September Current Affairs | सितम्बर माह के करेंट अफेयर

September Current Affairs | सितम्बर माह के करेंट अफेयर – 2022

September Current Affairs के अंतर्गत देश-विदेश के महत्वपूर्ण घटनाओं को डेट बाइ डेट जानेंगे. ये प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टिकोण से इंपोर्टेंट है. इस माह में झारखंड सरकार ने झारखंड के सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की. साथ ही झारखंड में 1932 का खतियान और पिछड़ों को 27% आरक्षण झारखंड कैबिनेट से पास हुआ. कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद को लेकर उठापटक जारी रहा. लुप्त हो चुके चीते को मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में बसाया गया. आशा पारेख को 2020 का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया गया. ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में याचिका की वैधता पर सहमति दी गई. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट. केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता की मंजूरी दी.

ईरान में हिजाब विवाद में उग्र प्रदर्शन हुआ. लिस ट्रस ब्रिटेन की प्रधानमंत्री चुनी गयी. भारत के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव और टाटा समूह के पूर्व चैयरमैन साइरस मिस्त्री का निधन हुआ. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का भी निधन इसी माह हुआ. हिन्दी दिवस, विश्व रेबिज दिवस, विश्व ह्दय दिवस, विश्व अल्जाइमर दिवस, विश्व पर्यटन दिवस इत्यादि मनाया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में 36 में राष्ट्रीय खेल का शुभारंभ किया. टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर सन्यास लिया. भारत की महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी ने भी क्रिकेट से सन्यास लिया. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ का चुनाव सम्पन्न हुआ. श्रीलंका ने पाकिस्तान को हरा एशिया कप का खिताब जीता. टी-20 विश्व कप क्रिकेट के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा. चोट के कारण भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी-20 विश्व कप से बाहर. डेट बाइ डेट

September Current Affairs | सितम्बर माह के करेंट अफेयर – 2022

1 सितम्बर:-

? झारखंड में सरकारी कर्मचारियों को 1 सितम्बर 2022 से पुरानी पेंशन की शौगात.
• बहुचर्चित, बहुप्रतीक्षित सरकारी कर्मचारियों की मांग को आज कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.
• 15 जुलाई को सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए SOP का गठन किया था.

? प्रधानमंत्री ने केरल में रेलवे परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए कोच्चि मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण की आधारशिला रखी.

? असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आज गुवाहाटी में पोषण अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह 2022 का शुभारंभ किया.

? श्रीलंका सरकार और अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष के बीच दो अरब 90 करोड डॉलर के ऋण के लिए समझौता हुआ है.

? भारतीय गर्भवती महिला की मौत पर पुर्तगाल की मंत्री ने इस्तीफा दे किया मिशाल.
• पुर्तगाल में गर्भवती भारतीय महिला को देश के एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में भेजे जाने और इस दौरान उसका निधन होने की दुखद घटना के बाद देश की स्वास्थ्य मंत्री मार्टा टेमिडो ने इस्तीफा दे दिया है.

? श्रीलंका के अपदस्थ पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे सात सप्ताह बाद वापस श्रीलंका लौट आए हैं.
• उनकी पार्टी के सांसदों ने उनका स्वागत किया जिसके बाद वो कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्व राष्ट्रपति के रूप में आवंटित आवास में पहुंच गए.
• जैसा कि ज्ञात हो श्रीलंका में आर्थिक संकट से गुस्‍साये सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने उनके आधिकारिक आवास पर धावा बोल दिया था जिसके बाद गोटाबाया देश छोड़कर चले गए थे

? डूरंड कप फुटबॉल:-
• इम्‍फाल में चेन्‍नईयन एफसी ने ट्राओ एफसी को 4-1 से हरा दिया है.
• इससे पहले एक अन्‍य मैच में कोलकाता के किशोर भारती क्रीडांगन में जमशेदपुर एफसी ने इंडियन एयर फोर्स को 2-1 से पराजित किया.

2 सितम्बर:-

? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में निर्मित पहला विमानवाहक पोत “आई एन एस विक्रान्‍त” राष्ट्र को समर्पित किया.
• यह देश का सबसे बड़ा जहाज है.
• प्रधानमंत्री ने भारतीय नौसेना के नये ध्‍वज का भी अनावरण किया.

? मणिपुर में जनता दल यूनाइटेड के 5 विधायक सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं.
• विधानसभा अध्यक्ष ने इन पांच विधायकों के भाजपा में विलय को स्वीकार कर लिया.

? उत्तर प्रदेश में राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली की तर्ज पर लखनऊ में राज्‍य राजधानी क्षेत्र बनाया जाएगा.

? गुजरात के अरावली जिले में कार की टक्‍कर से छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए.

? जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के एच एस प्रणॉय र्क्‍वाटर फाइनल मुकाबला हार गए हैं.
• ताईवान के कॉउ तिएन छेन ने कड़े संघर्ष में उन्‍हें 17-21, 21-15, 20-22 से हराया.

? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कर्नाटक के मेंगलुरू में लगभग तीन हजार आठ सौ करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

? रिजर्व बैंक शीघ्र ही किसान क्रेडिट कार्ड के पूर्ण डिजिटीकरण की प्रायोगिक परियोजना शुरू करेगा.
• इसे केसीसी लैंडिंग भी कहा जाता है.

? भारत, ब्रिटेन को पछाड़ते हुए दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बननी.
अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्राकोष ने कहा कि भारत ने पांचवीं सबसे बडी अर्थव्‍यवस्‍था बनने के लिए 2021 के अंतिम तीन महीनों में बढत हासिल की है.
अमेरिका पहले, चीन दुसरे, जापान तीसरे और जर्मनी विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था है.

? चीन और ताइवान में चल रही तनातनी के बीच अमरीकी विदेश विभाग ने ताइवान को एक अरब दस करोड़ डॉलर के सैन्य उपकरण बेचने के सौदे को मंजुरी दिया.
• इसके अन्तर्गत 60 पोत-रोधी मिसाइल और हवा से हवा में मार करने वाली 100 मिसाइलों की बिक्री शामिल है.

? बिहार में राज्‍य के विभिन्‍न क्षेत्रों में बिजली गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए.

? कल्याण चौबे अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष चुने गये.
• चौबे ने अध्यक्ष पद के चुनाव में पूर्व दिग्गज फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया को 33-1 से हराया.
• अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के 85 साल के इतिहास में पहली बार अध्यक्ष एक खिलाड़ी मिला है.
• चौबे मोहन बगान और ईस्ट बंगाल के गोलकीपर रह चुके हैं.
उपाध्याय एन ए हारिस और कोषाध्यक्ष किपा अजय चुने गये.

? झारखंड सरकार कामनवेल्थ गेम में स्वर्ण पदक विजेताओं को 10-10 लाख, रजत विजेताओं को 7-7 लाख दिया जायेगा.

3 सितम्बर:-

? अमित शाह ने आज तिरुवनंतपुरम में 30वीं दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता की.
• बैठक में कुल 26 मुद्दों पर चर्चा की गई.

? भारत में हर घंटे 11 लोगों का अपहरण.
• एनसीआरबी की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 2021 में प्रति दिन औसतन 82 लोगों की गयी. जबकि हर एक घंटे में  11 से अधिक लोगों का अपहरण किया गया.
उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक अपहरण के 14,554 और हत्या के 3,717 मामले सामने आये.
• दुसरे स्थान पर बिहार रहा.

? एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) की रिपोर्ट के अनुसार 2029 तक भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगी.

? केन्द्रसरकार ने कहा है कि इस साल देश का कुल निर्यात 750 अरब डॉलर को पार कर जाएगा.
• पिछले साल यह 676 अरब अमरीकी डॉलर था.

? केन्‍द्र सरकार की महिला कर्मचारियों को शिशु के जन्‍म के तुरंत बाद या प्रसव के दौरान मृत्‍यु हो जाने पर साठ दिन का विशेष अवकाश मिलेगा.
• कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने कल इस बारे में आदेश जारी किया.

? भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)  ने एक ऐसी अनूठी तकनीक विकसित की है, जिसका उपयोग मंगल और शुक्र ग्रह सहित अन्य मिशनों के लिए किया जा सकेगा.
• इनफ्लैटेबल एरोडायनमिक डिसिलरेटर -आई. ए. डी. नामक यह तकनीक विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केन्द्र में विकसित की गई है.
• इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने कहा है कि इस तकनीक के सफल परीक्षण से कम लागत में स्पेंट स्टेज रिकवरी का मार्ग प्रशस्त होगा.

? अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) के महत्वाकांक्षी चंद्र मिशन की उड़ान आज रात पुनः स्थगित कर दी गई.
हाइड्रोजन रिसाव के कारण नासा को यह निर्णय लेना पड़ा.
• आर्टिमिस-वन नामक यह चंद्र रॉकेट मरम्‍मत के बाद अब मध्य अक्तूबर तक ही प्रक्षेपित किया जा सकेगा.
• यह नासा का यह अब तक का सबसे शक्तिशाली रॉकेट है, जिससे अंतरिक्ष यात्रियों और उपकरणों को चंद्रमा पर भेजने के लिए डिजाइन किया गया है.
यह दुसरी बार है जब इस मिशन को स्थगित किया गया है इससे पहले दो दिन पूर्व भी इस मिशन को स्थगित किया गया था.

? अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के पहली बैठक में शाजी प्रभाकरण महासचिव और सुनंदो धर उप महासचिव चुने गये.

? एकदिवसीय मैच में पहलीबार घर में जिम्बाब्वे से हारी आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम.

? डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट:-
•  इम्फाल में आर्मी रेड ने हैदराबाद को 1-0 से हरा दिया है.
• एक अन्य मैच में कोलकाता में ईस्ट बंगाल ने मुम्बई सिटी को 4-3 से हरा.

4 सितम्बर:-

? टाटा समूह के पूर्व अध्‍यक्ष सायरस मिस्‍त्री की आज महाराष्‍ट्र के पालघर जिले में चारोटी में एक सडक दुर्घटना में मृत्‍यु हो गई.
• वे 54 वर्ष के थे.

? भारतीय मूल की स्वाति अरूर इमर्जिंग लीडर चुनी गयी.
• अमेरिका में नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिसिन (एनएएम) ने वर्ष 2022 के लिए स्वाति अरूर को “इमर्जिंग लीडर इन हेल्थ एंड मेडिसिन” स्काॅलर चुना है.
• वे टेक्सास विश्व विद्यालय में एमडी एंडरसन कैंसर सेंटर में जेनेटिक्स की प्रोफेसर और उपाध्यक्ष हैं.

? देश में हर घंटे 18 लोग आत्महत्या करते हैं.
• एनसीआरबी की एक्सीडेंट डेथ्स एंड सुसाइड इन इंडिया-2021 रिपोर्ट के अनुसार भारत में आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं.
• भारत में वर्ष 2021 में 1.64 लाख लोगों ने आत्महत्या की.
• इस तरह औसतन हर दिन 450 या हर घंटे 18 लोग आत्महत्या करते हैं.

? भारत में पहली माउंटेन बाइसिकल विश्‍व कप प्रतियोगिता ‘यूसीआई एमटीबी एलिमिनेटर वर्ल्ड कप‘ आज से लद्दाख के लेह में.
• लद्दाख प्रशासन और भारतीय साइक्लिंग एसोसिएशन के सहयोग से लद्दाख पुलिस आज से इस अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है.
• इस आयोजन में बीस अंतरराष्ट्रीय, 55 राष्ट्रीय और स्थानीय साइकिल चालक भाग ले रहे हैं.

? एशिया कप टी-20 क्रिकेट मैच:
• आज दुबई में सुपर फोर में भारत पाकिस्तान से हार गया.
• भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाया, इसके जवाब में पाकिस्तान ने एक गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत हासिल कर ली.

? गृहमंत्री अमित शाह ने आज अहमदाबाद में 36वें राष्‍ट्रीय खेलों का संगीत और शुभांकर जारी किया.

? अगले सीजन में धोनी ही होंगे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान.
• चेन्नई सुपर किंग्स के सीइओ काशी विश्वनाथ ने की घोषणा.

5 सितंबर-

? अफगानिस्‍तान के काबुल में आज दोपहर रूसी दूतावास के बाहर एक आत्‍मघाती बम विस्‍फोट में 20 लोग मारे गए और रूस के दो राजनयिक घायल हो गए.

6 सितंबर:-

? धनबाद के मुथूट फिनकार्प में घुसा डकैत पुलिस के साथ मुठभेड़ में ढेर.
• धनबाद के बैंक मोड़ स्थित मुथूट फिनकार्प में मंगलवार को पांच डकैत के दल ने धावा बोला.
• सूचना मिलने पर पैदल पहुंची बैंक मोड़ पुलिस का डकैतों से मुठभेड़ हो गया.
• जिसमें एक अपराधी मारा गया, दो पकड़े गये और दो भागने में सफल रहे.

? प्रधान न्‍यायाधीश न्‍यायमूर्ति उदय उमेश ललित ने आज नई दिल्‍ली के जैसलमेर हाऊस में नागरिक सेवाओं के लिए नागरिक सेवा केंद्र-नालसा का उद्घाटन किया.

? जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पॉशक्रीरी इलाके में आज शाम सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित हिजबुल-मुजाहिदीन आतंकी गुट के दो आतंकवादी मारे गए.

? ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज़ ट्रस को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने ब्रिटेन की अगली प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया है.
• निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के औपचारिक रूप से पद से त्‍यागपत्र देने के बाद लिज़ ट्रस को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री नियुक्‍त किया गया है.
• ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री लिज ट्रस कंजर्वेटिव पार्टी की नेता थी.
• ज्ञात रहे ट्रस ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में कल पूर्व वित्त मंत्री भारतीय मूल के ऋषि सुनक को हरा दिया था.

? देश में पिछले पांच महीनों में कैप्टिव और वाणिज्यिक कोयला खदानों से उत्‍पादन पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 58 प्रतिशत बढ़ गया.

? भारत और बंगलादेश ने 7 समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने संयुक्त रूप से एक हजार 320 मेगावाट क्षमता के मैत्री ऊर्जा संयंत्र का भी उद्घाटन किया.
• जैसा कि ज्ञात हो बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इन दिनों भारत दौरे पर हैं.

? औषधि महानियंत्रक ने भारत की पहली नाक से दी जाने वाली कोरोना रोधी दवा को आपात उपयोग की अनुमति दी.
• इस दवा का विकास भारत बायोटेक ने किया है.
• इस दवा का उपयोग 18 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए किया जा सकेगा.

? केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा- नीट, संयुक्त प्रवेश परीक्षा- जे... और संयुक्‍त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा– सी.यू.ई.टी. के विलय का कोई प्रस्ताव नहीं है.

