सुविधा शुरू की है.
• इससे अभ्यर्थियों को अब यूपीएससी की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन करते वक्त हर बार बुनियादी ब्योरा नहीं भरना होगा.

? बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल किया.
• आज बुलाए गए विशेष सत्र में नीतीश कुमार के पक्ष में 160 विधायकों ने वोट डाला. जबकि भाजपा सदस्यों ने मतदान का बहिष्कार किया.
• विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. 
• अब राष्‍ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ विधायक अवध बिहारी चौधरी का नया अध्यक्ष बनना तय है.

? उतराखंड में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण पर रोक.
• उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने राज्य की मूल निवासी महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के शासनादेश पर रोक लगा दी है.
• याचिकाकर्ताओं ने सरकार के 2006 के आरक्षण दिए जाने वाले शासनादेश को संविधान के अनुच्छेद 14, 16, 19 और 21 के खिलाफ बताया.
• अदालत को बताया गया कि कोई भी राज्य सरकार जन्म एवं स्थानीय निवास के आधार पर आरक्षण नहीं दे सकती.
• सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरक्षण के शासनादेश पर रोक लगाते हुए सरकार और लोक सेवा आयोग से अपना पक्ष रखने को कहा है.

? सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने जिंगा इंडिया के सहयोग से भारत के स्वतंत्रता संग्राम की प्रमुख उपलब्धियों को उजागर करने और डिजिटल शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए आज़ादी क्वेस्ट ऑनलाइन मोबाइल गेम विकसित किया है.
• यह खेल इस समय भारत में उपलब्ध है. उम्मीद है कि अगले महीने दुनिया भर में यह गेम उपलब्ध हो जाएगा है.

? ज्ञानवापी मंदिर विवाद पर फैसला 12 सितम्बर को आयेगा.

? उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में बांग्लादेश प्रतिबंधित कफ सिरप हो रहा है तस्करी.
• उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी बंगलादेश में हो रही है.
• 18 अगस्त को मनियारी टोल प्लाजा के पास ट्रक पर लोड 24 हजार बोतल कप सिरप जब्त किया.

? मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल के माध्यम से गोपाल रत्न पुरस्कार-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं.
• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 सिंतबर है.
• ये पुरस्कार 26 नवंबर को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर दिये जाएंगे.

? नेशनल कांफ्रेंस ने जम्‍मू-कश्‍मीर में विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है.

? विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस जयशंकर ने ब्रासीलिया में ब्राजील के विदेश मंत्री कार्लोस फ्रैंका के साथ दोनों देशों के संयुक्‍त आयोग की आठवीं बैठक की सह-अध्‍यक्षता की.

? तमिल फिल्म कोबरा में पूर्व क्रिकेटर इरफान खान पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आयेंगे.
• 31 अगस्त को रिलिज़ होगी फिल्म.

? विदेश सचिव डॉ. औसाफ सईद के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक-पासपोर्ट अगले छह महीने में शुरुआत हो जायेगी.

? ओलिंपिक चैंपियन भाला फेंक खिलाडी नीरज चोपड़ा 26 अगस्त को स्विट्जरलैंड के लुज़ाने में डायमंड लीग टूर्नामेंट में भाग लेंगे.

? वीवीएस लक्ष्मण को एशिया कप के लिए टीम इंडिया का अंतरिम मुख्य कोच बनाया गया है.
• मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बी.सी.सी.आई. ने यह फैसला किया है.
• लक्ष्‍मण दुबई में भारतीय टीम के साथ शामिल हो गए हैं.

? डूरंड कप फुटबॉल:-  इंफाल में ग्रुप सी में आर्मी रेड और नेरोका एफसी के बीच खेला गया मैच गोलरहित बराबरी पर समाप्‍त हुआ.
• उधर, कोलकाता में ग्रुप बी में एटीके मोहन बागान और मुंबई सिटी के बीच मैच ड्रा हो गया. दोनों टीमो ने एक-एक गोल किया.

? विश्‍व बैडमिंटन चैम्पियनशिप:- जापान के तोक्‍यो में आयोजित विश्‍व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पुरूष सिंगल्‍स में भारत के एचएस प्रणय और लक्ष्‍य सेन ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.
• अब अगले मैच में भारत के ये दोनों खिलाड़ी लक्ष्‍य और प्रणय आमने-सामने होंगे.

? शेयर बाजार की खबरें:- बाम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज 54 अंक बढ कर 59 हजार 85 पर बंद हुआ.
• नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 27 अंक की वृद्धि से 17 हजार 605 दर्ज हुआ.
• अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे मजबूत होकर 79 रुपये 82 पैसे प्रति डॉलर के स्‍तर पर बंद हुआ और ब्रेंट कच्‍चे तेल की कीमतें 101 डॉलर 10 सेंट प्रति बैरल के आसपास रहीं.

25 अगस्त:-

? कर्नाटक के तुमकुरू में आज क्रूजर और ट्रक की टक्‍कर में 9 लोगों की मौत हो गई और कई अन्‍य घायल हो गये.
• दुर्घटना बेंगलुरू से 70 किलोमीटर दूर तुमकुरू के निकट हुई.

? उच्चतम न्यायालय बिलकिस बानो सामूहिक दुष्कर्म मामले में 11 अभियुक्तों को बरी किए जाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया.

? निर्वाचन आयोग ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा पत्थर खनन का पट्टा प्राप्त करने के मामले में राज्यपाल रमेश बैस को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.
• जिससे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कुर्सी संकट में आ गयी है.
• राज्यपाल कल इस पर कोई फैसला सुना सकते हैं.
• इस वर्ष फरवरी में, बीजेपी के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मांग की थी कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जन प्रतिनिधि अधिनियम, 1951 के अंतर्गत लाभ के पद पर रहते हुए खनन पट्टा प्राप्त करने के लिए उन्‍हें अयोग्य घोषित किया जाए.

