SST Model Set-2 9th 2nd Terminal Examination 2021-2022

SST Model Set-2 9th 2nd Terminal Examination 2021-2022

9th class का 2nd terminal का exam 15 june से होने वाला है. झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, रांची (झारखंड) ने 40 अंक के लिए 19 प्रश्न पुछे गये हैं. ये सभी प्रश्न परीक्षा की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है.

Class:- 9
Subject:- Social Science (सामाजिक विज्ञान)
पूर्णांक:- 40
समय:- 1:30 घंटा
Model Set :- 2

सामान्य निर्देश

• परीक्षार्थी यथासंभव अपने शब्दों में उत्तर दें.
• कुल प्रश्नों की संख्या 19 है.
• प्रश्न संख्या 1 से प्रश्न संख्या 7 तक अति लघु उत्तरीय प्रश्न है. इनमें से किन्हीं पांच प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में दीजिए प्रत्येक प्रश्न का मान 2 अंक निर्धारित है.
• प्रश्न संख्या 8 से प्रश्न संख्या 14 तक लघु उत्तरीय प्रश्न हैं. इनमें से किन्हीं पांच प्रश्नों के उत्तर अधिकतम 50 शब्दों में दीजिए. प्रत्येक प्रश्न का मान 3 निर्धारित है.
• प्रश्न संख्या 15 से प्रश्न संख्या 19 तक दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं. इन प्रश्नों के उत्तर अधिकतम 150 शब्दों में दीजिए. प्रत्येक प्रश्न का मान 5 अंक निर्धारित है.

खण्ड-अ-अतिलघुउतरीय प्रश्न

1. नात्सी पार्टी का संस्थापक कौन था?

उत्तर:- नात्सी पार्टी का संस्थापक हिटलर था.

2. झूम या घुमंतू खेती किसे कहते हैं?

उत्तर:- जंगल के कुछ हिस्से को काट कर, जलाकर साफ कर मानसून की वर्षा में खेती की जाती थी. एक-दो वर्ष उपरांत फिर दुसरे जगह यही प्रक्रिया अपनाकर खेती की जाती थी. जिसे झूम या घुमंतू खेती कहते हैं.

3. निर्धनता की परिभाषा लिखें।

उत्तर:- निर्धनता वह स्थिति या स्तर है, जहां पर व्यक्ति की आय इतनी कम होती है कि वह अपनी आधारभूत आवश्यकताओं को पूरा करने में समर्थ नहीं होता.

4. भुखमरी से आप क्या समझते हैं?

उत्तर:- विटामिन, पोषक तत्वों, ऊर्जा अंतर्ग्रहण की कमी को भूखमरी कहते हैं. यह कुपोषण का सबसे चरम स्थिति होता है.

5. भारतीय संविधान के द्वारा नागरिकों को कितने प्रकार के मौलिक अधिकार प्राप्त है?

उत्तर:- भारतीय संविधान के द्वारा छह प्रकार के मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं. समता का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के विरुद्ध अधिकार, धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार, संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार तथा संवैधानिक उपचारों का अधिकार.

6. आदर्श आचार संहिता क्या है?

उत्तर:- भारतीय चुनाव आयोग की आदर्श चुनाव आचार संहिता राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों के लिए बनाई गई है एक नियमावली है. जिसका पालन चुनाव के दौरान आवश्यक होता है.

7. प्राकृतिक वनस्पति का क्या अर्थ है?

उत्तर:- प्राकृतिक वनस्पति का अर्थ वनस्पति का वह भाग है जो कि मनुष्य की सहायता के बिना अपने आप पैदा होता है और लंबे समय तक उस पर मानवीय प्रभाव नहीं पड़ता इसे अक्षत वनस्पति भी कहते हैं.

8. नात्सीवाद की मुख्य विशेषताएं क्या थी?

