Current Affair December-2019 दिसम्बर माह का समसामयिक

Current Affair December-2019
दिसम्बर माह का समसामयिक

दिसंबर माह हलचलों भरा रहा। जहां एक और नागरिकता बिल से एक तबके के बीच उबाल देखा गया। वहीं हैदराबाद बैंक आरोपियों का एनकाउंटर थोड़ी राहत देने वाला लगा। आज इस कड़ी में Current Affair December-2019 दिसम्बर माह का समसामयिक देखेंगे।

1• हाल ही में भारत के किस स्थान पर अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्ट फेस्टिवल का आयोजन किया गया?
(A) कोचीन
(B) कोलकाता
(C) चेन्नई
(D) कोणार्क

उत्तर:- (D) कोणार्क

व्याख्या:-
• उड़ीसा सरकार की ओर से कोणार्क में अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्ट फेस्टिवल-2019 का आयोजन किया गया है।
• इसका आयोजन 1 दिसंबर से 5 दिसंबर के बीच हुआ।
• इस महोत्सव में दुनिया भर के जाने माने लगभग 150 सैंड आर्टिस्टों ने भाग लिया।

2 • हाल ही में किस राज्य सरकार ने विदेश सहयोग विभाग स्थापित करने की घोषणा की है?
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) राजस्थान

उत्तर:- (C) हरियाणा

? विश्व के सात नए आश्चर्य के लिए यहां पर क्लिक कीजिए


3 • हाल ही में जारी ग्लोबल क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स 2020 में इनमें से भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है?
(A) पहला
(B) तीसरा
(C) पांचवां
(D) सातवां

उत्तर:- (C) पांचवां

4• हाल ही में मणिपुर के किस शहर में आठवें अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट का आयोजन किया गया?
(A) इंफाल
(B) जिरीबाग
(C) चंदेल
(D) विष्णुपुर

उत्तर:- (A) इंफाल


5• हाल ही में इनमें से किसने नौसेना में पहली महिला पायलट बनने का गौरव हासिल किया?
(A) भावना कंठ
(B) कराबी गोगाई
(C) शिवांगी स्वरूप
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (C) शिवांगी स्वरूप

व्याख्या:-
• बिहार के मुजफ्फरपुर की सब लेफ्टिनेंट शिवांगी स्वरूप ने नौसेना की पहली महिला पायलट बनकर इतिहास रचा।
• शिवांगी ने प्रारंभिक शिक्षा मुजफ्फरपुर के डीएवी पब्लिक स्कूल से प्राप्त किया। तथा उन्होंने सिक्किम मणिपाल प्रौद्योगिकी संस्थान से बीटेक में डिग्री हासिल की।
• 24 वर्षीय शिवांगी के पिता सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं और मां गृहणी है।
• इसी वर्ष भावना कंठ भारतीय वायुसेना में पहली महिला पायलट बनने का गौरव हासिल किया था।
• वहीं, ‘कराबी गोगाई’ नौसेना की पहली महिला डिफेंस अटैची है।

6• निम्न में से किस शहर में उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय द्वारा डेस्टिनेशन नार्थ ईस्ट का आयोजन हाल ही में किया गया?
(A) भोपाल
(B) रांची
(C) पणजी
(D) वाराणसी

उत्तर:- (D) वाराणसी

7 • हाल ही में भारत के लिए पहला मिस्टर यूनिवर्स-2019 का खिताब इनमें से किसने जीता है?
(A) चित्रेश नटसन
(B) वैराज्ञ शर्मा
(C) रामचन्द्र कृष्णन
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (A) चित्रेश नटसन

8• हाल ही में केंद्र सरकार ने इनमें से किन है महालेखा नियंत्रक नियुक्त किया है?
(A) अरुण गोयल
(B) सोमा राॅय बर्मन
(C) पूनम गुप्ता
(D) राजेश कुमार सिंह

उत्तर:- (B) सोमा राय बर्मन

व्याख्या:-

• 1986 बैच की आईएएस अधिकारी सोमवार आए बर्मन 24वीं महालेखा नियंत्रक नियुक्त की गयी है।
• इस पद पर पहुंचने वाली वह सातवीं महिला है।