? उच्चतम न्यायालय ने झारखंड के 60 अफसरों की नौकरी बरकरार रखी.
• सर्वोच्च न्यायालय ने इसके साथ ही छठी जेपीएससी की संशोधित मेरिट लिस्ट जारी करने के झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश को रद्द कर दिया है.
• सुप्रीम कोर्ट ने छठी जेपीएससी की पहली मेरिट लिस्ट को वैध बताया.
• जैसा कि ज्ञात हो 326 उम्मीदवारों की नियुक्ति छठी जेपीएससी के तहत हुई थी.
• उच्च न्यायालय के फैसले के विरोध में चयनित उम्मीदवारों ने उच्चतम न्यायालय में याचिता दायर की थी.

? प्रेम प्रकाश गिरफ्तार, छह दिन की ईडी रिमांड पर
• मनरेगा घोटाले व अवैध खनन के जरिये करोड़ों की अवैध कमायी की मनी लाउंड्रिंग के मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया.
• जैसा कि ज्ञात हो कल प्रेम प्रकाश और अन्य लोगों के यहां ईडी का छपा पड़ा था.

? जर्मनी हाइड्रोजन से ट्रेन चलाने वाला दुनिया का पहला देश
• जर्मनी हाइड्रोजन से यात्री ट्रेन चलाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है.
• जर्मनी के अधिकारियों ने हाइड्रोजन से चलने वाली 14 ट्रेनों का पहला बेड़ा लांच किया है.
• इससे पहले लोअर सैक्सोनी राज्य में 15 डीजल ट्रेन चल रही थीं.
• भारत ने इस वर्ष फरवरी में नेशनल हाइड्रोजन मिशन की घोषणा की थी.
• इसके अन्तर्गत भारत को 2030 तक हर वर्ष 50 लाख टन ग्रीन हाइड्रोजन बनाने में सक्षम बनना है. योजना है कि 2070 तक भारत शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल कर ले.
• हाल ही में पुणे में देश की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.

? आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने गेहूं के आटे का निर्यात प्रतिबंधित करने के लिए नीति में संशोधन करने के प्रस्‍ताव को स्वीकृति दी है.

? बीजेपी ने आरोप लगाया है कि इस वर्ष जनवरी में पंजाब में हुई प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की सुरक्षा में चूक एक सोचे-समझे षडयंत्रका हिस्‍सा थी.

? हरियाणा के अंबाला शहर के पास एक गाँव में आज सुबह दो बच्चों समेत एक ही परिवार के छह सदस्य अपने घर में मृत मिले.

? उत्‍तर प्रदेश के मंत्री भूपेंद्र सिंह को राज्‍य में भाजपा का प्रदेश अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया है.
• राजीव भट्टाचार्य को त्रिपुरा का प्रदेश अध्‍यक्ष बनाया है. • सौदान सिंह को हिमाचल प्रदेश के आगामी विधान सभा चुनाव के लिए मुख्‍य प्रभारी नियुक्‍त किया गया है.
• राज्‍य में देवेन्‍द्र सिंह राणा को सह प्रभारी बनाया गया है.

? केन्द्र सरकार ने खराब बैटरियों के पर्यावरण के अनुकूल निपटारे के लिए बैटरी कचरा प्रबंधन नियम 2022 अधिसूचित कर दिए हैं.
• पर्यावरण मंत्रालयने कहा है कि नए नियम बैटरी प्रबंधन और रख-रखाव नियम 2001का स्‍थान लेंगे.

? बिहार में राष्‍ट्रीय जनता दल के वरिष्‍ठ नेता और विधायक अवध बिहारी चौधरी ने विधानसभा अध्‍यक्ष पद के लिए नामांकन भरा.

? तेलंगाना पुलिस ने भाजपा के निलंबित विधायक टी राजा सिंह को आज फिर हैदराबाद में उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया.

? रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उजबेकिस्तान के ताशकंद में शंघाई सहयोग संगठन देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लिया.

? विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि वैश्विक स्तर पर एक महीने के बढ़ते संक्रमण के बाद मंकीपॉक्स के मामलों में पिछले सप्ताह 21 प्रतिशत की गिरावट आई है.
• विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 96 देशों में मंकीपॉक्स के 41 हज़ार से अधिक मामले दर्ज हुए हैं और 12 मौतें हुई हैं.
• इनमें ज़्यादातर मामले अमरीका से हैं.

? मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने पूर्व मुख्‍य आर्थिक सलाहकार डॉ कृष्‍णामूर्ति की अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष में भारत के कार्यकारी निदेशक पद पर नियुक्ति की स्‍वीकृति दे दी है.
• डॉ सुब्रमण्‍यम प्रसिद्ध अर्थशास्‍त्री डॉ सुरजीत भल्‍ला का स्‍थान लेंगे.
• अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष में भारत के कार्यकारी निदेशक के रूप में डॉ सुरजीत भल्‍ला की नियुक्ति 2019 में हुई थी.

? डूरंड कप फुटबॉल में गुवाहाटी के इंदिरागांधी एथलेटिक स्‍टेडियम में ग्रुप डी में सुदेवा दिल्‍ली और आर्मी ग्रीन के बीच खेलागया मैच गोलरहित ड्रॉ पर समाप्त हुआ.
• कोलकाता के किशोर भारती स्‍टेडियम में ग्रुप बी में ईस्‍ट बंगाल और राजस्‍थान युनाइटेड के बीच मुकाबला ड्रा रहा.

? विश्‍व बैडमिंटन चैंपियनशिप:- टोक्यो में चल रहे विश्‍व बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरूष सिंगल्स में एच एस प्रणॉय ने क्‍वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.
• प्री क्‍वार्टरफाइनल में प्रणॉय ने लक्ष्‍य सेन को हराया.
• किदांबी श्रीकांत हार कर प्रतियोगिता सेबहार हो गये हैं
• महिला सिंगल्‍स में सायना नेहवाल थाईलैंड की खिलाडी से हार गई हैं.
• पुरूष डबल्‍स में चिराग शेट्टी और सात्‍व‍िकसाईराज रंकीरेड्डी की जोडी़ क्‍वार्टर फाइनलमें पहुंच गई है.
• महिला डबल्स में भारतीय खिलाडियों को पराजय का सामना करना पड़ा है.

