मार्च 2023 करेंट अफेयर | March 2023 Current Affairs

मार्च 2023 करेंट अफेयर डेट बाइ डेट | March 2023 date by date Curent Affairs

मार्च 2023 करेंट अफेयर के तहत मार्च माह के घटनाक्रम को डेट बाइ डेट देख सकते हैं. जो परीक्षा की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हो सकता है. इस माह की कुछ प्रमुख घटनाएं-
• रांची के रेडिसन ब्लू होटल में जी-20 की बैठक संपन्न
• झारखंड सरकार ने 116418 करोड़ का बजट पेश किया
•  झारखंड में अब नियुक्ति के लिए झारखंड से मैट्रिक- इंटर पास होने की बाध्यता समाप्त
• सम्राट चौधरी बनाए गए बिहार भाजपा के नए अध्यक्ष
• पूर्वोत्तर में भाजपा की फिर से बनी सरकार
• विश्व के 100 सबसे प्रदूषित शहरों में 61 शहर भारत के
• एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा जाधव वंदे भारत ट्रेन की पहली लोको पायलट
• राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त
• खालिस्तान समर्थक अमृतपाल भारत से फरार
• फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक का निधन
• अपराधियों का माफिया अतीक अहमद लाया गया यूपी
• बांग्लादेश की राजधानी ढाका में विस्फोट में 18 लोगों की मौत
• नेपाली कांग्रेस के रामचंद्र पौडेल नेपाल के नए राष्ट्रपति बने
• पहला महिला प्रीमियर लीग का खिताब मुंबई इंडियंस ने जीता
• भारत के 50 शहरों में खेलो दस का दम संपन्न जैसे खबरों से मार्च 2023 छाया रहा. आइए अब डेट बाइ डेट खबरों को जानते हैं.

01 मार्च 2023

☆ सरकार कराएगी राजभर के तालाबों का अतिक्रमण मुक्त
• बजट सत्र में विधानसभा में उठा जल संरक्षण का मुद्दा

☆ झारखंड के 2700 पारा शिक्षकों के मानदेय पर लगी रोक
•  मामला प्रमाण पत्र सत्यापन नहीं होने का है, जिस वजह से मानदेय को रोक दिया गया
• इनमें से 500 ऐसे शिक्षक हैं जिन्होंने सत्यापन के लिए प्रमाण पत्र जमा नहीं किये थे, इनमें से कुछ ने त्यागपत्र दे दिया था, या कुछ शिक्षकों का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया था.

☆  84 बार इंटरनेट बंद हुआ पिछले साल भारत में
• एक्सेस 1 से 9 की रिपोर्ट यूक्रेन में 22 इरान में अट्ठारह में हमारे साथ बांग्लादेश में 6 तुर्कमेनिस्तान 498 दो रूस में दो चीन में एक पाकिस्तान में एक बार
☆  बिहार के भोजपुर जिले में 28 फरवरी से 1 मार्च तक दो दिवसीय श्री अन्य महोत्सव का आयोजन किया गया

■   खेल – कूद

☆ 1958 की विश्व कप फुटबॉल में रिकॉर्ड 13 गोल करने वाले फ्रांसीसी फुटबॉलर जस्ट फाॅनटेन का 89 वर्ष की आयु में निधन.

☆ इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पछाड़कर आईसीसी पुरुष टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के रविचंद्र अश्विन पहुंचे शीर्ष पर

02 मार्च 2023

☆  झारखंड में नौकरी के लिए राज्य से 10वीं और 12वीं पास क क्षेत्रीय व जनजातीय भाषाओं में हिंदी अंग्रेजी एवं संस्कृत भाषा में दर्जनभर नियुक्ति नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव को दी गई मंजूरी, नियुक्तियों का रास्ता हुआ साफ

रांची के रेडिसन ब्लू होटल में आज जी-20 बैठक
• द. कोरिया, ब्राजील और अफ्रीका के प्रतिनिधि पहुंचे.
• बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर परंपरागत नृत्य, संगीत से मेहमानों का किया गया स्वागत

लेखक विनोद कुमार शुक्ल को पेन – नाबोकोव पुरस्कार
• हिंदी के कवि, कहानीकार और उपन्यासकार विनोद कुमार शुक्ल को अमेरिका की लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
• वे पहले भारतीय एशियाई मूल के लेखक हैं, जिन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया गया है उन्हें यह पुरस्कार अमेरिका के न्यूयॉर्क के टाउन हॉल में 59 वें वार्षिक पेन साहित्य पुरस्कार समारोह में दिया गया.

पूर्वोत्तर में भाजपा की फिर सरकार
▪︎    त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव परिणाम से भाजपा खुश
• 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा में भाजपा गठबंधन को  (BJP 32 + IPFT – 1) 33 सीटें मिली है.
• सीपीएम- कांग्रेस गठबंधन को 14 तथा टिपरा मोथा दल को 13 सीटें हासिल हुई है.
▪︎   60 सदस्यीय नागालैंड विधानसभा में NDPP + BJP गठबंधन ( क्रमशः 25+12) 37 सीटें जीती है. वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 7, नेशनल पिपुल्स पार्टी को 5 सीटें मिली है.
▪︎   उधर, मेघालय में सत्‍तारूढ नेशनल पीपुल्‍स पार्टी -एनपीपी 26 सीटें जीती है.
• कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने पांच -पांच
• भाजपा, एचएसपीडीपी, पीडीएफ और निर्दलीय ने दो दो सीटों पर जीत हासिल की है.

☆  झारखंड में आजसू पार्टी की एनडीए उम्‍मीदवार सुनीता चौधरी ने रामगढ़ विधानसभा सीट का उप चुनाव जीत लिया है.
• उन्‍होंने कांग्रेस उम्‍मीदवार बजरंग महतो को 21970 वोटों से हराया.

हाथरस मामले में एक को उम्र कैद की सजा उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की sc-st कोर्ट ने हाथरस दुष्कर्म एवं हत्या मामले के मुख्य आरोपी को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई जबकि तीन अन्य को बरी कर दिया है
• जैसा कि ज्ञात हो हाथरस में 19 वर्षीय युवती के साथ उसके गांव के 4 लोगों ने 14 सितंबर 2020 को कथित सामूहिक बलात्कार किया था. घटना के एक पखवाड़े बाद दिल्ली के अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में आज आठवें रायसीना संवाद का उद्घाटन किया
• इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी 3 दिन के रायसीना डायलॉग मैं मुख्य अतिथि हैं.

■   खेल – कूद

ए एफ सी अंडर -20 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए घोषित 23 सदस्यीय भारतीय टीम में झारखंड की सात फुटबॉलर
• अंजली, अष्टम उरांव, पूर्णिमा कुमारी, नीतू लिंडा, सुनीता मुंडा, सुमति कुमारी और अनीता
• जैसा कि ज्ञात हो 4 से 12 मार्च तक वियतनाम के हनोई में एएफसी अंडर -20 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप होना है.
बॉर्डर गावस्कर सीरीज के तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 76 रन का लक्ष्य दिया है
सिमडेगा को हराकर रांची बनी चैंपियन
• जे एस सीए अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट

03 मार्च 2023

झारखंड सरकार ने 1,16,418 करोड़ का बजट पेश किया.
▪︎  रूपया कहां से आयेगा
• राज्य का राजस्व कर – 26.51%
• केन्द्रीय करों में राज्य का हिस्सा – 29.02%
• राज्य का गैर कर राजस्व – 14.83%
• केन्द्रीय सहायता व अनुदान – 14.12%
• विभिन्न स्रोतों के कर्ज – 15.46%
• अग्रीम और कर्ज की वसूली – 0.06%

▪︎  रूपया कहां जाएगा
• शिक्षा – 12.80%
• ग्रामीण विकास पंचायती राज- 12.39%
• स्वास्थ्य एवं पेयजल- 9.80%
• कल्याण एवं समाज कल्याण- 8.75%
• गृह व आपदा – 7.87%
• भू- राजस्व, श्रम, पर्यटन, आइटी व अन्य- 7.46%
• पेंशन – 7.51%
• ऊर्जा- 6.67%
• कर्ज वापसी- 5.92%
• सूद अदायगी- 5.83%
• कृषि एवं संबद्ध जल संसाधन- 5.66%
• पथ एवं परिवहन- 5.46%
• नगर विकास- 2.87%
• वन एवं पर्यावरण- 1.00%

जी-20 के प्रतिभागियों ने पतरातू डैम लिया लुफ्त
• जी-20 सम्मेलन के दुसरे दिन विदेशी मेहमानों ने रांची के होटल रेडिशन ब्लू से विशेष बस के जरिये रांची से रामगढ़ स्थित पतरातू झील पहुंचे.
• खुबसूरती की खुब तारीफ की.

नागालैंड में नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी-एनडीपीपी के विधायक दल ने मुख्‍यमंत्री नेफियू रियो को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना.
☆ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड –  सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा – सी टेट के 16 वें संस्करण के परिणाम आज घोषित कर दिय.
☆  देश में पहली बार विशेष या वाणिज्यिक खनन से कोयला उत्‍पादन दस करोड़ टन के पार पहुंच गया है.