? चीन में भूकंप से अबतक 65 लोगों की मौत.

? जम्मू-कश्मीर में जनजातीय कार्य विभाग ने जनजातीय क्षेत्र के 120 विद्यालयों के आधुनिकीकरण के लिए स्वीकृति दे दी है.

? भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी पी.आर.  श्रीजेश,  हरमनप्रीत सिंह और सविता पुनिया को 2021-22 के एफआईएच अवार्ड के लिए नामित किया गया है.

? सुब्रतो कप अंतर्राष्‍ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मुकाबला एन.सी.सी. और चंडीगढ के बीच गोलरहित बराबरी पर समाप्‍त हुआ.

? एशिया कप टी-20 क्रिकेट मैच:
• आज सुपर फोर में भारत श्रीलंका से हार गया.
• ये भारत की लगातार दुसरी हार है.
• इस हार के बाद फाइनल में भारत की पहुंचने की उम्मीदें धुमिल हो गयी.

? भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया सन्यास.
• अब दुनिया के अन्य टी-20 लीग में खेलने के लिए योग्य हो गये.

7 सितंबर:-

? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने व्लादिवोस्तोक में सातवें पूर्वी आर्थिक मंच के पूर्ण सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया.
• प्रधानमंत्री ने कहा भारत की “एक्ट फॉर-ईस्ट नीति” से रूस के सुदूर पूर्व के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ा है.
• इस वर्ष का मुख्‍य विषय है- “बहुध्रुवीय विश्व पथ की ओर”

? पी एम श्री योजना को मंजूरी, देश के हर प्रखण्ड में दो माॅडल विद्यालय.
• प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में इस आशय का प्रस्ताव पास किया गया.
• देशभर में 14,597 विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित व उन्नत करने की पीएम श्री योजना को कल केन्द्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दी.

? राज्य के पूर्व कृषि मंत्री एवं बडकागांव के पूर्व विधायक योगेन्द्र साव और उनकी पत्नी निर्मला देवी को चिरूडीह गोलीकांड में उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी.
• यह मामला एनटीपीसी की ओर से जमीन अधिग्रहण के विरोध में वर्ष 2015 में कफन सत्याग्रह के दौरान का है. इस दौरान जब बडकागांव में गोली चलने से दो लोगों की मौत हो गयी थी.
• योगेन्द्र साव तो जेल से बाहर निकल जाएगें पर उनकी पत्नी उर्मिला देवी जमानत के बाद भी अभी जेल में रहेंगे.

? दिल्ली स्थित “राज्यपथ” बना “कर्तव्य पथ
• आज भारत के प्रधानमंत्री ने इस पथ का उद्घाटन किया.
• इंडिया गेट पर स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की 28 फीट ऊंची प्रतिमा का भी अनावरण किया.
• 65 मीट्रिक टन वजनी ग्रेनाइट पत्थर से बने इस प्रतिमा को मूर्तिकार अरूण योगीराज के नेतृत्व में तरासा गया है.
• इससे पहले नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय से मिले एक प्रस्ताव को पारित कर “राजपथ” का नाम बदलकर “कर्तव्य पथ” कर दिया.
• अब इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक के पुरे इलाके को “कर्तव्य पथ” कहा जाएगा.

? कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज से कन्याकुमारी से शुरू.
• कांग्रेस विभिन्न मुद्दों पर जनता से सीधे संवाद करने के मकसद से बुधवार को कन्याकुमारी से अपनी 3570 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा शुरू किया.

? जम्मू-कश्मीर में जनजातीय कार्य विभाग ने जनजातीय क्षेत्र के एक सौ 20 विद्यालयों के आधुनिकीकरण के लिए स्वीकृति दे दी है.

? वर्ष 2019 में बिना मंजूरी के भारत में बिकीं 47% एंटीबायोटिक दवाएं.

? बिहार में, भोजपुरी लोक नाट्य कला “लौंडा नाच” के प्रसिद्ध कलाकार राम चंद्र मांझी का कल निधन हो गया.
• वे 97 वर्ष के थे.
• संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित मांझी कला के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार विजेता भी थे.

? उद्योगपति गौतम अडानी को ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड.

? महाराष्‍ट्र में राज्‍य चुनाव आयोग ने 18 जिलों की 1166 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है.
• इन ग्राम पंचायतों के लिए मतदान अगले महीने के 13 अक्‍तूबर को होगा.

? ब्रिटेन में भारतीय मूल की वकील सुएला ब्रेवरमैन को प्रधान मंत्री लिज़ ट्रस के नव निर्वाचित मंत्रिमडल में गृहमंत्री बनाया गया है.
• जबकि एक और भारतीय मूल के आलोक शर्मा को

? भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने सैफ खेल में पाकिस्तान को 3-0 से हरा दिया.

8 सितम्बर:-

? दुनियाभर के केरलवासी आज थिरूओणम मना रहे हैं.
• केरल के मुख्‍यमंत्री पिनरई विजयन ने मंगलवार को राज्‍य स्‍तर के ओणम सप्‍ताह की शुरूआत की.

? ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 71 साल की उम्र में निधन.

? एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को 133 रन से हराकर आस्ट्रेलिया ने 2-0 से श्रृंखला जीती.

? भारत के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने स्विट्जरलैंड में ज्यूरिख डायमंड लीग फाइनल 2022 जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.
• नीरज चोपड़ा ने दूसरे थ्रो में 88 दशमलव चार-चार मीटर भाला फेंककर डायमंड लीग ट्रॉफी जीत ली.

? एशिया कप क्रिकेट:-
• सुपर – 4 के अंतिम मैच में भारत ने अफगानिस्तान को बडे़ अंतर से हराया.
• भारत पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 212 रन बनाया.
• विराट कोहली का टी-20 का पहला शतक. 61 गेंद में नाबाद 122 रन बनाया.
• टी-20 में विराट की भारत की सबसे बड़ी पारी है.

9 सितंबर:-

? भारतीय रेलवे ने पहली बार मेक इन इंडिया पहल के अंतर्गत उच्‍च गति पहिया संयंत्र के निर्माण के लिए निजी कम्‍पनियों को आमंत्रित करने के लिए निविदा जारी की है.
• रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि तीव्र गति के पहियों का निर्माण अगले 18 महीनों में शुरू होने की आशा है.

? राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि जन-भागीदारी, देश से तपैदिक रोग के उन्‍मूलन के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण है.
• उन्‍होंने देश से 2025 तक टीबी उन्‍मूलन के मिशन पर पुन: बल देने के लिए प्रधानमंत्री टी बी मुक्‍त भारत अभियान का आज वर्चुअली शुभारंभ किया.

? भारत ने कहा है कि गोगरा-हॉट स्प्रिंग में गतिरोध के समाधान के साथ भारत और चीन बातचीत आगे बढ़ाने के लिए सहमत हुए हैं.
• परिणामस्‍वरूप, दोनों पक्ष अब गोगरा-हॉट स्प्रिंग क्षेत्र से हटने पर सहमत हो गए हैं.

? भारत में वार्षिक स्तर पर लगभग 50 से 60 लाख मीट्रिक टन टूटे चावल का उत्पादन होता है.
• यह चावल मुख्य रूप से मुर्गियों को खिलाने और अन्य जानवरों के आहार के रूप में उपयोग किया जाता है.
• इसका उपयोग एथेनॉल के उत्पादन के लिए भी किया जाता है, जिसकी पेट्रोल में मिलाने के लिए तेल विपणन कंपनियों को आपूर्ति की जाती है.

? राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष-आई एम एफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलिना जॉर्जीवा से आज राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की.

? महाराष्ट्र में गणेश विसर्जन के दौरान पांच लोग डूब गए, जिनमें वर्धा में एक युवक और दो बच्चे तथा यवतमाल में दो युवक शामिल हैं.
• मुंबई से किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है.
• मुंबई में गणेश उत्सव के अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी पर विभिन्न स्थानों पर 38 हजार से अधिक गणपति की मूर्तियां विसर्जित की गईं.

? केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज बेंगलुरु को भीड़भाड़ से मुक्त करने और शहर में एक बहु-बहुआयामी परिवहन प्रणाली शुरू करने का आश्‍वासन दिया है.

? कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में डूरंड कप फुटबॉल के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मोहम्मडन एफ.सी. ने केरला ब्लास्टर्स को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.
• कल दूसरे क्वार्टर फाइनल में ओडिसा का सामना बैंगलूरू एफ.सी. से होगा.

? अमेरिकी ओपन टेनिस:-
स्वियातेक और जाबूर पहली बार फाइनल में.
• विश्व न. एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने आर्यना सबालेंका को और जाबूर ने कैरोलिना गार्सिया को हराया.

? डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक स्पर्धा का स्वर्ण जीत रचा इतिहास.
• चोपड़ा यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं.
• 88.44 मीटर दूर भाला फेंक जीता गोल्ड.

10 सितंबर:-

? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात में अहमदाबाद में केन्‍द्र राज्‍य विज्ञान सम्‍मेलन का उद्घाटन किया. 

? श्रीराम जन्मभूमि के सबूत ढ़ूढ़ने वाला बीबी लाल का निधन.
पुरातत्वविद और पद्म विभूषण से सम्मानित बीबी लाल का 101 साल की उम्र में निधन हुआ.
• अयोध्या में विवादित ढांचे के नीचे राम जन्मभूमि के सबूत की खोज बीबी लाल ने ही की थी.

? प्रवर्तन निदेशालय-ईडी ने आज कोलकाता में मोबाइल गेम एप्लिकेशन संबंधित जांच के सिलसिले में छह परिसरों में तलाशी अभियान चलाया.
• छापेमारी के दौरान सात करोड़ रुपये से अधिक की राशि बरामद हुई है.
• आमिर खान नाम के एक व्‍यक्ति ने जनता को धोखा देने के उद्देश्‍य से ई-नगेट्स नाम के मोबाइल गेमिंग ऐप की शुरूआत की थी.
• उपयोगकर्ताओं को कमीशन और शेष राशि को बिना किसी परेशानी के निकालने का विकल्‍प दिया गया.
• इससे उपयोगकर्ताओं ने ज्‍यादा कमीशन के लालच में बडी राशि निवेश करनी शुरू कर दी थी.

? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितम्‍बर को चीता पुनर्वास परियोजना का शुभारंभ करेंगे.
• इस परियोजना के लिए नामीबिया से चीता लाया जाएगा.
• जैसा कि ज्ञात हो 1950 के दशक में ही भारत सहित पुरे एशिया से चीता को विलुप्त घोषित किया गया था.
• वर्तमान समय में चीता अफ्रीका महादेश में पाये जाते हैं.
• चीता सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर है.

? महाराष्‍ट्र में शुक्रवार को 10 दिन के गणेश उत्सव के समापन के बाद सरकारी एजेंसियां, कई गैर सरकारी संगठन और राजनीतिक दल मुंबई और पूरे महाराष्ट्र में समुद्र तटों की सफाई में जुट गए हैं.

? विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर सऊदी अरब की तीन दिन की यात्रा पर आज शाम रियाद पहुंचे.

? ब्रिटेन में सेंट जेम्‍स पैलेस ने चार्ल्‍स तृतीय को आज औपचारिक रूप से ब्रिटेन का नया राष्‍ट्राध्‍यक्ष घोषित किया गया.
• जैसा कि ज्ञात हो ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद चार्ल्‍स तृतीय को राजा घोषित किया गया है

? अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट:-
• महिला सिंगल्‍स के फाइनल में विश्‍व की नंबर एक खिलाड़ी पोलैंड की ईगा स्‍वीटेक (Iga Swiatek) ने ट्यूनिशिया की ऑन्‍स जैब्‍योर (Ons Jabeur) को हराकर खिताब अपने नाम किया.
• सेरेना विलियम्स ने इस टूर्नामेंट के दौरान टेनिस से सन्यास लिया.

? 22 वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता लोहरदगा में शुरू.
• इसमें राज्यभर से 600 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

11 सितंबर:-

? जेइइ एडवांस का रिजल्ट जारी.
• आइआइटी बाॅम्बे ने आज जेइइ एडवांस -2022 का रिजल्ट और फाइनल आंसर की जारी किया.
• सूर्यांश श्रीजन झारखंड स्टेट टाॅपर इसे ऑल इंडिया 51 वां रैंक मिला है.
• 314 अंक लाकर आरके शिशिर नेशनल टाॅपर बना.

? राज्य सरकार किसानों को नि:शुल्क बांटेगी 20 करोड़ रूपये के बीज.
• सुखे से निपटने के लिए झारखंड सरकार किसानों को मूंगफली, सूर्यमूखी, मडुआ, मक्का, सरसों और चना के बीज बांटेगी.

? ‘केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन’ आज अहमदाबाद के साइंस सिटी में सम्पन्न हो गया.
• यह सम्मेलन दो दिनों से चल रहा था.

? प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन की 22वीं बैठक में शामिल होने के लिए 15 सितंबर को उज्बेकिस्तान के समरकंद जायेंगे.

? उधर, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पदभार संभालने पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लिज ट्रस को बधाई दी है.

? वित्‍तीय वर्ष 2021-22 में लगभग तीन लाख करोड़ रुपये के रत्‍न और आभूषणों का निर्यात किया गया.

? द्वारका – शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का आज मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में निधन हो गया.
• वे 99 वर्ष के थे. इनका जन्म 02 सितम्बर 1924 को मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के दिघोरी गांव में हुआ था.
• उन्होंने नरसिंहपुर के श्रीधाम झोटेश्वर आश्रम में अंतिम सांस ली.
• स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती 1981 में शंकराचार्य बने थे.
• उन्‍होंने राम मंदिर के निर्माण के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी.
• उनका अंतिम संस्कार कल होगा.

? उधर, ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्‍कार 19 सितम्‍बर को होगा.
• उनके पार्थिव शरीर को आज सुबह एक भव्‍य रथ में फूलों से सजे ताबूत में बालमोरल से एडिनबर्ग रवाना कर दिया गया.

? मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने आज 17-ए परियोजना के तीसरे युद्धपोत ‘तारागिरी’ का जलावतरण किया.
• पोत को भारतीय नौसेना के डिजाइन ब्यूरो ने डिजाइन किया है। यह पोत 149 मीटर से अधिक लंबा और 17 मीटर से अधिक चौड़ा है.
• तारागिरी युद्धपोत का निर्माण कार्य 10  सितंबर  2020 को शुरू हुआ था.
• यह युद्धपोत अगस्त 2025 तक नौसेना को प्राप्त होने की आशा है.