26 अगस्त:-

? इस्पात मंत्री ने खनिज और धातु क्षेत्र में संसाधन दक्षता और परिपत्र अर्थव्यवस्था पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा पिछले आठ वर्षों में स्टील की उत्पादन क्षमता 50 प्रतिशत बढ़कर 155 मिलियन टन प्रति वर्ष हो गई है.

? राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को सदस्यता के अयोग्य ठहराया.
• झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने ऑफिस ऑफ प्राॅफिट मामले में हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द करने का फैसला लिया है.
• नियमानुसार केंद्रीय चुनाव आयोग राज्यपाल के फैसले आधार पर इसकी अधिसूचना जारी करेगा और इसे राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को भेजेगा.
• आयोग से अधिसूचना के बाद बरहेट विधानसभा सीट होगी खाली

? उत्‍तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बहुमंजिला भवन में आग लगने से पांच लोगों की मृत्‍यु हो गई, मकान में फंसे सात अन्‍य लोगों को बचा लिया गया.

? दिल्ली सरकार ने आज सुबह 11 बजे विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया है.
• कथित आबकारी नीति घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा के बीच राजनीतिक लड़ाई तेज होने को लेकर यह सत्र बुलाया गया है.

? भारत-बंगलादेश संयुक्त नदी आयोग की 38वीं बैठक कल नई दिल्ली में हुई.
इस बैठक में नदी जल बंटवारे, बाढ़ संबंधी आंकड़े साझा करने, नदी प्रदूषण से निपटने, तलछट प्रबंधन पर संयुक्त सर्वेक्षण औऱ नदी तटों की सुरक्षा सहित आपसी हित की कई परियोजनाओं पर चर्चा हुई.
संयुक्त नदी आयोग की यह बैठक 12 वर्ष बाद आयोजित की गई.

? केरल अंतर्राष्ट्रीय वृत्तचित्र और लघु फिल्म महोत्सव आज तिरुअनंतपुरम में शुरू हुआ.
• मुख्यमंत्री पिनरयी विजयन केरल चलचित्र अकादमी में छह दिन के इस महोत्सव का उद्घाटन करेंगे.
• 14वें केरल फिल्मोत्सव में 261 फिल्में दिखाई जाएंगी.

? आश्वासन अभियान के अन्‍तर्गत महाराष्ट्र में  जनजातीय कार्य मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने  68 हजार से अधिक गांवों में एक करोड़ से अधिक लोगों में तपेदिक की जांच की है.
• इस अभियान की शुरूआत महाराष्ट्र के नंदूरबार जिले में जनवरी, 2022 में 174 जनजातीय जिलों में तपेदिक (टी बी) के सक्रिय मामलों का पता लगाने के लिए की गई थी.

? बिहार में राष्‍ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ विधायक अवध बिहारी चौधरी को सर्वसम्मति से राज्‍य विधानसभा का अध्यक्ष चुना लिया गया.

? सरकार ने होम्‍योपैथी में शिक्षा और अनुसंधान के लिए अनुसंधान, विकास तथा नवाचार को बढ़ावा देने और शीर्ष स्‍तर के संस्‍थानों के विकास के लिए विभिन्‍न उपाए किए हैं.

? गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से त्‍यागपत्र दिया.
• साथ ही जम्‍मू-कश्‍मीर के पांच वरिष्‍ठ कांग्रेस नेताओं और पूर्व विधायकों ने उनके प्रति निष्‍ठा व्‍यक्‍त करते हुए पार्टी से त्‍यागपत्र दे दिया है.
• गुलाम मोहम्‍मद सरूरी, हाजी अब्‍दुल रशीद, मोहम्‍मद अमीन भट्ठ, गुल़ज़ार अहमद वाणी, चौधरी अकरम मोहम्‍मद और सलमान निजामी ने गुलाम नबी आजाद के समर्थन में पार्टी की प्राथमिक सदस्‍यता से इस्‍तीफा दे द‍िया.

? वित्‍तमंत्री निर्मला सीमारामन ने कहा है कि वर्तमान वित्‍तीय वर्ष और अगले वर्ष भी भारतीय अर्थव्‍यवस्था 7 दशमलव 4 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी.

? रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्‍ली में तंज़ानिया की रक्षा और राष्‍ट्रीय सेवा मंत्री डॉक्‍टर स्‍टेरगोमेना लॉरेन्‍स टैक्‍स के साथ द्विपक्षीय वार्ता की.
• दोनों देशों के बीच रक्षा और सैन्‍य सहयोग को प्रोत्‍साहन देने की असीम संभावनाएं

? प्रधान न्‍यायाधीश एन. वी. रमणा आज सेवानिवृत्‍त हो गए.
• न्यायाधीश न्‍यायमूर्ति उदय उमेश ललित कल भारत के प्रधान न्‍यायाधीश का कार्यभार ग्रहण करेंगे.
• प्रधान न्‍यायाधीश के रूप में उनका कार्यकाल तीन महीने से भी कम समय का होगा.
• राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु उन्‍हें राष्‍ट्रपति भवन में भारत के 49वें प्रधान न्‍यायाधीश के पद की शपथ दिलाएंगी.
• न्‍यायामूर्ति उदय उमेश ललित ने विधि महाविद्यालय, मुम्‍बई से पढ़ाई की और आपराधिक कानून  में विशेषज्ञता प्राप्‍त की.
• वे 1985 तक बाम्‍बे उच्‍च न्‍यायालय में रहे और वर्ष 1986 में दिल्‍ली आए.

? सर्वोच्च न्‍यायालय ने उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर मुकदमा चलाने की याचिका खारिज कर दी है.
• यह मामला 2007 में भड़काऊ भाषण देने के आरोप से जुड़ा था.

? विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने 21 विश्‍वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया है.
• इनमें सबसे अधिक आठ दिल्‍ली में जबकि तीन उत्‍तर प्रदेश में चल रहे हैं.
• शेष अन्य फर्जी विश्‍वविद्यालय कर्नाटक, महाराष्‍ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पुदुचेरी और आंध्र प्रदेश में सक्रिय है.

? तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा आज नई दिल्ली पहुंचे.
• वे तीन साल बाद दिल्ली आये हैं.