■   खेल – कूद


☆  WPL आज से, मुम्बई इंडियंस और गुजरात जायंटस के बीच उद्घाटन मैच
• 23 दिन तक चलेगा मैच
• पांच टीमें दिल्ली कैपिटल्स, मुम्बई इंडियंस, रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात जायंटस और यूपी वारियर शामिल हैं.
• प्रतियोगिता के सभी 22 मैच मुम्बई के डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जायेंगे.
• सभी मैचों में महिलाओं के लिए निशुल्क प्रवेश होगा. जबकि पुरूषों के लिए टिकट की दर कम रखी गयी है.
• WPL की मस्कट शेरनी शक्ति है

☆  द. अफ्रीका के क्रेग फुल्टन पुरुष हाॅकी टीम के नये कोच
• द. अफ्रीका के 48 वर्षीय फुल्टन को करीब 25 साल कोच का अनुभव है.
• फुल्टन 2020 में टोक्यो ओलंपिक में खिताब जीतने वाली बेल्जियम टीम में सहायक कोच थे.
• जैसा की ज्ञात है विश्व कप में हार के बाद कोच ग्राहम रीड ने इस्तीफा दे दिया था.
• रीड के कोच रहते भारत ने टोक्यो ओलंपिक में 41 साल बाद कांस्य पदक जीता था.

☆ इंदौर में पहली बार टेस्ट में 9 विकेट से हारा भारत
• ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए बॉर्डर- गावस्कर टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 9 विकेट से हराया दिया है.

04 मार्च 2023

☆   द. पूर्व एशियाई देश इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में भीषण आग में 17 लोगों की मौत.
• इंडोनेशिया की राज्य ऊर्जा कंपनी द्वारा संचालित एक ईंधन भंडारण स्टेशन में आग लगी थी.
☆   राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद ने पूरे देश में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए 57 संस्थानों में एकीकृत शिक्षक शिक्षा पाठ्य कार्यक्रम शुरू किया है.
• चार वर्ष के इस एकीकृत पाठ्यक्रम में स्‍नातक डिग्री के साथ शिक्षण में स्‍नातक डिग्री भी दी जाती है.
☆  सर्वोच्च न्‍यायालय ने केंद्र सरकार से हाल में मारे गये बाघों की संख्‍या बताने का निर्देश दिया है.

☆ कैलिफोर्निया में बर्फीले तूफान से इमेरजेंसी
• 13 शहरों में इमरजेंसी
• बिग बीयर माउंटेन रिजाॅट में 11 फीट बर्फबारी रिकॉर्ड की गयी

■   खेल – कूद

☆  देश में पहला महिला प्रीमियर लीग आज से
• बीसीसीआई ने आईपीएल की तरह महिला क्रिकेट लीग का आयोजन की शुरुआत की है.
• इसमें पांच टीमें हिस्सा ले रही है. जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस शामिल हैं.
• भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियंस की कप्तान होंगी वहीं स्मृति मंधाना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नेतृत्व करेंगी.
• पहला मैच मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया.
• पहले मैच में मुम्बई इंडियन ने गुजरात जायंट्स को    रन से हराया.
• मुम्बई इंडियन पहले बल्लेबाजी करते हुए   रन बनाये, जवाब में गुजरात जायंट्स  रन बनाकर आउट हो गया.
• मुम्बई इंडियन की कप्तानी कर रही भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने शानदार  रन की पारी खेली.

☆ दक्षिण अफ्रीका के क्रेग फुल्टन भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच नियुक्त किये गये हैं.
• वे ग्राहम रीड का स्थान लेगें, जिन्होंने इस वर्ष जनवरी में विश्व कप में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया था.
• फुल्टन के पास कोचिंग का करीब 25 वर्षों का अनुभव है.

05 मार्च 2023

☆ उत्तरकाशी में भूकंप के 3 झटके, इसकी तीव्रता 2.5 आंकी गई
☆ पठान बनी भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म
• भारत में 641 करोड़ सहित दुनिया में कुल कमाई 1028 करोड़
☆ भारतीय नौसेना ने पोत से छोड़े जाने वाली ब्रह्मोस मिसाइल का अरब सागर में सफल परीक्षण किया.

☆ मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए “लाडली बहना” नामक अनूठी योजना का शुभारंभ किया है.
• इस योजना के तहत हर महीने प्रत्येक महिला को 1000 रू. दिए जाएगें.
• 23 साल से 60 साल की महिलाएं इस योजना की पात्र होंगी.
• इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर

☆ उत्तर प्रदेश की सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के पंजीकरण शुल्क और पथ कर छूट की अवधि 13 अक्टूबर 2025 तक के लिए बढ़ा दी है.

☆ सऊदी अरब के विश्वविद्यालय में लगेगी योग की कक्षाएं, सिलेबस तैयार
☆  गिरफ्तारी के डर से भागे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान

■   खेल – कूद

☆ मेघालय को 2-3 से हरा कर कर्नाटक ने 54 साल बाद जीती संतोष ट्रॉफी

06 मार्च 2023

☆ शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन हुए घायल रिब कार्टिलेज टूटा
☆  उमेश पाल हत्याकांड गायकार आरोपी विजय चौधरी उर्फ उस्मान मुठभेड़ में मारा गया

☆ भारतीय रिजर्व बैंक ने डिजिटल भुगतान जागरूकता सप्ताह के अवसर पर आज ‘हर भुगतान डिजिटल’ मिशन की शुरुआत की.
• इसका उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को डिजिटल भुगतान के लिए प्रोत्‍साहित करना है.
•  यह जागरूकता सप्ताह 12 मार्च तक चलेगा. इस अभियान का विषय है – “डिजिटल भुगतान अपनाओ, औरों को भी सिखाओ”.
☆  नागालैंड में वाई. पैटन को भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का फिर से नेता चुना गया है. वे राज्य के उपमुख्यमंत्री का पद संभालेंगे.

■   खेल – कूद

☆  महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट में कल मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से हराया.

07 मार्च 2023

☆  जन औषधि दिवस है. इस दिन को जेनरिक दवा दिवस के रूप में मनाया जाता है.
• इस वर्ष का थीम है जन औषधि  “जन औषधि – सस्ती भी अच्छी भी” 
• आज पांचवा जन औषधी दिवस मनाया गया.
• इस अवसर पर आओ जन औषधि मित्र बनें के रूप में यह दिवस आज मनाया गया.
• सरकार वर्ष के अंत तक एक हजार और जन औषधि केंद्र खोलेगी.
• जैसा की ज्ञात हो 7 मार्च 2019 को पहली बार जनऔषधि दिवस के रूप में मनाया गया था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिवस को जन औषधि दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी.

☆   मेघालय में कॉनरेड संगमा ने लगातार दूसरी बार राज्‍य के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली.
• इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्‍यक्ष जे पी नड्डा भी इस समारोह में उपस्थित थे.

☆   दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज को दिल्ली सरकार में नए मंत्री बनाया गया है.
• मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें मंत्री पद पर नियुक्ति को स्‍वीकृति दी है.
• जैसा कि ज्ञात हो हाल ही में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आबकारी मामले और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन धनशोधन मामले के बाद इस्तीफा दे दिया था.

☆   नई दिल्‍ली में आज राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार समारोह में वरिष्‍ठ फोटो पत्रकार शिप्रा दास के साथ 13 अन्य फोटोग्राफरों को विभिन्‍न कटेगरी में राष्‍ट्रीय फोटोग्राफ पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया.
• फोटो पत्रकार शिप्रा दास को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्‍मानित किया गया.
• इस वर्ष का व्यावसायिक फोटोग्राफी पुरस्कार शशि कुमार रामचन्द्रन को और शौकिया फोटोग्राफी का पुरस्कार अरूण साहा को पुरस्कर दिया गया.

☆  भारत और फ्रांस की सेना के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘फ्रिंजेक्स-23’ आज से तिरूअनंतपुरम में शुरू हुआ.

■   खेल – कूद

☆  WPL:- नवी मुंबई में महिला प्रीमियर लीग में डेल्‍ही कैपिटल्‍स ने यूपी वारियर्स को 42 रन से हराया.

08 मार्च 2023

☆   आज अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस है.
• इस अवसर पर युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय इस महीने की 10 से 31 तारीख तक खेलों इंडिया दस का दम प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है.
• इस दौरान देश के 10 शहरों में 10 स्‍पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें लगभग 15 हजार महिला खिलाड़ी भाग लेंगी.

☆   भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन- इसरो ने आज बेंगलुरु में अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और इसरो के संयुक्‍त सेंथेटिक अपरचर रडार-निसार को प्राप्त किया
• निसार नासा और इसरो द्वारा संयुक्त रूप से विकसित यह उपग्रह पृथ्वी की सतह का विश्‍लेषण कर डाटा तैयार करेगा.
• इसका उपयोग कृषि, भूस्‍खलन और आपदा प्रबंधन सहित कई क्षेत्रों में किया जाएगा।
• इसे अमरीकी वायु सेना के सी17 मालवाहक विमान से बेंगलुरू लाया गया

☆   कोलंबिया ने 25 साल में पहली बार महिलाओं के लिए सैन्य सेवा की शुरूआत की।तैया.