? हजारीबाग का शहीद निर्मल महतो पार्क का वीडियो के लिए यहां पर क्लिक कीजिए



9• हाल ही में झारखंड के किस जिले के बहोरनपुर में खुदाई के दौरान बौद्ध कालीन संरचना प्राप्त हुई है?
(A) रामगढ़
(B) चतरा
(C) हजारीबाग
(D) देवघर

उत्तर:- (C) हजारीबाग

व्याख्या:-
• हजारीबाग जिले के बहोरनपुर तिलवा टांड में पुरातात्विक विभाग द्वारा खुदाई में बौद्ध कालीन संरचना होने के प्रमाण मिले हैं।
• भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण पटना सर्किल इस स्थल पर खुदाई का कार्य कर रही है।
• यहां खुदाई के दौरान तकरीबन डेढ़ फुट चौड़ी ईंट की दीवार तथा 3 से 4 इंच मोटाई में ईंट प्राप्त हुआ है।

10• किस प्रदेश सरकार ने हाल ही में चिकित्सा और औद्योगिक उद्देश्यों के लिए राज्य में भांग की खेती को वैध बनाने का फैसला किया है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) छत्तीसगढ़
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) सिक्किम

उत्तर:- (A) मध्य प्रदेश

11• हाल ही में भारत और रूस के बीच भारत के किस स्थान पर सैन्य अभ्यास किया गया?
(A) पुणे, महाराष्ट्र
(B) झांसी, उत्तर प्रदेश
(C) भुवनेश्वर, उड़ीसा
(D) जैसलमेर, राजस्थान

उत्तर:- (B) झांसी, उत्तर प्रदेश

12 • पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बना?
(A) हरियाणा
(B) झारखण्ड
(C) उत्तरप्रदेश
(D) कर्नाटक

उत्तर:- (A) हरियाणा

13 • हाल ही में किस देश के आर्केडिया एजुकेशन प्रोजेक्ट ने 2019 आगा खां आर्किटेक्चर अवार्ड जीता है?
(A) भुटान
(B) भारत
(C) इंडोनेशिया
(D) बांग्लादेश

उत्तर:- (D) बांग्लादेश

14• गूगल ने अपनी मूल कंपनी अल्फाबेट का सीईओ इनमें से किसे नियुक्त किया है?
(A) सत्य नडेला
(B) सलिल पारेख
(C) राजीव सूरी
(D) सुन्दर पिचाई

उत्तर:- (D) सुंदर पिचाई

व्याख्या:-
• भारतीय मूल के सुंदर पिचाई गूगल के बिग बॉस बन गए हैं।
• उन्हें गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट का मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ नियुक्त किया गया है।
• अल्फाबेट की स्थापना वर्ष 2015 में कंपनियों के समूह के रूप में की गई थी।
• सुंदर पिचाई गूगल के भी सीईओ हैं।
• सुंदर पिचाई की हर घंटे की कमाई 1.60 करोड़ रुपए है।
• सत्य नडेला- माइक्रो सॉफ्टवेयर के CEO
• सलिल पारेख- इंफोसिस के CEO
• राजीव सूरी- नोकिया सोलूशन्स एण्ड नेटवर्क्स के CE0 है।

15• हाल ही में निम्न में से कौन इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण एवं विकास पुरस्कार 2019 का खिताब मिला?
(A) जाॅन एटेनबरो
(B) डेविड एटेनबरो
(C) सत्य नडेला
(D) सुंदर पिचाई

उत्तर:- (B) डेविड एटेनबरो

16• हाल ही में 55 वां ज्ञानपीठ पुरस्कार किन्हे दिया गया?
(A) मनीषा कुलश्रेष्ठ
(B) अक्कीथम अच्युतन
(C) लीलाधर जगूड़ी
(D) प्रियंका दुबे

उत्तर:- (B) अक्कीथम अच्युतन

व्याख्या:-
• मलयालम कवि अक्कीथम अच्युतन को 55 वां ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया गया।
• यह पुरस्कार संविधान की आठवीं अनुसूची में वर्णित 22 भाषाओं में से किसी एक भाषा में दिया जाता है।
• पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र 11 लाख रुपए के अलावा वांग्देवी की कांस्य प्रतिमा प्रदान की जाती है।
• पहला ज्ञानपीठ पुरस्कार 1965 में मलयालम लेखक जी शंकर कुरूप को दिया गया था।

17• हाल ही में भारतीय नौसेना ने किस देश की नौसेना के साथ “रोल ऑफ द सी” युद्धाभ्यास का आयोजन किया?
(A) ईरानी
(B) इंग्लैंड
(C) कतर
(D) जापान

उत्तर:- (C) कतर

18• मिस यूनिवर्स 2019 कौन चुनी गई?