? फीफा ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ का निलंबन हटाया
• अंतरराष्‍ट्रीय फुटबॉल महासंघ-फीफा ने सर्वोच्च न्‍यायालय द्वारा प्रशासनिक समिति को भंग करने के बाद अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है.
• इस निर्णय से 11 से 30 अक्टूबर तक होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप के आयोजन की मेजबानी का रास्ता साफ हो गया है.

? विश्‍व बैडमिंटन चैंपियनशिप:-  तोक्‍यो में चल रहे विश्‍व बैडमिंटन चैंपियनशिप में चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकी रेड्डी की भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है.
• विश्‍व चैंपियनशिप के इतिहास में पुरूष डबल्‍स में पदक पक्‍का करने वाली पहली जोडी बन गई है.

? डूरंड कप फुटबॉल:- 
• इम्‍फाल में आज हैदराबाद ने चेन्‍नई एफ सी को 3-1 से हराया
• जबकि कोलकाता के सॉल्‍ट लेक स्‍टेडियम में आज खेले गए एक अन्‍य मैच में जमशेदपुर ने गोवा एफ.सी. को 1-0 से हरा.

? एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता कल से दुबई में:-
• दुबई में कल पहला मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा.
• इस बार टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
• 1984 में शुरू हुए एशिया कप का अब तक 14 बार आयोजन हो चुका है.
• सबसे अधिक 7 बार भारत ने ट्रॉफी अपने नाम की है.
• वहीं, श्रीलंका 5 बार चैम्पियन बनने में सफल हुआ है. • जैसा कि ज्ञात हो इस साल टी-20 वर्ल्ड कप भी होना है.

? प्रो कबड्डी का नौवां सत्र सात अक्टूबर से
• लीग चरण के मैच बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद में खेले जाएंगे.

27 अगस्त:-

? केरल सरकार ने राज्‍य में रेबीज से हुई मौतों की वैज्ञानिक जांच के आदेश दिए.
• इसके लिए एक विशेषज्ञ दल गठित किया गया है जो इस वर्ष कुत्‍ते के काटने से हुई मौतों की जांच करेगा.
• इसका उद्देश्‍य बढ़ते रेबीज संक्रमण और राज्‍य में रेबीजरोधी टीकाकरण की प्रभावकारिता पर विवाद को हल करना है.

? न्‍यायमूर्ति उदय उमेश ललित ने आज भारत के 49 वें प्रधान न्‍यायाधीश के पद की शपथ ली.
• राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में उन्‍हें पद की शपथ दिलाई गई.
• इनका कार्यकाल इस वर्ष 8 नवम्‍बर तक रहेगा.
• न्‍यायमूर्ति ललित ने न्‍यायमूर्ति एन वी रमना का स्‍थान लिया है. वे कल सेवानिवृत्‍त हो गए.

? शिक्षा और कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के साथ आज नई दिल्ली नगर परिषद, एनडीएमसी कार्यकर्ताओं को पूर्व शिक्षा मान्यता कार्यक्रम आरपीएल को पूरा करने के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए.

? देश में दवा उत्‍पादों का निर्यात इस वर्ष अप्रैल से जुलाई के दौरान 2013-14 की इसी अवधि की तुलना में 146 प्रतिशत बढ़ा है.

? दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र को एक दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है.
• आम आदमी पार्टी की सरकार सोमवार को सदन में विश्वास प्रस्ताव लाएगी.
• मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि सदन में विश्वास प्रस्ताव लाकर साबित किया जायेगा कि आम आदमी पार्टी के एक भी विधायक ने पार्टी नहीं छोड़ी है.

? नोएडा प्राधिकरण ने कहा है कि सुपरटैक ट्विन टॉवर के आसपास के एक नोटिकल मील के वायु क्षेत्र में भी कल उड़ानें कुछ समय के लिए बंद रहेंगी.

? प्रधानमंत्री ने गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती नदी पर पैदल यात्रियों के लिए अटल पुल का उद्घाटन किया.
• 300 मीटर लंबा तथा 14 मीटर चौड़ा इस पुल का फर्स लकड़ी और ग्रेनाइट से बना है.

? वंदे भारत ट्रेन ने ट्रायल के दौरान 180 km. / घंटा की रफ्तार पकडी.
• पश्चिम-मध्य रेल के कोटा मंडल में कोटा-नागदा ट्रैक पर इस ट्रेन को चलाया गया.

? रूस ने आज संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन द्वारा परमाणु निरस्त्रीकरण पर एक संयुक्त घोषणा को अपनाने पर रोक लगा दी.

? भारत ने श्रीलंका के हम्बनटोटा बंदरगाह पर चीन के जासूसी पोत के मामले में भारत के खिलाफ श्रीलंका में चीन के राजदूत की टिप्पणी की कड़ी निंदा की है.
• भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए चीन के जासूसी पोत यूवान वांग-5 को श्रीलंका के बंदरगाह पर आने का विरोध किया था.
• हालांकि श्रीलंका ने कुछ शर्तों के साथ इस पोत को आने की अनुमति दे दी थी.

? खेल और युवा कार्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2022 के लिए पात्र खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, संस्थाओं और विश्वविद्यालयों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.
• 20 सितंबर तक पोर्टल dbtyas-sports.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है.

? डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट:-
कोलकाता में ग्रुप-ए में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब ने भारतीय वायु सेना की टीम को दो शुन्य से पराजित किया.
गुवाहाटी में ग्रुप-डी में केरला ब्लास्टर्स ने नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड को 3-0 से हरा दिया है.

? युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि इस वर्ष फीफा अंडर-17 महि‍ला विश्‍वकप का आयोजन भारत की मेजबानी में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा.
• यह प्रतियोगिता इस वर्ष 11 से 30 अक्‍तूबर के बीच होगी.

? बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप:- टोक्यो में आयोजित विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को आज कांस्य पदक से संतोष करना पडा.
• सेमीफाइनल में भारतीय जोडी मलेशिया के ऐरोन चिया और सोह वूई यिक की जोडी से हार गई.

? एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट:-
• अफगानिस्तान ने श्रीलंका को आठ विकेट से रौंदा.
• श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवरों में 105 रन पर आउट हो गयी.
• जवाब में अफगानिस्तान की टीम 10.1 ओवर में दो विकेट खो कर मैच जीत लिया.
• कल भारत का सामना पाकिस्तान से.

? तोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचा.
•  भालाफेंक में लॉज़ेन डायमंड लीग मीट टाइटल जीता.
• नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में 89.08 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ भाला फेंक प्रतियोगिता जीत ली है.
• नीरज ने डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जो 7 और 8 सितंबर को ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड में होगी.
• उन्होंने 2023 विश्व चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है.

? मणिपुर की लिंथोई चानाम्बाम ने साराजेवो में चल रहे विश्व कैडेट जूडो चैंपियनशिप में गोल्ड जीता.
• भारत के मणिपुर की 16 वर्षीय लिंथोई चानाम्बाम ने महिलाओं के 57 किलोग्राम भार में जीता.
• मणिपुर की 16 वर्षीय लिन्थोई चनंबम किसी भी वर्ग में विश्व जूडो चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय हैं.

28 अगस्त:-

? नोयडा के सेक्टर-93 ए में बने सुपरटेक के अवैध 32 मंजिला ट्विन टावर दोपहर बाद गिरा दिया गया.
• इन टावर को 40 मंजिला बनाया जाना था.
• 3700 बिस्फोट के जरिये 12 सेकेंड में जमींदोज हुआ टावर.
• 31 अगस्त 2021 को सुप्रीम कोर्ट ने ट्विन टावर को अवैध घोषित कर दिया था.
• सुप्रीम कोर्ट ने माना कि यह बिल्डिंग ग्रिन एरिया में बनाया गया है. साथ ही अग्नि सुरक्षा और खुले स्थान के मानदंडों का उल्लंघन किया गया है. दोनों टावरों के बीच की दूरी 16 मीटर की जगह 9 मीटर कर दी गयी.
• ट्विन टावर में शामिल 102 मीटर ऊंचे एपेक्स और सियेन टावरों दो टावर है.
• ये ट्विन टावर भारत में अबतक ध्वस्त किये गये सबसे ऊंचे टावर हैं.
• ट्विन टावर का निर्माण 2009 में शुरू हुआ था. इन दौनों टावरों में कुल 950 से अधिक फ्लैट्स बनाये जाने थे.
• फ्लैट्स कई खरीददारों ने बिल्डिंग के प्लान में बदलाव के आरोप लगाकर वर्ष 2012 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय चले गये थे. जहाँ वर्ष 2014 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ट्विन टावर को अवैध घोषित करते हुए गिराने का आदेश दिया था. जिसकी चुनैती सुप्रीम कोर्ट में दी गयी थी. सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 31 अगस्त 2021 को ट्विन टावर को अवैध घोषित कर तीन महीने के अंदर गिराने के आदेश दिये थे.
• इस बीच, उच्चतम न्‍यायालय ने ट्विन-टॉवर के ग्राहकों को आश्वासन दिया है कि बिल्डर के पास जमा की गई उनकी पूरी राशि वापस कर दी जाएगी.
• कई कारणों से टावर गिराने का समय बढ़ता रहा, अंतत: इसे आज “वाटर फाॅल इम्प्लोजन” तकनीक से गिरा दिया गया.
भारतीय ब्लास्टर चेतन दत्ता ने दबाया ब्लास्टर का ट्रिगर. मास्टर ब्लास्टर जो ब्रिकमैन ने तैयार की है इसकी रणनीति.
• निर्माण में नियमों का उल्लंघन करने के कारण करीब 100 मीटर ऊंचे एपेक्स और सियेन टावरों को उच्‍चतम न्‍यायालय के आदेश पर आज दिन मे ढाई बजे गिरा दिया गया.
• 2020 में कोच्चि स्थित मराडू काम्पलेक्स को ढहाया गया था. जो 20 मंजिला था.

? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 11 बजे आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश के श्रोताओं से अपने विचार साझा किये.
• मासिक रेडियो कार्यक्रम की यह 92वीं कड़ी थी.

? कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलें और राज्य में जारी राजनीतिक संकट से निपटने की रणनीति पर चर्चा किया.
• अब सब की निगाहें राज्यपाल रमेश बैस के निर्णय पर टिकी है कि वे मुख्यमंत्री सोरेन के लाभ के पद मामले में क्या फैसला करते हैं.

? संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद दो दिन की यात्रा पर आज भारत आये.

? अफ्रीकी देश लीबिया में आज सुरक्षाबलों और हथियारबंद गुटों के बीच संघर्ष में कम से कम 32 लोगों की मृत्‍यु हो गई है और 159 लोग घायल हो गए.
• यहां दो प्रतिद्वंद्वी प्रशासनिक गुट वहां के शासन और तेल संसाधनों पर नियंत्रण की होड़ में हैं.

? महाराष्‍ट्र में गढचिरौली जिले के जंगलों में एक महिला सहित तीन नक्‍सलियों को गिरफ्तार किया गया है.
• उन पर हत्‍या और लूटपाट सहित कई आपराधिक मामलों में शामिल होने का आरोप है.
• पुलिस के अनुसार इन सभी लोगों पर 10 लाख रुपए का ईनाम था.

? कांग्रेस अध्‍यक्ष पद का चुनाव इस वर्ष 17 अक्‍टूबर को होगा.
• 19 अक्‍टूबर को मतगणना की जाएगी और उसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा.
• यह फैसला आज नई दिल्‍ली में पार्टी की सर्वोच्‍च निर्णायक इकाई- कांग्रेस कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिया गया.

? भारत-अमरीका संयुक्त विशेष बल अभ्यास – वज्र प्रहार आज हिमाचल प्रदेश के बकलोह में सम्पन्न हो गया.
• वार्षिक रूप से होने वाला यह अभ्यास प्रति वर्ष बारी-बारी से भारत और अमरीका में होता है.

? उत्‍तराखंड में ऊधमसिंह नगर जिले में एक सडक दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्‍यु हो गई है और 34 लोग घायल हुए हैं.

