December 2022 Current Affairs | दिसंबर 2022

December 2022 Current Affairs | दिसंबर 2022 करेंट अफेयर्स

December 2022 Current Affairs डेट बाई डेट देखने जा रहे हैं. जो जानकारी की दृष्टि से प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है. नागालैंड में हॉर्नबिल महोत्सव जी-20 की शेरपा बैठक भारत में, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव उपरांत सरकारों का गठन, नौवां आयुर्वेद सम्मेलन गोवा में शुरू, कुर्मी जातियों द्वारा दिल्ली में अनुसूचित जनजाति में शामिल होने के लिए प्रदर्शन, बिहार में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत, अर्जेंटीना ने फ्रांस को हरा जीता विश्व कप फुटबॉल का खिताब, ईशान किशन ने एकदिवसीय मैच में ठोका पहला दोहरा शतक, रणजी ट्रॉफी में पहली बार महिला अंपायर जैसी खबरों से छाया रहा है. अब शुरू करते हैं Date By Date समाचार.

1 दिसंबर:-

? आज विश्व एड्स दिवस है.
? उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नागालैंड में हार्नबिल महोत्सव का उद्घाटन किया.
• इस महोत्सव की थीम “दिस इज नागालैंड” है.
? केंद्र सरकार ने एफएम रेडियो चैनलों को मादक पदार्थों, हथियारों, गैंगस्टर और बंदूकों के प्रचार करने वाले कार्यक्रमों के प्रसारण को बंद करने की सलाह दी.
? राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन के अनुसार 2010 से 2021 के बीच एचआईवी संक्रमण की वैश्विक स्तर पर औसतन 32% की गिरावट हुई है, जबकि भारत में यह वार्षिक गिरावट दर 46% है.

2 दिसंबर:-

? रेलवे की यात्री सेवा क्षेत्र की आमदनी में इस वर्ष 76% तक की बढ़ोतरी हुई है.
? सौराष्ट्र ने महाराष्ट्र को पांच विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी जीती.
• क्रिकेट की घरेलू इस फाइनल मैच में महाराष्ट्र ने 248 रन बनाये. जवाब में सौराष्ट्र की टीम 47 ओवरों में जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए.
• जैसा की ज्ञात हो सौराष्ट्र ने 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा किया

3 दिसंबर:-

? राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने नई दिल्‍ली में अन्‍तर्राष्‍ट्रीय दिव्‍यांगजन दिवस के अवसर पर वर्ष 2021 और 2022 के लिए राष्‍ट्रीय दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण पुरस्‍कार प्रदान किये.
? भारतीय निशानेबाज रूद्रांक्ष पाटिल ने मिस्र में  आईएसएसएफ प्रेसिडेंट्स कप जीता.

4 दिसंबर:-

? भारत की अध्यक्षता में जी – 20 की पहली शेरपा बैठक राजस्थान के उदयपुर में आज शाम शुरू हुआ.
? बांग्लादेश देश ने पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भारत को 9 विकेट से हरा दिया.
• भारत पहले खेलते हुए 186 रन ही बना सका था.

5 दिसंबर:-

? गुजरात में अंतिम चरण के मतदान में 60% मतदान हुआ.
• गुजरात और हिमाचल प्रदेश में मतगणना 8 दिसंबर को.
? अधिकांश एग्जिट पोल में गुजरात विधानसभा चुनाव में BJP की प्रचंड जीत की भविष्यवाणी की है. वहीं हिमाचल प्रदेश में BJP और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर की संभावना बताई गयी है.
? सरकार ने मोटे अनाज के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए आज नई दिल्‍ली में मोटा अनाज–पोषक आहार सम्मेलन आयोजित किया गया.

6 दिसंबर:-

? फीफा विश्व कप फुटबॉल:-
• कोरिया को 4-1 से हरा ब्राजील 14 वीं बार फिर बतायेंगेक्वार्टर फाइनल में
? आदित्य मित्तल बने भारत के 77 वें शतरंज के ग्रेंडमास्टर
? दक्षिण अमेरिका के कोलंबिया में जमीन धंसने से 34 लोगों की मौत.
• नौ व्यक्तियों को आज सुरक्षित निकाला गया.
? विश्व बैंक ने भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बने रहने का अनुमान व्यक्त किया है.