☆  बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आज एक विस्फोट में 18 लोगों की मौत और 100 लोग घायल.

■   खेल – कूद

☆ WPL:- महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 11 रनों से हराया.

09 मार्च 2023

☆  आज वर्ल्ड किडनी डे है

☆  पुद्दुचेरी विधानसभा बजट सत्र उपराज्यपाल डॉक्‍टर तमिलिसाई सुंदरराजन के अभिभाषण के साथ आज शुरू हुआ.

☆  नहीं रहे मशहूर अभिनेता व फिल्मकार सतीश कौशिक
• वे 66 वर्ष के थे.
• उन्होंने रामलखन, मिस्टर इंडिया, दीवाना मस्ताना, भारत, उड़ता पंजाब, साजन चले ससुराल जैसी फिल्मों में अभिनय किया था.

☆  राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज पंजाब के अमृतसर में श्री हरमन्दिर साहिब, जलियांवाला बाग, दुर्गियाना मंदिर और भगवान वाल्मिकी राम तीर्थस्‍थल गईं

☆ दुबई में खाड़ी क्षेत्र की 48वीं ऊर्जा प्रदर्शनी का आयो‍जन किया गया है जिसमें 170 देशों के आठ सौ से अधिक प्रतिभागी और 20 हजार ऊर्जा पेशेवर हिस्सा ले रहे हैं.

☆  नेपाली कांग्रेस के रामचंद्र पौडेल नेपाल के नये राष्ट्रपति निर्वाचित
• उन्हें 332 सांसदों में से 214 ने समर्थन किया,
• 550 प्रांतीय विधानसभाओं के सदस्यों में से 352 का भी समर्थन मिला

☆  उत्‍तर प्रदेश में दक्षिण कोरिया के दो सौ बौद्ध भिक्षुओं के एक शिष्‍टमंडल ने आज कुशीनगर स्थित महापरिनिर्वाण मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की.

☆ अफगानिस्तान में बम विस्फोट में प्रांतीय गवर्नर सहित तीन मरे
☆ यूक्रेन के साथ युद्ध में उलझे रूस को सैन्य सहायता देने को चीन तैयार

■   खेल – कूद

☆ भारत की अंडर-20 महिला फुटबॉल ने इंडोनेशिया को 6-0 से हराया
☆ बांग्लादेश ने पहले टी-20 में इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया
☆  बिहार-झारखंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रणधीर सिंह का निधन
• इन्होंने दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया.
• वे तेज गेंदबाज के रूप में जाने जाते थे.
• वे 66 वर्ष के थे
☆  महिला प्रीमियर लीग में, मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया

10 मार्च 2023

☆ लालू प्रसाद की तीन बेटियों एवं पुत्र तेजस्वी सहित 15 ठिकानों पर ईडी ने मारा छापा
• मामला रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला का है
☆  केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय देशभर में वायरल बुखार की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है.
• यह इन्‍फ्लुएंजा एच-3 एन-2 वायरस के कारण फैल रहा है.
• बच्‍चे और बुजुर्गो को इससे ज्‍यादा खतरा है.

☆  मध्य प्रदेश में शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में 27 साल बाद आज फिर बाघ की दहाड़ सुनाई दी.
• मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बाघ पुनर्वास परियोजना के अंतर्गत दो बाघों एक नर और एक मादा को छोड़ा.

☆ असम विधानसभा का बजट सत्र आज गुवाहाटी के दिसपुर में शुरू होगा.
• सत्र 5 अप्रैल तक चलेगा और इसमें 14 बैठकें होंगी.

☆  असम में सार्वजनिक स्थानों पर लगेंगे सीसीटीवी, विधानसभा में विधेयक पेश
☆  130 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन से बांग्लादेश को डीजल देगा भारत
• 2017 में हुआ था पाइपलाइन समझौता
• 2020 में शुरू की गई द्विपक्षीय परियोजना
• 2022 में बनकर तैयार हुई पाइपलाइन
• 3.46 अरब लागत
• यह पाइपलाइन 5 किलोमीटर भारत में तथा 125 किलोमीटर बांग्लादेश के क्षेत्र में

☆  मध्‍य रेलवे ने ब्रॉडगेज लाइन के शत प्रतिशत विद्युतीकरण  की उपलब्धि हासिल की.
• इससे हर वर्ष पांच लाख टन कार्बन उत्‍सर्जन कम होगा

☆  रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायुसेना के लिए हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड से छह डोनियर विमान खरीदने के एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किये हैं.
• इनकी लागत छह सौ 67 करोड़ रूपये होगी. ये विमान मालवहन और संचार संबंधी कार्यों के लिए प्रयोग किये जायेंगे.
• इनका उपयोग मालवाहक पायलटों के प्रशिक्षण के लिए भी होगा

☆  उत्तरी जर्मनी के हैंबर्ग शहर में एक चर्च में गोलीबारी में 8 लोगों की मौत
☆  बलूचिस्तान हाईकोर्ट ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ सरकारी संस्थानों के विरुद्ध नफरत फैलाने के मामले में जारी गैर जमानती वारंट पर रोक लगाई
☆  ईरान और सऊदी अरब राजनयिक संबंधों को फिर से शुरू करने पर सहमत हुए.

■   खेल – कूद

☆ आज से देश के करीब 50 शहरों में खेलो इंडिया दस का दम टूर्नामेंट शुरू हुआ.
• युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित एक भव्य उद्घाटन समारोह में खेलो का उद्घाटन किया.
• करीब 15 हजार महिला खिलाड़ी शामिल होंगी.
• यह टूर्नामेंट 31 मार्च तक चलेगा

☆ महिला प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दस विकेट से पराजित किया.

11 मार्च 2023

☆ झारखंड में अब नियुक्ति परीक्षाओं में हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत विषय शामिल, भोजपुरी, मगही, अंगिका समेत सात भाषाएं बाहर
• सूची से बाहर की गई भाषाओं की नहीं होती है पढ़ाई झारखंड के स्कूलों में
• स्थानीय रीति-रिवाज, भाषा एवं परिवेश के ज्ञान की बाध्यता भी की गई समाप्त
• अब अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए झारखंड से मैट्रिक व इंटर पास होने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है.
• झारखंड सरकार ने मैट्रिक से लेकर स्नातक स्तरीय नियुक्ति परीक्षा नियमावली में संशोधन किया है.
• झारखंड कैबिनेट के निर्णय के बाद कार्मिक विभाग ने संशोधित नियमावली अधिसूचित कर दी है.
• जारी नियमावली में राज्य और जिला स्तर पर मैट्रिक से लेकर स्नातक स्तरीय परीक्षाओं के लिए कुल 15 भाषाओं को सूचिबद्ध किया गया है.
• इन 15 भाषाओं में उर्दू, संथाली, बांग्ला, मुंडारी (मुंडा), हो, खड़िया, कुरुख (उरांव), कुरमाली, खोरठा, नागपुरी, पंचपरगनिया, उड़िया, हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत है.
• अब राज्य व जिला स्तरीय दोनों ही तरह की परीक्षाओं के लिए चयनित 15 भाषाएं राज्य के सभी 24 जिलों में मान्य होगी.
• इन भाषाओं की परीक्षा 100 अंकों की होगी, विद्यार्थी अपनी इच्छा अनुसार क्षेत्रीय भाषा का चयन कर सकेंगे, परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे.
• जैसा कि ज्ञात हो पूर्व में राज्य स्तरीय पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं में 12 भाषाओं को सूचीबद्ध किया गया था, वहीं जिला स्तरीय नियुक्ति परीक्षाओं के लिए अलग से जिला बार 22 भाषाओं को सूचीबद्ध किया गया था.

☆  मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से शुरू हो रहे दिव्‍य कला मेले मे देशभर के दिव्‍यांग उद्यमी अपने उत्‍पादों और शिल्‍प कौशल को प्रदर्शित करेंगे.

☆  इंडोनेशिया का माउंट मेरापी ज्‍वालामुखी फटने से कई गांव राख की चपेट में
☆  अफगानिस्तान में पत्रकारों के पुरस्कार समारोह में विस्फोट एक की मौत

☆  कश्मीर को मुद्दा बनाना पाकिस्तान के लिए बड़ी चुनौती: बिलावल भुट्टो
☆  जिनपिंग के नजदीकी किआंग बने चीन के नए प्रधानमंत्री
• चीन की संसद ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के विश्वासपात्र ली किआंग कि देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्ति की पुष्टि की है.