? राम मंदिर का 40% से अधिक निर्माण कार्य पुरा.
• अयोध्या में भगवान श्रीराम की पूजा दिसंबर 2023 से कर सकेंगे श्रद्धालु, प्लिंथ का काम 80 प्रतिशत पूरा.

? डूरंड कप फुटबॉल:-
•  इंफाल में ट्राऊ एफ.सी. ने आर्मी रेड को दो-एक से हरा दिया है.
• एक अन्‍य मैच में ग्रुप बी में कोलकाता में ए.टी.के. मोहन बागान ने एस.सी. ईस्ट बंगाल को एक-शून्य से पराजित किया.

? एशिया कप क्रिकेट:-
• दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में एशिया कप ट्वेंटी-20 मुकाबले में वर्तमान चैम्पियन भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को पांच विकेट से हराया.
• पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन बनायी, जिसके जवाब में भारत ने पांच विकेट खोकर मैच जीत लिया.
• भारत की ओर से भुवनेश्‍वर कुमार ने चार, हार्दिक पांडया ने तीन और अर्शदीप सिंह ने दो विकेट लिए.
• आल राउंडडर प्रदर्शन के लिए हार्दिक पांडया को प्‍लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

? वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में बोकारो की बिपाशा को कांस्य पदक.
• तुर्की के इस्तांबुल में 27 अगस्त से चल रही वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में झारखंड बोकारो की बिपाशा सिंह ने 52 kg. भार वर्ग में 380 kg. वजन उठाकर कांस्य पदक जीता.

? आस्ट्रेलिया ने पहले एकदिवसीय मैच में जिंबाब्वे को हराया

29 अगस्त:-

? आज राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sport Day) है.
• हॉकी के जागूदर के नाम से लोकप्रिय मेजर ध्यानचंद की जयंती पर यह दिवस मनाया जाता है.
• उनका जन्म आज ही के दिन 29 अगस्त 1905 को प्रयाग राज में हुआ था.
• मेजर ध्यानचंद की जयंती पर भारत सरकार ने भारत का सबसे बड़ा खेल पुरस्कार “मेजर ध्यानचंद खेल रत्न” के नाम से दी जा रही है.

? राजस्थान में कल से शुरू हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर हर आयु वर्ग के खिलाड़ियों में काफी उत्साह है.
• राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोडा, बामनवास में कबड्डी खेल का पूर्वाभ्यास करती महिला खिलाडी.

? उच्‍चतम न्‍यायालय ने कर्नाटक में शिक्षण संस्‍थानों में हिजाब पर प्रतिबंध हटाने से इंकार करने के उच्‍च न्‍यायालय के फैसले को चुनौ‍ती वाली याचिकाओं पर राज्‍य सरकार से जबाव मांगा है.
• 15 मार्च को कर्नाटक उच्‍च न्‍यायालय की पूर्ण पीठ ने उडुपी की मुस्लिम छात्राओं की कक्षा में हिजाब पहनने की अनुमति देने से संबंधित याचिकाएं खारिज कर दी थी.
• हाईकोर्ट ने कहा था कि हिजाब पहनना इस्‍लाम में कोई अनिवार्य धार्मिक प्रथा नहीं है.

? इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज मथुरा की जिला अदालत को श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर शाही ईदगाह मस्जिद के वैज्ञानिक सर्वेक्षण से संबंधी याचिका की सुनवाई चार महीने में पूरी करने को कहा है.

? रूस ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से ज़ापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र में तनाव कम करने के लिए यूक्रेन पर दबाव बनाने का आह्वान किया है.

? नासा ने इंजन में तकनीकी खराबी के कारण आर्टेमिस-1 मून मिशन के प्रक्षेपण को स्थगित कर दिया है.
• अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी आज अत्‍याधुनिक रॉकेट-आर्टेमिस प्रथम को भेजने वाली थी.
• ये अपोलो चंद्र मिशन के पचास वर्ष बाद चंद्रमा पर जाने के लिए नियोजित छह सप्ताह की मानव रहित उड़ान थी.
• अमेरिका ने 1972 में आखरी बार चंद्र अभियान भेजा था.
• प्रक्षेपण के समय से लगभग 40 मिनट पहले उड़ान स्‍थगित कर दी गयी.
• फ्लोरिडा में केप कैनावेरल में केनेडी अंतरिक्ष केन्‍द्र से 32 मंजिला लम्‍बा और दो चरण वाला स्‍पेस लॉन्‍च सिस्‍टम और इसका ओरियन क्रू कैप्‍सूल उड़ान भरने वाला था.

? वर्ष का चौथा और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमरीकन ओपन टेनिस आज से न्यूयॉर्क में शुरू हुआ.

? झारखंड में पुलिसकर्मियों के लिए 20 दिनों का क्षतिपूर्ति अवकाश का आदेश जारी
• झारखंड पुलिस के अराजपत्रित कर्मियों को एक माह के मूल वेतन के बराबर एक माह का मानदेय भुगतान अवकाश पिछले कैबिनेट ने पास किया था.
• जिसे गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

? डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट:-
• गुवाहाटी में डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप-डी में ओडिशा ने सुदेवा दिल्ली को 3-0 से हरा दिया है.
• एक अन्य मैच में कोलकाता में ग्रुप-बी में मुंबई सिटी ने राजस्थान युनाइटेड को 5-1 से पराजित किया.
• ग्रुप तालिका में ओडिशा और मुंबई अपने-अपने ग्रुप में शीर्ष पर हैं.

? राजीव गांधी ग्रामीण ओलिम्पिक खेल:-
• राजस्थान में आज सवेरे 11 हजार से अधिक पंचायतों में राजीव गांधी ग्रामीण ओलिम्पिक खेलों की शुरूआत हुई.
• मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर जिले के लूनी प्रखंड की पाल पंचायत में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम का उदघाटन किया.
• इन खेलों में लगभग दो लाख 25 हजार टीमें भाग ले रही हैं.

30 अगस्त:-

? प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद ने आज नई दिल्‍ली में द‍ेश की स्‍वतंत्रता के एक सौ वर्ष पूरे होने तक की प्रतिस्पर्धी रूपरेखा जारी की.