7 दिसंबर:-

? गिरिडीह में साइबर आपराधिक की करतूत गिरिडीह DSO का आइडी हैक कर हैकर ने बनाया 2500 राशन कार्ड
? शिक्षा विभाग ने 11 जिला के शिक्षकों को दिया जिला बदलने का अवसर
? दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को स्पष्ट बहुमत मिला है.
? संसद का शीतकालीन सत्र आज से
• यह सत्र 29 दिसंबर तक चलेगा.
? ढाका में दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश ने भारत को 5 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजय बढ़त बनाई.

8 दिसंबर:-

? गुजरात और हिमाचल प्रदेश का विधानसभा चुनाव का परिणाम
• गुजरात में भाजपा ने रिकार्ड तोड़  182 में 156 सीटें जीती.
• 1985 में कांग्रेस ने 149 सीटें जीत रचा था इतिहास, तब माधव सिंह सोलंकी थे मुख्यमंत्री.
• भूपेंद्र पटेल है गुजरात के मुख्यमंत्री
• कांग्रेस को मात्र 17 सीटों से संतोष करना पड़ा.
• वहीं आप पार्टी को पांच, समाजवादी पार्टी को एक तथा तीन सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की.
◇ उधर हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की वापसी हुई है
• 68 में से 40 सीटें जीत पूर्ण बहुमत हासिल की है.
• BJP को 25 सीटें मिली
• तीन सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गये, वहीं आप पार्टी का खाता भी न खुला.
• सत्ताधारी BJP के 11 में से आठ मंत्री चुनाव हार गये.
? उत्तर प्रदेश के मैनपुरी सीट से समाजवादी पार्टी के डिंपल यादव ने जीत हासिल की है जबकि रामपुर विधान सीट पर पहली बार BJP की जीत हुई है.

9 दिसंबर:-

? बंगाल की खाड़ी में चक्रवात मन-दौस सक्रिय हुआ.
? त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में सीमा सुरक्षा बल और सीमा रक्षक- गार्ड बंग्‍लादेश के महानिरीक्षकों का सम्‍मेलन आज संपन्‍न हो गया.
? केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि देश भर में अगले वर्ष 15 अगस्त तक 1000 खेलो इंडिया केंद्र खोले जाएंगे.
? नौवां आयुर्वेद सम्‍मेलन आज से गोवा में शुरू हुआ.

10 दिसंबर:-

? सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री और मुकेश अग्निहोत्री उपमुख्यमंत्री होंगे. शपथ ग्रहण समारोह कल.
• वहीं भूपेंद्र पटेल सोमवार 12 दिसम्बर को गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
? देश के सबसे बडे बिजनेस जेट टर्मिनल का कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उद्घाटन.
? तीसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने बांग्लादेश को 227 रन से हराया.
• ईशान किशन ने सबसे तेज दोहरा शतक लगाया वहीं विराट कोहली ने अपना 44 शतक भी जड़ा.
• ईशान किशन ने 126 गेंदों पर दोहरा शतक लगाया
• भारत 8 विकेट पर 409 रन बनाया

11 दिसंबर:-

? हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के 15 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. जबकि मुकेश अग्निहोत्री को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने दिलाई.
? जैक बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक और इंटर की परीक्षा-2023 होली बाद, प्रैक्टिकल फरवरी में

12 दिसंबर:-

? अनुसूचित जनजाति (ST) की मांग को लेकर दिल्ली में कुरमी/कुड़मी का प्रदर्शन
? भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

13 दिसंबर:-

? देश में लगभग 38 करोड़ सक्रिय जन धन खाते हैं और इनमें से केवल 10 लाख 79 हजारजन धन खाते डुप्लीकेट हैं.
• राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत कराड ने कहा कि 30 नवंबर 2022 तक देश में 47 करोड़ 57 लाखसे अधिक जन धन खाते खोले गए हैं.

? भारत आज वर्ष 2001 में संसद भवन पर हुए हमले में प्राण न्‍यौछावर करने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दिया.

? रामगढ़ विधायक ममता देवी (कांग्रेस) को पांच साल की सजा
• यह मामला 29 अगस्त 2016 गोला गोलीकांड का है. जब उग्र प्रदर्शनकारियों पर पुलिस को 47 राउंड गोली चलानी पड़ी थी. जिसमें दो की मौत और आठ घायल हुए थे.