☆  अंतरिक्ष में कचरा फैलाने से रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय संधि की मांग
• वर्तमान में तकरीबन 5 हजार उपग्रह लगा रहे हैं चक्कर
• वर्ष 2030 तक 60 हजार लगा रहे होंगे पृथ्वी के चक्कर
• अमेरिका ने अब तक प्रक्षेपित किए हैं सर्वाधिक उपग्रह, भारत का छठा स्थान

देश   —-  उपग्रह की संख्या

• अमेरिका  —  2804
• चीन  — 467
• ब्रिटेन   — 349
• रूस   —  168
• जापान   —  93
• भारत   —  61
• जर्मनी  —  47
• फ्रांस  —  31
• डेनमार्क और मिस्र 4 उपग्रह,
• पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका 3 उपग्रह
• बेलारूस और वेनेजुएला दो उपग्रह
• बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल एक उपग्रह

■   खेल – कूद

☆ ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रहे चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में शुभमान गिल का शानदार शतक
☆  WPL:- दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जाइंट्स को 10 विकेट से पराजित किया

☆  चार बार की ओलंपिक डाइविंग चैंपियन मैककाॅर्मिक का 92 वर्ष की आयु में निधन
☆  भारत ने एफआईएच (FIH) प्रो लीग हॉकी प्रतियोगिता में विश्व चैंपियन जर्मनी को 3-2 से हरा दिया है.
• सुखजीत सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

12 मार्च 2023

☆ हुबली-धारवाड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज धारवाड के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान का लोकार्पण किया.
• प्रधानमंत्री ने विश्‍व के सबसे लंबे रेलवे प्‍लेटफार्म श्री सिद्धारूढ़ा स्‍वामी जी हुब्बली स्‍टेशन का भी लोकार्पण किया.

☆  उपराष्ट्रपति तथा राज्यसभा के पदेन सभापति जगदीप धनखड़ ने कल से शुरू होने वाले बजट सत्र के दूसरे चरण से पहले सर्वदलीय बैठक की.

☆  केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालयों में दाखिले के लिए साझा विश्‍वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-सीयूईटी के लिए आवेदन की तारीख अब 30 मार्च तक बढ़ा दी गई है.

☆  अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादी गुट ईस्‍टर्न नागा नेशलन गर्वनमेंट के 15 सदस्‍यों ने कल ईटानगर में मुख्यमंत्री पेमा खांडू के समक्ष समर्पण किया

☆  उत्‍तर कोरिया ने आज कहा कि उसने पनडुब्‍बी से क्रूज मिसाइल परीक्षण कल किया है.

■   खेल – कूद

☆ गुजरात के अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के साथ चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 28वां टेस्ट शतक लगाया.
• इसके साथ ही भारत को पहली पारी के आधार पर 91 रन की बढ़त मिली

☆  ओडिशा में हॉकी प्रो लीग में भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 5-4 से हरा दिया है। भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने हैट्रिक लगाई। भारत ने पहले मैच में जर्मनी को 3-2 से हराया था

☆  महिला प्रीमीयर लीग में  मुम्‍बई इंडियन्‍स ने यूपी वारियर्स को आठ विकेट से हराया

13 मार्च 2023

☆ झारखंड के गिरिडीह जिले के सरिया में मधुमक्खियों के हमले में युवक की मौत, कई घायल
• घटना सरिया अनुमंडल कार्यालय परिसर की है
• हालांकि परिजन ने मौत पर शंका जाहिर की

☆  जयमाला के दौरान दुल्हन के साथ सेल्फी लेने पर मचा बवाल, दुल्हा के पिता समेत आधा दर्जन लोग घायल
• घटना गिरिडीह जिला के बेंगाबाद प्रखंड की है.

☆  झारखंड विधानसभा में गूंजा 60:40 नाञ चलतो, 1932 की भैलो
• हाल ही में सरकार ने 2016 से पूर्व की व्यवस्था के अनुरूप नियोजन नीति को कैबिनेट से पास की है.

☆ संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण कल से शुरू हुआ
• इस चरण में कुल 17 बैठकें होंगी.
• यह सत्र 6 अप्रेल तक चलेगा

☆ कर्मचारी राज्य बीमा योजना देश के सभी जिलों में लागू होगी

☆ द. भारत की फिल्म आरआरआर के गीत नाटू-नाटू को ऑस्कर अवार्ड
• नाटू-नाटू का हिंदी वर्जन नाचो- नाचो, नाचो, वीर, नाचो है
• इस गीत के गीतकार चंद्राबोस और संगीतकार एमएम कीरावनी हैं
• जैसा की ज्ञात हो फिल्म आर आर आर एस राजामौली की तमिल फिल्म है.
• भारतीय डॉक्यूमेंट्री “द एलीफेंट व्हिस्परर्स” ने बेस्ट शॉर्ट डॉक्युमेंट्री श्रेणी में ऑस्कर जीतकर रचा इतिहास
•  तमिल भाषा की है यह फिल्म भारत के लिए पहला ऑस्कर जीता है
• हाथियों के जीवन पर आधारित है यह शाॅट डाक्यूमेंट्री
• चौथी बार ऑस्कर में भारत को मिला है पुरस्कार
• पहली बार 1983 में गांधी फिल्म के लिए भानु अथैया को बेस्ट कॉस्टयूम अवार्ड दिया गया था
• 1992 में भारतीय फिल्मकार सत्यजीत रे को मिला था लाइफटाइम अचीवमेंट आस्कर अवॉर्ड
• 2009 में स्लमडॉग मिलेनियर फिल्म के गीत “जय हो” को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में मिला था ऑस्कर अवार्ड

☆  दिल्ली के विधायकों के वेतन एवं भत्तों में 66% से अधिक की वृद्धि.
• दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी
• विधायकों की मासिक वेतन 90 हजार वेतन पहले मिलता था 54 हजार

☆  ओडिशा में जाजपुर जिले के चंडीखोले के समीप मिले तेरहवीं सदी के मंदिर के अवशेष
☆  भारत में 6% प्रतिवर्ष की दर से बढ़ रहे हैं बाघ
•  संसद में सरकार ने दी जानकारी, 2018 में की गयी बाघ जनगणना के अनुसार बाघों की संख्या भारत में 2967
• प्रत्येक साल 100 से अधिक बाघों की हो रही है मौत, इस साल भी अब तक 41 बाघों की हुई है मौत
• 10 से 12 वर्ष होता है बाघों की औसत जीवनकाल

☆  समलैंगिक विवाह को मान्यता बुनियादी महत्व का मुद्दा: सुप्रीम कोर्ट
• इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दिए जाने के अनुरोध वाली आचिका को पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ के पास भेज दिया है. कोर्ट ने कहा है कि यह मुद्दा बुनियादी महत्व का है.
☆  सेंसेक्स में 900 अंकों की गिरावट 5 माह के निचले स्तर पर पहुंचा
☆  पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
☆  रामचंद्र पौडेल ने नेपाल के राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ
• वे 78 वर्ष के हैं

■   खेल – कूद

☆ भारत टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत
• ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे हैं बॉर्डर-गवास्कर सीरिज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारतीय गेंदबाजों को पिच से कोई खास मदद नहीं मिली और टेस्ट मैच ड्रा हो गया.
• लेकिन टीम ने घरेलू परिस्थितियों में दबाव कायम रखते हुए 2-1 से सीरीज अपने नाम की.
• इस सीरीज जीत के साथ ही भारत लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है. जहां ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत का सामना होगा

14 मार्च 2023

☆  भोपाल गैस त्रासदी से संबंधित अधिक मुआवजे की मांग वाली केंद्र की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज
• जैसा की ज्ञात हो 1984 में भोपाल मेंक्षभोपाल गैस काण्ड में मिथाइलआइसोसाइनाइट (MIC) नामक ज़हरीली गैस का रिसाव हुआ था। जिसका उपयोग कीटनाशक बनाने के लिए किया जाता था.
• इस गैस रिसाव से 15 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे तथा लगभग 5 लाख लोग प्रभावित हुए थे.

☆  वरिष्ठ पत्रकार और अंतरराष्ट्रीय मामलों के जाने-माने विशेषज्ञ वेद प्रताप वैदिक का आज सुबह 78 साल की उम्र में गुड़गांव स्थित आवास पर निधन हो गया.
• 1944 में हुआ था जन्म, 1957 में हिंदी के लिए किया था सत्याग्रह,
• उन्होंने भारतीय विदेश नीति, अंग्रेजी हटाओ- क्यों और कैसे?, अफगानिस्तान में सोवियत-अमेरिकी प्रतिस्पर्धा, हिंदी का संपूर्ण समाचार पत्र कैसा हो जैसे प्रमुख पुस्तकें लिखी.
• उनके उपलब्धियों के लिए उन्हें रामधारी सिंह दिनकर शिखर सम्मान और मीडिया इंडिया सम्मान से सम्मानित किया गया था.

☆  विश्व के 100 सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली चौथे नंबर पर
• भारत के कुछ प्रदूषित शहरों में दिल्ली चौथे नंबर पर है इसके अलावा दरभंगा, दानापुर, नई दिल्ली, पटना, गाजियाबाद, धारूहेड़ा, छपरा, मुजफ्फरनगर, फैसलाबाद, ग्रेटर नोएडा बहादुरगढ़, फरीदाबाद और मुजफ्फरपुर जैसे शहर शामिल है.
• वहीं विश्व के प्रदूषित देशों में भारत आठवें नंबर पर है जबकि चाड -पहले, इराक- दूसरे, पाकिस्तान -तीसरे, बहरीन- चौथे, बांग्लादेश- पांचवें, बुर्किना फासो – छठे, कुबेर सातवें में नंबर पर है.