उत्तर:- नात्सीवाद की मुख्य विशेषता है.
1. साम्यवाद व लोकतंत्र के विरुद्ध भावनाएं
2. तानाशाही शासन
3. सैन्यवाद
4. कट्टर राष्ट्रवाद की भावना
5. यहूदियों का विनास

खंड-ब- लघुउत्तरीय प्रश्न

9. वनों का जीविका से किस प्रकार का संबंध है?

उत्तर:- वनों का जीविका से बहुत ही गहरा संबंध है. जंगल में रहने वाले लोग दवाओं के रूप में कंदमूल फल इत्यादि का इस्तेमाल करते हैं. लकड़ी से कई प्रकार के कृषि औजार, बांस का उपयोग छतरी, टोकरी और बाड़े बनाने में, सूखे हुए कुम्हडे के खोल का इस्तेमाल पानी की बोतल के रूप में, लताओं से टोकरी और रस्सी, महुआ के पेंड़ से रौशनी हेतु तेल निकाला जाता है. कुल मिलाकर देखा जाये तो वनों पर ही जीविका निर्भर है.

10. ‘निर्धनता रेखा में समय और स्थान के साथ परिवर्तन होता है’, उदाहरण के साथ कथन का समर्थन करें?

उत्तर:- निर्धनता रेखा में समय और स्थान के साथ परिवर्तन होता है. इसे निम्न उदाहरणों से समझते हैं-
A. समय के आधार पर:- समय के साथ निर्धनता रेखा का आकलन बदल जाता है. जैसे- वर्ष 2000 में ग्रामीण क्षेत्र में 328 रु. और शहरी क्षेत्र में 454 रु. प्रति माह कमाने वाला परिवार गरीबी रेखा से नीचे के अंतर्गत गिना जाता था. जबकि 2011-12 में ग्रामीण क्षेत्र में 816 रु. और शहरी क्षेत्र में 1000 रु. कमाए वाला गरीबी रेखा के अंदर आता है.

B. स्थान के आधार पर:- अमेरिका में उस आदमी को गरीब माना जाता है जिसके पास कार नहीं वही भारत में कार क्या मोटरसाइकिल है उसे गरीबी रेखा से ऊपर समझा जाता है.

11. कौन लोग खाद्य असुरक्षा से अधिक ग्रस्त हो सकते हैं?

उत्तर:- अनुसूचित जनजाति (ST), अनुसूचित जाति (SC) एवं पिछड़ा वर्ग BC) के लोग जिनके पास कम भूमि है या रोजगार से वंचित हैं. ये लोग खाद्य असुरक्षा से अधिक ग्रस्त होते हैं. प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोग जो शहरों का पलायन करते हैं. वे भी खाद्य असुरक्षा से ग्रसित होते हैं. उसी तरह गर्भवती महिलाएं, परंपरागत सेवाएं, भिखारी, अनाथ कुपोषण एवं खाद्य असुरक्षा से ग्रसित होते हैं.

12. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के बारे में बताएं?

उत्तर:- भारत में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग एक स्वायत विधिक संस्था है. इसकी स्थापना 12 अक्टूबर 1993 को हुई थी. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है. यह आयोग देश में मानवाधिकार का प्रहरी के रूप में जाना जाता है. यह एक बहु सदस्यी निकाय है. इसके अध्यक्ष एवं सदस्यों का कार्यकाल 3 वर्ष का होता है. इसके प्रथम अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंगनाथ मिश्रा थे.

13. भारत में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की क्या-क्या चुनौतियां हैं?

उत्तर:- भारत में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की निम्नलिखित चुनौतियां हैं.
(I) जिन उम्मीदवारों या पार्टियों के पास काफी धन होता है. वे चुनाव में अनुचित लाभ लेते हैं.
(II) देश में अपराधिक छवि वाले उम्मीदवार भी बड़े राजनीतिक दलों का टिकट प्राप्त कर लेते हैं.
(III) कुछ परिवार के लोग राजनीतिक पार्टी पर हावी होते हैं.
(IV) छोटे राजनीतिक दल और निर्दलीय उम्मीदवार  बड़े राजनीतिक दलों के तुलना में बड़ा नुकसान उठाते हैं.