? यूरोप का सबसे बड़ा जाजोरिज्जिया परमाणु संयंत्र बंद. यूरोप में बिजली संकट.
• यूक्रेन के परमाणु ऊर्जा ऑपरेटर ने कहा है कि यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र के आखरी रिएक्टर को भी बंद कर दिया गया है. संयंत्र को बिजली ग्रिड से पुनः जोड़ने के बाद यह कदम उठाया गया.
• जैसा कि ज्ञात हो विश्व में 10 सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा केंद्रों में से एक इस संयंत्र पर रूस-यूक्रेन युद्ध की शुरुआत से ही रूसी सेना ने इस पर कब्जा कर रखा है.

? डुरंड कप बेंगलूरू एफ सी और मोहम्‍मडन स्‍पोर्टिंग क्‍लब ने सेमीफइनल में जगह बनाई.

? एशिया कप प्रतियोगिता का फाइनल श्रीलंका ने  पाकिस्तान को 23 रन से हराकर जीता.
• श्रीलंका छठी बार एशिया कप का खिताब जीत लिया.
• दुबई में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 170 रन बनाए.
भानुका राजपक्ष ने 45 गेंदों पर अविजित 71 रन बनाए.
• जवाब में पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 147 रन ही बना पायी.
• श्रीलंका के ऑल राउंडर वानिंदु हसरंगा को श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया.
भानुका राजपक्ष को फाइनल मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
• जैसा कि ज्ञात है भारत सुपर 4 में तीन में से दो मैच हार कर बाहर हो गया था. भारत को सुपर-4 के मैच में पाकिस्तान और श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था जबकि अफगानिस्तान से जीत हासिल हुई थी.

? अमरीकी ओपन टेनिस:-
• स्‍पेन के कार्लोस अल्‍काराज (ALCARAZ) ने कैस्‍पर रुड को हराकर अमरीकी ओपन टेनिस पुरुष एकल खिताब जीत लिया है.
• न्‍यूयॉर्क में आज रात हुए चार सेटों के रोमांचक मुकाबले में अल्‍काराज (ALCARAZ) ने रुड को मात दी और अपना पहला ग्रैंड स्‍लैम खिताब जीता.
• 19 वर्षीय अल्‍काराज (ALCARAZ), राफेल नडाल के बाद अभी तक के सबसे कम उम्र के ग्रैंड स्‍लैम विजेता हैं.
• 32 वर्ष बाद मिला युवा चैंपियन.
• 1973 में कंप्यूटरीकृत एटीपी रैंकिंग शुरू होने के बाद से मात्र 19 वर्ष 4 माह की उम्र में नंबर एक पर पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने.
• इससे पहले यह रिकार्ड आस्ट्रेलिया के लेटन हेविट के नाम दर्ज था.
• जिसने 2001 में 20 वर्ष 8 महिने की उम्र में नबंर वन रैंकिंग तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बने थे.

? इधर, भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड से टी-20 के एक मैच में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

12 सितंबर:-

? ज्ञानवापी विवाद पर न्यायलय का फैसला:-
• वाराणसी जिला अदालत ने ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में याचिका की वैधता पर सहमति दी है.
• न्‍यायालय ने अंजुमन कमेटी की याचिका खारिज करते हुए कहा कि यह मामला सुनवाई योग्‍य है.
• वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का प्रबंधन अंजुमन कमेटी करती है.
• जिला न्‍यायाधीश ए के विश्‍वेश ने पूजा स्‍थल अधिनियम 1991 पर आधारित मुस्लिम पक्ष के तर्क खारिज कर दिये.
• न्‍यायालय ने कहा कि सभी याचिकाकर्ता 22 सितम्‍बर तक जवाब दाखिल करें.
• यह मामला पांच महिलाओं की याचिका से संबंधित है जिन्‍होंने हिन्‍दू देवी-देवताओं की दैनिक पूजा करने की अनुमति मांगी है.
• उनका मानना है कि ज्ञानवापी मस्जिद की बाहरी दीवारों पर इन देवी देवताओं की मूर्तियां हैं.

? सत्‍तारूढ़ मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के नेतृत्‍व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चे के ए एन शमसीर को आज केरल विधानसभा का नया अध्‍यक्ष चुना गया.
• शमसीर राज्‍य के 24वें विधानसभा अध्‍यक्ष हैं.

? अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्‍थान ने आयुर्वेद दिवस 2022 कार्यक्रम की शुरूआत की है.
• छह सप्‍ताह का यह कार्यक्रम 23 अक्‍टूबर तक चलेगा.
• इसका विषय है – “हर दिन हर घर आयुर्वेद”

? स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रति व्यक्ति सरकारी खर्च 2013-14  से  74  प्रतिशत बढ़ा है.
• 2018-19 के राष्ट्रीय स्वास्थ्य लेखा अनुमान के अनुसार 2013-14 में स्वास्थ्य देखभाल पर प्रति व्यक्ति सरकारी व्यय एक हजार 42 रुपये था, जो बढ़कर एक हजार आठ सौ 15 रुपये हो गया है.

? उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त माह में बढ़कर सात प्रतिशत पर पहुंच गई.

? बाॅम्बे स्टाॅक एक्‍सचेंज का सेंसेक्स आज 60 हजार एक सौ 15 पर बंद हुआ.
• नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 17 हजार 936 पर पहुंच गया.
• अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 79 रुपए 53 पैसे प्रति डॉलर के स्‍तर के कारोबार के साथ बंद हुआ.

? यूनिसेफ ने अफगानिस्‍तान के दक्षिण पूर्वी प्रांतों में अनाथ बच्‍चों की पढ़ाई के लिए 140 सचल कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया है.
• देश के इन प्रांतों में जून में विनाशकारी भूकंप से इन बच्‍चों के परिजन मारे गये थे.

? केन्‍द्रीय गृह मंत्रालय ने भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मृत्‍यु की सी.बी.आई. जांच कराने के आदेश दिए हैं.

? एफटी रैंकिंग-2022 में आइआइएम बेंगलुरु को देश में पहला रैंक.
• फाइनेशियल टाइम्स (एफटी) मास्टर इन मैनजमेंट रैंकिंग में आइआइएम बेंगलुरु को भारत का सर्वश्रेष्ठ बिजनेस स्कूल घोषित किया गया है. इसका रैंकिंग ऑल ओवर 31 वां है.
• पिछले वर्ष 47 वें स्थान पर था.
• दुनियां के 100 संस्थान में भारत के छह संस्थान शामिल हैं.
• 31 वें स्थान पर आइआइएम बेंगलुरु, 44 स्थान पर एसपी जी आइएम आर, 64 वें स्थान पर आइआइएम  लखनऊ, 81 वें स्थान पर आइआइएम उदयपुर, 89 वें स्थान पर आइआइएम इंदौर और 97 वें स्थान पर अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान नई दिल्ली.
• दुनिया में पहले स्थान पर सेंट गेलेन विवि स्वीटजरलैंड, दुसरे स्थान पर एचइसी पेरिस फ्रांस और तीसरे स्थान पर राॅटरडैम स्कूल ऑफ मैनेजमेंट इरास्मस यूनिवर्सिटी नीदरलैंड

? भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड- (बी.सी.सी.आई.)  ने 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए पंद्रह सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की.
• रोहित शर्मा को कप्तान, जबकि के. एल. राहुल को उप-कप्तान बनाया गया है.
• जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की टीम में वापसी हुई है.
• रवींद्र जडेजा को चोटिल होने के कारण टीम से बाहर रखा गया है और उनकी जगह अक्षर पटेल को मौका दिया गया है.
• विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या,  जसप्रीत बुमराह,  भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल के नाम टीम में शामिल हैं, जबकि मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर को अतिरिक्त खिलाड़ियों के रूप में रखा गया है.
भारत अपना पहला मैच 23 अक्तूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ खेलेगा.

सैफ अंडर-17 चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल मैच जीत भारत पहुंचा फाइनल में.
• सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 2-1 से हराया.
• भारत के स्ट्राइकर थांगलालसोन गंगटे ने 51 वें और 59 वें मिनट में गोल किया.
• फाइनल में भारत का मुकाबला श्रीलंका और नेपाल के बीच होनेवाले सेमीफाइनल विजेता से होगा.

? पूर्वी क्षेत्र एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 61 पदक ले झारखंड बना चैंपियन
• भारतीय एथलेटिक्स एसोसिएशन तथा बिहार एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में पटना में 33 वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में झारखंड टीम ओवर ऑल चैंपियन बनी.
• झारखंड के खिलाड़ियों ने 17 स्वर्ण, 24 रजत, 20 कांस्य पदक सहित कुल 61 पदक जीते.

13 सितंबर:-

? व्यावसायिक कोयला खदानों की ई-नीलामी कल से शुरू होगी.
• कोयला मंत्रालय ने व्यावसायिक कोयला खनन के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं.

? झारखंड में प्रारंभिक और मध्य विद्यालयों में बहाल होंगे 25,996 शिक्षक (सहायक आचार्य).
• इन शिक्षकों को 5200 – 20, 200 पे बैंड के आधार पर पेमेंट मिलेगा.
• प्राइमरी में 11 हजार और मिडिल में 14,996 शिक्षकों की नियुक्ति होगी.

? आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची से हटी रेनटेक, एसिलॉक व जिनटेक जैसी दवाइयां.
• एसिडिटी के लिए दिया जाने वाला रैनिटिडाइन, जो रेनटेक, जिनटेक, एसिलॉक ब्रांड से बाजार में उपलब्ध थी. इसे संशोधित आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची (NLEM) से हटा दिया गया है.
• इसके अलावा सुक्रालफेट, व्हाइट पेट्रोलेटम, एटेनोलोल, मेथिल्डोपा जैसे अन्य 26 दवाओं को भी संशोधित सूची से हटा दिया गया है.

? भारत और चीन की सेना पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में गोगरा-हॉटस्प्रिंग्‍स के स्‍थान पर गश्‍ती प्‍वांट-15 से पीछे हट गई है.
• इस क्षेत्र में आमने-सामने खडी दोनों देशों की सेना को पीछे हटाने की प्रक्रिया 5 दिन से चल रही थी.
• सेना के पीछे हटने की प्रक्रिया की दोनों देशों की सेना ने पुष्टि की.

? केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो ने जम्‍मू कश्‍मीर उपनिरीक्षक भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में 33 स्‍थानों पर छापे मारे हैं.

? जम्मूकश्मीर में श्री अमरनाथ गुफा के आसपास भौगोलिक क्षेत्र का डिजिटल मानचित्र बनाने के लिए बेहद जरूरी डिजिटल कंटूर मैपिंग-डीसीएम इस महीने के अंत तक पूरा होने के लिए तैयार है.

? भारत ने यूक्रेन को मानवीय सहायता की 12वीं खेप सौंपी.
•  इसमे आवश्यक दवाएं और उपकरण शामिल हैं.

? गृहमंत्री अमित शाह ने आज गांधीनगर के महात्‍मा मंदिर में गुजरात सरकार की 12 सौ करोड़ रुपये लागत की, कई विकास परियोजनाओं का वर्चुअल माध्‍यम से उद्घाटन और शिलान्‍यास किया.
• गांधीनगर में मुख्‍यमंत्री भूपेन्‍द्र पटेल के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर एक कार्यक्रम में श्री शाह ने कहा कि गुजरात आत्‍मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभा रहा है.

? चुनाव आयोग ने आज 253 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों-आरयूपीपी को निष्क्रिय घोषित कर दिया है.

? पश्चिम बंगाल के कोलकाता और हावडा में पुलिस द्वारा भारतीय जनता पार्टी के विरोध प्रदर्शन को रोकने के प्रयासों के बाद कुछ झड़पों की खबर है.

? तेलंगाना के सिकन्‍दराबाद में आग लगने की घटना में मृतकों की संख्‍या बढकर आठ हो गई है.
• आग इलैक्ट्रिक बाइक के शोरूम में लगी और फिर पहली और दूसरी मंजिल तक फैल गई.

? भारत जी-20 सम्‍मेलन की अध्यक्षता के दौरान बांग्लादेश को अतिथि देश के रूप में आमंत्रित करेगा.

? कोयला मंत्रालय ने आज वाणिज्यिक कोयला खनन नीलामी के अन्‍तर्गत पांच राज्यों की आठ खदानों की ई-नीलामी की.
• छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा और मध्य प्रदेश में स्थित इन खदानों का कुल कोयला भंडार दो हजार 157 मिलियन टन है.

? केन्‍द्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्‍य मंत्री जितेन्‍द्र सिंह ने कहा है कि भारत के पहले मानव अंतरिक्ष मिशन गगनयान का पहला परीक्षण वर्ष 2023 के अंत या 2024 की शुरुआत में किया जाएगा.

? 70 साल बाद देश दिखेगा चीता
• प्रधानमंत्री मोदी अपने जन्म दिन 17 सितंबर को मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोडे़ंगे अफ्रीकी चीता.
• 17 सितंबर को अफ्रीकी देश नामीबिया से जयपुर हवाई अड्डा पहुंचेगा.
• कूनो राष्ट्रीय उद्यान में करीब 750 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र चीतों की सॉफ्ट रिलीज़ के लिए चयनित किया गया है.
• लगभग 3 हजार वर्ग किलोमीटर का वनक्षेत्र श्योपुर और शिवपुरी जिले में चीतों के स्वछंद विचरण के लिए उपलब्ध रहेगा.
• ऐसा माना जाता है कि मध्यप्रदेश के कोरिया के महाराजा रामानुज प्रताप सिंह देव ने 1948 में देश में अंतिम तीन चीतों का शिकार कर मार गिराया था.
• तत्पश्चात वर्ष1952 में भारत सरकार ने आधिकारिक रूप से देश से चीतों के विलुप्त होने की घोषणा की थी.
• जैसा कि ज्ञात हो वर्ष 2009 में चीतों को कूनो-पालपुर में बसाने की योजना बनी थी. जिसे 2020 में उच्चतम न्यायालय ने मंजूरी दी.
• इसके बाद नामीबिया के साथ समझौता किया गया. अब 16 सितंबर को आठ चीते नामीबिया की राजधानी विंडहोक से भारत लाये जाएंगे.

? आईएनएस सतपुड़ा और भारतीय नौसेना का एक समुद्री गश्ती विमान रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के सैन्‍य अभ्यास काकाडू-2022 में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गये हैं.
• दो सप्ताह तक चलने वाले इस अभ्यास में 14 देशों की नौसेनाओं के जहाज और विमान शामिल हैं.

? सैफ महिला फुटबाल चैंपियनशिप में बांग्‍लादेश ने भारत पर ऐतिहासिक 3-0 की जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

? चंडीगढ़ को हरा झारखंड सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल के फाइनल में.
• दिल्ली में खेले जा रहे सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रही गुमला जिला के बारवे हाई स्कूल चैनपुर की टीम ने चंडीगढ़ को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाया.