☆ शंघाई सहयोग संगठन का साझा बौद्ध विरासत पर पहला अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन नई दिल्ली में शुरू

☆  केंद्र सरकार ने मृतक दाता अंक प्राप्त करने के लिए पंजीकरण की पात्रता की अधिकतम उम्र 65 वर्ष को समाप्त कर दिया गया
• अब किसी भी आयु का व्यक्ति मृतदाता अंक प्राप्त करने के लिए पंजीकरण करा सकता है.
• आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार ने दी.

☆ केंद्र सरकार ने आश्वस्त किया है कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर का डाटा पूरी तरह से सुरक्षित है.
• लोकसभा में प्रश्न के उत्तर में लिखित जवाब में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने ये बातें कहीं.

☆ सरकार ने कहा है कि देश भर में कुल 4448 किसान उत्पादक संगठन एफपीओ से पंजीकृत है.

☆ राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड में नीट- पीजी 2023 के परिणाम घोषित किए

☆  एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा जादव ने दौड़ाई हाई स्पीड ट्रेन
• एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा जादव ने वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन कर अपने नाम एक और उपलब्धि जोड़ दिया है, वह इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन का संचालन करने वाली एशिया की पहली महिला बन गई है.
• 1988 से सुरेखा जादव चला रही है ट्रेन, वह भारत की पहली महिला ट्रेन ड्राइवर भी हैं.
• सुरेखा पश्चिमी महाराष्ट्र क्षेत्र में सतारा की रहने वाली है, उन्होंने अपनी उपलब्धियों के लिए राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अब तक कई पुरस्कार भी जीते हैं.
• जैसा की ज्ञात हो वंदे भारत भारत की सबसे हाई स्पीड ट्रेन है. इसे सेमी बुलेट ट्रेन भी कहा जाता है. यह ट्रेन पूरी तरह भारतीय टेक्नोलॉजी पर आधारित स्वदेशी निर्मित ट्रेन है. वर्तमान में यह चेयर का ट्रेन है इसमें केवल बैठने की सुविधा है.

☆ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन जामिया मिलिया इस्लामिया का नया कुलाधिपति चुना गया है, उनका कार्यकाल 5 वर्षों का होगा.

☆  तमिल लेखक मुरूगन बुकर की दौड़ में शामिल
• बुक कर के लिए नामित 13 उपन्यासों की सूची में मुरूगन की पुस्तक “पियरे” को भी शामिल किया गया है. अनिरुद्धन वासुदेवन ने 2016 में इसका तमिल से अंग्रेजी में अनुवाद किया था.

☆ कोविड-19 महामारी के 3 सालों बाद चीन खोलेगा पर्यटकों के लिए अपनी सीमाएं

■   खेल – कूद

☆ झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेग्रुप टूर्नामेंट में गुमला ने साहिबगंज को 175 रनों से हराया.
☆  बांग्लादेश ने तीसरे T20 मैच में भी विश्व चैंपियन इंग्लैंड को हराया
☆  महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जॉयंटस को 55 रन से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई.
☆  एचएस प्रनॉय आरक्षण ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल के दूसरे दौर में पहुंचे

15 March 2023

☆ आज विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जा रहा है इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं के अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है
☆  संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी और अडानी समूह के मामले पर तीसरे दिन भी स्थगित रहा.

☆  चार राज्यों में हरित राष्ट्रीय राजमार्ग गलियारा परियोजना के निर्माण के लिए भारत ने विश्व बैंक के साथ एक समझौता पर हस्ताक्षर किया
• यये राज्य हैं हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश, इन राज्यों में 50 करोड़ की ऋण सहायता से 781 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जाना है.

☆  केंद्र सरकार ने दलित ईसाइयों और मुसलमानों को अनुसूचित जाति का दर्जा प्रदान करने की संभावना के अध्ययन के लिए एक आयोग का गठन किया है.
• राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी गई

☆  भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (आधार) ने लोगों को अपने आधार में दस्तावेजों को निशुल्क ऑनलाइन अपडेट करने की अनुमति देने का निर्णय लिया है.
• यह सुविधा 15 मार्च से 14 जून तक उपलब्ध होगी.
• जो केवल myAadhaar पोर्टल पर ही निशुल्क उपलब्ध होगी.
• आधार केंद्र के माध्यम से यह अपडेट कराने पर 50 रू. का शुल्क देना जारी रहेगा
☆ हिंद महासागर में स्थित मलावी, मोजांबिक और मेडागास्कर में आए भीषण चक्रवात फ्रेडी से मरने वालों की संख्या 270 से अधिक हो गई है. जबकि 60 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हैं.
☆  अमेरिका ने मैक मोहन लाइन को भारत और चीन की अंतरराष्ट्रीय सीमा बताया, कहां- अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग.

■   खेल – कूद

☆ ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के भारत की महिला डबल्स में ट्रिसा जोली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी दूसरे दौर में पहुंच गई है.
☆  ओडिशा में चल रहे एफआईएच प्रो हॉकी लीग टूर्नामेंट के घरेलू चरण में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से पराजित किया

16 मार्च 2023

☆ संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही राहुल गांधी और अडानी समूह के मामले पर शोरगुल के कारण चौथे दिन भी स्थगित
☆  सिक्किम की राजधानी गंगटोक में आज से जी-20 के तहत बिजनेस-20 की बैठक शुरू हुई.
• मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने आज बताया कि इस बैठक के दौरान सिक्किम को जैविक खेती, पर्यटन, फार्मास्यूटिकल्स और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अपनी आर्थिक क्षमता दिखाने का अवसर मिलेगा.

■   खेल – कूद


☆ नई दिल्ली में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के पहले दौर में भारत के निखत जरीन अजरबैजान की अनाखानिम इस्माइलोवा को हराया

17 मार्च 2023

☆ 2 माह में राज्य के पदाधिकारियों व कर्मियों को कैशलेस स्वास्थ्य बीमा की सुविधा
• विधायक विनोद सिंह ने उठाया था मामला, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधानसभा में दिया जवाब
☆  भारत की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू आज केरल के तिरुवंतपुरम में कई विकास योजनाओं का उद्घाटन किया
☆  आरबीआई  के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि अमेरिका के बैंकिंग संकट का भारत की वित्तीय क्षेत्र पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा.

■   खेल – कूद

☆ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टीम पेन ने लिया संन्यास
• 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ लॉट्स में डेब्यू मैच खेला था, उन्होंने टेस्ट मैचों में लगभग 32 की औसत से 1534 रन बनाये

☆  वानखेडे में 11 साल बाद जीता भारत, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
• ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की श्रृंखला का पहले वनडे में भारत ने 5 विकेट से हरा दिया है

☆  मिडफील्डर हार्दिक सिंह और गोलकीपर सविता पूनिया को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला हॉकी खिलाड़ी चुना गया

18 मार्च 2023

☆ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया ऐलान 19 नए जिले और तीन नये संभाग बनाए जाएंगे
☆  उत्तर प्रदेश में लगी ग्रेन एटीएम, कार्ड धारक को 30 सेकंड में मिल रहा है अनाज
• उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जनकपुर इलाके में 15 मार्च को अनाज एटीएम स्थापित किया गया

☆  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत बांग्लादेश के बीच पहली ऊर्जा पाइप लाइन का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया

☆  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 256 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और 96 की आधारशिला रखी

☆  भारत में आज श्री अन्न का उत्पादन करने वाले प्रमुख देशों की मंत्री स्तरीय बैठक की आज नई दिल्ली में मेजबानी की
• इस बैठक में गायना, मारीशस, श्रीलंका, सुरीनाम, जांबिया के मंत्री और गांबिया, मालदीव और नाइजीरिया के उच्च स्तरीय प्रतिनिधि शामिल हुए.
• UNO ने वर्ष 2023 को मोटा अनाज वर्ष घोषित किया है.
• मोटा अनाज को श्री अन्न के नाम से भी जाना जाता है.

☆  पंजाब में मोबाइल नेटवर्क की इंटरनेट तथा एस एम एस सेवाओं पर कल तक के लिए रोक लगा दी है.
• इसमें बैंकिंग सेवा वॉइस कॉल और मोबाइल रिचार्ज सेवा शामिल नहीं है.
• एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि समाज के कुछ वर्ग सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर भड़काऊ सामग्री और अफवाह फैला रहे थे
☆  राजस्थान के करौली जिले के मंडरायल के पास चंबल नदी में डूबने से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लापता है.
• यह घटना तब घटी जब मध्य प्रदेश के शिवपुरी क्षेत्र से 17 पैदल श्रद्धालु कैला देवी मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे. नदी पार करते समय वे तेज धारा में बह गए, उनमें से 10 लोगों को बचा लिया गया है.