? मराठी लेखिका से वापस लिया पुरस्कार
• कोबाड गांधी के संस्मरण के अनघा लेले द्वारा किये गये मराठी अनुवाद को दिया गया पुरस्कार वापस ले लिया है.
• सरकार ने कोबाड गांधी की “फ्रैक्चर्ड फ्रीडम : ए प्रिजन मेमाॅयर’ के लिए पुरस्कार देने की घोषणा की थी.

? रणजी ट्राफी में पहली बार महिला अंपायर
• वृंदा राठी, जननी नारायण और गायत्री वेणुगोपालन आज से अंपायर की भूमिका में शामिल होगी

14 दिसंबर:-

? संसद ने आज नई दिल्‍ली अंतर्राष्‍ट्रीय मध्‍यस्‍थता केन्‍द्र- संशोधन विधेयक-2022 पारित किया.
• मध्यस्थता केंद्र को संस्थागत बनाया.
• संविधान – अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आदेश दूसरा संशोधन विधेयक भी संसद ने आज पारित कर दिया है.
• राज्‍यसभा ने विधेयक को आज मंजूरी दे दी.

? बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्‍या बढकर 25 हो गई है.
• जबकि कई अब भी अस्पताल में भर्ती हैं.
• इस विषय पर बिहार विधानसभा में आज काफी हंगामा भी हुआ.
• जैसा कि ज्ञात हो 2016 में बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने शराब की बिक्री और उसे पीने पर प्रतिबंध लगा दिया था.

? बंगलादेश के चट्टगांव में भारत ने बांग्‍लादेश के साथ पहले क्रिकेट टेस्‍ट के पहले दिन 6 विकेट पर 278 रन बना लिये हैं.
• पहले दिन की खेल समाप्ति पर श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर क्रीज़ पर थे.
• चेतेश्‍वर पुजारा ने 90 और ऋषभ पंत ने 46 रन का योगदान दिया.

? फीफा विश्व कप फुटबॉल
• पहले सेमीफाइनल में अर्जेन्टीना ने क्रोएशिया को हराया

? पहले रणजी मैच में ही अर्जुन तेंदुलकर ने जड़ा शतक
• पिता के रिकार्ड की बराबरी
• महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी पहले रणजी मैच में जड़ा था शतक

15 दिसंबर:-

? केन्द्र सरकार झारखंड में अवैध खनन का करायेगी सर्वेक्षण
? अंतिम राफेल पहुंचा भारत
• भारत का ये 36 वां राफेल विमान है.
? फिफा विश्व कप फुटबॉल
• सेमीफाइनल में फ्रांस ने मोरक्को को हराया

16 दिसंबर:-

? विजय दिवस आज
• आज ही के दिन 1971 में भारतीय सेना ने 93 हजार पाकिस्तान सेना को आत्म समर्पण के लिए बाध्य किया था.
• आज ही के दिन पूर्वी पाकिस्तान से बांग्लादेश का उदय हुआ था.

? नेपाल – भारत सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास आज से भारत नेपाल सीमा के पास रूपनदेही के सालझंडी में

? झारखंड उच्च न्यायालय का फैसला जेएसएससी परीक्षा संचालन संशोधन नियमावली असंवैधानिक
• झारखंड में नियुक्तियों के लिए झारखंड से ही मैट्रिक-इंटर पास होने की बाध्यता की नियमावली निरस्त,
• इस फैसलें से 11 हजार पदों के लिए चल रही नियुक्ति प्रक्रिया रद्द हो गयी
• रिम्स और एम एस एल में हुई नियुक्तियां भी रद्द
• इधर jssc ने परीक्षा कैलेंडर वापस ले लिया है.

? राउरकेला (ओडिशा) में देश का सबसे बड़ा हाॅकी स्टेडियम  बन कर लगभग तैयार
• वीर बिरसा मुंडा अंतर्राष्ट्रीय हाॅकी स्टेडियम में  FIH पुरुष हाॅकी विश्वकप 2023 का उद्घाटन मैच 13 जनवरी को खेला जाना है.