? झारखंड में जारी राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस के राज्‍य प्रभारी अविनाश पांडेय, कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष राजेश ठाकुर और राज्‍य में सत्‍ताधारी पार्टी के 32 से अधिक यूपीए विधायक आज शाम एक प्राइवेट विमान से रायपुर पहुंचे.
• वे छत्‍तीसगढ़ में रायपुर के मेफेयर गोल्‍फ रिजॉट मे ठहरेंगे.
• इस बीच, राज्‍य सरकार ने पचास विधायकों के समर्थन का दावा किया है.
• इनमें 30 जे एम एम, 18  कांग्रेस,  एक आर जे डी और एक सीपीआई-एमएल से सम्‍बद्ध है.
• विपक्ष में कुल 31 विधायक हैं, जिनमें 26 भाजपा, दो एजेएसयू, दो स्‍वतंत्र विधायक और एक एनसीपी से सम्‍बद्ध है.

? केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो- सी बी आई ने शराब नीति में गड़बडी के आरोप की जांच के सिलसिले में आज गाजियाबाद स्थित बैंक शाखा में दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया के लॉकर की जांच की.

? रामगढ़ के विधायक ममता देवी समेत आठ अन्य को तीन माह की सजा.
• मामला रामगढ़ जिला के गोला थाना क्षेत्र में हुए गोली कांड का है.
• सभी दोषियों ने उपरी अदालत में अपील दायर की है.

? बाबूलाल मरांडी पर दलबदल की लटकी तलवार, विधायकी अब स्पीकर के हाथ में.
• अब तक 11 वीं बार सुनवाई हुई है.

? पाकिस्तान में बाढ़ से 1136 की मौत, 3.3 करोड़ विस्थापित

? जम्‍मू- कश्‍मीर के शोपियां जिले में नागबल में लश्‍कर- ए- तैयबा गुट के तीन आतंकी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गये.

? उच्‍चतम न्‍यायालय की संविधान पीठ 13  और 14  सितम्‍बर  को आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगी.
• संविधान पीठ आंध्र प्रदेश में मुसलमानों को सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछडे वर्ग के रूप में आरक्षण देने की वैधता की चुनौती वाली याचिका पर भी सुनवाई करेगी.

? पीड़ित परिवार को सुरक्षा दें: उच्च न्यायालय
• दुमका की छात्रा अंकिता को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने के मामले को हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है.
• स्वत: संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने दिये कई निर्देश
• जैसा कि ज्ञात हो एक तरफा प्यार में शाहरुख़ हुसैन ने खिड़की से पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी.
• जहां रांची रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी.
• आरोपी शाहरुख़ हुसैन और उसके सहयोगी मो. नईम (छोटु) को जेल भेज दिया गया.

? एसिड अटैक की शिकार चतरा के ढेबो गांव निवासी काजल कुमारी का इलाज अब दिल्ली में होगा.
• जैसा कि ज्ञात हो एक तरफा प्यार में संदीप भारती ने सो रही काजल पर तेजाब फेंक दिया था. उसे बचाने में मां भी झुलस गयी थी.
• गंभीर रूप से घायल पिछले 26 दिनों से रिम्स में इलाज चल रहा है.

? अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार 2022-23 में भारतीय अर्थव्यवस्था के सात दशमलव चार प्रतिशत तक वृद्धि का अनुमान है और वह विश्व की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन जाएगी.

? विश्व के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने गौतम अडानी.
• अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गये हैं.
• उनकी कुल संपत्ति 137.4 अरब डॉलर है.
• मुकेश अंबानी 11 वे स्थान पर है.
• पहले अमेरिका के एलन मस्क और दुसरे अमेरिका के ही जेफ बेजोस हैं.

? सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के दौरान पांच सौ 18 लाख टन धान की खरीद का आकलन किया है.
• पिछले वर्ष करीब पांच सौ नौ लाख टन धान की खरीद हुई थी.

? जम्‍मू-कश्‍मीर में पूर्व मुख्‍यमंत्री ताराचंद सहित 64 वरिष्‍ठ कांग्रेस नेताओं ने गुलाम नबी आजाद के समर्थन में पार्टी से त्‍यागपत्र दे दिया है.
• उन्‍होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को सामूहिक त्‍यागपत्र सौंपा.

? एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट
• ग्रुप-बी में कल रात शारजाह में अफगानिस्तान ने बंगलादेश को सात विकेट से हरा दिया.
• 128 रन के लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान ने 18 ओवर और तीन गेंद में तीन विकेट के नुकसान पर एक सौ 31 रन बनाकर मैच जीत लिया और सुपर-4 राउंड में जगह पक्की कर ली.

? डूरंड कप फुटबॉल:-
• ग्रुप ए में आज बेंगलुरु एफसी और गोवा के बीच मैच दो-दो गोल से बराबरी पर रहा.
• उधर, ग्रुप सी में हैदराबाद एफसी ने नेरोका एफसी को 3-0 से पराजित किया
•  हैदराबाद अपने तीनों मैच जीतकर तालिका में शीर्ष पर है.

31 अगस्त:-

? विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर आज संयुक्‍त अरब अमीरात की तीन दिन की यात्रा पर रवाना हुए.
• वे विदेश मंत्री शेख अब्‍दुल्‍ला बिन जायद अल नहयान के साथ बातचीत करेंगे.

? निर्वाचन आयोग ने त्रिपुरा में राज्यसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव कराने की आज घोषणा की है.
• माणिक साहा के त्रिपुरा के मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद यह सीट खाली हुई थी.
• उपचुनाव 22 सितम्बर को कराया जायेगा

? विदेश मंत्री डाॅ. सुब्रमण्यम जयशंकर संयुक्‍त अरब अमीरात पहुंच गए हैं.
• वे भारत-यू ए ई संयुक्‍त आयोग की 14वीं बैठक की सहअध्‍यक्षता‍ करेंगे.

? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी की माताजी पाओला माइनो की मृत्‍यु पर शोक व्‍यक्‍त किया है.