☆  फ्रांस में सेवानिवृत्ति की उम्र 62 से 64 साल की गई, विरोध में उतरे 17 लाख लोग
• फुल पेंशन पाने के लिए 43 साल की नौकरी की गई अनिवार्य
• जिनका सर्विस पीरियड 43 साल से कम है उन्हें नहीं देनी होगी पूरी पेंशन

■   खेल – कूद

☆ एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल की जैसी के नंबर को रिटायर करेगा आरसीबी
• रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु एबी डिविलियर्स क्रिस गेल्स द्वारा पहनी गई जस्सी के नंबर को रिटायर कर देगा
•  जब इन दोनों महान क्रिकेटरों को 26 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग टीम के “हॉल ऑफ फेम” में शामिल किया जाएगा
• आरसीबी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि जर्सी नंबर 17 जो एबी डीविलियर्स की है और जर्सी नंबर 333 क्रिस गेल्स की है दोनों जर्सी रिटायर्ड की जाएगी.
• 17 नंबर की जर्सी पहनने वाले डिविलियर्स ने आरसीबी के लिए 11 सत्र (2011 से 2021 तक) 156 मैचों में 4491 रन बनाए हैं.
• वहीं 333 नंबर की जर्सी पहनने वाले वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल्स ने आरसीबी के लिए 7 सत्र खेलें हैं.
• तीन मैचों की श्रृंखला में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर पहुंची

20 मार्च 2023

☆ झारखंड के 4000 सरकारी विद्यालय बनेंगे उत्कृष्ट: हेमंत सोरेन

☆  जापान के प्रधानमंत्री को कुशिदा फुमियो 2 दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे
• मुंबई – अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना के लिए ऋण और जापानी भाषा में सहयोग से जुड़े दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए

☆  लोकतंत्र पर राहुल गांधी की टिप्पणी और अडानी समूह के मुद्दे पर संसद में लगातार छठे दिन भी गतिरोध जारी

☆  नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने संसद में विश्वास मत हासिल किया

■   खेल – कूद

☆ महिला प्रीमियर लीग:- यूपी वाॅरियर ने गुजरात को हराकर प्लेऑफ का टिकट पक्का किया
☆ सैफ अंडर -17 महिला फुटबॉल:-
• भारत ने नेपाल को 4-1 से हराया
• झारखंड की शिवानी ने किया गोल
☆  न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पारी से हराकर सीरीज 2-0 से जीती
☆  खूंटी में आयोजित प्रथम हॉकी इंडिया जूनियर महिला  पूर्वी क्षेत्र हॉकी चैंपियन के तहत खेले गये एक मैच में झारखंड ने असम को 16-0 से रौंदा

21 मार्च 2023

☆  बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले को उम्र कैद की सजा, गिरिडीह कोर्ट का फैसला

☆  दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके
• ये झटके रात करीब 10:20 पर महसूस किए गए
• भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था

☆  बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा में 83.70% छात्र पास
• इंटर के तीनों संकाय में छात्राएं टॉपर

☆  हाईकोर्ट ने पूछा कैसे भागा अमृतपाल, पुलिस बोली कपड़े व हुलिया बदलकर भागा

☆  विमान बनाने वाली अमेरिकी कंपनी बोइंग ने कहा है कि भारत को अगले 20 साल में 30 हजार पायलट और 26 हजार मैकेनिक की जरूरत पड़ सकती है
☆  टाटा मोटर्स के वाहन 1 अप्रैल से 5 फ़ीसदी तक बढ़ेगी

☆  हाइड्रोजन संयंत्र के लिए सेना से एनटीपीसी ने किया करार
• सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक एनटीपीसी लिमिटेड की इकाई एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने भारतीय सेना के साथ एक समझौता किया है जिसके तहत वह सशस्त्र बलों के प्रतिष्ठानों में हरित हाइड्रोजन परियोजनाएं लगाएंगेलगाएंगे

☆  जापान ने G-7 हिरोशिमा शिखर सम्मेलन भारत को आमंत्रित किया

■   खेल – कूद

हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल के नाम पर स्टेडियम
• भारतीय हॉकी स्टार खिलाड़ी रानी रामपाल के नाम पर उत्तर प्रदेश के रायबरेली में स्टेडियम बनाया गया है और यह सम्मान पाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई है.
☆ एम्बाप्पे को फ्रांस की टीम ने बनाया कप्तान
• फ्रांस के स्टार स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे को फ्रांस की टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है.

☆  ओडिशा ने बिहार को 7-0 से और बंगाल ने असम को 4-2 से हराया
• खूंटी में आयोजित प्रथम हॉकी इंडिया जूनियर महिला एवं जूनियर पुरुष पूर्वी क्षेत्र हॉकी चैंपियन के तहत ये मैच खेले गये.

☆  WPL:- अपने अंतिम लीग मैच में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 4 विकेट से हराया

22 मार्च 2023

☆  वारंटी को पकड़ने गई थी पुलिस, पिता का आरोप 4 दिन के बच्चे को जवानों ने पैर से कुचल कर मार डाला,
• मामला झारखंड के गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड की है
• मुख्यमंत्री ने डीसी एसपी को दिया जांच करने का आदेश

☆  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रदान किए पद्म पुरस्कार
☆  राजस्थान विधानसभा ने राइट टू हेल्थ बिल किया पास
•  इमरजेंसी में इलाज का पैसा भी देगी राज्य सरकार
  पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान में 6.8 तीव्रता के भूकंप से 12 की मौत
☆  महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा तो उत्तर भारत में मना नव संवत्सर, नवरात्री व चैती चांद

■   खेल कूद

☆  ऑस्ट्रेलिया 21 रन से जीता, टीम इंडिया ने गंवायी सीरीज, काम ना आई विराट की अर्ध शतक की पारी
☆  डब्ल्यू पी एल: फाइनल मैच के सारे टिकट बिके

☆  कैंसर की जंग जीती नवरातिलोवा ने,
• महान टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा ने कहा है कि वह गले और स्तन कैंसर से उबर चुकी है.
• नवरातिलोवा 18 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन महिला चैंपियन हैं.
☆  भारत के सरबजोत सिंह ने आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुष के एयर पिस्टल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता

23 मार्च 2023

☆   दरोगा समेत छह जवान निलंबित, प्रभारी थानेदार हुए लाइन हाजिर
• मामला नवजात मामले में गैर इरादतन हत्या की एफ आई आर दर्ज
• यह मामला झारखंड के गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र का है जिसमें छापेमारी के लिए गयी पुलिस के बुट से नवजात के दबने का मामला के आरोप से जुड़ा है

☆  राहुल गांधी को 2 साल की सजा, सांसदी बचाने को मिला 30 दिनों का समय
• गुजरात के सूरत के ट्रायल कोर्ट ने राहुल को 2 साल की सजा सुनाई है
• मामला 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान का है जब कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली के दौरान राहुल ने कथित तौर पर कहा था कि सभी चोरों का उपनाम मोदी ही क्यों है.
• इसके बाद गुजरात से भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल के बयान को पूरे मोदी समुदाय का अपमान बताते हुए मामला दर्ज कराया था
• कई सांसद और विधायक हैं जिनकी सदस्यता जा चुकी है. उनमें हैं- इंदिरा गांधी, आजम खान, अब्दुल्लाह आजम, विक्रम सैनी, ममता देवी, खब्बू तिवारी,  कुलदीप सिंह सेंगर, अशोक चंदेल, अनिल कुमार साहनी, अनंत कुमार सिंह

☆  विश्व में पहली बार 3D प्रिंटर से तैयार राकेट ने भरी उड़ान
• एक रॉकेट ने अमेरिका से उड़ान भरी, हालांकि अपनी पहली उड़ान में यह राकेट अपनी कक्षा में पहुंचने में नाकाम रही,
• टेरान-1 अलवर नाम का यह राकेश फ्लोरिडा के केप कैनेवरल स्थित लार्ज पर स्थानीय समय के अनुसार 11:25 बजे उड़ान भरी उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद जमीन पर

☆  लोकसभा ने आज विपक्षी सांसदों हंगामे के बीच वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए लगभग 45 लाख करोड़ रुपये के व्यय को अधिकृत करने वाली अनुदान मांगों को ध्वनि मत से पारित कर दिया.

☆  भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत दूसरी सतत वित्त कार्य समूह की बैठक राजस्थान के उदयपुर में संपन्न हुई.

☆ भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष जे पी नड्डा ने तीन राज्यों में नये पार्टी प्रमुखों की नियुक्ति की है.
• सी पी जोशी को राजस्‍थान, मनमोहन सामल को ओडिसा  पार्टी के नए अध्‍यक्ष होंगे।
• वहीं बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी को बिहार का नया प्रदेश अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया है.

■ खेल- कूद

☆ भारत ने असम के तामुलपुर में आयोजित एशियाई खो-खो चैम्पियनशिप के महिला और पुरूष दोनों वर्ग के खिताब जीता.
•  भारत ने नेपाल को महिला वर्ग में एक पारी और 33 अंक से जबकि पुरुष वर्ग में भी नेपाल को ही पारी और छह अंक से हराकर खिताब जीता.