? रणजी ट्राफी मैच
• केरल ने झारखंड को 85 रन से हराया

17 दिसंबर:-

? विश्व कप फुटबॉल
• मोरक्को को हरा क्रोएशिया तीसरे स्थान पर

18 दिसंबर:-

? साहिबगंज में लव जेहाद का एक और मामला आया सामने आया.
• दिलदार अंसारी ने पत्नी रेबिका पहाडिन के वाडी को 25 से अधिक टुकड़े में काटा.
• पुलिस ने किया गिरफ्तार

? भारत की सरगम कौशल बनी मिसेज वर्ल्ड – 2022
• 63 देशों की प्रतिनिधियों को पिछे छोड़ जीता खिताब

? स्वदेश में निर्मित युद्धपोत आइ एन एस मोरमुगाओ को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया.

? फिफा विश्व कप फुटबॉल -2022
• अर्जेन्टीना फ्रांस को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर तीसरी बार जीता खिताब
• निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें 3-3 गोल से बराबरी पर रही थी.
• अर्जेंटीना के कप्तान लियोन मैसी के लिए यह यह एतिहासिक क्षण था. और संभवतः अंतिम विश्व कप भी.
• मैसी विश्व कप में सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी बने हैं.

? कुलदीप यादव के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में 188 रन से हरा दिया.

? जेएससीए अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट
• कोडरमा ने जमशेदपुर को हराया

19 दिसंबर:-

? लोकसभा ने समुद्री दस्युता रोधी विधेयक 2019 को पारित कर दिया है.
• इस विधेयक के प्रावधान के अनुसार समुद्र में लूटपाट को रोकना है.
? रॉयल थाई नौसेना का युद्धपोत तूफानी समुद्रमें डूबा, 31नाविक लापता.
? महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र उपराजधानी नागपुर में शुरू हुआ.

20 दिसंबर:-

? कृषि मंत्रालय से संसद सदस्यों के लिए मोटा अनाज फूड फेस्टिवल आयोजित कर रही है.
• जैसा की ज्ञात हो संयुक्त राष्ट्र ने भारत एक प्रस्ताव को पारित कर वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित किया है.
? केंद्र सरकार ने आज देश के राज्य और जिला के लिए सामाजिक प्रगति सूचकांक SPI जारी किया.
• पुदुचेरी, लक्षदीप और गोवा श्रेष्ठ कार्य प्रदर्शन करने वाले राज्य हैं.
• वहीं झारखंड और बिहार सूचकांक में सबसे नीचे है.
? पांचवीं स्वदेश निर्मित स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी ‘वागीर’ भारतीय नौसेना में शामिल की गई.

21 दिसंबर:-

? कश्मीर में तापमान जमाव बिंदु से 40°c नीचे गया.
• इसके साथ ही घाटी में चिल्लई कलान (चिल्ला – ए – कलां) की शुरुआत हो गयी है. यह अवधि  21 दिसंबर से शुरू होती है और 31 जनवरी तक चलती है.

22 दिसंबर:-

? केंद्र सरकार ने कहा है कि देश में कोरोनावायरस के नये वैरिएंट की आशंका कम करने के लिए हवाई अड्डे पर विदेशी जातियों की रैंडम जांच करेंगी.
? खेलो इंडिया योजना में देशभर से 21 खेलों के लिए 2841 खिलाड़ियों का चयन किया गया.

23 दिसंबर:-

? सिक्किम में खाई में गिरी सेना का ट्रक, 16 जवानों की मौत
? अमेरिका में बर्फीले तूफान से जनजीवन अस्त व्यस्त
? हॉकी विश्व कप में भारत के कप्तान होगें हरमनप्रीत सिंह,
• 13 जनवरी से ओडिशा में शुरू हो रहा है एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप
? जोनल स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 -23 में बोकारो को 1-0 से हराकर धनबाद की टीम बनी विजेता

24 दिसंबर:-

? 31 मार्च तक आधार से नहीं जुड़ा पैन कार्ड तो होगा निष्क्रिय
• आयकर विभाग ने जारी की सूचना
? जेंम्स कैमरून के निर्देशन में बनी फिल्म अवतार-2 ने एक हफ्ते में कमाए 5465 करोड रुपये,
• बनाया कमाई का रिकॉर्ड
? महेंद्र सिंह धोनी के बाद बेन स्टोक को मिल सकती है चेन्नई की कप्तानी