(A) जोजिबिनी टुन्जी
(B) मैडिसन एंडरसन
(C) एश्ले अल्वीदरेज
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (A) जोजिबिनी टुन्जी

व्याख्या:-
• दक्षिण अफ्रीका की जोजिबिनी टुन्जी मिस यूनिवर्स चुनी गयी।
• मिस प्यूर्टो रिको मैडिसन एंडरसन दुसरे स्थान पर रही।
• मिस मैक्सिको एश्ले अल्वीदरेज तीसरे स्थान पर रही
• मिस यूनिवर्स की शुरुआत 1952 ई• से हुई थी।
• पहली मिस यूनिवर्स 1952 में विजेता फिनलैंड की Armi Kuusela बनी थी।
• 1994 में बनी सुष्मिता सेन भारत की पहली मिस यूनिवर्स थी।

19• यूएनडीपी के हाल के जारी रिपोर्ट के अनुसार मानव विकास सूचकांक में भारत कितने स्थान पर है?
(A) 129
(B) 130
(C) 131
(D) 135

उत्तर:- (A) 129

व्याख्या
• यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम (UNDP) की तरफ से वर्ष-2019 के लिए जारी ह्यूमन डेवलपमेंट रैंकिंग में कुल 189 देशों में भारत 129वें स्थान पर है।
• इस रैंकिंग में
• बांग्लादेश-135
• पाकिस्तान- 152
• चीन- 85
• नार्वे- प्रथम
• स्विट्जरलैंड- द्वितीय
• आस्ट्रेलिया- तृतीय

20• वर्ल्ड इकोनामिक फोरम की जेंडर गैप रिपोर्ट में भारत चार पायदान खिसक कर कितने पायदान स्थान पर पहुंच गया है?
(A) 105
(B) 107
(C) 108
(D) 112

उत्तर:- (D) 112


21• हाल ही में जारी केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार भारत का कौन सा शहर सबसे स्वच्छ शहर के रूप में पहले स्थान पर है?
(A) इंदौर
(B) राजकोट
(C) नवी मुम्बई
(D) वडोदरा

उत्तर:- (A) इंदौर

व्याख्या
• राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर लगातार चौथी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर चुना गया है।
• वही दूसरे स्थान पर राजकोट तीसरे स्थान पर नवी मुंबई और चौथे स्थान पर बड़ोदरा जबकि पांचवें स्थान पर भोपाल को जगह मिली है।

22 • राज्यसभा में हाल ही में किस जनजातीय भाषा का पहली बार उपयोग किया गया?
(A) मुण्डा
(B) हो
(C) संथाली
(D) गारो

उत्तर:- (C) संथाली

Current Affair December-2019
दिसम्बर माह का समसामयिक

? वर्ष-2019 का समसामयिक के लिए यहाँ क्लिक करें


☆ खेल- कूद

23 • पेटा (People for the Athical Treatment of Animals) ने किस भारतीय खिलाड़ी को पर्सनल ऑफ द ईयर-2019 चुना है?
(A) विराट कोहली
(B) श्रेयस अय्यर
(C) पी वी सिन्धु
(D) सुनील क्षेत्री

उत्तर:- (A) विराट कोहली

24 • अंडर-19 आईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट कहां आयोजित होने वाला है?
(A) भारत
(B) द• अफ्रीका
(C) आस्ट्रेलिया
(D) इंग्लैंड

उत्तर:- (B) द• अफ्रीका

व्याख्या:-
• यह टूर्नामेंट 19 साल से कम आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए आयोजित किया जाने वाला क्रिकेट विश्वकप है।
• यह टूर्नामेंट 17 जनवरी से 9 फरवरी के बीच होगा।
• भारतीय क्रिकेट टीम सबसे अधिक 4 बार इस खिताब को अपने नाम किया है।
• मौजूदा चैंपियन भारतीय टीम है।
• पहला अंडर-19 आईसीसी टूर्नामेंट 1988 ई• में ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। जिसका विजेता ऑस्ट्रेलिया था।