14 सितंबर:-

? आज हिंदी दिवस है.
• आज ही के दिन 1949 में संविधान सभा ने हिंदी को देश की आधिकारिक भाषा के रूप में लागू किया था.
• आज विश्व में हिंदी व्यापक रूप से बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है और 52 करोड़ से अधिक लोगों की पहली भाषा है.

? केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने छत्‍तीसगढ, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्‍तर प्रदेश की कुछ जातियों को अनुसूचित जनजातियों की सूची में शामिल करने को मंजूरी दे दी है.

? गुजरात में आज एक निर्माणाधीन इमारत में लिफ्ट गिरने से सात श्रमिक मारे गए। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक व्‍यक्ति को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.
• अहमदाबाद के महापौर ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

? डूरण्ड कप फुटबॉल का फाइनल:-
• मुम्बई सिटी ने डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
• कोलकाता में पहले सेमीफाइनल में मुंबई सिटी ने मोहम्मडन स्‍पोर्टिंग फुटबॉल क्‍लब को 1-0 से हराया.
• दूसरे सेमीफाइनल में कल हैदराबाद का सामना बेंगलूरू फुटबॉल क्‍लब से होगा.
• फाइनल रविवार को खेला जाएगा.

? उच्चतम न्यायालय ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड-बीसीसीआई को नियमों में संशोधन की अनुमति दे दी है.
• इसके अनुसार बोर्ड अपने अध्यक्ष, सचिव और अन्य पदाधिकारियों से संबंधित अनिवार्य कार्य मुक्‍त अवधि के बारे में संशोधन कर सकता है.
• संशोधन के बाद बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह बीसीसीआई में लंबे कार्यकाल के लिए अपने पद पर रह सकते हैं.

? उत्‍तरप्रदेश में पुलिस ने लखीमपुर जिले में हुए दो बहनों के कथित दुष्‍कर्म और हत्‍या मामले में शामिल सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

? शंघाई शिखर सम्मेलन आज से उज्बेकिस्तान की राजधानी समरकंद में.
• मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की होगी मुलाकात.
• मोदी चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से भी अलग से मिल सकते हैं.

? गोवा के आठ कांग्रेसी विधायक BJP में शामिल
• इसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत भी शामिल हैं.
• इसके साथ ही 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या घटकर 3 रह गयी है.

? विनेश फोगाट विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हो गई हैं.
• विनेश ने कल सर्बिया के बेलग्राद में 53 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीतने के बाद यह उपलब्धि हासिल की

? भारत ने अंडर-17 सैफ फुटबॉल प्रतियोगिता फिर से जीत ली है.
• कल शाम कोलम्बो में हुए फाइनल में भारत ने नेपाल को 4-0 से पराजित किया.
• ग्रुप लीग मैच में नेपाल ने भारत को 3-1 से पराजित किया था, लेकिन फाइनल में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथी बार यह खिताब जीता.

? केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने फीफा अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्‍व कप की मेजबानी के लिए गारंटी पर हस्‍ताक्षर करने की मंजूरी दे दी है.

? पूर्व भारतीय क्रिकेटर राॅबिन उथप्पा ने लिया सन्यास.
• भारतीय क्रिकेट राॅबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी फार्मेट से सन्यास की घोषणा की.
• डेब्यू मैच में उथप्पा ने शानदार 86 रन की पारी खेली थी, भारत ने इस मैच को सात रन से जीता था.
• उथप्पा ने 15 अप्रैल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच की शुरुआत की थी.

? इंग्लैंड के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दुसरा टी-20 जीती.
• स्मृति मंधाना के शानदार अर्धशतक और आफ स्पीनर स्नेह राणा के तीन विकेट के कारण इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया.
• सीरीज 1-1 से बराबरी
• तीसरा और श्रृंखला का अंतिम मैच कल

15 सितंबर:-

? प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी उज्‍बेकिस्‍तान के समरकन्‍द में शंघाई सहयोग संगठन – एस सी ओ की बैठक में शामिलहोने के लिए आज नई दिल्‍ली से रवाना हुए.

? केंद्र सरकार, असम सरकार और असम के आठ आदिवासी समूहों के बीच आज नई दिल्‍ली में एक त्रिपक्षीय शांति समझौते पर हस्‍ताक्षर किए गए.
• गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार 2024 के अंततक राज्‍य सीमा विवाद समाप्‍त करने के लिए प्रतिबद्ध है.

? शिक्षा मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने कक्षा पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए रामकृष्‍ण मिशन के अवेकनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

? संयुक्‍त विश्‍वविदयालयप्रवेश परीक्षा के परिणाम आज रात दस बजे घोषित किये जायेंगे.
• यह परीक्षा देश के 259 और विदेशों में नौ शहरों में 15जुलाई से 30 अगस्‍त के बीच छह चरणों में आयोजित की गई थी.
• इस परीक्षा में 14 लाख 90 हजारप्रत्‍याशियों ने पंजीकरण कराया था.

? जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आज एक बस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और लगभग 25 अन्य घायल हो गए.

? राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में शामिल होने और भारत सरकार की ओर से संवेदना व्यक्त करने के लिए शनिवार से तीन दिन की लंदन यात्रा पर जाएंगी.
• महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 8 सितम्‍बर को निधन हो गया था.

? टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने संन्यास लेने की घोषणा की.
• स्विट्जरलैंड के 41 साल के फेडरर ने कहा कि अगले सप्ताह होने वाला लीवर कप उनके केरियर का आखिरी एटीपी टूर्नामेंट होगा.
फेडरर पुरुष सिंगल्स में 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं.
• फेडरर ने करीब दो दशक लंबे करियर में सबसेज्यादा 8 बार विंबलडन और एक बार फ्रेंच ओपन खिताब जीता था.

? बेंगलूरू फुटबॉल क्‍लब डूरंड कपफुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गया है.
• दूसरे सेमीफाइनल में आज बेंगलूरू फुटबॉल क्‍लब ने हैदराबाद को 1-0 से पराजित किया.
• फाइनल में रविवार को बेंगलूरू का सामना मुंबई सिटी से होगा.

16 सितंबर:-

? एक पुस्‍तक आम्‍बेडकर एण्‍ड मोदी – रिफॉर्मर्सआइडियाज परफोर्मर्स इम्‍प्‍लीमेंटेशन पुस्‍तक का आज नई दिल्‍ली में विमोचन कियाजाएगा.
• इस पुस्‍तक में बाबा साहेब डॉक्‍टर भीमराव आम्‍बेडकर के जीवन, कार्यों औरउपलब्धियों का चित्रण है.
• पुस्‍तक में डॉक्‍टर आम्‍बेडकर के विचारों और नए भारत कीविकास यात्रा के बीच सामंजस्‍य को दर्शाया गया है.

? चुनाव आयोग पहुंचे मुख्यमंत्री, फैसला सुनाने का आग्रह किया.
• खनन लीज पर मामले की सुनवाई 18 अगस्त को पुरी हो गयी थी.
• चुनाव आयोग ने राज्यपाल को अपनी रिपोर्ट पेश की थी, लेकिन राज्यपाल अभी तक चुनाव आयोग के रिपोर्ट को नहीं सुनाया है.

? अंतर्राष्ट्रीय विकास के लिए अमरीकी एजेंसी और यूनिसेफ ने आज नई दिल्ली में दूरदर्शन और यू ट्यूब श्रृंखला “दूर से नमस्ते” का शुभारंभ किया.
यह धारावाहिक महामारी के बाद की दुनिया में स्वस्थ व्यवहार को बढ़ावा देता है.
• इसका प्रसारण हर रविवार सुबह 11 बजे से होगा.

? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उज्बेकिस्तान के समरकंद में 22 वें शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की.
• ब्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस आने का निमंत्रण भी दिया.
• इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन के साथ भी बातचीत की.
• प्रधानमंत्री मोदी और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव ने भी बैठक की.

? भारतीय महिला हाकी खिलाड़ी नमिता टोप्पो ने सन्यास की घोषणा की.
• 27 वर्ष की नमिता 2012 में टीम जगह पाई थी. उसने भारत के लिए 168 मैच खेले.

? डेविस कप में 84 साल बाद जर्मनी ने फ्रांस को हराया.

? लियोनेल मेसी 39 टीमों के विरूद्ध गोल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने.
• इससे पहले यह रिकॉर्ड रोनाल्डो के पास था.

? सैफ महिला फुटबॉल चैंपियनशिप:-
• सैफ महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के दूसरे सेमीफाइनल में काठमांडू में नेपाल ने भारत को 1-0 से हरा दिया है.
• फाइनल में सोमवार को नेपाल का मुकाबला बांग्लादेश से होगा.
• पहले सेमीफाइनल में बांग्‍लादेश ने भूटान को हराया था.

? रोमानिया में विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप में प्रणव आनंद ने अंडर-16 और ए.आर. इलमपार्थी ने अंडर-14 वर्ग का खिताब जीत लिया है.

? अंडर-14 सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में मणिपुर से 2-0 से हारकर बना उपविजेता.
• अंडर -14 में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व गुमला जिला के बारवे हाई स्कूल चैनपुर की टीम कर रही थी.

17 सितंबर:-

? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना 72 वां जन्मदिन मनाया.
• उनका जन्म आज ही के दिन 1950 ई. में हुआ था.

? प्रधानमंत्री ने अपने जन्म दिन पर मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में अफ्रीका जीतों को छोड़ा.
• प्रधानमंत्री ने एक चीते का नाम आशा रखा.
• समझोता के तहत अफ्रीकी देश नामीबिया से आठ चीते भारत लाये गये हैं.
• 1948 में अंतिम उपलब्ध तीन चीतों का शिकार कर लिया था.
• उसके बाद 1952 में आधिकारिक रूप से भारत से चीते को विलुप्त घोषित किया गया था.
• आठ चीते अभी लाये गये हैं चरणबद्ध तरीके से और भी चीते लाये जाएंगे.

? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले उपहारों की नीलामी आज शुरू हुई.
• यह नीलामी दो अक्तूबर तक चलेगी.
• इस दौरान एक हजार दो सौ 22 स्मृति चिन्हों की नीलामी होनी है. जिसमें गणेश, स्वामी विवेकानंद, राम मंदिर, नेताजी की प्रतिमा, पेटिंग और खेल संबंधी उपकरण सहित प्रधानमंत्री को दिए गए अन्य उपहार हैं.

? भारतीय जनता पार्टी देशभर में आज से दो अक्‍तूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन करके प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का जन्‍मदिन मना रही है.
• सेवा पखवाड़े के तहत BJP कार्यकर्ता देशभर में “रक्तदान अमृत महोत्सव” का आयोजन कर रहे हैं.

? हजारीबाग के टाटी झरिया के निकट दुर्घटना में कई लोगों की मौत और घायल हुए हैं.
• तकरीबन 50 यात्रियों से भरी बस पुल से नीचे नदी में गिरी.
• राहत और बचाव कार्य जारी

? हजारीबाग में एक और दुखद खबर है.
• एक ट्रेक्टर एजेंट ने गर्भवती महिला को कुचला, महिला की मौत
• ट्रेक्टर एजेंट ट्रेक्टर का किस्ती फेल होने पर गाड़ी जब्त करने आया था.

? विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर कल आईटीआई के कौशल दीक्षांत समारोह को वर्चुअल माध्‍यम से संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर छात्र नवाचार के पथ पर अपने नए कौशल के साथ पहला कदम उठा रहे हैं.

? भालाफेंक खिलाड़ी देवेन्द्र झाझरिया ने मोरक्को में विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां-प्री प्रतियोगिता में रजत पदक जीता.

18 सितम्बर:-

? रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दो दिन की मिस्र यात्रा के बीच आज दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे.
• सिंह मिस्र के रक्षा और रक्षा उत्पादन मंत्री जनरल मोहम्मद जाकी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

? विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर आज 11 दिन की अमरीका यात्रा पर रवाना हो रहे हैं.
• वे संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें अधिवेशन में शामिल होंगे.
• यात्रा के पहले चरण में डॉ. जयशंकर न्यूयॉर्क जाएंगे और संयुक्त राष्ट्र महासभा में उच्च स्तरीय विमर्श में भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे.

? 15 लाख ईनामी दीपक यादव उर्फ कारू हुलास यादव को महाराष्‍ट्र आतंकरोधी दस्‍ते ने आज सवेरे झारखंड के माओवादी गुट के सरगना को पालघर जिले से गिरफ्तार कर लिया है.
• एटीएस अधिकारी के अनुसार 45 वर्षीय यादव झारखंड में प्रतिबधित सीपीआई माओवादी की क्षेत्रीय समिति का सदस्‍य था.
• अधिकारी ने बताया कि महाराष्‍ट्र आतंकरोधी दस्‍ते ने आज सुबह मुंबई से करीब 50 किलोमीटर दूर पालघर के नालासोपारा क्षेत्र में अभियान के दौरान उसे गिरफ्तार किया.

? जनता दल यूनाइटेड की दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव की इकाइयां भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं.

? जापान सागर में उठे “नानमाडोल” से भारी तबाही के आसार.
• 2022 में आया नानमाडोल 14 वां तुफान है.
• हवा की रफ्तार 200km./h
• द. जापान में भारी तबाही
• बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी जारी
• 30 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.
• इसका असर जापान के अलावा चीन और ताइवान में भी तबाही मचा रहा है.
• ताइवान में सुनामी की चेतावनी जारी की

? डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल:-
• बेंगलूरू फुटबॉल क्‍लब ने डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब मुंबई सिटी को 2-1 से पराजित कर जीत लिया है.
• फाइनल मैच कोलकाता में आज खेले गए.
• बेंगलुरू की ओर से नारायण और एलन ने एक-एक गोल किया, जबकि मुम्‍बई सिटी की ओर से अपुइया ने एकमात्र गोल किया.

? महिला क्रिकेट में भारत ने पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच में इंग्‍लैंड को सात विकेट से हरा दिया है.
यह मैचइंग्‍लैंड के होव में हुआ.
• इंग्लैंड के 228 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 44 ओवर और दो गेंदों में 232 रन बनाकर मैच जीत लिया.
• श्रृंखला का दूसरा मैच 21 तारीख को कैंटबरी में, जबकि तीसरा और अंतिम मैच 24 तारीख को लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा.

19 सितंबर:-

? पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल.
• उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का भी भाजपा में विलय कर दिया गया.

? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर आज एक सिख प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की
• प्रतिनिधि मंडल ने 26 दिसम्‍बर को वीर बाल दिवस घोषित करने, करतारपुर सिंह साहिब गलियारे को फिर से खोलने, गुरूद्वारों में लंगर पर जीएसटी हटाने और अफगानिस्‍तान से गुरूग्रंथ साहिब की प्रतियां भारत पहुंचाना सुनिश्चित करने सहित प्रधानमंत्री के विभिन्‍न प्रयासों की सराहना की.

? मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने आम लोगों की शिकायतों के निवारण के लिए इम्‍फाल में वेब-पोर्टल का शुभारंभ किया
•  इस वेब-पोर्टल का नाम ‘सीएम दा हैसी’ है.

? अमरीकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अगर चीन ने ताइवान पर हमला किया तो अमरीकी सेना उसका बचाव करेगी.

? विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर न्‍यूयॉर्क यात्रा के पहले चरण में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में उच्‍च स्‍तरीय सत्र के दौरान भारतीय शिष्‍टमंडल का नेतृत्‍व करेंगे.
• वे संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के 77वें सत्र में भाग लेने के लिए कल रात न्‍यूयॉर्क पहुंचे.
• सत्र का विषय है–अनूठा महत्‍वपूर्ण क्षण: सामूहिक चुनौतियों के लिए परिवर्तनकारी समाधान.

? रक्तदान अमृत महोत्सव के तीसरे दिन आज एक लाख 30 हजार से अधिक लोगों ने रक्तदान किया.
• 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविये ने पंद्रह दिन के देशव्यापी स्वैच्छिक रक्तदान अभियान की शुरुआत की थी.
•  ई-रक्त कोष पोर्टल पर अब तक पंजीकृत दो लाख 57 हजार से अधिक रक्तदाताओं के साथ इस अभियान के लिए छह हजार से अधिक शिविरों का पंजीकरण किया जा चुका है.

? उत्‍तर प्रदेश में विधानमण्‍डल का मॉनसून सत्र आज से लखनऊ में शुरू हुआ.
• 22 तारीख को महिला विधायकों के लिए एक दिन आरक्षित किया जाएगा.

? भारत श्रीलंका का सबसे बडा द्विपक्षीय ऋणदाता बन गया है.
• इस मामले में उसने चीन को पीछे छोड़ दिया है.
• भारत ने 2022 के चार महीनों में श्रीलंका को 96 करोड 80 लाख अमरीकी डॉलर का ऋण दिया है.
• 2017-2021 के दौरान पिछले पांच वर्षों से चीन श्रीलंका का सबसे बडा द्विपक्षीय ऋणदाता था.
• पिछले म‍हीने की 22 तारीख को भारत ने संकटग्रस्‍त श्रीलंका को 21 हजार टन उर्वरक भेजे थे.
• जैसा कि ज्ञात है श्रीलंका इन दिनों गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है.

? राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज लंदन में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्‍कार में भाग ली.
• एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्‍कार कल शाम विंडसर कास्‍ल के सेंट जॉर्ज चैपल में किया गया.
• इसके साथ ही सार्वजनिक शोक की अवधि समाप्‍त हो गई.
• महारानी का ताबूत उनके पति प्रिंस फिलिप के पास दफनाया गया.
• ब्रिटेन की महारानी और राष्‍ट्रमंडल देशों की प्रमुख क्‍वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने 96वें वर्ष की उम्र में आठ सितम्‍बर को अंतिम सांस ली थी.

? बिहार के विभ‍िन्‍न हिस्‍सों में बिजली गिरने और आंधी-वर्षा से जुड़ी घटनाओं में 31 लोगों की मौत हो गयी और 11 घायल हो गए.

? उच्‍चतम न्‍यायालय की संविधान पीठ ने फैसला दिया है कि बडी पीठ के न्‍यायाधीशों द्वारा बहुमत के आधार पर दिया गया फैसला ही मान्‍य होगा.
• न्‍यायालय का मानना है कि पांच जजों की पीठ के सर्वसम्‍मत‍ि से सुनाए गए फैसले के मुकाबले में सात न्‍यायाधीशों की पीठ का चार-तीन के बहुमत से दिया गया फैसला मान्‍य होगा.

? मैक्सिको के मध्य प्रशांत तट के पास कल सात दशमलव छह तीव्रता का भूकंप आया.
• इससे पहले भी मैक्सिको में दो विनाशकारी भूकंप आ चुके हैं.
• अमरीकी भूगर्भ-सर्वेक्षण के अनुसार कल के भूकंप से किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है.

? लद्दाख के करगिल में 2000 से ज्‍यादा धावकों ने करगिल अन्‍तरराष्‍ट्रीय मैराथन में हिस्‍सा लिया.
• करगिल पर्वतीय परिषद और लद्दाख पुलिस ने सरहद पुने के साथ मिलकर इसका आयोजन किया था.

? प्रधानमंत्री ने विनेश फोगट और बजरंग पुनिया को बेलग्रेड में विश्‍व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्‍य पदक जीतने पर बधाई दी.

? सैफ महिला फुटबॉल चैपियनशिप का फाइनल:- बांग्‍लादेश ने कल काठमांडू में सैफ महिला फुटबॉल चैपियनशिप के फाइनल में नेपाल को 3-1 से हराकर पहली बार ऐतिहासिक खिताबी जीत दर्ज की.
• बांग्‍लादेश की कप्‍तान सबीना खातून को पांच मैचों में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी घोषित किया गया.

20 सितंबर:-

? मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, हर जिले में 20 मेगावाट का सोलर प्लांट लगेगा.
• मुख्यमंत्री ने सोलर पावर प्लांट के लिए 60 से 100 एकड़ जमीन चिन्हित करने को कहा है.

? म्यांमा में, एक गांव के स्‍कूल पर सेना के हेलीकॉप्टर से की गई गोलीबारी में छह बच्चों सहित बारह लोगों की मौत हो गई और 17 अन्‍य घायल हो गए.

? महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मराठा आरक्षण पर उप-समिति के गठन को मंजूरी दी है.

? उत्तर प्रदेश के नोएडा में दीवार गिरने की घटना में चार लोगों की मौत हो गई और नौ घायल हो गए.
• घटना नोएडा सेक्टर-21 स्थित जलवायु विहार सोसायटी की है

? राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद आज दिल्ली लौट आईं.
• वे ब्रिटेन के तीन दिन के दौरे पर थीं.
• अंतिम संस्कार में विश्व के 500 नेता शामिल हुए.
• आठ सितंबर को महारानी का निधन हुआ था.

? राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 8 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थानों-आई.आई.टी. में निदेशक के पदों पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.
आई.आई.टी. मद्रास के प्रोफेसर शेशाद्री शेखर को
• आई.आई.टी. पलक्‍कड में निदेशक और इसी संस्‍थान के दूसरे प्रोफेसर श्रीपाद कर्मालकर को
• आई.आई.टी. भुबनेश्‍वर का नया निदेशक नियुक्‍त किया गया है.
• आई.आई.टी. खडगपुर के वेंकैयाप्‍पा आर. देसाई को  आई.आई.टी. धारवाड का निदेशक बनाया गया है
• आई.आई.टी. धारवाड के निदेशक पासुमार्थी सेशु को  आई.आई.टी. गोवा के निदेशक पद की जिम्‍मेदारी दी गई है
• आई.आई.टी. भिलाई के निदेशक रजत मूना को 
• आई.आई.टी. गांधीनगर, के०एन० सत्‍यनारायण को  आई.आई.टी. तिरूपति,
•  राजीव प्रकाश को आई.आई.टी. भिलाई और मनोज सिंह गौड को आई.आई.टी. जम्‍मू में नया निदेशक नियुक्‍त किया गया है

? केन्‍द्रीय नारकोटिक्‍स ब्‍यूरो ने हिमाचल प्रदेश में एक हजार हेक्‍टेयर से अधिक क्षेत्र में अवैध भांग की खेती नष्‍ट कर दी है.

21 सितंबर:-

? आज विश्‍व अल्‍जाइमर दिवस है.
• अल्जाइमर रोग डिमेन्शिया का सबसे आम स्‍वरूप है.
• यह एक दिमागी बीमारी है, जो व्‍यक्ति के मस्तिष्‍क को कमजोर कर उसकी याद्दाश्त पर असर डालती है.
• इस रोग में मस्तिष्क की कोशिकाएं नष्ट हो जाती हैं, जिससे स्मरण शक्ति की क्षति, याद्दाश्त परिवर्तन, अनियमित व्यवहार और शारीरिक गतिविधियों में परेशानी होती है.

? राजस्व खुफिया निदेशालय ने दिल्ली, मुंबई और पटना से करीब 33 करोड़ 40 लाख रुपये मूल्य की विदेशी सोने की छड़ें जब्त की हैं.
• वित्त मंत्रालय के अनुसार 65 किलोग्राम वजन की सोने की छड़ों के तीन सौ 94 टुकड़ों की तस्करी पड़ोसी पूर्वोत्तर देशों से की जा रही थी.

? मुंबई के नवा शेवा बंदरगाह पर बीस टन से ज्‍यादा हेरोइन की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है.
• इसकी कीमत अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में एक हजार 725 करोड़ रुपये है.
• पुलिस के अनुसार यह कनटेनर दिल्‍ली भेजा गया था.

? केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)  के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने कहा कि झारखंड में तीन दशक से माओवादियों का गढ़ रहा बूढा पहाड अब उनके प्रभाव से पूरी तरह मुक्‍त करा लिया गया है.
• बिहार, छत्‍तीसगढ़, झारखंड और मध्‍य प्रदेश सहित विभिन्‍न राज्‍यों में सीआरपीएफ कई अभियान चला रही है.
• महानिदेशक ने कहा कि इस वर्ष अप्रैल के बाद बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में ऑपरेशन ऑक्‍टोपस, ऑपरेशन डबल बुल और ऑपरेशन थंडरस्‍टोर्म नाम के तीन अभियान चलाए गये।
• वाम उग्रवादियों के विरुद्ध विभिन्‍न अभियानों  578 माओवादी पकड़े गए या उन्‍होंने समर्पण किया है.
• एक आंकड़े के अनुसार 2009 में सबसे अधिक  2258 माओवादी हिंसा हुई थी जो 2021 में  घटकर 509 हो गई.

? जाने-माने हास्‍य कलाकार राजू श्रीवास्‍तव का आज सुबह दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान-एम्‍स में निधन हो गया.
• वे 58 वर्ष के थे.
• उनका जन्‍म कानपुर के किदवई नगर क्षेत्र में हुआ था.
• 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान वे राजनीति में आए.
• पिछले महीने  जिम में एक्सरसाइज के दौरान दिल का दौरा पडने के बाद उन्‍हें एम्‍स में भर्ती कराया गया था.

? केन्द्र ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली की सरकारों से अगले महीनों में पराली बिलकुल न जलाए जाने का लक्ष्य प्राप्‍त करने के लिए पूरा प्रयास करने को कहा है.

? महिला एशिया कप के लिए आज भारतीय टीम की घोषणा की गई.
• हरमनप्रीत कौर को कप्‍तान, जबकि स्मृति मांधाना को उपकप्तान बनाया गया है.
• भारतीय टीम में जेमिमा रोड्रिग्स की वापसी हुई है.
• इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान,  बांग्लादेश, श्रीलंका,  संयुक्त अरब अमीरात,  थाईलैंड और मलेशिया शामिल हैं। भारतीय टीम एक अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी.
• एशिया कप का फाइनल 15 अक्‍टूबर को खेला जाएगा.

? महिला क्रिकेट में केंटरबरी में भारत ने दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को 88 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
• भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 333 रन बनाए.
• कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 115 गेंदों में 143 रन की शानदार पारी खेली.
• हरलीन देवल ने भी 72 गेंदों में 58 रन बनाए.
इंग्लैड के विरुद्ध एकदिवसीय श्रृखंला में किसी भी देश का यह सबसे अधिक स्कोर है.

इंग्लैंड की टीम विशाल लक्ष्य के जवाब में 44 ओवर और दो गेंद में 245 रन पर ही सिमट गई।

22 सितंबर:-

? त्रिपुरा में राज्‍यसभा की एकमात्र सीट के लिए आज उप चुनाव होगा.
• मतदान सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक चलेगा.
• भाजपा प्रत्‍याशी और पूर्व मुख्‍यमंत्री बिप्‍लव कुमार देव और मार्क्‍सवादी कम्‍यूनिस्‍ट पार्टी नेता भानु लाल साहा चुनाव मैदान में हैं.
• यह सीट डॉ. माणिक साहा के इस्तीफ़े से ख़ाली हुई थी. डॉ. साहा को बिप्लब देब की जगह त्रिपुरा का मुख्‍यमंत्री बनाया गया था.

? राष्ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण ने आज कई राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े परिसरों की तलाशी ली.
• सरकारी सूत्रों ने बताया कि छापेमारी में 100 से अधिक पीएफआई नेताओं और पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है.
• उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु सहित दस राज्यों में छापेमारी की गई.
• 50 से अधिक लेपटॉप और 150 मोबाइल फोन छापेमारी के दौरान जब्त हुआ.
• इस दौरान 1500 से अधिक अफसर और सुरक्षा कर्मी व अन्य शामिल हुए.
• ज्ञात हो कि झारखंड में 2019 में ही भाजपा की सरकार ने PFI पर लगाया था प्रतिबंध.

? झारखंड में दुसरा सबसे ऊंचा तिरंगातिरंगा.
• अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान देवीपुर में एकेडमिक बिल्डिंग व हास्पिटल के पास झारखंड का दूसरे सबसे बड़े 108 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना की गई.
• देश के जाने माने उद्योगपति सह नेशनल फ्लैग फाउंडेशन के चेयरमैन नवीन जिंदल की ओर से यह फ्लैग उपलब्ध कराया गया.
• भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे ने मुख्य अतिथि के रूप में इसका उद्घाटन किया.

? सुरक्षा बलों ने आज असम के विभिन्न भागों से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के दस नेताओं को गिरफ्तार किया.

? प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी इस महीने की 27 तारीख को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के अंतिम संस्‍कार में शामिल होने के लिए तोक्‍यो जायेंगे.
• इस दौरान जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से भी मुलाकात करेंगे.

? उत्तर प्रदेश विधानमंडल के आज के मानसून सत्र में इतिहास में पहली बार महिला दिवस का आयोजन किया गया.
• इस दौरान दोनों सदनों में सिर्फ महिला सदस्‍यों ने ही अपनी बात रखी और महिलाओं के मुद्दे उठाए.

? मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्‍त अनूप चन्‍द्र पांडेय के नेतृत्‍व में निर्वाचन आयोग का दल आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज से हिमाचल के तीन दिन के दौरे पर हैं.

? राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत ने आज नई दिल्ली में एक मस्जिद में ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के मुख्य इमाम डॉक्टर इमाम उमर अहमद इलियासी से मुलाकात की.

? गृहमंत्री अमित शाह कल से बिहार के दो दिन के दौरे पर रहेंगे.
• वे पूर्णिया और किशनगंज में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

? केन्द्र ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली की सरकारों से अगले महीनों में पराली बिलकुल न जलाए जाने का लक्ष्य प्राप्‍त करने के लिए पूरा प्रयास करने को कहा है.