25 दिसंबर:-

? अटल बिहारी वाजपेई की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई
? भारतीय जूनियर तीरंदाज ने एशिया कप में वर्चस्व रखते हुए तीसरे चरण में  5 स्वर्ण सहित 9 पदक जीते

26 दिसंबर:-

? पारसनाथ को पर्यटन स्थल घोषित न करें : जैन समाज
? ग्रामीणों ने गाण्डेय थानेदार पर आलू और टमाटर से किया हमला.
• मामला गिरिडीह-जामताड़ा का मार्ग का है, जहां कस्तूरबा विद्यालय के समीप रविवार की रात सड़क दुर्घटना में घायल 32 वर्षीय मिथिलेश मंडल की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये.
? ताजिकिस्तान में फंसे 44 मजदूर सब कुशल भारत लौटे
• ये हजारीबाग, बगोदर और बोकारो के 44 मजदूर हैं
? सऊदी अरब के लोगलोग खा रहे हैं बोकारो, कसमार की गोभी.
• मदर डेयरी की अच्छी पहल, हर दिन जा रही है जी जम्हार और चंडीपुर की 25 क्विंटल गोभी
? पुष्प कमल दहल “प्रचंड” ने ली नेपाल के प्रधानमंत्री पद की शपथ
• वे तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री की ली है शपथ

27 दिसंबर:-

? कोडरमा – गया रेल खंड पर मालगाड़ी पटरी से उतरी, 12 घंटा रहा परिचालन बाधित
? छत्तीसगढ़ में युवती ने बात करने से मना करने पर युवक ने पेचकस से 51 बार वार कर युवती की हत्या की
? उत्तर प्रदेश में ओबीसी आरक्षण के बिना निकाय चुनाव कराएं : हाईकोर्ट

28 दिसंबर:-

? बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा, अधिकतम 900 रु. की होगी बढ़ोतरी
? खरीदारी करने कोलकाता जा रही अभिनेत्री ईशा की हत्या
? जम्मू में 4 आतंकवादी ढेर
? भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह आईसीसी के साल के उभरते हुए क्रिकेटर के पुरस्कार की दौड़ में शामिल

29 दिसंबर:-

? विश्व फुटबॉल के दिग्गज पेले का निधन
• वे 82 वर्ष के थे.
• वे कैंसर से जुझ रहे थे.
? सूर्यकुमार यादव और स्मृति मंधाना वर्ष के T-20 क्रिकेटर के पुरस्कार की दौड़ में शामिल
? 17 वर्ष बाद ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका से जीती घरेलू क्रिकेट श्रृंखला
? मुख्यमंत्री आमंत्रण कब फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न,
• महिला वर्ग में रांची और पुरुष वर्ग में पाकुड़ चैंपियन
? जेएससीए अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में गिरिडीह की टीम बनी विजेता

30 दिसंबर:-

? कार हादसे में क्रिकेटर ऋषभ पंत घायल,
• खतरे से बाहर
• दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली थी कार में

31 दिसंबर:-

? WHO का कहना है कि शर्तें covid संबंधित नियम मान्य हैं और उनका पालन किया जाना चाहिए.
? पोप बेनेडिक्ट सोलहवें का उनके वेटिकन निवास में निधन हो गया.
• वे 95 वर्ष के थे.
••••••••••••••
स्रोत:- आकाशवाणी समाचार और
प्रभात खबर
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

वेबसाइट को सब्सक्राइब करने के लिए घंटी को दबाएं. जिससे पोस्ट के साथ ही आपके मोबाइल पर notification पहुंच जाएगी.

————

• सुझाव और जानकारी इस E mail पर भेजें

dangimp10@gmail.com

इसे भी जानें


नवंबर 2022 करेंट अफेयर्स

अक्टूबर 2022 करेंट अफेयर्स

सितंबर 2022 करेंट अफेयर्स

अगस्त 2022 करेंट अफेयर के लिए यहां क्लिक करें

अगस्त 2022 से महत्वपूर्ण आब्जेक्टिव क्वेश्चन (MCQs)

जुलाई 2022 करेंट अफेयर के लिए यहां क्लिक करें

जूलाई 2022 से महत्वपूर्ण आब्जेक्टिव क्वेश्चन (MCQs)