25• हाल ही में किस देश ने 2019 डेविस कप का खिताब अपने नाम किया?
(A) स्पेन
(B) इंग्लैंड
(C) भारत
(D) अमेरिका

उत्तर:- (A) स्पेन

व्याख्या:-
• डेविस कप दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में से एक है।
• इसे टेनिस का विश्व कप भी कहा जाता है।
• अमेरिका सबसे अधिक 32 बार इस खिताब को जीत चुका है।
• डेविस कप टूर्नामेंट की स्थापना 1900 ई• में हुई थी।

26. जनवरी 2020 में हो रहे अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट में भारतीय टीम का कैप्टन किसे चुना गया है?
(A) प्रियम गर्ग
(B) ध्रुव चंद जुरेल
(C) शाश्वत रावत
(D) आकास सिंह

उत्तर:- (A) प्रियम गर्ग


व्याख्या:-
• उत्तर प्रदेश के प्रियम गर्ग को भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान चुना गया है।
• जबकि उपकप्तान ध्रुव चंद जुरेल तथा विकेटकीपर के रूप में सुशांत मिश्रा और विद्याधर पाटिल को चुना गया है।

27• इनमें से किस फुटबॉल खिलाड़ी ने फीफा का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का “बलोन डि ओर” पुरस्कार छठी बार जीत इतिहास रचा है?
(A) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(B) जोहान क्रफ
(C) लियोनेल मैसी
(D) मार्को वान बास्टेन

उत्तर:- (C) लियोनेल मेसी

व्याख्या:-
• अर्जेंटीना के मशहूर स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने रिकॉर्ड छठी बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता।
• वर्ष 2019 में लियोन मेसी ने 54 मैच खेलकर 46 गोल किए हैं।
• मेसी ने बार्सिलोना के लिए 44 मैचों में 41 गोल किए तथा 15 में सहायता की जिनमें तीन हैट्रिक भी शामिल है।
• लियोनेल मैसी के चिर प्रतिद्वंदी क्रिस्टियानो रोनाल्डो, जोहान क्रफ, माइकल प्लातिनी और मार्को वान बास्टेन ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को दो-दो बार अपने नाम किया है।

28• भारत के किस हाकी खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के शीर्ष पुरस्कार के लिए नामित किया गया है?
(A) हरमनप्रीत सिंह
(B) मनप्रीत सिंह
(C) मनदीप सिंह
(D) आकाशदीप सिंह

उत्तर:- (B) मनप्रीत सिंह
व्याख्या:-
• भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने वर्ष का खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामित किया है।
• मनप्रीत ने अभी तक 242 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
• उनकी कप्तानी में भारत ने भुवनेश्वर में रूस को 11-3 के स्कोर से हराकर टोक्यो ओलंपिक में जगह पक्की की थी।
• वर्ष के श्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए आस्ट्रेलिया के ऐडी ओकेनडन और एरेन जालेवस्की, अर्जेंटीना के लुकास विला तथा बेल्जियम के आर्थर डोरेन और विक्टर विगनेज के नाम नामित किये गये हैं।

29• हाल ही में जारी आईसीसी T-20 में पहले स्थान पर कौन बल्लेबाज है?
(A) विराट कोहली, भारत
(B) रोहित शर्मा, भारत
(C) एरोन फिंच, ऑस्ट्रेलिया
(D) बाबर आजम, पाकिस्तान

उत्तर:- (D) बाबर आजम, पाकिस्तान

30• आईपीएल 2020 में सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी इनमें से कौन है?
(A) यशस्वी जायसवाल
(B) नूर अहमद
(C) प्रवीण तांबे
(D) अली खान

उत्तर:- (C) प्रवीण तांबे

व्याख्या
• 2020 में होने वाले आईपीएल में सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी प्रवीण तांबे होंगे।
• जिनकी उम्र 48 वर्ष है।

31• गलत रिपोर्टिंग के कारण विश्व के किस देश को विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने ओलंपिक सहित अन्य खेलों से 2022 तक प्रतिबंधित कर दिया है?
(A) रूस
(B) ईरान
(C) ब्राजील
(D) पाकिस्तान