? महाराष्ट्र में ठाणे जिले के उल्हासनगर में पांच मंजिला इमारत का हिस्सा ढह जाने से चार लोगों की मौत हो गई.

? सहिया बहनें स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक से पहचानी जाएगी.
• राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत झारखंड में कार्यरत सहिया बहनों को उनके कार्यों के मूल्यांकन के आधार पर स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक से सम्मानित किया जाएगा.
• पदक के साथ उन्हें हर माह 250 से 1000 रूपये तक की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी.

23 सितंबर:-

? हजारीबाग से बगोदर तक बनेगी फोरलेन सड़क
• हजारीबाग से बगोदर तक प्रस्तावित फोरलेन की निर्माण प्रक्रिया अगले महीने विधिवत शुरू होगी.
• जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है.
• हजारीबाग में दारू से मेरू तक 14 कि. मी. बाइपास जाएगी.

? हाई कोर्ट ने स्वीकृत पदों पर आउटसोर्स से नियुक्ति पर लगाई रोक.
• झारखंड के जस्टिस आनंद सेन की अदालत में रिक्त पदों पर आउटसोर्स के जरिये नियुक्ति करने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए अगले आदेश तक राज्य में स्वीकृत पदों पर आउटसोर्स के माध्यम से नियुक्ति करने पर रोक लगा दी.

? टाटा स्टील सात कंपनियों का विलय करेगा टाटा समूह में.
• टाटा मेटालिक्स, टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट लिमिटेड, द टिनप्लेट कंपनी आफ इंडिया, टीआरएफ लिमिटेड, इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स, टाटा स्टील माइनिंग और एस एंड टी माइनिंग के विलय की मंजूरी दी गयी है.

? पीएफआई के बंद पर हाईकोर्ट सख्त
• पीएफआई के बंद के दौरान केरल में हुए हिंसक घटनाओं पर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा कि बिना इजाजत हड़ताल करना 2019 में जारी उसके आदेश की अवमानना है.
• जैसा कि ज्ञात हो कि देश भर में पीएफआई (पापुलर फ्रंट आफ इंडिया) के आफिस में छापेमारी के बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया था.

? भारत ने बाल मृत्यु दर में कमी लाने में महत्वपूर्ण उपलब्धि‍ हासिल की हैं.
• नमूना पंजीकरण प्रणाली सांख्यिकीय रिपोर्ट-2020 के अनुसार, देश में 2014 से शिशु मृत्यु दर, नवजात मृत्यु दर और पांच वर्ष से कम उम्र की मृत्यु दर में लगातार कमी देखी जा रही है.
• 2019 में शिशु मृत्यु दर में प्रति हजार 30 थी जो 2020 में घटकर 28 हो गई है.

? बम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स एक हजार 21 अंकों की गिरावट दर्ज करते हुए 58 हजार 99 पर बंद हुआ.
• नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी तीन सौ दो अंक कम होकर 17 हजार तीन सौ 27 पर बंद हुआ.
• अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में रूपया डॉलर के मुकाबले 12 पैसे कमजोर होकर 80 रूपये 99 पैसे प्रति डॉलर के स्‍तर पर बंद हुआ.

? भारत का विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट
• विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, विशेष आहरण अधिकार, स्वर्ण और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के आरक्षित निधि में कमी आने से देश का विदेशी मुद्रा भंडार 16 सितंबर को सप्ताह समाप्त में 5.22 अरब डॉलर घटकर 545.7 अरब डॉलर रह गया है.

? ईरान में हिजाब के खिलाफ उग्र प्रदर्शन जारी, 26 की मौत.
• ईरान में 22 वर्षीया महसा अमिनी की पुलिस बर्बरता के बाद मौत के विरोध में उग्र प्रदर्शन जारी है.
• प्रदर्शन में 26 लोगों की मौत की खबर है.
• ईरान के करीब 15 शहरों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
• अहतयातन इंटरनेट, फेसबुक, वाट्सएप, टेलीग्राम को बंद कर दिया गया है.

? वर्षा से बाधित टी-20 के दुसरे मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को हराया.
• 8 – 8 ओवरों के मैच में आस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवरों में पांच विकेट पर 90 रन बनाया.
• भारत 7.2 ओवर में 92 रन बनाकर मैच जीत लिया.
प्लेयर ऑफ द मैच रोहित शर्मा को चुना गया उन्होंने केवल 20 गेंद में 46 रन बनाए.

? भारत के पूर्व हाकी खिलाड़ी दिलीप तिर्की बने हाॅकी इंडिया के अध्यक्ष
• पहली बार कोई पूर्व हाकी खिलाड़ी और ओलंपियन हाकी इंडिया का अध्यक्ष बना है.
• झारखंड के दो पदाधिकारियों को हाकी इंडिया में शामिल किया गया है.
• भोलानाथ सिंह हाकी इंडिया के महासचिव और असरीता लकड़ा को कार्यकारिणी में स्थान मिला है.

24 सितंबर:-

? केरल में राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण- एन आई ए की कोच्चि अदालत ने बृहस्‍पतिवार को देश भर में मारे गए छापों के दौरान गिरफ्तार किए गए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के ग्‍यारह कार्यकर्ताओं को सात दिन की रिमांड पर भेज दिया है.

? ऑपरेशन मेघ चक्र:-
• केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो (सीबीआई) ने मेघा चक्र अभियान के अंतर्गत बाल यौन शोषण (चाइल्ड पोर्नोग्राफी) से संबंधित ऑनलाइन सामग्री के प्रचार के मामले में झारखंड सहित 20 राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों में 56 स्‍थानों पर छापे मारे.

? देश मंत्रालय ने कनाडा में बसे भारतीय नागरिकों, विद्यार्थियों और शिक्षा तथा यात्रा के लिए कनाडा जाने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा है.
• मंत्रालय ने कनाडा में बढते घृणा, अपराध,  साम्‍प्रदायिक हिंसा  और भारत विरोधी गतिविधियों को देखते हुए यह परामर्श जारी किया गया है.

? राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मु ने आज राष्ट्रपति भवन में वर्ष 2020-21 के 42 राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्रदान किए.
• दो विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना की दस इकाइयों और उनके अधिकारी तथा तीस स्वयसेवकों को ये पुरस्कार दिए गए.
• युवा कार्य और खेल मंत्रालय प्रति वर्ष राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्रदान करता है.
• ये पुरस्कार देश में स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा राष्ट्रीय सेवा में विशिष्ट योगदान देने वाले विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, संस्‍थानों और कार्यकर्ताओं को दिया जाता है.
• जैसा कि ज्ञात हो राष्ट्रीय सेवा योजना की शुरूआत स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से युवाओं के व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करने के प्राथमिक उद्देश्य से वर्ष 1969 में की गई थी.

? सरकार का अग्रणी कार्यक्रम मेक इन इंडिया कल आठ वर्ष पूरे कर लेगा.
• इस अवधि में अभी तक वार्षिक विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेश- एफ डी आई दोगुना होकर 83 अरब डॉलर हो गया है.

? भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड से तीसरा एक दिवसीय मैच भी जीता, टीम ने झूलन को दी विजय विदाई.
• तीन मैचों की श्रृंखला में भारत ने इंग्लैंड को क्लिन स्वीप किया.
• भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन ही बना सका.
• लो स्कोरिंग इस मैच में भारत की खराब शुरूआत रही और 29 के स्कोर पर 4 विकेट खो दिये. इसके बाद स्मृति मंधाना (50 रन) और दीप्ति शर्मा (68 रन) के शानदार बल्लेबाजी के बदौलत भारत एक सम्मान जनक स्कोर 169 तक पहुंच सका.
• इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और 65 रन के स्कोर पर इंग्लैंड के 7 विकेट गिरा दिये.
• अंतत: 43.3 ओवर में इंग्लैंड 153 रन पर आल आउट हो गया, और 16 रन से जीत कर झूलन गोस्वामी को विजयी विदाई दी.
• इस मैच में रौनक सिंह ने चार, झूलन गोस्वामी और राजेश्वरी गायकवाड ने दो-दो तथा दीप्ति शर्मा ने एक विकेट लिया.
• भारत की महान महिला खिलाड़ी झूलन गोस्वामी सन्यास की घोषणा पहले ही कर दी थी.

? महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का क्रिकेट से सन्यास:-
• भारतीय महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी आज इंग्लैंड से लार्डस में अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेली.
• इस मैच के बाद उन्होंने क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है.
• क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए “चकदा एक्सप्रेस” के नाम से मशहूर भारत की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने अपने 19 साल के करियर में 283 मैच में 353 विकेट प्राप्त किये हैं.
• झूलन गोस्वामी को महिला क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाज और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज के रूप में जाना जाता है.
• झूलन ने 19 साल की उम्र में वर्ष 2002 में टीम इंडिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलना शुरू किया था.
• झूलन महिला एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज भी हैं, उन्होंने 34 विश्व कप मैचों में 43 विकेट लिए हैं.
• झूलन गोस्वामी न सिर्फ गेंदबाज़ हैं बल्कि बल्लेबाज़ी करते हुए 1,924 रन भी बनाए हैं.

? विश्व के एक और महान खिलाड़ी टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने भी सन्यास लिया.
• पूर्व घोषणा के अनुसार स्विट्ज़वरलैंड के 41 साल के रोज़र फेडरर ने आज लेवर कप में अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला.
• रोजर फेडरर ने अपने करियर में 20 ग्रैंडस्लैम जीते हैं.
• फेडरर ने जनवरी 2018 को अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था.
• तब उन्होंने खिताबी मुकाबले में क्रोएशिया के मारिन सिलिच को हराया था.
• उसी समय वह 20 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने थे.
• 2021 में फ्रेंच ओपन में पहुंचने के बावजूद फेडरर ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया था.
• उन्होंने विंबलडन के लिए खुद को फिट रखने के लिए यह फैसला लिया था.
• क्वार्टर फाइनल में उन्हें सीधे सेटों में हार मिली थी.
• इसके बाद से ही उन्हें कोर्ट पर खेलते नहीं देखा गया है.
• आज टेनिस की दुनिया के साथ साथ खेलों की दुनिया के सभी दिग्गज खिलाड़ियों ने रोजर फेडरर  को अश्रुपूर्ण आंखों से अलविदा कहा. इसके साथ ही फेडरर युग का अंत हो गया.

25 सितंबर:-

? भारत इस वर्ष एक दिसंबर से एक वर्ष के लिए जी-20 की अध्‍यक्षता ग्रहण करेगा और अगले वर्ष 30 नवंबर तक रहेगा.
• जी-20 विश्‍व की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्‍यवस्‍था का संगठन है.

? बडकागांव विधान सभा से चुने गये पूर्व विधायक एवं कृषि मंत्री योगेन्द्र साव 42 माह के बाद जेल से रिहा हुए.
• उन्हें झारखंड उच्च न्यायालय से 8 सितंबर को चिरुडीह गोली कांड जमानत मिली थी.
• चिरुडीह गोली कांड, कफन सत्याग्रह सहित 27 मालले दर्ज है उन पर.

? राजस्थान में कांग्रेस सरकार, मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के पार्टी अध्‍यक्ष पद के लिए नामांकन भरने से पहले ही, संकट में आ गई है.
• कल रात गहलोत के समर्थक 90 से अधिक कांग्रेसी और निर्दलीय विधायकों ने विधानसभा अध्‍यक्ष सी. पी. जोशी को अपना इस्‍तीफा सौंप दिया.
• ये विधायक राज्‍य के नए मुख्‍यमंत्री के रूप में सचिन पायलट के नाम का विरोध कर रहे हैं.
• कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने 92 विधायकों के गहलोत के पक्ष में होने का दावा किया.
• जैसाकि ज्ञात हो राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस पार्टी पद के अध्यक्ष चुनाव का नामांकन करने वाले हैं.

? विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस जयशंकर ने कहा है कि ऋण, आर्थिक विकास, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा तथा पर्यावरण जैसे गंभीर मुद्दों से निपटने के लिए भारत जी-20 के सदस्‍य देशों के साथ मिलकर काम करेगा.
• डॉक्‍टर जयशंकर ने कल रात न्यूयॉर्क में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के 77वें सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि बहुस्‍तरीय वित्‍तीय संस्‍थानों के प्रशासन में सुधार भारत की शीर्ष प्राथमिकताओं में रहेगा.

? रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ ने भारत का संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के लिए समर्थन किया है.
• उन्होंने कहा कि भारत और ब्राजील जैसे प्रमुख देशों को परिषद में स्थायी सदस्यता दी जानी चाहिए.
• इससे पहले, 31 अन्य देशों के साथ भारत ने सुधारों पर एक संयुक्त बयान में कहा था कि स्थायी और गैर-स्थायी दोनों श्रेणियों में सुरक्षा परिषद का विस्तार आवश्‍यक है.

? उत्तर कोरिया ने आज अपने पूर्वी तट से समुद्र की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी.
• दक्षिण कोरिया और जापान ने मिसाइल के प्रक्षेपण की पुष्टि की.
• दक्षिण कोरिया ने इसे उकसावे की गंभीर कार्रवाई बताया है.

? उधर, परमाणु हथियारों से लैस अमरीकी युद्ध पोत रोनाल्ड रीगन दक्षिण कोरिया के पूर्वी तट पर संयुक्त अभ्यास में भाग लेने के लिए शुक्रवार को बुसान पहुंचा.
• दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने अमरीका के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास का निर्णय लिया है.
• अमरीका दक्षिण कोरिया का प्रमुख सुरक्षा सहयोगी है.
• अमरीका ने दक्षिण कोरिया की सुरक्षा के लिए लगभग 28 हजार पांच सौ सैनिकों को तैनात किया है.

? हिमाचल प्रदेश में कुल्‍लू जिले की बंजार घाटी में एक पर्यटक वाहन के गिर जाने से सात लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए.

? जम्‍मू-कश्‍मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के निकट सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी है.
• मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए और भारी मात्रा में हथियार और विस्‍फोटक बरामद किया गया.

? आज पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय की जयंती है.
• वे आर एस एस के प्रमुख चिंतक और संगठनकर्ता रहे.
• वे भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे.

? बिहार के गया में पितृपक्ष मेला आज सम्‍पन्‍न हो गया.
• पितृपक्ष के दौरान देश-विदेश के आठ लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने “पिंडदान” और “तर्पण” किया.
• तीर्थयात्रियों ने आज फाल्गु नदी में ‘पितृ विसर्जन’ का अनुष्ठान किया.
• इस पक्ष में देश – विदेश से लाखों श्रद्धालु गया आते हैं और अपने पितृ का श्राद्ध अर्पण करते हैं.
• उन्होंने विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना भी की.