14. भारत में वर्षा की मात्रा पूर्व से पश्चिम की ओर घटती जाती है। क्यों?

उत्तर:- उत्तर भारत की अधिकांश वर्षा दक्षिण-पश्चिम मानसून की बंगाल की खाड़ी की शाखा से होती है. यह शाखा भारत में उत्तर-पूर्व दिशा से प्रवेश करती है. उत्तर में स्थित पर्वत इसे आगे नहीं जाने देते और यह मुड़कर उत्तर के मैदानों में पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने लगती है. आगे बढ़ने के साथ-साथ समुद्र से दूरी बढ़ने से इनमें जलवाष्प की मात्रा घटती जाती है. जिससे इनकी वर्षा की क्षमता में क्रमशः कमी आती जाती है. परिणामस्वरूप उत्तर भारत में पूर्व से पश्चिम की ओर जाने पर वर्षा की मात्रा घटती जाती है.

खंड-स-दीर्घउत्तरीय प्रश्न

15. नात्सीयों ने जनता पर पूरा नियंत्रण हासिल करने के लिए कौन-कौन से तरीके अपनाएँ?

उत्तर:- नात्सीयों ने जनता पर पूर्ण नियंत्रण हासिल करने के लिए कई तरीके अपनाएं-
I. गुप्तचर पुलिस:- हिटलर ने पूरे जर्मनी में गुप्तचर पुलिस तैनात कर रखा था जो उनका विश्वास पात्र होता था. जिन्हें गेस्टापो कहा गया.
II. विरोधी दल का खात्मा:- हिटलर ने जर्मनी के सभी विरोधी दल को खत्म कर दिया. जर्मन संसद में भी नाजी सदस्य की संख्या अधिक थी.
III. रेडियो,  सिनेमा एवं शिक्षा संस्थानों पर कब्जा:- नाजी उद्देश्यों एवं आदर्शों का प्रचार-प्रसार उपरोक्त माध्यमों से छात्रों के बीच किया जाने लगा. ताकि भविष्य में इसका लाभ मिल सके.
IV. छापाखाना पर नियंत्रण:- मीडिया पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध लगाया गया. हिटलर के मुताबिक ही अखबार छपते थे.
V. यहूदियों का सफाया:- हिटलर ने सर्वाधिक विनाश यहूदियों का किया. उनका बार-बार नरसंहार किया. लोगों को यहुदियों का नरसंहार करने के लिए उकसाया. साथ ही यहूदियों को सूदखोर एवं ईसा मसीह का हत्यारा भी बताया.

16. निम्नलिखित पर टिप्पणी लिखें :
(क) न्यूनतम समर्थित कीमत

उत्तर:- प्रत्येक वर्ष फसल उत्पादन से पहले सरकार किसानों से अनाज खरीदने के लिए अनाज की कीमत (मूल्य) की घोषणा करती है. जिस कीमत पर सरकार उत्पादन के पश्चात किसानों से अनाज लेने के लिए बाध्य है. न्यूनतम समर्थित कीमत कहा जाता है.

(ख) बफर स्टॉक

उत्तर:- सरकार भारतीय खाद्य निगम (FCI) के माध्यम से न्यूनतम समर्थित कीमत पर किसानों से अधिशेष अनाज (गेहूं, चावल) खरीदकर भंडारण करती है. जिस भंडारण को बफर स्टाॅक के नाम से जाना जाता है. इसका उद्देश्य आपदा या कमी वाले क्षेत्रों में कम कीमत पर जरुरतमंद लोगों को अनाज उपलब्ध कराना है.

(ग) निर्गम कीमत

उत्तर:- जब सरकार द्वारा अनाज की कमी या समाज के निर्धन वर्गों के बीच बाजार से कम कीमत पर जरूरतमंद लोगों को अनाज उपलब्ध करवाया जाता है, तब उस कीमत को निर्गम कीमत करते हैं.

17. भारतीय संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों की व्याख्या करें?