☆ मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रहे आई.एस.एस.एफ. निशानेबाजी विश्व कप चैंपियनशिप के दूसरे दिन आज भारत ने एक रजत और एक कांस्य पदक जीता.
• भारत के वरुण तोमर और रिदम सांगवान ने 10 मीटर एयर राइफल मिकस्‍ड टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता.
• वहीं इसी स्‍पर्धा में विश्व चैम्पियन रुद्राक्ष पाटिल और राजू नर्मदा नितिन ने कांस्य पदक जीता

☆  सिंधु और प्रणय स्विस ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में

■ आर्थिक जगत की खबरें:-

• बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍चेंज का सेंसेक्‍स आज 289 अंक घटकर 57 हजार नौ सौ 25 पर बंद हुआ.
• उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 75 अंक घटकर 17 हजार 77 दर्ज हुआ.
• अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में एक डॉलर की तुलना में रूपया आज 40 पैसे मजबूत होकर 82 रूपये 26 पैसे पर बंद हुआ.
• अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत घटकर 76 डॉलर 53 सैंट प्रति बैरल के आस पास चल रही थी.

24 मार्च 2023

☆  आज से 29 मार्च तक झारखंड के सभी प्रखंडों में लगेगा स्वास्थ्य मेला

☆  गृहमंत्री अमित शाह ने आज बेंगलुरु में ‘मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा’ पर क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की.

☆  सूरत कोर्ट के 2 साल के सजा के बाद राहुल गांधी की गई संसद सदस्यता, चुनाव लड़ने पर भी संशय

☆  समान काम के बदले समान वेतन क्यों नहीं दिया जा सकता है: सुप्रीम कोर्ट
• पारा शिक्षकों की स्पेशल लीव पिटिशन पर सुनवाई, झारखंड सरकार को नोटिस
• प्रार्थी ने झारखंड हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती, हाईकोर्ट ने राहत देने से किया था इंकार
• उल्लेखनीय है कि प्रार्थी सुनील कुमार यादव एवं अन्य की ओर से सुप्रीम कोर्ट है एसएलपी दायर की गई है, उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट के 16 दिसंबर 2022 के फैसले को चुनौती दी है, झारखंड हाईकोर्ट ने टेट उत्तीर्ण पारा शिक्षकों की सेवा समायोजन (नियमतीकरण) और वेतनमान के मामले में राहत देने से इंकार कर दिया था. साथ ही हाईकोर्ट ने पारा शिक्षकों की ओर से दायर 112 याचिका को खारिज कर दिया था. पारा शिक्षकों ने कहा था कि लगभग 65000 पारा शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी. पारा शिक्षक के रूप में 15 वर्षों से अधिक समय से वह लगातार सेवा दे रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा गया था कि उन्हें समान काम के लिए समान वेतन अर्थात सहायक शिक्षकों के समान वेतन मिलना चाहिए.

☆  केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशन भोगियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ा, ये महंगाई भत्ता अब 38% से बढ़कर 42% हो गया है.
•  केंद्रीय सरकार के 47 पॉइंट 5 लाख कर्मचारियों और 69 पॉइंट 7 600065 लोगों को लाभ होगा
☆  छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से 8 नक्सली किए गए गिरफ्तार

■   खेल कूद

☆  पीवी सिंधु बाहर सात्विक- चिराग की जोड़ी स्विस ओपन के क्वार्टर फाइनल में
☆  प्रथम हॉकी इंडिया पूर्वी क्षेत्र हॉकी चैंपियनशिप में बिहार ने असम को चाहिए एक गोल से हराया
☆  आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में रुद्राक्ष को कांस्य पदक
☆  अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेन मेसी ने किया कैरियर का 800 वां गोल

25 मार्च 2023

☆   बेतला टाइगर रिजर्व में बाघ ने 3 लोगों पर किया हमला
• घायलों का सदर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है

☆ हर मंगलवार को बंद रहेगा बेतला नेशनल पार्क
• भारत सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के राष्ट्रीय व्याध्र संरक्षण प्राधिकरण के निर्देश पर बेतला नेशनल पार्क हर मंगलवार को बंद रहेगा.
• इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है

☆  वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कामकाज की समीक्षा की.

☆   केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (.CBI) ने आज नई दिल्ली में रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पूछताछ की है.

☆  पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले जम्‍मू कश्‍मीर में विस्‍थापित लोगों के संगठन एस ओ एस इंटरनेशनल के एक प्रतिनिधिमंडल ने जम्‍मू-कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा से आज जम्‍मू के राजभवन में मुलाकात की.

☆  मणिपुर के चार और थाना क्षेत्रों से सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम 1958 के अन्तर्गत अशांत क्षेत्र का दर्जा हटा लिया गया है.

☆  खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने फिर बदला हुलिया बचने के लिए पगड़ी भी उतारे
☆  श्रीकांत वेंकटचारी रिलायंस के अगले CFO  होंगे
☆  वन वेब के 36 उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए उल्टी गिनती शुरू

■  खेल – कूद

☆  नई दिल्ली में चल रहे विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में नीतू घणघस और स्वीटी बूरा ने स्वर्ण पदक जीते.
☆ इस्ट जॉन हाॅकी:-  झारखंड महिला और पुरुष दोनों वर्ग के फाइनल में पहुंचा
☆ न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पहले वनडे में 198 रन से हराया
☆ अफगानिस्तान ने T-20 में पहली बार पाकिस्तान को हराया
☆ कल मिलेगा डब्लू पि एल का पहला चैंपियन,
•दिल्ली और मुंबई के बीच होगा फाइनल की भिड़त

26 मार्च 2023

☆ मन की बात कार्यक्रम में आज प्रधानमंत्री ने महाराष्‍ट्र की सुरेखा यादव का जिक्र किया.
• ये एशिया की पहली महिला लोको पायलट हैं सुरेखा यादव वंदेभारत एक्‍सप्रेस की भी पहली महिला लोको पायलट भी बनी हैं.
• मन की बात का यह 99 कड़ी थी, जैसा की ज्ञात हो 3 अक्टूबर 2014 को पहली बार मन की बात का कार्यक्रम शुरू हुआ था.

☆  भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे होटल में पाई गई मृत

☆  मनरेगा में अब  मजदूरी 18 रूपये बढ़ी, झारखंड में मिलेंगे अब 255 रू
• केंद्र सरकार ने मनरेगा मजदूरों की मजदूरी बढ़ा दी है.
• झारखंड में मनरेगा मजदूरों की मजदूरी 210 रू. से बढ़ाकर 228 रू. कर दी गई है, यानी केंद्र की ओर से यहां मनरेगा मजदूरी में कुल 18 रू. की बढ़ोतरी की गई है. फिलहाल झारखंड में मनरेगा मजदूरों को कुल ₹237 मजदूरी मिलती है इसमें ₹27 राज्य सरकार की ओर से दिए जाते हैं जबकि ₹210 केंद्र सरकार की ओर से मिलते हैं. इस प्रकार झारखंड में अब एक मजदूर को ₹255 मिलेंगे.

☆  इसरो ने लांच किया ब्रिटेन के 36 उपग्रह, विश्व के हर कोने में मिलेगी स्पेस अधारित ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा

☆  माफिया अतीक अहमद को गुजरात जेल से ले गई थी पुलिस उत्तर प्रदेश

■   खेल कूद

☆  नई दिल्ली में चल रहे विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत ने चार स्वर्ण पदक जीतकर 2006 के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को दोहराया है.
• भारतीय मुक्केबाज निखत जरीन और लवलीना बोरगोहेन ने आज गोल्डन पंच लगाया.

☆  विश्व युवा चैंपियनशिप में भारोत्तोलको को दो कांस्य पदक
☆  WPL का फाइनल:- दिल्ली कैपिटल्स को हराकर मुंबई इंडियंस बनी पहली डब्लू पी एल चैंपियन
• फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया
•  दिल्ली के 132 रनों के जवाब में मुंबई की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 3 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर विजेता बनी.
• फाइनल में मुंबई की नेट सीवर ब्रंट ने नाबाद 60 रनों की पारी खेली, जबकि कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने 37 रन बनायी.

27 मार्च 2023

☆  अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज पहुंची उत्तर प्रदेश की पुलिस
☆  देश में स्थापित होंगे पांच आदर्श वेद विद्यालय
☆  लालू की याचिका पर नोटिस देने से कोर्ट का इनकार
☆  लालू यादव बने दादा, गोद में पोती देख खिल उठा चेहरा

☆  झारखंड कैबिनेट का फैसला: बहुमंजिला इमारतों में कॉमन टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर अनिवार्य

☆  68 वीं बीपीएससी पीटी में नेगेटिव मार्किंग का दिखा असर, 113 से घट कर रह गया 91 कट ऑफ मार्क
☆  कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए मुंबई के कई अस्पतालों में फिर से चालू किए गए कोविड-19 वार्ड
☆  राहुल गांधी के समर्थन में उतरे विपक्षी नेता, काले कपड़े पहन कर पहुंचे संसद भवन

■   खेल कूद

☆ आइपीएल:- चोटिल श्रेयस अय्यर के जगह केकेआर ने नीतीश राणा को कप्तान बनाया
☆  अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत, पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीती,
• अफगानिस्तान में एक और शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे T-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पाकिस्तान टीम को 1 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की
☆  अलगाववादी अमृतपाल सिंह के नेपाल में छिपे होने की आशंका

28 मार्च 2023

☆  रामनवमी पर झारखंड में 13000 फोर्स की तैनाती, 6 जिलों में विशेष सतर्कता
☆  पूर्व सांसद अतीक अहमद को हत्या के केस में उम्र कैद की सजा
• एक दिन पहले ही अतीक अहमद गुजरात के जेल से लाया गया था प्रयागराज