? तेलंगाना में फूलों का नौ दिन का उत्सव बतुकम्‍मा आज से शुरू हो गया है.
• पूरे राज्‍य में बड़ी संख्‍या में महिलाएं इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग ले रही हैं.
• इस उत्सव से संबंधित मुख्‍य कार्यक्रम-सद्दुला बतुकम्‍मा अगले महीने की तीन तारीख को होगा.
• नौ दिन के इस वार्षिक पुष्पोत्‍सव के अंत में फूलों को स्‍थानीय तालाबों में विर्सजित कर दिया जाएगा.

? शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा चंडीगढ़ हवाई अड्डा: प्रधानमंत्री मोदी

? भारत ने तीसरा और निर्णायक टी-20 मैच आस्ट्रेलिया से जीता.
• तीसरा मैच जीत भारत श्रृंखला अपने नाम किया.
• आस्ट्रेलिया पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 186 रन बनाया.
• इसके जवाब में भारत ने एक गेंद शेष रहते जीत के लिए आवश्यक रन बना लिये.
• विराट कोहली ने 63 और सुर्य कुमार यादव ने 69 शानदार रन बनाये. हार्दिक पांड्या ने भी 25 रन की नाबाद पारी खेल मैच जीता दिया.
• पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट से जीता, जबकि दूसरे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया था.
इसके साथ ही भारत ने एक कैलेण्डर वर्ष में सबसे अधिक टी-ट्वेंटी मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया.

26 सितंबर:-

? आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने कचरे से खिलौने बनाने की अनूठी प्रतियोगिता स्‍वच्‍छ टॉयकाथन की शुरूआत की.
• यह प्रतियोगिता व्‍यक्तियों और समूहों के लिए है.
• इसमें नवाचार का प्रयोग करते हुए सूखे कचरे से खिलौने तैयार करने हैं.

? शक्तिरूपा मां दुर्गा की नौ दिन की पूजा-अर्चना का नवरात्र- अनुष्‍ठान आज से प्रारंभ हो गया है.
• आज प्रथम दिन देवी के शैलपुत्री रूप की पूजा की जाती है.

? गुलाम नबी आजाद ने “डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी” (DAP) का गठन किया.
यह पार्टी स्वतंत्र होगी.
• जैसा कि ज्ञात हो कुछ दिन पहले उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.

? राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज कर्नाटक में धारवाड़ में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के नए परिसर का उद्घाटन किया.

? जामा विधान सभा के पूर्व विधायक मोहरिल मुर्मू का 74 साल की उम्र में निधन.
• पेशे से वकिल मोहरिल मुर्मू 1995 में झामुमो से विधायक बने थे.

? झारखंड के सभी सरकारी आवासों में भी लगेंगे रूफ टाॅप सोलर प्लांट
• वर्ष 2027 तक सौर ऊर्जा से 4000 मेगावाट बिजली उत्पादन के लक्ष्य के तहत राज्य सरकार ने सभी सरकारी भवनों में भी सोलर रूफ टॉप पावर प्लांट लगाने का फैसला किया है.
• इस वित्तीय वर्ष में 2.5 मेगावाट उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए 24 करोड़ का प्रावधान भी किया गया है.
• इसके लिए जरेडा कर रहा है टेंडर की तैयारी. अक्टूबर माह में टेंडर जारी कर दिया जाएगा.

? झारखंड में अब उत्पादक ही बैटरी की रीसाइक्लिंग करेंगे, कंपनियों के लिए निबंधन जरूरी.
• कचरा बैटरी निष्पादन को लेकर केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड ने निर्देश जारी किया है अब खराब बैटरी के रीसाइक्लिंग करने वाली संस्था को प्रदूषण बोर्ड से निबंधन कराना होगा.
• उपभोक्ता वैसे संस्था को ही बैटरी बेच सकेंगे जो रिस्ट्राइकिंग करता हो.
• बैटरी के कचरे से होने वाले नुकसान को देखते हुए प्रदूषण बोर्ड ने गजट प्रकाशित किया है.
• उत्पादक की जिम्मेवारी होगी कि वह ऐसा उत्पाद करें जो रीसायकल हो सके, उनकी जिम्मेवारी कचरा बैटरी संग्रह की भी होगी.
• उपभोक्ता खुद बैटरी का निष्पादन नहीं करेंगे.

? झारखंड की 1984 आदिवासी बेटियों को टाटा ने दी नौकरी
• मानव तस्कर और नक्सलवाद से प्रभावित खूंटी, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा और सिमडेगा झारखंड के इन चार जिलों की 1984 आदिवासी लड़कियों का तमिलनाडु के होसूर स्थित टाटा समूह की कंपनी में चयन हुआ है.
• 12वीं पास इन लड़कियों का चयन एंट्री लेवल ऑपरेटर के तौर पर हुई है.
• इन्हें पहले साल 15 हजार रूपये वेतन -भत्ता मिलेगा.

? देश भर के सभी ऑनलाइन डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों से बुधवार से पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया जा सकेगा.
• इससे न केवल विदेशों में रोजगार चाहने वाले भारतीय नागरिकों को मदद मिलेगी, बल्कि शिक्षा, लम्‍बे समय के वीजा और अप्रवासन के लिए अन्य पुलिस प्रमाणपत्र आवश्यकताओं की मांग भी पूरी हो सकेगी.

? सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 10 यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
• इनमें अग्निपथ योजना, भारतीय सशस्त्र बलों और देश के राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र सहित कुछ मुद्दों पर दुष्प्रचार किया जाना शामिल है.
• इससे भी पहले कई यूट्यूब चैनलों को पहले भी बैन किया जा चुका है.

? रूपया डाॅलर के मुकाबले सबसे नीचले स्तर पर
•  विदेशी मुद्रा बाजार में एक डॉलर की तुलना में रूपया 58 पैसे कमजोर होकर 81 रूपये  67 पैसे के सबसे नीचले स्तर पर आ गया.
• इससे देश में महंगाई बढने की आशंका है.
• जबकि अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्‍चे तेल की कीमत 85  डॉलर प्रति बैरल के आसपास रही.

? उत्तर प्रदेश में लखनऊ के इटौंजा में हुई एक सडक हादसे में 8 महिलाओं और दो बच्चों सहित 10  श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 37 अन्य घायल हो गए.
• 47 लोगों को ले जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली फिसल कर तालाब में जा गिरी.

? विदेश व्यापार नीति 2015-20 को छह महीने के लिये बढ़ा दिया गया है.
• यह विस्तार अगले महीने की एक तारीख से लागू होगा.

? इटली में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार दक्षिणपंथी नेतृत्व वाली सरकार बनने जा रही है.
• ब्रदर्स पार्टी के जियोर्जिया मेलोनी, इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री बनेंगी.
• केंद्र और दक्षिणपंथी गठबंधन ने कुल 44 प्रतिशत वोट हासिल किया, इसमें मेलोनी की ब्रदर्स ऑफ़ इटली पार्टी ने 26 प्रतिशत वोट हासिल किए.

? अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी – नासा के डबल ऐस्टेरॉयड रिडायरेक्शन टेस्ट- डार्ट अंतरिक्ष यान की डिमोर्फोस नाम के एक क्षुद्र ग्रह से टक्कर का परीक्षण सफल रहा है.
• उद्देश्य इस महत्वपूर्ण रक्षा प्रौद्योगिकी की जांच करना था ताकि पृथ्वी को भविष्य में उसकी तरफ आने वाले क्षुद्र ग्रहों की टक्करों से बचाया जा सके.

? रूस में चमगादड़ में मिला कोविड जैसा नया वायरस

? रूस के एक स्कूल में गोली बारी में 11 बच्चे समेत 15 लोगों की मौत हो गयी.

? पहली बार टीम वर्ल्ड ने जीता लेवर कप
• टीम यूरोप को 13-8 से हराया.
• 2017 से लेवर कप (टेनिस) शुरू हुआ था.
• यूरोप इस टुर्नामेंट को चार बार जीत चुका है.
• टेनिस के महान खिलाड़ी है रोजर फेडरर टीम यूरोप की ओर से टेनिस जीवन के अंतिम मैच खेल रहे थे.

27 सितंबर:-

? आज विश्व पर्यटन दिवस है.
• हर वर्ष इस दिवस को मनाने का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय में पर्यटन के महत्व और इसके सामाजिक,  सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक मूल्यों के प्रति जागरुकता पैदा करना है.
• इस वर्ष इसका विषय ‘पर्यटन पर पुनर्विचार‘ है.
• पर्यटन करोड़ो लोगों को रोजगार प्रदान करने में मददगार है और कई देश तो आर्थिक स्थिरता के लिए पूरी तरह से इसी क्षेत्र पर निर्भर हैं.

? रांची में समझौते के बाद निगम कर्मियों और सफाई कर्मियों की हड़ताल समाप्त.
• गिरिडीह नगर निगम के कर्मचारियों एवं सफाई कर्मियों की हड़ताल मंगलवार को आठवें दिन समाप्त हो गयी.
• पांच सूत्रों मांगों को लेकर झारखंड लोकल बाॅडीज इंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले 20 सितंबर से आंदोलन पर थे कर्मी
• गिरिडीह में 25 करोड़ से बनेगा नगर भवन

? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जापान यात्रा पर आज सुबह तोक्यो पहुंच गए हैं.
• वे आज जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
• इस वर्ष 8 जुलाई को चुनाव प्रचार के दौरान शिंजो आबे की हत्या कर दी गई थी.
• भारत सरकार ने नौ जुलाई को उनके सम्मान में एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की थी

? भारत और नेपाल के सीमा सुरक्षा बल आज काठमांडू में छठी वार्षिक समन्वय बैठक में भाग लिया.

? ग्रामीण विकास मंत्रालय ने जलदूत एप विकसित की है जिससे देशभर के गांव के चयनित कुओं में जलस्तर का पता लगाया जाएगा.
• ग्राम रोज़गार सहायक जलदूत ऐप के माध्यम से साल में दो बार- मॉनसून से पहले और बाद में चयनित कुओँ के जलस्तर को मापेंगे.
• इसमें वॉटरशेड विकास, वनीकरण, जल निकाय विकास और नवीनीकरण तथा वर्षा जल संचयन शामिल हैं.

? उच्‍चतम न्‍यायालय की संविधान पीठों की कार्यवाही का आज से सीधा प्रसारण हुआ
• इसे सर्वोच्च न्‍यायालय के प्‍लेटफॉर्म वेबकास्‍ट डॉट जी.ओ.वी. डॉट आई. एन./एस.सी. इंडिया पर देखा जा सकता है.
• वर्ष 2018 में तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने संवैधानिक महत्व के मामलों की महत्वपूर्ण कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने का ऐतिहासिक निर्णय दिया था.
• उच्‍चतम न्‍यायालय की संविधान पीठ ने आज 103वें संवैधानिक संशोधन को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रखा.
• इसके अन्‍तर्गत शिक्षा और सार्वजनिक रोजगार में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की शुरुआत की गई थी.

? दिल्‍ली, महाराष्‍ट्र, कर्नाटक और असम सहित देशभर में पुलिस ने पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से सम्‍बद्ध मामले की जांच के सिलसिले में कई स्‍थानों पर छापे मारे और संस्‍था के 110 से अधिक सदस्‍यों को गिरफ्तार किया.
दिल्‍ली में पुलिस ने निजामुद्दीन, शाहीन बाग और अन्‍य इलाकों में 30 लोगों को गिरफ्तार किया.
• महाराष्ट्र से 20,उत्तर प्रदेश से 56 कर्नाटक 40 और असम  से 25 पीएफआइ कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया है.
• कुछ दिन पहले भी देश के कई हिस्सों में पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से संबंधित संस्थानों पर छापे मारे गये थे.
• केरल में वायनाड और पलक्कड़ ज़िलों में पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया-पीएफआई से जुड़े संगठनों के कार्यालयों और सदस्यों के घरों पर छापे मारे.
•2006 में आया था अस्तित्व में आया था पीएफआइ.

? उधर, पुलिस ने शुक्रवार को पीएफआई की हड़ताल के दौरान हिंसा में शामिल लोगों की धरपकड़ के तहत आज 221 और लोगों को गिरफ्तार किया.
• इसके साथ ही हिंसा के मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या एक हज़ार 809 हो गयी.
इस बीच, केरल राज्य सड़क परिवहन निगम ने आज केरल उच्च न्यायालय में याचिका दायर की.
• इसमें अदालत से मांग की गयी है कि हाल ही में हड़ताल के दौरान बसों को क्षति की भरपाई के रूप में पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया-पीएफआई को पांच करोड़ छह लाख रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया जाए.

? रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने अमरीकी खुफिया जानकारी देने वाले व्हिसिल ब्‍लोअर एडवर्ड स्‍नोडेन को रूसी नागरिकता प्रदान कर दी है.

? जानी-मानी फिल्‍म अभिनेत्री आशा पारेख को वर्ष 2020 के दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
• शुक्रवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में उन्‍हें ये पुरस्‍कार प्रदान किया जाएगा.

? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 सितंबर से दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे.
• प्रधानमंत्री लगभग 29 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
• प्रधानमंत्री 36वें राष्ट्रीय खेलों का भी उद्घाटन करेंगे.

28 सितंबर:-

? विश्व रेबिज दिवस आज
• कुत्ते, बिल्ली, बंदर आदि जानवरों के काटने या खरोंचने से रेबिज हो सकता है.

? राज्यकर्मियों को कैशलेस स्वास्थ्य बीमा देने की पहल
• विधानसभा समिति का निर्देश
• यदि लागु होता है तो दो लाख राज्यकर्मियों को होगा लाभ

? बारहवीं बार राजद के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये  लालू यादव
• राष्ट्रीय जनता दल ने वर्ष 2025 तक के लिए लालू प्रसाद यादव को निर्विरोध अध्यक्ष चुना

? बिहार में स्थित बराबर एवं नागार्जुनी गुफा बनेंगे विश्व धरोहर
• भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के पटना सर्किल ने भारत में मौर्य साम्राज्य की सबसे पुरानी जीवित rock-cut (चट्टान में बने गुफा) गुफा बराबर और नागार्जुन को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की अस्थाई सूची में शामिल किए जाने के लिए गुफाओं का प्रस्ताव भेजने का फैसला किया है.
• बिहार के जहानाबाद के मखदुमपुर क्षेत्र में स्थित बराबर की पहाड़ी पर स्थित चार गुफाओं का समूह है.
• इसे सामूहिक रूप से बराबर गुफाएं कहा जाता है.
• इनका नाम है लोमस ऋषि गुफा, सुदामा गुफा, विश्वकर्मा गुफा और करण चौपर गुफा.
• बराबर पहाड़ियों की गुफाओं से 2 किलोमीटर की दूरी पर नागार्जुनी पहाड़ियों में तीन गुफाएं हैं. माना जाता है कि ये दोनों ही गुफाएं समकालीन है और मौर्य काल से संबंधित है.

? मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को इस साल अक्टूबर से दिसंबर तक और तीन महीने के लिए बढ़ाने को स्‍वीकृति दे दी है.
• इसके तहत गरीब परिवार के प्रति व्यक्ति को पांच किलो अनाज दिया जाता है.

? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तोक्यो में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद नई दिल्ली लौट आए हैं.

? सेवानिवृत्‍त लेफ्टि‍नेंट जनरल अनिल चौहान को अगला प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया है.
• वे सैन्‍य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे.
• प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष का पद पिछले वर्ष दिसंबर से खाली है.
• यह पद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत की मृत्‍यु के कारण खाली हुआ है.

? भारत आज सर्जिकल स्‍ट्राइक की छठी वर्षगांठ मना रहा है.
• वर्ष 2016 में आज ही के दिन भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर में आतंकवादी शिविरों पर सर्जिकल स्‍ट्राइक की थी.
• उडी हमले में 18 जवानों के शहीद होने के 11 दिन बाद भारतीय सेना ने 28 और 29 सितम्‍बर की रात सर्जिकल स्‍ट्राइक की थी.
• इसमें बड़ी संख्‍या में आतंकी मारे गए थे.
• जैसा कि ज्ञात हो 18 सितंबर 2016 को जम्मू कश्मीर के बारामूला में स्थित उरी सेक्टर पर आतंकियों ने हमला किया था.

? आतंकी गतिविधियों में संलिप्ता के बाद मुस्लिम संगठन पीएफआइ पर पांच साल का प्रतिबंध:-
•  केन्‍द्र ने राज्‍यों को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया-पीएफआई और इसके सहयोगी संगठनों के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया.

? कोल इंडिया कर्मचारियों को बोनस में मिलेंगे 76,500

? केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धिवृद्धि.
• जुलाई 2022 से मिलेगा महंगाई भत्ता
• 41.85 केन्द्रीय कर्मचारी और 69.76 लाख पेंशन धारकों को लाभ मिलेगा.

? भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री की अनसुनी कहानी पर फीफा की डाक्यमेंट्री.
• फुटबॉल की विश्व प्रसिद्ध संस्था फीफा ने भारतीय फुटबॉल टीम के करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री को सम्मानित करते हुए उनके जीवन और कैरियर पर तीन कड़ी (एपीसोड) की श्रृंखला जारी की है.
• जो फीफा के स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म फीफा प्लस पर सुनील छेत्री- कैप्टन फेंटास्टिक नाम से उपलब्ध होगी.
• फीफा ने अपने विश्वकप हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा है कि आपको रोनाल्डो और मेसी के बारे में सब कुछ पता है अब आप सक्रिय पुरुष खिलाड़ियों में तीसरे सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी की कहानी जानिए.
• जैसा कि ज्ञात हो वर्तमान में सक्रिय पुरूष फुटबॉल खिलाड़ियों में सबसे अधिक अंतर्राष्ट्रीय गोल पुर्तगाल के स्टाइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 117, अंर्जेंटाइन के स्टाइकर लियोन मेसी के 90 गोल के बाद भारतीय स्टाइकर सुनील छेत्री के हैं. इन्होंने 84 गोल किये हैं.

? बुमराह टी-20 विश्व कप के लिए मार्क वाॅ के शीर्ष पांच खिलाड़ियों में.
• ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप जिताने वाली टीम का हिस्सा रहे पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क वॉ ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपने शीर्ष 5 खिलाड़ियों में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जगह दी है.

29 सितंबर:-

? आज विश्व ह्दय रोग दिवस है.

? प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज गुजरात के सूरत में 3400करोड रुपए से अधिक की लागत की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

? विवाहित व अविवाहित दोनों को गर्भपात का समान हक: सर्वोच्च न्यायालय
• सुप्रीम कोर्ट ने गर्भ का चिकित्सीय समापन (एमटीपी) अधिनियम के तहत आज विवाहित या अविवाहित सभी महिलाओं को गर्भावस्था के 24 सप्ताह तक सुरक्षित व कानूनी रूप से गर्भपात कराने का अधिकार दे दिया है.
• अब वैवाहिक दुष्कर्म का मामला भी होगा गर्भपात का आधार

? 6 एयरबैग का नियम एक साल के लिए टला
• कारों में छह एयरबैग को अनिवार्य करने के प्रस्ताव को एक साल के लिए टाल दिया गया.
• अब 1 अक्टूबर 2023 से होगा लागू.

? 36 वें राष्ट्रीय खेल का रंगारंग उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया.
• 36 वां राष्ट्रीय खेल गुजरात में हो रहे हैं.
• 12 अक्टूबर तक चलने वाले खेलों में देश भर के लगभग 15 हजार खिलाड़ी 36 खेल स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे.
• यह अब तक का सबसे बड़ा राष्ट्रीय खेल है.

? चोट के कारण भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर, भारत को लगा बड़ा झटका.
• बुमराह इन दिनों पीठ की दर्द की गंभीर समस्या से परेशान है इस कारण वे एशिया कप में भी नहीं खेल सके थे.
• चिकित्‍सकों ने सलाह दी है कि बुमराह को अगले छह महीने तक क्रिकेट प्रतियोगिता से दूर रहना चाहिए.

? दिव्यांगजनों के अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट राॅयल एस एस कप में भारत और बांग्लादेश बने संयुक्त विजेता.
• इसमें बांग्लादेश के मोहम्मद शरीफल को बेस्ट गेंदबाज एवं भारत के गुलमुद्दीन बेस्ट बल्लेबाज और मैन ऑफ द सीरीज चुने गए.

? टी-20 में 2022 में सूर्य कुमार यादव बने सबसे अधिक अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज.
• सूर्य कुमार यादव के नाम एक कैलेंडर वर्ष में अब 732 रन दर्ज हो गया है. उन्होंने इस मामले में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को पछाड़ा जिन्होंने 2018 में 689 रन बनाए थे.

? शीर्ष पांच में आने वालों को ही ओलंपिक कोटा.
• विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में शीर्ष छह नहीं बल्कि सभी 18 भार वर्ग में चोटी पर रहने वाले पांच पहलवानों को ही 2024 में पेरिस में होने वाले ओलंपिक में भाग लेने का मौका मिलेगा.

30 सितंबर:-

? राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज नई दिल्ली में 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किए.
• वर्ष 2020 के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख को दिया गया.
• तमिल फिल्म सोरारई पोटरु को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार प्राप्‍त हुआ.
• हिंदी फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर को संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार मिला.
• अजय देवगन को इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया.
• सोरारई पोटरु के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार सूर्या को मिला और अपर्णा बालमुरली को इसी फिल्‍म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार प्रदान किया गया.
• डांगी भाषा की टेस्टिमनी ऑफ एना को सर्वश्रेष्ठ गैर फीचर फिल्म का पुरस्कार प्राप्‍त हुआ.
• मराठी फिल्म फनरल को सामाजिक मुद्दों पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म के सम्‍मान से पुरस्‍कृत किया गया.
• सच्चिदानंदन के.आर. को मलयालम फिल्म एके अय्यप्पनम कोशियुम के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला.
• मराठी फिल्म सुमी को सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का पुरस्कार मिला.
मनोज मुंतशिर को हिंदी फिल्म साइना में सर्वश्रेष्ठ गीत के लिए पुरस्‍कृ‍त किया गया.
• राहुल देशपांडे को मराठी फिल्म मी वसंतराव के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक का पुरस्कार मिला और नंचम्मा को मलयालम फिल्म एके अय्यप्पनम कोशियुम के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का पुरस्कार दिया गया.
• कन्नड़ फिल्म तलेदंडा को पर्यावरण संरक्षण पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला.
• बंगाली भाषा की फिल्म अविजात्रिक के लिए सुप्रतिम भोल को सर्वश्रेष्ठ छायांकन का पुरस्कार प्रदान किया गया.

? प्रधानमंत्री ने आज गुजरात में सीएम गौ वंश पोषण योजना का भी शुभारंभ किया और 85 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मीठाथराडदीसालखनी मार्ग का भी उद्घाटन किया.

? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल नई दिल्ली में 5जी सेवाओं की शुरूआत करेंगे.
• यह तकनीक ऊर्जा, स्पेक्ट्रम और नेटवर्क दक्षता में वृद्धि के साथ बिना रूकावट के अत्यधिक डेटा दर और कम समय में सबसे ज्यादा विश्वसनीय संचार प्रदान करेगी.

? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात में गांधीनगर स्टेशन से गांधीनगर-मुंबई वंदेभारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया.
• इस महत्‍वकांक्षी मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम चरण में बना 21 किलोमीटर का थलतेश्‍वर मार्ग पूर्व-पश्चिम अहमदाबाद को जोडेगा जबकि 19 किलोमीटर का एटीएमसी मोटेरा मार्ग शहर के उत्‍तर-दक्षिण क्षेत्र को जोड़ेगा.

? रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने आज प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष (चीफ ऑफ डिफेंस) का कार्यभार संभाल लिया है.

? कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर और के. एन. त्रिपाठी ने कांग्रेस अध्‍यक्ष पद के आगामी चुनाव के लिए आज नामांकन पत्र दाखिल किए.
• नामांकन पत्रों की जांच कल की जाएगी और यदि आवश्‍यक हुआ तो 17 अक्‍टूबर को चुनाव कराया जाएगा.
• मतों की गिनती 19 अक्‍टूबर को होगी.

? 36वां राष्ट्रीय खेल:-
• गुजरात में 36वें राष्‍ट्रीय खेलों में महिला भारोतोलन में मीराबाई चानू ने स्‍वर्ण पदक जीत लिया है.
• अमोज जैकब ने चार सौ मीटर दौड में नया राष्‍ट्रीय रिकार्ड बनाते हुए फाइनल के लिए क्‍वालीफाइ किया.
• महिलाओं की सौ मीटर दौड में ज्‍योति याराजी पहले जबकि दुतीचंद दूसरे स्‍थान पर रहीं.
• पदक तालिका में पश्चिम बंगाल चार स्‍वर्ण, सहित कुल नौ पदक लेकर पहले, गुजरात दूसरे और हरियाणा तीसरे स्‍थान पर है.
••••••••••••••••

स्रोत:-
• newsonair (आकाशवाणी समाचार)
•  प्रभात खबर समाचार पत्र
• हिन्दुस्तान समाचार पत्र
________________________________

वेबसाइट को सब्सक्राइब करने के लिए घंटी को दबाएं. जिससे पोस्ट के साथ ही आपके मोबाइल पर notification पहुंच जाएगी.

————
• सुझाव और जानकारी इस E mail पर भेजें
dangimp10@gmail.com

इसे भी जानें

अगस्त 2022 करेंट अफेयर के लिए यहां क्लिक करें
अगस्त 2022 से महत्वपूर्ण आब्जेक्टिव क्वेश्चन (MCQs)
जुलाई 2022 करेंट अफेयर के लिए यहां क्लिक करें
जूलाई 2022 से महत्वपूर्ण आब्जेक्टिव क्वेश्चन (MCQs)
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल आब्जेक्टिव क्वेश्चन (MCQs)

भारत के प्रधानमंत्री

पठार क्या है, प्रकार एवं वितरण
 विश्व के प्रमुख मैदान
 देशांतर रेखा क्या है यह कैसे खींची जाती है पुरी जानकारी
पलाल फूल के प्रकार और औषधीय प्रयोग
 विश्व के जलधारा का संपूर्ण वर्णन चित्रों सहित
 भारतीय संविधान से महत्वपूर्ण 50 mcqs
राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर का जीवन परिचय
आधुनिक भारत के महान वैज्ञानिक
 रामदयाल मुंडा का जीवन परिचय
 झारखंड आंदोलन के प्रेणता शहीद निर्मल महतो
 कंप्यूटर 50 objective questions
 डाॅ. अब्दुल कलाम का जीवन परिचय
 तमासिन जलप्रपात कैसे पहुंचे
 स्वास्थ्य से 25 प्रश्नोत्तरी
झारखण्ड के नेशनल पार्क और अभयारण्य
चिपको आंदोलन क्या है, what is chipko movement
ग्रहण क्या है सूर्य और चन्द्र ग्रहण कैसे लगता है
Class 9th civics
Class 10th Economics

तमासिन जलप्रपात,  चतरा
झारखंड की सबसे ऊंची चोटी पारसनाथ की पहाड़ी
झारखंड के नेशनल पार्क और अभयारण्य
 झारखंड स्थापना आंदोलन का इतिहास
 उसरी वाटरफॉल, गिरिडीह झारखंड कैसे पहुंचे
 गिरिडीह जिला कब और कैसे बना
 झारखंड जनगणना 2011 इंपोर्टेंटMCQ इन हिंदी
 झारखंड टॉप 50 gk
 Nobel prize winner 2020
 भारत के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल
 भारत में कागजी नोट का इतिहास
 भारत के महान वैज्ञानिक
 कुंभ मेले का इतिहास
 DC या SP पावर में कौन सबसे बड़ा है

 सोंधी माटी कविता और कविता संग्रह से mcqs
 सोंध माटी कहानी वर्णन, mcqs 70 प्रश्नोत्तर सहित
 खोरठा भासाक मानक रूप
 भासा और बोली में अंतर खोरठा में
 खोरठा भाषा की विशेषता
खोरठा साहित्यकार महेंद्र प्रबुद्ध की जीवन
 खोरठा रचनाकार दिनेश दिनमणि की जीवनी
खोरठा गीतकार विनय तिवारी की जीवनी
 खोरठा भाषा के क्षेत्रीय रूप (हिन्दी और खोरठा में)
खोरठा स्वर और व्यंजन
 खोरठा D.el.ed. सिलेबस
 खोरठा भाषा के लेखक परिचय
खोरठा लेखकों का निकनेम (उपनाम)
खोरठा भाषा की लिपि
खोरठा की प्रसिद्ध रचनाएं एवं रचनाकार 

इसे भी देखें

जैन तीर्थ स्थल पारसनाथ पहाड़ी
हिन्दू, बौद्ध और जैन धर्म का संगम स्थली इटखोरी भद्रकाली
चतरा के बेस्ट पिकनिक स्पॉट
खंडोली, गिरिडीह बेस्ट पर्यटक स्थल
तमासिन जलप्रपात, चतरा
bhadrakali
उसरी वॉटरफॉल, गिरिडीह
विश्व के सात आश्चर्य
भारत के प्राचीन सिक्के
——————————————————

प्रस्तुतीकरण
www.gyantarang.com

Leave a Comment