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल आब्जेक्टिव क्वेश्चन (MCQs)

भारत के प्रधानमंत्री

पठार क्या है, प्रकार एवं वितरण

 विश्व के प्रमुख मैदान

 देशांतर रेखा क्या है यह कैसे खींची जाती है पुरी जानकारी

पलाल फूल के प्रकार और औषधीय प्रयोग

 विश्व के जलधारा का संपूर्ण वर्णन चित्रों सहित

 भारतीय संविधान से महत्वपूर्ण 50 mcqs

राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर का जीवन परिचय

आधुनिक भारत के महान वैज्ञानिक

 रामदयाल मुंडा का जीवन परिचय

 झारखंड आंदोलन के प्रेणता शहीद निर्मल महतो

 कंप्यूटर 50 objective questions

 डाॅ. अब्दुल कलाम का जीवन परिचय

 तमासिन जलप्रपात कैसे पहुंचे

 स्वास्थ्य से 25 प्रश्नोत्तरी

झारखण्ड के नेशनल पार्क और अभयारण्य

चिपको आंदोलन क्या है, what is chipko movement

ग्रहण क्या है सूर्य और चन्द्र ग्रहण कैसे लगता है

Class 9th civics

Class 10th Economics

तमासिन जलप्रपात,  चतरा

झारखंड की सबसे ऊंची चोटी पारसनाथ की पहाड़ी

झारखंड के नेशनल पार्क और अभयारण्य

 झारखंड स्थापना आंदोलन का इतिहास

 उसरी वाटरफॉल, गिरिडीह झारखंड कैसे पहुंचे

 गिरिडीह जिला कब और कैसे बना

 झारखंड जनगणना 2011 इंपोर्टेंटMCQ इन हिंदी

 झारखंड टॉप 50 gk

 Nobel prize winner 2020

 भारत के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल

 भारत में कागजी नोट का इतिहास

 भारत के महान वैज्ञानिक

 कुंभ मेले का इतिहास

 DC या SP पावर में कौन सबसे बड़ा है

सोंधी माटी कविता और कविता संग्रह से mcqs

 सोंध माटी कहानी वर्णन, mcqs 70 प्रश्नोत्तर सहित

 खोरठा भासाक मानक रूप

 भासा और बोली में अंतर खोरठा में

 खोरठा भाषा की विशेषता

खोरठा साहित्यकार महेंद्र प्रबुद्ध की जीवन

 खोरठा रचनाकार दिनेश दिनमणि की जीवनी

खोरठा गीतकार विनय तिवारी की जीवनी

 खोरठा भाषा के क्षेत्रीय रूप (हिन्दी और खोरठा में)

खोरठा स्वर और व्यंजन

 खोरठा D.el.ed. सिलेबस

 खोरठा भाषा के लेखक परिचय

खोरठा लेखकों का निकनेम (उपनाम)

खोरठा भाषा की लिपि

खोरठा की प्रसिद्ध रचनाएं एवं रचनाकार 

इसे भी देखें

 lesson plan: भूगोल विषय में कितने पाठ योजना हो सकता है•  Learnytic app कैसे इंस्टाल और डाउनलोड करें• भारत में विभिन्न समुदाय ने वन्य प्राणियों की रक्षा में किस प्रकार योगदान दिया है• तीन धर्म का संगम स्थल भद्रकाली, ईटखोरी• झारखंड की सबसे ऊंची चोटी पारसनाथ का वीडियो• झारखंड का दूसरा सबसे ऊंचा वाटरफॉल हुंडरू• भारत में सिक्के (Coin) की कहानी

• रेल की पटरी पर पत्थर क्यों होते हैं•  चांद पर मनुष्य पहली बार कैसे पहुंचा• हुंडरू जलप्रपात रांची• विश्व के new 7 wonder• हमारा ब्रह्माण्ड कितना बडा़ है चांद के आगे क्या होगा

 उसरी वॉटरफॉल गिरिडीह

 पपीते के लाभकारी गुण

• 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2000 के एक नोट छापने में कितना खर्च आता है सामाजिक विज्ञान का महत्व और अर्थ• class 10th geography

_____________________________
प्रस्तुतीकरण
www.gyantarang.com
संकलन
महेंद्र प्रसाद दांगी

Leave a Comment