☆  सरना धर्म गुरु व झारखंड आंदोलनकारी डॉक्टर प्रवीण उरांव का हॉट अटैक से निधन

☆  पीएफ पर ब्याज दर बढ़ी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ ने मंगलवार को अपनी बैठक में कर्मचारी भविष्य निधि पर 2022-23 के लिए ब्याज दर में मामूली रुप से बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत करने का निर्णय लिया

☆  स्कूली शिक्षकों की भर्ती के लिए बने स्वायत्त शिक्षक भर्ती बोर्ड
• संसद की एक समिति ने राज्यों के स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि कई प्रदेशों में इसकी भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है

☆  ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर सभी वादों को जोड़ने वाली याचिका पर सुनवाई 21 अप्रैल को

■   खेल कूद

☆  यूरोक्वालिफायर:- फ्रांस के लिए बेंजामिन ने दागा विजयी गोल
☆  आखरी T-20 मैच में पाकिस्तान ने 66 रन से अफगानिस्तान को हराया

29 march 2023

☆  कर्नाटक में बजा चुनावी बिगुल
• 10 मई को एक ही चरण में होंगे चुनाव, 13 मई को आएगा परिणाम

☆ केन्द्र सरकार ने राज्यसभा में बताया कि विभिन्न जेलों में 472 कैदी हैं जिन्हें मौत की सजा सुनाई गई है
•  उत्तर प्रदेश में 67, बिहार में 46, महाराष्ट्र में 44, मध्य प्रदेश में 39, पश्चिम बंगाल में 37, झारखंड में 31, कर्नाटक में 27
आंकड़ा:- 31 दिसंबर 2021 के आधार पर है

☆  राजस्थान में राइट टू हेल्थ के खिलाफ सड़क पर उतरे अब सरकारी डॉक्टर
• कुछ दिन पहले ही राजस्थान विधानसभा में राइट टू हेल्थ बिल पास हुआ था.
☆  राहुल गांधी की दोषसिद्धि को चुनौती देने वाली याचिका जल्द होगी दायर

☆  होशियारपुर में छीपा है अमृतपाल, पुलिस चला रही सर्च ऑपरेशन
☆  मशहूर कलाकार विवान सुंदरम नहीं रहे, उनकी पेंटिंग रही चर्चित

30 march 2023

☆  मध्यप्रदेश के इंदौर में मंदिर की बावड़ी की छत गिरने से 13 लोगों की मौत,
• राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दुख पर व्यक्त किया
• हादसे में 17 लोगों को बचा लिया गया है
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाखा और घायलों को 50-50 हजार की मुआवजा देने की घोषणा की

☆  देश भर में आज पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ रामनवमी पर्व मनाया जा रहा है

☆  गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया
• इसके तहत उन्होंने हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में 95 संयुक्त कृषि सहकारी समिति, 95 जन औषधि केंद्र और 95 जन सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया

☆  अमेरिका ने विदेशी कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए H-1 बी वीजा धारकों के जीवनसाथी को अमेरिका में काम करने की अनुमति दी

☆  रक्षा मंत्रालय ने अगली पीढ़ी के तटीय मोबाइल ब्रह्मोस मिसाइल की खरीद के लिए ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं
• जिसकी लागत 1700 करोड़ रुपए से अधिक है

■   खेल कूद

☆  भारत की टेनिस स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत मैड्रिड मास्टर बैडमिंटन टूर्नामेंट के सिंगल्स क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे

31 march 2023

☆  सरकार ने विदेश व्यापार नीति 2023 की घोषणा की
•  वर्ष 2030 तक देश का निर्यात 20 खरब तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया

☆  गृह मंत्री अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस से बात कर राज्य में हालात का जायजा लिया.
• हावड़ा में कल रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई थी

☆  उधर मुंबई पुलिस ने मालवणी इलाके में रामनवमी के जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच हुई झड़प के सिलसिले में 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया है
• कल रात कुछ लोगों ने जुलूस में चल रहे डीजे की तेज आवाज पर आपत्ति जताई थी.
• इसके बाद झड़प के दौरान पथराव किया गया जिससे  इलाके में दहशत फैल गयी

☆  जी-20 कृषि कार्य समूह की प्रतिनिधि बैठक आज चंडीगढ़ में संपन्न हो गई

■   खेल कूद

☆  पीवी सिंधु मेड्रिड स्पेन मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची,
• वहीं पुरुष सिंगल में किदांबी श्रीकांत हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए

☆  आईपीएल के 16 वें संस्करण का हुआ शुभारंभ.
• पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच
• उद्घाटन मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया

☆ आर्थिक जगत

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज एक हजार 31 अंक बढ़कर 58 हजार नौ सौ 92 पर बंद हुआ.
• उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दो सौ 79 अंक बढ़कर 17 हजार 360 दर्ज हुआ.
• अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में एक डॉलर की तुलना में रुपया 16 पैसे मजबूत होकर 82 रुपये 18 पैसे पर बंद हुआ.
•••••••••••••••••••••••
स्रोत:- प्रभात खबर, हिन्दुस्तान, आकाशवाणी समाचार
_______________________________________

वेबसाइट को सब्सक्राइब करने के लिए घंटी को दबाएं. जिससे पोस्ट के साथ ही आपके मोबाइल पर notification पहुंच जाएगी.
————
• सुझाव और जानकारी इस E mail पर भेजें
dangimp10@gmail.com

____________________________________

इसे भी जानें

february 2023 current affairs

JANUARY 2023 करेंट अफेयर्स

दिसम्बर 2022 करेंट अफेयर्स
नवंबर 2022 करेंट अफेयर्स

अक्टूबर 2022 करेंट अफेयर्स

सितंबर 2022 करेंट अफेयर्स

अगस्त 2022 करेंट अफेयर के लिए यहां क्लिक करें

अगस्त 2022 से महत्वपूर्ण आब्जेक्टिव क्वेश्चन (MCQs)

जुलाई 2022 करेंट अफेयर के लिए यहां क्लिक करें

जूलाई 2022 से महत्वपूर्ण आब्जेक्टिव क्वेश्चन (MCQs)

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल आब्जेक्टिव क्वेश्चन (MCQs)

भारत के प्रधानमंत्री

पठार क्या है, प्रकार एवं वितरण

विश्व के प्रमुख मैदान

देशांतर रेखा क्या है यह कैसे खींची जाती है पुरी जानकारी

पलाल फूल के प्रकार और औषधीय प्रयोग

विश्व के जलधारा का संपूर्ण वर्णन चित्रों सहित

भारतीय संविधान से महत्वपूर्ण 50 mcqs

राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर का जीवन परिचय

आधुनिक भारत के महान वैज्ञानिक

रामदयाल मुंडा का जीवन परिचय

झारखंड आंदोलन के प्रेणता शहीद निर्मल महतो

कंप्यूटर 50 objective questions

डाॅ. अब्दुल कलाम का जीवन परिचय

तमासिन जलप्रपात कैसे पहुंचे

स्वास्थ्य से 25 प्रश्नोत्तरी

झारखण्ड के नेशनल पार्क और अभयारण्य

चिपको आंदोलन क्या है, what is chipko movement

ग्रहण क्या है सूर्य और चन्द्र ग्रहण कैसे लगता है

Class 9th civics

Class 10th Economics

तमासिन जलप्रपात,  चतरा

झारखंड की सबसे ऊंची चोटी पारसनाथ की पहाड़ी

झारखंड के नेशनल पार्क और अभयारण्य

झारखंड स्थापना आंदोलन का इतिहास

उसरी वाटरफॉल, गिरिडीह झारखंड कैसे पहुंचे

गिरिडीह जिला कब और कैसे बना

झारखंड जनगणना 2011 इंपोर्टेंटMCQ इन हिंदी

झारखंड टॉप 50 gk

Nobel prize winner 2020

भारत के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल

भारत में कागजी नोट

इसे भी देखें

 lesson plan: भूगोल विषय में कितने पाठ योजना हो सकता है•  Learnytic app कैसे इंस्टाल और डाउनलोड करें• भारत में विभिन्न समुदाय ने वन्य प्राणियों की रक्षा में किस प्रकार योगदान दिया है• तीन धर्म का संगम स्थल भद्रकाली, ईटखोरी• झारखंड की सबसे ऊंची चोटी पारसनाथ का वीडियो• झारखंड का दूसरा सबसे ऊंचा वाटरफॉल हुंडरू• भारत में सिक्के (Coin) की कहानी

• रेल की पटरी पर पत्थर क्यों होते हैं•  चांद पर मनुष्य पहली बार कैसे पहुंचा• हुंडरू जलप्रपात रांची• विश्व के new 7 wonder• हमारा ब्रह्माण्ड कितना बडा़ है चांद के आगे क्या होगा

 उसरी वॉटरफॉल गिरिडीह

 पपीते के लाभकारी गुण

• 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2000 के एक नोट छापने में कितना खर्च आता है सामाजिक विज्ञान का महत्व और अर्थ• class 10th geography

_____________________________________

प्रस्तुतीकरण
www.gyantarang.com

Leave a Comment