? भारतीय सूचना सेवा की वरिष्‍ठ अधिकारी डॉ. वसुधा गुप्‍ता को आकाशवाणी समाचार सेवा प्रभाग का महानिदेशक नियुक्‍त किया गया है.
• 1989 बैच की अधिकारी डॉक्‍टर वसुधा गुप्‍ता ने 32 वर्ष से अधिक के अपने कार्यकाल में सूचना और प्रसारण मंत्रालय में विभिन्‍न पदों पर काम किया है.
• वे कल कार्यभार ग्रहण करेंगी.

? 91 वर्षीय पूर्व सोवियत नेता मिखायल गोर्बाचॉफ का मॉस्‍को के एक अस्‍पताल में निधन हो गया.
• वे 91 वर्ष के थे.
• पिछले कुछ वर्षों से उनका स्‍वास्‍थ्‍य खराब चल रहा था और वे गुर्दा रोग से पीडि़त थे.

? डूरंड कप फुटबॉल:-
•  ग्रुप बी में ए टी के मोहन बागान ने इंडियन नेवी को 2-0 से हराया.
• ग्रुप डी के एक अन्‍य मैच में केरल ब्‍लास्‍टर्स ने आर्मी ग्रीन को 2-0 से हराया.

? एशिया कप क्रिकेट:-
• एशिया कप क्रिकेट में दुबई में भारत ने हॉंगकांग को 40 रनों से हराया.
• भारत पहले खेलते हुए 20 ओवरों में दो विकेट पर 192 रन बनाया.
• जिसमें सूर्य कुमार यादव के नाबाद 68 और विराट कोहली के नाबाद 59 रन शामिल है.
• जवाब में हांगकांग की टीम 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी.
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

स्रोत:-
• News on Air (आकाशवाणी समाचार)
• दैनिक प्रभात खबर
• दैनिक हिंदुस्तान
___________________________

August Current Affairs | अगस्त माह के करेंट अफेयर – 2022

वेबसाइट को सब्सक्राइब करने के लिए घंटी को दबाएं. जिससे पोस्ट के साथ ही आपके मोबाइल पर notification पहुंच जाएगी.

————
• सुझाव और जानकारी इस E mail पर भेजें
dangimp10@gmail.com

इसे भी जानें

पठार क्या है, प्रकार एवं वितरण
 विश्व के प्रमुख मैदान
 देशांतर रेखा क्या है यह कैसे खींची जाती है पुरी जानकारी
पलाल फूल के प्रकार और औषधीय प्रयोग
 विश्व के जलधारा का संपूर्ण वर्णन चित्रों सहित
 भारतीय संविधान से महत्वपूर्ण 50 mcqs
राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर का जीवन परिचय
आधुनिक भारत के महान वैज्ञानिक
 रामदयाल मुंडा का जीवन परिचय
 झारखंड आंदोलन के प्रेणता शहीद निर्मल महतो
 कंप्यूटर 50 objective questions
 डाॅ. अब्दुल कलाम का जीवन परिचय
 तमासिन जलप्रपात कैसे पहुंचे
 स्वास्थ्य से 25 प्रश्नोत्तरी
झारखण्ड के नेशनल पार्क और अभयारण्य
चिपको आंदोलन क्या है, what is chipko movement
ग्रहण क्या है सूर्य और चन्द्र ग्रहण कैसे लगता है
Class 9th civics
Class 10th Economics

तमासिन जलप्रपात,  चतरा
झारखंड की सबसे ऊंची चोटी पारसनाथ की पहाड़ी
झारखंड के नेशनल पार्क और अभयारण्य
 झारखंड स्थापना आंदोलन का इतिहास
 उसरी वाटरफॉल, गिरिडीह झारखंड कैसे पहुंचे
 गिरिडीह जिला कब और कैसे बना
 झारखंड जनगणना 2011 इंपोर्टेंटMCQ इन हिंदी
 झारखंड टॉप 50 gk
 Nobel prize winner 2020
 भारत के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल
 भारत में कागजी नोट का इतिहास
 भारत के महान वैज्ञानिक
 कुंभ मेले का इतिहास
 DC या SP पावर में कौन सबसे बड़ा है

 सोंधी माटी कविता और कविता संग्रह से mcqs
 सोंध माटी कहानी वर्णन, mcqs 70 प्रश्नोत्तर सहित
 खोरठा भासाक मानक रूप
 भासा और बोली में अंतर खोरठा में
 खोरठा भाषा की विशेषता
खोरठा साहित्यकार महेंद्र प्रबुद्ध की जीवन
 खोरठा रचनाकार दिनेश दिनमणि की जीवनी
खोरठा गीतकार विनय तिवारी की जीवनी
 खोरठा भाषा के क्षेत्रीय रूप (हिन्दी और खोरठा में)
खोरठा स्वर और व्यंजन
 खोरठा D.el.ed. सिलेबस
 खोरठा भाषा के लेखक परिचय
खोरठा लेखकों का निकनेम (उपनाम)
खोरठा भाषा की लिपि
खोरठा की प्रसिद्ध रचनाएं एवं रचनाकार 

इसे भी देखें

जैन तीर्थ स्थल पारसनाथ पहाड़ी
हिन्दू, बौद्ध और जैन धर्म का संगम स्थली इटखोरी भद्रकाली
चतरा के बेस्ट पिकनिक स्पॉट
खंडोली, गिरिडीह बेस्ट पर्यटक स्थल
तमासिन जलप्रपात, चतरा
bhadrakali
उसरी वॉटरफॉल, गिरिडीह
विश्व के सात आश्चर्य
भारत के प्राचीन सिक्के
——————————————————

August Current Affairs | अगस्त माह के करेंट अफेयर – 2022

प्रस्तुती
www.gyantarang.com
संकलन
महेंद्र प्रसाद दांगी

नोट:-
• GK, Quiz, MCQs, Geography, History, Polity, Science etc
Khortha (खोरठा), khortha Quiz, Khortha mcq, Objective Questions etc
Jac Board 8th, 9th, 10th Social Science (सामाजिक विज्ञान), 11th & 12th Geography के लिए Google (गूगल) पर सर्च करें www.gyantarang.com

Leave a Comment