उत्तर:- भारतीय संविधान के भाग 3 में मौलिक अधिकार का वर्णन किया गया है. ये 6 प्रकार के हैं जो निम्न है-
I. समानता का अधिकार:- संविधान के अनुच्छेद 14 से 18 तक समानता का अधिकार प्रदान किया गया है. जिसके तहत जाति, धर्म, लिंग की समानता दी गई.
II. स्वतंत्रता का अधिकार:- अनुच्छेद 19 से 22 तक भारतीय नागरिकों के लिए स्वतंत्रता का अधिकार प्रदान किया गया है. इसके तहत बोलने की स्वतंत्रता, शांतिपूर्ण विरोध की स्वतंत्रता, शिक्षा प्राप्त करने की स्वतंत्रता आदि दिया गया.
III. शोषण के विरुद्ध अधिकार:- अनुच्छेद 23 से 24 तक संविधान में शोषण के विरुद्ध अधिकार प्रदान किया गया है. जिसके तहत बाल शोषण के खिलाफ अधिकार दिए गए हैं.
IV. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार:- अनुच्छेद 25 से 28 के बीच धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार प्रदान किया गया है. इसके तहत कोई भी नागरिक कोई भी धर्म मानने के लिए स्वतंत्र है.
V. संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार:- अनुच्छेद 29 से 30 तक संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार प्रदान किए गए हैं. इसके तहत प्रत्येक नागरिक अपनी भाषा, लिपि को सुरक्षित रखने तथा अपनी पसंद के शिक्षण संस्थान खोलने का अधिकार रखता है.
VI. संवैधानिक उपचारों का अधिकार:- संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत भारत के नागरिकों को संवैधानिक उपचारों के अधिकार प्रदान किया गया है. इस अनुच्छेद के तहत यदि किसी व्यक्ति के मौलिक अधिकार का उल्लंघन होता है तो वह सीधे सर्वोच्च न्यायालय में अपील कर सकता है. संवैधानिक उपचारों के अधिकार को भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान की आत्मा की संज्ञा दी थी.

18. शीत ऋतु की अवस्था एवं उनकी विशेषताएं बताएं?

उत्तर:- उत्तर भारत में शीत ऋतु का प्रारंभ नवंबर से होता है और फरवरी तक रहती है. इस ऋतु में दिसंबर एवं जनवरी सबसे ठंड महीने होते हैं. तापमान दक्षिण से उत्तर की ओर जाने पर घटता जाता है. उत्तरी मैदान में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आस-पास होता है. दिन हलके गर्म जबकि रातें ठंडी होती है. हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात होता है जबकि उत्तरी मैदानी भागों में तुषारापात होता है. इस समय देश का अधिकांश भाग उत्तर पूर्वी व्यापारिक पवनों के प्रभाव में होता है. ये पवनें स्थल से समुद्र की ओर चलती है. अतः अधिकतर भाग शुष्क होता है. इन पवनों से तमिलनाडु तट पर वर्षा होती है.

देश के उत्तरी भाग में कमजोर उच्च दाब बनता है. इस ऋतु में आसमान साफ, तापमान और आद्रता कम एवं पवनें शिथिल एवं परिवर्तित होती है. उत्तरी मैदानों में पश्चिम एवं उत्तर पश्चिम से चक्रवातीय विक्षोभ का अंतर्वाह होता है. जिसे पश्चिमी चक्रवर्ती विक्षोभ के नाम से भी जाना जाता है. इसके कारण उतरी मैदानों में हल्की वर्षा होती है तथा पर्वतों में हिमपात होता है. ये वर्षा रबी फसल के लिए लाभदायक माना जाता है. प्रायद्वीपीय भागों में शीत ऋतु स्पष्ट नहीं होती समुद्री प्रभाव के कारण यहाँ तापमान के प्रारूप में बहुत कम परिवर्तन होता है.