उत्तर:- (A) रूस



? हमारा ब्रह्मांड कैसे बना, ब्रह्मांड के आगे क्या है।


32• इनमें से कौन 150 रणजी मैच खेलने वाला भारत का पहला क्रिकेटर बना?
(A) अमोल मजूमदार
(B) वसीम जाफर
(C) नयन मोंगिया
(D) मनीष पाण्डेय

उत्तर:- (B) वसीम जाफर

33• इनमें से किस अभिनेता को हाल ही में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है?
(A) आमिर खान
(B) अक्षय कुमार
(C) शाहरुख खान
(D) सुनील शेट्टी

उत्तर:- (C) सुनील शेट्टी

34• इनमें से किसने एकदिवसीय मैच में दूसरा हैट्रिक लगाने वाला भारत का पहला गेंदबाज बन गया है?
(A) कुलदीप यादव
(B) जसप्रीत बुमराह
(C) मोहम्मद शमी
(D) यजुवेंद्र चहल

उत्तर:- (A) कुलदीप यादव

35• खेलो इंडिया स्कूल गेम 2020 में कब से शुरू होगा?
(A) 10 जनवरी से
(B) 26 जनवरी से
(C) 8 फरवरी से
(D) 15 फरवरी से

उत्तर:- (A) 10 जनवरी से

36• 2020 में ओलंपिक खेल कहां होंगे?
(A) डरबन, द• अफ्रीका
(B) टोक्यो, जापान
(C) सियोल, द• कोरिया
(D) पेरिस, फांस

उत्तर:- (B) टोक्यो, जापान
———————————-

Current Affair December-2019
दिसम्बर माह का समसामयिक

☆ दिसम्बर माह की कुछ और हलचलें

☆ हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ गैंगरेप और उसके बाद जलाकर हत्या के मामले से देश में भारी आक्रोश देखा गया।
☆भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे ने दक्षिण भारतीय फिल्म की एक्ट्रेस अश्रिता शेट्टी से शादी की।
☆ जमीयत-उलेमा-हिंद की ओर सेऔ अयोध्या मामले में पहली पुनर्विचार याचिका दाखिल हुई। अयोध्या में बाबरी मस्जिद भूमि विवाद की 2.77 एकड़ भूमि रामलला विराजमान को देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ यह याचिका दायर की गई है।
☆ हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने खाताधारकों को मैग्नेटिक स्ट्राइप वाले एटीएम कार्ड को EMV चिप में बदलने की अंतिम समय सीमा 31 दिसम्बर 2019 कर दी है?
☆ नासा के अनुसार चन्द्रयान-2 के दौरान विक्रम लैंडर जहाँ गिरा है उस जगह की खोज चेन्नई के कंप्यूटर प्रोग्रामर और मैकेनिकल इंजीनियर शनमुग सुब्रमण्यम ने किया है।
☆ देश का विदेशी मुद्रा भंडार तीन दिसंबर तक बढ़कर 451.7 अरब डालर के स्तर तक पहुंच गया।
☆ आरबीआई द्वारा चालू वित्त वर्ष की पांचवी मौद्रिक नीति समीक्षा रिपोर्ट जारी हुई।
• रेपो दर 5.1% और रिवर्स रेपो दर 4.90% रखने पर सहमति बनी।
• दूसरी छमाही में मुद्रास्फीति 3.5 – 3.7% से बढ़कर 5.1- 4.7 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया गया।
☆ 27 नवम्बर 2019 को हैदराबाद में महिला पशुचिकित्सक का गैंग रेप के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद नवम्बर को कपड़े में लपेट कर जला दिया गया था।
• इस हैवानियत को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों 6 दिसम्बर को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया।
☆ 6 दिसंबर को ही उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की दिल्ली की सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई।


? खेल-कूद

☆ पुर्तगाल के स्टार फुटबाल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को वर्ष 2019 के लिए इटैलियन लीग का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुना गया है।
• रोनाल्डो को “सेरी-ए प्लेयर ऑफ द इयर” के लिए चुना गया है।
☆ साउथ एशियन गेम में मालदीव के खिलाफ नेपाल की अंजलि ने बिना कोई रन दिए 6 विकेट झटके और नया रिकॉर्ड बनाया।
☆ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज गति से 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने बनाया।

? बोध गया का विडियो देखिये

Leave a Comment