19. दिए गए भारत के मानचित्र पर पर्वतीय वन को छायांकित करें।

Model Set 2, 2nd terminal model set 2, 9th social sciences 2nd terminal Examination 2022, 9th sst 2nd terminal examination 2022, 9 2nd terminal examination 2022, 9th jac board 2nd terminal examination 2022, 9 jac board 2nd terminal examination 2022, 9 सामाजिक विज्ञान 2nd terminal examination 2022, map of india, map of india in mountain forest, भारत के पर्वतीय वन का मानचित्र, भारत का मानचित्र, SST Model Set-2 9th 2nd Terminal Examination 2021-2022
भारत का मानचित्र

उत्तर:-

Model Set 2, 2nd terminal model set 2, 9th social sciences 2nd terminal Examination 2022, 9th sst 2nd terminal examination 2022, 9 2nd terminal examination 2022, 9th jac board 2nd terminal examination 2022, 9 jac board 2nd terminal examination 2022, 9 सामाजिक विज्ञान 2nd terminal examination 2022, map of india, map of india in mountain forest, भारत के पर्वतीय वन का मानचित्र, भारत का मानचित्र, SST Model Set-2 9th 2nd Terminal Examination 2021-2022
भारत में पर्वतीय वन

••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

SST Model Set-2 9th 2nd Terminal Examination 2021-2022

 इसी तरह की जानकारी बेबसाइट पर पोस्ट होते ही मोबाइल पर नोटिफिकेशन के लिए बेबसाइट को सब्सक्राइब करें और घंटी को दबा दें।

•  किसी प्रकार की जानकारी या सुझाव के लिए email पर संपर्क करें dangimp10@gmail.com
______________________________

इसे भी जानें

model set :-1 click here

 class 9th geography chapter 1 questions answer
 class 9th geography chapter 1 objective questions (MCQs)
class 9th geography chapter 2 questions answer
 class 9th geography chapter 2 objective questions (MCQs)
 class 9th geography chapter 3 questions answer
class 9th geography chapter 3 objective questions (MCQs)
 class 9th geography chapter 4 questions answer
 class 9th geography chapter 4 mcqs
class 9th geography chapter 1 mcqs
 class 9th Economics chapter 1 questions answer
 class 9th Economics chapter 1 objective questions (MCQs)
 class 9th Economics chapter 2 questions answer
 class 9th Economics chapter 2 संसाधन के रूप में लोग से 25 महत्वपूर्ण प्रश्न
 class 9th Economics chapter 3 questions answer
 class 9th Economics chapter 3 objective questions (MCQs)
 9th Economics से 50 objective questions
class 9th history chapter 1 फ्रांस की क्रांति mcqs
 class 9th Civics chapter 1 लोकतंत्र क्या लोकतंत्र क्यों Quiz के questions answer
 class 9th civics chapter 2 MCQs questions answer
 class 9th civics chapter 3 MCQs questions answer
 civics objective questions chapter 3
 Model Set-1 2022
 Model Set-2 2022
 jac board 2019 sst questions class 9th
 jac board 2020 sst questions class 9th
 hindi jac board 2019 के क्वेश्चन
science jac board 2019 के क्वेश्चन
 class 10th geography
class 10th history
class 10th Economics
 class 10th civics
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय
 डाॅ ए पी जे अब्दुल कलाम का जीवन परिचय
project tiger क्या है
 झारखंड के प्रखंड
 पृथ्वी की आंतरिक संरचना
 सुशासन दिवस
खोरठा भाषा के स्वर और व्यंजन
खोरठा भाषा पत्रिका का इतिहास
खोरठा लेखक का परिचय

इसे भी देखें

खोरठा गीतकार विनय तिवारी का जीवन परिचय
तमगसीन जलप्रपात का विडियो
हमारे ब्रह्मण्ड का विडियो
पपीते के लाभ
भारतीय रूपये का इतिहास
class 10th

SST Model Set-2 9th 2nd Terminal Examination 2021-2022

प्रस्तुतीकरण
www.gyantarang.com

SST Model Set-2 9th 2nd Terminal Examination 2021-2022

Leave a Comment